(21+ तरिके) बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, ₹1750 रोज (2023)

आज के समय में ऐसे बहुत लोग हैं जिनके पास पैसों की तंगी रहती है इसलिए वे लोग बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए इसके बारे में सर्च करते रहते हैं। अगर आप भी छोटा मोटा बिना पैसे का बिजनेस शुरू करके बिना पैसे के पैसे कमाना चाहते हैं तोयह जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

बिना निवेश के पैसे कमाने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके मौजूद हैं जिसे मैं इस ब्लॉग में बताने वाला हूँ। अगर आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है तो ऑनलाइन बिना पैसे के पैसे कमाना काफी आसान है। 

चाहे आप गांव में रहते हैं या फिर शहरी इलाके में बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे आप सभी लोग कमा सकते हैं। चाहे महिला, हाउसवाइफ, या फिर स्टूडेंट क्यों न हो इन सभी के लिए भी बिना पैसे के पैसा कमाना आसान है। 

अक्सर लोगों को बिना पैसे के पैसा कमाने का genuine तरीका नहीं पता होता है इसलिए कई बार लोग पैसे कमाने के चक्कर में फ्रॉड का शिकार भी हो जाते हैं लेकिन मैंने जितने भी तरिके बताए हैं वो सभी सुरक्षित और genuine तरिके हैं। 

अनुक्रम दिखाएं

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए – Bina paise ke paise kaise kamaye

बिना पैसे के पैसे कमाने का तरीकामहीने की संभावित कमाई
रेफर & अर्न से बिना पैसे के पैसे कमाएं500 – 30,000 रुपये
Meesho से बिना पैसे के पैसा कमाएं1,000 – 15,000 रुपये
Content Writing करके बिना पैसे के पैसे कमाए5,000 – 20,000 रुपये
Graphic Designing करके बिना पैसे के पैसे कमाए5,000 – 25,000 रुपये
Mobile से Blogging करके बिना पैसे के पैसे कमाएं1,000 – 50,000 रुपये
PhonePe ऍप से बिना पैसे के पैसे कमाएं100 – 3500 रुपये
ट्रांसलेशन सर्विस से ऑनलाइन बिना पैसे के पैसे कमाएं2,000 – 20,000 रुपये
Google Pay से पैसे कमाएं100 – 4,000 रुपये
Math Cash ऐप से पैसे कमाएं – Bina paise ke paise kaise kamaye500 – 2,000 रुपये
SEO सर्विस देकर बिना पैसे के पैसे कमाएं5,000 – 70,000 रुपये
eBook बनाकर बिना पैसे के पैसे कमाएं1,000 – 60,000 रुपये
ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर बिना पैसे के पैसे कमाएं5,000 – 45,000 रुपये
Voiceover करके बिना पैसे के पैसे कमाएं500 – 25,000 रुपये
Hostinger का होस्टिंग प्रमोट करके पैसे कमाएं1,000 – 90,000 रुपये
PollPe ऍप से बिना पैसे के पैसा कमाएँ – bina investment ke paise kaise kamaye100 – 2500 रुपये
TaskBuck ऍप से पैसे कमाएं100 – 1,000 रुपये
Paytm App से पैसे कमाएं100 – 3,000 रुपये

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ जरुरी चीजें होनी चाहिए। 

स्मार्टफोन/लैपटॉप: ऑनलाइन बिना निवेश के पैसे कमाने के लिए आपके पास एक अच्छे क्वालिटी वाला स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें कम से कम 4GB रैम और 64GB स्टोरेज होना चाहिए। अगर आपके पास लैपटॉप है तो और भी अच्छा लेकिन अगर लैपटॉप नहीं है तो स्मार्टफोन से आपका काम हो जाएगा। 

इंटरनेट कनेक्शन: बिना पैसे के पैसे कमाना आसान है लेकिन बिना इंटरनेट के ऑनलाइन पैसे कमाना मुश्किल है इसलिए आपके पास 4G इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। 

बैंक डिटेल: एक बार जब आप पैसे कमाने लगते हैं तो उस पैसे को अपने बैंक खाते में लेने के लिए आपके पास बैंक डिटेल जरूर होना चाहिए। अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो अपने मम्मी पापा या किसी सम्बन्धी का बैंक अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं। 

नीचे आप बिना पैसे के पैसे कमाने का तरीका देख सकते हैं और किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकते हैं। 

1) रेफर & अर्न से बिना पैसे के पैसे कमाएं

Upstox App से पैसे कमाएं

अगर आप बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए इसके लिए सबसे बेस्ट ऍप ढूँढ रहे हैं तो Upstox आपके लिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा ऍप साबित हो सकता है। इसका इस्तेमाल करके मैं खुद भी पैसे कमाता हूँ। 

अगर आप कम पढ़े लिखे हैं या फिर गांव में रहते हैं तो भी आप Upstox का इस्तेमाल बिना निवेश के पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं। Upstox में आप रेफर & अर्न तरीके से daily का ₹1500 आसानी से कमा सकते हैं।

रेफेर और अर्न का अर्थ होता है जब भी आप किसी व्यक्ति को एप्प का रेफरल लिंक भेजते हैं और जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक द्वारा ऍप को डाउनलोड करता है तो प्रति डाउनलोड आपको आपको कमीशन मिलता है, जब कोई आपके रेफरल लिंक से Upstox में अकाउंट खोलता है तो आपको प्रति रेफरल ₹150 मिलता है। 

वैसे तो कई सारे रेफर & अर्न ऍप हैं लेकिन Upstox का इस्तेमाल करके प्रति रेफरल ₹150 कमाना बहुत ही आसान है और यह सही में पैसे भी देता है नीचे आप स्क्रीनशॉट देख सकते हैं।  

निवेश0 रुपये 
क्या करना होगा कमाने के लिएसिर्फ ऍप का रेफेरल लिंक शेयर करना होगा
कौनसे ऍप सेUpstox
कितना कमा सकते हैंमहीने का ₹25,000
किस चीज की जरूरत पड़ेगीस्मार्टफोन और इंटरनेट
डाउनलोड लिंकDownload Upstox 
ऍप डाउनलोड50 लाख 

अगर रोज़ का 15 लोग भी आपके लिंक से Upstox ऍप डाउनलोड करेंगे तो आप रोज़ का 2250 रुपये से भी अधिक यानी महीने का 67,500 रुपए आसानी से कमा सकते हैं। 

Upstox से रेफर & अर्न करके पैसे कमाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को पूरा करें : 

  • सबसे पहले इस लिंक से Upstox ऍप को डाउनलोड करें 
  • उसके बाद उसमें Signup करें & KYC पूरा करें 
  • अकाउंट बनाने के बाद Refer & Earn वाले ऑप्शन पर जाएँ 
  • उसके बाद रेफेर वाले लिंक को अपने दोस्तों को शेयर करें 
  • जब भी कोई आपके लिंक से Upstox डाउनलोड करेगा आप 150 रुपए तक प्रति रेफेर कमा सकते हैं 

इसके आलावा आप Upstox का इस्तेमाल करके शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं और वहाँ से भी पैसे कमा सकते हैं। हालाँकि शेयर मार्किट में इन्वेस्ट तभी करें जब आपको इसके बारे में अच्छा खासा ज्ञान हो। 

