Chat GPT क्या है? Google को देगा टक्कर, फायदे, पैसे कैसे कमाएं (2023) | What is ChatGpt Kya Hai in Hindi?

Chat Gpt in Hindi Information Explained: इंटरनेट पर लोग सिर्फ Chat gpt की बातें कर रहे हैं, लोगों का कहना है की चैट जीपीटी Google को खत्म कर देगा और लोगों की job खा लेगा।

इस ब्लॉग में हम चैट GPT से जुड़ी सभी जानकारी जानेंगे जैसे की Chat GPT Kya Hai Information, Benefits of Chat GPT in Hindi, इसकी क्या विशेषताएं हैं, क्या Chat GPT job खत्म कर देगा? ChatGPT कैसे इस्तेमाल करें?

ChatGPT एक ऐसा टूल है जो की आपके लिए कविताएं, कंप्यूटर प्रोग्राम, स्क्रिप्ट, म्यूजिक, ब्लॉग, ये सभी लिख सकता है वो भी लगभग इंसानों के जैसा, इसके अलावा भी Chat GPT कई सारे कामों को कर सकता है।

Chat GPT क्या है? पूरी जानकारी, फायदे, पैसे कैसे कमाएं – What is Chat Gpt in Hindi?

Chat GPT एक प्रश्नों का उत्तर देने वाला Artificial Intelligence चैटबॉट है को की इंसानों को तरह ही आपके सवालों का जवाब देता है जैसे अगर आप हलवा बनाने का रेसिपी पूछेंगे तो यह आपको इसकी जानकारी लिखकर बता देगा। 

what is chatgpt in hindi

Chat GPT को OpenAI कंपनी ने बनाया है जिसमे Microsoft ने $10 बिलियन का निवेश किया है।

Chat GPT आपको साल 2021 तक का ही डाटा बता सकता है क्योंकि इसी समय के डाटा पर इसको ट्रेन किया गया है, आप लेटेस्ट जानकारी ChatGPT पर नही पा सकते।

डेवलपर OpenAI
रिलीज30 नवंबर 2022
यूजर10 करोड़ +

Chat GPT में Chat का अर्थ है बात करना और GPT का अर्थ है Generative Pre-Trained Transformer, 

  • Generative: जो बना सकता है।
  • Pre-Trained: जिसे पहले से ट्रेनिंग दिया गया है।
  • Transformer: मशीन लर्निंग मॉडल जो सीख सकता है।

जब भी आप इससे कोई सवाल पूछेंगे यह आपको इंसानों की तरह सीधा जवाब देता है वहीं जब आप गूगल में कोई सवाल पूछते हैं तो आपको ढेर सारी वेबसाइट का लिस्ट दिया जाता है।

what is chatgpt in hindi

हालांकि Chat GPT में आपको इमेज और वीडियो फॉर्मेट में डाटा नही मिलता है यह सिर्फ text फॉर्मेट में सीधा जवाब लिखकर देता है।

Chat GPT बना है OpenAI के GPT–3 मॉडल पर और आने वाले समय में GPT–4 भी लॉन्च होने वाला है जो की GPT–3 से भी ज्यादा पावरफुल होगा।

Chat GPT ये सब कर सकता है:

  • कहानी लिखना
  • कोडिंग करना
  • म्यूजिक लिरिक्स लिखना
  • किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की स्टाइल में स्क्रिप्ट लिखना
  • YouTube वीडियो स्क्रिप्ट लिख सकता है
  • ईमेल लिख सकता है
  • टेक्स्ट को रिफ्रेम कर सकता है
  • बायोग्राफी लिख सकता है
  • रेसिपी बनाना बता सकता है
  • इत्यादि

ChatGPT का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं लेकिन इसका एक paid प्लान भी है जिसमें आपको $20 महीना देना पड़ता है।

क्या Chat GPT लोगों की जॉब खत्म कर देगा?

लोग कहते हैं की कंटेंट राइटर, स्क्रिप्ट राइटर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, जर्नलिस्ट, कंटेंट क्रिएटर इन सभी की job खा जाएगा लेकिन यह बात पूरी तरह सही नही है।

अभी के लिए तो ChatGPT लोगों का job नहीं खत्म कर पाएगा बल्कि यह कई सारे मुश्किल काम को आसान बना देगा। ऐसा जरूर हो सकता है की पहले जहां 50 कंटेंट राइटर थें अब वहां सिर्फ 10 लोगों की ही जरूरत रहे।

अगर भविष्य में ऐसा कुछ होता है की ChatGPT जैसे AI टूल लोगों के जॉब खा रहे हैं तो हमें उस हिसाब से नए स्किल को सीखना होगा।

क्या Chat GPT Google को खत्म कर देगा?

