5 दिनों में Blogging कैसे सीखें और पैसे कमाएं? (2023) | Blogging Kaise Sikhe in Hindi?

Blogging एक ऐसा टॉपिक है जिसके बारे आज के समय में बहुत लोग search कर रहे हैं क्यूंकि यह लोगों को पैसे कमाने का एक बेहतरीन मौक़ा देता है लेकिन पहले आपको यह जानना होगा की Blogging Kaise Sikhe 2023 me?

आप विश्वास नहीं करोगे लेकिन Blogging करके कई लोग महीनें का लाखों रुपये कमा रहे हैं लेकिन यह सुनके आप तुरंत Blogging शुरू न करें क्यूंकि इतना पैसा कमाने के लिए आपको Blogging सीखने और करने का तरीका पता होना चाहिए। 

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये

अगर आप बिना Blogging को सीखे ये सोच रहे हैं की Blogging से पैसे कैसे कमाएं, तो यह नहीं होने वाला लेकिन आप चिंता न करें क्यूंकि इस Blog Post में मैं आपको Blogging यह बताने वाला हूँ की Blogging कैसे सीखें और पैसे कमाएं – How to Learn Blogging Beginners in Hindi?

Blog & Blogging क्या है? Blogging कैसे करें 

Blogging कैसे सीखें और पैसे कमाएं? – Blogging Kaise Sikhe in Hindi?

Blogging कैसे सीखें यह जानने से पहले आपको Blogging के कुछ सबसे जरुरी सवालों के जवाब को जानना होगा जैसे की Blog & Blogging क्या है? Blogging के लिए कौनसी skill आनी चाहिये। 

पूरा Blogging का जो खेल है वह एक ही चीज़ पर टिका है “Traffic” यानी वो visitors जो आपके Blog पर विजिट करते हैं, अगर आपके Blog पर कोई ट्रैफिक नहीं है तो आप पैसे नहीं कमा पाएंगे। 

blogging kaise sikhe

चलिए जरा यह भी समझते हैं की आप Blog से पैसे कैसे कमाते हैं। वैसे Blog से पैसे कमाने के कई तरिके हैं लेकिन लोग सबसे अधिक Google Adsense का इस्तेमाल करके अपने Blog से पैसे कमाते हैं। 

Google Adsense से पैसे कैसे कमाते हैं?

  • सबसे पहले Adsense के लिए Apply करना होता है
  • जब Adsense आपके Blog को Approve कर देता है तो अब आप Adsense का Ad दिखाने के लिए तैयार हैं 
  • जब आपके Blog पर दिख रहे किसी भी Ad को कोई यूजर क्लिक करता है तो आपको हर click के हिसाब से पैसे मिलते हैं 

क्या आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं?

Google Adsense से आप तभी अच्छा पैसा कमा सकते हैं जब आपके Blog पर अच्छा खासा ट्रैफिक होता है और वो ट्रैफिक लाने के लिए आपको Blogging से जुड़े सभी प्रोसेस को सीखना और समझना होगा। 

Blogging एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें आपको skills को सीखने की सबसे ज्यादा जरुरत होती है क्यूंकि बिना Blogging के skill को सीखे आप Blogging में सफल नहीं हो सकते हैं। 

Blogging में सफल होने के लिए आपको निचे बताये गए skills को सीखना होगा :

  • SEO
  • Content Writing
  • Blog Designing
  • Social Media Marketing
  • Graphic Designing
  • WordPress

SEO

SEO (Search Engine Optimization) एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें हम अपने Blog या Website को Search Engine के Algorithm के अनुसार ऑप्टिमाइज़ करते हैं ताकि हमारा Blog या Website सर्च इंजन पर रैंक हो सके और ब्लॉग पर ट्रैफिक आये। 

अगर आपके Blog पर अच्छी मात्रा में ट्रैफिक नहीं आएगा तो आपकी earning भी कम ही होगी। इसलिए अगर आप अपने Blog पर ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो आपको SEO सीखना होगा। 

Content Writing

जब तक आपके Blog पर कम से कम 20 Blog Post नहीं है तब तक आपके Blog पर ट्रैफिक नहीं आएगा और जब आप content को लिखते हो तो उस प्रोसेस को Content Writing कहा जाता है। 

