Top 31+ Best Startup Ideas in Hindi (2023) | भारत में बेस्ट स्टार्टअप आईडिया Low Investment

भारत में साल 2016 में मात्र 471 startup थें और आज साल 2023 में 80,152 से भी अधिक स्टार्टअप हैं। 

साल 2023 तक भारत में $338.50 बिलियन valuation के साथ कुल Unicorn स्टार्टअप की संख्यां 108 हो गयी है इससे आप भारत में स्टार्टअप की क्षमता का अंदाजा लगा सकते हैं। 

अगर आप भी भारत में Low Investment New Successful Startup शुरू करना चाहते हैं और आपको यह जानना है की Best New Startup Ideas in Hindi India? तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। 

अगर आप आज के समय में सही प्लानिंग और स्ट्रेटेजी के साथ इंडिया में प्रॉफिटेबल स्माल स्टार्टअप शुरू करते हैं तो इससे आप बहुत अधिक पैसे कमा सकते हैं। 

तो चलिए जानतें हैं की आज के समय में कौन सा बिजनेस करें? और भारत में नई स्टार्टअप आइडियाज कौनसा है जिसे आप शुरू कर सकते हैं। 

अनुक्रम दिखाएं

Best Startup Ideas in Hindi | भारत में बेस्ट स्टार्टअप आईडिया 

निचे आप भारत में सबसे बेस्ट स्टार्टअप बिज़नेस आइडियाज के बारे में जान सकते हैं। 

1) टिफ़िन सर्विस 

Best Startup Ideas in Hindi | भारत में बेस्ट स्टार्टअप आईडिया 

अगर आप एक हैल्थी और स्वादिस्ट खाना बनाना जानतें हैं तो टिफ़िन सर्विस आपके लिए बेस्ट स्टार्टअप आईडिया साबित हो सकता है। 

आज के समय में भारत में पति और पत्नी जॉब पर जातें हैं इसलिए वे अपने खाने के लिए टिफ़िन सर्विस का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। 

इसमें आपको बहुत ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं है आप इसे अपने घर के किचन से शुरू कर सकते हैं। 

2) ट्रेवल एजेंसी 

Best Startup Ideas in Hindi | भारत में बेस्ट स्टार्टअप आईडिया 

जब तक हम इंसान रहेंगे तब तक ट्रेवलिंग भी करते रहेंगे इसलिए ट्रेवल एजेंसी का स्टार्टअप आईडिया आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है। 

आप अपने ट्रेवल एजेंसी से लोगों को टूर गाइड और लोकल गाइड उपलब्ध करा सकते हैं और अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। 

ट्रेवल एजेंसी स्टार्टअप आईडिया आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है और इसमें आपको बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है। 

3) सोशल मीडिया मैनेजमेंट सर्विस 

आज के समय में लोग हर दिन करीब 6 घंटे किसी भी सोशल मीडिया पर अपना समय बिताते हैं इसलिए ऐसे लोगों की डिमांड बढ़ गयी है जो किसी कंपनी के लिए सोशल मीडिया को मैनेज कर सके। 

अगर आपको सोशल मीडिया का अच्छा ज्ञान है तो सोशल मीडिया मैनेजमेंट सर्विस इंडिया में आपके लिए बेस्ट स्टार्टअप बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है। 

आपको इस स्टार्टअप में कंटेंट क्रिएट करना होगा, पब्लिश करना होगा, और लीड लाना होगा इसके लिए आपको कुछ लोगों को भी hire करना होगा। 

4) ब्लॉग्गिंग 

हर महीने करीब 40 करोड़ लोग 20 बिलियन pageviews generate करते हैं इसके साथ ही ब्लॉग पढ़ने वालों की संख्या और भी बढ़ रही है। 

ब्लॉग्गिंग में आपको एक ब्लॉग बनाना होता है, उसपर कंटेंट पब्लिश करना होता है,  और उसके बाद उसे मोनेटाइज करके आप उससे काफी अधिक पैसा कमा सकते हैं। 

एक बार एक सफल ब्लॉग के बाद आप कई सारे ब्लॉग बना सकते हैं और इसे आप एक स्टार्टअप बिज़नेस के रूप में बना सकते हैं। 

अगर आप भारत में स्टार्टअप बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो ब्लॉग्गिंग आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

