19+ Free MP3 और Video गाना डाउनलोड करने वाला ऍप (2023) | Gana Download Karne Wala Apps

बहुत से लोगो को गाना डाउनलोड करने में दिक्क्त होती है क्यूंकि उन्हें अच्छा गाना डाउनलोड करने वाला ऍप नहीं मिल पाता है इसलिए लोगों को एक ऐसे gane download karne wala app की खोज होती हैं जिसका इस्तेमाल करके वो एक क्लिक में अपना मन पसंद गाना डाउनलोड पाए और जब चाहे उसे ऑफलाइन अपने स्मार्ट फोन पे सुन सकें। 

इसी समस्या को पूरी तरह से ख़त्म करने के लिए मैं आपको ऐसे टॉप 19 gana load karne wala apps के बारे में बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से गाना डाउनलोड कर सकते हैं। 

इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने जितने भी gana download karne wala apps के बारे में बताया है लगभग सभी का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं बस आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। 

तो चलिए बिना समय गवाएँ सबसे अच्छे गाना डाउनलोड करने वाले ऍप का लिस्ट देखते हैं और अपना मन पसंद गाना डाउनलोड करते हैं। 

Free MP3 और Video गाना डाउनलोड करने वाला ऍप – Gana Download Karne Wala Apps

नीचे आप बेहतरीन gana load karne wala apps का लिस्ट देख सकते हैं। 

1) Jiosaavn App  

gana download karne wala app

Jiosaavn App एक ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जहाँ गाने और पॉडकास्ट सुन सकते है और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। यह Jio कंपनी का एप है, ये एप आपको Google Playstore पे मिल जायेगा, इसे आप वहीँ से डाउनलोड कर सकते हैं। 

साइज 31 MB
कुल डाउनलोड 10 करोड़+
रेटिंग4
कीमत Free (विज्ञापनों के साथ) या ₹99/माह (विज्ञापन-मुक्त)

Jiosaavn App से गाना कैसे डाउनलोड करें:

स्टेप 1:

gana download karne wala app

सबसे पहले इसे Google Playstore से डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें, जैसे ही इसे ओपन करोगे तो आपको बहुत ही सिंपल यूजर इंटरफ़ेस देखने मिलेगा। 

स्टेप 2:

gana download karne wala app

अब निचे आपको सर्च बटन दिख रहा होगा। जो भी आपको डाउनलोड करना है उस गाने का नाम सर्च करना है, सर्च करते ही आपके सामने वो गाना आ जायेगा जिसे आप ऑनलाइन प्ले कर सकते हैं और वहीँ से डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

स्टेप 3:

gana download karne wala app
gana download karne wala app

जब आप कोई भी गाना डाउनलोड करोगे तो वो गाना आपके Jiosaavn App में ही डाउनलोड होगा,  एक बार गाना डाउनलोड हो जाने के बाद उसे आप jiosaavn app में ऑफलाइन भी सुन सकते हैं। 

Jiosaavn App कि विशेषताएँ:

  • इस एप्लीकेशन में आपको 8 करोड़ से ज्यादा गाने हैं।
  • इसमें आपको पॉडकास्ट भी मिल जाता हैं।  
  • ये एप आपको डार्क मोड वाला फीचर प्रदान करता है। 
  • किसी भी गाने को अपने स्मार्ट फ़ोन का callertune सेट कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको 12 से ज्यादा भाषा वाले म्यूजिक मिल जायेंगे। 
  • म्यूजिक के अलावा इसमें वीडियो और टीवी शोज देख सकते है।  
  • इन सभी फीचर्स का फ्री में लाभ ले सकते है। 

2) Wynk Music App

Wynk Music App

Wynk Music में आपको लाखों की संख्या में गाने सुनने और डाउनलोड करने के लिए मिल जाते हैं। Wynk Music में गानों की एक विशाल लाइब्रेरी है, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय गाने शामिल हैं। 

साइज 25 MB
कुल डाउनलोड 10 करोड़+
रेटिंग4.5
कीमत मुफ़्त (विज्ञापनों के साथ) 

Wynk Music App से गाना कैसे डाउनलोड करें:

स्टेप 1:

gana download karne wala app

सबसे पहले इस लिंक से Wynk Music App को डाउनलोड कर लें। 

स्टेप 2: अब ऍप ओपन करे और अपने अकाउंट से लॉगिन करें। 

अगर Wynk Music App में आपका अकाउंट नहीं बना है तो उसमें पहले रजिस्टर करके अपना अकाउंट बना लें। 

