9+ Digital Marketing के फायदे? पूरी जानकारी (2023) | Benefits of Digital Marketing in Hindi?

अगर आप Digital Marketing के फायदे के बारे में अच्छी तरह से जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है क्यूंकि इस पोस्ट में आप Digital Marketing के लाभ को जानने वाले हो – Benefits of Digital Marketing in Hindi?

इस Digital समय में जैसे जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है लोग Online काफी अधिक समय बिताने लगे हैं इसीलिए Digital Marketing की मांग काफी अधिक है.

इस पोस्ट में हम जानेंगे की डिजिटल मार्केटिंग के फायदे क्या हैं और क्यों बिना डिजिटल मार्केटिंग के कोई भी बिज़नेस आज के समय में ग्रो नहीं कर सकता. 

अगर आप यह नहीं जानते हैं की डिजिटल मार्केटिंग क्या है? तो चलिए सबसे पहले इसे समझ लेते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? इसका भविष्य & फायदे क्या हैं? – Benefits of Digital Marketing in Hindi?

Digital Marketing एक है ऐसा प्रोसेस हैं जिसमे प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करने के लिए डिजिटल चैनल जैसे की SEO, Social Media, PPC, Video Marketing, ईमेल मार्केटिंग, मोबाइल मार्केटिंग इत्यादि टेक्निक का इस्तेमाल किया जाता है.

अगर आप अच्छे से समझना चाहते हैं की SEO, सोशल मीडिया, PPC, वीडियो मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग इत्यादि क्या होता है तो आप इस Blog पर यह भी सीख सकते हैं.

चलिए अच्छे से समझते हैं Digital Marketing Advantages in Hindi के बारे में

डिजिटल मार्केटिंग के लाभ क्या है? – Benefits of Digital Marketing in Hindi?

डिजिटल मार्केटिंग के लाभ क्या है? - Benefits of Digital Marketing in Hindi?

वैश्विक पहुँच – Global Reach

Digital Marketing का सबसे बड़ा benefit यह है की आप दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद लोगों को अपना प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हो जो की ट्रडिशनल मार्केटिंग में करना काफी कठिन है.

Digital Marketing में दुरी की कोई बाधा नहीं है आप भारत से बैठे बैठे अमेरिका के किसी शहर में मौजूद लोगों को अपना प्रोडक्ट प्रोमोट कर सकते हो.

Specific लोगों को टारगेट कर सकते हैं – Target Specific User

ट्रेडिशनल मार्केटिंग में ऐसे लोगों को पहचानना बहुत कठिन है जो की आपके प्रोडक्ट या सर्विस में रूचि रखते हैं लेकिन Digital Marketing में आप विशिस्ट लोगों को टारगेट कर सकते हैं जो की आपके प्रोडक्ट या सर्विस को खरीद सकते हैं.

मान लो आपने एक Ad चलाया अब आप लोगों को उनके उम्र, लोकेशन, आदत, पसंद और ना पसंद के आधार पर अपना Ad दिखा सकते हो इससे आपके प्रोडक्ट के बिकने की संभावना काफी अधिक हो जाती है.

आप रिजल्ट को माप सकते हैं – Measure Result

सिर्फ Digital Marketing स्ट्रेटेजी बनाने से काम नहीं चलता है अगर आप अच्छे रिजल्ट देखना चाहते हो तो आपको अपने सभी मार्केटिंग परफॉरमेंस को मापना होगा. 

आप अपने वेबसाइट में गूगल एनालिटिक्स और गूगल सर्च कंसोल के ट्रैकिंग कोड लगा सकते हैं और उसके मदद से आप अपने वेबसाइट की पूरी परफॉरमेंस की जांच कर सकते हो. 

आप यह जान सकते हो की आपके वेबसाइट पर सबसे अधिक विजिटर कहाँ से आ रहे हैं, कौनसे पेज पर कितना समय बिता रहे हैं इत्यादि इससे आपको अपने डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी में बदलाव क्या करना है यह समझ में आएगा. 

अधिक Conversion Rate

जब आपको यह समझ में आ जाता है की वेबसाइट के किस पेज पर सबसे अधिक क्लिक आ रहा है और कन्वर्शन मिल रहा है इससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं की लोगों को किस प्रकार का कंटेंट पसंद है.

आप Google Analytics का इस्तेमाल करके यह मालूम कर सकते हैं की आपके वेबसाइट के किस पेज पर, कितने उम्र का व्यक्ति कहाँ और क्या क्लिक करता है यह सब पता करके आप कन्वर्शन बढ़ा सकते हैं.

