आज के इंटरनेट के जबाने में भी बहुत लोगों को फ्री में पैसे कमाने का तरीका नहीं पता होता है इसलिए लोग अक्सर गूगल पर सर्च करते हैं free me paise kaise kamaye इसलिए इस ब्लॉग में इन्हीं सवालों का जवाब देने वाला हूँ।
भारत में 70 करोड़ से भी अधिक इंटरनेट यूजर हैं और उनमें से कुछ लाख ऐसे लोग हैं जो की फ्री में घर से ही महीने के लाखों रूपए की कमाई कर रहे हैं।
इस ब्लॉग में मैंने जितने भी फ्री में पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताया है उसका इस्तेमाल करके आप रोज का ₹900 से लेकर ₹2500 तक की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।
फ्री में पैसे कमाने के लिए आपके पास जरुरी नहीं है की कोई डिग्री हो, अगर आपको मोबाइल और इंटरनेट चलाने आता है तो इतना भी काफी है। महिलाएं, स्टूडेंट और बेरोजगार लोग भी फ्री में पैसे कमा सकते हैं।
आप चाहे शहर में रहते हैं या फिर गांव से सर्च कर रहे हैं की फ्री में पैसे कैसे कमाए तो मैं आपको बता दूं की आप कहीं से भी फ्री में पैसे कमा सकते हैं बस नीचे बताए गए तरीकों का पालन करें।
Free me paise kaise kamaye – फ्री में पैसे कैसे कमाए
Instagram से पैसे कमाने का तरीका | महीने की संभावित कमाई |
---|---|
YouTube Channel बनाकर Free में पैसे कमाए | ₹10,000 – ₹1,00,000 |
Refer & Earn से Free में पैसे कमाएं | ₹500 – ₹10,000 |
Affiliate Marketing से Free में पैसे कमाए | ₹5,000 – ₹50,000 |
Blogging से Free Me Paise Kamaye | ₹1,000 – ₹50,000 |
PhonePe ऍप से Free में पैसे कमाएं | ₹1,000 – ₹10,000 |
Meesho App से Free में कमाएं | ₹5,000 – ₹20,000 |
Graphic Designing करके Free में पैसे कमाए | ₹5,000 – ₹30,000 |
Content Writing करके Free में पैसे कमाए | ₹2,000 – ₹20,000 |
Groww ऍप से पैसे कमाए | ₹1,000 – ₹10,000 |
सर्वे से Free में पैसे कमाएं | ₹500 – ₹5,000 |
Paytm App से Free में पैसे कमाएं | ₹1,000 – ₹10,000 |
Digital Marketing करके Free में पैसे कमाए | ₹10,000 – ₹50,000 |
वेब डिजाइनिंग से Free में पैसे कमाएं | ₹5,000 – ₹30,000 |
eBook बनाकर Free में पैसे कमाएं | ₹1,000 – ₹10,000 |
विडियो एडिटिंग से Free में पैसे कमाएं | ₹2,000 – ₹20,000 |
सोशल मीडिया मैनेजमेंट से Free में पैसे कमाएं | ₹2,000 – ₹15,000 |
Hostinger का होस्टिंग प्रमोट करके Free में पैसे कमाएं | ₹5,000 – ₹20,000 |
PollPe ऍप से Free में पैसे कमाएँ | ₹500 – ₹5,000 |
Math Cash ऐप से Free में पैसे कमाएं | ₹500 – ₹5,000 |
Multipoll: Survey for Cash ऐप से फ्री में पैसे कमाएं | ₹500 – ₹5,000 |
Shop 101 ऍप से Free में पैसे कमाएं | ₹2,000 – ₹10,000 |
Voiceover करके Free में पैसे कमाएं | ₹2,000 – ₹10,000 |
फ्री में पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ जरुरी चीजें अवश्य होनी चाहिए, जैसे:
स्मार्टफोन/लैपटॉप: अगर आपके पास लैपटॉप है तो आपका काम आसान हो जाएगा लेकिन अगर लैपटॉप नहीं भी है तो आप अपने स्मार्टफोन (4GB रैम और 64 GB मेमोरी) का इस्तेमाल फ्री में पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं।
इंटरनेट: ऑनलाइन फ्री में पैसे कमाने के लिए 4G इंटरनेट का होना काफी जरुरी है, और अगर आपके पास WiFi है फिर तो आपका काम और भी आसान हो जाएगा।
नीचे आप फ्री में पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों को देख सकते हैं।
1) YouTube Channel बनाकर Free में पैसे कमाए
जब भी फ्री में पैसे कमाने की बात आती है तो सबसे पहले यूट्यूब का नाम लिया जाता है क्योंकि भारत के अंदर लाखों लोग यूट्यूब से पैसे कमा रहे हैं तो ऐसे में आप भी यूट्यूब वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन जरूर होना चाहिए। यूट्यूब पर आप 2 तरह से वीडियो बना सकते हैं पहला, खुद का चेहरा दिखाकर और दूसरा Voiceover देकर।
अगर आप यूट्यूब पर 3 से 4 महीना अच्छे से काम करते हैं और कम से कम 30 वीडियोस बनाते हैं और तो यूट्यूब पर आपके subscriber और views की संख्या बढ़ने का ज्यादा चांस होता है बस आपके वीडियो का क्वालिटी बढ़िया होना चाहिए।
तथ्य: भारत में 40,000 से अधिक YouTube चैनल हैं जिनके 100,000 से अधिक Subscirbers हैं, इनमें से 1,200 चैनलों के दस लाख Subscribers हैं।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | वीडियोस बनाकर पब्लिश करना होगा |
कौनसे ऍप से | YouTube |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन/कैमरा और इंटरनेट |
YouTube से पैसे कैसे कमाएं:
- यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको टॉपिक का चुनाव करना होगा और उससे रिलेटेड एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा, जिसके ऊपर आपको लगातार वीडियो पब्लिश करना होगा और जब आपके चैनल पर 4000 घंटे के watch time और 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं तो आपके चैनल को मोनेटाइज कर दिया जाता है जिसके बाद आप पैसे कमाना शुरू कर देते हैं।
- यूट्यूब से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जैसे की Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsorship लेकिन इसके लिए आपके वीडियोस पर अच्छे खासे व्यूज भी आने चाहिए।
- अगर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो आपको प्रति 1000 views के लगभग $1 मिलते हैं यानी अगर आपके वीडियोस पर महीने का 500000 व्यूज आता है तो इससे आप एक महीने में $500 (41,000 रुपये) कमा सकते हैं। लेकिन अगर आपके videos पर इतना ही views अमेरिका और कनाडा जैसी देशो से आएगा तो आप महीने का $2000 (1,60,000 रुपये) आसानी से कमा सकते हैं।
- इसके आलावा अगर आपके चैनल पर 10000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और आपके वीडियो पर अच्छा खासा view आता है तो आप एक प्रोडक्ट को प्रमोट करने के 50,000 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं।
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें :
स्टेप 1: YouTube ऍप पर जाएँ
यूट्यूब चैनल बनाने का सबसे पहला स्टेप है यूट्यूब ऍप पर जाना, इस बात का ध्यान रखें की आप उसे Gmail से यूट्यूब में लॉगिन हों जिससे आप अपना चैनल खोलना चाहते हैं।
स्टेप 2: अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें
अब ऊपर दाहिने तरफ आपको अपना प्रोफाइल दिखेगा उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3: Your Channel पर क्लिक करें
अब आपको Your channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: चैनल का नाम रखें और चैनल क्रिएट करे
अब आप अपने चैनल का नाम रखें, प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करें और CREATE CHANNEL पर क्लिक करें
जरूरी बात :
1) अपने चैनल का नाम थोड़ा यूनिक रखें
2) आपके चैनल का नाम थोड़ा छोटा ही रखें ताकि याद करने में आसानी हो
3) किसी दूसरे चैनल का नाम न चुराएं
प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करने के लिए आप Canva से एक Logo बना सकते हैं।
स्टेप 5: अब आपका चैनल बन चुका है
नोट: अगर आपको यूट्यूब में सफल होना है तो क्वालिटी कंटेंट बनाएं और हर हफ्ते टाइम टेबल के हिसाब से उसी समय वीडियो अपलोड करें
2) Refer & Earn से Free में पैसे कमाएं
अगर आप free me paise kaise kamaye app के बारे में जानना चाहते हैं तो Upstox App रेफर & अर्न के जरिये फ्री में पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। रेफर & अर्न में जब आप किसी ऍप का डाउनलोड लिंक किसी अन्य को शेयर करते हो और जब वह आपके लिंक द्वारा उस ऍप को डाउनलोड करता है तो आपको प्रति रेफर के हिसाब से पैसे मिलता है। अगर आप Upstox ऍप को डाउनलोड करने के लिए अपना रेफरल लिंक किसी को शेयर करते हैं तो जब भी वह व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से Upstox ऍप को डाउनलोड करेगा तो आपको 150 रूपए मिलता है।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | सिर्फ ऍप का लिंक शेयर करना होगा |
कौनसे ऍप से | Upstox, Zerodha, Groww |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन और इंटरनेट |
वैसे तो कई सारे रेफर & अर्न ऍप हैं लेकिन Upstox का इस्तेमाल करके प्रति रेफरल 150 रुपए कमाना बहुत ही आसान है और यह सही में पैसे भी देता है नीचे आप स्क्रीनशॉट देख सकते हैं।
चलिए एक उदाहरण से समझते हैं की कैसे आप Upstox से महीने का 30,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं –> जब आप अपने Upstox का referal लिंक किसी को शेयर करते हैं और जब वह व्यक्ति आपके referal लिंक से upstox ऍप डाउनलोड करके अकाउंट खोलता है तो आपको 150 रुपए मिलता है। यानी अगर रोज़ का 6 लोग भी आपके लिंक से Upstox ऍप डाउनलोड करेंगे तो आप रोज़ का 900 रुपये से भी अधिक यानी महीने का 27,000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
Upstox से रेफर & अर्न करके पैसे कमाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को पूरा करें :
- सबसे पहले इस लिंक से Upstox ऍप को डाउनलोड करें
- उसके बाद उसमें Signup & KYC पूरा करें
- अकाउंट बनाने के बाद Refer and Earn वाले ऑप्शन पर जाएँ
- उसके बाद रेफेर वाले लिंक को अपने दोस्तों को शेयर करें
- जब भी कोई आपके लिंक से Upstox डाउनलोड करेगा आप 250 रुपए तक प्रति रेफेर कमा सकते हैं
Upstox के आलावा भी ऐसे कई सारे रेफर & अर्न ऍप हैं जैसे – Groww, Zerodha, इत्यादि।
Upstox से अधिक पैसा कमाने के लिए आप Whatsapp ग्रुप बना सकते हैं और वहाँ पर Upstox ऍप का रेफेरल लिंक शेयर कर सकते हैं। अगर आप Upstox से महीने का 1 लाख रूपए तक आसानी से कमाना चाहते हैं तो आपको करीब 670 लोगों से Upstox ऍप डाउनलोड कराना होगा तो आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से 150 (670 x 150) 100500 रुपये मिलेगा ।
