बैंक से पैसे कैसे निकाले? 6 आसान तरीकें SBI, BOB, PNB (2023) | Bank Se Paise Kaise Nikale

आज के समय में किसी भी बैंक से पैसे निकालना काफी आसान है। लेकिन बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता होता है की SBI, PNB, HDFC, BOB, Kotak या अन्य किसी बैंक से पैसे कैसे निकाले। 

अगर आप भी जानना चाहते हैं की Bank Se Paise Kaise Nikale तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। सभी बैंक से पैसे निकालने का तरीका लगभग समान होता है उसमें बहुत अंतर् नहीं होता है। 

इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बैंक से पैसे निकालने के जितने तरीके बताने वाला हूँ आप उनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपने किसी भी बैंक से पैसे निकाल सकते हैं। 

तो चलिए बिना समय गवाएं यह जानते हैं की किसी भी बैंक अकाउंट से पैसे कैसे निकालते हैं 2023?

बैंक से पैसे कैसे निकाले? – Bank Se Paise Kaise Nikale

अगर आप किसी ग्रामीण इलाके में रहते हैं या फिर शहरी इलाके में रहते हैं, निचे बताये गए तरीके का इस्तेमाल करके आप आसानी से बैंक से पैसे निकाल सकते हैं। 

बैंक से पैसे निकालने का सबसे पहला और सबसे आसान तरीका है ATM मशीन का इस्तेमाल करके पैसे निकालना, हालाँकि बैंक से पैसे निकालने के अन्य कई तरीके भी हैं।

1) ATM का इस्तेमाल करके बैंक से पैसे निकाले 

आज के समय में बैंक से पैसे निकालने के लिए ATM का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है। अगर आप ATM से पैसे निकालना चाहते हैं तो आपके पास डेबिट कार्ड (ATM Card) होना चाहिए अगर नहीं है तो सबसे पहले आप अपने बैंक में जाकर डेबिट कार्ड का फॉर्म भरें। 

अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो आप निचे बताये गए स्टेप का इस्तेमाल करके ATM से पैसे निकाल सकते हैं। 

स्टेप 1: अपना ATM कार्ड मशीन में डालें 

ATM से पैसे कैसे निकाले
ATM se paise kaise nikale

सबसे पहले आपको स्क्रीन पर Insert your card का ऑप्शन दिखेगा, इसलिए आपको ATM मशीन में ATM कार्ड डालना है। कार्ड डालते समय इस बात का ध्यान रखें जो गोल्डन चिप है वह ऊपर की तरफ और आगे होना चाहिए जैसे ऊपर इमेज में दिखाया है। ट्रांसक्शन पूरा हो जाने के बाद ही आपको कार्ड निकालना है इसलिए अभी उसमे कार्ड रहने दीजिये। 

नोट : कुछ ATM मशीन में कार्ड डालने के बाद तुरंत निकालना पड़ता है और कुछ ATM मशीन में लेन-देन पूरा हो जाने के बाद ही कार्ड को निकालना पड़ता है। 

स्टेप 2: भाषा चुनें और एक संख्या एंटर करें 

atm se paise kaise nikale

अब आपको अपना भाषा चुनना है, जिस भाषा को चुनना चाहते हैं उसके सामने वाले बटन पर क्लिक करें। उसके बाद नए स्क्रीन में 10 से 99 के बीच में किसी भी नंबर को एंटर करें फिर Yes वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

स्टेप 3: Pin एंटर करें और Banking ऑप्शन चुनें 

atm se paise kaise nikale

अब आपको अपना ATM पिन एंटर करना है फिर अगले स्क्रीन पर Banking वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: Withdrawal और Account type सेलेक्ट करें 

atm se paise kaise nikale

अब आपको Withdrawal के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर अगले स्क्रीन में Account type वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें 

स्टेप 5: Amount एंटर करें 

atm se paise kaise nikale

अब आप जितना पैसे निकालना चाहते हैं उतना पैसा एंटर करें फिर Yes पर क्लिक करें। अब आपका transaction प्रोसेस हो रहा है।

