साल 2025 तक भारत की इकॉनमी $5 ट्रिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है इसलिए आज के समय में यहाँ बिज़नेस शुरू करने के लिए एक अच्छा मौका है।
अगर आप भारत में Best Small Business Ideas in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में आप कम निवेश वाले 100 से भी अधिक छोटे बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानेगे।
इस ब्लॉग में आप जितने भी Best Unique Business Ideas के बारे में जानने वाले हो आप उसे कम low investment में भी शुरू कर सकते हैं।
अगर आपके पास बहुत कम इन्वेस्टमेंट भी है तो भी आप Top Chota Business Ideas in Hindi को भारत में आसानी से शुरू कर सकते हैं।
अगर आपने पढ़ाई नहीं किया है या आपके पास कोई डिग्री नहीं है तो भी आप इस ब्लॉग पोस्ट में बताये गए बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
भारत विभिन्न क्षेत्रों जैसे की Energy, clean technology, और nanotechnology में एक शश्क्त देश बन रहा है जिससे की यहाँ बिज़नेस के और भी द्वार खुलते हैं।
आप इस ब्लॉग पोस्ट में यह भी जानोगे की कौन से अपकमिंग बिज़नेस आइडियाज सबसे प्रॉफिटेबल है?
तो चलिए जानते हैं की best small business ideas in hindi कौनसे है?
बेस्ट Small बिज़नेस आईडिया – Best Small Business Ideas in Hindi
निचे आप Small Business Ideas in Hindi के बारे में जान सकते हैं जिसकी डिमांड अभी बढ़ रही है और आने वालों सालों 2025, 2030 में और भी अधिक रहेगी।
लेकिन चलिए सबसे पहले यह भी जान लेते हैं की बिज़नेस क्या होता है?
बिज़नेस क्या होता है?
जब आप किसी प्रोडक्ट या सर्विस को अपने कस्टमर को बेचते हैं तो इस पुरे प्रोसेस को बिज़नेस कहा जाता है। बिज़नेस में आप किसी चीज़ को 10 रुपये में बनाते हैं और 15 रुपये में बेचते हैं, इसमें जो प्रॉफिट मार्जिन होता है वही आपका फायदा है।
बिज़नेस को अच्छे से चलाने के लिए पैसे और टीम की जरूरत पड़ती है। आपके प्रोडक्ट का जितना अधिक डिमांड होगा आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
बिज़नेस सिर्फ पैसे कमाने के लिए ही नहीं किया जाता है बल्कि कस्टमर के समस्या को भी हल करने के लिए किया जाता है।
बिज़नेस के प्रकार
बिज़नेस मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते हैं जिसे निचे बताया गया है।
सदाबहार बिज़नेस : इस बिज़नेस में आप साल के 12 महीने पैसे कमाते हैं जिसमे डिमांड की कमी नहीं होती है।
ऑनलाइन बिज़नेस : इस तरह के बिज़नेस को आप ऑनलाइन माध्यम से चलाते हैं।
लघु उद्योग बिजनेस : स्माल बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको काफी पैसे और कई सारे लाइसेंस की जरूरत होती है।
तो चलिए अब उन सभी Small Business Ideas in Hindi के बारे जानतें हैं जिसे आप कम पैसों में आसानी से शुरू कर सकते हैं।
1) किराना की दूकान
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास डिग्री होना जरुरी नहीं है आप इसे कम पैसे में भी आसानी से शुरू कर सकते हैं।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 30 हजार रुपये
मार्जिन : 20% – 30%
कमाई की शुरुआत : जैसे ही आप पहला प्रोडक्ट बेचेंगे
इस बिज़नेस में कम्पटीशन भी बहुत ज्यादा नहीं है अगर आपके पास 30 हजार रुपये का बजट है तो आप एक किराना शॉप आसानी से खोल सकते हैं।
आप अपने लोकल एरिया में किराना शॉप खोल सकते हैं और लोगों को समय पर समान डिलीवर कर सकते हैं। इस बिज़नेस की डिमांड हमेशा रहेगी क्यूंकि लोग अपने रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए किराना पर ही जाते हैं।
आप अपने किराना के समान का ऑनलाइन डिलीवरी भी शुरू कर सकते हैं उसके लिए आपको एक eCommerce वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी।
नोट : जब तक आप छोटे स्तर पर किराना का सामान बेचते हैं तब तक आपको कोई लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन जैसे जी आपका बिज़नेस बड़ा होता है तो आपको FSSAI से फ़ूड का लाइसेंस लेना होगा।
2) कपडे का बिज़नेस
कपडा एक ऐसा वस्तु है जिसका डिमांड हमेशा रहने वाला है क्यूंकि लोग कपडे पहनने बंद तो नहीं करने वाले हैं और इसमें कमाई भी बहुत अधिक है।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 30 हजार रुपये
मार्जिन : 10% – 15%
कमाई की शुरुआत : जैसे ही आप पहला कपडा बेचेंगे