आप एक ब्लॉग से 20 से भी अधिक तरीकों से पैसे कमा सकते हैं बस आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होना चाहिए। 

5) ऑनलाइन कोचिंग 

ऑनलाइन कोचिंग 

अगर आपके पास स्टार्टअप शुरू करने के लिए बहुत अधिक पैसे नहीं है और आप low investment से स्टार्टअप बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो ऑनलाइन कोचिंग आपके लिए बेस्ट स्टार्टअप आईडिया हो सकता है। 

बस आपको किसी विषय में अच्छी जानकारी होनि चाहिए उसके बाद आप स्टूडेंट्स को ऑनलाइन अपने घर से ही पढ़ा सकते हैं। 

इसमें आपको बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है आपके पास एक मोबाइल, लैपटॉप, और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। 

6) फल का जूस बेचें

फल का जूस बेचें

फल के जूस का बिज़नेस शहर में काफी अधिक खोले जा रहे हैं क्यूंकि इसका डिमांड बढ़ रहा है। आज के समय में लोग अपने स्वास्थ को अच्छा रखने के लिए फ्रूट जूस पीना काफी पसंद करते हैं। 

ख़ास कर गरमी के मौसम में फ्रूट जूस की मांग सबसे अधिक रहती है। आप इस स्टार्टअप बिज़नेस को भारत में आसनी से कम पैसों में भी शुरू कर सकते हैं। 

आपको एक फ्रूट जूस का मशीन और कुछ कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी और धीरे धीरे आप इसे बड़े स्केल पर भी लेकर जा सकते हैं। 

7) ऑर्गनिक साबुन 

ऑर्गनिक साबुन 

आज के समय में लोग आर्गेनिक साबुन का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए आपके लिए यह एक प्रॉफिटेबल स्टार्टअप बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है। 

आप अपने आर्गेनिक साबुन के ब्रांड जो अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मार्किट कर सकते हैं। 

साबुन जैसे चीज़ों की डिमांड हमेशा ही रहती है इसलिए यह एक एवरग्रीन बिज़नेस है और इसे आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ भी शुरू कर सकते हैं। 

8) रियल एस्टेट एजेंट 

रियल एस्टेट एजेंट 

अगर आप स्टार्टअप शुरू करके काफी अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो रियल एस्टेट एजेंट का बिज़नेस आपके लिए प्रॉफिटेबल बिज़नेस साबित हो सकता है। 

आप इस बिज़नेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं उसके लिए आपको बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। 

इंडिया में ऐसे कई सारे लोग हैं जो की रियल एस्टेट एजेंसी के बिज़नेस से ही करोड़ों रूपए कमाते हैं। 

9) फोटोग्राफी 

photopgraphy business ideas in hindi

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप इंडिया में फोटोग्राफी का स्टार्टअप आसानी से शुरू कर सकते हो। 

आपको बस बेहतरीन फोटो क्लिक करना आना चाहिये उसके बाद आप अपने फोटो को कई सारे वेबसाइट पर बेच सकते हैं। 

फोटोग्राफी बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा स्माल स्टार्टअप आईडिया साबित हो सकता है। आपके पास एक अच्छा कैमरा का होना जरुरी है। 

10) मोबाइल रिपेयरिंग 

mobile repiaring business

आज के समय में भारत में करीब 120 करोड़ से भी अधिक मोबाइल फ़ोन यूजर हैं इसलिए मोबाइल रिपेरिंग की शॉप की हमेशा जरूरत रहती है। 

अगर आप एक Best Startup आईडिया के बारे में सोच रहे हैं तो मोबाइल रिपेरिंग का बिज़नेस आईडिया आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। 

आपको बस मोबाइल के हार्डवेयर की जानकारी अच्छे से होना चाहिए, इसे कम low investment में भी आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

11) ऑनलाइन फिटनेस ट्रेनर 

अगर आपको फिटनेस का अच्छा ज्ञान है तो ऑनलाइन फिटनेस ट्रेनर स्टार्टअप आईडिया आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो की फिटनेस के लिए कहीं बाहर जाना पसंद नहीं करते हैं बल्कि अपने घर से ही ऑनलाइन फिटनेस का कोर्स करना चाहते हैं। 

अगर फिटनेस एक्सपर्ट हैं तो आप ऑनलाइन फिटनेस ट्रेनर का बिज़नेस आसानी से शुरू कर सकते हैं वो भी कम इन्वेस्टमेंट के साथ। 

