अगर आप 2023 में घर बैठकर पैसे कमाना चाहते हैं और घर से ही अपना खुद का नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज मैं आपको इस ब्लॉग पोस्ट में यह बताऊंगी कि घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें? konsa business kare, ghar baithe business for ladies और ghar baithe business kaise kare?
मैं आपको घर बैठकर पैसे कमाने के Online और Offline दोनों ही तरीकों को बताने वालीं हूँ। घर बैठकर पैसे कमाने के लिए आपको घर से चलने वाला बिजनेस ideas पता होना जरुरी है इसलिए 23 से भी अधिक Ghar Baithe Small Business Ideas का लिस्ट निचे दी हूँ जिसे आप बहुत ही कम पैसे में शुरू कर सकते हैं।
अगर आप घरेलु महिला हैं तो भी आप ghar baithe home business ideas for ladies housewife को आसानी से शुरू कर सकती हैं। student लोग भी ऑनलाइन घर बैठे बिज़नेस शुरू कर सकते हैं बस जरुरी स्किल होना चाहिए। यदि कोई जॉब करता है वह भी खाली समय में घर बैठे बिज़नेस शुरू कर सकता है।
घर बैठे महीने के लाखों रुपये कमाने के लिए आपको सही बिज़नेस का चयन करना होगा।
घर बैठे बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास पैसे होने चाहिए ताकि आप अपने बिज़नेस को लम्बे समय के लिए ढंग से चला सकें। – घर बैठे बिजनेस कैसे शुरू करें?
घर से चलने वाला बिजनेस? – Ghar Baithe Home Business Ideas in Hindi
बिज़नेस आइडियाज | महीने की संभावित कमाई |
---|---|
1) अगरबत्ती का बिजनेस | ₹10,000 – ₹20,000 |
2) लिफाफे का बिजनेस | ₹20,000 – ₹30,000 |
3) ब्लॉगिंग का बिजनेस | ₹15,000 – ₹40,000 |
4) वेब डिजाइनिंग का बिजनेस | ₹50,000 – ₹80,000 |
5) विडियो एडिटिंग का बिजनेस | ₹20,000 – ₹50,000 |
6) चॉक बनाने का बिजनेस | ₹40,000 – ₹60,000 |
7) ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग बिजनेस | ₹10,000 – ₹2,00,000 |
8) एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस | ₹30,000 – ₹80,000 |
9) फोटो एडिटिंग | ₹20,000 – ₹50,000 |
10) ऑनलाइन टिकट बुकिंग बिजनेस | ₹10,000 – ₹30,000 |
11) कपड़ो का बिजनेस | ₹40,000 – ₹60,000 |
12) चायपत्ती का बिजनेस | ₹30,000 – ₹50,000 |
13) बेबी सिटिंग बिजनेस | ₹20,000 – ₹40,000 |
14) मसालों का बिजनेस | ₹40,000 – ₹80,000 |
15) मेंहदी लगाने का बिजनेस | ₹10,000 – ₹20,000 |
16) अचार पापड का बिज़नेस | ₹20,000 – ₹30,000 |
17) कपडे धोने (लांड्री) का बिज़नेस | ₹10,000 – ₹40,000 |
निचे आप Home business ideas in hindi देख सकते हैं और अपने हिसाब से कोई भी एक घर से चलने वाले बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
नोट : अगर आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन जरूर होना चाहिए अगर ये सब नहीं है तो हमने को ऑफलाइन बिज़नेस आईडिया बताया है उसे भी शुरू कर सकते हैं।
1) अगरबत्ती का बिजनेस
अगर आप कम बजट वाले घर बैठे बिजनेस आईडिया की तलाश में है, तो अगरबत्ती का बिजनेस आपके लिए मुनाफे वाला घर बैठे बिज़नेस आइडियाज साबित होगा। क्योंकि अगरबत्ती का इस्तेमाल हर जगह पर ही होता है इसलिए इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है।
सभी धर्मों के लोग अगरबत्ती का उपयोग करते हैं, जैसे पूजा स्थान, मस्जिद, चर्च, घर इत्यादि और आजकल तो मच्छर भगाने वाले अगरबत्ती भी आते हैं। त्योहारों के सीजन में तो अगरबत्ती की डिमांड कई गुना तेजी से बढ़ जाती है। अगरबत्ती निर्माण बिजनेस में सफल होना आसान हैं।
निवेश कितना लगेगा: यदि आप इस बिजनेस को घर बैठे करना चाहते हैं तो 15,000 से 20,000 रुपए में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