आप एक छोटी से दूकान में अपने कपडे के बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं। शुरू में आपको इमसें करीब 1 लाख रुपये के आसपास इन्वेस्टमेंट करना होगा।
आप ऐसी लोकेशन को चुन सकते हैं जहां बहुत लोग आते जाते हैं ताकि आपका बिज़नेस काफी ज्यादा चल सके।
3) फलों का बिज़नेस
दुनिया का लगभग हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य की चिंता करता है इसलिए लोग ताज़े फलों को खाना काफी पसंद करते हैं खासकर भारत जैसे देश में।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 30 हजार रुपये
मार्जिन : 20% – 30%
कमाई की शुरुआत : जैसे ही आप पहला कपडा बेचेंगे
शुरू में 70 हजार रुपये से ताज़ा फलों के बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं। आपको ऐसा लोकेशन ढूंढना होगा जहा लोग ज्यादा आते जाते हैं ताकि आपके फल जल्दी जल्दी बिक सकें।
वैसे तो फलों की मांग भारत में हर सीजन की रहती है लेकिन त्योहारों और गरमियों के मौसम में ताज़ा फलों की मांग और भी अधिक बढ़ जाती है।
4) सब्जी का दूकान
लोग बिना सब्जी के अपने खाने ही नहीं बनाते हैं इसलिए सब्जियों की डिमांड हर समय रहती है। लोग ताज़ी सब्जियों को खरीदना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 50 हजार रुपये
मार्जिन : 10% – 15%
कमाई की शुरुआत : जैसे ही आप सब्जी बेचना शुरू करेंगे
सब्जी की दूकान को आप व्होलसेल या फिर फुटकर पर शुरू कर सकते हैं। शुरू में आप सब्जी की दूकान से 20-30 हजार हर महीने कमा सकते हैं।
आप गाँव के किसानों से सब्जी कम दाम में खरीदकर बाजार में अपने प्रॉफिट मार्जिन को जोड़कर बेच सकते हैं।
5) फूलों का बिज़नेस
भारत में वैसे तो हमेशा ही फूलों की मांग रहती है लेकिन जब भी कोई त्यौहार या फिर शादी का मौसम आता है तो फूलों की मांग और भी अधिक बढ़ जाती है।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 50 हजार रुपये
मार्जिन : 15% – 20%
कमाई की शुरुआत : जैसे ही आप फूल बेचना शुरू करेंगे
फूलों का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक सही लोकेशन देखने की जरूरत है ताकि आपके फूल अधिक मात्रा में बिक सकें।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 50 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी। फूलों का बिज़नेस शुरू करके आप हर महीनें लगभग 50-60 हजार रुपये कमा सकते हैं।
6) पापड़ का बिज़नेस
भारत में पापड़ की डिमांड हमेशा रहती है क्यूंकि इसे कई घरों में खाने के साथ खाया जाता है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक पैसे की भी जरुरत नहीं है।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 50 हजार रुपये
मार्जिन : 20% – 30%
कमाई की शुरुआत : जैसे ही आप पापड़ बेचना शुरू करेंगे
पापड़ के बिज़नेस को आप 1 लाख रुपये से शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छा मार्जिन कमा सकते हैं। आप पापड़ के बिज़नेस से महीने का 50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
7) अगरबत्ती का बिज़नेस
अगरबत्ती एक ऐसा चीज है जिसका इस्तेमाल भारत के लगभग सभी घरों में होता है और खासकर त्यौहारों के सीजन में तो अगरबत्ती की मांग और भी अधिक बढ़ जाती है।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 50 हजार रुपये
मार्जिन : 20% – 30%
कमाई की शुरुआत : जैसे ही आप अगरबत्ती बेचना शुरू करेंगे
अगरबत्ती के बिज़नेस को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए आपको कम से कम 30 हजार रुपये इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ेगी और इससे आप महीने के 25 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
अगर आप बड़े स्तर पर अगरबत्ती के बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 5 लाख रुपये इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ेगी।
8) नमकीन का बिज़नेस
भारत जैसे देश में नमकीन की डिमांड हर सीजन रहती और ऐसे कई सारे मौके होते हैं जैसे की कोई त्यौहार या फिर किसीका का बर्थडे तो उस समय नमकीन का डिमांड भी काफी अधिक बढ़ जाता है।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 50 हजार रुपये
मार्जिन : 15% – 20%
कमाई की शुरुआत : जैसे ही आप नमकीन बेचना शुरू करेंगे