Advance Tip: आप Upstox से जुड़ा 7 से 8 यूट्यूब वीडियो बना सकते हैं और अगर एक भी वीडियो पर 20 हजार views भी आ जायेगा तो कम से कम 600 लोग आपके लिंक से Upstox में अकाउंट जरूर खोलेंगे। 


2) Meesho से बिना पैसे के पैसा कमाएं 

Meesho App से पैसे कमाएं 

मीशो एक ऑनलाइन रीसेलिंग प्लेटफॉर्म है जहां कपडे, होम फर्निशिंग से लेकर लाइफस्टाइल वाले प्रोडक्ट भी बिकते हैं, आप इन्हीं सभी प्रोडक्ट को बेचकर Meesho से कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। Reselling का अर्थ है अगर कोई प्रोडक्ट मीशो पर है तो आप उसमें अपना प्रॉफिट मार्जिन लगाकर Amazon, Flipkart या फिर Whatsapp पर प्रोडक्ट शेयर करके बेच सकते हैं। 

मान लो अगर कोई टी-शर्ट मीशो पर ₹600 का है तो आप उसमें अपना ₹200 प्रॉफिट जोड़कर उस टी शर्ट को ₹800 में बेचकर प्रति टी शर्ट ₹200 का प्रॉफिट कमा सकते हैं। आपको सही प्रोडक्ट लोगों को शेयर करना है, Whatsapp और फेसबुक ग्रुप में आप मीशो के प्रोडक्ट को अपना प्रॉफिट जोड़कर शेयर कर सकते हैं। 

निवेश0 रुपये
क्या करना होगा कमाने के लिएप्रोडक्ट बेचना होगा 
कितना कमा सकते हैंमहीने का ₹40,000
किस चीज की जरूरत पड़ेगीस्मार्टफोन और इंटरनेट
डाउनलोड लिंकDownload Meesho 
ऍप डाउनलोड10 करोड़ 

इसी के साथ आप Meesho के रेफरल प्रोग्राम का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं। जब भी कोई आपके रेफेरल लिंक द्वारा मीशो ऍप डाउनलोड करेगा उसके बाद जब आपका मित्र आपके रेफेरल कोड से कोई सामान खरीदेगा तो उसे 30% का छूट मिलेगा, और आपको पहले 3 ऑर्डर के लिए 25% कमीशन और शेष ऑर्डर के लिए 1 वर्ष तक 5% कमीशन मिलेगा, जितनी भी खरीदारी आपका दोस्त करेगा उसके लिए।

मीशो ऍप का इस्तेमाल करके महीने का 30,000 रुपये तक कमाने के लिए आपको अपने मीशो प्रोडक्ट में ₹200 प्रॉफिट मार्जिन जोड़कर रोजाना 5 प्रोडक्ट बेचकर ₹1000 का प्रॉफिट कमाना होगा। बिना पैसे के पैसा कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। 

मीशो ऍप से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को पूरा करें : 

  • सबसे पहले Meesho ऍप डाउनलोड करें 
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर से उसमे रजिस्टर करें 
  • अब शेयर करने के लिए प्रोडक्ट चुनें और उसमें अपना प्रॉफिट जोड़कर उसे Whatsapp & Facebook पर शेयर करें 
  • जब भी कोई आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा आप प्रॉफिट कमा सकते हैं 

इस बात का ध्यान रखें की खुद पैसे कमाने के चक्कर में लोगों को गलत सामान न बेचें, आपको जरुरी और सही प्रोडक्ट का चयन करना है और प्रोडक्ट के लिंक को whatsapp और Facebook ग्रुप में तथा अन्य माध्यमों से लोगों को शेयर करना है उसके बाद जिन्हें उस प्रोडक्ट की जरूरत होगी वे आपके प्रोडक्ट को जरूर खरीदेंगे।  

टिप: आप इंस्टाग्राम पेज बना सकते हैं और वहाँ पर मीशो के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। 


3) Content Writing करके बिना पैसे के पैसे कमाए 

Content Writing करके ऑनलाइन पैसे कमाए 

कंटेंट राइटिंग का अर्थ होता है टेक्स्ट कंटेंट को लिखना जो की कोई ब्लॉग, ईमेल, ब्रोसर, केस स्टडी, इत्यादि हो सकता है। इसकी डिमांड भारत में काफी तेज़ी से बढ़ रही है अगर आपको इंग्लिश नहीं आती तो आप हिंदी में भी कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं। 

आज के समय में हिंदी कंटेंट राइटर की भी डिमांड काफी अधिक है, ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो की सिर्फ 1000 वर्ड ब्लॉग लिखने के लिए 500 रूपए तक चार्ज कर रहे हैं। आप भी सिर्फ अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके कंटेंट राइटिंग करके महीने का 25 हजार रूपए तक आसानी से कमा सकते हैं। 

निवेश0 रुपये
क्या करना होगा कमाने के लिएकंटेंट लिखना होगा 
कितना कमा सकते हैंमहीने का ₹36,000
किस चीज की जरूरत पड़ेगीस्मार्टफोन और इंटरनेट

कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं?

  • सबसे पहले गूगल पर आर्टिकल लिखने के तरीकों को समझें और उसके बाद ही आर्टिकल लिखना शुरू करें। आर्टिकल लिखने के लिए आप Google Docs का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके अलावा कुछ और टूल्स का भी इस्तेमाल करके अपनी राइटिंग स्किल्स को बढ़ा सकते हैं। 
  • ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाने के लिए आपके पास एक मोबाइल होना जरुरी है
  • कंटेंट राइटिंग में प्रति वर्ड के हिसाब से पैसा दिया जाता है। शुरू में आप एक वर्ड लिखने के लिए 0.40 पैसा चार्ज कर सकते हैं यानी अगर आप 1000 वर्ड का ब्लॉग लिखते हैं तो उसके लिए आप 400 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं। जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा तो आप एक वर्ड लिखने के 1 रुपये या उससे भी अधिक चार्ज कर सकते हैं। 
  • अगर आप रोज़ का 3000 वर्ड का भी कंटेंट लिखेंगे तो आप रोज़ का 1200 रुपये यानी महीने का 36,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं बस आपके पास कंटेंट राइटिंग का स्किल होना चाहिए। 

कंटेंट राइटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा जरिया है, जिसको आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए आसानी से कर सकते हैं। गूगल पर लाखों-करोड़ों ब्लॉग है, जिनके अंदर आप कंटेंट राइटिंग का कार्य शुरू करके पैसे कमा सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग का काम पाने के लिए अआप ऐसे फेसबुक ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं जिसमें लोगों को कंटेंट राइटर की जरूरत है। इसी के साथ आप Upwork और Fiverr जैसे प्लेटफार्म पर भी freelancing के रूप में कंटेंट राइटिंग का काम पा सकते हैं। 


4) Graphic Designing करके बिना पैसे के पैसे कमाए  

Graphic Designing karke bina paise ke paise kamaye

आप ग्राफ़िक डिज़ाइन करके बिना पैसे के पैसा आसानी से कमा सकते हैं, कितने student लोग सिर्फ ग्राफ़िक डिज़ाइन करके महीने का 40 हजार रूपए से अधिक कमा रहे हैं। आज के समय में Canva जैसे ग्राफ़िक डिज़ाइन टूल का इस्तेमाल करके आप Free में अपने मोबाइल से Graphic Design कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