स्टेप 3:

gana download karne wala app

लॉगिन होते ही आपको वहां पे सर्च बटन दिखेगा, वहां आपको उस गाने का नाम लिख कर सर्च करना होगा,  जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं, अब सर्च किये गए गानों का लिस्ट आ जायेगा, अब लिस्ट में जो सबसे पहला गाना होगा आपका है या नहीं सुनिश्चित कर लें आपका सर्च किया हुआ गाना है या नहीं। 

स्टेप 4:

gana download karne wala app

अब आपको बगल में डाउनलोड का बटन दिख जायेगा, फिर उसपे क्लिक करे और अब गाने की क्वॉलिटी सेलेक्ट कर लेना है जिसके बाद आपका गाना डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। 

Jiosaavn App कि विशेषताएँ:

  • म्यूजिक के साथ उसकी लिरिक्स मिल जाती हैं। 
  • इसमें आपको गानो की प्लेलिस्ट मिल जाती हैं। 
  • इसी के साथ आप अपना पर्सनल प्लेलिस्ट भी बना सकते हैं और उसे अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं। 
  • जितने भी ट्रेंडिंग गाने होते हैं वो सभी होम पेज पे लिस्टेड होते हैं। 
  • इस एप में इंटरनेशनल रेडियो भी सुन सकते हैं। 
  • आप विभिन्न भाषाओं जैसे इंग्लिश, हिंदी, बंगाली, भोजपुरी, गुजराती, हरियाणवी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, तमिल और तेलुगु के गानों का भी आनंद ले सकते हैं। 
  • 1.5 करोड़ से भी ज्यादा गाने इस एप में हैं। 

3) YTmp3 App

YTmp3 एप का इस्तेमाल लोग वीडियो गाने को mp3 में डाउनलोड करने के लिए करते है। ये आपको Play Store पे नहीं मिलेगा ये एक थर्ड पार्टी ऍप है, अगर आप YTmp3 एप डाउनलोड करना चाहते हैं तो मैने इसका लिंक निचे दिया है जहाँ से आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

कुल डाउनलोड 28k+
रेटिंग4.8
कीमत मुफ़्त (विज्ञापनों के साथ) 

YTmp3 App से गाना कैसे डाउनलोड करें:

स्टेप 1: इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पे क्लिक करके वहां से डाउनलोड कर लें।

स्टेप 2: अब YTmp3 App को ओपन करो और सर्च बॉक्स में गाने का नाम सर्च करें, जहाँ पे आपको गाने का लिस्ट मिल जायेगा।

स्टेप 3: आखिरी में उस गाने को सुन कर कन्फर्म कर लें की वो गाना आपका है या नहीं एक बार कन्फर्म होते ही डाउनलोड बटन पे क्लिक करके डाउनलोड कर लें।

YTmp3 App कि विशेषताएँ:

  • उपयोग करने के लिए नि: शुल्क
  • Android और iOS उपकरणों के लिए उपलब्ध है
  • इंटरफ़ेस का उपयोग करना आसान है
  • विभिन्न प्रकार के वीडियो का समर्थन करता है
  • mp3 प्रारूप में आपके डिवाइस पर वीडियो सेव करता है

4) Vidmate App 

अगर आप सबसे best gana download karne wala app सर्च कर रहे हैं तो Vidmate App का इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए, इसका इस्तेमाल करके मैं खुद भी Gana डाउनलोड करता हूं।

साइज 25 MB
रेटिंग4.7
कीमत मुफ़्त (विज्ञापनों के साथ) 

Vidmate App कि सबसे खास बात यह है की इसमें आप YouTube के साथ ही Instagram और Facebook से भी गाना डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आप हाई क्वालिटी वाला गाना के साथ वीडियो भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Vidmate App से वीडियो डाउनलोड करना काफी आसान काम है बस आपको यूट्यूब विडियो का लिंक वहां पेस्ट करना होता है, वीडियो का डाउनलोड क्वालिटी सिलेक्ट करना होता है उसके बाद आप आसानी से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

इसका इस्तेमाल आप विडियो प्लेयर की तरह भी कर सकते हैं, इसी के साथ इसमें आप video se audio भी कन्वर्ट कर सकते हो। 

Vidmate App se gana kaise download kare:

स्टेप 1: सबसे पहले Vidmate App को डाउनलोड करके इसे Install करें

स्टेप 2: उसके Vidmate ऐप को खोलें और YouTube icon पर क्लिक करें

स्टेप 3: अब आप यूट्यूब पर अपने पसन्द का म्यूजिक सर्च करें

स्टेप 4: अब उस वीडियो को खोलें उसके बाद राइट साइड में आपको डाऊनलोड बटन का icon दिखेगा उसपर क्लिक करें

स्टेप 5: अगर आप audio डाउनलोड करना चाहते हैं तो MP3 सिलेक्ट करें और video download करना चाहते हैं तो MP4 सिलेक्ट करें। वीडियो क्वॉलिटी चुने 720p, 1080p जिस क्वालिटी में आप डाऊनलोड करना चाहते हैं

स्टेप 6: अब कुछ ही मिनट में आपका वीडियो या गाना डाउनलोड हो जाएगा

Vidmate के बेस्ट Features:

  • इसमें आप HD क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं (720p, 1080p)
  • इसका डाउनलोडिंग स्पीड अन्य app से 200% ज्यादा फास्ट है
  • Vidmate में आप HD quality में Live TV भी देख सकते हैं
  • इसका इस्तेमाल करके हम हाई क्वालिटी में म्यूजिक भी डाऊनलोड कर सकते हैं
  • एक साथ हम कई सारे विडियोज को डाउनलोड कर सकते हैं
  • इसका इंटरफेस काफी ज्यादा आसान है

Vidmate से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको पैसे देने की जरूरत नही है बस आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए।


5) Tubemate App से वीडियो डाउनलोड करें

gana download karne wala app

अगर आप fast तरीके से गाना डाउनलोड करना चाहते हैं तो Tubemate आपके लिए सबसे अच्छा gana download karne wala app साबित हो सकता है। इसमें विडियो डाउनलोड क्वालिटी के सबसे ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं।

कुल डाउनलोड 30 करोड़+
रेटिंग4.5
कीमत मुफ़्त (विज्ञापनों के साथ) 

गाना डाउनलोड करने के साथ ही आप इसमें वीडियो भी डाऊनलोड कर सकते हो, audio डाउनलोड करने के लिए आपको उसमे ऑडियो क्वालिटी भी सिलेक्ट करने का ऑप्शन भी मिलता है।

एक बार जब आप गाना से वीडियो डाउनलोड करते हैं उसके बाद उसे आप कई सारे सोशल मीडिया जैसे YouTube, Instagram, Facebook, Vimeo, Daily Motion इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं।

Tubemate से गाना डाऊनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप का पालन करें:

स्टेप 1: सबसे पहले Tubemate app को इस लिंक से डाऊनलोड करके install करें

स्टेप 2: उसके बाद Tubemate ऐप खोलें

स्टेप 3: अब सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करके वो गाना सर्च करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं

स्टेप 4: उसके बाद जाना पर क्लिक करें, right side में आपको डाऊनलोड का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करें

स्टेप 5: अब audio quality और कंटेंट टाइप सिलेक्ट करें, कुछ ही सेकंड में आपका गाना डाउनलोड हो जाएगा

Tubemate से गाना डाऊनलोड करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और फास्ट इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है, जितना fast internet उतनी तेज़ी से आप गाना डाऊनलोड कर सकते हैं।


6) Songily App – गाना डाउनलोड करने वाला एप

gana download karne wala app

Songily app का इस्तेमाल करके आप कोई भी गाना डाउनलोड कर सकते है, ये बिलकुल फ्री एप यानी इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई पैसे नहीं देना होगा। 

साइज 3 MB
कुल डाउनलोड 1 करोड़+
रेटिंग3.8
कीमत मुफ़्त (विज्ञापनों के साथ) 

Songily App से गाना कैसे डाउनलोड करें:

स्टेप 1: इस लिंक से सबसे पहले Songily एप को डाउनलोड कर लें। 

स्टेप 2: डाउनलोड करके जब इस एप को ओपन करोगे तो सिंपल इंटरफ़ेस देखने मिलेगा, अब आपको जो गाना डाउनलोड करना है ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में उस गाने का नाम लिखकर सर्च करें। 

स्टेप 3: अब आपके सामने ढ़ेर सारे गानों का लिस्ट दिखेगा, जो सबसे पहला वाला गाना होगा उसपर क्लिक करना हैं, फिर उस गाने को प्ले और डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा, एक बार उसे प्ले करके सुन ले, उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करके गाना डाउनलोड कर लें। 