नमकीन के बिज़नेस को आप 1 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं और इससे आप महीने के करीब 70 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
भारत में हल्दीराम के नमकीन सबसे ज्यादा खाये जाते हैं, आप इनके जैसे भी नमकीन बना सकते हैं।
9) फ्रूट जूस का बिज़नेस
भारत में फ्रूट जूस का डिमांड हर साल और हमेशा रहता है और खासकर गरमियों के मौसम में फ्रूट जूस का मांग और भी अधिक हो जाता है।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 50 हजार रुपये
मार्जिन : 15% – 20%
कमाई की शुरुआत : जैसे ही आप जूस बेचना शुरू करेंगे
भारत में सबसे अधिक लोग आम और गन्ने के जूस को पीना पसंद करते हैं। आप करीब 50 हजार रुपये के इन्वेस्टमेंट से भारत में फ्रूट जूस का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
आप फ्रूट जूस के बिज़नेस से हर महीने करीब 40-50 हजार रुपये कमा सकते हैं। लेकिन फ्रूट जूस का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक अच्छा लोकेशन ढूँढना होगा।
10) नारियल पानी का बिज़नेस
लोग अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए नारियल पानी को पीना ज्यादा पसंद करते हैं और भारत में इसका डिमांड हमेशा रहता है।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 30-40 हजार रुपये
मार्जिन : 15% – 20%
कमाई की शुरुआत : जैसे ही आप नारियल बेचना शुरू करेंगे
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 30-40 हजार रुपये होने चाहिए उसके बाद आप इससे महीने का कम से कम 30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
आप नारियल पानी को 2 तरीकों से बेच सकते हैं एक तो उसे आप सीधे काटकर पानी बेच सकते हैं और दूसरा आप उसे पैक करके बेच सकते हैं।
11) चिप्स बनाने का बिज़नेस
लोग चिप्स को खाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। आप कई प्रकार के चिप्स को बना सकते हैं जैसे की आलू के चिप्स और केले के चिप्स क्यूंकि इसका डिमांड काफी अधिक रहता है।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 2 लाख रुपये
मार्जिन : 15% – 20%
कमाई की शुरुआत : जैसे ही आप चिप्स बेचना शुरू करेंगे
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 2 लाख रुपये होना चाहिए उसके बाद आप इस बिज़नेस से महीने के करीब 40-50 हजार रुपये कमा सकते हैं।
12) सोलर पैनल इंस्टालेशन
साल 2026 तक भारत में सोलर पैनल के मार्किट के साइज करीब $240.42 billion तक पहुंच जाएगा इससे आप सोलर पैनल के डिमांड का अंदाजा लगा सकते हैं।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 10 हजार रुपये
मार्जिन : 10% – 15%
कमाई की शुरुआत : जैसे ही आप इंस्टालेशन शुरू करेंगे
इस बिज़नेस में आपको लोगों के घरों और ऑफिसेस में सोलर पैनल को इनस्टॉल करना होगा और उसके हिसाब से आप पैसे चार्ज कर सकते हैं।
साल 2050 तक भारत में कोयला समाप्त हो सकता है इसलिए बिजली की समस्या को दूर करने के लिए अभी से ही सोलर पावर का इस्तेमाल शुरू हो गया है।
अगर आप बेस्ट के बिज़नेस आइडियाज जिसे आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं उसके बारे में जानना चाहते हैं तो सोलर पैनल इंस्टालेशन आईडिया आपके लिए बेस्ट बिज़नेस आईडिया हो सकता है।
13) ऑनलाइन क्लास
अगर आप किसी विषय में एक्सपर्ट हैं तो आप लोगों को ऑनलाइन ही पढ़ा सकते हैं क्यूंकि इसका डिमांड धीरे धीरे काफी बढ़ रहा है।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 0 रुपये
मार्जिन : 50% – 70%
कमाई की शुरुआत : 3 से 6 महीने
पान्डेमिक में ही ऑनलाइन क्लास का डिमांड बढ़ गया था और अब लोग ऑनलाइन ही पढ़ना काफी पसंद कर रहे हैं।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको अलग से कोई ऑफिस खरीदने की जरूरत नहीं है आप इसे अपने घर से ही एक मोबाइल के मदद से ही शुरू कर सकते हैं।
वैसे भी आज के समय में इंडिया में 85 करोड़ से भी अधिक लोगों के पास इंटरनेट का एक्सेस है इसलिए यह आपके लिए एक सबसे अच्छा बिज़नेस आईडिया हो सकता है।
14) eCommerce स्टोर
अगर आपके पास पहले से ही कोई स्टोर है तो आप अपने स्टोर को ऑनलाइन ला सकते हैं और एक eCommerce स्टोर बना सकते हैं।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 40 हजार रुपये
मार्जिन : 20% – 30%
कमाई की शुरुआत : 3 से 6 महीने
वैसे भारत में अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कम्पनीज हैं जो की eCommerce सर्विस देती है।