ग्राफ़िक डिज़ाइन का अर्थ होता है ग्राफ़िक यानी इमेज (पिक्चर) को डिज़ाइन करना जिसके लिए आपको फोटोशॉप और Canva, Picsart, Pixelstyle जैसे ग्राफ़िक डिज़ाइन टूल की जरूरत पड़ती है। 

निवेश0 रुपये
क्या करना होगा कमाने के लिएग्राफ़िक डिज़ाइन
कौनसे ऍप सेCanva
कितना कमा सकते हैंमहीने का ₹80,000
किस चीज की जरूरत पड़ेगीस्मार्टफोन और इंटरनेट

ग्राफिक डिजाइनिंग की मदद से आप किसी भी चीज को एक नया लुक दे सकते हैं, ग्राफिक डिजाइनिंग के अंदर मुख्य रूप से पोस्टर, टेंप्लेट, Logo, बैनर देखने को मिलते हैं और बड़ी-बड़ी कंपनियों के डिजाइन भी एक ग्राफिक डिजाइनर बनाता है। 

ग्राफ़िक डिज़ाइन का इस्तेमाल करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं : 

  • सबसे पहले ऐसे क्लाइंट खोजें जिन्हे ग्राफ़िक कंटेंट की जररूत है
  • उसके बाद उनकी जरूरत (जो सही हो) के हिसाब से आप ग्राफ़िक डिज़ाइन कर सकते हैं और प्रति डिज़ाइन के अनुसार आप पैसे चार्ज कर सकते हैं।
  • छोटे बिज़नेस से लेकर कंटेंट बनाने वाले तक सभी लोगों को ग्राफ़िक की जरूरत पड़ती है, आप इनके लिए एक ग्राफ़िक बनाने का शुरू में ₹600 तक चार्ज कर सकते हैं यानी रोज़ का 3 ग्राफ़िक डिज़ाइन करके आप रोज़ाना ₹1800 तक कमा सकते हैं वो भी सिर्फ अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके। 

ग्राफिक डिजाइनिंग की मदद से पैसे कमाने के लिए आप किसी भी कंपनी के अंदर एक ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा और एक फ्रीलांसर के तौर पर भी freelance.com, fiverr.com जैसी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं। 

शुरू में आप एक ग्राफ़िक बनाने के 500 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं उसके बाद जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा आप एक ग्राफ़िक डिज़ाइन करने के 1000 रुपये से भी अधिक चार्ज कर सकते हैं। 

छोटी से लेकर बड़ी कम्पनीज सभी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं इसलिए उन्हें ग्राफ़िक डिज़ाइनर की जरूरत हमेशा रहती है आप ऐसे कम्पनीज के LinkedIn प्रोफाइल पर जाकर इनसे कांटेक्ट कर सकते हैं और आपने ग्राफ़िक डिज़ाइन का सर्विस ऑफर कर सकते हैं। 


5) Mobile से Blogging करके बिना पैसे के पैसे कमाएं

ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाएँ 

अक्सर लोग बिना पैसे का बिजनेस गूगल पर सर्च करते रहते हैं लेकिन उन्हें ढंग का बिज़नेस नहीं मिलता जिसे बिना पैसे के शुरू किया जा सके। लेकिन ब्लॉग्गिंग पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं। 

ब्लॉग्गिंग में आपको वेबसाइट या ब्लॉग बनाना होता है फिर उसपर जानकारी पब्लिश करना उसके बाद अगर आपने क्वालिटी कंटेंट बनाया है तो जानकारी प्राप्त करने के लिए आपके ब्लॉग पर विजिटर आते हैं और आप उन्हें Ad दिखाकर पैसे कमा सकते हैं। 

निवेश0 रुपये 
क्या करना होगा कमाने के लिएब्लॉग बनाकर उसपर कंटेंट पब्लिश करना होगा 
कौनसे ऍप सेAdsense
कितना कमा सकते हैंमहीने का ₹60,000
किस चीज की जरूरत पड़ेगीस्मार्टफोन और इंटरनेट

वैसे तो लैपटॉप की मदद से ब्लॉग्गिंग करना काफी आसान है लेकिन आप मोबाइल की मदद से भी आसानी से ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं। ब्लॉग्गिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसे आप ऑटोमेट कर सकते हैं यानि की ब्लॉग राइटिंग से लेकर ब्लॉग पब्लिशिंग तक सभी काम आप दूसरों को पैसा देकर करा सकते हैं लेकिन ऐसा तभी करें जब आपके पास अच्छा खासा पैसा आने लगे। 

तथ्य : वर्डप्रेस, टम्बलर, ब्लॉगर, विक्स, स्क्वैरस्पेस और मीडियम द्वारा रिपोर्ट की गई गतिविधियों के आधार पर इंटरनेट पर 60 करोड़ से अधिक ब्लॉग हैं (और यह संख्या लगातार बढ़ रही है)

Blogging से पैसे कैसे कमाएँ?

  • पहले ब्लॉग के लिए टॉपिक चुनें 
  • उसके बाद कीवर्ड रिसर्च करें 
  • Blogger पर ब्लॉग बनाएँ 
  • कंटेंट लिखें, पब्लिश करें 
  • जब आपके ब्लॉग पर 20-25 कंटेंट पब्लिश हो जाता है ब्लॉग को Google Adsense के लिए अप्लाई करें 
  • Google Adsense का अप्रूवल मिलने के बाद आप ब्लॉग पर Ad दिखाकर पैसे कमा सकते हैं 

अगर आपका ब्लॉग Google Adsense से approve हो गया है तो 1000 pageviews के आपको लगभग $1 मिलेगें यानी अगर आपके ब्लॉग पर महीने का 500000 pageviews आता है तो इससे आप एक महीने में $500 (40,000 रुपये) कमा सकते हैं।

ब्लॉगिंग की शुरुआत आप फ्री और Paid दोनों तरीकों से कर सकते हैं। ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक विषय का चुनाव करना होगा और उसके बाद आप गूगल के एक प्लेटफार्म blogger.com से ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं या फिर आप डोमेन नेम और होस्टिंग खरीद कर भी अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं। 

Blog बनाने के बाद आपको उस Blog पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करना होता है और जब आपके ब्लॉग पर 20 से 25 क्वालिटी कंटेंट पब्लिश हो जाते हैं तो उसके बाद आप गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसे कमा सकते हैं। 

एक बार जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता है उसके बाद आप कई तरीकों से उस ट्रैफिक को मोनेटाइज कर सकते हैं जैसे की Google Adsense, एफिलिएट मार्केटिंग, गेस्ट पोस्ट इत्यादि।  

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के ऐसे टॉपिक को चुनें जिसमें लोग ज्यादा सर्च करते हैं। हालांकि ऐसे कई सारे कारक हैं जो की ब्लॉगिंग में अधिक पैसे कमाने के लिए आवश्यक होते हैं जैसे देश, कंटेंट का प्रकार, भाषा इत्यादि।

शुरू में आपको एडसेंस से पैसे कमाना चाहिए क्योंकि यह तरीका थोड़ा आसान है। एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर एडसेंस क्या अप्रूवल लेना होगा। 

नोट : ब्लॉग्गिंग में सफल होने के लिए आपके पास SEO और कंटेंट राइटिंग का ज्ञान अच्छे से होना चाहिए।