सॉन्गिली ऐप की विशेषता:

  • फ्री: सॉन्गिली एक फ्री ऐप है। आप बिना कुछ पैसे चुकाए गाने सुन और डाउनलोड कर सकते हैं।
  • बड़ी लाइब्रेरी: सॉन्गिली में गानों की एक बड़ी लाइब्रेरी है, जिसमें लोकप्रिय और इंडी ट्रैक दोनों शामिल हैं।
  • सर्च: आप शीर्षक, कलाकार या शैली द्वारा गाने खोज सकते हैं।
  • प्लेलिस्ट: आप अपने दोस्तों के साथ प्लेलिस्ट बनाकर शेयर कर सकते हैं।
  • बैकग्राउंड प्लेबैक: अन्य ऐप्स का उपयोग करते हुए आप बैकग्राउंड में गीत सुन सकते हैं।
  • गाने डाउनलोड करें: आप ऑफ़लाइन प्लेबैक के लिए अपने डिवाइस पर गाने डाउनलोड कर सकते हैं

7) Snaptube 

gana download karne wala app

Snaptube App भी best gana download karne wale app में से एक है। इसका इस्तेमाल करके आप गाना के साथ वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

इसमें गाना डाऊनलोड करने के लिए कई सारे audio क्वॉलिटी ऑप्शन मिलते हैं। Snaptube ऐप से गाना download करने के लिए आपको पैसे देने की जरूरत नही है यह बिलकुल फ्री है।

कुल डाउनलोड 10 करोड़ 
रेटिंग4.5 
कीमत मुफ़्त (विज्ञापनों के साथ) 

इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आप Unlimited गाना हाई क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं। Snaptube ऐप से आप Instagram, YouTube, Facebook, Dailymotion जैसे कई सारे सोशल मीडिया के गाना को डाऊनलोड कर सकते हैं।

Snaptube से गाना कैसे डाउनलोड करें?

स्टेप 1: सबसे पहले Snaptube app को इस लिंक से डाऊनलोड करके install करें

स्टेप 2: उसके बाद Snaptube ऐप खोलें

स्टेप 3: अब जिस प्लेटफार्म से गाना डाउनलोड करना चाहते हैं उसे चुनें, जैसे YouTube 

स्टेप 4: अब सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करके वो गाना सर्च करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं

स्टेप 5: उसके बाद वीडियो पर क्लिक करें, right side में आपको डाऊनलोड का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करें

स्टेप 6: अब audio quality और कंटेंट टाइप सिलेक्ट करें, कुछ ही सेकंड में आपका गाना डाउनलोड हो जाएगा

Snaptube के फीचर्स:

  • इसमें आप हाई क्वालिटी गाना डाऊनलोड कर सकते हैं 
  • 100+ स्रोतों से वीडियो और ऑडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Snaptube का नया संस्करण डाउनलोड करने के बाद, आप अपने फ़ोन पर MP4 फ़ाइल को MP3 में भी बदल सकते हैं।
  • यह आपको वीडियो का URL सबमिट करने और उस वीडियो को सीधे अपने फ़ोन पर डाउनलोड करने की सुविधा भी देगा।
  • Snaptube, 720p, 1080p और 2K जैसे विभिन्न रेजोल्यूशन में वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है।

8) YMusic App

gana download karne wala app

Music download करने के लिए YMusic ऐप भी एक कमाल का एप है, इसकी खास बात ये है की आप किसी भी वीडियो को शेयर बटन पे क्लिक करके उसे बैकग्राउंड में mp3 के फॉर्मेट में सुन सकते है।

इस एप के जरिये आप यूट्यूब के किसी भी वीडियो को Mp3, WebM, Mp4 आदि जैसे फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

कुल डाउनलोड 4 लाख+
रेटिंग4.4 
कीमत मुफ़्त (विज्ञापनों के साथ) 

YMusic App से गाना कैसे डाउनलोड करें:

स्टेप 1: ये एप playstore पे उपलब्ध नहीं है तो इसे डाउनलोड करने के लिए Downlaod YMusic App पे क्लिक करें जहाँ पे आपको डाउनलोड लिंक मिल जायेगा, वहां से इस एप को डाउनलोड कर लें।