लेकिन आप कुछ ऐसे प्रोडक्ट को अपने ऑनलाइन स्टोर पर बेच सकते हैं जो की अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर बहुत कम बिकता है जैसे की कोई कला या कोई सामान जो की भारतीय कल्चर पर आधारित हो।
15) साबुन का बिज़नेस
साबुन एक ऐसा चीज है जिसका डिमांड हर घर में रहता है वो भी रोज़, इसलिए यह आपके लिए बेस्ट बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है।
साबुन को बनना बहुत आसान है, इसके लिए आपको raw materials और साबुन के साँचा का इस्तेमाल करना होगा। शुरू में आप साबुन बनाने के बिज़नेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 50-80 हजार रुपये
मार्जिन : 50% – 70%
कमाई की शुरुआत : 3 से 6 महीने
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 50-80 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी और इससे आप हर महीने 1 लाख रूपए कमा सकते हैं।
16) चटाई बनाने का बिज़नेस
हर घर में जमीन पर बैठने और लेटने के लिए चटाई का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है और इसका डिमांड भारत में हर साल रहता है इसलिए यह बिज़नेस आपके लिए बेस्ट बिज़नेस साबित हो सकता है।
चटाई को बनाने के लिए जो मशीन आता है उसकी कीमत भी काफी कम है इसलिए इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक पैसे की भी जरूरत नहीं है।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 30 -70 हजार रुपये
मार्जिन : 25% – 35%
कमाई की शुरुआत : 3 से 6 महीने
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास 30 -70 हजार रुपये होने चाहिए उसके बाद इससे आप महीने के 30-50 हजार रुपये कमा सकते हैं।
17) कंप्यूटर रिपेरिंग
भारत के करोड़ों घरों में लोगों के पास कंप्यूटर मौजूद है इसलिए कंप्यटर रिपेयरिंग शॉप की डिमांड भी हमेशा रहती है। अगर आपको कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का ज्ञान है तो आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 40 – 90 हजार रुपये
मार्जिन : 15% – 20%
कमाई की शुरुआत : तुरंत
कंप्यूटर रिपेरिंग शॉप का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास 40 – 90 हजार रुपये होने चाहिए और इससे आप महीने के करीब 40 हजार रुपये कमा सकते हैं।
बाद में आप अपने टीम में और अधिक स्किल कर्मचारियों को ले सकते हैं और अपने कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप को expand कर सकते हैं।
18) झाड़ू बनाने का बिज़नेस
झाड़ू का इस्तेमाल भी भारत के सभी घरों में सफाई करने के लिए किया जाता है इसलिए इसका डिमांड भी हर साल बना रहता हैं।
इस बिज़नेस को आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं, झाड़ू को बनाने के लिए कोई मशीन की भी जरूरत नहीं होती है इसे आप अपने हाथों से बना सकते है।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 30 – 50 हजार रुपये
मार्जिन : 15% – 20%
कमाई की शुरुआत : जैसे की आप झाड़ू बेचना शुरू करेंगे
झाड़ू बनाने के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 30 – 50 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी और इससे आप महीने के 30-35 हजार रुपये कमा सकते हैं।
19) फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस
जब लोग सुबह सुबह ऑफिस जाते हैं तो फ़ास्ट फ़ूड को खाना पसंद करते हैं इसके अलावा भी फ़ास्ट फ़ूड की डिमांड हमेशा रहती है।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 1 लाख रुपये
मार्जिन : 10% – 15%
कमाई की शुरुआत : जैसे की आप फ़ास्ट फ़ूड बेचना शुरू करेंगे
फ़ास्ट फ़ूड के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 1 लाख रुपये होना चाहिए और इससे आप महीने के करीब 50-60 हजार रुपये कमा सकते हैं।
20) पानी पूरी का बिज़नेस
भारत में पानीपुरी काफी प्रशिद्ध है क्योंकि लोग इसे खाना काफी ज्यादा पसंद है। इसकी डिमांड हर साल रहती है इसलिए यह आपके लिए एक अच्छा स्माल बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 30 हजार रुपये
मार्जिन : 20% – 25%
कमाई की शुरुआत : जैसे की आप पानी पूरी बेचना शुरू करेंगे
पानी पूरी के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास 30 हजार रुपये होने चाहिए और इससे आप महीने के 20-25 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
