बहुत बार ऐसा होता है की आप किसी कांटेक्ट के Call History को निकालना चाहते हैं लेकिन आपको कॉल डिटेल निकालने का तरीका पता नहीं होता है।
किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले? उसकी जानकारी आप यहाँ से पढ़ सकते हो।
लेकिन इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको Call History Kaise Nikale इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ। आप ऑनलाइन अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके किसी भी नंबर का Call Details आसानी से निकाल सकते हैं।
आपको जो तरीका बताने वाला हूँ उसका इस्तेमाल करके आप किसी भी सिम जैसे की Jio, Airtel, Vodafone इन सभी के Call History को आसानी से निकाल सकते हैं।
तो चलिए बिना समय गवाएं जानते हैं की किसी भी नंबर का कॉल history कैसे निकालें?
किसी भी नंबर का Call History कैसे निकालें?
आपको मैं जिस ऍप के बारे में बताने वाला हूँ उस ऍप का इस्तेमाल करके आप पिछले 30 दिनों के सभी कॉल डिटेल आसानी से फ्री में निकाल सकते हैं।
मार्किट में ऐसे कई सारे ऍप मौजूद हैं जो की Call History का सर्विस देने के लिए काफी अधिक पैसे चार्ज करते हैं लेकिन मैं जिस ऍप के बारे में बताने वाला हूँ वह ऍप बिलकुल फ्री है।
उस ऍप का नाम है Mubble App जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री में Call Details निकाल सकते हैं। इस ऍप को 15 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसका रेटिंग भी अच्छा है।
App Name | Mubble |
License | Free |
Operating System | Android |
Language | 45 |
Size | 6.13 MB |
Downloads | 1.5 Million |
Launched | 2018 |
Permission | 24 |
वैसे Mubble का इस्तेमाल रिचार्ज और बिल पेमेंट के लिए किया जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल करके आप call history आसानी से निकाल सकते है वो भी किसी भी सिम का Jio, Airtel, Vodafone, Idea.
Mubble App से किसी भी नंबर का Call History कैसे निकालें?
तो चलिए अब step-by-step जानते हैं की कैसे आप अपने किसी भी सिम का call history कैसे निकाल सकते हैं।
इस समय Mubble ऍप Play Store पर मौजूद नहीं है इसलिए इसे आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
स्टेप 1: सबसे पहले Mubble App को डाउनलोड करें
स्टेप 2: उसके बाद ऍप को ओपन करें और अपना भाषा चुनें
स्टेप 3: अब यह परमिशन मांगेगा, उसे allow कर दें
स्टेप 4: उसके बाद उस नंबर को एंटर करें जिसका आप call history निकालना चाहते हैं
स्टेप 5: अब उस Email id को एंटर करें जिसपर आप call detail पाना चाहते हैं
स्टेप 6: उसके बाद Mobile Balance Checker वाले ऑप्शन को On करें
स्टेप 7: अब Home पेज पर आपके दोनों सिम दिखाई देंगे आप जिसका कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं उसके Bill वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 8: अब आप जितने दिनों का कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं उतने दिन सेलेक्ट करें उसके बाद GET BILL BY EMAIL वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपके ईमेल पर call history आ जाएगा।
Call History निकालने के साथ ही Mubble ऍप का इस्तेमाल करके आप रिचार्ज कर सकते हैं, Data पर नजर रख सकते हैं और Balance भी चेक कर सकते हैं। यानी सिर्फ एक ऍप से आपके मोबाइल डाटा से जुड़े कई सारे काम हो जाएंगे।
Jio, Airtel, Vodafone, Idea का Call Detail कैसे निकालें?
