Blogger का क्या मतलब है? इससे पैसे कैसे कमाएं (2023) | Blogger Meaning in Hindi?

आज के समय में आपने Blogger शब्द को कई जगह पर सुना होगा क्यूंकि Blogger घर बैठे ही महीने का लाखों रुपये कमा रहे हैं लेकिन बहुत लोग यह नहीं जानतें हैं की Blogger कौन और क्या होता है? तो अगर आप भी Blogger Meaning in Hindi अच्छे से समझना चाहते हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट सिर्फ आपके लिए। 

Blogger का क्या मतलब है?- Blogger Meaning in Hindi?

आपको यह जानने से पहले की Blogger कौन होता है आपको यह जानना होगा की Blog और Blogging क्या होता है? क्यूंकि ब्लॉगर इन दोनों से ही जुड़ा हुआ है।

Blogger एक व्यक्ति होता है जो की किसी ब्लॉग पर निचे बताये गए कामों को करता है :

  • कंटेंट Publish करना 
  • कंटेंट Edit करना 
  • कंटेंट Update करना 
  • Blog मैनेज करना 
  • कंटेंट Delete करना 
  • इत्यादि 

जो भी व्यक्ति अपने ब्लॉग पर ऊपर बताये गए कामों को करता है वह Blogger होता है। 

उदाहरण के लिए अभी जिस ब्लॉग पर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं OnlineVikas.in इसका सभी काम मैं करता हूँ तो मैं भी एक ब्लॉगर हूँ।

Blogger Meaning in Hindi?

अब आप यह सोचते होंगे की ब्लॉगर ये सब काम क्यों करता है तो मैं आपको बता दूँ की ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर ये सारे काम इसलिए करता है ताकि वह अपने ब्लॉग से पैसे कमा सके। 

तो चलिए अब जरा समझते हैं की ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग का क्या मतलब है?

ब्लॉग क्या होता है? – Blog Meaning in Hindi?

Blog” शब्द बना है “WebLog” शब्द से। ब्लॉग एक तरह जा वेबसाइट होता है जिसपर नियमित रूप से जानकारी को ImageText, और वीडियो के फॉर्मेट में शेयर किया जाता है। ब्लॉग पर जो सबसे Latest ब्लॉग पोस्ट पब्लिश किया गया होता है वह सबसे पहले दीखता है जिसे Reverse Chronological आर्डर कहते हैं। 

Blog Kya Hai in Hindi

जब कोई व्यक्ति ब्लॉग पर वो सारे काम करता है जिसे मैंने ऊपर बताया था जैसे की ब्लॉग पर कंटेंट पब्लिशअपडेटडिलीट, और मैनेज करना तो उस प्रोसेस को ब्लॉग्गिंग कहा जाता है। 

अब आप समझ गए होंगे की Blog एक वेबसाइट होता है जिसपर कंटेंट पब्लिश किया जाता है, Blogger ब्लॉग को संभालता है और सारे काम करता है और ब्लॉग के सभी काम को संभालने के प्रोसेस को Blogging कहा जाता है। 

तो चलिए अब जानतें हैं की कौन ब्लॉगर बन सकता है और ब्लॉग से पैसे कमा सकता है?

Blogger कैसे बनें? – Blogger Kaise Bane?

ब्लॉगर बनने के लिए आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए और ब्लॉग शुरू करने से पहले आपके पास उस ब्लॉग का टॉपिक होना चाहिए अब जैसे मेरा यह ब्लॉग Digital Marketing, Blogging और पैसे कैसे कमाएं इन सभी विषयों पर आधारित है। 

तो चलिए जानतें हैं की ब्लॉगर बनने के लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा?