स्टेप 6: निचे से पैसे निकालें और ATM कार्ड भी निकाले 

atm se paise kaise nikale

अब आप निचे से पैसे निकाल सकते हैं और जब आप पैसे निकाल लें उसके बाद ATM कार्ड भी निकाल लेना है। 

atm se paise kaise nikale

ATM मशीन से पैसे निकालने के बाद अपने ATM कार्ड को मशीन में से निकालने से कभी नहीं भूलें। 

2) निकासी पर्ची का इस्तेमाल करके बैंक से पैसे निकालें 

अगर आपके पास ATM कार्ड नहीं है और आपको तुरंत पैसे की जरूरत है तो आप सीधे बैंक में जाकर निकासी पर्ची भरके बैंक से पैसे निकाल सकते हैं। 

इसमें आपको एक पर्ची में डिटेल भरना होता है और उसे काउंटर पर जमा करना होता है और फिर आपके पैसे आपको मिल जाते हैं। 

निकासी पर्ची का इस्तेमाल करके बैंक से पैसे निकालने के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें। 

bank se paise kaise nikale

स्टेप 1: अपने बैंक के किसी भी नजदीकी शाखा में जाएँ 

स्टेप 2: उसके बाद निकासी पर्ची में अपना दिनांक, Account number और नाम लिखें 

स्टेप 3: फिर जितना अमाउंट निकालना है उतना अमाउंट उस पर्ची में लिखें, शब्द और नंबर दोनों अक्षर में

स्टेप 4: अपना phone number लिखें और signature करें 

स्टेप 5: अब काउंटर में जाकर पर्ची जमा करें और आपको पैसे मिल जाएंगे 

3) चेक का इस्तेमाल करके बैंक से पैसे निकालें

आज से कुछ साल पहले तक बैंक से पैसे निकालने के लिए सबसे अधिक चेक का इस्तेमाल किया जाता था और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की इससे आप बड़े रकम भी निकाल सकते हैं। 

चेक का इस्तेमाल करके बैंक से पैसे निकालने के लिए निचे बताये गए तरीके का इस्तेमाल करें। 

bank se paise kaise nikale

स्टेप 1: अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाएँ 

स्टेप 2: चेक में पहले दिनांक लिखें फिर Pay के आगे “My Self” लिखें 

स्टेप 3: जितना पैसा निकालना है उतना अमाउंट लिखें, शब्द और नंबर दोनों अक्षर में

स्टेप 4: अपना signature करें 

स्टेप 6: बैंक के काउंटर में चेक देकर पैसे निकाल लें 

4) ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करके बैंक से पैसे निकालें  

आज के समय में कई सारे बैंक ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान करते हैं। आप ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग सीधे अपने खातों से बिलों का भुगतान करने के लिए कर सकते हैं। 

अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके का पेमेंट करना चाहते हैं तो ऑनलाइन बैंकिंग आपके लिए सबसे बढियाँ विकल्पों में से एक है। इसमें आपको कॅश निकालकर पेमेंट करने की जरूरत नहीं होती है आप सीधे बैंक से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। 

अगर आप अपने बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग के सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह चेक करना होगा की क्या आपका बैंक ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देता है या नहीं। 

अगर आपका बैंक ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देता है तो आप निचे बताये गए तरीके का इस्तेमाल करके ऑनलाइन बैंकिंग कर सकते हैं। 

स्टेप 1: सबसे पहले अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 

स्टेप 2: उसके बाद Net Banking वाले ऑप्शन को चुनें 

स्टेप 3: फिर नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करें 

स्टेप 4: अपना यूजर ID और पासवर्ड बनायें 

स्टेप 5: उसके बाद पेमेंट करने के लिए नेट बैंकिंग विकल्प को चुनें 

5) बैंक के ऍप से पैसे निकालें 

आप बड़े ही आसानी से अपने बैंक के ऍप का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं बस आपको अपने बैंक के ऍप को डाउनलोड करना होता है और रजिस्टर करना होता है। 