क्वालिटी कंटेंट बनाने के लिए आपको अच्छे से Content Writing जरूर आना चाहिए। 

Blog Designing 

बिना एक Blog के आप Blogging नहीं शुरू कर सकते हैं इसलिए आपको Blog Designing का बेसिक स्किल आना चाहिए जो की आप WordPress का इस्तेमाल करके आसानी से कर सकते हो। 

Blog Designing में आपको बस Theme अपलोड करना और customize करना आना चाहिये। 

Graphic Design 

आज के समय में आप सिर्फ Text कंटेंट को लिखकर लम्बे समय तक रैंकिंग बरक़रार नहीं कर सकते हो इसलिए अपने कंटेंट में Images का उपयोग करना आपके लिए जरुरी है। 

आप Canva जैसे फ्री टूल का इस्तेमाल करके आसानी से Graphics बना सकते हैं वो भी सिर्फ 10 मिनट में। 

WordPress 

WordPress एक फ्री टूल है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Blog को डिज़ाइन कर सकते हो, कंटेंट पब्लिश कर सकते हो, और अपने पुरे Blog को मैनेज कर सकते हो। 

Social Media Marketing

एक बार जब आपका Blog बनकर तैयार हो जाता है तो इसे आपको Social Media Marketing के तकनीक का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहिए ताकि आपके Blog के बारे में अधिक लोग जान सकें। 

जितने भी स्किल मैंने ऊपर बताया है वो सभी Blogging Skill आपको जरूर आना चाहिए, तो चलिए अब जानतें हैं की ऊपर बताये गए Blogging Skill Kaise Sikhe?

Blogging कैसे सीखें? – Blogging Kaise Sikhe in Hindi?

Blogging सीखने से पहले इस बात का ध्यान रखें की शुरुआत में Blogging में सफलता पाने में थोड़ा समय लगता है और आपकी Blogging सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने जल्दी Blogging के skill को सीख सकते हैं इसलिए अपना पूरा फोकस Blogging को सीखने में लगाएं। 

Blogging सीखने के लिए निचे बताये गए बातों का पालन करें :

1) सबसे पहले Blogger.com पर अपना Blog बनायें 

अगर आप अभी Blogging की शुरुआत कर रहे हैं और यह जानना चाहते हैं की Blogging कैसे सीखें तो सबसे पहले आप Blogger.com पर जाएँ और फ्री में अपना एक ब्लॉग बनायें और 2-3 महीनें Blogging वहीं पर सीखें और जब आपको थोड़ा अच्छा ज्ञान हो जाएगा तो WordPress पर शिफ्ट करें ताकि आपका ब्लॉग अच्छे से बढ़ सके। 

एक बार जब आप Blogger.com का इस्तेमाल शुरु करते हो तो आप वहाँ पर Blogging के लिए कई सारी जरुरी skills को भी सीख सकते हैं जैसे की SEO, Blog Designing, Content Writing, और Social Media Management इत्यादि। 

Blogger.com पर अपना ब्लॉग बनाने के लिए निचे बताये गए स्टेप का पालन करें 

स्टेप 1: सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके Blogger.com पर जाएँ 

स्टेप 2: उसजे बाद Blogger.com पर अपना अकाउंट बनायें 

स्टेप 3: अकाउंट बनाने के बाद अब आप अपने ब्लॉग का डोमेन नाम चुनें जैसे की “abc.blogspot.com

स्टेप 4: अब एक डैशबोर्ड खुलेगा उसमे लेफ्ट साइड में निचे की तरफ “Theme” के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने ब्लॉग का थीम चुने 

blog kaise banaye

स्टेप 5: Theme चुनने के बाद अब New Post वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना एक पोस्ट बनायें 

इसी तरिके से आप अपने Blogging Career की शुरुआत करें और कंटेंट लिखना और उसका SEO करना चालू करें। 

2) WordPress पर अपना Blog बनायें 

अब दोस्तों जैसे ही आप Blogger.com पर 2 महीने ब्लॉग्गिंग कर लेंगे उसके बाद आपको WordPress शिफ्ट हो जाना चाहिए, तभी आप Blogging अच्छे से सीख सकते हैं। 

वैसे आप WordPress परभी फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं लेकिन Free ब्लॉग के कुछ नुकसान निचे बताये गए हैं :