21) अचार का बिज़नेस
अचार को भारत के लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं और वे अपने खाने में अचार को भी शामिल करते हैं इसलिए इसका डिमांड हमेशा बना रहता है।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 30-40 हजार रुपये
मार्जिन : 20% – 25%
कमाई की शुरुआत : जैसे की आप अचार बेचना शुरू करेंगे
अचार को बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास 30-40 हजार रुपये होने चाहिए और इससे आप महीने के 35 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।
अचार के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको FSSAI लाइसेंस लेना काफी जरुरी है।
22) साइबर कैफ़े
भारत में स्कॉलरशिप चेक, बैंक पेमेंट, आधार संशोधन, पैन कार्ड बनाना, आधार कार्ड बनाना ये सभी काम साइबर कैफ़े में होते हैं इसलिए इसकी डिमांड हमेशा रहती है।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 30-40 हजार रुपये
मार्जिन : 20% – 25%
कमाई की शुरुआत : जैसे की आप अचार बेचना शुरू करेंगे
अगर आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान है तो आप आसानी से साइबर कैफे खोल सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 60-70 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी और से आप महीने के 30-35 हजार रूपए कमा सकते हैं।
23) गाडी भाड़े पर दें
अगर आपके पास कोई कार है और वो युहीं पड़ा है तो आप उसे कैब में कन्वर्ट करके भाड़े पर चलाने के लिए किसी ड्राइवर को दे सकते हैं। भारत जैसे आबादी वाले देश में कैब की मांग हमेशा रहती है।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : आपके पास एक कैब होना चाहिए
मार्जिन : 20% – 25%
कमाई की शुरुआत : जैसे की आपकी गाडी कस्टमर को राइड देना शुरू करेगी
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको किसी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है लेकिन आपके पास एक कार होना जरुरी है। इस बिज़नेस से आप महीने के 25-30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
24) बिज़नेस कंसल्टेंसी
अगर आपको बिज़नेस के बारे में अच्छा ज्ञान है तो आप लोगों को बिज़नेस कंसल्टेंसी प्रदान कर सकते हैं और अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 0 रुपये
मार्जिन : 50% – 70%
कमाई की शुरुआत : जैसे ही आप कंसल्टेंसी देना शुरू करते हैं
बिज़नेस कंसल्टेंसी की डिमांड कभी ख़त्म नहीं होगी, जब तक बिज़नेस रहेगा तब तक बिज़नेस कंसल्टेंसी भी रहेगा।
आप Google Meet और Zoom जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके लोगों को बिज़नेस कंसल्टेंसी दे सकते हैं वो भी अपने घर से ही।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत है।
25) रोबोट वैक्यूम क्लीनर
रोबोट वैक्यूम क्लीनर एक ऐसा डिवाइस है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने घर और ऑफिस को आसानी से साफ़ कर सकते हो।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 1 लाख रुपये
मार्जिन : 20% – 25%
कमाई की शुरुआत : जैसे ही आप बेचना शुरू करते हैं
इस तरह के डिवाइस की डिमांड काफी अधिक है और आने वाले समय में इसका डिमांड काफी अधिक बढ़ने वाला है।
आप भी इस तरह के रोबोट वैक्यूम क्लीनर को manufactur कर सकते हैं या फिर इसका फ्रैंचाइज़ी लेकर इसे बेच सकते हैं।
26) स्मार्टफोन रिपेयरिंग
आज के समय में इंडिया में 120 करोड़ से भी अधिक स्मार्टफोन यूजर हैं इसलिए स्मार्टफोन के रिपेयरिंग की डिमांड भी कम नहीं होगी।
इन्वेस्टमेंट की जरूरत : 1 लाख रुपये
मार्जिन : 20% – 25%
कमाई की शुरुआत : जैसे ही आप रिपेरिंग शुरू करते हैं
आपके पास स्मार्टफोन के हार्डवेयर का ज्ञान अच्छे से होना चाहिए उसके बाद आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत है।
27) कंटेंट मार्केटिंग
आज के समय में दुनिया ऑनलाइन हो गयी है इसलिए डिजिटल कंटेंट का भी बहुत अधिक निर्माण हो रहा है और कंटेंट मार्केटिंग की डिमांड भी बढ़ रही है।
कंटेंट जैसे की ब्लॉग पोस्ट, वीडियोस, सोशल मीडिया इमेजेज, इन्फोग्राफिक्स इन सभी की डिमांड काफी बढ़ रही है।
कंटेंट मार्केटिंग करने के लिए SEO, PPC Ads, Email Marketing जैसे अन्य डिजिटल चैनल का इस्तेमाल किया जाता है।
