आज के समय में ₹50,000 में खुद का बिजनेस शुरू करना बहुत बड़ी बात नहीं है बस आपके पास बिजनेस आइडिया होना चाहिए जो की हम आपको बताने वाले हैं।
अगर आपके पास 50,000 रुपए है और आप यह जानना चाहते हैं की 50000 में कौन सा बिजनेस करें तो आप सही जगह पर आए हैं।
50,000 रुपए से आप कई तरह के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं चाहे आप गांव में रहते हैं या फिर शहर में इससे ज्यादा फरक नहीं पड़ता है।
ध्यान दें: अगर आप ₹50,000 के निवेश से महीने के लाख रुपए कमाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए बिज़नेस आइडियाज को जरूर देखें, उनमे से बेस्ट चुनें।
हर एक बिज़नेस आईडिया में लगने वाले संभावित निवेश, प्रॉफिट मार्जिन और कमाई के बारे में बताया है। तो चलिए बिना समय गवाए यह जानते हैं की 50000 में कौन सा बिजनेस करें? – 50000 Me Konsa Business Kare?
50000 में कौन सा बिजनेस करें? – 50000 me konsa business kare
बिज़नेस आइडियाज | महीने की संभावित कमाई |
---|---|
फूड ट्रक का बिजनेस | ₹40,000 – ₹60,000 |
जूते चप्पल की दुकान | ₹70,000 – ₹80,000 |
ट्रैवल एजेंसी | ₹50,000 – ₹70,000 |
किराने को दुकान | ₹40,000 – ₹60,000 |
चिप्स की दुकान | ₹30,000 – ₹50,000 |
फिटनेस सेंटर का बिजनेस | ₹50,000 – ₹60,000 |
फल के जूस का बिजनेस | ₹40,000 – ₹80,000 |
सब्जी बेचने का बिज़नेस | ₹35,000 – ₹50,000 |
नाश्ते की दूकान | ₹30,000 – ₹40,000 |
कंटेंट बनाने का बिज़नेस | ₹40,000 – ₹60,000 |
फल का बिजनेस | ₹50,000 – ₹60,000 |
जैविक खेती | ₹80,000 – ₹1,00,000 |
नारियल पानी का बिजनेस | ₹40,000 – ₹60,000 |
हेल्थ ड्रिंक का बिज़नेस | ₹50,000 – ₹70,000 |
बैग का बिज़नेस | ₹40,000 – ₹60,000 |
विडियो एडिटिंग बिजनेस | ₹30,000 – ₹40,000 |
चाहे आप गांव में रहते हैं या फिर शहर में नीचे बताए गए बिजनेस आइडियाज को आप 50 हजार रूपए में आसानी से शुरू कर सकते हैं।
1) फूड ट्रक का बिजनेस
अगर आपके पास 50,000 रुपए है तो आप फूड ट्रक का बिजनेस बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में आप एक फुड ट्रक भाड़े पर ले सकते हैं और नूडल्स, इडली, पोहा जैसे फूड को बेच सकते हैं।
प्रॉफिट मार्जिन: 10 – 15%
निवेश: 50 हजार
कमाई: 35 हजार रुपये महीना
जिस जगह पर ज्यादा भीड़ होता है ऐसे जगह पर फूड ट्रक का बिजनेस काफी ज्यादा चलता है। फूड ट्रक बिजनेस को डिमांड हमेशा रहती है इसलिए इस बिजनेस को आप कई सालों तक कर सकते हैं।
2) जूते चप्पल की दुकान
जैसे जैसे लोगों की संख्या बढ़ रही है जूते और चप्पल की भी डिमांड बढ़ी है। आप 50 हजार रूपए में छोटा जूते चप्पल का दुकान शुरू कर सकते हैं।
प्रॉफिट मार्जिन: 50%
निवेश: 50 हजार
कमाई: 40 हजार रुपये महीना
आप कई तरह के जूते और चप्पल बेच सकते हैं जैसे की ऑफिस, घर या फिर जॉगिंग के लिए क्योंकि इनकी डिमांड सबसे अधिक रहती है।
धीरे धीरे आप अपने जूते चप्पल के बिजनेस को और भी बड़ा कर सकते हैं और अधिक पैसे कमा सकते हैं।
3) ट्रैवल एजेंसी
आज के समय में लोग घूमने फिरने का बहुत शौक रखते हैं इसलिए लोग अपने ट्रेवलिंग का ट्रैवल प्लान और ट्रैवल टिकट किसी ट्रैवल एजेंसी से करते हैं।
प्रॉफिट मार्जिन: 10%
निवेश: 50 हजार
कमाई: 45 हजार रुपये महीना
