आज के समय में लोग ऑनलाइन ज्यादा रहते हैं और ईमेल सर्विस का इस्तेमाल समय समय पर करते रहते हैं इसलिए अपने ऑडियंस को आपके प्रोडक्ट के साथ व्यस्त रखने के लिए आप ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं – Email Marketing Kya Hai in Hindi?
अगर आप यह जानना चाहते हैं की ईमेल मार्केटिंग क्या है?, इसके कितने प्रकार हैं?, और यह कैसे काम करता है तो यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके सभी सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे.
आप यह जानकर चौक जाओगे की ईमेल के कुल 4 अरब यूजर हैं और यह अभी भी SEO और सोशल मीडिया से भी अच्छा मार्केटिंग तरीका है.
आने वाले समय में ईमेल इस्तेमाल करने वालों की संख्या और भी बढ़ेगी, एक बार जब आप क्वालिटी ईमेल लिस्ट बना लेते हैं तो दोबारा आपको ट्रैफिक की चिंता नहीं रहती है.
ईमेल मार्केटिंग क्या है? कैसे सीखे? – Email Marketing Kya Hai
जब आप कस्टमर को उनके ईमेल पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस की जानकरी हर कुछ समय में उपलब्ध कराते रहते हैं तो इसे ईमेल मार्केटिंग कहा जाता है.
ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल मुख्य रूप से कस्टमर्स को अपने प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में जानकारी देने के लिए किया जाता है.
आप अपने कस्टमर को लैंडिंग पेज पर लाकर उनका ईमेल ले सकते हैं उसके बाद हर हफ्ते या महीने में एक निश्चित समय पर उन्हें अपने प्रोडक्ट की जानकरी उनके ईमेल पर ही दे सकते हैं.
ईमेल मार्केटिंग की ख़ास बात यह है की इसमें बस एक बार आपको अपने क्लाइंट या कस्टमर का ईमेल लेना होता है उसके बाद आप जब चाहे उन्हें अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते हो.
ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल मुख्य रूप से ब्रांड की जाकरूकता, लीड लाने के लिए, और कस्टमर के साथ रिलेशन बनाने के लिए किया जाता है.
ईमेल मार्केटिंग का इतिहास? – History of Email Marketing in Hindi?
ईमेल मार्केटिंग का सबसे पहले इस्तेमाल साल 1978 में डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर गैरी थोरक ने अपने 400 कस्टमर के ईमेल एड्रेस पर भेज कर किया था.
चौकाने वाली बात यह है की इस भेजे गए ईमेल से उस समय उन्होंने 10 करोड़ रुपये कमाए इससे मार्कटिंग करने के एक नए तरीके की खोज हो गयी थी.
ईमेल मार्केटिंग के लाभ – Benefits of Email Marketing in Hindi?
जब आप कस्टमर को ईमेल भेजते हैं तो वह ईमेल तब तक उनके इनबॉक्स में रहता है जब तक की वह डिलीट न किया जाए इससे कई बार कस्टमर आपके ईमेल को खोल सकते हैं और कोई एक्शन भी ले सकते हैं.
एक रिसर्च के अनुसार जब आपको ईमेल मार्केटिंग करने के लिए 100 रुपये खर्च करते हैं तो यह आपको 4000 रुपये कमा कर देता है.
ईमेल मार्केटिंग से आप अपने ऑडियंस से अच्छा कनेक्शन बना सकते हो और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भी ला सकते हो.
आप जिसे चाहे उसे उसके उम्र और लोकेशन के अनुसार प्रोडक्ट प्रोमोट कर सकते हो.
ईमेल मार्केटिंग कैसे शुरु करें? – Email Marketing Kaise Shuru Kare?
ईमेल मार्केटिंग शुरू करने से पहले आपके पास ईमेल मार्केटिंग करने के लिए पूरी जानकारी होना चाहिए जैसे की ईमेल लिस्ट, लीडस्, लैंडिग पेज, लीड मैगनेट इत्यादि.
ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल मुख्य रूप से प्रोडक्ट के प्रमोशन, वेबसाइट ट्रैफिक, ब्रांड awareness, और लीड लाने के लिए किया जाता है.