Chat GPT एक AI chatbot है जिसे कई सालों तक इंटरनेट पर मौजूद 2021 तक के डाटा पर ट्रेन किया गया है वहीं गूगल एक सर्च इंजन है जहां आप इंटरनेट के सभी वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं।

Chat GPT को भी ट्रेन करने के लिए सर्च इंजन से ही डाटा लिया गया था इसलिए सर्च इंजन का अस्तित्व तो अभी के लिए खतरे में नहीं है क्योंकि सभी जानकारी लोग अपने वेबसाइट पर डालते हैं और सर्च इंजन का इस्तेमाल इन्हीं वेबसाइट को खोजने के लिए किया जाता है।

अगर बात करें गूगल की तो यह दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है और आने वाले कुछ हफ्तों में ही यह Google Bard नामक AI chatbot अपने सर्च इंजन में लाने वाला है जिससे Chat GPT को टक्कर मिलेगी।

फिलहाल के लिए गूगल को ChatGPT खत्म नहीं कर सकता है लेकिन गूगल भी अब पहले जैसा नहीं रहेगा इसमें भी नई चीजें आएंगी।

Chat GPT कैसे काम करता है?

Chat GPT एक AI मॉडल है जिसे ढेर सारे डाटा के आधार पर ट्रेनिंग दिया गया है तभी वह हमारे सवालों का जवाब दे पाता है।

Chat GPT को बनाने के लिए इंटरनेट पर 2021 तक मौजूद लगभग सभी डाटा का इस्तेमाल करके ट्रेन किया गया था। यह GPT 3 का एडवांस वर्जन है। 

Chat GPT में Chat का अर्थ है बात करना और GPT का अर्थ है Generative Pre-Trained Transformer, 

  • Generative: जो बना सकता है।
  • PreTrained: जिसे पहले से ट्रेनिंग दिया गया है।
  • Transformer: मशीन लर्निंग मॉडल जो सीख सकता है।

जब भी आप Chat GPT से कोई सवाल पूछते हैं तो यह रियल टाइम में इंटरनेट से डाटा नही लेता है बल्कि जिस डाटा पर ट्रेन किया गया है उसी हिसाब से जवाब देता है।

Chat Gpt को 175 अरब पैरामीटर पर ट्रेन किया गया था इसलिए यह अभी तक का सबसे बड़ा मॉडल है।

बीबीसी साइंस फोकस पर प्रकाशित एक लेख के अनुसार, मॉडल को इंटरनेट से डेटाबेस का उपयोग करके प्रशिक्षित किया गया था जिसमें पुस्तकों, विकिपीडिया, शोध लेखों, वेबटेक्स्ट, वेबसाइटों और अन्य प्रकार की सामग्री और नेट पर लेखन से प्राप्त 570 जीबी डेटा शामिल था। 

Chat GPT का इतिहास – Chat GPT History in Hindi

Chat GPT को बनाया है OpenAI कंपनी ने और OpenAI कंपनी की शुरुआत हुई थी साल 2015, इसे एलोन मस्क और सैम आल्टमैन ने शुरू किया था लेकिन बाद में एलोन मस्क ने इस कंपनी को छोड़ दिया।

Chat GPT को 30 नवंबर 2022 को OpenAI ने लॉन्च किया था और सिर्फ 5 दिनों के अंदर ही इसके 10 लाख से भी अधिक यूजर हो गए थें। अभी के समय इसके 10 करोड़ से भी अधिक यूजर हैं।

Chat GPT की काबिलियत देखकर Microsoft कंपनी ने इसमें $10 बिलियन का निवेश किया था जिससे OpenAI की मार्केट कीमत $29 बिलियन पहुंच गई।

Chat GPT के विशेषताएं क्या है? – Chat GPT Features in Hindi

ChatGPT आपके लिए एक समय बचाने वाला टूल साबित हो सकता है क्योंकि इसकी कई सारी विशेषताएं है जैसे:

  • Chat GPT ब्लॉग और आर्टिकल लिख सकता है
  • Chat GPT कंटेंट आइडियाज दे सकता है
  • यह कोड लिखकर दे सकता है
  • आपके सवालों का जवाब दे सकता है
  • कीवर्ड लिस्ट बना सकता है
  • वर्ड काउंट कर सकता है
  • कंटेंट को रिफ्रेम कर सकता है

Chat GPT के फायदे क्या हैं? – Benefits of Chat Gpt in Hindi

Chat GPT का इस्तेमाल करके आप निम्नलिखित फायदें ले सकते हैं :

  • यह आपको तुरंत ही सवालों का जवाब देता है, गूगल जैसा लिंक नही दिखाता है
  • यह अपने गलतियों को स्वीकार करता है
  • आप इसे यह बता सकते हैं की इसके जवाब से आप संतुष्ट नहीं है
  • इसका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं
  • पिछले सवाल को फॉलोअप कर सकते हैं

Chat GPT के नुकसान क्या हैं?