स्टेप 2: एप डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन  कर लें जहाँ पे आपको सर्च बटन मिल जायेगा वहां आप उस गाने का नाम सर्च करके उस गाने को डाउनलोड कर लें।

YMusic एक निःशुल्क Android ऐप है जो आपको पृष्ठभूमि में YouTube संगीत सुनने की अनुमति देता है, भले ही आपकी स्क्रीन बंद हो। यह आपको YouTube वीडियो को अपने डिवाइस पर MP3, M4A, या FLAC फॉर्मेट में डाउनलोड करने की सुविधा भी देता है।

YMusic App की विशेषताएं:

  • बैकग्राउंड में YouTube music चलाएं: YMusic आपको YouTube संगीत तब भी सुनने देता है जब आप ऐप का उपयोग नहीं कर रहे होते हैं। 
  • YouTube वीडियो डाउनलोड करें: YMusic आपको YouTube वीडियो को अपने डिवाइस पर MP3, M4A, या FLAC प्रारूप में डाउनलोड करने देता है। इसका मतलब है कि आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी अपने पसंदीदा गाने ऑफलाइन सुन सकते हैं।
  • डेटा बचाएं: YMusic YouTube वीडियो चलाने से पहले उन्हें कंप्रेस कर देता है, जिससे आपका 90% तक डेटा बच सकता है। यदि आपके पास सीमित डेटा प्लान है या यदि आप मोबाइल हॉटस्पॉट का उपयोग कर रहे हैं तो यह एक बेहतरीन विशेषता है।
  • विज्ञापन-मुक्त म्यूजिक: YMusic विज्ञापन-मुक्त है, इसलिए आप बिना किसी रुकावट के अपने संगीत का आनंद ले सकते हैं।

9) Resso 

gana download karne wala app

अगर आपको गाना सुनने के साथ साथ उस गाने का लिरिक्स भी चाहिए तो Resso App आपके लिए best gana download karne wala app साबित हो सकता है। ये ऍप paid हैं अगर आप इसके प्रीमियम फीचर्स का लाभ लेना चाहते है तो इस एप का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।  

साइज 116 MB
कुल डाउनलोड 10 करोड़+
रेटिंग4
कीमत Paid 

Resso App से गाना कैसे डाउनलोड करें:

स्टेप 1: सबसे पहले Resso App को google Playstore से download कर लें। 

स्टेप 2: अब आपको अपना प्रोफाइल बनाकर उसमे लॉगिन कर लेना हैं। आप चाहे तो अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते हैं OTP के जरिये। 

स्टेप 3: लॉगिन होते ही होम पेज पे आपको सर्च बटन मिल जायेगा वहा आपको उस गाने का नाम लिख कर सर्च करना है जो आप सुन्ना चाहते हो। गाने को डाउनलोड करने के लिए आपको इस एप का पास Premium Membership लेना होगा। 

Resso App गाने सुनने वाले एप में बहुत मशहूर हो रहा है। आज कल ये लोगों का लोकप्रिय गाना सुनने वाला ऍप बन चुका हैं। 

Resso App कि विशेषताएँ:

  • इस एप के जरिये आप Bass booster, Best fit और Vocal Booster जैसे साउंड इफेक्ट्स के साथ कोई भी गाना सुन सकते है। 
  • इसमें आप जितने भी गाने सुनते हैं वो सभी हिस्ट्री लिस्ट में सेव हो जाते है।
  • आप अपने हिसाब से कस्टम प्लेलिस्ट भी बना सकते हैं। 
  • इसमें सभी फेमस सांग आर्टिस्ट का प्रोफाइल बना हैं जीने आप फॉलो कर सकते हैं। 
  • आप अपने मन पसंद आर्टिस्ट के प्रोफाइल में जाकर उनके सारे पब्लिश गानो का लिस्ट मिल जायेगा। 
  • अनलिमिटेड गानो को डाउनलोड कर सकते हों। 
  • डाउनलोड हुए गाने को उसी एप में ऑफलाइन सुन सकते हैं। 
  • आपको कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाया जायेगा जो काफी अच्छी बात हैं। 
  • 256 kbs की बेस्ट ऑडियो क्वालिटी    

10) Videoder 

gana  download karne wala app

अगर सबसे अच्छा और फ़ास्ट gana download karne wala app सर्च कर रहे हैं तो Videoder का इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए। Videoder का इस्तेमाल करके आप म्यूजिक के साथ मूवी और YouTube वीडियो काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

