Digital Marketing कैसे करें? 100% पूरी जानकारी (2023) | Digital Marketing Kaise Kare?

आज के डिजिटल युग में इंटरनेट का इस्तेमाल जैसे जैसे बढ़ रहा है लोग स्मार्टफोन पर अधिक से अधिक समय बिता रहे हैं और इंटरनेट सर्फिंग कर रहे हैं इसलिए 90% से भी अधिक ब्रांड अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए Digital Marketing का इस्तेमाल कर रही है – Digital Marketing Kaise Kare?

अगर आप भी Digital Marketing में अपन करियर शुरू करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें? तो आप सही जगह पर आये हैं क्यूंकि इस पोस्ट में मैंने डिजिटल मार्केटिंग को करने के तरीके के बारे में आसान भाषा में बताया है – How to Do Digital Marketing in Hindi

डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें? – Digital Marketing Kaise Kare?

जब product और services को कस्टमर तक प्रोमोट करने के लिए Digital Channel जैसे की websitesearch enginesocial mediayoutube, और email का इस्तेमाल किया जाता है तो इसे ही Digital Marketing कहते हैं.

आपने यूट्यूब, वेबसाइट, सर्च इंजन पर Ads, और सोशल मीडिया पर Post तो देखा ही होगा ये सब डिजिटल मार्केटिंग का ही हिस्सा है. डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए Quality Content काफी जरुरी है.

Digital Marketing में किसी भी कंपनी के ब्रांड awareness, lead, वेबसाइट ट्रैफिक, और sales को बढ़ाने के लिए कई प्रकार के डिजिटल चैनल का इस्तेमाल किया जाता है.

यह जानने से पहले की Digital Makreting कैसे करें? आपको यह जानना जरुरी है की डिजिटल मार्केटिंग के मुख्य पिलर या चैनल कौनसे हैं?

डिजिटल मार्केटिंग के मुख्य पिलर हैं:

SEO : इसमें आप अपने वेबसाइट का SEO करते हैं जिससे की वह सर्च इंजन (गूगल) के पहले पोजीशन पर रैंक कर सके.   

Native Advertising : इसमें आप गूगल Ads का इस्तेमाल करके आप अपने बिज़नेस या वेबसाइट का Ad दूसरे वेबसाइट पर दिखा सकते हैं.

Social Media Marketing : सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम, LinkedIn, ट्विटर इत्यादि का इस्तेमाल करके आप अपने बिज़नेस या वेबसाइट के बारे में लोगों को जागरूक कर सकते हैं और वेबसाइट पर ट्रैफिक भी ला सकते हैं.

Email Marketing : ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल करके आप अपने एक्सिस्टिंग कस्टमर को हर कुछ समय में उनके समस्या से जुडी इनफार्मेशन के बारे में बता सकते हैं और अपने प्रोडक्ट या सर्विस को भी प्रमोट कर सकते हो. 

Content Marketing : आप अपने टारगेट ऑडियंस का ज्ञान बढ़ाने और उन्हें आकर्षित करने के लिए ऐसे कंटेंट को बना सकते हैं जो की उनके समय का हल कर सकता हो. 

PPC Campaign : Pay Per Click (PPC) में आप गूगल Ads का इस्तेमाल करके Ad बना सकते हो और अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंच सकते हो इसमें आपको अपने Ad पर हर एक क्लिक् के हिसाब से गूगल को पैसा देना होता है. 

ऊपर बताये गए डिजिटल चैनल का इस्तेमाल करके आप डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं लेकिन उसे शुरू करने से पहले आपके पास एक प्रॉपर डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी भी होना चाहिए ताकि आपका मार्केटिंग सफल हो सके.  

Digital Marketing करने के लिए स्ट्रेटेजी कैसे बनाये? – Digital Marketing Strategy Kaise Banaye?

अब तक आप यह जान गए होंगे की हम Digital Marketing करने के लिए ऊपर बताये गये Digital चैनल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब आप जानोगे की उसे शुरू करने से पहले स्ट्रेटेजी कैसे बनाते हैं.

Digital Marketing करने के लिए स्ट्रेटेजी कैसे बनाये? - Digital Marketing Strategy Kaise Banaye?

