मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें? 2 मिनट में (2023) | Bijli Bill Kaise Check Kare?

एक बार मेरे घर में 2 महीने के Bijli Bill का पैसा नहीं भरा गया था फिर क्या, एक दिन बिजली विभाग से एक कर्मचारी आया और उसने बिजली ही काट दिया उसके बाद हमने अपना bijli bill check किया उसके बाद उसे भर दिया और फिर बिजली भी आ गया था। 

क्या आप भी ऐसे सिचुएशन में हैं और यह जानना चाहते हैं की bijli bill kaise check kare तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। 

इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको online bijli bill चेक करने का तरीका और ऑफिस में जाकर light bill चेक करने का तरीका बताने वाला हूँ और यह भी बताऊंगा की बिजली बिल कैसे भरते हैं इसलिए इसे पूरा पढ़ें। 

एक बार जब आप यह समझ जाएंगे की electricity bill kaise check kare उसके बाद आप तुरंत ही electricity bill को भर सकते हैं बिना समय गवाएं वो भी अपने मोबाइल से ही। 

तो चलिए जानते हैं की Bijali का बिल कैसे चेक करें?

मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें? – Bijli Bill Kaise Check Kare

Bijli bill check करने के मुख्य रूप से 3 तरीके हैं : 

  • ऑफिस में जाकर 
  • आपके बिजली प्रोवाइडर के वेबसाइट पर जाकर 
  • एंड्राइड ऍप का इस्तेमाल करके 

Light bill चेक करें और भरने के लिए आप ऊपर बताये गए तीनों में से किसी एक तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। निचे मैंने electricity bill भरने के तीनों तरीकों के प्रोसेस को आसानी से समझाया है। 

ऑफिस में जाकर बिजली बिल कैसे चेक करें?

अगर आप ऑनलाइन बिजली का बिल नहीं चेक करना चाहते हैं तो आप अपने बिजली प्रोवाइडर के ऑफिस में जा सकते हैं और बिजली का बिल पता कर सकते हैं। 

स्टेप 1: सबसे पहले अपना पुराना बिजली का बिल ले लें 

स्टेप 2: उसके बाद उसी में आपके बिजली कंपनी का नाम देखें और ऑफिस एड्रेस पता करें 

स्टेप 3: अब ऑफिस में जाएँ और उन्हें अपना पुराना bijli bill दिखाएँ उसके बाद वे आपके नए bijli bill के बारे में बता देंगे 

तो इस तरीके से आप ऑफिस में जाकर ही अपने Light bill को पता कर सकते हैं। तो चलिए अब जानते हैं की Online Bijli bill kaise check kare

Mobile Se Bijli Bill Kaise Check Kare

आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर सकते हैं बस आपके पास ग्राहक नंबर (Consumer Number) होना चाहिए। Consumer Number आप अपने पुराने बिजली बिल में देख सकते हैं। 

Mobile Se Bijli Bill Kaise Check Kare

आप जिस राज्य में रहते हैं उसके हिसाब से आपके राज्य के बिजली प्रोवाइडर अलग अलग होते हैं इसलिए वेबसाइट भी अलग होता है हालाँकि light bill चेक करने का प्रोसेस सभी में एक जैसा ही होता है।

Online light Ka Bill चेक करने के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें। 

स्टेप 1: सबसे पहले अपने बिजली कंपनी का नाम पता करें, जिसे आप अपने पुराना बिजली बिल पर देख सकते हैं 