12) यूट्यूब चैनल 

आपने Physics Wallah का नाम तो सुना होगा, अलख पांडेय ने इसकी शुरुआत यूट्यूब से ही किया था और आज के समय में PhysicsWallah यूनिकॉर्न स्टार्टअप है। 

आप जिस भी फील्ड में एक्सपर्ट हैं उसके हिसाब से आप यूट्यूब पर वीडियो बना सकते हैं और उसे अपलोड कर सकते हैं। 

अगर आपके वीडियोस में वैल्यू होगा तो जल्दी ही आपके यूट्यूब वीडियोस पर views आना शुरू हो जाएगा और आप इससे पैसे कमाना शुरू कर देंगे। 

अगर आपके पास कैमरा नहीं है तो आप अपने वीडियोस को बनाने के लिए एक मोबाइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

13) ग्राफ़िक डिज़ाइन सर्विस 

आज के समय में इमेजेज वाले कंटेंट का डिमांड काफी अधिक है और इमेजेज को बनाने के लिए जरूरत पड़ती है ग्राफ़िक डिज़ाइनर की। 

अगर आपके पास ग्राफ़िक डिजाइनिंग का स्किल है तो छोटे कम्पनीज को ग्राफ़िक डिज़ाइन का सर्विस दे सकते हो। 

अगर आप ऑनलाइन स्टार्टअप आईडिया के बारे में जानना चाहते हो तो ग्राफ़िक डिज़ाइन सर्विस आपके लिए बेस्ट ऑनलाइन स्टार्टअप आईडिया हो सकता है। 

14) कंटेंट राइटिंग सर्विस 

डिजिटल कंटेंट की डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है इसलिए कंटेंट राइटर की भी डिमांड बढ़ रही है। 

अगर आपके पास कंटेंट राइटिंग का स्किल है तो कम्पनीज को कंटेंट राइटिंग का सर्विस दे सकते हो और अच्छा खासे पैसे चार्ज कर सकते हो। 

इस स्टार्टअप बिज़नेस को आप अपने लैपटॉप और 2-3 लोगों के टीम के साथ भी शुरू कर सकते हो। 

15) डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज 

साल 2022 में भारत में करीब 84 करोड़ से भी अधिक इंटरनेट यूजर हैं जो की हर रोज़ औसतन 6 घंटे ऑनलाइन ही बिताते हैं इसलिए कम्पनीज एप प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर रही हैं। 

अगर आप बेस्ट ऑनलाइन स्टार्टअप आइडियाज के बारे में सर्च कर रहे हैं तो डिजिटल मार्केटिंग का सर्विस आपके लिए बेस्ट बिज़नेस आईडिया हो सकता है। 

आपके पास डिजिटल मार्केटिंग स्किल जैसे की SEO, Social Media Marketing, Email Marketing, और Content Writing जैसे टॉपिक का ज्ञान जरुर होना चाहिए। 

16) प्रदूषण मास्क 

धीरे धीरे भारत के कई शहरों जैसे की दिल्ली और मुंबई में प्रदुषण की मात्रा बढ़ रही है इसलिए आने वाले कुछ समय में प्रदुषण मास्क की डिमांड बढ़ जाएगी। 

अगर आप भारत में कोई innovative स्टार्टअप आईडिया के बारे में सर्च कर रहे हैं तो प्रदुषण मास्क का बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए आपको बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 

17) Dropshipping

Dropshipping बिज़नेस में आपको तब तक प्रोडक्ट को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है जब तक की आपको कोई आर्डर नहीं आता। 

एक बार जब कोई प्रोडक्ट को आर्डर करता है उसके बाद आप सीधे मैन्युफैक्चरर से ही अपने प्रोडक्ट को डिलीवरी के लिए भेज सकते हो इसलिए आपको अलग से स्टॉक रखने की भी जरूरत नहीं है। 

अगर आप कम पैसों में ऑनलाइन स्टार्टअप बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो dropshipping के बारे में आपको जरुर सोचना चाहिए। 

18) IoT  इंस्टालेशन 

आज के समय में जैसे जैसे लोगों के पास पैसे आ रहे हैं वे अपने घर को भी स्मार्ट बनाने के लिए IoT डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

