आज के समय में jio के बाद Airtel भारत का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम कंपनी है और भारत में इसके 31 करोड़ से भी अधिक airtel sim user हैं।
रोज़ाना बहुत सारे लोग airtel का नया sim खरीदते हैं और जब मोबाइल को रिचार्ज करने या किसी को अपना नंबर देने की बारी आती है तो वे अपना airtel number भूल जाते हैं।
अगर आप भी अपना airtel no. भूल गए हैं और यह जानना चाहते हैं की airtel number kaise nikale तो आप सही जगह पर आये हैं। आज मैं आपको 7 ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से airtel sim ka number kaise nikale यह जान सकते हैं।
इस ब्लॉग पोस्ट में आप video देखर भी अपने airtel sim ka no. पता कर सकते हैं। तो चलिए बिना समय गवाएं यह जानते हैं की एयरटेल का नंबर कैसे निकालें?
Airtel का नंबर कैसे निकालें? – Airtel ka Number Kaise Nikale
Airtel का number पता करने के कई सारे तरीके हैं जैसे की USSD Code का इस्तेमाल करके, Airtel App, दोस्त को कॉल करके, कस्टमर केयर को कॉल करके, Whatsapp के profile में देखकर, Mobile के सेटिंग में देखकर, और SMS करके।
ऊपर बताये गए सभी तरीकों को निचे मैंने detail में बताया है इसलिए उसे ध्यान से पढ़ें।
1) USSD Code का इस्तेमाल करके Airtel नंबर पता करें
अगर आप Airtel Sim का नंबर निकालना चाहते हैं तो USSD कोड आपके लिए सबसे आसान तरीका है। अगर आपके पास बटन वाला फ़ोन है या फिर टचस्क्रीन वाला फ़ोन है आप दोनों फ़ोन का इस्तेमाल करके USSD कोड से अपने एयरटेल का नंबर पता कर सकते हैं।
USSD कोड एक तरह का कोड नंबर होता है जिसे सिम की कम्पनीज ने बनाया होता है और जब आप उसे अपने फ़ोन में डायल करते हैं उसके बाद वह आपको आपके Airtel Sim से जुड़े कई सारे डिटेल दिखाता है जैसे की आपका Airtel number.
अपने Airtel SIM Ka Number Kaise Nikale यह जानने के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।
USSD कोड का इस्तेमाल करके अपने airtel sim का no. जानने के लिए आपके सिम में नेटवर्क और आपका सिम एक्टिवेट होना चाहिए।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फ़ोन के डायल ऍप को ओपन करें।
स्टेप 2: उसके बाद *282# टाइप करें।
स्टेप 3: अब अपने उस airtel sim से कॉल करें जिसका नंबर आपको पता करना है।
स्टेप 4: उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा जिसमें लिखा होगा “Your airtel no. is xxxxxxx”.
अगर आप अपने airtel sim से जुड़े अन्य डिटेल भी पता करना चाहते हैं तो निचे बताये गए अन्य USSD कोड भी इस्तेमाल कर लें।
Sr no. | यह पता करें | Airtel USSD Codes |
1 | Balance Check USSD Code | *123# |
2 | Number Check USSD Code | *282# |
3 | 4G Data Balance Check Code | *121*2# & Reply With ”1” |
4 | Airtel Customer Care Number | 198 |
5 | Complain Number | 121 |
6 | Check Airtel Unlimited Packs | *121*1# |
7 | Offers Check Code | *121# |
8 | Plan Validity Check Code | *123# |
9 | Data Charges Check Code | *121*7*5# |
2) कस्टमर केयर से अपना Airtel सिम का नंबर निकालें
आपने कस्टमर केयर का इस्तेमाल तो बहुत बार किया होगा अगर नहीं किया तो कोई बात नहीं क्यूंकि इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको कस्टमर केयर का इस्तेमाल करके Airtel sim का नंबर कैसे पता करें यह बताने वाला हूँ।
आपको अपने Airtel सिम से 121 या फिर 198 पर कॉल करना है उसके बाद आपको कस्टमर केयर से कनेक्ट कर दिया जाएगा उसके बाद आप उनसे अपने एयरटेल का नंबर पूछ सकते हैं।
Airtel के कस्टमर केयर से बात करके अपने नंबर को जानने के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल के डायल ऍप को खोलें।
स्टेप 2: उसके बाद अपने उस Airtel Sim से 121 या फिर 198 पर कॉल लगाएं जिसका नंबर आप जानना चाहते हैं।
स्टेप 3: अब उनके निर्देशों का पालन करें।
स्टेप 4: उसके बाद आपको एयरटेल के कस्टमर केयर से कनेक्ट कर दिया जाएगा और आप अपना एयरटेल का नंबर उनसे पूछ सकते हैं।
3) Message के जरिये Airtel का नंबर निकालें
अगर आप ऊपर बताये गए तरीके का इस्तेमाल करके अपने airtel sim ka number kaise nikale यह नहीं जान पा रहे हैं तो मैसेज के जरिये आप एक मिनट में ही अपने एयरटेल का नंबर आसानी से जान जाएंगे।
अगर आपका रिचार्ज खतम हो गया है तो एयरटेल वाले आपके सिम पर रिचार्ज करने के लिए दिन में कई बार मैसेज भेजते हैं और उसी मैसेज में आपका नंबर भी लिखते हैं।
अगर आप मैसेज के जरिये अपना airtel no. जानना चाहते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज ऍप को ओपन करें।
स्टेप 2: उसके बाद सर्च बार टाइप करे airtel.