ईमेल मार्केटिंग कुछ इस तरह काम करता है: विजिटर → लैंडिंग पेज → लीड → अब आप उन्हें अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताते हैं.
निचे ईमेल मार्केटिंग करने के सभी स्टेप दिए गए हैं.
स्टेप 1 (ऑडियंस) : सबसे पहले अपने ऑडियंस के बारे में पूरी जानकारी निकाल लें जैसे की उनका उम्र, कहाँ रहते हैं, क्या पसंद है इत्यादि.
स्टेप 2 (आपका मकसद) : अब यह तय करें की आप उन्हें लैंडिंग पेज पर क्यों लाना चाहते हैं जैसे की कोई प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देने के लिए या उन्हें कुछ फ्री डिफ्ट देने के लिए.
स्टेप 3 (लैंडिंग पेज) : उसके बाद एक लैंडिंग पेज बना लें जहां आप यूजर को भेजोगे SEO के जरिये या फिर Ad दिखा कर.
स्टेप 4 (ईमेल पाओ) : लैंडिंग पेज में आप जिस लिए यूजर को भेज रहे हो वह कंटेंट रख दो और उनका ईमेल लेने के लिए कुछ फ्री ईबुक दे दो.
स्टेप 5 (ईमेल भेजो) : अब जब आपके पास उनके ईमेल आ गए हैं तो हफ्ते में 1 या 2 बार उन्हें ईमेल भेजें लेकिन पहले उन्हें ज्ञान दें और फिर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करें.
आप ऊपर बताये गए सभी स्टेप को ऑटोमेट कर सकते हैं अर्थात आपको सिर्फ एक बार सेटिंग करना होगा और फिर ऊपर बताये गए सभी काम अपने आप ही होंगे.
अपने ईमेल मार्केटिंग को आप ऑटोमेट करने के लिए Mailchimp जैसे टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? – Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye in Hindi?
दोस्तों आज के समय में लाखों लोग ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल करके $1000+ महीने का कमा रहे हैं अगर आप भी जानना चाहते हैं की ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए तो आगे सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ें.
ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमाने के दो मुख्य तरीके हैं: 1) एफिलिएट मार्कटिंग 2) खुद के प्रोडक्ट या सर्विस बेचना
एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे कमाए?
एफिलिएट मार्केटिंग में आप दूसरों के प्रोडक्ट या सर्विस को बेचते हो और उमसे से आपको कुछ कमिशन मिलता है.
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको एक ईमेल लिस्ट बनाना होगा जिन्हे आप प्रोडक्ट बेच सकते हैं.
ईमेल लिस्ट बनाने के लिए आपको अपने वेबसाइट या यूट्यूब से लोगों को लैंडिग पेज पर भेजकर उनका ईमेल लेना होगा और फिर आप उन्हें किसी प्रोडक्ट के बारे में ज्ञान दे सकते हैं जिससे उनकी समस्या हल हो सके.
आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करोगे वह ऐसा होना चाहिए जिससे लोगों की समस्या हल हो सके नहीं तो वे आपके एफिलिएट प्रोडक्ट को कभी नहीं खरीदेंगे.
आप हफ्ते या महीने में 2 बार प्रोडक्ट से जुडी जानकरी के बारे में लोगों को ईमेल भेज सकते हैं और जब कोई आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा तो इससे आपको कमिशन मिलेगा.
दोस्तों अगर आप अपने मार्केटिंग में ईमेल का सही तरीके से इस्तेमाल कर रहे हो तो आप इससे अच्छा बिज़नेस बना सकते हो या अगर आप किसी क्लाइंट के लिए काम कर रहे हो तो आप अच्छा ROI निकाल सकते हो.
हमें आशा है की यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको आपके सवाल ईमेल मार्केटिंग क्या है? (Email Marketing Kya Hai) और यह कैसे काम करता है इसका जवाब मिल गया होगा तो देर किस बात की ऊपर बताये गए तरीकों से आप भी ईमेल मार्केटिंग शुरू करें.
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।
सर आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्त्व पूर्ण थी