6) PhonePe ऍप से बिना पैसे के पैसे कमाएं

फोनपे का इस्तेमाल करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको PhonePe ऍप डाउनलोड करना होगा उसके बाद उसके रेफरल लिंक को शेयर करना होगा, जब भी कोई आपके लिंक से PhonePe ऍप को डाउनलोड करेगा तो आपको प्रति रेफेर का 100 रूपए मिलेगा। 

PhonePe ऍप को रेफेर करके रोज़ 500 रुपये कमाएं 

इस तरह से अगर आप PhonePe ऍप का रेफेरल लिंक सिर्फ 20 लोगों को भी शेयर करेंगे और वे आपके लिंक से फोनपे ऍप को डाउनलोड करेंगे तो आप रोज़ का 2000 रूपए आसानी से कमा सकते हैं। 

निवेश0 रुपये 
क्या करना होगा कमाने के लिएसिर्फ ऍप का रेफेरल लिंक शेयर करना होगा 
कौनसा ऍपPhonePe
कितना कमा सकते हैंमहीने का 15 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं
किस चीज की जरूरत पड़ेगीस्मार्टफोन & इंटरनेट
डाउनलोड लिंकDownload PhonePe
ऍप डाउनलोड10 करोड़

PhonePe से रोज़ का 2000 रुपए कमाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप का पालन करें :

  • सबसे पहले PhonePe ऍप को डाउनलोड और इनस्टॉल करें 
  • उसके बाद अपना KYC पूरा करें और फोनपे में अकाउंट खोलें 
  • अब फोनपे ऍप में से अपने रेफर और अर्न वाले लिंक को कॉपी करें और दोस्तों को शेयर करें 
  • जब भी को आपके लिंक से PhonePe ऍप डाउनलोड करेगा तो आपको प्रति रेफेरल का 100 रुपये मिलेगा 

अगर आपको महीने का 50000 रूपए PhonePe ऍप का रेफेरल लिंक शेयर करके कमाना है तो प्रतिदिन 17 और महीने में 510 लोगों को फोनपे ऍप शेयर करना होगा। PhonePe ऍप शेयर करने के लिए आपको अधिक मेंबर वाले Whatsapp और फेसबुक ग्रुप को ढूँढ सकते हैं। 

अगर आपके पास कोई वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल है तो आप रेफेर और अर्न के तरीके का इस्तेमाल करके और भी अधिक पैसे कमा सकते हैं। 


7) ट्रांसलेशन सर्विस से ऑनलाइन बिना पैसे के पैसे कमाएं

translation service se paise kamaye

इंटरनेट की बढ़ती मांग के कारण भारत में 80 करोड़ से भी अधिक इंटरनेट यूजर हो गए हैं इसलिए कंपनीज भारत के अन्य राज्यों तक ऑनलाइन पहुंचने के लिए डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करती है जिसके लिए उन्हें लोकल भाषा में कंटेंट बनाना होता है।

निवेश0 रुपये
क्या करना होगा कमाने के लिएट्रांसलेशन करना होगा 
कितना कमा सकते हैंमहीने का ₹15,000
किस चीज की जरूरत पड़ेगीस्मार्टफोन और इंटरनेट

लोकल भाषा में कंटेंट बनाने के लिए कंपनी ट्रांसलेशन सर्विस का बाहर से लेती है। आज आपको 2 से अधिक भाषाओं का ज्ञान है तो आप ट्रांसलेशन सर्विस देकर भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

नीचे मैंने ऐसे कुछ वेबसाइट का लिंक दिया है जहाँ से आप ट्रांसलेशन सर्विस का काम पा सकते हैं: 

  • Upwork
  • Gengo
  • PeoplePerHour
  • TranslationDirectory
  • ProZ

आप वर्ड के हिसाब से ट्रांसलेशन करने का फीस चार्ज कर सकते हैं। अगर आपके पास सिर्फ मोबाइल है तो भी आप इस तरीके से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।


8) Google Pay से पैसे कमाएं 

gpay se bina paise ke paise kamaye

Google Pay, Android उपकरणों के इन-स्टोर और समर्थित वेबसाइटों, मोबाइल ऐप्स और Google सेवाओं जैसे Google Play Store पर लेनदेन के लिए भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है।

जब भी आप गूगल पे का इस्तेमाल करके पेमेंट करते हैं तो गूगल पे आपको रिवॉर्ड पॉइंट देता है जिसे आप ऑनलाइन खरीदारी करते समय भुना सकते हैं। 

इसके अलावा आप रेफर & अर्न का इस्तेमाल करके भी गूगल पे से पैसे कमा सकते हैं। जब भी कोई आपके लिंक द्वारा गूगल पे को डाउनलोड करके अपना पहला पेमेंट करता है तो आपको 201 रुपये और उसको 21 रुपये मिलता है। 

निवेश0 रुपये
क्या करना होगा कमाने के लिएरेफेरल लिंक शेयर करना होगा 
कितना कमा सकते हैंमहीने का ₹10,000
किस चीज की जरूरत पड़ेगीस्मार्टफोन और इंटरनेट
डाउनलोड लिंकDownload Google Pay 
ऍप डाउनलोड50 करोड़  

गूगल पे से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें : 

  • इस लिंक का उपयोग करके ऐप डाउनलोड करें
  • ओटीपी के साथ अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें और फिर अपने जीमेल खाते से लॉग इन करें
  • अपना Google पिन बनाएं 
  • UPI Id बनायें 
  • ऐप खोलें और एक प्रोफाइल बनाएं
  • रेफ़रल कोड का उपयोग करें: s50280a 
  • उसके बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ प्रोफाइल पर क्लिक करें और अपने रेफेरल लिंक शेयर करें 

अगर एक दिन में 15 लोग भी आपके रेफेरल लिंक से गूगल पे ऍप डाउनलोड करके अपना पहला पेमेंट करेंगे तो आप 3000 रुपये से भी अधिक कमा सकते हैं। 

आप गूगल पे पर आधारित कई सारे यूट्यूब वीडियो बना सकते हैं और अगर उसमें से कोई भी एक वीडियो चल जाता है तो लोग आपके रेफरल लिंक से गूगल पे को डाउनलोड करेंगे जिससे आपको रेफरल कमीशन मिलेगा। 


9) Math Cash ऐप से पैसे कमाएं – Bina paise ke paise kaise kamaye

math cash app se paise kamaye

क्या आप अपने गणित (Maths) को मजबूत बनाना चाहते हैं और साथ में ही बिना पैसे के पैसे भी कमाना चाहते हैं तो Math Cash ऐप आपके लिए सबसे बढ़िया पैसे कमाने वाले ऐप में से एक है।

आप Math Cash ऐप पर कई तरह के गणित के सवालों का हल दे सकते हैं जैसे – जोड़, घटाव, गुणा, भाग इत्यादि और हल देने के बदले आपको इसमें रिवार्ड कूपन भी मिलते हैं जिसे आप paytm cash में भुना सकते हैं।

निवेश0 रुपये 
क्या करना होगा कमाने के लिएगणित के सवालों को हल करना होगा
कौनसा ऍपMath Cash
कितना कमा सकते हैंमहीने का 15 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं
किस चीज की जरूरत पड़ेगीस्मार्टफोन & इंटरनेट
डाउनलोड लिंकDownload Math Cash
ऍप डाउनलोड1 लाख

Math Cash ऐप से पैसे कमाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को पूरा करें:

