12 महीने चलने वाला बिजनेस, ₹70,000 महीना कमाएं (2023) | 12 Mahine Chalne Wala Business Low Investment?

आज के समय में सभी लोग खुद का एक बिज़नेस करना चाहते हैं और ऐसा बिज़नेस जो की हमेशा चलने वाला बिजनेस होता है इसलिए लोग 12 महीने चलने वाला बिजनेस जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं। 

आज मैं इस ब्लॉग पोस्ट में आपको 12 month chalne wala business के बारे में बताऊंगा जो की सर्दी, गर्मी, बरसात, और पतझड़ जैसे सभी मौसमों में 365 दिन चलता है। चाहे आप गाँव में हैं या फिर शहर में आप बहुत ही आसानी से 12 mahine chalne wala business शुरू कर सकते हैं। 

2023 में भारत की जीडीपी 3.75 ट्रिलियन डॉलर है। इससे आप यह समझ सकते हैं की भारत में मार्किट की डिमांड भी बढ़ेगी जिससे आप 12 महीने चलने वाले बिज़नेस को शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 365 दिन चलने वाला बिजनेस को Housewife हो ladies हो या बेरोजगार आदमी कोई भी बड़े ही आसानी से शुरू कर सकता है।

आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस करके हर महीने 30 से 40 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं बस आपको बिज़नेस करने का सही तरीका पता होना चाहिए।

ध्यान दें → अगर आप अपने जीवन में बिज़नेस के जरिये लगातार पैसे कमाना चाहते हैं तो 12 महीने चलने वाला बिजनेस आईडिया या सदाबहार बिज़नेस आईडिया आपके लिए सबसे अच्छा बिज़नेस करने का विकल्प है। 

12 महीने चलने वाला बिजनेस में आपको इस बात की चिंता नहीं रहती है की 3 महीने कमा लिए तो चौथे महीने कमा पायंगे की नहीं इसका झंझट 12 mahine वाले बिज़नेस में नहीं होता है इसलिए आप लगातार daily chalne wale business for ladies से अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

अनुक्रम दिखाएं

12 महीने चलने वाला बिजनेस – 12 Mahine Chalne Wala Business?

बिज़नेस आइडियाजमहीने की संभावित आमदनी
1) मोबाइल शॉप का बिजनेस₹30,000 – ₹50,000
2) किराने का शॉप₹20,000 – ₹40,000
3) सब्जी बेचने का बिज़नेस₹25,000 – ₹45,000
4) कंटेंट राइटिंग का बिजनेस₹15,000 – ₹30,000
5) ब्लॉग्गिंग₹10,000 – ₹20,000
6) यूट्यूब का बिजनेस करें₹20,000 – ₹40,000
7) नाश्ते की दूकान₹25,000 – ₹35,000
8) सूखा मेवा (ड्राई फ्रूट्स) का बिज़नेस₹20,000 – ₹40,000
9) वेब डिजाइनिंग का बिजनेस₹25,000 – ₹45,000
10) विडियो एडिटिंग बिजनेस₹20,000 – ₹35,000
11) फल का बिजनेस₹30,000 – ₹50,000
12) नारियल पानी का बिजनेस₹15,000 – ₹25,000
13) डिजिटल मार्केटिंग सर्विस₹40,000 – ₹60,000
14) पैक्ड पीने का पानी₹10,000 – ₹20,000
15) कपड़ो का बिजनेस₹25,000 – ₹40,000
16) टिश्यू पेपर का बिज़नेस₹15,000 – ₹25,000
17) कंसल्टिंग का सर्विस₹30,000 – ₹50,000
18) मसालों का बिजनेस₹20,000 – ₹35,000

12 महीने चलने वाले बिज़नेस को सदाबहार बिज़नेस भी कहते हैं क्यूंकि यह आपको साल के 365 दिनों तक प्रॉफिट कमा कर दे सकता है। चलिए सबसे पहले कुछ चीज़ों को समझ लेते हैं उसके बाद जानेंगे कौन सा बिजनेस 12 महीने चलता है?  

12 महीने चलने वाले या सदाबहार बिज़नेस का क्या मतलब है?

12 महीने चलने वाले बिज़नेस ऐसे बिज़नेस होते हैं जो की सिर्फ कुछ मौसम या कुछ महीनों तक ही नहीं चलते हैं बल्कि वे daily 12 महीने चलते हैं और आपको प्रॉफिट बनाकर देते हैं और इन्हीं बिज़नेस को सदाबहार बिज़नेस भी कहा जाता है। 

जैसे छाता, रैनकोट, ये सभी 12 महीने चलने वाला बिजनेस नहीं हैं क्यूंकि यह सिर्फ बरसात के मौसम में चलता है ठीक उसी प्रकार आइसक्रीम, बर्फ के गोले, निम्बू पानी ये सिर्फ गर्मी के मौसम में चलते हैं लेकिन सदाबहार बिज़नेस पुरे साल भर चलते हैं जिसे आप आगे जानने वाले हो। 

12 महीने चलने वाले बिज़नेस में कितन खर्चा लगेगा?

अगर आप पुरे साल पैसे कमाना चाहते हैं तो सदाबहार बिज़नेस आईडिया आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है और इसे शुरू करने के लिए आपके पास 20 हजार रुपए से लेकर 80 हजार रुपए तक का बजट होना चाहिए। 

अगर आप 20 हजार निवेश करके पुरे साल महीने का 30 हजार रुपये कमा सकते हैं तो इसमें आपका ही प्रॉफिट है इसी तरीके से 80 हजार रुपये के निवेश वाले बिज़नेस में आप महीने के और भी अधिक पैसे कमा सकते हैं। 

12 महीने चलने वाले बिज़नेस से कितना लाभ होगा?