इसमें आप HD क्वालिटी में गाना डाउनलोड कर सकते हैं, इस ऍप की सबसे अच्छी बात यह है की इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है। 

कुल डाउनलोड 10 लाख 
रेटिंग3.9 
कीमत Free

एक ही समय पर आप एक से अधिक फाइल डाउनलोड कर सकते हैं वो भी बिना किसी रुकावट के, इसमें गाना बैकग्राउंड में डाउनलोड होते रहता है उस समय आप मोबाइल में कोई और भी काम कर सकते हैं। 

Videoder के फीचर्स :

  • MP3, Ultra HD, MP4, MV4, 1080p,1980p, WMV, DOC, XLS, PDF, txt आदि फॉर्मेट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अन्य वेबसाइटों को ब्राउज़ करते समय गाना भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • मल्टीफंक्शनिंग तकनीक के साथ अल्ट्राफास्ट डाउनलोड स्पीड।
  • एक ही समय में कई फाइलों को डाउनलोड करें।
  • विफल गाना का डाउनलोड फिर से शुरू करें।
  • बड़ी से बड़ी फ़ाइलें डाउनलोड करें।

जब आप Videoder का इस्तेमाल करके वीडियोस को डाउनलोड करते हैं तो उस वीडियो पर किसी भी तरह का कोई watermark नहीं आता है। 


11) Musify App 

ये एक ऐसा gana download karne wala file है जो आपके बहुत सारे चीजों में काम आ सकता है। इस एप में बहुत कमाल के फीचर्स है जैसे कि यूट्यूब के किसी भी वीडियो को Mp4, Mp3 और M4a जैसे फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

साइज 4 MB
कुल डाउनलोड 1 लाख+
रेटिंग2.9   
कीमत Free

इस एप्प से गाना बड़े ही आसानी डाउनलोड कर सकते हैं बस आपको एप में जाकर गाने का नाम सर्च करना है और वहां पर आपको गाने का लिस्ट मिल जायेगा अब डाउनलोड बटन पे क्लिक कर के गाना  डाउनलोड सकते हैं। 


12) Byclick Downloader 

Byclick Downloader App एक बड़ा ही कमाल का आप है, इससे एप YouTube, Facebook और Sound cloud जैसे प्लेटफार्म से किसी भी वीडियो को ऑडियो , वीडियो दोनों फॉर्मेट में डाउनलोड सकते है, यहाँ तक की ये एप आपको 720p, 1080p, 2k, 4k और 8k जैसे क्डिक्वॉलिटी वाले वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन प्रदान करता है। 

इस एप से आप किसी भी Mp3 गाने को Trim (कट) करके उसे अपने मोबाइल फोन का रिंगटोन बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। 

यहाँ तक की ये एप AVI और WMV जैसे फॉर्मेट को भी सपोर्ट करता है और ये एप बिलकुल फ्री में सभी सेवाएं प्रदान करता है। 


13) Audials 

ये एप सबसे बेस्ट gana load karne wala apps में से एक है जहाँ आपको इस एप के बहुत  से अनोखे फीचर्स देखने मिल जाता है। इससे आप Soundcloud, Deezer, Spotify, Amazon Music और Tidal जैसे ऑनलाइन ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म से गाने डाउनलोड करने का फीचर उपलब्ध कराता है।

इस एप के Cloud Storage management का इस्तेमाल कर सकते है और किसी भी गाने को अन्य फोन में वायरलेस तरीके से ट्रांसफर कर सकते हो।


14) YTD Video Downloader

ये एक वीडियो और गाने Download करने वाला एप है। जिसका इस्तेमाल करके आप Facebook, YouTube और इनके जैसे अन्य प्लेटफार्म से वीडियो को डाउनलोड कर सकते हो इसके अलावा किसी भी वीडियो को Mp3 फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हो। 

इस एप का यूजर इंटरफ़ेस बहुत आसान बनाया गया है जिसकी वजह से कोई भी गाना या वीडियो डाउनलोड करना आपके लिए आसान बनाता है। 


15) VidJuice 

VidJuice भी बड़ा ही कमल का एप है, जिसका इस्तेमाल गाने डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं। 

इस एप में किसी भी ऑडियो को डाउनलोड करके उसे ट्रिम कर के एडिट कर सकते है जिससे इस एप में एक बढियाँ फीचर मिल जाता है। 