  • अगर आप फ्री ब्लॉग शुरु करते हैं तो उसमें हर बेहतरीन टूल का इस्तेमाल नहीं कर सकते जैसे की YoastSEO, GeneratePress थीम 
  • जब तक आप किसी काम को करने के लिए पैस नहीं डालते हैं आपको उसको गंभीरता से नहीं लेते हैं इसलिए आप काम को अच्छे से नहीं करते 
  • फ्री ब्लॉग में आपको डोमेन नाम में WordPress का भी नाम रहता है जैसे abc.wordpress.com 
  • फ्री ब्लॉग का सबसे बड़ा नुकसान यह है की आपको ग्रो होने में बहुत लम्बा समय लग सकता है क्यूंकि उसमे हर चीज़ लिमिटेड मिलेगी 

इसलिए जब आप एक बार Blogger.com से थोड़ा Blogging के स्किल को सीख लेते हैं उसके बाद आपको WordPress पर खुद का एक ब्लॉग बनाना चाहिए। 

WordPress से ब्लॉग बनाने के लिए आपको जरुरत पड़ेगी एक Domain Name और Web Hosting की ताकि आप एक प्रोफेशनल और फ़ास्ट लोडिंग वाला ब्लॉग बना सकें। 

वैसे तो Hosting कई सारी कंपनियां भी देती हैं लेकिन मैं Hostinger को इस्तेमाल करता हूँ आप भी इसका इस्तेमाल करके आसानी से ब्लॉग बना सकते हैं। 

Hostinger से होस्टिंग लेने के फायदे :

  • अगर आप Hostinger से होस्टिंग खरीदते हैं तो एक डोमेन फ्री मिलता है 
  • इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है 
  • इसमें कस्टमर सपोर्ट काफी अच्छा है 
  • MoneyBack गारंटी भी है 

अगर आप Hostinger का इस्तेमाल करके आप एक Blog बनाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ें :

[80% Discount] Hostinger का होस्टिंग कैसे खरीदें? आसान तरीका

3) दूसरों के Blog को पढ़ें 

अब जब आपका एक WordPress ब्लॉग है तो आपको आप सिर्फ ब्लॉग बनाकर तो Blogging के बारे में नहीं सीख सकते हैं इसलिए अन्य Bloggers के Blogs को पढ़ना शुरू करें इससे आपको Blogging के बारे में बहुत कुछ पता चलेगा। 

जब आप दूसरों के ब्लॉग को पढ़ते हैं तो आप यह चेक कर सकते हैं की किस तरीके से बाकी लोग ब्लॉग लिखते है और किसलिए उनका ब्लॉग रैंक होता है। 

उदाहरण के लिए अभी आप जो ये हमारा ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे हैं अगर इसकी रैंकिंग गूगल के पहले पेज पर है तभी आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में आये है तो अब आप इसे पूरी अच्छी तरह से पढ़कर यह समझ सकते हैं की यह ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखा गया है और इसमें मैंने क्या क्या बताया है और इसका On Page SEO कैसे मैंने किया है। 

जब आप दूसरों के ब्लॉग पोस्ट को पढ़ते हैं तो आपके राइटिंग स्किल भी काफी अच्छा हो जाता है जिससे आप अपने खुदके ब्लॉग को अच्छे से लिख सकते हैं। 

वैसे आप ब्लॉग्गिंग के स्किल को यूट्यूब पर भी देखकर सीख सकते हैं लेकिन उसमें आप लिमिटेड चीज़ें ही सीखने को मिलती है लेकिन अगर आप ब्लॉग पढ़ते हैं तो आप कई सारी चीज़ों को जल्दी से सीख सकते हो। 

4) Quality Content बनाना सीखें 

Quality Content का अर्थ होता है ऐसा कंटेंट जो कहीं से कॉपी पेस्ट न किया गया हो और यूजर को उनके प्रश्नों का उत्तर भी आसानी से मिल जाना चाहिए। 

कई लोग दूसरों के ब्लॉग से कॉपी करके सीधे अपने ब्लॉग पर पेस्ट करते हैं इसलिए उनके कंटेंट में क्वालिटी नहीं होता है जो की user experience ख़राब कर देता है।

कॉपी पेस्ट का खामियाजा मैंने भी भुगता है शुरू में इंग्लिश कंटेंट को हिंदी में कन्वर्ट कर देता था और उसका grammer बेकार और उसमे कई सारे स्पेलिंग मिस्टेक होते थे इससे मेरा ब्लॉग रैंक नहीं हो पाता था लेकिन अब मैं कॉपी पेस्ट वाला काम नहीं करता हूँ इसलिए कंटेंट रैंक भी होता है। 