अगर आप 12 महीने चलने वाले बिज़नेस को शुरू करते हैं तो इसमें आप महीने के 10 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपये साफ़ प्रॉफिट बचा सकते हैं। 

12 महीने चलने वाला बिजनेस आईडिया

तो चलिए अब 12 महीने चलने वाले बिज़नेस आइडियाज का लिस्ट देखते हैं ताकि आप उनमे से किसी एक सदाबहार बिज़नेस को जान सकें और उसे शुरू कर सकें।  

1) मोबाइल शॉप का बिजनेस

मोबाइल शॉप का बिजनेस

भारत में 140 करोड़ से भी अधिक लोग रहते हैं जिनमे से 80 करोड़ लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। आने वाले समय में स्मार्टफोन यूजर की संख्या और भी बढ़ेगी इसलिए मोबाइल शॉप का बिजनेस आपके लिए बेस्ट 12 महीने चलने वाला बिजनेस साबित हो सकता है।

लोग एक स्मार्टफोन को 1 से 2 साल तक इस्तेमाल करते हैं उसके बाद नया खरीदते हैं इसलिए प्रतिदिन स्मार्टफोन की बिक्री होती रहती है।

प्रॉफिट मार्जिन: 7-12%

निवेश: 1 लाख 

कमाई: 40 हजार महीना 

मोबाइल शॉप को किसी ऐसे स्थान पर खोलें जहां पर लोगों की आबादी बहुत अधिक है इससे आपके मोबाइल शॉप पर अधिक कस्टमर आयेंगे।

मोबाइल शॉप के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 1 लाख रुपए का निवेश करना होगा उसके बाद इस बिजनेस से आप महीने के 40 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

2) किराने का शॉप 

किराने का दूकान 

किराने का शॉप सबसे अच्छा हमेशा चलने वाला बिजनेस आईडिया है क्यूंकि लोग प्रतिदिन में इस्तेमाल होने वाले सामान को किराना से ही खरीदते है। किराना स्टोर शुरू करने के लिए आपके पास एक छोटा सा स्टोर होना चाहिए। 

शुरू में आप किराना शॉप में दाल, चावल, गेहूं, शक़्कर जैसे सामान को बेच सकते हैं उसके बाद जैसे जैसे आपको प्रॉफिट होगा आप किराना से जुड़े अन्य कई सारे सामान भी बेचना शुरू कर सकते हैं। 

प्रॉफिट मार्जिन: 12 – 18%

निवेश: 60 हजार 

कमाई: 50 हजार महीना 

किराना शॉप का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 60 हजार रुपये का निवेश करना होगा। इस बिज़नेस से आप महीने का 50 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। 

यह sabse jyada chalne wala business है इसलिए बहुत सारे लोग इसे शुरू करते हैं लेकिन आपको किराना शॉप किसी ऐसे स्थान पर शुरू करना चाहिए जहां भीड़ अधिक हो लेकिन किराना शॉप की संख्या वहाँ कम हो। 

3) सब्जी बेचने का बिज़नेस 

सब्जी का दूकान 

सब्जी तो भारत के सभी घरों में बनता है इसलिए इसकी डिमांड 365 दिन तक रहता है। अगर आप बारह महीने पैसे कमाना चाहते हैं तो सब्जी का बिज़नेस आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। 

मार्किट में कई तरह की सब्जियां मौजूद है जैसे की प्याज, भिंडी, पालक, आलू, धनिया इत्यादि, आप इनमे से किसी एक सब्जी का ठेला लगा सकते हैं या कई सब्जियां एक साथ बेच सकते हैं। 

सब्जी का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको किसी शॉप को जरूरत नहीं है इसलिए इसे आप बहुत ही कम पैसे में शुरू कर सकते हैं।

प्रॉफिट मार्जिन: 5 – 7%

निवेश: 40 हजार 

कमाई: 30 हजार महीना 

आप कितना अधिक ताज़ी सब्जी रखेंगे लोग उतना ही उसे खरीदते हैं। अगर आप सब्जी को लोगों के घरों तक डिलीवर करने का सर्विस देंगे तो आपके कई सारे कस्टमर बन सकते हैं।

4) कंटेंट राइटिंग का बिजनेस

content writing business ideas in hindi

अगर आप ऑनलाइन 12 महीने चलने वाले बिजनेस आइडिया के बारे में सर्च कर रहे हैं तो कंटेंट राइटिंग आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

कंटेंट राइटिंग में आपको सिर्फ text कंटेंट लिखना होता है और हर एक वर्ड को लिखने के लिए आप पैसे चार्ज कर सकते हैं।

जैसे अगर किसी क्लाइंट के लिए आप 2000 वर्ड का कंटेंट लिखते हैं और 30 पैसे (0.30 रुपए) एक वर्ड के लिए लेते हैं तो 2000 वर्ड लिखने के लिए आप 2000*0.30 = 600 रुपए चार्ज कर सकते हैं ।

अगर आप रोज का 3000 वर्ड भी लिखते हैं तो महीने का 30 से 40 हजार रुपए आप आसानी से कमा सकते हैं।

प्रॉफिट मार्जिन: 50 – 70%

निवेश: 10 हजार 

कमाई: 30 हजार महीना

क्लाइंट को कई प्रकार के कंटेंट की जरूरत होती है जैसे की ब्लॉग, स्क्रिप्ट, फ्लायर, ब्रोशर, इत्यादि। अगर आपको कंटेंट राइटिंग आता है तो आप सभी प्रकार के कंटेंट लिख सकते हैं।

5) ब्लॉग्गिंग 

ब्लॉग्गिंग business ideas in hindi

आज अगर आप zero investment से evergreen बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो ब्लॉग्गिंग सबसे बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज में से एक है। ब्लॉग्गिंग में आपको एक ब्लॉग बनाना होता है, उसपर कंटेंट पब्लिश करना होता है उसके बाद जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है तो उससे आप पैसे कमा सकते हैं। 

एक बार जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता है उसके बाद आप कई तरीकों से उस ट्रैफिक को मोनेटाइज कर सकते हैं जैसे की Google Adsense, एफिलिएट मार्केटिंग, गेस्ट पोस्ट इत्यादि।  

प्रॉफिट मार्जिन:  60 – 70%

निवेश: 5 हजार 

कमाई:  40 हजार महीना

अगर आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल करके ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डोमेन नाम और होस्टिंग के लिए पैसे देने होते हैं लेकिन Blogger.com का इस्तेमाल करके आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं और ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर सकते हैं। 

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के ऐसे टॉपिक को चुनें जिसमें लोग ज्यादा सर्च करते हैं। हालांकि ऐसे कई सारे कारक हैं जो की ब्लॉगिंग में अधिक पैसे कमाने के लिए आवश्यक होते हैं जैसे देश, कंटेंट का प्रकार, भाषा इत्यादि।

शुरू में आपको एडसेंस से पैसे कमाना चाहिए क्योंकि यह तरीका थोड़ा आसान है। एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर एडसेंस क्या अप्रूवल लेना होगा।