स्टेप 2: उसके बाद बिजली देने वाली कंपनी के official website पर जाएँ 

स्टेप 3: अब Bill Pay वाले ऑप्शन पर जाएँ 

स्टेप 4: फिर अपने कंस्यूमर नंबर को एंटर करें उसके बाद Captcha को भरें और Submit पर क्लिक करें, आप अपने कंस्यूमर नंबर को अपने पुराने बिजली बिल पर देख सकते हैं 

online bijli bill kaise check kare

स्टेप 5: उसके बाद आप आपने नए बिजली बिल को चेक कर सकते हैं फिर ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं 

online bijli bill kaise check kare

बिजली का बिल भरने के लिए वहाँ आपको QR कोड दिखाई देता है जिसे स्कैन करके आप आसानी से बिजली का बिल भर सकते हैं। 

online bijli bill kaise check kare

App Se Bijli Bill Kaise Check Kare

वैसे तो आप ऊपर बताये गए तरीके का इस्तेमाल करके बिजली बिल चेक कर सकते हैं लेकिन इसके अलावा एक और तरीका है ऍप, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Light Bill को चेक कर सकते हैं और पेमेंट भी कर सकते हैं। 

वैसे मार्किट में कई सारे ऍप हैं जिसका इस्तेमाल करके बिजली बिल चेक कर सकते हैं जैसे की Paytm, PhonePe इत्यादि लेकिन यहाँ मैं Gpay का इस्तेमाल करके बिजली बिल चेक करने का तरीका बताऊंगा।  

स्टेप 1: सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से Gpay App को डाउनलोड और Install कर लें 

स्टेप 2: उसके बाद उसे ओपन करें 

स्टेप 3: फिर Gpay में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लें उसके बाद अपना बैंक अकाउंट इससे लिंक करें 

अगर आपको नहीं पता की Gpay अकाउंट कैसे बनाते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ें :

Google Pay पर अकाउंट कैसे बनायें? Step-by-Step

स्टेप 4: उसके बाद जब आपका Gpay में अकाउंट पूरी तरह से बन जाता है इसे ओपन करें और Bill वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 

online bijli bill kaise check kare

स्टेप 5: फिर electricity वाले ऑप्शन को चुनें 

online bijli bill kaise check kare

स्टेप 6: उसके बाद अपने बिजली कंपनी नाम को सर्च करें 

online bijli bill kaise check kare

स्टेप 7: अब अपने कंस्यूमर नंबर और Billing Unit को दर्ज करें उसके बाद Link account पर क्लिक करें 

bijli bill kaise check kare

स्टेप 8: अब आप अपने बिजली बिल को चेक कर सकते हैं और बिजली बिल का पेमेंट भी कर सकते हैं 

पहले बिजली बिल को चेक करने और पेमेंट करने के लिए हमें कंपनी के कर्मचारी पर निर्भर होना पड़ता था लेकिन आज के समय में आप  सिर्फ अपने मोबाइल का ही इस्तेमाल करके bijli bill Check कर सकते हैं और पेमेंट भी कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें :

बैंक से पैसे कैसे निकाले? 6 आसान तरीकें SBI, BOB, PNB 

नया ATM Pin Kaise Banaye? 2 मिनट में Step-by-Step 

Conclusion 

अगर आपको भी एमर्जेन्सी में या किसी भी वजह से मोबाइल से bijli bill check करना है और पेमेंट करना है तो आप ऊपर बताये गए किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके bijli bill का पेमेंट कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप अपने बिजली बिल का प्रिंट निकाल सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। बस हर एक राज्य में बिजली बिल का कंपनी अलग होता है इसके लिए वेबसाइट पर प्रोसेस भी थोड़ा सा अलग हो सकता है। 

हमे आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवाल bijli bill kaise check kare इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा।

FAQ

Q: क्या ऑनलाइन बिजली बिल भर सकते हैं?

Ans: हाँ, आप ऑनलाइन बिजली का बिल भर सकते हैं।

Q: क्या हम ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते हैं?

Ans: हाँ, बिजली प्रोवाइडर के वेबसाइट पर जाकर अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

Q: क्या मोबाइल ऍप से बिजली बिल चेक कर सकते हैं?

Ans: हाँ, आप मोबाइल ऍप से बिजली बिल चेक कर सकते हैं जैसे की Gpay, Paytm, PhonePe से

Leave a Comment