आप इस बिज़नेस को काम बजट के साथ भी शुरू कर सकते हैं और आने वाले समय में कंटेंट मार्केटिंग की डिमांड और भी अधिक बढ़ने वाली है।
28) ग्राफ़िक डिज़ाइन एजेंसी
जैसे जैसे ऑनलाइन कंटेंट का डिमांड बढ़ रहा है वैसे ही ग्राफ़िक डिज़ाइनर का भी डिमांड काफी अधिक है जो की एक अच्छा ग्राफ़िक बना सकता हो।
आपको बस Adobe Photoshop और Canva जैसे ग्राफ़िक डिज़ाइन टूल का इस्तेमाल करने आना चाहिए उसके बाद आप इस बिज़नेस को आसानी से अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं।
कम्पनीज ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए inhouse एम्प्लाइज को hire करने के बजाय ग्राफ़िक डिज़ाइन एजेंसी को hire करती हैं।
29) ड्रापशिपिंग
ड्रापशिपिंग एक ऐसा बिज़नेस मॉडल है जिसमें जब भी कोई कस्टमर आपके प्रोडक्ट को आर्डर करता है आप प्रोडक्ट को सीधे manufacturer से कस्टमर तक पहुंचा सकते हैं बिना किसी स्टॉक इन्वेंटरी के झंझट के।
आप Shopify जैसे ऑनलाइन ड्रापशिपिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके अपने ड्रापशिपिंग बिज़नेस को घर से ही आसानी से शुरू कर सकते हैं।
आज के समय में लोग ऑनलाइन ही अपने सामान को आर्डर करना पसंद करते हैं इसलिए इसकी डिमांड बढ़ रही है।
30) एफिलिएट मार्केटिंग
जब आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचते हैं तो वह कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है इस बिज़नेस मॉडल को ही एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है।
एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास एक वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल होना चाहिए जहां से आप प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।
आप जितने मंहगे प्रोडक्ट को बेचेंगे आपको उतना ही अधिक कमीशन मिलेगा। आप शुरू करने के अमेज़न एफिलिएट के साथ शुरुआत कर सकते हैं।
31) रियल एस्टेट एजेंसी
आज के समय में भारत में बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन की डिमांड काफी बढ़ी है इसलिए रियल एस्टेट एजेंसी की डिमांड भी काफी बढ़ रही है।
शुरू में आप रियल एस्टेट एजेंसी को अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई ऑफिस की जरूरत नहीं है।
अगर आपको रियल एस्टेट का अच्छा ज्ञान है तो आप इस बिज़नेस को कम पैसों में ही आसानी से शुरू कर सकते हैं।
32) आर्गेनिक प्रोडक्ट स्टोर
आज के समय में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी aware हो गए हैं और आर्गेनिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना और खाना पसंद करते हैं।
इसका डिमांड आने वाले समय में और भी बढ़ेगा इसलिए यह आपके लिए कम इन्वेस्टमेंट में एक अच्छा बिज़नेस आइडिया साबित हो सकता है।
33) Gym सेंटर
ऐसे बहुत लोग हैं जो की अपने बॉडी को फिट रखने के लिए रेगुलर Gym जाना पसंद करते हैं और आने वाले टाइम में बीच इसका डिमांड काफी बढ़ेगा।
अगर आपको Gym से रिलेटेड फिटनेस का अच्छे से ज्ञान है तो आप Gym सेंटर को भारत में आसानी से शुरू कर सकते हैं।
हालाँकि इस इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पैसे की थोड़ी अधिक जरूरत पड़ेगी।
34) कार वाश सेंटर
आज के समय में भारत में 30 करोड़ से भी अधिक ऐसे लोग हैं जिनके पास खुद का कार है और वे अपने कार को धोने के लिए बाहर से धुलवाना ज्यादा पसंद करते हैं।
आप भी कम पैसे में ही एक कार धोने का सेंटर खोल सकते हैं और अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।
इस बिज़नेस की डिमांड तब तक रहेगी जब तक लोग कार चलते रहेंगे इसलिए यह आपके लिए भारत में एक अच्छा भविष्य के बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है।
35) पैथोलॉजिकल लैब्स
भारत की जनसंख्या करीब 138 करोड़ से भी अधिक है इसलिए यहां पैथोलॉजिकल लैब्स की डिमांड काफी अधिक है।
पैथोलॉजिकल लैब्स का मुख्य काम होता है blood, urine, and other body fluids का टेस्ट करना।
अगर आपके पास मेडिकल फील्ड में एक्सपीरियंस है तो आप भारत में आसानी से पैथोलॉजिकल लैब्स की शुरुआत कर सकते हैं।
36) रिक्रूटमेंट एजेंसी
भारत में ऐसे कई सारी कम्पनीज हैं जो की एम्प्लाइज को hire करने के लिए Recruitment Agency की मदद लेती हैं।
अगर आपके पास कम्युनिकेशन स्किल अच्छा है तो आप खुद का एक Recruitment Agency शुरू कर सकते हैं और कम्पनीज के लिए बेस्ट कैंडिडेट hire कर सकते हैं।