6) यूट्यूब का बिजनेस करें

youtube business ideas in hindi

लोग वीडियो कंटेंट को देखना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए YouTube पर विडियो कंटेंट की डिमांड काफी बढ़ गई है।

अगर आप वीडियो बनाना पसंद करते हैं तो यूट्यूब आपके लिए सबसे अच्छा और मुनाफे वाला evergreen business ideas in hindi साबित हो सकता है।

यूट्यूब पर आप मुख्य रूप से दो तरीकों से वीडियो बना सकते हैं पहला आपका चेहरा दिखाकर और दूसरा बिना चेहरा दिखाए। विडियो बनाने के लिए आप ऐसे टॉपिक को चुन सकते हैं जिसकी लोगों को ज्यादा जरूरत है।

प्रॉफिट मार्जिन: 40 – 50%

निवेश:  5 हजार 

कमाई: 50 हजार महीना

यूट्यूब बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है की अगर आपके पास वीडियो बनाने के लिए कैमरा नहीं है तो आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके ही वीडियो बना सकते हैं।

एक बार जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम पूरा हो जाता है उसके बाद आप अपने विडियोज पर Ads दिखा सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

7) नाश्ते की दूकान 

नाश्ते की दूकान 

आज के समय में लोग सुबह सुबह ऑफिस जाने के लिए घर पर नाश्ता कम ही करते हैं वे रस्ते में ही नाश्ते की दूकान पर खाना ज्यादा पसंद करते हैं इससे वे ऑफिस भी समय पर पहुँच जाते हैं। 

आप पोहे, इडली, वडा, जैसे नाश्ते बना सकते हैं और एक छोटे से स्टाल पर बेच सकते हैं। सुबह 7 बजे से लेकर सुबह के 11 बजे तक लोगों के भीड़ सबसे ज्यादा रहती है। 

नाश्ते का दूकान एक सदाबाहर बिज़नेस आईडिया है जो की 12 महीने चलता है और इसमें घाटा होने की संभावना बहुत कम होती है। 

प्रॉफिट मार्जिन: 10 – 20%

निवेश:  30 हजार 

कमाई: 40 हजार महीना

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक निवेश की जरूरत नहीं है इसे आप आप 30 हजार रुपये के साथ शुरू कर सकते हैं। और महीने के 40 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

नाश्ते की दूकान किसी ऐसे जगह पर शुरु करें जहां लोग ज्यादा आते जाते रहते हैं ताकि अधिक लोग आपके दूकान पर आ सकें और आपको कमाई बढ़ सके। 

8) सूखा मेवा (ड्राई फ्रूट्स) का बिज़नेस 

सूखा मेवा (ड्राई फ्रूट्स) का बिज़नेस 

काजू, बादाम, किशमिश, खजूर, प्रून, अंजीर ये सभी ड्राई फ्रूट्स या सूखे मेवे होते हैं। लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति तेजी से जागरूक हो रहे हैं इसलिए जंक फूड के बजाय सूखे मेवों को स्नैक्स के बदले खाना पसंद करते हैं। इससे पिछले कई वर्षों के दौरान सूखे मेवों के कारोबार की लोकप्रियता बढ़ी है।

वर्तमान बाजार के आंकड़ों के अनुसार, सूखे मेवों का व्यापार भारत और विश्व स्तर पर तेज़ गति से बढ़ रहा है। अगर इसमें आप अपनी कमाई को बढ़ाना चाहते हैं तो सूखे मेवों की पैकेजिंग और ब्रांडिंग पर ध्यान दें। लोग डिब्बाबंद सूखे मेवों को बेहतर गुणवत्ता वाला मानते हैं।

प्रॉफिट मार्जिन: 10 – 20%

निवेश:  60 हजार 

कमाई: 50 हजार महीना

ड्राई फ्रूट्स का बिज़नेस भी सबसे बढ़िया 12 महीने चलने वाले बिज़नेस आइडियाज में से एक है। आप अपने सूखे मेवे के बिज़नेस को ऑनलाइन भी प्रमोट कर सकते हैं और बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं। 

9) वेब डिजाइनिंग का बिजनेस

वेब डिजाइनिंग का बिजनेस

आज पूरी दुनिया डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल सबसे अधिक कर रही है इसलिए छोटी से लेकर बड़ी कंपनी अपने बिजनेस को अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए वेबसाइट बनवाती है, अगर आपके पास वेब डिजाइन का अच्छा अनुभव है तो वेब डिजाइनिंग का बिजनेस सबसे अच्छा घर बैठे बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है।

इसमें आपको अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों के लिए वेबसाइट बनाना होगा और उसके लिए आप अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। आप जितना अच्छा सर्विस प्रदान करेंगे कस्टमर आपको उतना अधिक पैसे देगा। 

प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 50%

निवेश:  50 हजार 

कमाई: 60 हजार महीना

इस ऑनलाइन बिजनेस को आप अपने घर से ही सिर्फ लैपटॉप और इंटरनेट का इस्तेमाल करके शुरू कर सकते हैं।

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के तलाश में हैं तो वेबसाइट डिजाइनिंग का बिजनेस आपके लिए फायदे वाला बिजनेस साबित हो सकता है। 

10) विडियो एडिटिंग बिजनेस

विडियो एडिटिंग बिजनेस

अगर आज के समय की सबसे प्रसिद्ध कंटेंट फॉर्मेट की बात की जाए तो वीडियो कंटेंट लोगों का सबसे पसंदीदा है। अगर आपको बेसिक वीडियो एडिटिंग भी आती है तो भी आप इस घर बैठे बिजनेस आइडिया को आसानी से शुरू कर सकते हैं। बस आपके पास एक लैपटॉप/स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन, और विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर होना चाहिए।

वीडियो एडिटिंग बिज़नेस की डिमांड 12 महीना रहती है और इसे आप दुनिया में कहीं भी रहकर कर सकते हैं क्यूंकि यह पूरी तरह से ऑनलाइन काम है। 

प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 50%

निवेश:  30 हजार 

कमाई: 40 हजार महीना

विडियो एडिटिंग बिजनेस आइडिया की सबसे अच्छी बात ये है की अगर आपको विडियो एडिटिंग नही आता है तो भी आप कुछ ही महीनों में इसे यूट्यूब पर सीख सकते हैं। विडियो एडिटिंग की डिमांड आने वाले समय और भी अधिक होने वाली है।