कौनसे सामान की जरूरत पड़ेगी: चारकोल पाउडर, चंदन पाउडर, प्रीमिक्स पाउडर, बांस की स्टिक, पानी, सफेद चिप्स पाउडर, जिगत पाउडर, परफ्यूम, पेपर बॉक्स, कुप्पम दस्त, रैपिंग पेपर, पॉली बैग, पैकिंग मैटेरियल आदि।
महीने का कितना कमा सकते हैं: अगर आप प्रतिदिन एक मशीन से 100 किलो की अगरबत्ती उत्पादन करते हैं तो आप 100 किलो अगरबत्ती से 1000 रुपए का प्रॉफिट आसानी से कमा सकते हैं। आगे आप जितना ज्यादा उत्पादन करेंगे, आपका प्रॉफिट उतनी ही तेजी से बढ़ता चला जाएगा। अगर 1 किलो में आपको ₹10 का प्रॉफिट मिल रहा है, तो महीने में आप 90 हजार रुपये कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको अलग से जगह भाड़े पर लेने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर पर ही अगरबत्ती बना सकते हैं और लोगों से आर्डर लेकर अगरबत्ती अपने घर से ही बेच सकते हैं। बस आपके अगरबत्ती अच्छे क्वालिटी का होना चाहिए।
2) लिफाफे का बिजनेस
ऐसे कई सारे बिजनेस है जिसे आप घर बैठे शुरू कर सकते है और लिफाफे का बिज़नेस उनमे से एक है। लिफाफे का इस्तेमाल लोग जरुरी डॉक्यूमेंट, ग्रीटिंग कार्ड और गिफ्ट देने के लिए करते हैं इसलिए लिफ़ाफ़ों का डिमांड हमेशा रहता है।
आप घर बैठे ही आसानी से लिफाफे बना सकते हैं और खुद का एक अच्छा व्यापार शुरू करके पैसे कमा सकते हैं। लिफाफे को बनाने के लिए मुख्य रूप से कागज और पॉलिथीन (प्लास्टिक) का इस्तेमाल किया जाता है। यह घर से चलने वाला बिजनेस आपको अच्छा पैसा कमा कर दे सकता है।
कितना निवेश लगेगा: इस बिजनेस को घर से शुरु करने के लिए ज्यादा निवेश की जरुरत नहीं होगी। इसमें आपको 10,000 से 30,000 रूपये तक का निवेश करना होगा। अगर आप लिफाफे बनाने वाली मशीन भी लगाना चाहते है, तो इसके लिए आपको 2,00,000 से 5,00,000 रूपये तक का निवेश करना पडेगा।
कौनसे सामान की जरूरत होगी: लिफाफा बनाने के लिए मुख्य रूप से कागज, स्टीकर और चिपकू गम की जरूरत पड़ती है। आप कई तरह के लिफ़ाफ़े बना सकते हैं जैसे की लिफाफा, कैटेलॉग वाले लिफाफे, बुकलेट लिफाफे, आमंत्रण वाले लिफाफे, लेटर भेजने वाले लिफाफे, पैसे भेजने वाले लिफाफे,आदि।
महीने का कितना कमा सकते हैं: इस बिजनेस में आप महीने का 30 से 40 हजार रुपये या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।
अगर आप एक छोटे लेवल से शुरू लिफ़ाफ़े का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको उसमे ज्यादा दिक्कत नई आएगी, लिफाफे बिजनेस की एक यही तो खास बात है की आप इसे घर बैठे आसानी से शुरू कर सकते है।
अगर आप अपने बिजनेस को सही समय देते हैं तो और बाजार में अच्छे संपर्क बनाते हैं तो इससे आपकी कमाई और भी ज्यादा अच्छी हो सकती है, और आगे चलकर दुगनी भी हो सकती है। शुरुआत में परेशानी जरूर होगी पर आगे चलकर के जैसे ही आपके ग्राहक बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे आप का मुनाफा होता जाएगा।
3) ब्लॉगिंग का बिजनेस
अगर घर बैठे बिजनेस आइडिया की बात करु तो ब्लॉगिंग सबसे आसान और फायदे वाला ghar baithe business आइडिया है। इसमें आपको एक ब्लॉग बनाना होता है उसके बाद कंटेंट पब्लिश करना होता है और ब्लॉग का SEO करना होता है। उसके बाद एक बार जब आपके ब्लॉग पर विजिटर आना शुरू करते हैं तो आप कई तरीकों से अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।
कितना निवेश लगेगा: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 5 हजार रूपए और दिन के कम से कम 2 घंटे काम करने की जरूरत पड़ेगी।
कौनसे सामान की जरूरत पड़ेगी: ब्लॉगिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास मोबाइल/लैपटॉप, इंटरनेट, डोमेन, और होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी।
