Top 17+ दिवाली बिज़नेस आइडियाज | कम लागत & ज्यादा मुनाफा (2023) | Diwali Business Ideas in Hindi

भारत में दिवाली का त्यौहार काफी हर्ष और उल्हास से मनाया जाता है। दिवाली त्यौहार को 1 अरब से ज्यादा लोग मनाते हैं। 

जब श्री राम जी  रावण को हराकर अपने घर विजयी होकर लौटे थे तो उसी दिन को याद करने के लिए दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। 

दिवाली बहुत लोगों के लिए बिज़नेस करने के भी कई सारे औसर लाता है जिससे आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

अगर आप यह जानना चाहते हैं की दिवाली के बिज़नेस आइडियाज कौनसे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं – Diwali Business Ideas in Hindi

इस ब्लॉग पोस्ट में आप जिस बिज़नेस के बारे में जानने वाले हैं उसे आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ भी शुरू कर सकते हैं। 

Best 17+ प्रॉफिटेबल दिवाली बिज़नेस आइडियाज 

निचे बताये गए दिवाली बिज़नेस आइडियाज को शुरू करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इन बिज़नेस को आप दिवाली बीत जाने के बाद भी शुरू रख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

फूल माला बिज़नेस 

फूल माला बिज़नेस 

त्यौहार के समय फूल का इस्तेमाल पवित्र कामों को करने के लिए किया जाता है और दिवाली जैसे त्यौहार में तो इसका मांग और भी अधिक रहता है। 

आप फूल और माला का बिज़नेस शुरू करके दिवाली में लाखों रुपये कमा सकते हैं। फूल का बिज़नेस आप पुरे साल भर भी चला सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

दिवाली के दिनों में फूल और माला का डिमांड अधिक होने के वजह से इसका कीमत बढ़ जाता है और आप काफी अधिक पैसे कमा सकते हैं। 

सजावट का सामान बेचें 

सजावट का सामान बेचें 

वैसे भारत में सजावट के सामान का डिमांड हर साल रहता है लेकिन दिवाली के दिनों में इसका डिमांड काफी अधिक बढ़ जाता है। 

झिलमिलाती रोशनी और चमकीले रंग स्ट्रिंग रोशनी, मोमबत्तियों, तेल के लैंप, शिल्प और रंगोली, इन सभी का इस्तेमाल सजावट करने के लिए काफी अधिक किया जाता है। 

अगर आपके पास अभी खुद का शॉप है तो आप इस बिज़नेस को अपने शॉप से शुरू कर सकते हैं नहीं तो एक स्टाल लगा सकते हैं। 

स्नैक का बिज़नेस 

स्नैक का बिज़नेस 

दिवाली के दिनों में स्नैक्स की मांग भी बहुत अधिक बढ़ जाती है इसलिए स्नैक्स का बिज़नेस करके आप लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

ऐसे कई सारे स्नैक्स हैं जिसे आप दिवाली के दिनों में बनाकर बेच सकते हैं जैसे की : 

  • समोसा
  • चकली 
  • चिवड़ा 
  • गुजिया 
  • मठरी 
  • अल्लो सेव 
  • भाकरवाड़ी 

आप जितना healthy स्नैक्स बनाएंगे लोग आपसे उतना ही अधिक खरीदेंगे और लोग जितना अधिक खरीदेंगे आप उतना अधिक इस बिज़नेस से कमा पाएंगे। 

आप इस बिज़नेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में शुरू कर सकते हैं और अधिक लोगों को अपना स्नैक्स बेच सकते हैं।

आकाश कंदील का बिज़नेस शुरू करें 

आकाश कंदील का बिज़नेस शुरू करें 

आकाश कंदील घरों के सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है और दिवाली के दिनों में इसका डिमांड बहुत अधिक बढ़ जाता है। 

दिवाली के दिनों में लोग आकाश कंदील को 300 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की रेंज में भी खरीदते हैं। आप स्टाल या फिर खुद के शॉप से आकाश कंदील बेच सकते हैं। 

आप व्होलसेलर से कम दाम में आकाश कंदील को खरीद सकते हैं और फिर इसे रिटेल बाजार में अधिक (उचित) दाम में बेचकर काफी अधिक पैसे कमा सकते हैं।

मिटटी का दिया बनायें और बेचें 

मिटटी का दिया बनायें और बेचें 

दिवाली के दिनों में लोग अपने घरों के अंदर और बाहर दिवाली के दिया को जलाकर सजाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं और उस समय इसका डिमांड काफी अधिक रहता है। 

आप अलग अलग कलर और आकार का मिटटी का दिया बनाकर बेच सकते हैं और महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

अगर आपको मिटटी का दिया बनाने नहीं आता है तो आप व्होलसेल मार्किट से मिटटी के दिया को खरीदकर रिटेल मार्किट में ज्यादा दाम में बेच सकते हैं। 

इस बिज़नेस को आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं और काफी अधिक पैसे कमा सकते हैं। 