Advance Tip: अगर 1000 लोग आपके लिंक से Upstox में अकाउंट खोलते हैं तो आप 1.5 लाख रूपए तक आसानी से कमा सकते हैं।
3) Affiliate Marketing से Free में पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमे आप दूसरे companies के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं। प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपके पास यूट्यूब चैनल या फिर एक वेबसाइट होना चाहिए। ऐसे प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करें जिससे लोगो का कुछ फायदा होता हो न कि नुकसान।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | एफिलिएट कंटेंट बनाना होगा |
कौनसे ऍप से | Amazon, Flipkart, YouTube इत्यादि |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 50 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट |
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं:
- शुरुआत में आप अमेज़न के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं और उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
- मान लो अगर आप 5000 रुपये के स्मार्टफोन का एफिलिएट लिंक अपने ब्लॉग या यूट्यूब पर शेयर करते हैं और इसे कोई व्यक्ति खरीद लेता है और अगर प्रति खरीदी आपको 5% का कमीशन भी मिलता है तो आप प्रति बिक्री 250 रुपये और अगर दिन में 10 प्रोडक्ट भी आपके एफिलिएट लिंक से बिकता है तो आप 2500 रुपए रोज़ का कमा सकते हैं।
इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका एफिलिएट मार्केटिंग माना जाता है क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग के अंदर आपको न तो किसी प्रोडक्ट को बनाने की जरूरत है और ना ही इस प्रोडक्ट को कहीं पर डिलीवर करने की जरूरत है, आपको सिर्फ उस प्रोडक्ट कि ज्यादा से ज्यादा मार्केटिंग करनी है और मार्केटिंग के लिए आप खुद का एक ब्लॉग बना सकते हैं या फिर आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से प्रोडक्ट का प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ता है और उसके बाद कंपनी के द्वारा आपको एफिलिएट लिंक दिए जाते हैं, जिनको आप कहीं पर भी प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।
अमेज़न के एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अमेज़न एसोसिएट प्रोग्राम से जुड़ना होगा उसके बाद आप अमेज़न प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को अपने वेबसाइट या फिर यूट्यूब पर प्रोमोट कर सकते हैं।
Advance Tip: USA, कनाडा, और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों में एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाना आसान है क्यूंकि यहाँ के लोग एफिलिएट लिंक से खरीदना पसंद करते हैं इसे आप इंडिया में रहकर ही शुरू कर सकते हैं।
4) Blogging से Free Me Paise Kamaye
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Blogging है और आज के समय में यूट्यूब के बाद इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका ब्लॉगिंग ही है। ब्लॉगिंग के जरिए आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
ब्लॉग्गिंग में आपका काम होता है एक वेबसाइट बनाना और उसपर कंटेंट पब्लिश करना उसके बाद अगर आपने क्वालिटी कंटेंट बनाया है तो आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त करने के लिए विजिटर आते हैं और इन्हीं विज़िटर को आप Ads दिखाकर अपने ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं।
तथ्य : वर्डप्रेस, टम्बलर, ब्लॉगर, विक्स, स्क्वैरस्पेस और मीडियम द्वारा रिपोर्ट की गई गतिविधियों के आधार पर इंटरनेट पर 60 करोड़ से अधिक ब्लॉग हैं (और यह संख्या लगातार बढ़ रही है)
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | ब्लॉग बनाकर पब्लिश करना होगा |
कौनसे ऍप से | Adsense |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन/कैमरा और इंटरनेट |
Blogging से पैसे कैसे कमाएं:
- ब्लॉगिंग की शुरुआत आप Free और Paid दोनों तरीकों से कर सकते हैं। ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक विषय का चुनाव करना होगा और उसके बाद आप गूगल के एक प्लेटफार्म blogger.com से ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं या फिर आप डोमेन नेम और होस्टिंग खरीद कर भी अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं।
- Blog बनाने के बाद आपको उस Blog पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करना होता है और जब आपके ब्लॉग पर 20 से 25 क्वालिटी कंटेंट पब्लिश हो जाते हैं तो उसके बाद आप गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
- एक बार जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता है उसके बाद आप कई तरीकों से उस ट्रैफिक को मोनेटाइज कर सकते हैं जैसे की Google Adsense, एफिलिएट मार्केटिंग, गेस्ट पोस्ट इत्यादि।
- अगर आपका ब्लॉग Google Adsense से approve हो गया है तो 1000 pageviews के आपको लगभग $1 मिलेगें यानी अगर आपके ब्लॉग पर महीने का 500000 pageviews आता है तो इससे आप एक महीने में $500 (40,000 रुपये) कमा सकते हैं। लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर इतना ही pageviews अमेरिका और कनाडा जैसी देशो से आएगा तो आप महीने का $2000 (1,60,000 रुपये) आसानी से कमा सकते हैं।
Advance Tip : ब्लॉग्गिंग शुरू करने के ऐसे टॉपिक को चुनें जिसमें लोग ज्यादा सर्च करते हैं। हालांकि ऐसे कई सारे कारक हैं जो की ब्लॉगिंग में अधिक पैसे कमाने के लिए आवश्यक होते हैं जैसे देश, कंटेंट का प्रकार, भाषा इत्यादि।
शुरू में आपको एडसेंस से पैसे कमाना चाहिए क्योंकि यह तरीका थोड़ा आसान है। एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर एडसेंस क्या अप्रूवल लेना होगा।
ब्लॉग बनाने का तरीका आप नीचे देख सकते हैं :
ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले अपने ब्लॉग का टॉपिक चुनें उसके बाद कीवर्ड रिसर्च करें और फिर नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1: Hostinger वेबसाइट पर जाएँ
लिंक पर क्लिक करें और Hostinger पर जाएं उसके बाद होस्टिंग प्लान चुनें, मैं आपको 149 रुपये / माह की योजना के लिए जाने की सलाह देता हूं क्योंकि यह शुरुआती लोगों के लिए सबसे अच्छी होस्टिंग योजना है।
स्टेप 2: होस्टिंग अवधि चुनें
होस्टिंग प्लान चुनने के बाद अब एक पेज खुलेगा जिसमें आपको होस्टिंग की अवधि चुननी होगी, मेरे हिसाब से आपको 12 महीने का प्लान चुनना चाहिए।
स्टेप 3: Hostinger खाता बनाएँ
यदि आपके पास एक Hostinger खाता नहीं है तो आपको एक खाता बनाना होगा या यदि आपके पास है तो अगले चरण पर आगे बढ़ें।
स्टेप 4: पेमेंट मेथड चुनें
Hostinger अकाउंट बनाने के बाद, आपको भुगतान विधि का चयन करना होगा।
भुगतान विधि का चयन करने के बाद, अब आपको भुगतान प्रक्रिया पूरी करनी होगी
स्टेप 5: अपना डोमेन चुनें
जैसे ही भुगतान प्रक्रिया पूरी हो जाती है, अब आपको अपना FREE डोमेन नाम खोजना होगा और इसे रजिस्टर करना होगा।
ऊपर बताई गई प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, अब आपके पास डोमेन नाम और वेब होस्टिंग दोनों हैं, जो कोई भी Blog बनाने का पहला कदम है।
अब डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदने के बाद आपको अपना खुद का Blog बनाने के लिए वर्डप्रेस इनस्टॉल करना होगा, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: अपने Hostinger होस्टिंग का hpanel खोलें
स्टेप 2: आपके द्वारा खरीदा गया डोमेन नाम Manage बटन दिखाएगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: थोड़ा निचे स्क्रॉल करोगे तो Auto Installer का ऑप्शन दिखेगा, अब Auto Installer विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 4: उसके बाद आपको Install WordPress का बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और इंस्टालेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
स्टेप 5: Installation प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अब बटन Dashboard विकल्प पर क्लिक करें
इसके बाद Edit Website बटन पर क्लिक करें
स्टेप 6: इसके बाद आपकी वेबसाइट का वर्डप्रेस डैशबोर्ड खुल जाएगा, उसमें आपको Appearance के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Theme वाले ऑप्शन को खोलना है।
स्टेप 7: Theme ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपनी पसंद की थीम चुन सकते हैं और ऐड न्यू थीम ऑप्शन पर क्लिक करके नई थीम जोड़ सकते हैं।
स्टेप 8: थीम सेट करने के बाद, आप अपने ब्लॉग को अच्छे से कस्टमाइज कर सकते हैं और कंटेंट पब्लिश कर सकते हैं।
एक बार जब आपका ब्लॉग बन जाता है उसके बाद उसपर कंटेंट बनाकर आपको पब्लिश करना है, कंटेंट का क्वालिटी जितना अच्छा होगा उसके रैंकिंग की क्षमता उतनी अधिक होगी।
नोट : ब्लॉग्गिंग में सफल होने के लिए आपके पास SEO और कंटेंट राइटिंग का ज्ञान अच्छे से होना चाहिए।
5) PhonePe ऍप से Free में पैसे कमाएं
अगर आप अपने फ्री में रोज़ 1000 रूपए कमाना चाहते हैं तो PhonePe का रेफेर और अर्न प्रोग्राम आपके लिए पैसा कमाने का एक बेहतर तरीका साबित हो सकता है।
PhonePe ऍप से पैसे कमाने के लिए आपको बस अपने PhonePe ऍप का रेफेरल लिंक अपने दोस्तों को शेयर करना है उसके बाद जब कोई आपके लिंक से PhonePe डाउनलोड करेगा तो आपको ₹100 मिलता है।
अगर आपके पास खुद का कोई वेबसाइट, ब्लॉग, फेसबुक ग्रुप या फिर यूट्यूब चैनल है तो वहाँ आप आसानी से PhonePe का रेफरल लिंक शेयर कर सकते हैं।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | सिर्फ ऍप का रेफेरल लिंक शेयर करना होगा |
कौनसे ऍप से | Upstox |
कितना कमा सकते हैं | महीने का ₹15,000 |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन और इंटरनेट |
डाउनलोड लिंक | Download PhonePe |
ऍप डाउनलोड | 10 करोड़ |
PhonePe से पैसे कैसे कमाएं?