सफल Digital Marketing करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा

स्टेप 1: अपने कस्टमर या टारगेट ऑडियंस का Persona बनाये 

Digital Marketing शुरू करने से पहले आपको अपने ऑडियंस के उम्र, स्थान, जेंडर, पसंद, और उनके काम के बारे में आपको पता लगाना चाहिए जिससे की आप आसानी से अपने टारगेट ऑडियंस को अपने प्रोडक्ट या सर्विस को मार्केटिंग कर सकते हो. 

digital marketing strategy kaise banaye

आपको अपने ऑडियंस का persona जानना काफी जरुरी है persona का अर्थ होता है, ऑडियंस क्या खरीदना चाहते है और उसका व्यक्तित्व कैसा है? जिससे आप अपने ऑडियंस के ग्रुप को अच्छी तरह से समझ सकते हो और उन्हें टारगेट कर सकते हो. 

स्टेप 2: अपने लक्ष्य पहचाने 

अगर आप बिना लक्ष्य के Digital Marketing करोगे तो कभी सफल नहीं हो पाओगे इसलिए कोई भी स्ट्रेटेजी शुरू करने से पहले आपको आपने लक्ष्य जरूर मालूम होना चाहिये. इसी के साथ आपक लक्ष्य ऐसा होना चाहिए जिसे आप माप सकें. 

digital marketing strategy kaise banaye

चलिए एक उदाहरण से समझते हैं की आपको Digital Marketing लक्ष्य क्यों बनाना चाहिए?

मान लो आपका प्लान है की अगले साल तक आपको अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक और कन्वर्शन बढ़ाना है यह तो आपने कह दिया लेकिन इसमें आप मापेंगें कैसे की कब, क्या, कैसे, कितना?

ऊपर के प्लान के लिए आप इस तरीके से लक्ष्य भी बना सकते हैं और उसे माप सकते हैं.

“आप 2023 के पहले चार महीने में 1 हज़ार ट्रैफिक वेबसाइट पर लाएंगे और इससे 3% का कन्वर्शन होगा” अब इसमें आपका लक्ष्य भी साफ़ है और उसे माप भी सकते हैं. इसलिए आपका ऐसा मार्केटिंग लक्ष्य होना चाहिए जिसे आप माप सकें. 

स्टेप 3: Blogging शुरू करें 

अब जब आपका प्लान और लक्ष्य साफ़ है तो आपको content बनाना होगा वैसे तो आप वीडियो और इमेज फॉर्म में भी कंटेंट बना सकते हैं लेकिन इसके साथ सबसे अच्छा ऑप्शन ब्लॉग्गिंग होगा जिसमे आप अपने website पर ऑडियंस के लिए इन्फॉर्मेशनल आर्टिकल लिखेंगे. 

digital marketing strategy kaise banaye

आज के समय में लोग अपने हर सवाल का जवाब ढूंढने के लिए Google पर आते हैं इसलिए आपको अपने content marketing की शुरुआत Blogging से करनी चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोग आपके कंटेंट को पढ़ेंगे. 

स्टेप 4: Digital Marketing चैनल को चुनें 

अब आप Marketing करने के लिए जिस भी डिजिटल चैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की Email Marketing, SEO, Landing Page, Native Advertising, Social Media इत्यादि उसके बाद इन सभी को मॉनिटर करें और सुनश्चित करें की इस साल किस डिजिटल मार्केटिंग चैनल ने सबसे अधिक कन्वर्शन दिया और अगले साल इनमे से किसका इस्तेमाल फिर से कर सकते हो.

digital marketing strategy kaise banaye


मान लो आपके Blog से आपको सबसे अधिक conversion आया तो आपको यह सोचना है की किस तरह से आप अगले साल इसका इस्तेमाल फिर से कर सकते हो जिससे की आपका कन्वर्शन अधिक हो. 

स्टेप 5: अपने मार्केटिंग को ऑटोमेट करें 

अब जब आपने strategy भी बना लिया, आपका लक्ष्य आपको पता है, आपका कंटेंट भी तैयार हो गया है, और आपने digital चैनल का इस्तेमाल करके marketing भी शुरू कर दिया है तो अब बारी है आपके डिजिटल मार्केटिंग प्रोसेस को ऑटोमेट (स्वयंचलित) करने की. 

digital marketing strategy kaise banaye

आप Lead Generation, Content Marketing, Email Marketing, और Advertising जैसे कई Digital Marketing प्रोसेस को ऑटोमेट कर सकते हो जिससे आपका अधिक समय बच जाएगा. 

मार्किट में ऐसे कई CRM (Customer Relation Management) सॉफ्टवेयर हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने डिजिटल मार्केटिंग प्रोसेस को ऑटोमेट कर सकते हो. 