11) फल का बिजनेस

फलों का बिज़नेस  

आज के समय में लोग अपने स्वास्थ पर अधिक ध्यान दे रहे है इसलिए लोग फलों का सेवन करना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 

आप एक छोटे से जगह पर ही फलों का एक ठेला लगा सकते हैं जिसमें आपको बहुत ही कम निवेश की जरूरत होगी। फलों की मांग 12 महीने रहता है इसलिए यह आपके लिए एक अच्छा सदाबहार बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है।

प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 30%

निवेश:  80 हजार 

कमाई: 50 हजार महीना

पपीता भारत में सबसे लोकप्रिय और लाभदायक फलों में से एक है इसमें कम निवेश लगता है और अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है। पपीते को बहुत कम देखभाल की आवश्यकता होती है और इसे किसी भी मिट्टी में उगाया जा सकता है।

पपीते के अलावा आप केला, सेब, संतरा, अंगूर, तरबूज जैसे अन्य फलों को भी बेच सकते हैं क्योंकि इनकी मांग भी काफी अधिक रहती है।

12) नारियल पानी का बिजनेस

नारियल पानी का बिजनेस

नारियल की गिरी में मौजूद शुद्ध और पारदर्शी तरल, जिसे नारियल के पानी के रूप में जाना जाता है लोग अपने स्वास्थ को अच्छा बनाएं रखने के लिए इसे प्रतिदिन पीते हैं। 

चाहे ठंडी का मौसम हो, गर्मी का या फिर बरसात का नारियल पानी की डिमांड हमेशा रहती है इसलिए यह एक सबसे अच्छे 365 दिन चलने वाले बिजनेस में से एक है।

प्रॉफिट मार्जिन: 10 – 20%

निवेश:  50 हजार 

कमाई: 30 हजार महीना

नारियल पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत बड़े जगह की जरूर नही है इसे आप एक ठेले पर ही शुरू कर सकते हैं।

13) डिजिटल मार्केटिंग सर्विस 

डिजिटल मार्केटिंग सर्विस 

आज के समय में भारत में करीब 70 करोड़ से भी अधिक इंटरनेट यूजर हैं जो की सबसे अधिक ऑनलाइन कंटेंट देखना पसंद करते हैं इसलिए डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड भी बहुत अधिक बढ़ रही है। 

डिजिटल मार्केटिंग का काम होता है जरूरत मंद लोगों सही प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताना। डिजिटल मार्केटिंग के लिए SEO, वीडियो, सोशल मीडिया, ईमेल जैसे कई अन्य चैनल का इस्तेमाल किया जाता है। 

अगर आपके पास डिजिटल मार्केटिंग का स्किल है तो आप कम्पनीज को डिजिटल मार्केटिंग का सर्विस दे सकते हैं और अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। 

प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 30%

निवेश:  70 हजार 

कमाई: 90 हजार महीना

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास बस एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन चाहिए इसके लिए आपको अलग से ऑफिस स्पेस नहीं चाहिए इसे आप अपने घर या कहीं से भी शुरू कर सकते हैं। 

बस इस बात का ध्यान रखने की किसी भी ऐसे प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट नहीं करें जिससे की दूसरों का नुकसान होता हो। 

14) पैक्ड पीने का पानी 

आपने बिसलेरी का पानी जरूर ही पिया होगा, बिसलेरी के अलावा भी मार्किट में कई सारे पीने के पानी के ब्रांड है क्यूंकि इसकी डिमांड काफी अधिक रहती है। लोग कभी भी पानी पीना तो बंद नहीं करेंगे इसलिए यह सबसे अच्छे 12 mahina chalne wale business में से एक है। 

आप ताजे मिनरल के पानी को 500 ml, 1 लीटर, और 5 लीटर के बोतल में भरकर बेच सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक निवेश की भी जरूरत नहीं है। 

प्रॉफिट मार्जिन: 10 – 15%

निवेश:  50 हजार 

कमाई: 1 लाख महीना

आपको इस बिज़नेस को ऐसे जगह पर शुरू करना चाहिए जहां भीड़ ज्यादा हो इससे आपका पीने का पैक्ड पानी और भी अधिक बिकेगा। इस छोटे लेवल से शुरू करके आप बहुत बड़े लेवल तक ले जा सकते हैं। 

15) कपड़ो का बिजनेस

कपडे का बिज़नेस 

अगर आप घर बैठे 12 महीना चलने वाले बिजनेस की तलाश में है तो कपड़ो का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि आजकल कपड़े की रिक्वायरमेंट और उसकी डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ रही है। 

बहुत तरह के कपड़े बाजार में आ चुके हैं रेडीमेड, फैंसी, होलसेल, रिटेल आदि। आप होलसेल भाव में एक साथ अधिक कपडे खरीदकर रिटेल के भाव में अपने घर से ही बेच सकते हैं इसके लिए बस आपको थोड़ा अपने एरिया में मार्केटिंग करना होगा। 

प्रॉफिट मार्जिन: 10 – 25%

निवेश:  80 हजार 

कमाई: 50 हजार महीना

हम उम्मीद करते हैं की आपको कपड़ो के बिजनेस के विषय में पूरी जानकारी मिल गई होगी, और हां इस बिजनेस में काफी कम चांसेज होते हैं की यह बिजनेस फेल हो। ध्यान इन बातों का रखना है की जहा भी आप अपना बिजनेस खोल रहे है वहा कंपटीशन लेवल कितना है, वहा का माहौल जरूर जांच लें।

16) टिश्यू पेपर का बिज़नेस 

टिश्यू पेपर का बिज़नेस 

भारत में पहले टिश्यू पेपर का इस्तेमाल नहीं होता था लेकिन अब भारत में भी टिश्यू पेपर का इस्तेमाल कई कामों जैसे की टॉयलेट और सामान को पोछने के रूप में हो रहा है। टिश्यू पेपर की डिमांड भी 12 महीने रहती है। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत बड़े शॉप की भी जरूरत नहीं है बस आपके पास एक छोटा स्टाल होगा तो भी चलेगा इसलिए इसमें आपको सिर्फ टिश्यू पेपर को खरीदने और स्टाल के लिए निवेश करना होगा। 

प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 25%

निवेश:  70 हजार 

कमाई: 30 हजार महीना

आप अपने टिश्यू पेपर के बिज़नेस को ऑनलाइन भी मार्केटिंग कर सकते हैं ताकि आप अधिक से अधिक लोग तक अपने बिज़नेस के बारे में बता सकें। 