Chat GPT के कुछ नुकसान निम्लिखित हैं:

  • इसके पास साल 2021 तक का सीमित डेटा है
  • यह समय समय पर डाउन होते रहता है
  • कभी कभी सवालों का गलत जवाब भी देता है
  • रियल टाइम की जानकारी आपको नही देता सकता है
  • यह हिंदी भाषा को अच्छे से नही समझता है
  • रिसर्च पीरियड तक यह फ्री रहेगा लेकिन बाद में पूरी तरह से paid हो सकता है

Chat GPT अभी तो शुरुआती चरणों में है इसलिए आने वाले समय में इसमें कई सारे सुधार आयेंगे और यह काफी बेहतर बनता जाएगा।

क्या हम Chat GPT का इस्तेमाल मुफ्त में कर सकते हैं?

अभी के समय में Chat GPT के दो मुख्य प्लान हैं:

  • फ्री : इसमें कभी कभी वेबसाइट डाउन हो जाता है
  • $20/महीना: इसमें आपको वेबसाइट डाउन नहीं मिलता है, अन्य फायदे भी हैं

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें?

Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए नीचे बताए गए चरणों का पालन करें:

  • स्टेप 1: सबसे पहले OpenAI वेबसाइट पर जाएं
  • स्टेप 2: उसके बाद ChatGPT ऑप्शन पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: अपने ईमेल का इस्तेमाल करके Signup करें
  • स्टेप 4: कुछ सुझाव दिखाई देंगे Next पर क्लिक करें
  • स्टेप 5: अब अपने सवालों को पूछे यह आपको जवाब देगा

Chat GPT से पैसे कैसे कमाएं?

ऐसे कई सारे काम है जिसका इस्तेमाल करके आप Chat GPT के जरिए पैसे कमा सकते हैं जैसे:

  • कंटेंट आइडियाज 
  • मार्केट रिसर्च
  • सोशल मीडिया पोस्ट आइडियाज बनाकर
  • मार्केटिंग प्लान बनाकर
  • डेटा अनालयाई करके

यह भी पढ़ें :

Google Bard क्या है? ChatGPT को देगा टक्कर? कैसे काम करता है?

बेहतर क्या है, SEO या PPC?

निष्कर्ष

अभी तक Chat GPT जितने भी काम करता है वह काफी अच्छा तरह से करता है लेकिन इसमें कुछ कमियां भी हैं जिसे कंपनी आने वाले समय में सुधारेगी।

अगर आप Chat GPT टूल का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए की Chat GPT Kya Hai, Benefits of Chat GPT in Hindi, Chat GPT कैसे इस्तेमाल करें? इत्यादि।

यह इंसानों की job नहीं खत्म करेगा बल्कि काम को और भी आसान बना देगा। काम आसान बनने के बाद कंपनीज अपने वर्कफोर्स को जरूर कम कर सकती हैं।

FAQ

Q: Chat GPT क्या है?

Ans: Chat GPT एक प्रश्नों का उत्तर देने वाला Artificial Intelligence चैटबॉट है को की इंसानों को तरह ही आपके सवालों का जवाब देता है जैसे अगर आप हलवा बनाने का रेसिपी पूछेंगे तो यह आपको इसकी जानकारी लिखकर बता देगा। 

Q: Chat GPT का मालिक कौन है?

Ans: Chat GPT का मालिक OpenAI कंपनी है।

Q: Chat GPT से हम क्या क्या कर सकते हैं?

Ans: 1. कहानी लिखना
2. कोडिंग करना
3. म्यूजिक लिरिक्स लिखना
4. किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की स्टाइल में स्क्रिप्ट लिखना
5. YouTube वीडियो स्क्रिप्ट लिख सकता है
6. ईमेल लिख सकता है
7. टेक्स्ट को रिफ्रेम कर सकता है
8. बायोग्राफी लिख सकता है
9. रेसिपी बनाना बता सकता है
इत्यादि

Q: Chat GPT कब लॉन्च हुआ था?

Ans: Chat GPT 20 नवम्बर 2022 को लॉन्च हुआ था।

Q: Chat GPT के कितने यूजर हैं?

Ans: Chat GPT के 10 करोड़ से भी अधिक यूजर हैं।

Q: क्या Chat GPT गूगल को खत्म कर देगा?

Ans: अभी के लिए तो ऐसा नहीं लगता है।

Leave a Comment