1) सबसे पहले ब्लॉग का टॉपिक चुनें 

जैसा की मैंने पहले ही बताय की ब्लॉग शुरू करने से पहले आपको ब्लॉग के टॉपिक के बारे में पता होना चाहिए उसे पता करने के लिए आप यह देखें आपका इंटरेस्ट किसमें हैं जैसे की FinanceDigital MarketingBanking इत्यादि। 

जब आप टॉपिक चुन रहे होते हैं तो यह भी सुनिश्चित करें की क्या मार्किट में उस टॉपिक का डिमांड है? और इसके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च करना पड़ेगा। 

2) कीवर्ड रिसर्च करें 

जब आप ब्लॉग लिखेंगे तो आपके पास वो कीवर्ड भी होना चाहिए जिसका इस्तेमाल करके लोग सर्च करते हैं जैसे अगर आपने SEO टॉपिक चुना है तो आपको SEO क्या है? SEO कैसे करें? SEO के प्रकार? इन सभी कीवर्ड को सर्च करना होगा और लिस्ट बनाना होगा। 

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप गूगल के फ्री टूल कीवर्ड प्लानर का इस्तेमाल कर सकते हैं और 200-300 कीवर्ड जरूर निकालें। 

3) होस्टिंग और डोमेन खरीदें 

अब जब आपके पास टॉपिक और कीवर्ड दोनों मौजूद है तो आपको ब्लॉग बनाने के लिए जरुरत पड़ेगी डोमेन नाम और होस्टिंग की। 

Domain Name : यह आपके वेबसाइट का इंटरनेट पर Address होता है जैसे की “onlinevikas.in”

Web Hosting : यह एक सर्वर होगा जहां आप अपने ब्लॉग के सभी फाइल को रखोगे ताकि लोग आपके ब्लॉग को इंटरनेट पर लोग एक्सेस कर सकें। 

आप Domain Name और Web Hosting दोनों को खरीदने के लिए Hostinger का इस्तेमाल कर सकते हो क्यूंकि यह कम पैसे में फ़ास्ट होस्टिंग देता है। 

4) WordPress इनस्टॉल करें और ब्लॉग बनायें 

अब जब आपके पास डोमेन नाम और वेब होस्टिंग है आपको अपने होस्टिंग में WordPress को इनस्टॉल करना होगा और इसी के मदद से ब्लॉग बनाना होगा। 

5) कंटेंट पब्लिश करें 

अब जब आपका ब्लॉग बन गया है आपको अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट बनाना है और उसे पब्लिश करना है जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आप उससे पैसे कमा सकते हैं। 

6) ब्लॉग से पैसे कमाएं 

एक बार जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है तो आप अपने ब्लॉग से लाखों रुपये कमा सकते हैं, निचे आप ब्लॉग से पैसे कमाने के कई सारे तरीकों को जानोगे। 

Blogger ब्लॉग से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

वैसे तो ब्लॉगर अपने ब्लॉग से कई तरिके से पैसे कमाते हैं लेकिन आप उन सबसे प्रशिद्ध तरीकों को जानोगे जिससे लगभग सभी ब्लॉगर पैसे कमा रहे हैं जिससे आप भी पैसे कमा सकते हैं। 

एफिलिएट मार्केटिंग 

आप अपने ब्लॉग पर एफिलिएट लिंक लगा सकते हैं और जब कोई उस लिंक से कोई प्रोडक्ट या सर्विस खरीदेगा तो उसके आपको पैसे मिलेंगे। 

Adsense

Adsense गूगल का ही प्रोडक्ट है जिसमें आप अपने वेबसाइट पर Ad लगाते हैं और हर एक क्लिक पर आपको पैसे मिलते हैं इससे लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं। 

सेवाएं प्रदान करें

आप लोगों को अलग अलग सर्विस दे सकते हैं जैसे की SEODigital MarketingContent Writing इत्यादि और इसके लिए आप पैसे चार्ज कर सकते हैं। 

Guest पोस्ट 

आप गेस्ट पोस्ट की सहायता से भी अपने ब्लॉग का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं, इसमें लोग आपके ब्लॉग पर उनका कंटेंट पब्लिश करने के लिए कहते हैं जिसके बदले में आप पैसे ले सकते हैं। 

कोचिंग सेवाएं प्रदान करें

आप जिस भी फील्ड में एक्सपर्ट हैं उसका एक ऑनलाइन कोर्स बना सकते हैं और लोगों को आप कोर्स के जरिये स्किल सिखाकर पैसे चार्ज कर सकते हो। 

होस्ट वेबिनार

आप वेबिनार होस्ट कर सकते हैं जिसमें Live लोगों को कोई स्किल सीखा सकते हैं और उसके लिए कोई फीस चार्ज कर सकते हैं।

कई सारे ब्लॉगर ऊपर बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा रहे हैं तो अगर आप भी Blogger बनना चाहते हैं तो इन सभी तरीकों से पैसे आसानी से कमा सकते हैं। 

Blogger कौन कौन से काम करता है?