आपको Quality Content को बनाना अच्छे से सीखना पड़ेगा उसके लिए आपको ऑनलाइन Blogs पढ़कर और वीडियोस को देखकर समझना होगा ताकि आप अच्छे से Quality Content बना सकें। 

Blogging करने के फायदे – Benefits of Blogging in Hindi

अगर आप Blogging करना शुरू करते हैं तो आपको बहुत सारे फायदे होते हैं क्यूंकि एक Blogger को कई सारे Blogging के Skill सीखना पड़ता है जिसका इस्तेमाल वे लोगों के बिज़नेस को बड़ा करने के लिए भी कर सकते हैं। 

Blogging करने के फायदे :

  • Blogging का इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं 
  • आप अपने Blog कटेंट को सोशल मीडिया के लिए बनाकर शेयर कर सकते हो 
  • Blogging के सहायता से आप ट्रैफिक को लीड में बदल सकते हैं 
  • Blogging आपको लम्बे समय तक ट्रैफिक देता है 
  • Blogging का इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते है 
  • Blogging की मदद से खुद का एक बिज़नेस बना सकते हैं 
  • आप कई सारे स्किल को सीखते हैं 
  • खुद का एक कम्युनिटी बना सकते हैं 

Blogging से पैसे कैसे कमाएं?

वैसे Blogging से पैसे कमाने के 20 से अधिक तरीकें हैं लेकिन अगर आप अभी शुरुआत कर रहे हैं तो आपका फोकस होना चाहिए Adsense के ऊपर आप शुरू में Adsense का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं उसके बाद जैसे आपके experience बढ़ेगा आप अन्य तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं। 

Adsense में आपको अपने Blog Ad का कोड लगाना होता है उसके बाद आपके Blog पर Ad दिखाई देता है और जब भी कोई आपके ब्लॉग पर दिख रहे Ad पर क्लिक करता है तो आपको उसके पैसे मिलते हैं। 

Blogging से पैसे कमाने के तरिके निचे बातये गए हैं :

  • अपनी Services प्रदान करें
  • Ad Network
  •  eBook बेचें
  • Affiliate Marketing से पैसे कमाएं 
  • Sponsored Post
  • Backlink देकर पैसे कमाएं
  • Ezoic से पैसे कमाएं
  • Ad स्पेस बेचकर पैसे कमाए
  • ऑनलाइन Course शुरू करें

Blogging का इस्तेमाल करके आप अपनी जिंदगी भी बदल सकते हैं इसलिए यह जरुरी है की आप अभी से ही Blogging को सीखने की सलाह देता हूँ। 

लेकिन Blogging में आपको एक चीज़ यह ध्यान में रखना होगा की इसमें आपको सफल होने के लिए समय लगता है किसी को 6 महीने तो किसी को 1 साल भी लग सकता है यह आपके efforts पर निर्भर करता है। 

यह भी पढ़ें :

17+ Tips Successful Blogger कैसे बनें?

Blogging से कितना पैसा मिलता है? 1000 Pageviews पर

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवाल Blogging kaise Sikhe इसका जवाब आपको आसानी से समझ में आ गया होगा। 

FAQ 

Q: Blogging सीखने के लिए कौनसे skill चाहिए 

Ans: अगर आप Blogging सीखना चाहते हैं तो आपको नीचे बताये गए स्किल सीखने होंगे :
SEO
Content Writing
Blog Designing
Social Media Marketing
Graphic Designing
WordPress

Q: Blogging में सफल होने के लिए कितना समय लगता है?

Ans: Blogging में आपको एक चीज़ यह ध्यान में रखना होगा की इसमें आपको सफल होने के लिए समय लगता है किसी को 6 महीने तो किसी को 1 साल भी लग सकता है यह आपके efforts पर निर्भर करता है। 

Q: ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Ans: ब्लॉग्गिंग से आप महीने के लाखों रुपये तक कमा सकते हैं। 

3 thoughts on “5 दिनों में Blogging कैसे सीखें और पैसे कमाएं? (2023) | Blogging Kaise Sikhe in Hindi?”

Leave a Comment