आप लोगों के घरों में IoT डिवाइस लगाकर कई चीज़ों को ऑटोमेट कर सकते हैं जैसे की पंखें को, दरवाजे को, वाशिंग मशीन को इत्यादि। 

अगर आपको IoT डिवाइस का अच्छा ज्ञान है तो आप इस innovative स्टार्टअप को भारत में आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

इसमें आपको बहुत अधिक पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है आप कम पैसे में भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। 

19) 3D Printing

आज का जमाना 3D Printing का है क्यूंकि जिस चीज़ को हाथ से बनाने में कई दिन लगते हैं आप उसी चीज़ को एक दिन में और कम पैसों में 3D Printing के मदद से बना सकते हो। 

3D Printing का बिज़नेस भारत में शुरू करने के लिए आपके पास एक 3D Printing मशीन होना चाहिए बस उसके बाद आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते है और प्रॉफिट कमा सकते हैं। 

20) साइबर सिक्योरिटी 

आज की दुनिया जितना ही डिजिटल हो रही है साइबर हैकिंग का खतरा उतना ही  बढ़ रहा है इसलिए साइबर सिक्योरिटी की डिमांड भी बढ़ रही है। 

अगर आपको प्रोग्रामिंग, टेक्नोलॉजी, नेटवर्क, और कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान है तो आप इस बिज़नेस को भारत में आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

जो बड़ी कम्पनीज होती हैं उन्हें साइबर सिक्योरिटी की सबसे अधिक जरूरत होती है और वे मुँह माँगा पैसा भी देते हैं। 

21) कूरियर सर्विस 

इंडिया में लोग जैसे जी ऑनलाइन होते जा रहे हैं वैसे ही कूरियर सर्विस की डिमांड भी काफी बढ़ रही है। 

आप कूरियर सर्विस में किसी भी प्रकार के अच्छे प्रोडक्ट को एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाने का सर्विस दे सकते हैं। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक पैसे की भी जरूरत नहीं पड़ती है। 

22) WiFi इंस्टालेशन सर्विस 

आज के समय में भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालो की संख्या 84 करोड़ से भी अधिक है इसलिए WiFi इंस्टालेशन की भी मांग काफी अधिक है। 

अगर आप बेस्ट स्टार्टअप बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं तो WiFi इंस्टालेशन सर्विस आपके लिए कम बजट वाला बिज़नेस साबित हो सकता है। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास WiFi इंस्टालेशन का ज्ञान अच्छा होना चाहिए और इसे आप 2-3 कर्मचारियों के साथ यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। 

23) वेबसाइट डिजाइनिंग 

इस डिजिटल युग में लगभग सभी कम्पनीज को वेबसाइट की जरूरत होती है ताकि वे अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट कर सकें। 

कम्पनीज अपने वेबसाइट को डिज़ाइन करने के लिए बाहर से एजेंसी को hire करना काफी ज्यादा पसंद करती हैं।

अगर आपके पास वेबसाइट डिजाइनिंग का स्किल है तो आप इस बिज़नेस को भारत में कम पैसे में ही आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

24) हेंडीक्राफ्ट 

भारत में ऐसे कई हेंडीक्राफ्ट हैं जो की बहुत प्रशिद्ध है जैसे की Baskets, Paper Mache, Ceramics, Clock Making, Embroidery, Block Printing, Decorative Painting इत्यादि। 

अगर आप एक क्रिएटिव इंसान हैं तो आप इस हेंडीक्राफ्ट स्टार्टअप बिज़नेस को भारत में आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। 

बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो की किसी भी बेहतरीन हेंडीक्राफ्ट को बड़ी कीमत भी देकर खरीदना पसंद करते हैं।

25) पैकिंग सर्विसेज 

ऐसे कई सारी छोटी कम्पनीज है जो की अपने प्रोडक्ट की पैकिंग के लिए बाहर से एजेंसी को hire करते हैं क्यूंकि उनका खुद का पैकिंग सिस्टम नहीं होता है। 

अगर आपको पैकिंग का स्किल आता है तो आप कम्पनीज को पैकिंग का सर्विस दे सकते हो और अच्छे पैसे चार्ज कर सकते हो। 

पैकिंग सर्विस शुरू करने के लिए आपके पास अच्छा पैकिंग मटेरियल जैसे की strapping machines, cartons, cutters होना चाहिये इसी के साथ ही expereinced लोग होने चाहिए। 