इस बिजनेस में आपका काम होगा ग्राहक के लिए ट्रैवल टिकट बुक करना, होटल बुक करना, रास्ते की जानकारी देना, वापसी का टिकट बुक करना इत्यादि।
अगर आपके पास 50000 रुपए हैं तो आप इस business को बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं।
4) किराने को दुकान
लोग रोजाना इस्तेमाल में आने वाले रोजमर्रा के समान को किराना स्टोर से ही खरीदते हैं इसलिए किराना स्टोर की डिमांड हमेशा रहती है।
प्रॉफिट मार्जिन: 7 – 15%
निवेश: 50 हजार
कमाई: 30 हजार रुपये महीना
शुरू में आप 50000 रुपए के साथ छोटा सा किराने का दुकान खोल सकते हैं और बाद में इसे और भी बड़ा कर सकते हैं।
किराने की शॉप में आप साबुन, तेल, गेहूं, चावल, दाल, मसाले जैसे समानों को बेच सकते हैं।
किराने की दुकान ऐसे जगह पर खोलें जहां भीड़ ज्यादा हो इससे आपके पास अधिक ग्राहक आ सकेंगे।
5) चिप्स की दुकान
अगर आपके पास 50000 हजार रुपए है तो आप आसानी से चिप्स बनाने की दुकान को शुरू कर सकते हैं।
प्रॉफिट मार्जिन: 30 – 40%
निवेश: 50 हजार
कमाई: 25 हजार रुपये महीना
आलू के चिप्स सबसे अधिक प्रसिद्ध हैं जिसे आप अपने घर पर ही बना सकते हैं उसके बाद आप उसे ठेले पर ही बेच सकते हैं।
इसी के साथ आप बीटरूट और केले का चिप्स भी बनाकर बेच सकते हैं।
6) फिटनेस सेंटर का बिजनेस
अगर आपको फिटनेस में इंटरेस्ट है तो आप सिर्फ 50000 रुपए का निवेश करके एक छोटा फिटनेस सेंटर शुरू कर सकते हैं।
प्रॉफिट मार्जिन: 15 – 20%
निवेश: 50 हजार
कमाई: 35 हजार रुपये महीना
अगर आपके फिटनेस सेंटर में gym करने के लिए जरूरी डंबल्स है तो लोग जरूर आएंगे। जैसे जैसे आपका फिटनेस सेंटर बढ़ेगा आप उसमे AC भी लगा सकते हैं।
7) फल के जूस का बिजनेस
आज के समय में लोग अपने स्वास्थ को लेकर काफी ज्यादा सतर्क हैं इसलिए रोजाना फलों के जूस को पीना पसंद करते हैं।
प्रॉफिट मार्जिन: 70 – 80%
निवेश: 50 हजार
कमाई: 30 हजार रुपये महीना
आप सिर्फ 50 हजार रूपए का निवेश करके फलों के जूस का बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं।
फलों के जूस का बिज़नेस ऐसे जगह पर खोलें जहां भीड़ भाड़ अधिक होती है। सुबह के समय फल के जूस का बिजनेस सबसे अधिक चलता है।
8) सब्जी बेचने का बिज़नेस
सब्जी तो भारत के सभी घरों में बनता है इसलिए इसकी डिमांड हर साल रहता है। अगर आप सबसे सस्ता बिज़नेस कोनसा है यह जानना चाहते हैं और बारह महीने पैसे कमाना चाहते हैं तो सब्जी का बिज़नेस आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है।
मार्किट में कई तरह की सब्जियां मौजूद है जैसे की प्याज, भिंडी, पालक, आलू, धनिया इत्यादि, आप इनमे से किसी एक सब्जी का ठेला लगा सकते हैं या कई सब्जियां एक साथ बेच सकते हैं।
प्रॉफिट मार्जिन: 10%
निवेश: 40 हजार
कमाई: 30 हजार महीना
आप कितना अधिक ताज़ी सब्जी रखेंगे लोग उतना ही उसे खरीदते हैं। अगर आप सब्जी को लोगों के घरों तक डिलीवर करने का सर्विस देंगे तो आपके कई सारे कस्टमर बन सकते हैं।
9) नाश्ते की दूकान
आज के समय में लोग सुबह सुबह ऑफिस जाने के लिए घर पर नाश्ता कम ही करते हैं वे रस्ते में ही नाश्ते की दूकान पर खाना ज्यादा पसंद करते हैं इससे वे ऑफिस भी समय पर पहुँच जाते हैं।
आप पोहे, इडली, वडा, जैसे नाश्ते बना सकते हैं और एक छोटे से स्टाल पर बेच सकते हैं। सुबह 7 बजे से लेकर सुबह के 11 बजे तक लोगों के भीड़ सबसे ज्यादा रहती है।