- PhonePe ऍप डाउनलोड करना होगा
- उसके बाद उसके रेफेरल लिंक को शेयर करना होगा
- जब भी कोई आपके लिंक से PhonePe ऍप को डाउनलोड करेगा तो आपको प्रति रेफेर का 100 रूपए मिलेगा।
इस तरह से अगर आप PhonePe ऍप का रेफेरल लिंक सिर्फ 40 लोगों को भी शेयर करेंगे और वे आपके लिंक से फोनपे ऍप को डाउनलोड करेंगे तो आप रोज़ का 4000 रूपए आसानी से कमा सकते हैं।
PhonePe ऍप को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप का पालन करें :
- सबसे पहले इस लिंक से PhonePe ऍप को डाउनलोड और इनस्टॉल करें
- उसके बाद अपना KYC पूरा करें और फोनपे में अकाउंट खोलें
- अब फोनपे ऍप में से अपने रेफर और अर्न वाले लिंक को कॉपी करें और दोस्तों को शेयर करें
- जब भी को आपके लिंक से PhonePe ऍप डाउनलोड करेगा तो आपको प्रति रेफेरल का 100 रुपये मिलेगा
अगर आपको महीने का 50,000 रूपए PhonePe ऍप का रेफेरल लिंक शेयर करके कमाना है तो प्रतिदिन 17 और महीने में 510 लोगों को फोनपे ऍप शेयर करना होगा। PhonePe ऍप शेयर करने के लिए आपको अधिक मेंबर वाले Whatsapp और फेसबुक ग्रुप को ढूँढ सकते हैं।
अगर आपके पास कोई वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल है तो आप रेफेर और अर्न के तरीके का इस्तेमाल करके और भी अधिक पैसे कमा सकते हैं।
6) Meesho App से Free में कमाएं
मीशो एक ऑनलाइन रीसेलिंग प्लेटफॉर्म है जहां कपडे, होम फर्निशिंग से लेकर लाइफस्टाइल वाले प्रोडक्ट भी बिकते हैं, आप इन्हीं सभी प्रोडक्ट को बेचकर Meesho से कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। Reselling का अर्थ है अगर कोई प्रोडक्ट मीशो पर है तो आप उसमें अपना प्रॉफिट मार्जिन लगाकर Amazon, Flipkart या फिर Whatsapp पर प्रोडक्ट शेयर करके बेच सकते हैं।
मान लो अगर कोई टी-शर्ट मीशो पर ₹300 का है तो आप उसमें अपना ₹100 प्रॉफिट जोड़कर ₹400 में बेचकर ₹100 का प्रॉफिट कमा सकते हैं। Whatsapp और फेसबुक ग्रुप में आप मीशो के प्रोडक्ट को अपना प्रॉफिट जोड़कर शेयर कर सकते हैं।
अगर आप मीशो ऍप का इस्तेमाल करके महीने का 50,000 रुपये तक कमाना चाहते हैं तो रोज़ के 20 प्रोडक्ट बेचकर ₹1800 – ₹2000 का प्रॉफिट कमा सकते हैं। मोबाइल से पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | प्रोडक्ट बेचना होगा |
कितना कमा सकते हैं | महीने का ₹50,000 |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन और इंटरनेट |
डाउनलोड लिंक | Download Meesho |
ऍप डाउनलोड | 10 करोड़ |
मीशो ऍप से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को पूरा करें :
- सबसे पहले Meesho ऍप डाउनलोड करें
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर से उसमे रजिस्टर करें
- अब शेयर करने के लिए प्रोडक्ट चुनें और उसमें अपना प्रॉफिट जोड़कर उसे Whatsapp पर शेयर करें
- जब भी कोई आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा आप प्रॉफिट कमा सकते हैं
इसी के साथ आप Meesho के रेफेरल प्रोग्राम का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं। जब भी कोई आपके रेफेरल लिंक द्वारा मीशो ऍप डाउनलोड करेगा उसके बाद जब आपका मित्र आपके रेफेरल कोड से कोई सामान खरीदेगा तो उसे 30% का छूट मिलेगा, और आपको पहले 3 ऑर्डर के लिए 25% कमीशन और शेष ऑर्डर के लिए 1 वर्ष तक 5% कमीशन मिलेगा, जितनी भी खरीदारी आपका दोस्त करेगा उसके लिए।
7) Graphic Designing करके Free में पैसे कमाए
आज के समय में Canva जैसे ग्राफ़िक डिज़ाइन टूल का इस्तेमाल करके आप Free में अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके Graphic Design कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
ग्राफ़िक डिज़ाइन का अर्थ होता है ग्राफ़िक यानी इमेज (पिक्चर) को डिज़ाइन करना जिसके लिए आपको फोटोशॉप और Canva, Picsart, Pixelstyle जैसे ग्राफ़िक डिज़ाइन टूल की जरूरत पड़ती है।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | ग्राफ़िक डिज़ाइन |
कितना कमा सकते हैं | महीने का ₹80,000 |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन और इंटरनेट |
ग्राफिक डिजाइनिंग की मदद से आप किसी भी चीज को एक नया लुक दे सकते हैं, ग्राफिक डिजाइनिंग के अंदर मुख्य रूप से पोस्टर, टेंप्लेट, लोगो, बैनर देखने को मिलते हैं और बड़ी-बड़ी कंपनियों के डिजाइन भी एक ग्राफिक डिजाइनर बनाता है।
ग्राफ़िक डिज़ाइन का इस्तेमाल करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं :
- सबसे पहले ऐसे क्लाइंट खोजें जिन्हे ग्राफ़िक कंटेंट की जररूत है
- उसके बाद उनकी जरूरत के हिसाब से आप ग्राफ़िक डिज़ाइन कर सकते हैं और प्रति डिज़ाइन के अनुसार आप पैसे चार्ज कर सकते हैं।
- छोटे बिज़नेस से लेकर कंटेंट बनाने वाले तक सभी लोगों को ग्राफ़िक की जरूरत पड़ती है, आप इनके लिए एक ग्राफ़िक बनाने का शुरू में ₹500 तक चार्ज कर सकते हैं यानी रोज़ का 3 ग्राफ़िक डिज़ाइन करके आप रोज़ाना ₹1500 तक कमा सकते हैं वो भी सिर्फ अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके।
ग्राफिक डिजाइनिंग की मदद से पैसे कमाने के लिए आप किसी भी कंपनी के अंदर एक ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा और एक फ्रीलांसर के तौर पर भी freelance.com, fiver.com जैसी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं।
छोटी से लेकर बड़ी कम्पनीज सभी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं इसलिए उन्हें ग्राफ़िक डिज़ाइनर की जरूरत हमेशा रहती है आप ऐसे कम्पनीज के LinkedIn प्रोफाइल पर जाकर इनसे कांटेक्ट कर सकते हैं और आपने ग्राफ़िक डिज़ाइन का सर्विस ऑफर कर सकते हैं।
शुरू में आप एक ग्राफ़िक बनाने के 500 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं उसके बाद जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा आप एक ग्राफ़िक डिज़ाइन करने के 1000 रुपये से भी अधिक चार्ज कर सकते हैं।
8) Content Writing करके Free में पैसे कमाए
अगर आप सबसे आसान free me paise kamane ka tarika जानना चाहते हैं तो कंटेंट राइटिंग पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है।
कंटेंट राइटिंग का अर्थ होता है टेक्स्ट कंटेंट को लिखना जो की कोई ब्लॉग, ईमेल, ब्रोसर, केस स्टडी, इत्यादि हो सकता है। इसकी डिमांड भारत में काफी तेज़ी से बढ़ रही है अगर आपको इंग्लिश नहीं आती तो आप हिंदी में भी कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | कंटेंट लिखना होगा |
कितना कमा सकते हैं | महीने का ₹40,000 |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन और इंटरनेट |
कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं?
