आज के समय में बैंक से पैसे निकालने का जो सबसे आसान तरीका है वह है ATM मशीन, आप ATM मशीन का इस्तेमाल करके मिनटों में किसी भी बैंक से पैसे निकाल सकते हैं।
ऐसे बहुत लोग हैं जो कि पहली बार ATM से पैसे निकालने जाते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है की ATM Se Paise Kaise Nikale अगर आप भी इसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आये हैं।
ATM कार्ड से पैसे निकालना बहुत ही आसान काम है बस आपके पास एक ATM कार्ड होना चाहिए अगर आपके पास ATM Card नहीं है तो आप अपने बैंक में ATM Card के लिए फॉर्म भर सकते हैं और ATM Card पा सकते हैं।
ATM Card को Debit Card भी कहा जाता है इसलिए दोनों नाम में आप कंफ्यूज न हो।
तो चलिए बिना समय गवाएं यह जानते हैं की ATM Se Paise Kaise Nikale Step by Step Information
ATM से पैसे कैसे निकाले – ATM Card Se Paise Kaise Nikale
निचे मैंने स्क्रीनशॉट दिखाते हुए आपको यह बताया है की कैसे आप ATM Se Paise Kaise Nikal Sakte Hai, लेकिन उससे पहले चलिए यह भी जान लेते हैं की ATM क्या है?
ATM क्या है?
ATM का फुल फॉर्म Automated Teller Machine है जिससे आप पैसे निकाल सकते हैं, अपना Bank Balance चेक कर सकते हैं। विभिन्न बैंक, देश के विभिन्न हिस्सों में कैश मशीन लगाकर अपनी एटीएम सेवाएं प्रदान करते हैं। आप इनमें से किसी भी मशीन से पैसे निकाल सकते हैं, भले ही आप उसी बैंक के खाताधारक हों या नहीं।
ATM से पैसे निकालना वैसे तो फ्री है लेकिन कुछ बैंक्स पैसे भी चार्ज करते हैं। बैंक आमतौर पर एक महीने में पहले 3-5 लेन-देन के लिए फीस नहीं लेते हैं लेकिन एक बार जब आप मुफ्त लेनदेन की सीमा पार कर लेते हैं, तो आपको मामूली शुल्क देना पड़ सकता है।
ATM Se Paise Kaise Nikale Step-by-Step Information
ATM से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको किसी ATM मशीन पर जाना होगा, आप किसी भी बैंक के ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं बस आपके अकाउंट में बैलेंस होना चाहिए।
कुछ ATM मशीन में टच स्क्रीन होता है जिसके लिए आप अलग अलग ऑप्शन को सेलेक्ट करने के लिए स्क्रीन पर टच कर सकते हैं लेकिन जो मैंने निचे ATM से पैसे निकालने के बारे में बताया है उसमें आपको बटन का इस्तेमाल करना होगा।
यहां हम SBI ATM से पैसे निकालने का तरीका देखेंगे।
स्टेप 1: अपना ATM कार्ड मशीन में डालें
सबसे पहले आपको स्क्रीन पर Insert your card का ऑप्शन दिखेगा, इसलिए आपको ATM मशीन में ATM कार्ड डालना है। कार्ड डालते समय इस बात का ध्यान रखें जो गोल्डन चिप है वह ऊपर की तरफ और आगे होना चाहिए जैसे ऊपर इमेज में दिखाया है। लेन-देन पूरा हो जाने के बाद ही आपको कार्ड निकालना है इसलिए अभी उसमे कार्ड रहने दीजिये।
नोट : कुछ ATM मशीन में कार्ड डालने के बाद तुरंत निकालना पड़ता है और कुछ ATM मशीन में लेन -देन पूरा हो जाने के बाद ही कार्ड को निकालना पड़ता है।
स्टेप 2: भाषा चुनें और एक संख्या एंटर करें
अब आपको अपना भाषा चुनना है, जिस भाषा को चुनना चाहते हैं उसके सामने वाले बटन पर क्लिक करें। उसके बाद नए स्क्रीन में 10 से 99 के बीच में किसी भी नंबर को एंटर करें फिर Yes वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: Pin एंटर करें, फिर Banking ऑप्शन चुनें
अब आपको अपना ATM पिन एंटर करना है फिर अगले स्क्रीन पर Banking वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: Withdrawal, और Account type सेलेक्ट करें
अब आपको Withdrawal के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर अगले स्क्रीन में Account type वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें
स्टेप 5: Amount एंटर करें (जितना आपको निकालना है)
अब आप जितना पैसे निकालना चाहते हैं उतना पैसा एंटर करें फिर Yes पर क्लिक करें। अब आपका transaction प्रोसेस हो रहा है।
स्टेप 6: निचे ATM से पैसे निकालें और ATM कार्ड भी निकाले