नाश्ते का दूकान एक सदाबाहर बिज़नेस आईडिया है जिसका डिमांड हर दिन रहता है और इसमें घाटा होने की संभावना बहुत कम होती है।
प्रॉफिट मार्जिन: 10 – 20%
निवेश: 30 हजार
कमाई: 40 हजार महीना
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक निवेश की जरूरत नहीं है इसे आप आप 30 हजार रुपये के साथ शुरू कर सकते हैं। और महीने के 40 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
नाश्ते की दूकान किसी ऐसे जगह पर शुरु करें जहां लोग ज्यादा आते जाते रहते हैं ताकि अधिक लोग आपके दूकान पर आ सकें और आपको कमाई बढ़ सके।
10) कंटेंट बनाने का बिज़नेस
आज के समय में करोड़ों अरबों लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं इसलिए वीडियो, टेक्स्ट, इमेज जैसे कंटेंट की डिमांड बहुत बढ़ गयी है इसलिए सबसे सस्ता और टिकाऊ बिज़नेस शुरू करने का यह अच्छा विकल्प है।
यदि आपको वीडियो कंटेंट बनाना पसंद है तो आप यूट्यूब वीडियो बना सकते हैं, अगर आपको टेक्स्ट कंटेंट पसंद है तो ब्लॉग लिख सकते हैं और अगर इमेज कंटेंट पसंद है तो इंस्टाग्राम पर कंटेंट बना सकते हैं।
जब आप कंटेंट बनाते हैं उसके बाद जैसे जैसे लोग आपके कंटेंट को देखते हैं और देखने वालों की संख्या बढ़ती ही आप उतना ही अधिक पैसा अपने कंटेंट से कमा सकते हैं। कंटेंट से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग, Adsense, और स्पॉन्सरशिप सबसे ज्यादा कारगर तरीका है।
प्रॉफिट मार्जिन: 40-50%
निवेश: 10 हजार
कमाई: 20-80 हजार रुपये महीना
अगर आप यूट्यूब वीडियो शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए उसी तरह अगर आप खुद का ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपके पास होस्टिंग, डोमेन नाम, स्मार्टफोन/लैपटॉप, और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
शुरू में इससे पैसे कमाने में समय लग सकता है लेकिन एक बार जब आप कुछ महीनों तक बहुत मेहनत और पूरी जानकारी के साथ काम करते हैं तो आप काफी अधिक पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
11) फल का बिजनेस
आज के समय में लोग अपने स्वास्थ पर अधिक ध्यान दे रहे है और लोग फलों का सेवन करना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं इसलिए फलों की डिमांड भी काफी अधिक बढ़ रही है।
आप एक छोटे से जगह पर ही फलों का एक ठेला लगा सकते हैं जिसमें आपको बहुत ही कम निवेश की जरूरत होगी। फलों की मांग 12 महीने रहता है इसलिए यह आपके लिए एक अच्छा सदाबहार बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है।
प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 30%
निवेश: 50 हजार
कमाई: 40 हजार महीना
पपीता भारत में सबसे लोकप्रिय और लाभदायक फलों में से एक है इसमें कम निवेश लगता है और अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है। पपीते को बहुत कम देखभाल की आवश्यकता होती है और इसे किसी भी मिट्टी में उगाया जा सकता है।
पपीते के अलावा आप केला, सेब, संतरा, अंगूर, तरबूज जैसे अन्य फलों को भी बेच सकते हैं क्योंकि इनकी मांग भी काफी अधिक रहती है।
12) जैविक खेती