इस बिज़नेस को आप अपने घर से ही काम पैसों में भी आसानी से शुरू कर सकते हैं।
37) मेडिकल स्टोर
अगर आप केमिस्ट हैं या फिर मेडिकल फील्ड से पढ़ाई किया है तो आप भारत में आसानी से मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।
इसकी डिमांड हमेशा ही रहेगी चाहे 2025 हो या 2030 या उसके बाद भी, इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास अच्छा पैसा होना चाहिए।
एक बार जब आप एक मेडिकल स्टोर खोल लेते हैं उसके बाद आप कई सारे मेडिकल स्टोर को खोल सकते हैं।
38) कंप्यूटर रिटेल स्टोर
आज के समय में भारत में करोड़ों लोग हैं जिनके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप है और उन्हें अभूत बार कंप्यूटर के पार्ट्स की जरूरत पड़ती है इसलिए कंप्यूटर रिटेल स्टोर की डिमांड काफी अधिक है।
आपको बस एक स्टोर के लिए जगह का इंतज़ाम करना होगा और इन्वेंटरी रखना होगा उसके बाद आप कंप्यूटर रिटेल बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं।
39) हेल्थ क्लिनिक
भारत जैसे आबादी वाले देश में लोगों की जनसंख्यां के हिसाब से हेल्थ क्लिनिक की संख्यां काफी कम है।
अगर आप मेडिकल की पढाई किये हैं तो आप भारत में आसानी से हेल्थ क्लिनिक की शुरुआत कर सकते हैं और इसकी डिमांड हमेशा रहने वाली है।
इस बिज़नेस को खोलने के लिए आपको एक सही लोकेशन खोजने की जरूरत होगी उसके बाद अपने पेशेंट का इलाज सही से करना होगा।
40) फिटनेस इक्विपमेंट स्टोर
आज के समय में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर हैं इसके लिए वे घर पर ही फिटनेस की ट्रेनिंग लेते हैं और इसके लिए उन्हें फिटनेस इक्विपमेंट की जरूरत पड़ती है।
थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करके आप फिटनेस के इक्विपमेंट को खरीद सकते हैं और भारत में आसानी से फिटनेस इक्विपमेंट स्टोर खोल सकते हैं।
आप अपने इस बिज़नेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में चला सकते हैं।
41) ट्रेवल एजेंसी
लोगों को अलग अलग जगहों और देश में घूमना काफी पसंद है। अगर आपको अपने लोकल एरिया के बारे में अच्छी जानकारी हैं तो आप ट्रेवल एजेंसी शुरू कर सकते हैं।
ट्रेवल एजेंसी में आप अधिक मार्जिन का फायदा उठा के अधिक पैसे कमा सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं है।
42) 3D प्रिंटिंग
एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2026 तक 3D प्रिंटिंग का मार्किट $37.2 billion तक पहुँच जाएगा क्यूंकि आने वाले समय में इसकी डिमांड काफी अधिक बढ़ने वाली है।
ऐसे कई सारी चीज़ें हैं जिसे 3D प्रिंटिंग के मदद से बनाया जा सकता है जैसे की Electronics Gadgets, Phone Stand, Harry Potter Headphone Stand, USB & SD Card Holder, Raspberry Pi 4 Case, Cable Holder, Tripod इत्यादि।
3D प्रिंटिंग की मदद से आप अलग अलग चीज़ों को काम पैसों में भी बना सकते हैं। अगर आप भविष्य के बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
43) IoT
साल 2025 तक भारत में IoT इंडस्ट्री के मार्किट वैल्यू करीब $9.28 billion तक पहुँच जायेगी क्यूंकि IoT डिवाइस का इस्तेमाल करके लोग अपने घर, गाड़ी, ऑफिस जैसे कई जगहों को ऑटोमेट कर सकते हैं।
इसके अंदर डाटा का आदान प्रदान करने के लिए equipment, sensors, software, and digital devices जैसे चीज़ों का इस्तेमाल किया जाता है।
IoT सिस्टम के वजह से लोग अपने घर के कई हिस्सों को ऑटोमेट कर सकते हैं और अपने मोबाइल से ही कण्ट्रोल कर सकते हैं जैसे की फैन, AC, दरवाजा इत्यादि।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको IoT से जुड़े चीज़ों का ज्ञान होना चाहिए।
44) बायोमेट्रिक
साल 2026 तक भारत में बायोमेट्रिक के मार्किट की डिमांड $4.4 billion तक पहुंच जायेगी और इसका डिमांड धीरे धीरे काफी बढ़ रहा है।
बायोमेट्रिक एक बायोलॉजिकल measurment टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल fingerprint mapping, facial recognition, and retina scans जैसे कामों के लिए किया जाता है।
45) वर्चुअल रियलिटी
वर्चुअल रियलिटी एक ऐसा टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल किसी भी चीज़ का बेहतरीन तरीके से एक्सपीरियंस लेने के लिए किया जाता है।