17) कंसल्टिंग का सर्विस 

कंसल्टिंग का सर्विस 

आज के समय में कंसल्टिंग का बिज़नेस भी सबसे अच्छा 12 महीने चलने वाला बिजनेस है जिसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और महीने के लाखो रुपये तक कमा सकते हैं। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास कोई स्किल होना चाहिए जिसका इस्तेमाल करके आप लोगों को परामर्श दे सकें जैसे की डिजिटल मार्केटिंग, SEO, बिज़नेस स्ट्रेटेजी इत्यादि। 

प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 45%

निवेश:  30 हजार 

कमाई: 50 हजार महीना 

कंसल्टिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास बात चीत करने का कौशल होना चाहिए क्यूंकि आप जितने अच्छी तरह और आसानी से क्लाइंट को परामर्श देंगे उतना ही लोग दोबारा आपसे सर्विस लेना पसंद करेंगे।

18) मसालों का बिजनेस

मसालों का बिजनेस

अगर आप घर बैठे किसी अच्छे बिजनेस की तलाश में हैं जो की 365 दिनों तक चले तो मसालों का बिजनेस आपके लिए एक सही और शानदार आइडिया हो सकता है। 

याद रखे इस बिजनेस को शुरू करने से पहले जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखे जैसे की मसालों की क्वॉलिटी, इसलिए हमेशा अच्छी क्वॉलिटी के ही साबुत मसाले खरीदे नई तो आपका बिजनेस ठप भी हो सकता है।और मसालों को धुलना उनको सुखाना धूप दिखाना, उन्हें सही आंच में भुनना बाद में इनको पिसना इन सब बातों का जरूर ख्याल रखे।

मसालों के बिना किचन अधूरा है और यह रोज इस्‍तेमाल में आने वाली चीज है। बाजार में मसालों की डिमांड काफी ज्‍यादा है और इस तरह से देखा जाए तो इसके बढ़ोतरी की काफी अच्‍छी संभावना है। इस व्यापार में मांग को देखते हुए लाभ की भी काफी संभावना है। ऐसा करके आप एक समय एक बाद अपना खुद का बिजनेस भी कर सकती हैं एक ब्रांड और अच्छी कम्पनी के साथ।

प्रॉफिट मार्जिन: 30 – 50%

निवेश:  1 लाख 

कमाई: 60 हजार महीना

अगर आप घर बैठे किसी अच्छे से बिजनेस की तलाश में हैं तो मसालों का बिजनेस आपके लिए काफी अच्छा और शानदार साबित हो सकता है और आप इससे काफी हद तक पैसे भी कमा सकते हैं अगर आप अपना बिजनेस मशीन के जरिए करना चाहते है तो इन मशीनों की आवश्यकता होगी, क्लीनर, ड्रायर, ग्राइंडिंग, पॉवर ग्रेडर, बैग सीलिंग मशीन आदि। 

19) चायपत्ती का बिजनेस

चायपत्ती का बिजनेस

भारत में लगभग सभी लोग चाय पीते हैं, अगर आप घर बैठे एक अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो चायपत्ती का बिजनेस आपके लिए एक बेहतर विकल्प रहेगा। आजकल सभी घर में चायपत्ती का इस्तेमाल किया जा रहा है, आपने देखा होगा ज्यादातर लोगों की सुबह चाय से ही शुरू होती है, कुछ लोग तो ऐसे भी होते है जो शाम को भी चाय पीना पसंद करते हैं। ऐसे में आप इस बिजनेस से अच्छे खासे पैसे आसानी से कमा सकते हैं, रही बात मेहनत और समय की तो आप कोई भी बिजनेस शुरू करेंगे तो उससे आपको अपना 100% तो देना ही होगा, तभी आप  एक ऊंचे स्तर तक अपने बिजनेस को ले जा सकते हैं। 

अगर आप जॉब ज्वाइन करते है तो उसमे आपको बॉस के रूल्स रेगुलेशंस को लेके चलना होता है, पर यह ऐसा कुछ नही होगा आप खुद एक बॉस होंगे जो आपके रूल्स को फॉलो करेंगे, और आप कुछ ही समय में यह बिजनेस आपको लाखो की आय दे सकता है।

चाय बाजार में तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 10-15 वर्षों में चाय की बिक्री में 165% की वृद्धि हुई है। सबसे ज्यादा चायपत्ती का उत्पादन भारत के असम राज्य में ज्यादा किया जाता है, इसलिए नए व्यवसायियों के लिए चाय उत्पादन एक लाभदायक व्यवसाय है। चाय, एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है यह कैंसर के उपचार के लिए लाभदायक साबित हुआ है,साथ ही यह हृदय रोग और हड्डियों के घनत्व में सुधार करता है।

प्रॉफिट मार्जिन: 10 – 20%

निवेश:  80 हजार 

कमाई: 40 हजार महीना

अगर आप चायपत्ती करने की सोच रहे है तो उसके लिए एक फाइनेंशियल प्लान मजबूत रखे इसके अलावा, अनुमानित ROI और ब्रेक-ईवन समय के साथ एक अनुमानित बैलेंस शीट तैयार करें। और चाय चैपाती का बिजनेस दो तरीकों से किया जाता है एक तो होलेसले और रिटेल। अगर देखा जाए तो बिजनेस शुरू करने के लिए इन सब बातों का ध्यान तो देना ही होगा। 

20) AC रिपेयर का बिज़नेस 

AC रिपेयर का बिज़नेस 

AC का उपयोग घर और ऑफिस में सबसे अधिक होता है और इसे साल में 1 बार रिपेरिंग सर्विस की जरूरत पड़ ही जाती है। अगर आपके पास AC रिपेयर करने का स्किल है तो यह आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक टीम मेंबर और AC रिपेयर करना का सामान होना चाहिए। इसके अलावा इसमें आपको पैसे निवेश करने की जरूरत नहीं है। 

प्रॉफिट मार्जिन: 10 – 20%

निवेश:  30 हजार 

कमाई: 50 हजार महीना

आप जितना अच्छा सर्विस लोगों को प्रदान करेंगे आपके बिज़नेस की बढ़ने की संभावना उतनी ही अधिक होगी। अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आप इसे ऑनलाइन एडवरटाइजिंग भी कर सकते हैं। 