Personalized मार्केटिंग 

जब आप Digital Marketing करते हैं तो personalization एक जरुरी भूमिका निभाता है, personalization का अर्थ है हर व्यक्ति को उसके जरुरत के हिसाब से कंटेंट देना. 

Digital Marketing में आप टार्गेटेड ऑडियंस को उनके जरुरत के हिसाब से अपना कंटेंट दिखा सकते हो जिससे की कन्वर्शन रेट बढ़ने का चांस भी बहुत अधिक हो जाता है.

अगर डिजिटल मार्केटिंग की बात की जाए तो ईमेल मार्केटिंग सबसे बढ़िया तरीका है personalization मार्केटिंग करने का

A/B टेस्टिंग 

A/B टेस्टिंग का अर्थ होता है किसी एक कैंपेन के लिए दो अलग अलग तरीकों को आजमाना जिससे की आपको यह पता चल सकता है की कौनसा तरीका आपके Ad कैंपेन के लिए सबसे बेस्ट है.

डिजिटल मार्केटिंग आपको A/B टेस्टिंग की सुविधा देता है लेकिन यही काम करने के लिए ट्रेडिशनल मार्केटिंग में आपको बहुत अधिक समय और पैसा डालना पड़ता है.

मान लो आप किसी एक Ad कैंपेन में दो इमेजेज को लेकर कंफ्यूज हो तो आप A/B टेस्टिंग का इस्तेमाल करके एक ही Ad कैंपेन के लिए दोनों इमेजेज की तुलना कर सकते हो की कोनसा सबसे अच्छा है 

अधिक कस्टमर Engagement

कस्टमर Engagement का मतलब होता है की लोग आपके सोशल मीडिया, वेबसाइट या किसी भी कंटेंट को कितना like, Share, Comment, और User कितने समय तक Content दखते हैं.

जितना अधिक कस्टमर आपके कंटेंट में Engage रहेगा उतना अधिक आपका ब्रांड वैल्यू बढ़ेगा जिससे लोग आप पर ट्रस्ट करना शुरू कर देंगे. 

यह भी बहुत जरुरी है की आप अपने कस्टमर्स के कमेंट का रिप्लाई सही और जल्दी दें इससे और भी अधिक कस्टमर आपके सोशल मीडिया और वेबसाइट से Engage रहते हैं.

आप कस्टमर का विश्वास आसानी से जीत सकते हैं 

जब तक आप अपने कस्टमर के विश्वास को नहीं जीतते हो तब तक वे आपके साथ ईमानदारी नहीं दिखाएंगे लेकिन Digital Marketing के सहायता से ट्रेडिशनल मार्केटिंग के मुकाबले यह करना आसान है.

आप अपने कस्टमर का विश्वास जीतने के लिए उन्हें डिस्काउंट कूपन और ऑफर के personalized ईमेल या मैसेज भेज सकते हो इससे आपके कस्टमर पर विश्वास करना शुरू कर देते हैं.

कम्पटीशन से आगे 

आज के डिजिटल युग में सिर्फ आप अकेले ऑनलाइन बिज़नेस नहीं कर रहे हैं आपके अलावा भी लाखों करोड़ों लोग अपने बिज़नेस को ऑनलाइन चला रहे हैं जिससे की कम्पटीशन भी बढ़ गया है.

लेकिन Digital Marketing में ऐसे अनगिनत तरीके हैं जिससे की आप कम्पटीशन से आगे निकल सकते हैं चाहे वह सोशल मीडिया मार्केटिंग हो या SEO आप ऐसे मार्केटिंग तरीके सीख सकते हैं जो की आपका कॉम्पिटिटर नहीं जनता हैं.

छोटे बिज़नेस के लिए फायदा 

जितने भी छोटे बिज़नेस होते हैं शुरू में उनके पास बहुत अधिक पैसे नहीं होते हैं इसलिए उनको ट्रेडिशनल मार्केटिंग करने लिए बहुत मुश्किल होता है.

लेकिन Digital Marketing में छोटे से लेकर बड़े सभी बिज़नेस अपना मार्केटिंग कैंपेन शुरू कर सकते हैं क्यूंकि इसमें आप ट्रेडिशनल मार्केटिंग के मुकाबले बहुत ही कम पैसों से अपने बिज़नेस की डिजिटल मार्केटिंग की शुरुआत कर सकते हो.

Digital Marketing के नुकसान – Disadvantage of Digital Marketing in Hindi?