स्टेप 6: अपने वेबसाइट का मोबाइल ऑप्टिमाइजेशन करें 

आज के समय में लोग वेबसाइट या ब्लॉग को देखने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल सबसे अधिक करते हैं इसलिए यह जरुरी है की आपका वेबसाइट मोबाइल में अच्छा दिखे जिससे आपका SEO स्कोर भी बढ़ेगा. 

आप यह सुनिश्चित करें की आपका वेबसाइट मोबाइल में रेस्पॉन्सिव हो ताकि यूजर को आपके वेबसाइट का कंटेंट पढ़ते समय आसानी हो. 

स्टेप 7: आप तक सही विजिटर को पहुँचने दें 

आपके वेबसाइट पर जितना अधिक ट्रैफिक आएगा आपका कन्वर्शन भी उतना अधिक होगा लेकिन अगर आपने वेबसाइट पर सही CTA नहीं लगाया है तो विजिटर आपके पास तक नहीं पहुँच पाएंगे इसलिए यह जरुरी है की विजिटर को आप तक पहुँचने में आसानी होना चहिये. 

आपके लैंडिंग पेज पर अच्छे से CTA रखें जिससे विजिटर को देखते ही समझ में आ जाना चाहिए की उसे आप से कनेक्ट करने के लिए क्या करना है.

स्टेप 8 : सही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें 

अगर आप अपने फिजिटल मार्केटिंग के effort को सफल बनाना चाहते हो तो आपको ऐसे डिजिटल मार्केटिंग टूल का इस्तेमाल करना होगा जो की आपके काम को आसान कर दे जैसे की मार्केटिंग ऑटोमेशन टूल जिसका इस्तेमाल करके आप अपने सभी मार्केटिंग स्ट्रॅटजी को आटोमेटिक कर सकते हो. 

स्टेप 9 : दूसरों से कुछ अलग करें 

जब कोई कस्टमर आपके किसी प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता है तो आपको उनसे यह पूछना चाहिए की उन्होंने आपके कंपनी को क्यों चुना इससे आप यह अंदाज़ा लगा सकते हैं की आपके कस्टमर को क्या अधिक पसंद है और क्या नहीं. 

आपके कंपनी को दूसरे कंपनियों से कुछ अलग करना होगा और आपका एक यूनिक सेलिंग पॉइंट (USP) होना चाहिए जो की अन्य कंपनी के पास नहीं है इससे आप लोग आपके कंपनी की ओर आकर्षित होंगे. 

स्टेप 10 : अपने प्रोसेस को ट्रैक करें 

एक बार जब आप ऊपर बताये गए सभी स्टेप अपर अच्छी तरह से काम करोगे तो आपको रिजल्ट दिखना भी शुरू हो जाएगा उसके बाद आपको उन सभी प्रोसेस और रिजल्ट को ट्रैक करना है जिससे की आपको नए अवसर मिल सकते हैं अपने मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को आगे ले जाने के लिए. 

अभी तक आपने जो भी जाना है उसको सही तरीके से इस्तेमाल करने के बाद आप एक सफल डिजिटल मार्केटर बन सकते हो. 

बहुत लोग यह भी पूछते हैं की डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरुरी है & इसके फायदे क्या हैं तो चलिए इसे भी जान लेते हैं।

Digital Marketing के लाभ – Benefits of Digital Marketing in Hindi?

Digital Marketing महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक Business को अपने ग्राहकों के साथ online जोड़ता है। यह Businesses को ideal ग्राहकों के साथ जोड़ता है जब businesses Google पर SEO और PPC के माध्यम से, सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया मार्केटिंग के साथ, और ईमेल मार्केटिंग करके कस्टमर से जुड़ते हैं।

हर व्यवसाय को Digital Marketing की आवश्यकता होती है। यह आवश्यक है कि आप व्यवसायों के लिए डिजिटल मार्केटिंग के लाभों को समझें जैसे की:

  • Affordability
  • Mobile Access
  • Flexibility – लचीलापन
  • Expansion – विस्तार
  • Multimedia
  • Interactivity
  • Tracking
  • Authority

डिजिटल मार्केटिंग के कुछ लाभ:

  • Digital Marketing के लिए पैसे कम लगते हैं, ट्रेडिशनल मार्केटिंग के मुकाबले
  • आप उन कस्टमर तक आसानी से पहुँच सकते हैं जो की Online खरीदारी करना पसंद करते हैं
  • आप अपने product के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा बता सकते हैं
  • प्रभावशाली लोगों के साथ जुड़ने, उनका सम्मान अर्जित करने और उन्हें अपनी कंपनी का समर्थन करने का मौका
  • आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस का मार्केटिंग करने के लिए कई प्रकार के मीडिया जैसे की Website, Social Media, YouTube इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप अपने कस्टमर के बारे में यह ट्रैक कर सकते हैं की वह किस तरीके से खरीदी करता है

Digital Marketing में करियर कैसे बनाये? – Digital Marketing Me Career Kaise Banaye?