अब आप निचे से पैसे निकाल सकते हैं और जब आप पैसे निकाल लें उसके बाद ATM कार्ड भी निकाल लेना है।
ATM मशीन से पैसे निकालने के बाद अपने ATM कार्ड को मशीन से निकालने से कभी न भूलें।
BOB ATM Se Paise Kaise Nikale
अगर आप Bank of Baroda ATM से पैसे निकालना चाहते हैं की आप निचे बताये गए वीडियो को देख सकते हैं। ATM से पैसे निकालने से पहले इस बात का ध्यान रखे की आपके बैंक में पैसे मौजूद है।
PNB ATM Se Paise Kaise Nikale
अगर आप Punjab National Bank ATM से पैसे निकालना चाहते हैं तो आप निचे बताये गए वीडियो को देखकर ATM से पैसे निकाल सकते हैं।
SBI ATM Se Paise Kaise Nikale
अगर आप State Bank of India ATM से पैसे निकालना चाहते हैं तो आप निचे बताये गए वीडियो को देखकर ATM से पैसे निकाल सकते हैं।
कुछ ATM मशीन का स्टेप एयर इंटरफ़ेस बाकियों से थड़ा अलग होता है इसलिए अगर आपको कोई समस्या आता है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।
HDFC ATM Se Paise Kaise Nikale
अगर आप HDFC Bank ATM से पैसे निकालना चाहते हैं तो आप निचे बताये गए वीडियो को देखकर ATM से पैसे निकाल सकते हैं।
Canara ATM Se Paise Kaise Nikale
अगर आप Canara Bank ATM से पैसे निकालना चाहते हैं तो आप निचे बताये गए वीडियो को देखकर ATM से पैसे निकाल सकते हैं।
Union ATM Se Paise Kaise Nikale
अगर आप Union Bank ATM से पैसे निकालना चाहते हैं तो आप निचे बताये गए वीडियो को देखकर ATM से पैसे निकाल सकते हैं।
एटीएम से पैसे निकालते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
जब आप ATM से पैसे निकालते हैं तो आपको सबसे जरुरी चीज़ यानी ATM Pin पर ध्यान देना चाहिए। जब आप अपने ATM पिन को मशीन में डालते हैं तो इस बात का ध्यान रखें की किसी को आपके ATM पिन के बारे में पता न चलें अगर उस समय कोई वहाँ मौजूद है तो आप उसे बाहर इंतज़ार करने के लिए कह सकते हैं।
आप अपने बैंक के एटीएम का इस्तेमाल किस बैंक के एटीएम मशीन से कर सकते हैं
आप किसी भी बैंक के ATM से पैसे निकाल सकते हैं जैसे की अगर आपका SBI बैंक में खाता है तो आप Kotak Bank के ATM मशीन से भी पैसे निकाल सकते हैं।
एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट कितनी है?
RBI के नियमों के अनुसार आप एक दिन में ATM से ज्यादा से ज्यादा 50,000 रुपये निकाल सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी प्रमुख बैंकों को एटीएम लेनदेन के लिए शुल्क लेने की अनुमति दी है। हालांकि, बैंक हर महीने एटीएम पर एक लिमिट में मुफ्त लेन देन प्रदान करते हैं। लेकिन अगर आप महीने में 5 बार से ज्यादा ATM से पैस निकालेंगे तो उसके लिए चार्ज देना पड़ता है।
यह भी पढ़ें :
Gmail Id कैसे बनाये? Step-by-Step
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवाल ATM Se Paise Kaise Nikale इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा।
FAQ
Ans: आप अपने ATM कार्ड के ऊपर 16 डिजिट का नंबर देख सकते हैं यही आपका ATM कार्ड नंबर है।
Ans: आप ऊपर बताये गए तरीके से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके ATM से पैसे निकाल सकते हैं लेकिन इसमें charges थोड़ा ज्यादा लग सकता है।
Ans: अगर आप बिना ATM कार्ड के पैसा निकालना चाहते हैं तो आप आधार बैंकिंग, चेक, और online to cash exchange का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Ans: ATM कार्ड को आने में कम से कम 7 दिन लग जाता है।
Ans: ATM पहले ATM कार्ड में जो गोल्डन चिप है उसे ऊपर की ओर आगे की तरफ करे फिर उसे अंदर डाल सकते हैं।
Ans: RBI के नियमों के अनुसार आप एक दिन में ATM से ज्यादा से ज्यादा 50,000 रुपये निकाल सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी प्रमुख बैंकों को एटीएम लेनदेन के लिए शुल्क लेने की अनुमति दी है।
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।
अपना ब्लॉग साझा करने और हमें सलाह देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
amazing post