गिफ्ट बेचें 

दिवाली का दिनों में लोग एक दूसरे को गिफ्ट देना काफी ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए गिफ्ट का डिमांड भी काफी अधिक बढ़ जाता है। 

बहुत सारे लोग दिवाली में गिफ्ट शॉप का बिज़नेस शुरू करके काफी अधिक पैसे कमाते हैं। अगर आपके पास खुद का शॉप है तो वहां गिफ्ट शॉप खोल सकते है या फिर गिफ्ट शॉप का एक स्टाल लगा सकते हैं। 

घर साफ़ करने का सर्विस 

दिवाली के दिनों में लोग अपने घर को अच्छी तरह से साफ़ करते हैं लेकिन बहुत सारे लोग होते हैं जिनके घर बड़े होने के वजह से वे बाहर से सफाई वाले को घर साफ़ करने के लिए देते है। 

आप भी लोगों के घर को साफ़ करने का सर्विस शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है आप इसे बिना इन्वेस्टमेंट के भी शुरू कर सकते हैं। 

कपडे बेचने का बिज़नेस 

दिवाली के दिनों में लोग नए कपड़ों को पहनना काफी ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए उस समय कपड़ों की डिमांड भी काफी अधिक रहती है। 

आप व्होलसेल मार्किट से कम दाम में कपडे खरीदकर उसे रिटेल मार्किट में ज्यादा दाम में बेच सकते हैं और लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

आप बच्चों, बड़ों, बूढों, और लेडीज के कपड़ों को बेच सकते हैं। अगर आपके पास खुद का शॉप है तो बढियाँ हैं नहीं तो आप स्टाल लगाकर भी कपडे बेच सकते हैं। 

इस बिज़नेस को आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं और लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

रंगोली सर्विस 

दिवाली के दिनों में लोग अपने घरों के बाहर रंगोली लगाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं जिससे इसका डिमांड भी काफी अधिक रहता है और इसे आप ज्यादा दाम में बेच सकते हैं। 

अगर आपके पास रंगोली बनाने का स्किल है तो आप लोगों को रंगोली बनाने का सर्विस देकर लाखों रुपये कमा सकते हैं।  

मेहँदी सर्विस 

भारत में त्योहारों के दिनों में लेडीज लोग अपने हाथों में मेहँदी लगाना काफी ज्यादा पसंद करती हैं और खासकर दिवाली के समय तो मेहँदी का डिमांड बहुत अधिक रहता है। 

मेहँदी लगाना एक कला होता है जो की हर किसी को नहीं आता है इसलिए लोग एक्सपर्ट को बुलाकर मेहँदी लगाना पसंद करते हैं। 

अगर आपके पास मेहँदी लगाने का एक्सपीरियंस है तो आप लोगों को मेहँदी लगाने का सर्विस देकर काफी अधिक पैसे कमा सकते हैं। 

वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का सर्विस 

दिवाली के दिनों में लोग हर एक पल को याद रखने के लिए वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करते हैं और कई लोग प्रोफेशनल फोटोग्राफर और वीडियो ग्राफर को भी अप्पोइंट करते हैं। 

अगर आपके पास फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का एक्सपीरियंस ही तो आप लोगों को यह सर्विस देकर लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के लिए आपके पास अच्छी क्वालिटी का कैमरा होना चाहिए। यह यूनिक दिवाली बिज़नेस आईडिया ही जिसे आप कम इन्वेस्टमेंट में भी शुरू कर सकते हैं। 

सजावट का सर्विस 

दिवाली के दिनों में लोग अपने घरों को बहुत ही बेहतर तरीके से सजाते हैं और कई लोगो के पास समय नहीं होता है तो वे बाहर से एक्सपर्ट लोगों को इस काम के लिए बुलाते हैं। 

अगर आपके पास सजाने का स्किल है तो आप कई लोगो को सजाने का सर्विस दे सकते हैं और लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपने इस सर्विस को प्रोमोट भी कर सकते हैं ताकि लोगों को आपके सर्विस के बारे में पता भी चल सके। 

मूर्ति बनायें 

दिवाली के दिनों में लोग गणेश भगवान और लक्ष्मी माता के मूर्ति का पूजा करने के लिए उसे खरीदते हैं। 

अगर आपके पास मूर्ति बनाने का एक्सपीरियंस है तो आप भगवान के मूर्ति को बनाकर उसे बेच सकते हैं और काफी अधिक पैसे कमा सकते हैं। 

लेकिन अगर आपके पास मूर्ति बनाने का एक्सपीरियंस नहीं है तो आप व्होलसेल मार्किट से भी मूर्ति खरीदकर रिटेल मार्किट में ज्यादा दाम में बेच सकते हैं। 

इसके साथ ही आप भगवान के फोटो भी बनाकर बेच सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। 