आज हर किसी के पास इंटरनेट है जिससे की Digital Marketing में स्किल की अधिक मांग और इसमें करियर बनाना भी एक अच्छा ऑप्शन है.

आपको Online Marketing या डिजिटल मार्केटिंग में करियर शुरू करने के लिए किसी भी डिग्री की आवश्यकता नहीं है आप सिर्फ उसके स्किल को अच्छे से सीखना है और आपका करियर डिजिटल मार्केटिंग में अलग लेवल पर होगा.

क्या डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा करियर ऑप्शन है?

जी हाँ बिलकुल आज के समय में जैसे जैसे लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं इसके वजह से कंपनियां मार्केटिंग करने के लिए डिजिटल चैनल का इस्तेमाल अधिक से अधिक कर रही हैं और यह बढ़ने ही वाला है. 

इंडिया में आज के समय में 70 करोड़ से भी अधिक इंटरनेट यूजर हैं और इनकी संख्या आने वाले समय में और भी बढ़ने वाली है जो की Digital Marketing को बढ़ाने में और मदद करेगी. 

आज के समय में डिजिटल मार्केटर की डिमांड ज्यादा है लेकिन जिनके पास Digital Marketing का अच्छा स्किल हो ऐसे क्वालिटी मार्केटर की सप्लाई कम है . 

Digital Marketing में करियर कैसे शुरू करें?

आपको Digital Marketing में करियर शुरू करने के लिए Digital Marketing के स्किल को अच्छे से सीखना होगा जैसे की :
SEO, Email MarketingSocial Media Marketing, Ads कैंपेन, PPC, वीडियो मार्केटिंग, मोबाइल मार्केटिंग इत्यादि. 

Digital Marketing में करियर शुरू करने के लिए आप ऊपर बताये गए किसी भी एक स्किल को सीखना शुरू करें और उसमे मास्टर बने बाद में आप बाकि के भी डिजिटल मार्केटिंग स्किल सीख जाएंगे. 

Digital Marketing में सैलरी कितना है? – Digital Marketing Me Salary Kitna Hai?

भारत में डिजिटल मार्केटर की सैलरी काफी अधिक होती है :

डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर: रु. 5,00,000 – रु. 12,00,000

सोशल मीडिया मार्केटिंग मैनेजर: रु. 3,00,000 – रु. 12,00,000

Content Writer : रु. 2,00,000 – रु. 6,00,000

सोशल मीडिया विशेषज्ञ : रु. 2,20,000 – रु 10,00,000

भुगतान प्रति क्लिक (PPC) विश्लेषक : रु 2,50,000 – रु. 6,00,000

ईमेल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट : रु. 2,00,000 – रु. 5,00,000

कॉपी राइटिंग स्पेशलिस्ट : रु. 3,00,000 – रु. 8,00,000

यह भी पढ़ें:

वीडियो मार्केटिंग क्या है? इसे कैसे करें?

हमें आशा है की यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल Digital Marketing कैसे करें? (Digital Marketing Kaise Kare) और इसके कितने प्रकार है इसका जवाब आपको मिल गया होगा तो बिना देर किया ऊपर बताये गए तरीको का इस्तेमाल करके अपने डिजिटल मार्केटिंग के करियर को शुरू करें. 

FAQ

Q: डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य

Ans: अगर इंटरनेट यूजर को देखा जाए तो डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड बहुत बढ़ने बढ़ने वाली है

Q: क्या डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा करियर ऑप्शन है?

Ans: जी हाँ बिलकुल आज के समय में जैसे जैसे लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं इसके वजह से कंपनियां मार्केटिंग करने के लिए डिजिटल चैनल का इस्तेमाल अधिक से अधिक कर रही हैं और यह बढ़ने ही वाला है. 

Q: डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे शुरू करें?

Ans: आपको डिजिटल मार्केटिंग में करियर शुरू करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग के स्किल को अच्छे से सीखना होगा जैसे की : SEO, ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, Ads कैंपेन, PPC वीडियो मार्केटिंगमोबाइल मार्केटिंग इत्यादि. 

1 thought on “Digital Marketing कैसे करें? 100% पूरी जानकारी (2023) | Digital Marketing Kaise Kare?”

Leave a Comment