- सबसे पहले गूगल पर आर्टिकल लिखने के तरीकों को समझें और उसके बाद ही आर्टिकल लिखना शुरू करें। आर्टिकल लिखने के लिए आप Google Docs का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके अलावा कुछ और टूल्स का भी इस्तेमाल करके अपनी राइटिंग स्किल्स को बढ़ा सकते हैं।
- ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाने के लिए आपके पास एक मोबाइल होना जरुरी है
- कंटेंट राइटिंग में प्रति वर्ड के हिसाब से पैसा दिया जाता है। शुरू में आप एक वर्ड लिखने के लिए 0.50 पैसा चार्ज कर सकते हैं यानी अगर आप 1000 वर्ड का ब्लॉग लिखते हैं तो उसके लिए आप 500 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं। जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा तो आप एक वर्ड लिखने के 1 रुपये या उससे भी अधिक चार्ज कर सकते हैं।
- अगर आप रोज़ का 3000 वर्ड का भी कंटेंट लिखेंगे तो आप रोज़ का 1500 रुपये यानी महीने का 45,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं बस आपके पास कंटेंट राइटिंग का स्किल होना चाहिए।
कंटेंट राइटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा जरिया है, जिसको आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए आसानी से कर सकते हैं। आज के समय में गूगल पर लाखों-करोड़ों ब्लॉग है, जिनके अंदर आप कंटेंट राइटिंग का कार्य शुरू करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप सोशल मीडिया राइटर बन कर पैसे कमा सकते हैं।
9) Groww ऍप से पैसे कमाए
अगर आप फ्री में पैसे कमाने वाला ऍप ढूँढ रहे हैं तो Groww ऍप आपके लिए सबसे बढियाँ पैसे कमाने वाला ऍप साबित हो सकता है। Groww app में आप 2 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
1) रेफर & अर्न
2) इन्वेस्टिंग करके
इन्वेस्टिंग करने के लिए आपके पास काफी अधिक पैसा होना चाहिए लेकिन रेफर & अर्न से पैसा कमाने के लिए आपके पास सिर्फ मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट होना चाहिए उसके बाद आप Groww ऍप का रेफेरल लिंक लोगों को शेयर कर सकते हैं और प्रति रेफेरल 300 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
अगर आपके रेफेरल लिंक से प्रतिदिन सिर्फ 10 लोग भी Groww ऍप को डाउनलोड करते हैं तो आप रोज़ का 3000 रुपये और महीने का 90,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | Groww ऍप रेफर करना होगा |
कौनसा ऍप | Groww |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 15 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन & इंटरनेट |
डाउनलोड लिंक | Download Groww |
ऍप डाउनलोड | 1 करोड़ |
अगर आपके पास कोई ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल हैं तो आप वहाँ अपने Groww ऍप के रेफरल लिंक को शेयर कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Groww ऍप से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को पूरा करें :
- सबसे पहले Groww ऍप को डाउनलोड करें
- उसके बाद उसमें Signup करें & KYC पूरा करें
- अकाउंट बनाने के बाद Refer and Earn वाले ऑप्शन पर जाएँ
- उसके बाद रेफेर वाले लिंक को अपने दोस्तों को शेयर करें
- जब भी कोई आपके लिंक से Groww डाउनलोड करेगा आप 300 रुपए तक प्रति रेफेर कमा सकते हैं
अगर आपके पास ऐसे लोग नहीं हैं जिसे आप Groww ऍप शेयर कर सकें तो आप एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं जिसपर सिर्फ Groww ऍप से जुडी जानकारी लोगों को दे सकते हैं और डिस्क्रिप्शन में Groww ऍप का रेफरल लिंक भी दे सकते हैं।
10) सर्वे से Free में पैसे कमाएं
अगर आपके पास स्मार्टफोन है और आप यह जानना चाहते हैं की survey se free me paise kaise kamaye तो ऑनलाइन सर्वे आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है। ऑनलाइन सर्वे में आपको कुछ टास्क पूरा करना होता है जिसे आप 10 मिनट में पूरा कर सकते हैं।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | सर्वे का टास्क करना होगा |
कौनसे ऍप से | G2, Toluna इत्यादि |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 20 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट |
दरअसल जो बड़ी कम्पनीज होती हैं वे अपने प्रोडक्ट में इम्प्रूवमेंट लाने या फिर new प्रोडट्स को लॉन्च करने के लिए मार्किट में सर्वे करती हैं और मार्किट के बारे में समझती हैं ताकि अपने प्रोडक्ट में सुधार कर सकें और इसके लिए वे सर्वे कम्पनीज को अपना काम देती हैं और सर्वे कम्पनीज लोगों से सर्वे कराती है और पैसे देती है।
वास्तव में, ये बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ ऑनलाइन सर्वेक्षण वेबसाइटों को लाखों-अरबों डॉलर का भुगतान करती हैं। इसके बदले में उन्हें अधिक मात्रा में लोगों का फीडबैक मिलता है।
अगर आपके पास दिन में थोड़ा खाली समय भी मिलता है तो भी आप सर्वे का काम करके महीने के 20 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। लेकिन genuine सर्वे वाली वेबसाइट पर जाएँ क्यूंकि इसमें फ्रॉड भी बहुत होता है।
सर्वे से पैसे कैसे कमाएं:
- सबसे पहले नीचे बताये गए किसी एक सर्वे ऍप पर अपना अकाउंट खोलें
- उसके बाद सर्वे ढूंढें
- जो सर्वे आपको पसंद आता हो उसे चुनें
- जैसे ही आप सर्वे का टास्क पूरा करते हैं तो आपको इसके लिए पैसे मिलते हैं
यहां मैंने सर्वे के कुछ genuine वेबसाइट के बारे में बताया है जहां जाकर आप सर्वे ले सकते हैं और टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं :
- Toluna
- Valued Opinions
- G2
- IPanelOnline
- Life Points
- Tellypulse
11) Paytm App से Free में पैसे कमाएं
अगर आप free me paise kamane wala app सर्च कर रहे हैं तो Paytm App आपके लिए पैसा कमाने के लिए बेहतरीन तरीका साबित हो सकता है। आप Paytm App का इस्तेमाल करके daily का 700 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
Paytm App से पैसे कमाने के लिए आप रेफरल प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप Paytm App का रेफेरल लिंक अपने किसी दोस्त को शेयर करते हैं और यदि आपका दोस्त आपके रेफेरल लिंक से Paytm App डाउनलोड करके 1 रूपये का लेन देन करता है तो आप प्रति रेफेरल 100 रूपए आसानी से कमा सकते हैं।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | Paytm ऍप रेफर करना होगा |
कौनसा ऍप | Paytm |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 20 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन & इंटरनेट |
डाउनलोड लिंक | Download Paytm |
ऍप डाउनलोड | 10 करोड़ |
Paytm App ऍप से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को पूरा करें :
- सबसे पहले इस लिंक से Paytm ऍप को डाउनलोड करें
- उसके बाद उसमें Signup करें & KYC पूरा करें
- अकाउंट बनाने के बाद Refer and Earn वाले ऑप्शन पर जाएँ
- उसके बाद रेफेर वाले लिंक को अपने दोस्तों को शेयर करें
- जब भी कोई आपके लिंक से Paytm डाउनलोड करेगा आप 100 रुपए तक प्रति रेफेर कमा सकते हैं
रेफेरल के साथ ही आप Paytm App से कैशबैक और रिवॉर्ड प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं इसी के साथ आप Paytm का ऑडियो बॉक्स बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।
12) Digital Marketing करके Free में पैसे कमाए
डिजिटल मार्केटिंग का अर्थ होता है कम्पनीज के प्रोडक्ट या सर्विस को डिजिटल चैनल जैसे SEO, सोशल मीडिया, Ads, Email, इत्यादि माध्यम से प्रोमट करना। घर बैठे free में पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
आज के समय में हर एक छोटी बड़ी कंपनी मार्केटिंग के लिए डिजिटल मार्केटिंग का सहारा ले रही है तो ऐसे में आप डिजिटल मार्केटिंग की सर्विस देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | डिजिटल मार्केटिंग |
कौनसे ऍप से | महीने का 5 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 20 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | लैपटॉप और इंटरनेट |
अगर आपके पास डिजिटल मार्केटिंग का स्किल है तो आप 1 की टीम के साथ खुद का एक डिजिटल मार्केटिंग छोटा एजेंसी शुरू कर सकते हैं। इससे आप करोड़ों रूपए भी कमा सकते हैं बस आपके पास जरुरी स्किल होना चाहिए।
डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं :
- सबसे पहले डिजिटल मार्केटिंग के जरुरी स्किल – SEO, Social Media Management, Email Marketing, Ads इत्यादि को सीखें
- उसके बाद LinkedIn की मदद से क्लाइंट खोजें और किसी एक क्लाइंट को अपना सर्विस देना शुरू करें, इसके लिए आप महीने के ₹20,000 चार्ज कर सकते हैं
- उसके बाद जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा आप अपने क्लाइंट से महीने का 1 लाख रुपये भी चार्ज कर सकते हैं
डिजिटल मार्केटिंग के अंदर आपको अनेकों विकल्प मिल जाते हैं, जिनमें से आप किसी भी एक विकल्प का चुनाव करते हुए उसमे एक्सपर्ट बन सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग के अंदर आप इन तरीकों की मदद से कमाई कर सकते हैं।
- Web Designing
- E-Commerce Selling
- SEO (Search Engine Optimization)
- Social Media Marketing
- Google Ads
- Mobile Marketing
- Blogging
- Content Writing