आज के समय में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत सतर्क हैं इसलिए लोग फल और सब्जियों को खाना पसंद करते हैं लेकिन वे केमिकल से बनें फल और सब्जियों को खाना पसंद नहीं करते इसलिए जैविक खेती से बनें फलों और सब्जियों की मांग बहुत अधिक है।
अगर आप गांव में रहते हैं और आपके पास खेती करने के लिए जमीन है तो आप किसी भी सब्जी या फल की खेती शुरू कर सकते हैं बिना केमिकल का इस्तेमाल किये उसके बाद उसे बाजार में बेच सकते हैं।
प्रॉफिट मार्जिन: 15-30%
निवेश: 30 हजार
कमाई: 50 हजार रुपये महीना
आप 30 हजार रुपये के निवेश के साथ जैविक खेती की शुरुआत कर सकते हैं और 3-4 महीने के बाद आप 40-50 हजार रुपये महीना कमाना शुरू कर सकते हैं।
13) नारियल पानी का बिजनेस
नारियल की गिरी में मौजूद शुद्ध और पारदर्शी तरल, जिसे नारियल के पानी के रूप में जाना जाता है लोग अपने स्वास्थ को अच्छा बनाएं रखने के लिए इसे प्रतिदिन पीते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं की 50000 में कौन सा बिजनेस करें? तो नारियल पानी का बिज़नेस आपके लिए बेस्ट बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है।
चाहे ठंडी का मौसम हो, गर्मी का या फिर बरसात का नारियल पानी की डिमांड हमेशा रहती है इसलिए यह एक सबसे सस्ते 365 दिन चलने वाले बिजनेस में से एक है।
प्रॉफिट मार्जिन: 10 – 20%
निवेश: 50 हजार
कमाई: 30 हजार महीना
नारियल पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत बड़े जगह की जरूर नही है इसे आप एक ठेले पर ही शुरू कर सकते हैं।
14) हेल्थ ड्रिंक का बिज़नेस
लोग सोशल मीडिया की वजह से इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि उनकी सेहत के लिए क्या अच्छा है। लोगों ने कार्बोनेटेड ड्रिंक्स की जगह हेल्थ ड्रिंक्स को चुनना शुरू कर दिया है। नीम, चुकंदर और गाजर जैसे जूस की डिमांड बहुत ज्यादा है।
अगर आप सबसे सस्ता बिज़नेस कौनसा है यह जानना चाहते हैं तो हेल्थ ड्रिंक शुरू करना एक अच्छा बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है। इसमें आप फलों के जूस से लेकर सब्जियों के जूस भी बेच सकते हैं।
प्रॉफिट मार्जिन: 20-25%
निवेश: 40 हजार
कमाई: 30 हजार रुपये महीना
आपको अपने हेल्थ ड्रिंक के स्टाल को ऐसे जगह शुरू करना चाहिए जहां भीड़ ज्यादा हो इससे अधिक लोग आपके स्टाल पर आएंगे और आपकी आमदनी भी बढ़ेगी।
आप 40 हजार रूपए के अंदर ही जूस बनाने वाला मशीन खरीद सकते हैं और इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं और महीने के 30 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
15) बैग का बिज़नेस
प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध के बाद व्यापार का यह क्षेत्र फल-फूल रहा है। मॉल और शॉपिंग की जगहों पर पेपर, जूट, और कपास से बनें बैग की भारी मांग है। आप अपनी रचनात्मकता का उपयोग जूट, कपास आदि से बैग बनाकर उन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन बेचने के लिए कर सकते हैं।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ समय देकर पेपर, जूट, और कपास से बैग कैसे बनाते हैं यह सीखना होगा उसके बाद आप इसे आसानी से बनाकर बेच सकते हैं।
प्रॉफिट मार्जिन: 10 पैसे प्रति बैग
निवेश: 40 हजार
कमाई: 60 हजार रुपये महीना
एक पेपर बैग से आप 10 पैसे कमा सकते हैं यानी अगर आपको रोज़ का 2000 हजार रुपये कमाना है तो आपको रोज़ का 20 हजार पेपर बैग बेचना होगा जो की ऑनलाइन बेचना बहुत मुश्किल बात नहीं है।