एक ब्लॉगर कई सारे काम करता है जिसे आप निचे जान सकते हैं। ब्लॉगर केवल डेस्क पर बैठकर थोडा सा लिखने और हिट पब्लिश करने का काम नहीं करते हैं। एक ब्लॉग को चलाने के लिए कई कार्य और कौशल सेट की आवश्यकता होती है। यहां कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं:

  • Social media marketing (Facebook, Pinterest, Instagram,)
  • Graphic Design
  • Photography
  • Copywriting
  • Editing/Proofreading
  • SEO
  • Video Editing
  • Customer Service
  • Email marketing
  • Consulting
  • Web Design
  • Storytelling
  • Podcasting
  • Publications
  • Public Relations

Bloggers के काम को देखकर आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आप सबसे पहले कुछ स्किल जैसे की कंटेंट राइटिंग और SEO सीख सकते हैं उसके बाद धीरे धीरे बाकी स्किल भी सीख सकते हैं। 

Personal Blogger Meaning in Hindi 

एक Personal Blogger वह होता है जो अपने वास्तविक जीवन के अनुभवों और perspectives पर अपने कंटेंट के आधार पर लोगों को शेयर करता है। जब आप content बनाते हैं, तो इसमें मौजूद कंटेंट आपके बारे में होगा। 

आप विविध विषयों के बारे में लिखना चुन सकते हैं या अपनी रुचियों के बारे में भी लिख सकते हो, इसे व्यक्तिगत बनाएं और सुनिश्चित करें कि इसमें मौजूद कंटेंट आपके पर्सनल जीवन के बारे हो।

पर्सनल ब्लॉगर निचे बताये गए टॉपिक पर लिखते हैं:

  • व्यक्तिगत कहानियां
  • दैनिक जीवन और रुचियां
  • व्यक्तिगत विकास

Food Blogger Meaning in Hindi

Food Blogger अपने ब्लॉग में अलग अलग प्रकार के खाने के बारे में जानकारी देते हैं और अपने अनुभव बताते हैं। इस तरह का ब्लॉग वही बनाते हैं जो खाना खाने और पकाने के शौकीन हैं। 

फ़ूड ब्लॉगर किसी भी Recipes को बनाने की विधि भी साझा करते हैं – उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली सामग्री से लेकर उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले चरणों तक और उन्हें लेखों, फ़ोटो और वीडियो के माध्यम से अपने समुदायों के साथ साझा करते हैं।

फ़ूड ब्लॉगर निचे बताये गए टॉपिक पर लिखते हैं:

  • Recipes 
  • Reviews  (रेस्तरां, पाक उत्पाद, खाने के रुझान)
  • स्वस्थ भोजन गाइड

YouTube Blogger Meaning in Hindi

YouTube Blogger वह होता है जो की अपने रोज़मर्रा का वीडियो या ट्रेवलिंग का वीडियो बनाता है, ऐसे लोगों को  VLogger भी कहा जाता है जिसका अर्थ है Video Blogger. 