डिजिटल मार्केटिंग का मुख्य मकसद कंपनी के प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल तरीकों से पर प्रमोट करना है और उनको बेचना है और आज हर एक कंपनी डिजिटल मार्केटिंग का ही सहारा ले रही है तो ऐसे में आप ऊपर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।
Pro Tips: डिजिटल मार्केटिंग खुद से सीखने के लिए खुद का एक छोटा ब्लॉग बनाएं उसमें कंटेंट राइटिंग करें, उसका SEO करें और Ad चलाएं इससे 6 महीने में ही डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं।
13) वेब डिजाइनिंग से Free में पैसे कमाएं
आज पूरी दुनिया डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल सबसे अधिक कर रही है इसलिए छोटी से लेकर बड़ी कंपनी अपने बिजनेस को अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए वेबसाइट बनवाती है, अगर आपके पास वेब डिजाइन का अच्छा अनुभव है तो वेब डिजाइनिंग का बिजनेस सबसे अच्छा घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका साबित हो सकता है।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | वेबसाइट डिज़ाइन करना होगा |
कौनसे ऍप से | Freelancer.com |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 30,00 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | लैपटॉप और इंटरनेट |
वेब डिज़ाइन में आपका काम होगा क्लाइंट के लिए वेबसाइट या फिर ब्लॉग बनाना। वेबसाइट डिज़ाइन करने के लिए आपके पास HTML, CSS, Javascript का ज्ञान होना चाहिए। वैसे आज के समय में WordPress का भी इस्तेमाल करके वेबसाइट डिज़ाइन करना काफी आसान है।
इसमें आपको अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों के लिए वेबसाइट बनाना होगा और उसके लिए आप अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। आप जितना अच्छा सर्विस प्रदान करेंगे कस्टमर आपको उतना अधिक पैसे देगा।
इस ऑनलाइन बिजनेस को आप अपने घर से ही सिर्फ लैपटॉप और इंटरनेट का इस्तेमाल करके शुरू कर सकते हैं। अगर आप free me paise kaise kamaye तरीके तलाश रहे हैं तो वेबसाइट डिजाइनिंग आपको जरूर शुरू करना चाहिए।
आप कई तरह की वेबसाइट बना सकते हैं जैसे ईकॉमर्स वेबसाइट, व्यक्तिगत वेबसाइट, पोर्टफोलियो वेबसाइट, लघु व्यवसाय वेबसाइट, ब्लॉग वेबसाइट, इत्यादि। एक स्टैटिक वेबसाइट बनाने के लिए आप 15 हजार रुपये तक आसानी से चार्ज कर सकते हैं। शुरू में आपके पास 2 लोगों की टीम जरूर होनी चाहिए।
14) eBook बनाकर Free में पैसे कमाएं
लोग ऑनलाइन जानकारी लेना काफी ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए eBook जैसे कंटेंट की डिमांड हमेशा रहती है। eBook एक तरीके का डिजिटल बुक होता है जिसका इस्तेमाल किसी टॉपिक को समझाने के लिए किया जाता है।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | ebook बनाना होगा |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट |
अगर आपको किसी विषय के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप उसको इबुक या फिर pdf फॉर्मेट में बना सकते हैं और उसे लोगों को डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करा सकते हैं और एक fix amount चार्ज कर सकते हैं।
eBook बनाना बहुत ही आसान काम है इसे बनाने के लिए आप गूगल doc का इस्तेमाल कर सकते हैं और फ्री में eBook बना सकते हैं।
एक बार जब आपका eBook बन जाता है उसके बाद आप उसे Instamojo जैसे वेबसाइट पर paid downloading के लिए अपलोड कर सकते हैं। अगर आपके पास खुद का वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल है तो आप बहुत ही आसानी से अपने eBook को बेच सकते हैं।
मान लो अपने एक eBook बनाया है जिसका नाम है “ऑनलाइन कमाने के तरीके” अगर आप प्रति व्यक्ति डाउनलोड के लिए 200 रुपए भी चार्ज करते हैं और आप उसे एक महीने में कुल 500 लोगों को भी बेचते हैं तो इसके हिसाब से आप महीने का 1 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
नोट: यूहीं eBook बनाने से कोई फायदा नहीं होगा जब तक आप उसमें रियल ज्ञान नही देंगे।
15) विडियो एडिटिंग से Free में पैसे कमाएं
अगर आज के समय की सबसे प्रसिद्ध कंटेंट फॉर्मेट की बात की जाए तो वीडियो कंटेंट लोगों का सबसे पसंदीदा है। अगर आपको बेसिक वीडियो एडिटिंग भी आती है तो भी आप इस घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं। बस आपके पास एक लैपटॉप/स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन, और विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर होना चाहिए।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | वीडियो एडिटिंग करना होगा |
कौनसे ऍप से | YouTube |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 50,00 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | लैपटॉप और इंटरनेट |
विडियो एडिटिंग की सबसे अच्छी बात ये है की अगर आपको विडियो एडिटिंग नही आता है तो भी आप कुछ ही महीनों में इसे यूट्यूब पर सीख सकते हैं। विडियो एडिटिंग की डिमांड आने वाले समय और भी अधिक होने वाली है।
ऐसे कई प्रकार के वीडियो फॉर्मेट हैं जिसके लिए आप वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं जैसे – यूट्यूब वीडियो, दस्तावेज़ी, मनोरंजन वीडियो, शैक्षिक वीडियो, प्रचार वीडियो, सूचनात्मक वीडियो, इत्यादि।
शुरू में अगर आप क्लाइंट को ढूँढना चाहते हैं तो आप ऐसे YouTuber के साथ कांटेक्ट कर सकते हैं जो की किसी वीडियो एडिटर की तलाश कर रहा हो उसके बाद अगर आपको काम मिलता है तो इसे घर से भी शुरू कर सकते हैं।
16) सोशल मीडिया मैनेजमेंट से Free में पैसे कमाएं
इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक (मेटा), और लिंकेडीन ये सबसे प्रषिद्ध सोशल मीडिया हैं। अगर आपके पास किसी भी सोशल मीडिया को मैनेज करने का अनुभव है तो आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट का काम बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं और रोज़ का 1500 रुपए कमा सकते हैं, यानी महीने का 45 हजार रुपए।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | सोशल मीडिया मैनेज करना होगा |
कौनसे ऍप से | |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 30,00 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | Mobile और इंटरनेट |
अगर आपके पास इंस्टाग्राम को मैनेज करने का अनुभव है तो आप क्लाइंट्स के इंस्टाग्राम पेज को मैनेज कर सकते हैं और अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। सोशल मीडिया मैनेजमेंट बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पैसे निवेश करने की जरूरत नहीं है।
लेकिन किसी भी ऐसे क्लाइंट के सोशल मीडिया को न मैनेज करें जो की गलत तरीके का प्रोडक्ट या सर्विस प्रदान करता है। सोशल मीडिया मैनेजमेंट का सर्विस शुरू करने से पहले आप अपना खुद का एक सोशल मीडिया पेज बना लें और उसपर अच्छा खासा फोल्लोवेर बढ़ा लें।
17) Hostinger का होस्टिंग प्रमोट करके Free में पैसे कमाएं
Hostinger सबसे बड़े होस्टिंग प्लैटफॉर्म में से एक है इसका इस्तेमाल सबसे अधिक ब्लॉगर लोग करते हैं इसलिए Hostinger खुद का एफिलिएट प्रोग्राम भी चलाता है, अगर आप होस्टिंगर के होस्टिंग को प्रोमोट करते हैं तो आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है।
अगर आपके एफिलिएट लिंक से कोई Hostinger का होस्टिंग खरीदता है तो आपको प्रति रेफरल 60% तक का कमीशन मिलता है यानी अगर आपके एफिलिएट लिंक से कोई 6000 रुपये का होस्टिंग एक साल के लिए खरीदता है और आपको 50% का भी कमीशन मिलता है तो आप सिर्फ एक रेफेरल से ही 3000 रुपये कमा सकते हैं यानी महीने के 90,000 हजार रुपये।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | Hostinger के होस्टिंग को प्रमोट करके |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 30 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट |
Hostinger का होस्टिंग प्रोमोट करने के लिए आपके पास कोई ट्रैफिक सोर्स होना चाहिए जैसे ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल, अगर आपके पास पहले से ही ऑडियंस हैं तो होस्टिंग प्रमोट करना आपके लिए काफी आसान काम होगा।
अगर आपके पास खुद का कोई ट्रैफिक सोर्स नहीं है तो आप Quora और Medium.com जैसे वेबसाइट पर जाकर लोगों के होस्टिंग से जुड़े सवालों का जवाब दे सकते हैं और अपने एफिलिएट लिंक को भी प्रमोट कर सकते हैं।
होस्टिंगर के होस्टिंग को प्रमोट करने के लिए सबसे पहले आपको Hostinger के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होगा उसके बाद वहाँ से आपको एफिलिएट लिंक मिलेगा जिसे आप कई सारे माध्यम से शेयर कर सकते हैं।
18) PollPe ऍप से Free में पैसे कमाएँ
अगर आप सबसे बेस्ट free me paise kaise kamaye app ढूँढ रहे हैं तो PollPe ऍप आपके लिए पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा ऍप साबित हो सकता है। PollPe पर आप सर्वे पूरा करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
पोलपे विभिन्न प्रकार के पोल और सर्वेक्षण प्रदान करता है जो आपको पोलपे सिक्के अर्जित करने में मदद करता है। आप पोलपे सिक्कों को Paytm cash में आसानी से भुना सकते हैं। PayTM वॉलेट मनी, Amazon वाउचर, Google गिफ्ट कार्ड वाउचर, यहां तक कि बिटकॉइन के रूप में अपने पुरस्कार प्राप्त करें।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | Survey & Poll टास्क पूरा करना होगा |
