Augmented Reality मार्केटिंग क्या है? कैसे करें? [2022] | What is Augmented Reality Marketing in Hindi?

जैसे जैसे कंस्यूमर अपने purchasing बेहेवियर में बदलाव करते हैं उसी तरिके से मार्केटर्स अपने मार्केटिंग चैनल का इस्तेमाल करते हैं, जैसे आने वाले समय में लोग Augmented Reality टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले हैं इसलिए कुछ ही सालों में मार्केटिंग करने के लिए Augmented Reality का भी इस्तेमाल किया जाएगा. 

अगर आप जानना चाहते हैं की Augmented Reality मार्केटिंग क्या है? इसे करने के कौनसे तरिके हैं? तो यह ब्लॉग पोस्ट सिर्फ आपके लिए है इसे पढ़ने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब आपको आसानी से मिल जाएगा। 

Augmented Reality मार्केटिंग क्या है? कैसे करें? – What is Augmented Reality Marketing in Hindi?

स्मार्ट फ़ोन एक ऐसा डिवाइस है जिसे दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है और इसका इस्तेमाल लोग Augmented Reality का इस्तेमाल करने के लिए भी करेंगे, लेकिन यह जानने से पहले की Augmented Reality मार्केटिंग क्या है? इसे करने के क्या तरिके हैं? आपको यह भी जानना होगा की Augmented Reality क्या होता है?

Augmented Reality क्या होता है?

Augmented Reality टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आप असल दुनिया का एक enhanced वर्शन देख सकते हैं, इसे देखने के लिए AR हेडसेट में विसुअल तत्व, साउंड, और टच करने पर असल दुनिया जैसा महसूस कराने के लिए सेंसरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है.

आप निचे वीडियो को देखकर अच्छे से समझ सकते हैं की Augmented Reality क्या होता है.

तो चलिए अब जानते हैं की Augmented Reality मार्केटिंग क्या है? और इसे कैसे करें?

 Augmented Reality मार्केटिंग कैसे करते हैं?

मार्केटिंग करने के लिए जब Augmented Reality टेक्नोलॉजी और डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है तो इसे Augmented Reality मार्केटिंग कहते हैं इसे करने के कई सारे तरिके हैं जिसे निचे बताया गया है.

जब कस्टमर प्रोडक्ट को खरदीने से पहले जांचते हैं 

 Augmented Reality टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कस्टमर किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसे देखना और उसके बारे में जानना चाहते हैं इसलिए आप उस समय AR का इस्तेमाल करके मार्केटिंग कर सकते हैं.

लोग कपडे और जूते जैसे प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसे असल में महसूस करने के लिए AR डिवाइस का इस्तेमाल करेंगे और इससे आपको मार्केटिंग का एक मौका मिल जाता है.

ऑगमेंट टूरिंग और सहायता

कई कंपनियां कस्टमर्स को घर बैठे ही यात्रा कराने के लिए AR डिवाइस बनातीं हैं जिसका इस्तेमाल करके लोग घर बैठे ही अपने पसंदीदा जगह की यात्रा कर सकते हैं.

अगर आप घर बैठे स्टेडियम का मजा लेकर क्रिकेट मैच देखना चाहते हो तो आप AR डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हो और इस स्थिति में मार्केटर्स के लिए मार्केटिंग करने का एक अच्छा मौका होता है.

Augmented ब्रांडिंग मटेरियल 

Augmented Reality मार्केटिंग मटेरियल जैसे की ब्रोशर और विजिटिंग कार्ड में वर्चुअल कॉम्पोनेन्ट को जोड़कर इसे और भी आकर्षक बना सकता है.
मान लो की ब्रोशर को यूजर स्कैन करके एक AR वीडियो चला सकता है जिसका इस्तेमाल करके वो ब्रोशर की पूरी जानकारी को इमेज के फॉर्मेट में समझ सकता है.

उसी तरिके से वह विजिटिंग कार्ड में भी अभी जानकारी को पाने के लिए जैसे की ईमेल और फ़ोन नंबर तो वह AR का इस्तेमाल कर सकता है और ईमेल को खोलने के लिए उसी में लिंक का इस्तेमाल कर सकता है.