YouTube Blogger निचे बताये गए टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं :

  • अपने रोज़ के जिंदगी का वीडियो 
  • घूमने फिरने का वीडियो 

Blogger बनने के फायदे – Benefits of Blogger in Hindi

एक ब्लॉगर विभिन्न प्रकार के Skill वाला व्यक्ति होता है

हालाँकि वहाँ ब्लॉगर हैं जो सिर्फ अपना काम करते हैं और लिखते हैं, यह आमतौर पर इससे कहीं अधिक है।

यदि आप इसे एक करियर के रूप में लेना चाहते हैं, तो आपके पास असंख्य कौशल हैं जिन्हें आप रास्ते में उठाएंगे।

आप इनमें से अधिकतर में विश्व स्तरीय विशेषज्ञ नहीं होंगे, लेकिन आप अच्छे होंगे, मैं वादा करता हूँ।

Blogger खुद का प्लेटफार्म बनाते हैं 

ब्लॉगर सिर्फ लिखने के लिए नहीं लिख रहे हैं। उनके पास एक प्लेटफार्म है, एक संपत्ति है। हर बार जब आप प्रकाशित करते हैं, तो आप अपने ब्लॉग की नींव पर कुछ नया बना रहे होते हैं।

समय के साथ, जैसे-जैसे आप यात्रा के लिए निरंतर और समर्पित रहेंगे, आप दर्शकों का निर्माण करेंगे और इस बात की अत्यधिक संभावना है कि आप अपने ब्लॉग से पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

कई ब्लॉगर हैं जो $100,000+ प्रति माह कमा रहे हैं जो अपनी पसंद की चीज़ों के बारे में बात कर रहे हैं और अन्य लोगों की मदद कर रहे हैं। 

बोलने की स्वतंत्रता

ब्लॉग शुरू करने वाले ब्लॉगर का उनके कंटेंट पर पूर्ण नियंत्रण होता है और कोई भी यह क्षमता नहीं रखता कि वे क्या कहते हैं या किन विषयों को कवर करते हैं।

इस विषय के बारे में ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित करने से पहले, कोई यह नहीं पूछेगा कि क्या आपके पास मार्केटिंग की डिग्री है क्या।

घर बैठे कमा सकते हैं 

सभी ब्लॉगर अपने घर से ही काम करते हैं और लाखों रुपये कमाते हैं इसलिए अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो यह जरुरी है की आप भी ब्लॉग्गिंग शुरू करें। 

अब तक तो आपको इस बात की समझ हो गयी होगी की Blogger Meaning in Hindi क्या होता है इसके साथ आप ब्लॉग का मतलब और ब्लॉग्गिंग का मतलब भी आसानी से समझ गए होंगे इसके अलावा Food Blogger, YouTube Blogger, और Personal Blogger का मतलब भी आपको समझ गया होगा। 

तो देर किस बात की आप भी Blogger बनने की तैयारी अभी से शुरू करें .

यह भी पढ़ें :

Monetization का क्या मतलब है? YouTube & Blog

ब्लॉग का क्या मतलब है? पूरी जानकारी 

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल Blogger का क्या मतलब होता है? (Blogger Meaning in Hindi) इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। 

FAQ

Q: कीवर्ड रिसर्च करें  

Ans: जब आप ब्लॉग लिखेंगे तो आपके पास वो कीवर्ड भी होना चाहिए जिसका इस्तेमाल करके लोग सर्च करते हैं जैसे अगर आपने SEO टॉपिक चुना है तो आपको SEO क्या है? SEO कैसे करें? SEO के प्रकार? इन सभी कीवर्ड को सर्च करना होगा और लिस्ट बनाना होगा। 
कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप गूगल के फ्री टूल कीवर्ड प्लानर का इस्तेमाल कर सकते हैं और 200-300 कीवर्ड जरूर निकालें।

Q: Food Blogger Meaning in Hindi

Ans: Food Blogger अपने ब्लॉग में अलग अलग प्रकार के खाने के बारे में जानकारी देते हैं और अपने अनुभव बताते हैं। इस तरह का ब्लॉग वही बनाते हैं जो खाना खाने और पकाने के शौकीन हैं। 

Q: YouTube Blogger Meaning in Hindi

Ans: YouTube Blogger वह होता है जो की अपने रोज़मर्रा का वीडियो या ट्रेवलिंग का वीडियो बनाता है, ऐसे लोगों को  VLogger भी कहा जाता है जिसका अर्थ है Video Blogger. 
YouTube Blogger निचे बताये गए टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं :
अपने रोज़ के जिंदगी का वीडियो 

Leave a Comment