26) CCTV Surveillance

आज के समय में चोर लुटेरों की संख्या भी भारत में काफी बढ़ी है इसलिए लोग अपने घरों, ऑफिसेस और शॉप में CCTV कैमरा लगा रहे हैं ताकि वे सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकें। 

अगर आप CCTV इंस्टालेशन का सर्विस शुरू करना चाहते हैं तो आपको CCTV का ज्ञान होना चाहिए। 

आप इस बिज़नेस को आसानी से और कम इन्वेस्टमेंट के साथ भारत में शुरू कर सकते हैं। 

27) ऑनलाइन कंसल्टेंसी 

अगर आप किसी भी क्षेत्र में एक्सपर्ट हैं तो लोगों को ऑनलाइन कंसल्टेंसी प्रदान कर सकते हैं और उसके हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। 

अगर आप भारत में बेस्ट ऑनलाइन स्टार्टअप आइडियाज के बारे में सर्च कर रह हैं तो कंसल्टेंसी सर्विस पर आपको जरुर ध्यान देना चाहिए। 

इस बिज़नेस को आप अपने घर से ही कम पैसों में शुरू कर सकते हैं। 

28) पेट केयर 

भारत में ऐसे कई सारे लोग हैं जो की कहीं बाहर जाते हैं अपने पालतू जानवर को वे साथ नहीं लेकर जा सकते हैं इसके लिए वे पेट केयर सर्विस वालों के पास अपने पालतू जानवर को रखते हैं। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पालतू जानवर को संभाले का स्किल होना चाहिए उसके बाद आप इस आप पेट केयर स्टार्टअप को आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

29) मेडिकल सैंपल कलेक्शन 

आज के समय में इस तरह के स्टार्टअप की मांग काफी बढ़ रही है जो की किसी व्यक्ति से मेडिकल सैंपल जैसे की  blood, stool, urine and sputum को कलेक्ट करके पैथोलॉजी लैब तक लेकर जाते हैं। 

अगर आपके पास ब्लड निकालने और सैंपल कलेक्शन का स्किल है तो आप भी इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

आपके पास एक ऐसा गाडी होना चाहिए जो की bio-hazardous मटेरियल को लेकर चल सके। 

मेडिकल सैंपल कलेक्शन का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास pathological labs के साथ एग्रीमेंट होना चाहिए। 

30) एड्रेस वेरिफिकेशन सर्विस 

इन्शुरन्स कम्पनीज और बैंक्स अपने कस्टमर के एड्रेस को कन्फर्म करने के लिए और फ्रॉड को रोकने के लिए ऐसे लोगों को hire करती है जो की कस्टमर के घर पर जाकर उनका एड्रेस वेरीफाई कर सके। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक गाडी और और कुछ लोगों की जरूरत पड़ेगी। 

अगर आप कम इन्वेस्टमेंट से कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट बिज़नेस आईडिया हो सकता है। 

 ऊपर आपने जिस भी बिज़नेस के बारे में जाना है आप उसमे से किसी भी एक Best Startup Business Ideas in Hindi को चुन सकते हो और फिर उसे एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस बनाने के लिए कदम बढ़ा सकते हो। 

जरुरी लेख :

Top 51+ New Business Ideas in Hindi: Profitable

51+ Profitable Small Business Ideas in Hindi

लेकिन किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले यह जरुरी है की आप उस बिज़नेस के बारे में पूरी तरह अच्छे से रिसर्च कर लें और प्लानिंग & स्ट्रेटेजी को बना लें

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल का जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। 

FAQ 

Q: इंडिया में बेस्ट स्टार्टअप कौनसा है?

Ans: 1) PharmEasy.
2) Digit Insurance.
3) Meesho.
4) Groww.
5) Nykaa.
6) Udaan.
7) Dream11.
8) Swiggy.

Q: इंडिया में सबसे प्रॉफिटेबल स्टार्टअप कौनसा है?

Ans: Zoho इंडिया का सबसे प्रॉफिटेबल स्टार्टअप है। 

Q: इंडिया के कौनसे स्टार्टअप नुकसान में है?

Ans: Oyo, Flipkart, Udaan, Eruditus, PhonePe ये सभी स्टार्टअप अभी loss में है। 

Leave a Comment