हर चीज़ का कुछ नुकसान (Disadvantage) भी होता है वैसे ही Digital Marketing के भी कुछ नुकसान के बारे में निचे बताया गया है।

High Competition

आज के समय में कई सारी कम्पनीज अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए Digital Marketing का इस्तेमाल कर रही हैं इसलिए इसमें कम्पटीशन भी बढ़ रहा है।

Technology पर निर्भरता

Digital Marketing पूरी तरह से Technology पर आधारित है और इंटरनेटमें कई कभी कभी errors आते रहते हैं जिससे कभी कभी लिंक काम नहीं करते हैं, लैंडिंग पेज लोड नहीं होते हैं, और पेज बटन काम नहीं करते हैं।

लेकिन यह समस्या भी अब दूर हो रही है।

Security and Privacy Issues

Security किसी भी ब्रांड के लिए प्राथमिक आवश्यकता है, इसलिए वेबसाइट सुरक्षा एक डिजिटल मार्केटर के रूप में गंभीरता से executed की जाने वाली चीज है।

Firewall और VPNs जैसे एन्क्रिप्शन टूल का उपयोग करके नेटवर्क को सुरक्षित रखने और नेटवर्क कनेक्शन की सुरक्षा करने का हमेशा सुझाव दिया जाता है।

समय लगता है

Digital Marketing से बिज़नेस को लीड लाने और ब्रांड बनाने के लिए समय भी लगता है। Disorganized strategy & strategies में बहुत समय लग सकता है और अक्सर campaign के लिए desired समय देना मुश्किल हो जाता है।

Digital Marketing क्या है?

जब product और service को कस्टमर तक promote करने के लिए Digital Channel जैसे की WebsiteSearch Engineसोशल मीडियायूट्यूब, और Email का इस्तेमाल किया जाता है तो इसे ही डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं.

आपने यूट्यूब, वेबसाइट, सर्च इंजन पर Ads, और सोशल मीडिया पर Post तो देखा ही होगा ये सब डिजिटल मार्केटिंग का ही हिस्सा है. डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए क्वालिटी कंटेंट काफी जरुरी है.

Traditional Marketing क्या है?

Traditional Marketing में आम तौर पर newspapers, magazines, telephone books, radio और TV के माध्यम से विज्ञापन शामिल होते हैं। इन विज्ञापनों को दिखाने के लिए बहुत अधिक पैसे खर्च करना पड़ता है इसलिए इसका इस्तेमाल आज के समय में बहुत कम होता है।

Digital Marketing के प्रकार?

वैसे तो डिजिटल मार्केटिंग के 15 से भी अधिक प्रकार हैं लेकिन जो मार्किट में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है हम सिर्फ उसी के बारे में जानेंगे.

SEO: Blog या वेबसाइट को रैंक करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

Content Marketing: Content Marketing में यूजर के लिए क्वालिटी कंटेंट बनाना जाता है।

Social Media Marketing: सोशल मीडिया चैनल जैसे की Instagram, Facebook, LinkedIn, और YouTube का जरिये कस्टमर के समस्या को हल किया जाता है।

PPC: PPC मार्केटिंग में Ad का इस्तेमाल किया जाता है जैसे की Google Search Ad ताकि आपके कस्टमर आप तक पहुँच सके।

Affiliate Marketing: इसका इस्तेमाल करके आप किसी के प्रोडक्ट या सर्विस को बेचते है।

Email Marketing: कस्टमर को Engage रखने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

Inbound Marketing: इसमें कस्टमर अपनी समस्या का हल लेने आप तक पहुंचते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य क्या है?

अगर बाते करें Digital Marketing के भविष्य की तो इसका भविष्य बहुत ही उज्जवल है क्यूंकि ट्रडिशनल मार्केटिंग के तुलना में डिजिटल मार्केटिंग अधिक कन्वर्शन रेट कामे पैसों में भी ला कर देता है.

वैसे भी लोग अपना अधिक से अधिक से इंटरनेट पर ही बिताते है इसलिए कम्पनीज और भी आसानी से अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को डिजिटल मार्केटिंग के जरिये प्रमोट कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें:

सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है? कैसे करें? 

SEO क्या है? 7 मिनट में सीखो

वीडियो मार्केटिंग क्या है? इसे कैसे करें? 

हमें आशा है की यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल डिजिटल मार्केटिंग के फायदे क्या है? (Benefits of Digital Marketing in Hindi) इसका जवाब आपको मिल गया होगा तो बिना देर किये आप भी डिजिटल मार्केटिंग को सीखना शुरू करें. 

Leave a Comment