  • सबसे पहले Math Cash ऐप को डाउनलोड करें 
  • उसके बाद इसमें अपना अकाउंट खोलें 
  • अब आप गणित के सवालों का हल देकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं

इसमें आपको दुनिया भर के गणित के प्लेयर के साथ कंपीट करना होता है, जिसके सवालों का जवाब सबसे पहले बिलकुल सही आ जाएगा उसे रिवार्ड प्वाइंट मिलता है जिसे आप cash में भुना सकते हैं। 


10) SEO सर्विस देकर बिना पैसे के पैसे कमाएं 

se se paise kamayae

SEO का अर्थ होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन। यानी किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन के हिसाब से ऑप्टिमाइज करना ताकि वह सर्च इंजन जैसे कि गूगल पर रैंक कर सके।

आज के समय में इंटरनेट पर अरबों वेबसाइट हैं लेकिन गूगल के टॉप पेज पर कुछ ही वेबसाइट रैंक हो पाती हैं जिससे की उनका बिज़नेस काफी ग्रो करता है। 

निवेश0 रुपये 
क्या करना होगा कमाने के लिएSEO सर्विस देना होगा
कितना कमा सकते हैंमहीने का 50 हजार रुपये
किस चीज की जरूरत पड़ेगी   लैपटॉप/स्मार्टफोन और इंटरनेट

आज के समय में छोटी से लेकर बड़ी कम्पनीज सभी अपने वेबसाइट को रैंक करने के लिए SEO एक्सपर्ट का इस्तेमाल करती हैं, अगर आपके पास SEO का स्किल है तो आप घर बैठे ही SEO करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

मान लोग अगर आपको कोई क्लाइंट मिल गया जो की अपने एजुकेशन वेबसाइट को रैंक करना चाहता है तो आप उसके वेबसाइट का SEO करने के साथ ही महीने-महीने पैसे चार्ज कर सकते हैं। शुरुआत में आप हर महीना 10000 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं, ऐसे 3 क्लाइंट आपको महीने का 30,000 रुपये कमाकर दे सकते हैं। 

SEO से पैसे कमाने के लिए आप कुछ क्लाइंट ढूंढ सकते हैं और उन्हें SEO सर्विस प्रदान करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

SEO क्लाइंट ढूंढने के लिए बेस्ट वेबसाइट : 

  • Upwork
  • Freelancer
  • Guru
  • Fiverr
  • LinkedIn
  • Local Business Directories

अगर आपके पास SEO का अनुभव नहीं है तो आप खुद का ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करके SEO का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। SEO सीखने के लिए आप YouTube वीडियोस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जहाँ से आप फ्री में SEO सीख सकते हैं। 


11) eBook बनाकर बिना पैसे के पैसे कमाएं

आज के समय में जैसे-जैसे लोगों के पास सस्ता इंटरनेट पहुंच रहा है, लोग कई कामों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे की ebooks, चाहे कहानी पढ़ना हो या फिर परीक्षा की तैयारी करनी हो, ई-बुक्स की मांग में वृद्धि हुई है।

eBook एक तरीके का डिजिटल बुक होता है जिसका इस्तेमाल किसी विषय पर कहानी या किसी काम को करने का तरीका बताया जाता है। 

निवेश0 रुपये 
क्या करना होगा कमाने के लिएebook बनाना होगा
कितना कमा सकते हैं80 हजार रुपये
किस चीज की जरूरत पड़ेगी   लैपटॉप/स्मार्टफोन और इंटरनेट

अगर आपको किसी विषय के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप उसको इबुक या फिर pdf फॉर्मेट में बना सकते हैं और उसे लोगों को डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करा सकते हैं और एक fix amount चार्ज कर सकते हैं।

eBook बनाना बहुत ही आसान काम है इसे बनाने के लिए आप गूगल doc का इस्तेमाल कर सकते हैं और फ्री में eBook बना सकते हैं। ई-बुक को बनाने के बाद, आप उसे विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म्स पर प्रकाशित कर सकते हैं, जैसे कि Amazon Kindle Direct Publishing या Google Play Books। आप इसके लिए कुछ निवेश करने की आवश्यकता नहीं है, और यह आपके लिए एक साझा आय का स्रोत बन सकता है।

इसी के साथ आप अपने eBook को Instamojo जैसे वेबसाइट पर paid downloading के लिए अपलोड कर सकते हैं। अगर आपके पास खुद का वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल है तो आप बहुत ही आसानी से अपने eBook को बेच सकते हैं।

मान लो अपने एक eBook बनाया है जिसका नाम है “ऑनलाइन कमाने के तरीके” अगर आप प्रति व्यक्ति डाउनलोड के लिए 200 रुपए भी चार्ज करते हैं और आप उसे एक महीने में कुल 500 लोगों को भी बेचते हैं तो इसके हिसाब से आप महीने का 1 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं।


12) ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर बिना पैसे के पैसे कमाएं

ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर बिना पैसे के पैसे कमाएं

आज कल लोग ट्यूशन पढ़ने के लिए ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल सबसे अधिक कर रहे हैं, अगर आप किसी विषय में एक्सपर्ट हैं तो आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। ट्यूशन पढ़ाना तभी शुरू करें अगर आपके पास विषय के बारे में बढ़िया ज्ञान हैं।

ऑनलाइन ट्यूशन के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने होते हैं। सबसे पहले, आपको एक विशेषज्ञ विषय का चयन करना होगा, जिसमें आप माहिर हों। फिर आपको यूट्यूब चैनल बनाना होगा जिसके जरिये आप पढ़ाएंगे।

निवेश0 रुपये 
क्या करना होगा कमाने के लिएटूशन पढ़ाना होगा
कितना कमा सकते हैंमहीने का 40 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं
किस चीज की जरूरत पड़ेगी   स्मार्टफोन/लैपटॉप, ब्लैकबोर्ड, पुष्तक  और इंटरनेट 

आप 1 से 12 वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ा सकते हैं और यदि आप प्रति छात्र महीने का 700 रुपये भी लेते हैं तो 50 छात्रों में आप हर महीने 40,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। लेकिन आपको टूशन तभी पढ़ाना है जब आपको लगे की आप सही शिक्षा आसान भाषा में दे सकते हैं।  

ऑनलाइन ट्यूशन शिक्षक बनने के लिए आपको उच्च गुणवत्ता वाला वीडियो कंटेंट तैयार करना होगा, जिससे छात्र आपके द्वारा समझाए गए विषय को आसानी से समझ सकें। आप लाइव कक्षाएँ भी ले सकते हैं जिसके लिए आपको वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग टूल्स का इस्तेमाल करना होगा।

ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने के दो तरीके हैं, या तो zoom मीटिंग करके पढाएं या फिर आप यूट्यूब के माध्यम से भी ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। अगर आपके पास सिर्फ स्मार्टफोन है तो भी आप ऑनलाइन पढ़ाना शुरू कर सकते हैं।


13) Voiceover करके बिना पैसे के पैसे कमाएं

Voiceover करके बिना पैसे के पैसे कमाएं

ऑनलाइन पैसे कमाने के अनगिनत तरीके हैं, और वॉयसओवर एक ऐसा विकल्प है जिससे आप आपकी आवाज का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। 