16) अचार पापड का बिज़नेस
अचार-पापड़ बनाना सबसे अच्छे घर-आधारित व्यवसायिक विचारों में से एक है जिसे महिलाएं सबसे अधिक करती हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार इस बिजनेस को पार्ट टाइम या फुल टाइम शुरू कर सकते हैं।
बस आपको अचार पापड़ बनाने का विधि आना चाहिए उसके बाद आप बहुत ही आसानी से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 50%
निवेश: 50 हजार
कमाई: 35 हजार रुपये महीना
अचार पापड़ का बिज़नेस आप 50 हजार रूपए के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं और महीने के 35 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। आप अपने अचार पापड के बिज़नेस को ऑनलाइन भी लेकर जा सकते हैं।
17) विडियो एडिटिंग बिजनेस
अगर आज के समय की सबसे प्रसिद्ध कंटेंट फॉर्मेट की बात की जाए तो वीडियो कंटेंट लोगों का सबसे पसंदीदा है।
अगर आपको बेसिक वीडियो एडिटिंग भी आती है तो भी आप इस घर बैठे बिजनेस आइडिया को आसानी से शुरू कर सकते हैं।
बस आपके पास एक लैपटॉप/स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन, और विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर होना चाहिए।
वीडियो एडिटिंग बिज़नेस की डिमांड 12 महीना रहती है और इसे आप दुनिया में कहीं भी रहकर कर सकते हैं क्यूंकि यह पूरी तरह से ऑनलाइन काम है। यह सबसे सस्ते बिज़नेस आइडियाज में से एक है।
प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 50%
निवेश: 30 हजार
कमाई: 40 हजार महीना
विडियो एडिटिंग बिजनेस आइडिया की सबसे अच्छी बात ये है की अगर आपको विडियो एडिटिंग नही आता है तो भी आप कुछ ही महीनों में इसे यूट्यूब पर सीख सकते हैं। विडियो एडिटिंग की डिमांड आने वाले समय और भी अधिक होने वाली है।
18) कंप्यूटर और लैपटॉप रिपेयर सर्विस
यह युग इंटरनेट का है इसलिए आज के समय में करोड़ों लोगों के पास लैपटॉप और कंप्यूटर है। साल में 1 से 2 बार लोगों का लैपटॉप या कंप्यूटर ख़राब होते रहता है इसलिए उन्हें अपने लैपटॉप को रिपेयर कराना पड़ता है।
अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप को रिपेयर करने के अनुवभव है तो आप इस टॉप बिज़नेस को बहुत ही काम पैसों में शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
अगर आपके घर में रिपेयरिंग का बिज़नेस शुरू करने के जगह है तो आपको और भी कम पैसों की जरूरत पड़ेगी। आप जितना अच्छा सर्विस देंगे आपका बिज़नेस उतना ही बढ़ेगा।
प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 30%
निवेश: 50 हजार
कमाई: 40 हजार महीना
इस बिज़नेस को आपको ऐसे स्थान पर शुरू करना चाहिए जहां आबादी बहुत अधिक हो ताकि आपके शॉप तक ज्यादा लोग आ सकें।
19) कंसल्टिंग का सर्विस
आज के समय में कंसल्टिंग का बिज़नेस भी सबसे अच्छे top business ideas in hindi में से एक है जिसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और महीने के लाखो रुपये तक कमा सकते हैं।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास कोई स्किल होना चाहिए जिसका इस्तेमाल करके आप लोगों को परामर्श दे सकें जैसे की डिजिटल मार्केटिंग, SEO, बिज़नेस स्ट्रेटेजी इत्यादि।
प्रॉफिट मार्जिन: 50%
निवेश: 50 हजार