स्टेप 3: फिर आपको एयरटेल वाले मैसेज को ओपन करना होगा और आप अपना एयरटेल नंबर वहां आसानी से देख सकते हैं।
4) Whatsapp का इस्तेमाल करके Airtel नंबर पता करें
आप Whatsapp का इस्तेमाल करके भी अपने airtel number को आसानी से पता कर सकते हैं बस आपका whatsapp उसी नंबर से एक्टिव होना चाहिए जिसका नंबर आप जानना चाहते हैं।
Whatsapp का इस्तेमाल करके airtel ka no kaise nikale यह जानने के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने Whatsapp ऍप को ओपन करें।
स्टेप 2: उसके बाद setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब सबसे ऊपर आपको अपना प्रोफाइल दिखेगा उसपर क्लिक करें।
स्टेप 4: उसके बाद आप अपना airtel ka number वहां देख सकते हैं।
5) Airtel ऍप का इस्तेमाल करके नंबर निकालें
एयरटेल का नंबर निकालने के लिए ऊपर तो मैंने कई सारे तरीकों को बताया है लेकिन किसी वजह से ऊपर वाले तरीके अगर आपके लिए काम नहीं करते तो आप Airtel ऍप का इस्तेमाल करके भी अपना नंबर जान सकते हैं।
अगर आपके मोबाइल में पहले से ही एयरटेल ऍप है और आपने अकाउंट ओपन किया है तो अपने नंबर को जानने के लिए बस अपने एयरटेल ऍप को खोलें उसके बाद अपने प्रोफाइल icon पर क्लिक करें अब आपको सामने ही आपका airtel number दिखाई देगा।
6) किसी को कॉल करके Airtel नंबर चेक करें
अगर आपको ऊपर बताये गए किसी भी तरीके से airtel ka number check नहीं कर पा रहें हैं तो आप किसी दूसरे को कॉल करके एक मिनट के अंदर ही अपना नंबर निकाल सकते हैं।
यह तरीका तभी काम करेगा अगर आपके airtel sim का रिचार्ज खत्म नही हुआ है क्यूंकि अगर आपके एयरटेल सिम में रिचार्ज है तो आप किसी भी जैसे की दोस्त के नंबर पर कॉल करेंगे टी उसके स्क्रीन पर आपका नंबर दिखाई देगा उसे कहीं लिखकर रख सकते हैं।
7) मोबाइल सेटिंग से Airtel नंबर निकालें
हमारे पास एक और तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने airtel sim ka number बहुत हि आसानी से चेक कर सकते हैं और वह है मोबाइल के सेटिंग में जाकर अपने नंबर को देखना।
इस तरीके से अपने airtel number kocheck करने से पहले यह सुनिश्चित करें की आपका वह एयरटेल का सिम एक्टिव है जिसका आप नंबर पता करना चाहते हैं।
अगर आप मोबाइल सेटिंग में जाकर अपने airtel sim का नंबर निकालना चाहते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन का सेटिंग खोलें।
स्टेप 2: उसके बाद SIM card & mobile data वाले ऑप्शन पर जाएँ।
स्टेप 3: फिर उस SIM पर क्लिक करें जिसका नंबर आपको पता करना है।
स्टेप 4: उसके बाद वहां अपने airtel Sim का नंबर देख सकते हैं।
अगर आप एमर्जेन्सी में अपना airtel sim ka number kaise nikale यह जानना चाहते हैं तो ऊपर बताये गए किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके आप आसानी से जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Vodafone VI का नंबर कैसे निकालें? 5 आसान तरीके
मोबाइल में pdf कैसे बनायें? 5 सबसे आसान तरीकें
निष्कर्ष
अगर आप अपने मोबाइल का रिचार्ज करना चाहते हैं और अपना एयरटेल नंबर भूल गए थें तो अभी तक शायद ऊपर बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करके आपको अपना airtel number पता चल गया होगा।
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल airtel number kaise nikale इसका जवाब आपको बहुत ही आसानी से मिल गया होगा।
FAQ
Ans: अपने एयरटेल का नंबर पता करने के लिए अपने उसी सिम से *282# डायल करें उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा उसमें अपना नंबर देख सकते हैं।
Ans: Bharti Enterprise एयरटेल का मालिक है।
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।