वॉयसओवर का काम करने के लिए आपको केवल एक अच्छी आवाज की आवश्यकता होती है, और आप अपने कमरे से या कहीं भी वॉयस रिकॉर्ड कर सकते हैं।

निवेश0 रुपये 
क्या करना होगा कमाने के लिएवॉइसओवर
कितना कमा सकते हैंमहीने का 20 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं
किस चीज की जरूरत पड़ेगी   स्मार्टफोन/लैपटॉप, माइक और इंटरनेट 

Voiceover आर्टिस्ट का काम होता है वीडियो, Podcast में आवाज देना, आज के समय में विडियो कंटेंट की काफी अधिक डिमांड है और वीडियो बनाने के लिए voiceover आर्टिस्ट कि जरूरत हमेशा रहती है। 

वॉयसओवर आर्टिस्ट कई तरह के वीडियो फॉर्मेट के लिए अपनी आवाज दे सकते है जैसे – यूट्यूब, विज्ञापन, फिल्म, आदि और हर एक वीडियो को वॉयस ओवर के लिए पैसे चार्ज कर सकते हैं।

वॉइस-ओवर आर्टिस्ट के रूप में पैसा कमाने के लिए, आपको उच्च-भुगतान वाली वॉइस-ओवर जॉब ढूंढनी होगी। वॉइस-ओवर को ऑनलाइन रिकॉर्ड करने और बेचने का चलन अभी भी नया है।

वॉयसओवर का काम पाने के लिए आप अलग-अलग स्वरों, आवाज़ों में अपनी वॉयसओवर का नमूना बना सकते हैं और उसे ऐसे लोगों के पास भेज सकते हैं जिन्हे वॉयसओवर आर्टिस्ट की जरूरत पड़ती है।

यहाँ कुछ वेबसाइट दिए हैं जहां आप वॉयस ओवर का काम पा सकते हैं:

  • Voice123
  • स्नैप रिकॉर्डिंग
  • Envato
  • बनी इंक

वॉयसओवर करने के लिए आपको बस एक शांत कमरा, एक लैपटॉप और एक अच्छा माइक्रोफ़ोन चाहिए। जो महिलाएं बिना पैसे का बिजनेस  सर्च करती हैं, voiceover से वे भी आसानी से पैसे कमा सकती हैं।


14) Hostinger का होस्टिंग प्रमोट करके पैसे कमाएं

Hostinger का होस्टिंग प्रमोट करके पैसे कमाएं

आजकल के समय में जब ऑनलाइन व्यवसाय और वेबसाइटें बढ़ रही हैं, वेब होस्टिंग की मांग भी बढ़ रही है। Hostinger एक बेहतरीन होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर है जिसका उपयोग कई वेबसाइट और व्यवसायों ने किया है और मैं खुद भी इसका इस्तेमाल करता हूँ। 

Hostinger के आफिलिएट प्रोग्राम के माध्यम से, आप इसके होस्टिंग प्लान को प्रमोट कर सकते हैं और कमीशन कमा सकते हैं। यह आपको प्रति होस्टिंग बिकने पर 60% का कमीशन देता है यानी अगर कोई आपके लिंक से 5000 रुपये का होस्टिंग खरीदता है तो आपको मिलेंगे 3000 रुपये। ऐसे ही अगर आप महीने के 20 होस्टिंग भी सेल करवा देंगे तो आप महीने के 60,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

निवेश0 रुपये 
क्या करना होगा कमाने के लिएHostinger का होस्टिंग प्रमोट करना होगा
कितना कमा सकते हैंमहीने का 60 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं
किस चीज की जरूरत पड़ेगी   लैपटॉप/स्मार्टफोन और इंटरनेट

इसके लिए आपको सिर्फ Hostinger के बेहतरीन फीचर्स और उनके वेबसाइट होस्टिंग की गुणवत्ता को प्रमोट करना होगा। यह आपके प्रशंसकों और वेबसाइट डेवलपर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प हो सकता है।

Hostinger के साथ काम करने के फायदे उसकी अच्छी उपयोगिता और 24/7 सहायता सेवा है। Hostinger के आफिलिएट प्रोग्राम के तहत आप मासिक भुगतान भी प्राप्त कर सकते हैं, और आपके एफिलिएट कमीशन की ट्रैकिंग भी होती है। इससे आप घर बैठे आय को बढ़ा सकते हैं।

अगर आपके पास यूट्यूब चैनल या फिर ब्लॉग है तो वहीँ पर आप होस्टिंग प्रमोट कर सकते हैं या फिर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर भी होस्टिंगर को प्रमोट कर सकते हैं।  


15) PollPe ऍप से बिना पैसे के पैसा कमाएँ – bina investment ke paise kaise kamaye

अगर आप सबसे बेस्ट बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए app ढूँढ रहे हैं तो PollPe ऍप आपके लिए पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा ऍप साबित हो सकता है। PollPe पर आप सर्वे पूरा करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

पोलपे विभिन्न प्रकार के पोल और सर्वेक्षण प्रदान करता है जो आपको पोलपे सिक्के अर्जित करने में मदद करता है। आप पोलपे सिक्कों को Paytm cash में आसानी से भुना सकते हैं। PayTM वॉलेट मनी, Amazon वाउचर, Google गिफ्ट कार्ड वाउचर, यहां तक कि बिटकॉइन के रूप में अपने पुरस्कार प्राप्त करें।

निवेश0 रुपये 
क्या करना होगा कमाने के लिएSurvey & Poll टास्क पूरा करना होगा 
कौनसा ऍपPollPe
कितना कमा सकते हैंमहीने का 5 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं
किस चीज की जरूरत पड़ेगीस्मार्टफोन & इंटरनेट
डाउनलोड लिंकDownload PollPe
ऍप डाउनलोड10 लाख 

PollPe ऍप से पैसे कमाने के लिए निचे बताये गए स्टेप पूरा करें : 

  • सबसे पहले PollPe ऍप को डाउनलोड करें 
  • उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें 
  • उसके बाद अपने सर्वे और पोल को चुनें 
  • टास्क पूरा हो जाने के बाद सिक्के कमाएं और उसे रिडीम करें 

पेटीएम के साथ सिक्के रिडीम करें: यहां आप 1700 पोलपे कॉइन के लिए ₹15 और 50000 कॉइन के लिए ₹500 तक रिडीम कर सकते हैं। 

Google reward कार्ड के साथ सिक्के रिडीम करें: यहां आप 2200 पोलपे कॉइन के लिए ₹20 और 14000 कॉइन के लिए ₹150 तक रिडीम कर सकते हैं।


16) TaskBuck ऍप से पैसे कमाएं

टास्कबक्स मोबाइल ऍप बिना पैसे के पैसे कमाने वाला ऐप है। इस ऐप में आप कॉइन कमाने के लिए क्विज़ खेल सकते हैं, बाद में आप इन सिक्कों को कॅश  में बदल सकते हैं। 

यह ऐप एंड्रॉइड मोबाइल और विंडो मोबाइल के लिए उपलब्ध है। आपको बस इस ऐप को इंस्टॉल करना है और जितना अधिक आप इस ऐप का उपयोग करेंगे, उतनी ही अधिक कमाई होगी।

निवेश0 रुपये 
क्या करना होगा कमाने के लिएटास्क पूरा करना होगा 
कौनसा ऍपTaskBuck
कितना कमा सकते हैंमहीने का 10 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं
किस चीज की जरूरत पड़ेगीस्मार्टफोन & इंटरनेट
डाउनलोड लिंकDownload TaskBuck
ऍप डाउनलोड1 करोड़ 