कमाई: 36 हजार महीना
कंसल्टिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास बात चीत करने का कौशल होना चाहिए क्यूंकि आप जितने अच्छी तरह और आसानी से क्लाइंट को परामर्श देंगे उतना ही लोग दोबारा आपसे सर्विस लेना पसंद करेंगे।
20) AC रिपेयर का बिज़नेस
AC का उपयोग घर और ऑफिस में सबसे अधिक होता है और इसे साल में 1 बार रिपेरिंग सर्विस की जरूरत पड़ ही जाती है। अगर आपके पास AC रिपेयर करने का स्किल है तो यह आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक टीम मेंबर और AC रिपेयर करना का सामान होना चाहिए। इसके अलावा इसमें आपको पैसे निवेश करने की जरूरत नहीं है।
प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 30%
निवेश: 50 हजार
कमाई: 30 हजार महीना
आप जितना अच्छा सर्विस लोगों को प्रदान करेंगे आपके बिज़नेस की बढ़ने की संभावना उतनी ही अधिक होगी। अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आप इसे ऑनलाइन एडवरटाइजिंग भी कर सकते हैं।
21) डिजिटल मार्केटिंग सर्विस
आज के समय में भारत में करीब 70 करोड़ से भी अधिक इंटरनेट यूजर हैं जो की सबसे अधिक ऑनलाइन कंटेंट देखना पसंद करते हैं इसलिए डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड भी बहुत अधिक बढ़ रही है।
डिजिटल मार्केटिंग का काम होता है जरूरत मंद लोगों सही प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताना। डिजिटल मार्केटिंग के लिए SEO, वीडियो, सोशल मीडिया, ईमेल जैसे कई अन्य चैनल का इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आपके पास डिजिटल मार्केटिंग का स्किल है तो आप कम्पनीज को डिजिटल मार्केटिंग का सर्विस दे सकते हैं और अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।
प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 30%
निवेश: 50 हजार
कमाई: 90 हजार महीना
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास बस एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन चाहिए इसके लिए आपको अलग से ऑफिस स्पेस नहीं चाहिए इसे आप अपने घर या कहीं से भी शुरू कर सकते हैं।
बस इस बात का ध्यान रखें की किसी भी ऐसे प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट नहीं करें जिससे की दूसरों का नुकसान होता हो।
22) टिश्यू पेपर का बिज़नेस
भारत में पहले टिश्यू पेपर का इस्तेमाल नहीं होता था लेकिन अब भारत में भी टिश्यू पेपर का इस्तेमाल कई कामों जैसे की टॉयलेट और सामान को पोछने के रूप में हो रहा है। टिश्यू पेपर की डिमांड भी 12 महीने रहती है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत बड़े शॉप की भी जरूरत नहीं है बस आपके पास एक छोटा स्टाल होगा तो भी चलेगा इसलिए इसमें आपको सिर्फ टिश्यू पेपर को खरीदने और स्टाल के लिए निवेश करना होगा।
प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 25%
निवेश: 50 हजार
कमाई: 30 हजार महीना
आप अपने टिश्यू पेपर के बिज़नेस को ऑनलाइन भी मार्केटिंग कर सकते हैं ताकि आप अधिक से अधिक लोग तक अपने बिज़नेस के बारे में बता सकें।
23) कंटेंट राइटिंग का बिजनेस
अगर आप यह सर्च कर रहे हैं की 50000 में कौन सा बिजनेस करें? तो यह आपके लिए बेस्ट बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है।
