अगर आप अपने बैंक से पैसे निकालना चाहते हैं तो ATM मशीन सबसे आसान तरीका है लेकिन ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए आपके पास ATM Card और ATM Pin होना चाहिए।
जब आपके पास नया ATM कार्ड आता है तो उसका Pin आपको खुद से बनाना होता है और ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो की जानना चाहते हैं की New ATM Pin Kaise Banaye? अगर आप भी यही जानना चाहते हैं तो सही जगह पर आये हैं।
इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको 3 तरीके बताने वाला हूँ जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने ATM कार्ड का पिन generate कर सकते हैं।
तो चलिए बिना समय गवाएं यह जानते हैं की Mobile Se ATM Pin Kaise Banaye?
New ATM Pin कैसे बनायें?
ATM Pin को generate करने से पहले इस बात को सुनिश्चित करें की आपके पास आपका नया ATM Card मौजूद है और इसी के साथ आपका मोबाइल नंबर जो की आपके बैंक से जुड़ा है वो भी होना चाहिए।
जितने भी बैंक है उन सभी का ATM पिन बनाने प्रक्रिया समान होता है जिसे निचे मैंने बताया है।
SMS से ATM Pin कैसे बनायें
आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके भी ATM Pin बना सकते हैं उसके लिए सबसे पहले आपके पास आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए क्यूंकि उसी नंबर पर Pin आता है मैसेज के जरिये।
स्टेप 1: मैसेज बॉक्स में मैसेज टाइप करें।
सबसे पहले अपने मैसेज बॉक्स को खोल लें उसके बाद उसमें PIN को बड़े अक्षर में लिखना है उसके बाद स्पेस देकर आपके ATM कार्ड के लास्ट 4 डिजिट को लिखना है फिर स्पेस देकर आपके बैंक अकाउंट के लास्ट 4 डिजिट को लिखना है जैसे की PIN 1234 9876,
यहां 1234 ATM कार्ड का लास्ट 4 डिजिट है और 9876 अकाउंट नंबर का लास्ट 4 डिजिट है।
स्टेप 2: उसके बाद 567676 पर ऊपर वाला मैसेज भेजना है।
मैसेज भेजने के बाद आपके उसी मोबाइल नंबर पर 4 डिजिटल का ATM Pin आता है जो की सिर्फ 24 घटें के लिए ही वैलिड रहता है।
अब आपको अपने नजदीकी ATM मशीन पर जाना है और उसी पिन का इस्तेमाल करके अपना new ATM पिन set करना है।
स्टेप 3: अब अपने नजदीकी ATM मशीन पर जाएँ और अपना ATM कार्ड को मशीन में डालें
स्टेप 4: अब भाषा सेलेक्ट करना है।
स्टेप 5: इसके बाद Banking ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
स्टेप 6: फिर Pin Change वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
स्टेप 7: अब 10 और 99 के बीच आने वाला कोई भी एक नंबर दर्ज जैसे की 24, 29 या कोई भी।
स्टेप 8: उसेक बाद अपने उस पिन को दर्ज करें जो की आपके मोबाइल पर आया था
स्टेप 9: अब अपने नए ATM Pin को सेट करें, उसके बाद दोबारा New Pin enter करें और अब आपका ATM पिन बन गया है।
आपने जो पिन सेट किया है वही अब आपका ATM Pin है जिसका इस्तेमाल आप ATM से पैसे निकालने के लिए कर सकते हैं।
ATM मशीन से PIN कैसे बनाये?
अगर आप ऊपर बताये गए तरीके का इस्तेमाल करके ATM पिन नहीं बनाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं सीधे ATM मशीन से ATM पिन कैसे निकाले?