इस एप की सहायता से आप YouTube से Subtitle को डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ तक की ये एप 8k  रिज़ोलुशन वाले वीडियो को डाउनलोड करने में सक्षम है। 


16) Viddly

viddly App का इस्तेमाल करके आप Online वीडियो Free में download कर सकते हैं और उसे Mp3 या Mp4 में कन्वर्ट कर सकते है। इस gane download karne ka app का इस्तेमाल करके आप कोई भी वीडियो या गाने को बिना किसी परेशानी के आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

ये App आपको सर्च बॉक्स प्रदान करता है। आपको जो भी गाने डाउनलोड करना होगा उसे सर्च बॉक्स में गाने का नाम सर्च कर लें फिर आपको उस गाने का लिस्ट मिल जायेगा जहाँ से गाने को डाउनलोड कर सकते हैं।  


17) Any Video converter

Any Video converter की मदद से आप किसी भी वीडियो को Mp3 फॉर्मेट में बदल सकते है। ये एक बहुत ही सहायक Music Downloder App है, ये आपको कोई भी वीडियो गाने या ऑडियो को डाउनलोड करने में सक्षम बनाता है।

इस App में एक डेडिकेटेड YouTube वीडियो डौन्लोडेर और कनवर्टर है, जो आपको अपने मन पसंद गाने को डाउनलोड करने में बहोत काम आने वाला है।


18) YouTube Music

YouTube Music App एक ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जहाँ आप अपने मन पसंद के सभी गाने ऑनलाइन सुन सकते हो और साथ साथ आपको उस गाने के लिरिक्स भी मिल जायेगा। अगर आपको  इस एप से कोई भी गाना डाउनलोड करना हो तो आपको इस एप्लीकेशन का premium membership खरीदना होगा।

यदि आपके पास इंटरनेट की कमी नहीं है तो ऑनलाइन गाने सुनने के लिए बहुत ही कमाल का और कारगर एप्लीकेशन है।


19) DVDVideosoft  

DVDVideosoft App सबसे मस्त Music Downloader App में से एक है, इस एप की ख़ास बात तो ये है की ये एप्लीकेशन आपको Mac, Windows और Pc पे उपलब्ध है। इस एप को आप अपने कंप्यूटर से भी गाने डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। 

इस एप में आप यूट्यूब के किसी भी वीडियो के URL को कॉपी पेस्ट करके उस वीडियो को डाउनलोड या कन्वर्ट कर सकते हो। 


यह भी पढ़ें:

14+ Best English सीखने Wala App, Free Download

26+ Photo बनाने वाला App, Free 

निष्कर्ष 

अगर आप मुफ्त में गाना डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए gana load karne wala apps का इस्तेमाल एक बार जरूर करें, ज्यादातर ऍप फ्री हैं।

ऐसे भी कई सारी ऍप हैं जिससे आप गाना तो डाउनलोड कर ही सकते हैं लेकिन उसी के साथ आप वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं वो भी HD क्वालिटी में। 

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ, की इस ब्लॉग से आपको अपना कोई एक मन पसंद gana downlaod karne wala apps मिल गया होगा जहाँ से आप किसी भी गाने को डाउनलोड कर पाए और उसे सुन भी पाए, यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो या इस ब्लॉग से सम्बंधित कोई भी परेशानी हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके आप हमसे बात चीत कर सकते हैं।   

FAQ 

Q: सबसे अच्छा फ्री में गाना डाउनलोड करने वाला एप कौनसा है?

Ans: ओवर आल चीजों को कम्पेयर करे सभी एप से तो Songily App सबसे बेहतर साबित होता है। 

Q: फ्री में ऑनलाइन गाने स्ट्रीम करने वाला सबसे बेस्ट एप कौनसा है?

Ans: Resso App फ्री में एक ऑनलाइन गाने स्ट्रीम करने वाला बेहतरीन विकल्प हो सकता है। 

Q: क्या किसी वीडियो को Mp3 फॉर्मेट में कन्वर्ट किया जा सकता है? 

Ans: जी हाँ YTD Video Downloader एप की मदद से आप किसी भी वीडियो को Mp3 फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते है। 

Q: क्या हम गाना डाउनलोड करने वाले ऍप से वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans: हाँ, ऊपर मैंने ऐसे कई सारे ऍप के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप गाना और वीडियो दोनों ही डाउनलोड कर सकते हैं। 

Leave a Comment