कौनसा ऍप | PollPe |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 5 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन & इंटरनेट |
डाउनलोड लिंक | Download PollPe |
ऍप डाउनलोड | 10 लाख |
PollPe ऍप से पैसे कमाने के लिए निचे बताये गए स्टेप पूरा करें :
- सबसे पहले PollPe ऍप को डाउनलोड करें
- उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें
- उसके बाद अपने सर्वे और पोल को चुनें
- टास्क पूरा हो जाने के बाद सिक्के कमाएं और उसे रिडीम करें
पेटीएम के साथ सिक्के रिडीम करें: यहां आप 1700 पोलपे कॉइन के लिए ₹15 और 50000 कॉइन के लिए ₹500 तक रिडीम कर सकते हैं।
Google reward कार्ड के साथ सिक्के रिडीम करें: यहां आप 2200 पोलपे कॉइन के लिए ₹20 और 14000 कॉइन के लिए ₹150 तक रिडीम कर सकते हैं।
19) Math Cash ऐप से Free में पैसे कमाएं
क्या आप अपने गणित (Maths) को मजबूत बनाना चाहते हैं और साथ में ही पैसे भी कमाना चाहते हैं तो Math Cash ऐप आपके लिए सबसे best app में से एक है।
आप Math Cash ऐप पर कई तरह के गणित के सवालों का हल दे सकते हैं जैसे – जोड़, घटाव, गुणा, भाग इत्यादि और हल देने के बदले आपको इसमें रिवार्ड कूपन भी मिलते हैं जिसे आप paytm cash में भुना सकते हैं।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | गणित के सवालों को हल करना होगा |
कौनसा ऍप | Math Cash |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 15 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन & इंटरनेट |
डाउनलोड लिंक | Download Math Cash |
ऍप डाउनलोड | 1 लाख |
Math Cash ऐप से पैसे कमाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को पूरा करें:
- सबसे पहले Math Cash ऐप को डाउनलोड करें
- उसके बाद इसमें अपना अकाउंट खोलें
- अब आप गणित के सवालों का हल देकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं
इसमें आपको दुनिया भर के गणित के प्लेयर के साथ कंपीट करना होता है, जिसके सवालों का जवाब सबसे पहले बिलकुल सही आ जाएगा उसे रिवार्ड प्वाइंट मिलता है जिसे आप cash में भुना सकते हैं।
20) Multipoll: Survey for Cash ऐप से फ्री में पैसे कमाएं
Multipoll: Survey for Cash सबसे बढ़िया free me survey se paise kamane wala app है। इस ऐप में आप सर्वे पूरा करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं बस आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
शुरू के तीन सर्वे पूरा करने पर यह ऐप आपको 200 रुपए तक देता है, जितना ज्यादा आप इसमें सर्वे पूरा करेंगे उतना ज्यादा पैसा आप इस app की मदद से कमा सकते हैं।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | Survey पूरा करना होगा |
कौनसा ऍप | Multipoll: Survey for Cash App |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 3 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन & इंटरनेट |
डाउनलोड लिंक | Download Multipoll: Survey for Cash |
ऍप डाउनलोड | 1 लाख |
Multipoll: Survey for Cash app से पैसे कमाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप पूरा करें:
- Multipoll: Survey for Cash ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करें
- उसके बाद इस ऐप में रजिस्टर करें और अपना अकाउंट खोलें
- अब आप paid survey पूरा करके पैसे कमा सकते हैं
Multipoll: Survey for Cash App की सबसे खास बात यह है कि इसमें Artificial Intelligence सिस्टम होता है जो की आपके द्वारा किए गए पुराने सर्वे के अनुसार नए सर्वे आपको रिकमेंड करता है।
21) Shop 101 ऍप से Free में पैसे कमाएं
अगर आप घर बैठे फ्री पैसे कमाने वाले reselling ऍप के बारे में सर्च कर रहे हैं तो Shop 101 ऍप पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा reselling ऍप साबित हो सकता है। यह एक रिसेलिंग ऍप है जिसका इस्तेमाल करके आप महीने के 25 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
जब भी आप Shop101 से कोई भी प्रोडक्ट बेचते हैं तो आप उस ऐप पर जो भी प्रॉफिट मार्जिन डालते हैं वह प्रोडक्ट की कीमत से ज्यादा होता है जो कि आपका प्रॉफिट होगा।
मान लो अगर आप Shop101 पर कोई प्रोडक्ट है जिसकी कीमत 400 रुपये है और आप उसमें 100 रुपये अपना प्रॉफिट मार्जिन जोड़कर उसे 500 रुपये में किसी को बेचते हैं तो आपको 100 रूपए का फायदा होता है।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | प्रोडक्ट बेचना होगा |
कौनसा ऍप | Shop101 App |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 15 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन & इंटरनेट |
डाउनलोड लिंक | Download Shop101 App |
ऍप डाउनलोड | 1 करोड़ |
Shop101 से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को पूरा करें :
- सबसे पहले Shop101 ऍप डाउनलोड करें
- अपना अकाउंट खोलें
- प्रोडक्ट चुनें और उसमे अपना प्रॉफिट मार्जिन जोड़कर उसका लिंक शेयर करें और पैसे कमाएं
Shop101 से पैसे कमाने का एक और तरीका है रेफर & अर्न, यदि आप Shop101 ऍप का रेफरल लिंक किसी को शेयर करते हैं और वह आपके लिंक से Shop101 ऍप डाउनलोड करता है तो इसका आपको कमीशन मिलता है।
22) Voiceover करके Free में पैसे कमाएं
Voiceover आर्टिस्ट का काम होता है वीडियो में आवाज देना, आज के समय में विडियो कंटेंट की काफी अधिक डिमांड है और वीडियो बनाने के लिए voiceover आर्टिस्ट कि जरूरत हमेशा रहती है।
वॉयसओवर आर्टिस्ट कई तरह के वीडियो फॉर्मेट के लिए अपनी आवाज दे सकते है जैसे – यूट्यूब, विज्ञापन, फिल्म, आदि और हर एक वीडियो को वॉयस ओवर के लिए पैसे चार्ज कर सकते हैं।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | वॉइसओवर |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट |
वॉइस-ओवर आर्टिस्ट के रूप में पैसा कमाने के लिए, आपको उच्च-भुगतान वाली वॉइस-ओवर जॉब ढूंढनी होगी। वॉइस-ओवर को ऑनलाइन रिकॉर्ड करने और बेचने का चलन अभी भी नया है (कम से कम भारत में)।
वॉयसओवर का काम पाने के लिए आप अलग-अलग स्वरों, आवाज़ों में अपनी वॉयसओवर का नमूना बना सकते हैं और उसे ऐसे लोगों के पास भेज सकते हैं जिन्हे वॉयसओवर आर्टिस्ट की जरूरत पड़ती है।
यहाँ कुछ वेबसाइट दिए हैं जहां आप वॉयस ओवर का काम पा सकते हैं:
- Voice123
- स्नैप रिकॉर्डिंग
- Envato
- बनी इंक
वॉयसओवर करने के लिए आपको बस एक शांत कमरा, एक लैपटॉप और एक अच्छा माइक्रोफ़ोन चाहिए।
23) Google Pay से Free में पैसे कमाएं
गूगल पे, Google का एक डिजिटल वॉलेट और भुगतान प्लेटफ़ॉर्म है। यह उपयोगकर्ताओं को Android उपकरणों के इन-स्टोर और समर्थित वेबसाइटों, मोबाइल ऐप्स और Google सेवाओं जैसे Google Play Store पर लेनदेन के लिए भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है।
आप गूगल पे का इस्तेमाल करके कमाई भी कर सकते हैं। जब भी आप गूगल पे का इस्तेमाल करके पेमेंट करते हैं तो गूगल पे आपको रिवॉर्ड पॉइंट देता है जिसे आप ऑनलाइन खरीदारी करते समय भुना सकते हैं।
इसके अलावा आप रेफर & अर्न का इस्तेमाल करके भी गूगल पे से पैसे कमा सकते हैं। जब भी कोई आपके लिंक द्वारा गूगल पे को डाउनलोड करके अपना पहला पेमेंट करता है तो आपको 201 रुपये और उसको 21 रुपये मिलता है।
गूगल पे से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें :
- इस लिंक का उपयोग करके ऐप डाउनलोड करें
- ओटीपी के साथ अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें और फिर अपने जीमेल खाते से लॉग इन करें
- अपना Google पिन बनाएं
- UPI Id बनायें
- ऐप खोलें और एक प्रोफाइल बनाएं
- रेफ़रल कोड का उपयोग करें: s50280a
- उसके बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ प्रोफाइल पर क्लिक करें और अपने रेफेरल लिंक शेयर करें
अगर एक दिन में 10 लोग भी आपके रेफेरल लिंक से गूगल पे ऍप डाउनलोड करके अपना पहला पेमेंट करेंगे तो आप 2000 रुपये से भी अधिक कमा सकते हैं।
24) GlowRoad ऍप से Free में पैसे कमाएं
GlowRoad App सबसे बेहतरीन reselling ऍप में से एक है जिसका इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऍप सर्च कर रहे हैं तो यह पैसे कमाने के लिए बेहतर ऍप साबित हो सकता है।
GlowRoad App से पैसे कमाने के लिए बस आपको प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होगा उसके बाद अगर आपके लिंक से कोई भी व्यक्ति GlowRoad App से खरीदेगा तो उसका कुछ कमीशन आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | प्रोडक्ट बेचना होगा |
कौनसा ऍप | GlowRoad App |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 5 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन & इंटरनेट |
डाउनलोड लिंक | Download GlowRoad App |
ऍप डाउनलोड | 1 करोड़ |
GlowRoad App से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को पूरा करें :
- GlowRoad App को डाउनलोड करें
- उसके बाद इसमें अपना अकाउंट खोलें
- अब प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करें
- अगर आपके लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको इसके कमीशन मिलेंगे