आप वर्चुअल रियलिटी के लिए बने हुए प्रोडक्ट को खरीद कर मार्किट में बेच सकते हैं और इसकी डिमांड अभी से ही बढ़ रही है और आने वाले समय में और भी बढ़ेगी।
कम्पनीज अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल काफी अधिक कर रही हैं।
अगर आप कम पैसों में भविष्य के बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानना चाहते हैं तो यह बिज़नेस आईडिया आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
46) डाटा एनालिसिस
एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में साल 2025 तक 137,630 डाटा एनालिसिस की जॉब हो जायेगी क्यूंकि आज के डिजिटल युग में डाटा काफी बढ़ रहा है।
अगर आपके पास डाटा एनालिसिस का अच्छा ज्ञान है तो आप कम्पनीज को डाटा एनालिसिस का सर्विस दे सकते हैं।
हालाँकि इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक अच्छा टीम बनाना होगा और एक ऑफिस के लिए जगह का भी इंतज़ाम करना पड़ेगा।
डाटा एनालिसिस का इस्तेमाल कम्पनीज मुख्य रूप से अपने सेल्स को फोरकास्ट और कॉम्पिटिटर को एनालाइज करने के लिए करते हैं।
निचे आप अन्य बेस्ट स्माल बिज़नेस आईडिया (New Best Small Business Ideas in Hindi) के लिस्ट को देख सकते हैं जिसे आप कम पैसों में भी शुरू कर सकते हैं।
47) हार्डवेयर का बिजनेस
48) इलेक्ट्रॉनिक शॉप
49) धागों का बिजनेस
50) घड़ी का बिजनेस
51)हेयर कटिंग सलून का बिजनेस
52) किताबों का बिजनेस
53) कंप्यूटर सेंटर का बिजनेस
54) सिलाई मशीन का बिजनेस
55) सिलाई ट्रेनिंग का बिजनेस
56) सिलाई का बिजनेस
57) फोटो प्रिंटिंग बिजनेस
58) मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
59) चाय पत्ती का बिजनेस
60) पैकिंग का बिजनेस
61) ट्यूशन सेंटर
62) होम ट्यूशन
63) खिलौनों की दुकान
64) मसाले बनाने का बिजनेस
65) ट्रांसपोर्ट बिजनेस
66) मेडिकल स्टोर का बिजनेस
67) आयात निर्यात का बिजनेस
68) कार रेंटल बिजनेस
69) Gym सेंटर बिजनेस
70) रेस्टोरेंट्स का बिजनेस
71) डांस क्लास का बिजनेस
72) प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस
73) फोटोग्राफी बिजनेस
74) ऐप बनाने का बिजनेस
75) सोयाबीन बड़ी बनाने का बिजनेस
76) पेंट का बिजनेस
77) योगा क्लासेस
78) मोबाइल और टीवी रिपेयरिंग शॉप
79) आइसक्रीम बनाने का बिजनेस
80) ऑनलाइन योगा क्लासेस
81) ऑनलाइन डांस क्लासेस
82) कंबल बनाने का बिजनेस
83) फोटो एडिटिंग
84) स्पॉन्सर बिजनेस
85) रेशम का बिजनेस
86) माचिस बनाने का बिजनेस
87) यूट्यूब वीडियोस
88) ब्लॉगिंग
89) कुकिंग क्लास बिजनेस
90) वीडियो एडिटिंग
91) मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
92) फिटनेस सेंटर
93) नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस
94) जूते चप्पल का बिजनेस
95) एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस
96) डिजिटल मार्केटिंग का बिजनेस
97) ईमेल मार्केटिंग का बिजनेस
98) सोशल मीडिया मार्केटिंग का बिजनेस
99) ई बुक्स सेल करने का बिजनेस
100) वीडियो एनिमेशन बिजनेस
101) ग्राफिक डिजाइनिंग
जरुरी लेख:
Top 101+ Manufacturing Business Ideas in Hindi
Top 31+ Best Startup Ideas in Hindi
अभी तक आप भारत में Small Business Ideas in Hindi के बारे में जान गए होंगे। आप ऊपर बताये गए बेस्ट बिज़नेस आईडिया में से कोई एक आईडिया चुन सकते हैं और उसपर काम शुरू कर सकते है।
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले यह जरुरी है की आप मार्किट डिमांड और बिज़नेस मॉडल के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें।
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा।
FAQ
Ans: निचे आप सबसे कमाई वाले बिज़नेस का लिस्ट देख सकते हैं :
1) स्टोरेंट्स का बिजनेस (Restaurant)
2) कैटरिंग बिज़नेस (Catering)
3) रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान (Readymade Snacks)
4) खेल और मनोरंजन पार्लर (Sports and Entertainment Parlor)
5) चाय की दुकान (Tea Stall Business)
Ans: ऊपर बाए गए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 50 हजार रुपये होने चाहिए।
Ans: ऊपर बताये गए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास डिग्री की जरूरत नहीं बस आपके पास जरुरी स्किल होना चाहिए
Ans: अगर आप अच्छे से काम करेंगे तो 1 महीने में ही पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।