बैंक के ऍप का इस्तेमाल करके आप आपमें दोस्त या किसी रिलेटिव के अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं और फिर उनके ATM से कॅश निकलवा सकते हैं। 

कुछ बैंक आपको कार्ड के स्थान पर एटीएम में अपने मोबाइल डिवाइस का उपयोग करने की अनुमति देते हैं, और आप आमतौर पर मोबाइल ऐप के माध्यम से भी सभी नियमित ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

6) बिना ATM कार्ड के ATM मशीन से पैसे निकालें 

कुछ बैंक जैसे की State Bank of India (SBI), HDFC Bank, and Punjab National Bank आपको बिना ATM कार्ड का इस्तेमाल किये हुए ATM मशीन से पैसे निकालने का विकल्प देते हैं। 

हालाँकि यह सुविधा शहरी इलाकों तक ही अभी के लिए सीमित है। बिना ATM कार्ड के ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए आपके पास बैंक से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए। 

स्टेप 1: सबसे पहले यह चेक करें की क्या आपका बैंक बिना ATM कार्ड का इस्तेमाल किये हुए ATM मशीन से पैसे निकालने का विकल्प देते हैं या नहीं

स्टेप 2: उसके बाद ATM मशीन पर जाएँ और “Using Mobile Withdrawal” वाले ऑप्शन को चुने 

स्टेप 3: फिर जितना अमाउंट निकालना है उसे एंटर करें 

स्टेप 4: अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे ATM मशीन में एंटर करें 

स्टेप 5: अब अपने पैसे को कलेक्ट करें 

आज के समय में अगर आप अपने बैंक से पैसे निकालना चाहते हैं तो आपके पास कई सारे विकल्प मौजूद है आप अपने हिसाब से उनमें से किसी भी विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ATM से पैसे निकालने की सुविधा लगभग सभी बैंक देते हैं जैसे की SBI, PNB, HDFC, UCO, BOB  इत्यादि बस बिना ATM कार्ड के ATM से पैसे निकालने की सुविधा कुछ ही बैंक देते हैं। 

यह भी पढ़ें :

नया ATM Pin Kaise Banaye? 

UPI Id कैसे बनायें? Bhim & Gpay

अगर आप अपने पेमेंट को बिना कॅश के देना चाहते हैं तो आप इंटरनेट बैंकिंग या फिर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। 

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवाल बैंक से पैसे कैसे निकालते हैं?, bank se paise kaise nikale इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। 

FAQ

Q: SBI बैंक से पैसे कैसे निकालें?

Ans: अगर आपके पास ATM कार्ड है तो आप ATM का इस्तेमाल करके SBI बैंक से पैसे निकाल सकते है। 

Q: बैंक से पैसे निकालने वाले फॉर्म को क्या कहते है?

Ans: बैंक से पैसे निकालने वाले फॉर्म को Cash Withdrawal Slip (नकद निकासी पर्ची) कहते हैं। 

Q: क्या हम बिना ATM कार्ड के ATM से पैसे निकाल सकते हैं?

Ans: हाँ कुछ बैंक में यह सुविधा है जिमसे आप बिना ATM कार्ड के ATM से पैसे निकाल सकते हैं। 

Q: ATM का इस्तेमाल करके एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं?

Ans: अधिकांश बैंक आपको एटीएम से प्रतिदिन 20,000 रुपये से 50,000 रुपये तक निकालने की अनुमति देते हैं। साथ ही, प्रत्येक लेनदेन अधिकतम INR 10,000 तक सीमित हो सकता है। इस प्रकार, यदि आप 30,000 रुपये निकालना चाहते हैं, तो आपको 10,000 रुपये के लगातार तीन लेन-देन करने पड़ सकते हैं।

Leave a Comment