इस ऍप में आप आसान काम पूरे कर सकते हैं, प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकते हैं और मुफ़्त रीचार्ज जीत सकते हैं उसके बाद अपने Paytm में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आप अपने नेटवर्क के लोगों को ऐप रेफर करके भी कमाई कर सकते हैं। टास्कबक्स की मदद से आप फ्री टॉक टाइम भी जीत सकते हैं। आप प्रति दिन लगभग 10,000 सिक्के कमा सकते हैं।

टास्क बक ऍप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले:

  • सबसे पहले ऍप डाउनलोड करें और इसे मोबाइल में इंस्टॉल कर लें
  • अब इसे खोलें और टास्कबक्स के सभी नियमों और शर्तों को स्वीकार करें और जारी रखें बटन पर क्लिक करें
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • ओटीपी दर्ज करें

एक बार जब टास्क बक में आपका अकाउंट खुल जाता है तो आप नीचे बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करके टास्कबक ऍप से पैसे कमा सकते हैं। 

टास्क बक ऍप से पैसे कमाने के तरीके : 

1. रेफर करके पैसे कमाएं – आपने अपने लिए टास्कबक्स पहले ही इंस्टॉल कर लिया है, अब आपकी बारी है कि आप अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए मनाएं। जब कोई आपके द्वारा दिए गए रेफरल कोड से टास्कबक्स ऐप इंस्टॉल करता है तो आपको उसके 20 रुपए मिलते हैं।

यानी अगर आपके द्वारा दिए गए रेफर लिंक से 5 लोग टास्कबक्स ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके इस्तेमाल करते हैं तो आपको 100 रुपए मिलेंगे।

2. ऐप डाउनलोड करके पैसे कमाएं – टास्कबक्स ऐप में आपको कई ऐसे प्रमोशनल ऐप डाउनलोड करने को मिलते हैं, जिन्हें डाउनलोड करके आप पैसे कमा सकते हैं। आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करके प्रति ऐप 5 से 20 रुपये तक कमा सकते हैं।

3. अपना फीडबैक शेयर करके पैसे कमाएं – टास्कबक्स ऐप पर हमेशा एक सर्वे होता रहता है। आप उस सर्वे में हिस्सा लेकर और अपना फीडबैक देकर पैसे कमा सकते हैं। आपको बस कुछ सवालों के जवाब देने हैं। 

एक सर्वे को सही तरीके से पूरा करने पर आपको 10 से 50 रुपये मिलते हैं। और एक सर्वे को पूरा होने में कम से कम 5 मिनट का समय लगता है।

4. डेली कॉन्टेस्ट में भाग लेकर पैसे कमाएं – टास्कबक्स ऐप में हर दिन कुछ कंटेंट चलता है, जिसमें आप भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं।

नोट : किसी भी तरीके का गेम खेलकर पैसे कमाने से आपको बुरी लत लगा सकता है। 


17) Paytm App से पैसे कमाएं 

Paytm App से पैसे कमाएं 

अक्सर लोग सर्च करते हैं की  bina investment ke paise kaise kamaye, bina paise lagaye paise kamane wala app, अगर आप भी बिना पैसे के पैसे कमाने वाले ऍप की तलाश में हैं तो आप Paytm App का इस्तेमाल करके daily का 600 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। 

Paytm App से पैसे कमाने के लिए आप रेफरल प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप Paytm App का रेफेरल लिंक अपने किसी दोस्त को शेयर करते हैं और यदि आपका दोस्त आपके रेफेरल लिंक से Paytm App डाउनलोड करके 1 रूपये का लेन देन करता है तो आप प्रति रेफेरल 100 रूपए आसानी से कमा सकते हैं। 

निवेश0 रुपये 
क्या करना होगा कमाने के लिएPaytm ऍप रेफर करना होगा 
कौनसा ऍपPaytm
कितना कमा सकते हैंमहीने का 20 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं
किस चीज की जरूरत पड़ेगीस्मार्टफोन & इंटरनेट
डाउनलोड लिंकDownload Paytm
ऍप डाउनलोड10 करोड़ 

Paytm App ऍप से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को पूरा करें : 

  • सबसे पहले इस लिंक से Paytm ऍप को डाउनलोड करें 
  • उसके बाद उसमें Signup करें & KYC पूरा करें 
  • अकाउंट बनाने के बाद Refer and Earn वाले ऑप्शन पर जाएँ 
  • उसके बाद रेफेर वाले लिंक को अपने दोस्तों को शेयर करें 
  • जब भी कोई आपके लिंक से Paytm डाउनलोड करेगा आप 100 रुपए तक प्रति रेफेर कमा सकते हैं 

रेफेरल के साथ ही आप Paytm App से कैशबैक और रिवॉर्ड प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं इसी के साथ आप Paytm का ऑडियो बॉक्स बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। 


18) GlowRoad ऍप से बिना पैसे के पैसे कमाएं – online paise kaise kamaye bina investment ke

GlowRoad App सबसे बेहतरीन reselling ऍप में से एक है जिसका इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप सबसे तरीका online paise kaise kamaye bina investment ke बारे में सर्च कर रहे हैं तो GlowRoad पैसे कमाने के लिए बेहतर ऍप साबित हो सकता है। 

GlowRoad App से पैसे कमाने के लिए बस आपको प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होगा उसके बाद अगर  आपके लिंक से कोई भी व्यक्ति GlowRoad App से खरीदेगा तो उसका कुछ कमीशन आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। 

निवेश0 रुपये 
क्या करना होगा कमाने के लिएप्रोडक्ट बेचना होगा 
कौनसा ऍपGlowRoad App
कितना कमा सकते हैंमहीने का 5 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं
किस चीज की जरूरत पड़ेगीस्मार्टफोन & इंटरनेट
डाउनलोड लिंकDownload GlowRoad App
ऍप डाउनलोड1 करोड़

GlowRoad App से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को पूरा करें : 

  • GlowRoad App को डाउनलोड करें 
  • उसके बाद इसमें अपना अकाउंट खोलें 
  • अब प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करें 
  • अगर आपके लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको इसके कमीशन मिलेंगे 

मान  लो अगर आप कोई 500 रुपये का प्रोडक्ट का लिंक किसी को Whatsapp, फेसबुक या किसी अन्य माध्यम से लिंक शेयर करते हैं और यदि वह आपके लिंक से वह सामान खरीदता है तो अगर आपको 100 रुपये भी मिलते हैं तो ऐसे करके 10 प्रोडक्ट बेचकर आप रोज़ का 1000 रुपये कमा सकते हैं। 


19) Video Editing करके बिना पैसे के पैसे कमाए 

आज के समय में आप सिर्फ अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं और इससे पैसे भी कमा सकते हैं। भारत में करोड़ों लोग अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके वीडियो देखते हैं और मोबाइल तो लगभग 70 करोड़ से अधिक लोगों के पास है इसलिए वीडियो कंटेंट की डिमांड बढ़ती जा रही है। 