कंटेंट राइटिंग में आपको सिर्फ text कंटेंट लिखना होता है और हर एक वर्ड को लिखने के लिए आप पैसे चार्ज कर सकते हैं।
जैसे अगर किसी क्लाइंट के लिए आप 2000 वर्ड का कंटेंट लिखते हैं और 30 पैसे (0.30 रुपए) एक वर्ड के लिए लेते हैं तो 2000 वर्ड लिखने के लिए आप 2000*0.30 = 600 रुपए चार्ज कर सकते हैं ।
अगर आप रोज का 3000 वर्ड भी लिखते हैं तो महीने का 30 से 40 हजार रुपए आप आसानी से कमा सकते हैं।
प्रॉफिट मार्जिन: 5 – 7%
निवेश: 40 हजार
कमाई: 30 हजार महीना
क्लाइंट को कई प्रकार के कंटेंट की जरूरत होती है जैसे की ब्लॉग, स्क्रिप्ट, फ्लायर, ब्रोशर, इत्यादि। अगर आपको कंटेंट राइटिंग आता है तो आप सभी प्रकार के कंटेंट लिख सकते हैं।
24) मसालों का बिजनेस
अगर यह जानना चाहते हैं की 50000 में कौनसा बिज़नेस करें? तो मसालों का बिजनेस आपके लिए एक सही और शानदार आइडिया हो सकता है।
याद रखे इस बिजनेस को शुरू करने से पहले जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखे जैसे की मसालों की क्वॉलिटी, इसलिए हमेशा अच्छी क्वॉलिटी के ही साबुत मसाले खरीदे नई तो आपका बिजनेस ठप भी हो सकता है।और मसालों को धुलना उनको सुखाना धूप दिखाना, उन्हें सही आंच में भुनना बाद में इनको पिसना इन सब बातों का जरूर ख्याल रखे।
मसालों के बिना किचन अधूरा है और यह रोज इस्तेमाल में आने वाली चीज है। बाजार में मसालों की डिमांड काफी ज्यादा है और इस तरह से देखा जाए तो इसके बढ़ोतरी की काफी अच्छी संभावना है। इस व्यापार में मांग को देखते हुए लाभ की भी काफी संभावना है। ऐसा करके आप एक समय एक बाद अपना खुद का बिजनेस भी कर सकती हैं एक ब्रांड और अच्छी कम्पनी के साथ।
प्रॉफिट मार्जिन: 30 – 50%
निवेश: 1 लाख
कमाई: 60 हजार महीना
अगर आप घर बैठे किसी अच्छे से बिजनेस की तलाश में हैं तो मसालों का बिजनेस आपके लिए काफी अच्छा और शानदार साबित हो सकता है और आप इससे काफी हद तक पैसे भी कमा सकते हैं अगर आप अपना बिजनेस मशीन के जरिए करना चाहते है तो इन मशीनों की आवश्यकता होगी, क्लीनर, ड्रायर, ग्राइंडिंग, पॉवर ग्रेडर, बैग सीलिंग मशीन आदि।
नीचे आप और भी ऐसे बिजनेस आइडियाज का लिए देख सकते हैं जिसे 50000 रुपए में शुरू किया जा सकता है।
25) वेब डिजाइनिंग का बिजनेस
आज पूरी दुनिया डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल सबसे अधिक कर रही है इसलिए छोटी से लेकर बड़ी कंपनी अपने बिजनेस को अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए वेबसाइट बनवाती है, अगर आपके पास वेब डिजाइन का अच्छा अनुभव है तो वेब डिजाइन करने के लिए कम्पनीज से अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं।
अगर आप ₹50000 में कौनसा बिज़नेस करे? इसके बारे में सर्च कर रहे हैं तो वेब डिज़ाइन का बिज़नेस आपको जरूर शुरू करना चाहिए क्यूंकि इसे 50 हजार रुपये में शुरू किया जा सकता है और प्रॉफिट भी ज्यादा है।
प्रॉफिट मार्जिन: 40 – 50%
निवेश: ₹50,000
कमाई: 60 हजार महीना
इसमें आपको अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों के लिए वेबसाइट बनाना होगा और उसके लिए आप अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। आप जितना अच्छा सर्विस प्रदान करेंगे कस्टमर आपको उतना अधिक पैसे देगा।