मान लो अगर आप कोई 500 रुपये का प्रोडक्ट का लिंक किसी को Whatsapp, फेसबुक या किसी अन्य माध्यम से लिंक शेयर करते हैं और यदि वह आपके लिंक से वह सामान खरीदता है तो अगर आपको 50 रुपये भी मिलते हैं तो ऐसे करके 10 प्रोडक्ट बेचकर आप रोज़ का 500 रुपये कमा सकते हैं।
25) Toloka App से Free में पैसे कमाएं
Toloka App का इस्तेमाल करके आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। Yandex नामक सर्च इंजन कंपनी का प्रोडक्ट है Toloka जो की बिलकुल legit ऍप है।
Toloka App से पैसे कमाने के लिए आपको छोटे छोटे टास्क पुरे करने होते हैं जैसे कि वीडियो देखना, यांडेक्स जैसे सर्च इंजन का मूल्यांकन करना, वेबसाइट की जांच करना, गलत वर्ड पहचानना, नए उत्पादों और सेवाओं के लिए डिजाइन और नाम चुनना इत्यादि।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | टास्क पूरा करना होगा |
कौनसा ऍप | Toloka App |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 15 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन & इंटरनेट |
डाउनलोड लिंक | Download Toloka App |
ऍप डाउनलोड | 1 करोड़ |
TolokaApp से पैसे कमाने के लिए निचे बताये गए स्टेप पूरा करें :
- सबसे पहले Toloka ऍप डाउनलोड करें
- अपना ईमेल पता प्रदान करें, यह ईमेल एक यैंडेक्स खाते से जुड़ा होना चाहिए
- “रजिस्टर” बटन दबाएं
- फोन नंबर के साथ पंजीकरण करें और OTP दर्ज करें
- अगले पृष्ठ पर, अपना पहला नाम, अंतिम नाम और फिर एक पासवर्ड डालें
- Toloka आपसे आपकी जन्म तिथि और 18 वर्ष से अधिक आयु की सामग्री वाले कार्यों को दिखाने की अनुमति मांगेगा
- उपयोगकर्ता समझौते और लाइसेंस की शर्तों को स्वीकार करें
- अपने निवास के देश और उन भाषाओं को इंगित करें जिन्हें आप बोल, पढ़ और लिख सकते हैं
जब आप ये सभी छोटे छोटे टास्क Toloka App पर पूरा करते हैं तो आपको डॉलर में पैसे मिलते हैं, उन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में लाने के लिए आप PayPal या फिर Payoneer का इस्तेमाल कर सकते हैं।
26) EasyCash ऍप से Free में पैसे कमाएं
EasyCash से पैसे कमाने के लिए आपको EasyCash के अंदर सिर्फ अलग अलग ऍप को डाउनलोड करना होता है और इसके आपको पैसे मिलते हैं। आप EasyCash को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
एक बार जब आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं उसके बाद उस पैसे को Paytm cash प्राप्त कर सकते हैं उसके बाद उसे सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस ऍप से आप free me paise कमा सकते हैं।
इजीकॅश ऍप से असली पैसा कमाने के लिए सबसे पहले इजीकॅश ऍप को डाउनलोड करें, इसके लिए नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें :
- “ईज़ी कैश” ऐप डाउनलोड करें और तत्काल दैनिक कैशबैक प्राप्त करें
- अब “Easy Cash” से अगल अलग ऍप डाउनलोड करें और तुरंत कैशबैक कमाएं
- कैशबैक राशि अपने पेटीएम वॉलेट में केवल 24 घंटे में कैशबैक प्राप्त करें
- प्रतिदिन कुछ अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को “ईज़ी कैश” ऐप का रेफेरल लिंक शेयर करें
- प्रत्येक रेफरल के लिए आपको ₹10 की इनाम राशि मिलता है
- एक आसान काम पूरा करके ₹5 का और कैशबैक कमाएं
- हर एक रेफरल जब टास्क पूरा करता है तो आपको ₹15 रुपये प्रति रेफरल करता है
“ईज़ी कैश” ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है। इसमें आपको सिर्फ ऍप डाउनलोड करना होता है और आप कैशबैक अर्जित करते हैं।
इसका इस्तेमाल करके आप अपना मोबाइल रिचार्ज करें, खाना ऑर्डर करें, मूवी टिकट बुक करें, सामान खरीदें, ट्रेन टिकट बुक करें, ऑनलाइन खरीदारी और भी बहुत कुछ करें।
27) U Speak We Pay से Free में पैसे कमाएं – Free Me Paise Kaise Kamaye
U Speak We Pay आपके खाली समय में थोड़े बहुत पैसे कमाने का सबसे अच्छा ऐप है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है। इसमें आपको बस किसी भी भाषा के वाक्यों को पढ़कर रिकॉर्ड करना होता है और इसके लिए आपको पैसे मिलते हैं।
अगर आप 100 वाक्यों को रिकॉर्ड करते हैं तो इसके लिए आपको 25 रूपए तक मिलता है। इसमें आप कई हिंदी के साथ अन्य कई सारी भाषाओं में भी वॉइसओवर कर सकते हैं।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | टास्क पूरा करना होगा |
कौनसा ऍप | U Speak We Pay App |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 3 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन & इंटरनेट |
डाउनलोड लिंक | Download U Speak We Pay App |
ऍप डाउनलोड | 5 लाख |
U Speak We Pay से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को पूरा करें :
- सबसे पहले U Speak We Pay ऍप डाउनलोड करें
- उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें
- अपना उम्र, लिंग, और अन्य जानकारी भरें
- रजिस्ट्रेशन कम्पलीट होने के बाद आप आवाज रिकॉर्ड कर सकते हैं
U Speak We Pay में अपनी आवाज को रिकॉर्ड करते समय इस बात का ध्यान रखें की बैकग्राउंड में कोई आवाज न आती हो और आपकी आवाज साफ़ होनी चाहिए।
28) TaskBud App से Free में पैसे कमाएँ
आप चाहे स्टूडेंट हैं या फिर वर्किंग प्रोफेशनल आप थोड़ा समय निकालकर इस ऍप पर टास्क पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।
TaskBud App से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ छोटे टास्क करने होते हैं जैसे – ऐप इंस्टॉल करके, सर्वे पूरा करके, ऐप को अपने दोस्तों को रेफर करके, और रोजाना दूसरे आसान काम करके पैसे कमाते हैं।
TaskBud ऍप का इस्तेमाल करके आप PaytmCash और रिवार्ड्स पा सकते हैं उसके बाद आप उसे भुना सकते हैं। आप अपने टास्कबड पॉइंट को भारतीय रुपये (INR) में रिडीम कर सकते हैं, अपना पैसा अपने पेटीएम वॉलेट खाते में निकाल सकते हैं या बिना किसी परेशानी के गिफ्ट कार्ड का रिडीम कोड प्राप्त कर सकते हैं।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | टास्क पूरा करना होगा |
कौनसा ऍप | TaskBud App |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 5 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन & इंटरनेट |
डाउनलोड लिंक | Download TaskBud App |
ऍप डाउनलोड | 10 लाख |
TaskBud App से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को पूरा करें :
- सबसे पहले TaskBud App को डाउनलोड करें
- उसके बाद इसमें अपना अकाउंट खोलने के लिए प्रोसेस पूरा करें
- अब आप छोटे छोटे टास्क करके PaytmCash और रिवॉर्ड कमा सकते हैं
इस ऍप से अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए इसका रेफरल लिंक शेयर भी कर सकते हैं। इसके अलावा, पैसा बनाने के इसमें ऐप इंस्टॉलेशन, दैनिक बोनस और सर्वेक्षण कार्य पूरा करने के अवसर भी हैं।
29) PrizeRebel App से Free में पैसे कमाएं
PrizeRebel से पैसे कमाने के लिए आपको बेसिक टास्क करने होते हैं। PrizeRebel पर आपको कुछ सर्वे मिलते हैं जिसे पूरा करने के बाद आपको रिवार्ड्स मिलते हैं जिसे आप बाद में भुना सकते हैं। इस काम को करने के लिए आपको 20 मिनट का समय लगता है।
PrizeRebel के पास पिछले 15 सालों का अनुभव है, जब बड़ी बड़ी कम्पनीज कोई प्रोडक्ट लांच करने वाली होती हैं तो वे लॉन्च करने से पहले ही अपने कस्टमर का राय जानने के लिए सर्वे कराती है और PrizeRebel जैसी ऍप इन कम्पनीज के सर्वे को हम जैसे यूजर से कराती हैं और पैसे देती हैं।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | टास्क पूरा करना होगा |
कौनसा ऍप | PrizeRebel App |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 3 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन & इंटरनेट |
डाउनलोड लिंक | Download PrizeRebel App |
ऍप डाउनलोड | 10 लाख |
PrizeRebel App से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को पूरा करें :
- सबसे पहले PrizeRebel में अपना खाता खोलें
- उसके बाद टास्क पूरा करें और रिवार्ड्स पाएं
- आप अपने रिवार्ड्स को Paytm Cash में बदल सकते हैं
जब आप सर्वेक्षण करते हैं तो अंक अर्जित करें। Amazon.com, Walmart, और PayPal कैश में उपहार कार्ड सहित 100+ से अधिक पुरस्कार रिडीम कर सकते हैं।
30) टूशन पढ़ाकर फ्री में पैसे कमाएं
अगर आप किसी विषय के एस्पर्ट हैं और आपको पढ़ाना अच्छा लगता है तो आप घर बैठे टूशन पढ़ाने का काम करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ट्यूशन पढ़ाने के लिए जरूरी है की उस विषय में आपकी पकड़ अच्छी होनी चाहिए और आपको जटिल चीजों को आसान बनाने आना चाहिए।
आप प्रति बच्चे से अगर महीने का ₹700 भी चार्ज करते हैं और 30 बच्चों को पढ़ाते हैं तो महीने का आप ₹21000 आसानी से कमा सकते हैं।
आप चाहे स्टूडेंट हैं, महिला हैं, या नौकरी पर जाते हैं सभी एक्सपर्ट लोग ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। ट्यूशन का काम आप खुद के घर से ही शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको अलग से जगह लेने की जरूरत नहीं हैं।
31) डाटा एंट्री का जॉब करके फ्री में पैसे कमाएं
डाटा एंट्री के जॉब में आपका काम होता है कंपनी के डाटा को शीट में एंटर करना, यह सबसे आसान ऑनलाइन घर बैठे काम में से एक है। आप किसी भी फ्रीलांसर वेबसाइट पर डाटा एंट्री का जॉब सर्च कर सकते हैं।