21) अचार बनाने का बिज़नेस 

अचार बनाने का बिज़नेस 

भारतीय लोग अचार खाने के बहुत ही शौक़ीन होते हैं इसलिए उनके खाने में अचार हमेशा होता है लेकिन आज के समय में भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग घर पर अचार नहीं बना पाते हैं इसलिए बाहर से अचार खरीदना पसंद करते हैं। 

आप कई तरह के अचार बना सकते हैं जैसे की आम, निम्बू, आवला, मिर्ची, गाजर, मूली इत्यादि और फिर खुद का शॉप शुरू करके अचार बेचना का बिज़नेस कर सकते हैं। यह बिज़नेस 365 दिन चलता है।

प्रॉफिट मार्जिन: 20-40%

निवेश: 10 हजार 

कमाई: 35 हजार महीना 

आप अपने अचार के बिज़नेस को ऑनलाइन भी प्रचार कर सकते हैं जिससे की कई लोग आपके अचार बिज़नेस के बारे में जान सकेंगे और अधिक कस्टमर आपको मिल सकते हैं।

22) किचन का सामान बेचें 

किचन का सामान बेचें 

हर घर में एक किचन होता है और किचन में कई चीज़ें होती हैं जैसे मिक्सर, छोटे डिब्बे, और बर्तन जिनके बिना किचन अधूरा होता है और इनके बिना खाना पकाना मुश्किल है। इसलिए बर्तन की डिमांड हमेशा रहती है। 

आप बर्तन की दुकान शुरू कर सकते हैं, और रसोई के कई सारे सामान बेच सकते हैं जैसे कि चम्मच, बर्तन, थाली, कढ़ाई, कप, भोजन भंडारण और भी बहुत कुछ।

प्रॉफिट मार्जिन:  25 – 35%

निवेश: 10  हजार 

कमाई:  25 हजार महीना

अगर आपके पास एक शॉप के लिए जगह है तो आप इस बिज़नेस को सिर्फ 10 हजार रुपये का निवेश करके थोड़े बहुत सामान को बेचना शुरू कर सकते हैं उसके बाद धीरे धीरे आप इसे बढ़ा सकते हैं। 

23) ग्राफ़िक डिज़ाइन का बिज़नेस 

graphic design se kamaye

अगर आपके पास ग्राफ़िक डिज़ाइन का स्किल है तो आप ग्राफ़िक डिज़ाइन बिज़नेस को बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट बिज़नेस ऑप्शन साबित हो सकता है।

ग्राफिक डिजाइन बिजनेस में आपको क्लाइंट के लिए उनकी जरूरत की हिसाब से आपको ग्राफिक्स या इमेज बनाना होता है और प्रति ग्राफिक्स के हिसाब से आप पैसे चार्ज कर सकते हैं।

अगर आपके पास ग्राफिक डिजाइन का स्किल नहीं है तो आप यूट्यूब से कुछ ही महीने में ग्राफिक डिजाइन का स्किल सीख सकते हैं।

प्रॉफिट मार्जिन: 40 – 50%

निवेश:  10 हजार 

कमाई: 50 हजार महीना

ग्राफिक डिजाइन बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है की इसे शुरू करने के लिए आपको पैसे निवेश करने की जरूरत नहीं है।

इस बिजनेस को आप कहीं से भी कर सकते हैं बस आपके पास लैपटॉप और इंटरनेट होना चाहिए।

24) पॉपकॉर्न का बिजनेस

पॉपकॉर्न का बिजनेस

अगर आप सबसे अच्छे शहर के बिजनेस आइडियाज के बारे में सर्च कर रहे हैं तो पॉपकॉर्न का बिजनेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

प्रॉफिट मार्जिन: 30 – 35%

निवेश: 50 हजार रुपए

कमाई: 60 हजार रुपए

लोगों को पॉपकॉर्न खाना काफी ज्यादा पसंद हैं खासकर सिनेमा हाल और घूमते समय। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक पॉपकॉर्न मशीन की जरूरत पड़ेगी जिसे आप 20 हजार रूपए में खरीद सकते हैं।

अगर आप 20 रुपए का एक पॉपकॉर्न का पैकेट भी बेचते हैं तो दिन भर में 100 पैकेट बेचकर रोज का 2000 रुपए तक कमा सकते हैं। और महीने का 60,000 रुपए।

25) भेल का बिज़नेस 

भेल का बिज़नेस 

लोग भेल पूरी खाना बहुत पसंद करते है इसलिए भारत में भेल का बिज़नेस काफी तेज़ी से बढ़ रहा है। अगर आपके पास 25000 रुपये है तो आप बहुत ही आसानी से भेल पूरी का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। यह बेस्ट 12 महीने चलने वाला बिज़नेस में से एक है।

लागत: 25,000 रुपये 

कमाई: 50-60 हजार महीना 

अगर आपको भेल पूरी बनान नहीं आता है तो आप ऑनलाइन भेल पूरी बनाना सीख सकते हैं। भेल पूरी बनाने के लिए आपके पास निचे बताये गए सामान होने चाहिए जैसे : 

  • मुरमुरे 
  • सेव 
  • दाल नमकीन 
  • भुनी हुई मूंगफली 
  • प्याज़ कटा हुआ 
  • टमाटर कटा हुआ 
  • हरी मिर्च कटी हुई 
  • धनिया कटा हुआ 
  • निम्बू 

अगर आप एक भेल 15 रुपये का बेचेंगे और प्रतिदिन 150 लोग आपसे खरीदते हैं तो रोज़ का आप 2250 रुपये आसानी से कमा सकते हैं यानी महीने का 67,500 रुपये। 

भेल पूरी बेचने के लिए आपको ठेले की भी जरूरत नहीं है आपके पास बस एक बड़ा थैला होना चाहिए। भीड़ वाले इलाके में आपको जायदा कमाई हो सकती है।

26) पानी पूरी का बिज़नेस 

पानी पूरी का बिज़नेस 

पानी पूरी खाना कौन नहीं पसंद करता है, अगर आप सबसे अच्छे 12 mahine chalne wale business आइडियाज के बारे में सर्च कर रहे हैं तो पानी पूरी का बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। 

पानी पूरी को कई सारे नामों से जाना जाता है जैसे – गोलगप्पा, पुचका, और फुल्का। पानी तो आपको खुद ही बनाना होगा और पूरी आप दूकान से  खरीद सकते हैं। 