अगर आप Jio, Airtel, Vodafone, Idea का call history निकालना चाहते हैं तो आप ऊपर बताये गए Mubble ऍप का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आप उस ऍप के अलावा और भी तरीके call history को निकालने के लिए जानना चाहते हैं तो निचे मैंने और भी तरीकों को बताया है।
Airtel Call Details Kaise Nikale
अगर आप अपने Airtel सिम का Call Detail निकालना चाहते हैं तो पहले आप एयरटेल के वेबसाइट से Call History निकाल सकते थें लेकिन अब यह सर्विस एयरटेल ने बंद कर दिया है। लेकिन एक ऐसा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री में एयरटेल सिम का Call History निकाल सकते हैं।
निचे बताये गए तरीके का इस्तेमाल करके कॉल डिटेल निकालने के लिए आपके पास वह मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसका कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं और वह सिम मोबाइल में लगा होना चाहिए।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज वाला ऑप्शन ओपन कर लें।
स्टेप 2: उसका बाद मैसेज भेजने के लिए यह कोड एंटर करें EPRBILL <space> May <space> youremail@gmail.com (EPRBILL MAY youremail@gmail.com) यानी पहले EPRBILL लिखें उसके बाद स्पेस देकर वह महीना लिखें जिसका आप call history निकालना चाहते हैं फिर स्पेस देकर वह email id लिखें जिसपर आप call detail मंगाना चाहते हैं।
स्टेप 3: फिर 121 पर टाइप किया हुआ मैसेज सेंड करें उसके बाद आपको एक password दिखेगा इसी पासवर्ड का इस्तेमाल करके आपको ईमेल पर आये हुए call detail को खोलना है।
अब आपको अपने ईमेल को खोलना है उसके बाद कॉल डिटेल वाले ईमेल में से डॉक्यूमेंट डाउनलोड करना है और फिर आप पासवर्ड का इस्तेमाल करके खोलकर अपने कॉल डिटेल को देख सकते हैं।
Jio Call Details Kaise Nikale
अगर आप अपने Jio सिम का call history निकालना चाहते हैं तो यह काम आपके लिए और भी आसान होने वाला है क्यूंकि इसके लिए आपको कोई मैसेज सेंड करने की जरूरत नहीं है।
Jio के सिम का call history निकालने के लिए आपके पास बस Jio ऍप होना चाहिए उसके बाद निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने Jio ऍप को ओपन कर लें
स्टेप 2: उसके बाद लेफ्ट में ऊपर की तरफ तीन लाइन पर क्लिक करें
स्टेप 3: अब थोड़ा निचे My Usage का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें
स्टेप 4: अब Call वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अब आप यहाँ अपने call history को देख सकते हैं उसके साथ call details को अपने ईमेल पर भी मंगा सकते हैं
Vodafone Call Details Kaise Nikale
अगर आप अपने Vodafone या VI सिम का call history निकालना चाहते हैं तो आप एक मैसेज भेजकर call history निकाल सकते हैं। अब क्यूंकि Vodafone और Idea दोनों आपस में जुड़ गए हैं इसलिए VI नाम से इन दोनों कम्पनीज का सिम मौजूद है।
वोडाफोन कॉल इतिहास का पूरा डिटेल प्राप्त करने के लिए, आपको एक ईबिल की जरूरत पड़ेगी जिसे आप मैसेज भेजकर मंगा सकते हैं। ईबिल में प्रीपेड नंबर की Call History की जानकारी होती है।
वोडाफोन के ईबिल का लाभ उठाने के लिए प्रीपेड यूजर्स कस्टमर केयर नंबर – 199 पर कॉल कर सकते हैं। या फिर आप 199 पर एक SMS भी भेज सकते हैं और ईबिल टाइप कर सकते हैं। ईबिल आपके घर पर डिलीवर किया जाएगा।
SMS भेजने के लिए टाइप करें : Ebill और फिर 199 पर SMS सेंड कर दें।
आपको को ईबिल पाने के लिए कुछ पैसे खर्च करने की भी जरूरत पड़ेगी (लगभग 50 रुपये प्रति बिल) और अनुरोध की तारीख से 15 दिनों के भीतर आपके पास Ebill पहुँच जाएगा।
यह भी पढ़ें :
Google Me Job Kaise Paye? पूरा प्रोसेस, सैलरी, Qualification
Conclusion
आज के समय में Call Details को निकालना काफी आसान हो गया है बस आपके पास अपना सिम होना चाहिए। आप ऊपर बताये गए तरीके का इस्तेमाल करके किसी भी सिम जैसे की Jio, Airtel, और Vi का call details निकाल सकते हैं।
आप पिछले 5 दिन से लेकर 30 दिनों तक का call history आसानी से निकाल सकते हैं। आप Mubble App के अलावा ऊपर बताये गए अन्य तरीकों का भी इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल Call History Kaise Nikale इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा।
FAQ
Ans: Jio सिम का Call Detail निकालने के लिए आपको Jio App खोलना है उसके बाद उसमें DataUsage वाले ऑप्शन में जाना है वहाँ आप अपने कॉल डिटेल देख सकते हैं।
Ans: Airtel का कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको 121 पर इस प्रकार मैसेज भेजना है ( EPRBILL <space> May <space> youremail@gmail.com) उसके बाद आपके ईमेल पर कॉल डिटेल आ जाएगा।
Ans: कॉल डिटेल निकालने के लिए Mubble एक बेस्ट ऍप है।
Ans: आप पिछले 5 दिन से लेकर 30 दिनों तक का call history आसानी से निकाल सकते हैं।
Ans: वोडाफोन का कॉल डिटेल निकालने के लिए प्रीपेड यूजर्स कस्टमर केयर नंबर – 199 पर कॉल कर सकते हैं। या फिर आप 199 पर एक SMS भी भेज सकते हैं और ईबिल टाइप कर सकते हैं। ईबिल आपके घर पर डिलीवर किया जाएगा।
SMS भेजने के लिए टाइप करें : Ebill और फिर 199 पर SMS सेंड कर दें।
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।
Please 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 maku urgent call details hona…jio sim ka please kisi ki life ka sawaal hai……. please 🙏🙏🙏🙏 plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz 😭 plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz 😭 plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz..kuch miss use nhi karna hai… kisi ki life ka sawaal hai…
Please Upar bataye gaye step ko follow karen