स्टेप 1: सबसे पहले अपने नजदीकी ATM मशीन पर जाएँ और ATM कार्ड को मशीन में डालें
स्टेप 2: उसके बाद अपना भाषा चुनें।
स्टेप 3: अब 10 और 99 के बीच आने वाला कोई भी एक नंबर दर्ज जैसे की 24, 29 या कोई भी।
स्टेप 4: इसके बाद आपको Pin Generation वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: अब अपना अकाउंट नंबर दर्ज करें फिर Press if correct पर क्लिक करें।
स्टेप 6: उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें जो कि आपके बैंक से लिंक है फिर confirm पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपका ATM पिन आएगा जो की सिर्फ 24 घंटे तक वैलिड होगा इसलिए उसे चेंज करना होगा।
स्टेप 7: अब आपको अपना ATM कार्ड मशीन से निकालकर फिर से मशीन में डालना है।
स्टेप 8: अब भाषा सेलेक्ट करना है।
स्टेप 9: इसके बाद Banking ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
स्टेप 10: फिर Pin Change वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
स्टेप 11: अब 10 और 99 के बीच आने वाला कोई भी एक नंबर दर्ज जैसे की 24, 29 या कोई भी।
स्टेप 12: उसेक बाद अपने उस पिन को दर्ज करें जो की आपके मोबाइल पर आया था
स्टेप 13: अब अपने नए ATM Pin को सेट करें, उसके बाद दोबारा New Pin enter करें और अब आपका ATM पिन बन गया है।
जब आप ATM मशीन पर अपना ATM पिन चेंज करते हैं तो आपको सभी प्रोसेस को जल्दी से करना पड़ता है क्यूंकि हर एक मिनट के अंदर ही पिन Generate करते समय ATM मशीन रिफ्रेश हो जाता है इसलिए अकाउंट नंबर और फ़ोन नंबर को लिखकर रखें ताकि आप उसे जल्दी से दर्ज कर सकें।
IVRS के द्वारा ATM Pin बनायें
आप Interactive Voice Response System (IVRS) का इस्तेमाल करके भी आसानी से ATM पिन बना सकते हैं।
IVRS के द्वारा ATM पिन को बनाने के लिए आपको अपने बैंक का टोल फ्री नंबर पता कर लेना है। यहां मैंने PNB बैंक का टोल फ्री नंबर इस्तेमाल किया है।
स्टेप 1: सबसे पहले बैंक से लिंक मोबाइल नंबर से बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करें जैसे की मैं PNB बैंक के लिए 1800 180 2222 इसपर कॉल करूँगा।
स्टेप 2: टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद उनके द्वारा बताये गए निर्देशों का पालन करें
जैसे की पहले अपना भाषा चुनें, फिर ATM Pin चेंज वाला ऑप्शन चुनें, उसके बाद अपने बैंक अकाउंट और ATM कार्ड नंबर भी बता दें।
स्टेप 3: उसके बाद आपके उसी मोबाइल नंबर पर 4 डिजिट का ATM पिन आएगा जो की सिर्फ अगले 24 घंटे तक ही वैलिड होगा।
स्टेप 4: अब आपको अपने नजदीकी ATM मशीन पर जाना है मैसेज द्वारा आये हुए पिन का इस्तेमाल करके एक नया पिन set करना है।
ATM में जाकर पिन कैसे बनाते हैं अगर आपको नहीं पता है तो आप पहले वाले तरीके में बताए गए स्टेप को समझ सकते हैं।
ATM Pin बनाते समय ध्यान देने वाली बातें
दोस्तों ATM Pin बनाने के बाद आपको उसे कहीं ऐसे जगह लिख कर रख लेना है ताकि कोई उसे देख न सके और अगर आप अपना पिन कभी भूल जाएँ तो उसी में से पिन देख सकते हैं।
जब आप अपना पिन मशीन में दर्ज करते हैं तो इस बात का ध्यान रखें की कोई आपका पिन न देख रहा हो, पिन बनाते समय अगर कोई अंदर है तो आप उनसे बाहर जाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :
ATM Se Paise Kaise Nikale (1 मिनट में Step-by-Step)
UPI Id Kaise Banaye? Bhim & Gpay
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवाल ATM Pin Kaise Banaye इसका जवाब आपको बहुत ही आसानी से मिल गया होगा।
FAQ
Ans: ATM Pin एक 4 डिजिट का पिन होता है जिसका इस्तेमाल करके आप ATM से पैसे निकाल सकते हैं।
Ans: हाँ आप मोबाइल से ATM Pin बना सकते हैं लेकिन वह सिर्फ 24 घंटे के लिए वैलिड होगा इसलिए आपको ATM मशीन में जाकर उसे बदलना होगा।
Ans: जब आप ATM मशीन पर अपना ATM पिन चेंज करते हैं तो आपको सभी प्रोसेस को बहुत जल्दी से करना पड़ता है क्यूंकि हर एक मिनट के अंदर ही पिन Generate करते समय मशीन रिफ्रेश हो जाता है इसलिए अकाउंट नंबर और फ़ोन नंबर को लिखर कर रखें ताकि आप उसे जल्दी से दर्ज कर सकें।
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।