डाटा एंट्री का काम आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके भी कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो यह काम आपके लिए और भी आसान हो जाएगा।
डाटा एंट्री के जॉब में आप महीने का ₹15000 से ₹25000 आसानी से कमा सकते हैं। डाटा एंट्री का जॉब legit वेबसाइट से ही अप्लाई करें क्यूंकि कई सारी fake वेबसाइट आपके साथ स्कैम भी कर सकते हैं।
नीचे बताये गए फ्रीलांसिंग वेबसाइट से आप डाटा एंट्री जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं :
- Freelance India
- Upwork
- Truelancer
- 99designs
- Freelancer.com
- Toptal
- Envato Studio
- Guru
अगर आप चाहते हैं की आपको डाटा एंट्री का जॉब जल्दी से मिले तो इसके लिए आपको अपना पोर्टफोलियो (आपके पुराने प्रोजेक्ट) बनाना होगा ताकि लोग आपने पुराने काम को देख सकें और आपकी काबिलियत को पहचान सकें।
32) ऑनलाइन टिकट बुकिंग से Free में पैसे कमाएं
इस काम में आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करके लोगों के लिए ट्रेन और फ्लाइट का टिकट बुक करना होगा जिसके लिए आप उनसे कमीशन चार्ज कर सकते हैं। टिकट बुकिंग का प्रोसेस बहुत ही आसान है आप इसे यूट्यूब पर विडियोज देखकर सीख सकते हैं।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग काम को शुरू करने के लिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फिर पड़ोसियों के टिकट को बुकिंग करना शुरू कर सकते हैं। ऑनलाइन ट्रेन टिकट को बुक करने के लिए आप irctc के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
33) Gromo App से Free में पैसे कमाएं
Gromo App सबसे अच्छा free me paise dene wala app है, इस ऍप से पैसे कमाने के लिए आप लोगों को अलग अगल बैंक अकाउंट में खाता खुलवा सकते हैं, डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं, और क्रेडिट कार्ड दिला सकते हैं। इन सभी कामों के बदले इसमें आपको कमीशन मिलता है।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | लोगों का खाता खुलवाना होगा |
कौनसा ऍप | Gromo |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 20 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन & इंटरनेट |
डाउनलोड लिंक | Download Gromo |
ऍप डाउनलोड | 10 लाख |
मान लो अगर आप किसी का खाता Gromo ऍप के जरिये Jupiter ऍप में खुलवाते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 600 रुपये का कमीशन मिलता है। उसी तरह यदि आप Axis बैंक में किसी का खाता खुलवाते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 750 रूपए का कमीशन मिलता है।
इस ऍप का इस्तेमाल करके आप घर बैठे फ्री में रोज़ का 2000 – 3500 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। महीने का 50 हजार रुपये कमाने के लिए आपको रोज़ 3-4 लोगों का बैंक खाता Gromo ऍप के जरिये खोलना होगा।
Gromo ऍप से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को पूरा करें :
स्टेप 1 : Gromo ऍप डाउनलोड करें, बैंक खाता जोड़ें, और KYC पूरा करें
स्टेप 2: Gromo ऍप के जरिये लोगों का बैंक अकाउंट खोलें या डीमैट अकाउंट खोलें और कमीशन प्राप्त करें
अगर आप अपना खाता खोलते हैं तो आपको साइन अप करने पर ₹250 मिलेंगे उसके बाद आप इस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
34) TaskBuck ऍप से Free में पैसे कमाएं
टास्कबक्स इस ऐप में आप कॉइन कमाने के लिए क्विज़ खेल सकते हैं, बाद में आप इन सिक्कों को कॅश में बदल सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉइड मोबाइल और विंडो मोबाइल के लिए उपलब्ध है। आपको बस इस ऐप को इंस्टॉल करना है और जितना अधिक आप इस ऐप का उपयोग करेंगे, उतनी ही अधिक कमाई होगी।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | टास्क पूरा करना होगा |
कौनसा ऍप | TaskBuck |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 10 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन & इंटरनेट |
डाउनलोड लिंक | Download TaskBuck |
ऍप डाउनलोड | 1 करोड़ |
इस ऍप में आप आसान काम पूरे कर सकते हैं, प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकते हैं और मुफ़्त रीचार्ज जीत सकते हैं उसके बाद अपने Paytm में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आप अपने नेटवर्क के लोगों को ऐप रेफर करके भी कमाई कर सकते हैं। टास्कबक्स की मदद से आप फ्री टॉक टाइम भी जीत सकते हैं। आप प्रतिदिन लगभग 10,000 सिक्के कमा सकते हैं।
टास्क बक ऍप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले:
- सबसे पहले ऍप डाउनलोड करें और इसे मोबाइल में इंस्टॉल कर लें
- अब इसे खोलें और टास्कबक्स के सभी नियमों और शर्तों को स्वीकार करें और जारी रखें बटन पर क्लिक करें
- मोबाइल नंबर दर्ज करें
- ओटीपी दर्ज करें
एक बार जब टास्क बक में आपका अकाउंट खुल जाता है तो आप नीचे बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करके टास्कबक ऍप से पैसे कमा सकते हैं।
टास्क बक ऍप से पैसे कमाने के तरीके :
1. रेफर करके पैसे कमाएं – आपने अपने लिए टास्कबक्स पहले ही इंस्टॉल कर लिया है, अब आपकी बारी है कि आप अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए मनाएं। जब कोई आपके द्वारा दिए गए रेफरल कोड से टास्कबक्स ऐप इंस्टॉल करता है तो आपको उसके 20 रुपए मिलते हैं।
यानी अगर आपके द्वारा दिए गए रेफर लिंक से 5 लोग टास्कबक्स ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके इस्तेमाल करते हैं तो आपको 100 रुपए मिलेंगे।
2. ऐप डाउनलोड करके पैसे कमाएं – टास्कबक्स ऐप में आपको कई ऐसे प्रमोशनल ऐप डाउनलोड करने को मिलते हैं, जिन्हें डाउनलोड करके आप पैसे कमा सकते हैं। आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करके प्रति ऐप 5 से 20 रुपये तक कमा सकते हैं।
3. अपना फीडबैक शेयर करके पैसे कमाएं – टास्कबक्स ऐप पर हमेशा एक सर्वे होता रहता है। आप उस सर्वे में हिस्सा लेकर और अपना फीडबैक देकर पैसे कमा सकते हैं। आपको बस कुछ सवालों के जवाब देने हैं।
एक सर्वे को सही तरीके से पूरा करने पर आपको 10 से 50 रुपये मिलते हैं। और एक सर्वे को पूरा होने में कम से कम 5 मिनट का समय लगता है।
4. गेम खेलकर पैसे कमाएं – अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपको टास्कबक्स में कई ऐसे गेम मिल जाएंगे, जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं।
5. डेली कॉन्टेस्ट में भाग लेकर पैसे कमाएं – टास्कबक्स ऐप में हर दिन कुछ कंटेंट चलता है, जिसमें आप भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं।
अन्य तरीकों से पैसे कमाएं:
41+ पैसे कमाने वाला ऐप, रोज़ ₹1450 कमाएं
रोज ₹ 500 कैसे कमाए App? 14 आसान तरीके
निष्कर्ष
आज के समय में फ्री में पैसे कमाना मुश्किल काम नहीं है, बस आपको जरुरी बातें और फ्री में पैसे कमाने का तरीका पता होना चाहिए। ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से आप महीने का 30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं बस आपको सही से काम करना है।
अगर आप पार्ट टाइम में फ्री में पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Blogging जरूर शुरू करना चाहिए, हालाँकि इससे आप तुरंत पैसे नहीं कमा सकेंगे लेकिन अगर आप 3 से 4 महीने इसमें अपना टाइम सही से देते हैं तो इससे भी आपको कमाई शुरू हो जायेगी।
ऊपर मैंने free me paise kaise kamaye इसके लिए कुछ Apps के बारे में भी बताया है जिसकी मदद से student लोग अपना पॉकेट मनी कमा सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी तरिके हैं जिसकी मदद से महिलाएं, स्टूडेंट, और बेरोजगार व्यक्ति भी लम्बे समय के लिए फ्री में पैसे कमा सकते हैं।
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल फ्री में पैसे कैसे कमाए इन सभी सवालों का जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा।
FAQ
Ans: फ्री में पैसे कमाने के कई तरीके हो सकते हैं। आप ऑनलाइन services प्रदान करके, फ्रीलांसिंग काम करके, अपने टैलेंट का उपयोग करके, ब्लॉग लिखकर, यूट्यूब चैनल बनाकर जैसे कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
Ans: हां, ब्लॉग शुरू करना एक अच्छा और लाभकारी तरीका हो सकता है।
Ans: कुछ एप्लिकेशन्स हैं जिनसे आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं, जैसे Upstox, PhonePe, Paytm, Meesho, Shop101
Ans: यह आपके मेहनत पर निर्भर करता है। इस ब्लॉग में बताए गए Apps का इस्तेमाल करके आप कुछ ही दिनों में पैसे कमाना शुरू कर देंगे।
Ans: ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सुरक्षित तरीके हैं, लेकिन आपको विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। फिशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, और अन्य ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ सतर्क रहें। आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखें और विश्वशनीय स्रोतों का ही उपयोग करें।
Ans: फ्रीलांसिंग से पैसे कमाना आसान हो सकता है, लेकिन यह भी आपके कौशल, अनुभव, और मेहनत पर निर्भर करता है।
Ans: फ्री में पैसे कमाने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट की आवश्यकता होती है।
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।