इस ऑनलाइन बिजनेस को आप अपने घर से ही सिर्फ लैपटॉप और इंटरनेट का इस्तेमाल करके शुरू कर सकते हैं। WordPress का इस्तेमाल करके वेबसाइट डिज़ाइन करना और भी आसान काम है।
26) सोशल मीडिया मैनेजमेंट
इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक (मेटा), और लिंकेडीन ये सबसे प्रषिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं। अगर आपके पास किसी भी सोशल मीडिया को मैनेज करने का अनुभव है तो आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट का काम अपने घर से ही ₹50000 में बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं और रोज़ का 1000 रुपए कमा सकते हैं।
प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 30%
निवेश: ₹50,000
कमाई: 30 हजार महीना
अगर आपके पास इंस्टाग्राम को मैनेज करने का अनुभव है तो आप क्लाइंट्स के इंस्टाग्राम पेज को मैनेज कर सकते हैं और अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। सोशल मीडिया मैनेजमेंट बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पैसे निवेश करने की जरूरत नहीं है।
लेकिन किसी भी ऐसे क्लाइंट के सोशल मीडिया को न मैनेज करें जो की गलत तरीके का प्रोडक्ट या सर्विस प्रदान करता है। सोशल मीडिया मैनेजमेंट का सर्विस शुरू करने से पहले आप अपना खुद का एक सोशल मीडिया पेज बना लें और उसपर अच्छा खासा फोल्लोवेर बढ़ा लें।
27) गन्ने के जूस का बिजनेस
28) रियल एस्टेट का बिजनेस
29) सफाई का बिजनेस
30) भेल की दुकान
31) मोबाइल कवर की दुकान
32) पानी पूरी का बिजनेस
33) सीमेंट का बिजनेस
34) मोबाइल रिपेयरिंग का शॉप
35) पंखा रिपेयरिंग का शॉप
36) पेंटिंग का बिजनेस
37) सोलर पैनल का बिजनेस
यह भी पढ़ें :
31+ फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज 2025 – 2030 होगी बम्पर कमाई
10,000 में कौन सा बिजनेस करें? जो बिज़नेस हमेशा चलता है
निष्कर्ष
बहुत सारे लोगों के पास 50000 रुपए होता है और वे बिजनेस तो शुरू करना चाहते हैं लेकिन उनके पास आइडिया नही होता है की कौनसा बिजनेस करे। इसलिए मैंने ऊपर 50000 में कौन सा बिजनेस करें इसके बारे में बताया है।
आप ऊपर बताए गए सभी बिजनेस में से किसी एक बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च जरूर करें।
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपो सवाल 50000 रुपए में कोनसा बिजनेस शुरू करें इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा।
FAQ
Ans: इंडिया में नीचे बताए गए बिजनेस सबसे अच्छे हैं:
रेस्टोरेंट का बिजनेस
किराने की दुकान
कपड़े की दुकान
मोबाइल शॉप
सब्जी की दुकान
Ans: अगर आपके पास 15 गज जमीन है तो आप उतने से जगह में सागवान का पेड़ उगा सकते हैं और उसे बेचकर 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। लेकिन इसमें आपको कुछ साल तक इंतजार करना होगा ताकि पेड़ बड़ा हो सके।
Ans: रेस्टोरेंट का बिजनेस
सब्जी का बिजनेस
फलों का बिजनेस
कपड़े का बिजनेस
नारियल पानी का बिजनेस
मोबाइल शॉप का बिजनेस
जूते चप्पल का बिजनेस
Ans: बारिश के मौसम में आप नीचे बताए गए बिजनेस शुरू कर सकते हैं:
छाते बेचने का बिजनेस
पेस्ट कंट्रोल का बिजनेस
गाड़ी धोने का बिजनेस
रेन कोट बेचने का बिजनेस
पकोड़े की दुकान
Ans: डिजिटल मार्केटिंग
ब्लॉगिंग
यूट्यूब
कंटेंट राइटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।