दिवाली इवेंट coordinator 

दिवाली के दिनों में पूरा परिवार एक साथ जुटता है और इसके लिए एक इवेंट कोऑर्डिनेटर की जरूरत पड़ती है जो हर एक चीज़ को मैनेज कर सके। 

अगर आपके पास इवेंट coordination का एक्सपीरियंस है तो आप दिवाली इवेंट coordinator का सर्विस देकर लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक पैसे की जरूरत नहीं है इसे आप बहुत ही कम पैसे में भी शुरू कर सकते है। 

ड्राई फ्रूट का बिज़नेस 

वैसे तो भारत में ड्राई फ्रूट का डिमांड हमेशा ही रहता है लेकिन दिवाली के दिनों में ड्राई फ्रूट का डिमांड काफी अधिक बढ़ जाता है। 

आप व्होलसेल मार्किट से कम दाम में ड्राई फ्रूट को खरीदकर उसे रिटेल मार्किट में अधिक दाम में ज्यादा दाम में बेच सकते हैं और काफी अधिक पैसे कमा सकते हैं। 

 ड्राई फ्रूट को आप खुद के शॉप से बेच सकते हैं या फिर स्टाल भी लगा सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है। 

कैलेंडर बेचें 

भारतीयों के लिए दिवाली नए साल के शुरुआत का अवसर होता है और इसीलिए लोग दिवाली के दिनों में कैलेंडर भी खरीदना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। 

आप कैलेंडर का बिज़नेस शुरू करके भी दिवाली के दिनों में लाखों रुपये कमा सकते हैं। अगर आप कम इन्वेस्टमेंट में दिवाली बिज़नेस आइडियाज को सर्च कर रहे हैं तो यह एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है। 

आप व्होलसेल मार्किट से कैलेंडर को खरीदकर रिटेल मार्किट में इसे अधिक दाम में बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

मिठाई का बिज़नेस 

अगर आप सबसे प्रॉफिटेबल दिवाली बिज़नेस आइडियाज के बारे में सर्च कर रहे हैं तो मिठाई का बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। 

वैसे तो भारत में मिठाई की डिमांड हमेशा रहती है लेकिन दिवाली के दिनों के इसका डिमांड बहुत अधिक हो जाता है। 

अगर आपको मिठाई बनाने आता है तो आप इसे बनाकर बेच सकते हैं नहीं तो व्होलसेल मार्किट से मिठाई खरीदकर अधिक दामों में बेच सकते हैं। 

इस बिज़नेस को शुरू करते समय लोकेशन का ध्यान रखें, जितने भीड़ वाले इलाके में आप मिठाई का बिज़नेस शुरू करेंगे आपका सामान ही अधिक बिकेगा। 

फल का बिज़नेस 

दिवाली के दिनों में फलों का इस्तेमाल लोग भगवान् को चढाने के लिए करते हैं इसलिए फलों का डिमांड भी काफी अधिक बढ़ जाता है। 

आप फल का बिज़नेस अपने शॉप या फिर स्टाल से शुरू कर सकते हैं और लाखों रुपये कमा सकते हैं। इस बिज़नेस को आप कम इन्वेस्टमेंट में भी शुरू कर सकते हैं। 

आप व्होलसेल मार्किट से कम दाम में फल खरीद सकते हैं और फिर उसे रिटेल मार्किट में अधिक दाम में बेच सकते हैं। 

जरुरी लेख :

Top 103+ गांव में चलने वाला बिज़नेस (2023)

Top 51+ Online Business Ideas in Hindi (2023)

आप ऊपर बताये गए किसी भी एक दिवाली के बिज़नेस आईडिया को कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं और लाखों रूपए कमा सकते हैं। 

इसके अलावा ऊपर मैंने जितने भी दीपावली बिज़नेस का लिस्ट दिया है उसे आप दिवाली बीत जाने पर भी कर सकते हैं। 

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवालों का जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। 

FAQ 

Q: दीवाली में कौनसा बिज़नेस करें?

Ans: दीवाली में आप निचे बताये गए बिज़नेस को कर सकते हैं?
1. दिवाली स्नैक्स और मिठाई व्यवसाय
2. आकाश कंदील सेलिंग बिजनेस
3. मिट्टी का दीपक बनाना और बेचना व्यवसाय
4. सजावटी सामान बेचना
5. फूल और फूलों की माला बेचें 
6. कपड़े बेचने का व्यवसाय
7. महिलाओं के आभूषण और सहायक उपकरण बेचना
8. दिवाली पर घर की सफाई का काम
9. उपहार बेचने का व्यवसाय
10. पूजा के लिए आवश्यक वस्तुओं को बेचना
11. मूर्ति बनाना और बेचना व्यवसाय
12. सजावट सेवा दें

Q: कम बजट में कौन सा व्यवसाय सबसे अच्छा है?

Ans:  स्नैक्स और मिठाई व्यवसाय कम बजट में अच्छा है। 

Q: 2022 में दिवाली कब है?

Ans: 2022 में दिवाली 24 अक्टूबर को है। 

Leave a Comment