लागत: 25,000 रुपये 

कमाई: 40-60 हजार रुपये महीना 

पानी पूरी का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास पानी पूरी वाला स्टैंड होना चाहिए जिसपर आप उसे रखकर बेच सकते हैं। इसके लिए आपको कोई किराए का स्थान नहीं चाहिए। 

अगर आप 1 प्लेट पानी पूरी 20 रुपये का बेचते हैं और प्रतिदिन 100 लोग आपसे पानी पूरी खरीदते हैं तो आप रोजाना 2 हजार रुपये यानी महीने के 60 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। 

27) चिप्स बनाने का बिज़नेस 

चिप्स खाने का शौक सभी लोगों को होता है इसलिए चिप्स की डिमांड भी हमेशा ही रहती है। चिप्स कई फ्लेवर में आते हैं जैसे – टमाटर, आलू, प्याज, नमक इत्यादि। 

लागत: 25,000 रुपये 

कमाई: 70-90 हजार रुपये महीना 

अगर आपको चिप्स बनाना नहीं आता है तो आप ऑनलाइन ही चिप्स बनाना सीख सकते हैं। चिप्स बनाने के लिए आपके पास आलू, तेल, आवश्यक बर्तन, और पैकिंग मटेरियल होना चाहिए। 

अगर आप 10 किलो आलू 300 रुपये के भाव में खरीदते हैं और 30 ग्राम चिप्स 20 रुपये में बेचते हैं और प्रतिदिन 150 लोग चिप्स खरीदते हैं तो आप रोजाना 3000 रुपये यानी महीने का 90 हजार रुपये कमा सकते हैं। 

28) बैग का बिज़नेस 

प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध के बाद व्यापार का यह क्षेत्र फल-फूल रहा है। मॉल और शॉपिंग की जगहों पर पेपर, जूट, और कपास से बनें बैग की भारी मांग है। आप अपनी रचनात्मकता का उपयोग जूट, कपास आदि से बैग बनाकर उन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन बेचने के लिए कर सकते हैं।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ समय देकर पेपर, जूट, और कपास से बैग कैसे बनाते हैं यह सीखना होगा उसके बाद आप इसे आसानी से बनाकर बेच सकते हैं। 

प्रॉफिट मार्जिन: 10 पैसे प्रति बैग 

निवेश: 40 हजार 

कमाई: 60 हजार रुपये महीना

एक पेपर बैग से आप 10 पैसे कमा सकते हैं यानी अगर आपको रोज़ का 2000 हजार रुपये कमाना है तो आपको रोज़ का 20 हजार पेपर बैग बेचना होगा जो की ऑनलाइन बेचना बहुत मुश्किल बात नहीं है। अगर आप कम निवेश में 12 महीने चलने वाला बिज़नेस ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छ विकल्प साबित हो सकता है।

29) अचार का बिज़नेस

भारत में लोग अचार खाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए उनके खाने में आपको अचार जरूर ही देखने को मिलेगा। अचार का बिज़नेस सबसे अच्छे 12 महीने चलने वाले बिज़नेस आइडियाज में से एक है।

आप अचार को घर पर बनाकर बेच सकते हैं, आप कई तरह के अचार बना सकते हैं जैसे – आम, निम्बू, आवला, मिर्चू इत्यादि। अचार बनाने की विधि आप ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं।

प्रॉफिट मार्जिन: 10-20%

निवेश: 25 हजार 

कमाई: 40 हजार रुपये महीना

अचार बनाने के लिए आपके पास जरुरी मसाले, कच्ची सामग्री, और पैकिंग मटेरियल होना चाहिए। अचार बेचने में आपको बहुत दिक्क्त नहीं होगी क्यूंकि हर कोई इसे खरीदना पसंद करेगा।

आपके अचार की क्वालिटी जितनी बढ़िया होगी उतने ही अधिक लोग आपके अचार को खरीदेंगे। ऑनलाइन मार्केटिंग का इस्तेमाल करके आप अधिक लोगों तक अपने अचार को बेच सकते हैं।

30) जूते चप्पल की दुकान

जैसे जैसे लोगों की संख्या बढ़ रही है जूते और चप्पल की भी डिमांड बढ़ी है। आप 70 हजार रूपए में छोटा जूते चप्पल का दुकान शुरू कर सकते हैं। यह सबसे अच्छे 365 दिन चलने वाले बिज़नेस आइडियाज में से एक है।

प्रॉफिट मार्जिन: 20-30%
निवेश: 50 हजार
कमाई: 40 हजार रुपये महीना

आप कई तरह के जूते और चप्पल बेच सकते हैं जैसे की ऑफिस, घर या फिर जॉगिंग के लिए क्योंकि इनकी डिमांड सबसे अधिक रहती है।

धीरे धीरे आप अपने जूते चप्पल के बिजनेस को और भी बड़ा कर सकते हैं और अधिक पैसे कमा सकते हैं। ऐसे स्थान पर जूते चप्पल का बिज़नेस शुरू करें जहाँ लोगों की भीड़ काफी ज्यादा होती है।

31) ट्यूशन सेंटर का बिज़नेस

आज माँ बाप अपने बच्चों के पढ़ाई को लेकर कोई भी समझौता नही करना चाहते हैं इसलिए वो अपने बच्चो को स्कूल के साथ टूशन भी पढ़ने भेजते हैं, अगर आप भी किसी विषय में एक्सपर्ट हैं तो आप बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप एक बच्चे से 500 रुपए भी लेते हैं तो आप 20 बच्चों का महीने में 10 हजार आराम से कमा सकते है। आप बच्चों को कई तरह के विषय पढ़ा सकतें हैं जैसे की हिंदी, इंग्लिश, साइंस, गणित और भी कई तरह के विषय है। लेकिन यह काम आप तभी शुरू करें अगर आपको पढाना आता हो।

प्रॉफिट: 30-40%

निवेश: 0 रुपए

सामग्री: ट्यूशन पढ़ाने के लिए चटाई, पेन, पेंसिल इत्यादि।

जैसे जैसे आपका कोचिंग सेंटर चलने लगे और आपके पास थोड़े पैसे आने लगेंगे तो आप अपने कोचिंग सेंटर के लिए प्रचार प्रसार करके बहुत सारे बच्चों को भी पढ़ा सकते हैं साथ में और चीजें खरीद भी सकते है जैसे कि कंप्यूटर सिस्टम, स्टूडेंट के बैठने के लिए बेंच, अन्य किताबें।