वीडियो कंटेंट की डिमांड को देखते हुए आप वीडियो एडिटिंग का काम सीखकर, इसके जरिए आप महीने का ₹30,000 तक आसानी से कमा सकते हैं। बस आपके पास वीडियो एडिटिंग का स्किल होना चाहिए, अगर आपके पास वीडियो एडिटिंग का स्किल नहीं है तो YouTube की मदद से वीडियो एडिटिंग सीख सकते हैं। 

निवेश0 रुपये
क्या करना होगा कमाने के लिएVideo एडिट करना होगा
कितना कमा सकते हैंमहीने का ₹50,000
किस चीज की जरूरत पड़ेगीस्मार्टफोन और इंटरनेट

वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास कई सारे तरीके है जैसे : 

यूट्यूब वीडियो एडिट करके: आज के समय में लाखों की संख्या में YouTuber हैं जिनको वीडियो एडिटर की जरूरत पड़ती है, आप ऐसे YouTuber से कनेक्ट हो सकते हैं जिन्हें वीडियो एडिटर की जरूरत है। शुरू में आप महीने के ₹30,000 तक आसानी से चार्ज कर सकते हैं। 

Instagram वीडियो एडिट करके: आज के समय में इंस्टाग्राम reels की डिमांड काफी ज्यादा है, इंस्टाग्राम रील्स को आप अपने मोबाइल की मदद से ही एडिट कर सकते हैं। आप ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट से कनेक्ट कर सकते हैं जिन्हे वीडियो एडिटर की जरूरत है। 

खुद का वीडियो बना सकते हैं: अगर आप किसी टॉपिक को वीडियो के माध्मय से सिखा सकते हैं तो आपको खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर उसपर वीडियो शेयर करना चाहिए। अगर आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे खासे subscriber हो जाते हैं तो आप Ads, Affiliate Marketing, और Sponsership से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

Promotional Video: ऐसे कई सारी कम्पनीज होती हैं जो की अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए वीडियो कंटेंट का इस्तेमाल करते हैं आप ऐसे कम्पनीज के लिए भी वीडियो एडिटिंग का सर्विस दे सकते हैं और अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं। 

Video Editing Course: आज के समय में वीडियो कंटेंट की डिमांड काफी ज्यादा है इसलिए कई लोग वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए Video Editing का Course लेते हैं। अगर आपके पास वीडियो एडिटिंग का स्किल है तो आप मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करने का कोर्स बना सकते हैं। 


20) सर्वे करके फ्री में पैसे कमाएं 

अगर आप अपने स्मार्टफोन से फ्री में पैसे कमाना चाहते हैं तो ऑनलाइन सर्वे पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है। ऑनलाइन सर्वे में आपको कुछ टास्क पूरा करना होता है जिसके आपको पैसे मिलते हैं। 

निवेश0 रुपये
क्या करना होगा कमाने के लिएसर्वे का टास्क करना होगा 
कौनसे वेबसाइट से कमाई होगीG2, Toluna इत्यादि 
कितना कमा सकते हैंमहीने का ₹30,000
किस चीज की जरूरत पड़ेगीस्मार्टफोन और इंटरनेट

दरअसल जो बड़ी कम्पनीज होती हैं वे अपने प्रोडक्ट में इम्प्रूवमेंट लाने या फिर ने प्रोडट्स को लॉन्च करने के लिए मार्किट में सर्वे करती हैं और मार्किट के बारे में समझती हैं ताकि अपने प्रोडक्ट में सुधार कर सकें और इसके लिए वे सर्वे कम्पनीज को अपना काम देती हैं और सर्वे कम्पनीज लोगों से सर्वे कराती है और लोगों को पैसे देती है। 

इंटरनेशनल कंपनियाँ ऑनलाइन सर्वेक्षण वेबसाइटों को लाखों-अरबों डॉलर का भुगतान करती हैं। इसके बदले में उन्हें अधिक मात्रा में लोगों का फीडबैक मिलता है। ऑनलाइन सर्वेक्षण वेबसाइट, लोगों से ऑनलाइन सर्वे कराने के लिए अपने सदस्यों को ई-मेल के माध्यम से आमंत्रण भेजती हैं।

अगर आपके पास दिन में थोड़ा खाली समय भी मिलता है तो भी आप सर्वे का काम करके महीने के 20 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। लेकिन genuine सर्वे वाली वेबसाइट पर जाएँ क्यूंकि इसमें फ्रॉड भी बहुत होता है। 

यहां मैंने सर्वे के कुछ genuine वेबसाइट के बारे में बताया है जहां जाकर आप सर्वे ले सकते हैं और टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं : 

  • Toluna
  • Valued Opinions
  • G2
  • IPanelOnline
  • Life Points
  • Tellypulse

जरुरी नहीं है की आपको प्रतिदिन सर्वे मिलेगा ही, कभी कभी एक भी सर्वे नहीं मिलता है इसलिए सर्वे से fulltime पैसे कमाना थोड़ा कठिन काम है लेकिन खाली समय में आप मोबाइल का इस्तेमाल करके सर्वे से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

अन्य तरीकों से पैसे कमाएं:

Online Paise Kaise Kamaye, रोज ₹2150 कमाएँ

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए App? 33 आसान तरीके 

निष्कर्ष 

बहुत लोग हैं जिनके पास बहुत अधिक  पैसा नहीं होता है इसलिए वे सर्च करते हैं की बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए इस तरीके कई सारे सवाल होते हैं इसलिए मैंने ऊपर डिटेल में बिना पैसे के पैसा कमाने के कई सारे तरीकों के बारे बता दिया है। 

ऊपर मैंने जितने भी तरीकों के बारे में बताया है उनमे से कुछ ऐसे तरीके हैं जिसमे आपको वेबसाइट और App पर जाकर छोटे मोटे टास्क करने होते हैं और कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिनमे आपको स्किल की जरूरत पड़ेगी जैसे यूट्यूब, ब्लॉग्गिंग, कंटेंट राइटिंग।  

महिलाएं, स्टूडेंट या कोई भी बेरोजगार ऊपर बताए गए तरीकों से आसानी से पैसा कमा सकता है। चाहे आप गांव में रहते हैं या फिर शहर में बिना पैसे के पैसे कमाना आपके लिए कठिन काम नहीं है। 

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। 

FAQ 

Q: पैसे कमाने के लिए क्या आवश्यकताएँ हैं?

Ans: एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर और इंटरनेट की आवश्यकता होती है, जिसका उपयोग ऑनलाइन तरीकों से पैसे कमाने के लिए किया जा सकता है।

Q: क्या बिना पैसे के भी पैसे कमाने के लिए कोई App हैं?

Ans: हां, आप Upstox, PhonePe, और Paytm जैसे App का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। 

Q: क्या ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं?

Ans: हां, ब्लॉग्गिंग से भी आप पैसे कमा सकते हैं। आपको एक ब्लॉग बनाना होगा और उसमें उपयोगी कंटेंट पब्लिश करते रहना होगा उसके बाद उसे आप Adsense के द्वारा मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।

Q: क्या ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग करके बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं?

Ans: हाँ, ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग करके आप विभिन्न वेबसाइट्स और व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए लेख लिख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Q: क्या बिना पैसे के पैसे कमाने के तरीके हर किसी के लिए हैं?

Ans: हां, ये तरीके हर किसी के लिए सही हो सकते हैं, चाहे आप महिला, छात्र या बेरोजगार हो। इन तरीकों से आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं, चाहे आप गांव में रहते हों या शहर में।

Leave a Comment