ब्रांड की चारों ओर चर्चा बनाकर 

कई कंपनियां अपने ब्रांड के बारे में अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए AR का इस्तेमाल करती है जिसका इस्तेमाल करके आप मार्केटिंग भी कर सकते हैं.

पेप्सी कंपनी ने बस स्टॉप के जगह पर एक AR का सेट लगा दिया था जिसे कई लोग देखते थें और मजे लेते थें और इससे पेप्सी कंपनी का ब्रांड अवेयरनेस बहुत बढ़ रहा था इसी तरह से आप भी AR डिवाइस में अपने मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकते हो.

B2B में AR मार्केटिंग का इस्तेमाल करें 

आज भी सेल्स टीम अपने क्लाइंट को अपने प्रोडक्ट के बारे में बताने के लिए PPT और Brochure का इस्तेमाल करती है लेकिन इसे भी आप AR का इस्तेमाल करके 3D वो भी 360 डिग्री में बना सकते हो.

प्रोडक्ट के सभी मटेरियल को आप AR डिवाइस का इस्तेमाल करके 360 डिग्री एंगल में दिखा सकते हो जो की देखने में काफी अट्रैक्टिव और समझने में काफी आसान होता है. कस्टमर आपके वर्चुअल प्रोडक्ट से जैसा चाहें वैसे Angle में देख सकते हैं.

आप AR का इस्तेमाल करके अपने कस्टमर सपोर्ट को भी काफी अच्छे से बढ़ा सकते हो जिससे की आपके कस्टमर आपसे आसानी से और जब चाहें तब जुड़ सकते हैं.

अब तक तो आप यह समझ ही गए होंगे की AR मार्केटिंग का इस्तेमाल आप कैसे और किन तरीकों से कर सकते हो तो चलिए अब जानते हैं की AR मार्केटिंग या Advertising के फायदे क्या हैं?

AR मार्केटिंग या Advertising के फायदे क्या हैं? – Benefits of Augmented Reality Advertising

वैसे तो AR मार्केटिंग के कई सारे फायदे हैं उनमें से कुछ फायदे को निचे बताया गया है.

AR से आप वायरल जल्दी होते हैं 

जब लोग वीडियो कंटेंट देखते हैं तो उसे शेयर करना ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए लोग AR कंटेंट को और भी अधिक शेयर करेंगे जिससे आपके वायरल होने के चांस बहुत बढ़ जाते हैं.

कंटेंट क्वालिटी अच्छा होता है 

जब आप मार्केटिंग के लिए AR का इस्तेमाल करके कंटेंट बनाते हो तो आपका कंटेंट बहुत अच्छा बनता है जिससे की लोग आपके कंटेंट को और भी अधिक पसंद करते हैं.

AR टेक्नोलॉजी यूनिक है और ध्यान देने योग्य है 

अभी क्यूंकि इस टेक्नोलॉजी की शुरुआत है और यह काफी अलग है इसलिए लोग इसे बहुत जल्दी इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे और आप अपने कॉम्पिटिटर से पहले इसका इस्तेमाल करना शुरु कर सकते हो.

interactivity से रिटेंशन बढ़ता है 

क्यूंकि AR कंटेंट काफी इंटरैक्टिव होता है इसलिए लोग इसे ज्यादा लम्बे समय तक देखते हैं और इससे कस्टमर रिटेंशन बढ़ता है.

AR डिवाइस live एक्सपीरियंस देता है 

अब क्यूंकि Augmented Reality डिवाइस कस्टमर को लाइव एक्सपीरियंस देता है इससे कस्टमर प्रोडक्ट को अच्छे से समझ सकता है इसलिए वह सही से उस प्रोडक्ट को खरीदने का निर्णय ले सकता है.

अगर आप मार्केटर हैं और अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए AR मार्केटिंग का इस्तेमाल करना चाहते हो तो यह आपके लिए एक अच्छा निर्णय हो सकता है.

यह भी पढ़ें :

मार्केटिंग ऑटोमेशन क्या है? 5 मिनट में समझें 

लीड जनरेशन क्या होता है? 5 मिनट में समझें

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवाल Augmented Reality मार्केटिंग क्या है? (Augmented Reality Marketing in Hindi) इसके फायदे क्या हैं? और इसे कैसे करते हैं इन सभी सवालों का जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा. 

Leave a Comment