बच्चों को पढ़ाने की लिए ज़रूरी नही की आप कमरा किराए पर लें, आप अपने घर के एक कमरे में भी बच्चों को पढ़ा सकते हैं। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप बच्चों को जो भी पढ़ा रहें हो वो सही तरीके से पढ़ा रहे हैं। नहीं तो बाद में उनके माता पिता या भाई बहन की शिकायत आएगी जिससे आपके बिज़नेस पर गलत प्रभाव भी पड़ सकता है।

नीचे आप अन्य 12 महीने चलने वाला बिज़नेस देख सकते हैं। 

32) वाहन गेराज

33) डांस क्लासेस

34) ट्रांसलेशन सर्विस

35) नर्सरी का बिजनेस

36) कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस

37) फ्रूट्स शेक का बिजनेस

38) ड्राई फ्रूट शेक का बिजनेस

39) तरबूज का बिजनेस

40) गिफ्ट स्टोर का बिजनेस

41) स्टेशनरी शॉप का बिजनेस

42) फूड ट्रक का बिजनेस

43) ट्रेवल एजेंसी का बिजनेस

44) बुक स्टॉल का बिजनेस  

45) जिम & फिटनेस सेंटर का बिजनेस

46) बेकरी शॉप बिजनेस   

47) मोमबत्तियां बनाने का बिजनेस  

48) रूम किराए पर देने का बिजनेस  

49) पेपर बैग/झोले का बिज़नेस

50) जिम या फिटनेस सेंटर

51) रेडीमेड नमकीन की दुकान

52) ट्यूशन सेंटर

53) फोटोग्राफी

54) बिंदी बनाने का बिजनेस

55) टिफिन सर्विस का बिज़नेस 

56) सोडा शॉप बिज़नेस

57) सोलर पैनल का बिजनेस

58) स्वीट बॉक्स मेकिंग बिजनेस

59) इवेंट मैनेजमेंट ऑफिस

इन सभी में से कौनसा 12 महीने चलने वाला बिज़नेस शुरू करें?

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको तीन चीज़ों पर सबसे पहले काम करना होगा : 

  1. मार्किट रिसर्च : उस बिज़नेस की मार्किट में कितनी डिमांड है यह देखना 
  2. बजट : बिज़नेस को शुरू करने के लिए पैसों का इंतज़ाम करना 
  3. लोकेशन : बिज़नेस को शुरू करने के लिए जगह का चयन करना 

अगर आप मार्किट रिसर्च को नहीं करोगे तो आप यह नहीं समझ पाओगे की मार्किट में उस बिज़नेस की कितनी डिमांड है। एक बार जब मार्किट रिसर्च में यह समझ जाए की आपके बिज़नेस की डिमांड है तो अब आपको उसको शुरू करने के लिए पैसों का इंतेज़ाम करना होगा फिर उसे शुरू करने के लिए एक जगह देखना होगा। 

अपने बिज़नेस को शुरू करने के लिए कर्ज लेने से बचें अगर आपके पास पैसे काम पद रहे हैं तो कुछ महीने नौकरी कर लें लेकिन कर्ज न लें। 

यह भी पढ़ें :

Top 10 Business Ideas in Hindi India: ये बिज़नेस शुरू करें होगी बम्पर कमाई

0 निवेश वाला बिज़नेस, पहले दिन से कमाई 

निष्कर्ष 

आज के समय में 12 महीने चलने वाला बिज़नेस शुरू करना बहुत आसान बात है बस आपके पास उस बिज़नेस के बारे में जरुरी जानकारी होना चाहिए और मार्किट की समझ होनी चाहिए उसके बाद आप बहुत ही आसानी से 12 mahine chalne wala business शुरू कर सकते हैं। 

भारत की जीडीपी 3.75 ट्रिलियन डॉलर होने से साफ दिखता है कि बाजार में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे व्यवसायी और उनके लिए एक नई शुरुआत का मौका है।

12 महीने चलने वाले बिज़नेस का महत्व यह है कि आपको अपनी आर्थिक स्थिति को स्थिर रखने के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि ये बिज़नेस हमेशा चलते हैं।

बस आपको इस बात का ध्यान रखना है की अपने बिज़नेस को बढ़ाने के चक्कर में गलत तरीके से मार्केटिंग न करें और हो सके तो ऐसे किसी हमेशा चलने वाला बिजनेस न शुरू करें जिससे की किसी दूसरे को नुकसान हो रहा हो।

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल 12 महीने चलने वाला बिज़नेस कौनसे है? इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी १२ महीने चलने वाले बिज़नेस को शुरू करके कमाई कर सकें।

FAQ 

Q: कौन सा बिजनेस 12 महीने चलता है?

Ans: किराना, कपडा, सब्जी, फल, स्मार्टफोन रिपेयरिंग ये सभी 12 महीने चलने वाले बिज़नेस है। 

Q: सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?

Ans: निचे आप सबसे जयदा चलने वाले धंधे का लिस्ट देख सकते हैं :
कैटरिंग का व्यवसाय
रेस्टोरेंट का व्यापार
रेडीमेड खाद्य पदार्थों का व्यवसाय
रियल एस्टेट डीलिंग का व्यवसाय
कोचिंग इंस्टीट्यूट
क्रीडा वस्तु का व्यापार
ट्रैवल एजेंसी
इंटीरियर डिजाइनिंग

Q: 12 महीने चलने वाले बिज़नेस को शुरू करने के लिए कितना पैसा लगेगा?

Ans: इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 40 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक का निवेश करना पड़ सकता है। 

Q: गांव में कौनसा बिज़नेस शुरू करें?

Ans: गांव में आप सब्जी, फल, किराने का दूकान का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। 

Q: 5000 में कौनसा बिज़नेस शुरू करें?

Ans: आप 5000 रुपये में ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब, पतंग, और सब्जी का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

Q: कौन सी दुकान सबसे ज्यादा चलती है?

Ans: गांव में आमतौर पर किराना दुकान, सब्जी मंडी, और ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने वाली दुकानें ज्यादा चलती हैं।

Q: सबसे फास्ट चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

Ans: गांवों में फास्ट चलने वाला बिजनेस – मोबाइल रिपेयर, आधारित कृषि प्रणालियां, या मोटरसाइकिल की डीलरशिप।

Leave a Comment