कितना पैसा कमा सकते हैं: इससे आप महीने के 20 हजार से लेकर 10 लाख रुपये या उससे भी अधिक कमा सकते हैं।
ब्लॉगिंग बिजनेस घर बैठे बिजनेस ideas में से सबसे बेहतरीन है क्योंकि इसमें आपके सफल होने की संभावना बाकी buisness के मुकाबले काफी अधिक है।
4) वेब डिजाइनिंग का बिजनेस
आज पूरी दुनिया डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल सबसे अधिक कर रही है इसलिए छोटी से लेकर बड़ी कंपनी अपने बिजनेस को अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए वेबसाइट बनवाती है, अगर आपके पास वेब डिजाइन का अच्छा अनुभव है तो वेब डिजाइनिंग का बिजनेस सबसे अच्छा घर बैठे बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है।
इसमें आपको अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों के लिए वेबसाइट बनाना होगा और उसके लिए आप अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। आप जितना अच्छा सर्विस प्रदान करेंगे कस्टमर आपको उतना अधिक पैसे देगा।
कितना निवेश लगेगा: इस बिजनेस को घर से शुरू करने के लिए आपको 30 हजार रूपए की जरूरत पड़ेगी।
कौनसे सामान की जरूरत है: आपके पास एक लैपटॉप, इंटरनेट, और एक टीम मेंबर होना चाहिए।
कितना कमा सकते हैं: वेब डिजाइनिंग के बिजनेस से आप महीने के 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
इस ऑनलाइन बिजनेस को आप अपने घर से ही सिर्फ लैपटॉप और इंटरनेट का इस्तेमाल करके शुरू कर सकते हैं।
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के तलाश में हैं तो वेबसाइट डिजाइनिंग का बिजनेस आपके लिए फायदे वाला बिजनेस साबित हो सकता है।
5) विडियो एडिटिंग का बिजनेस
अगर आज के समय की सबसे प्रसिद्ध कंटेंट फॉर्मेट की बात की जाए तो वीडियो कंटेंट लोगों का सबसे पसंदीदा है। अगर आपको बेसिक वीडियो एडिटिंग भी आती है तो भी आप इस घर बैठे बिजनेस आइडिया को आसानी से शुरू कर सकते हैं। बस आपके पास एक लैपटॉप/स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन, और विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर होना चाहिए।
कितना निवेश लगेगा: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 20–30 हजार रुपए की जरूरत होगी।
सामान क्या लगेगा: विडियो एडिटिंग के घर बैठे बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास लैपटॉप/स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन, वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर होना चाहिए। आप अपने निवेश से इन सभी चीजों का इंतजाम कर सकते हैं।
कितना कमा सकते हैं: इस बिजनेस से आप महीने के 60 हज़ार रुपये से भी अधिक कमा सकते हैं।
विडियो एडिटिंग बिजनेस आइडिया की सबसे अच्छी बात ये है की अगर आपको विडियो एडिटिंग नही आता है तो भी आप कुछ ही महीनों में इसे यूट्यूब पर सीख सकते हैं। विडियो एडिटिंग की डिमांड आने वाले समय और भी अधिक होने वाली है।
6) चॉक बनाने का बिजनेस
चॉक बनाने के बिजनेस को आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है। चॉक बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा रिसोर्स की आवश्यकता नहीं होती है। आप घर बैठे ही चॉक बना सकते है और इसे नजदीकी स्टोर में बेच सकते हैं।
अगर आपको इस बिजनेस को शुरू करना है तो, आपको पानी का विशेष ध्यान देना पड़ेगा, जहां पर पानी की उत्तम व्यवस्था हो क्यूंकि मुख्य रूप से इसमें पानी की जरूरत होती है।
कितना निवेश लगेगा: आप इस बिजनेस को low investment में शुरू करना चाहते हैं तो आपको 50 हजार रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
कौनसे सामान की जरूरत होगी: चॉक का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कच्चे माल जैसे कि प्लास्टर ऑफ पेरिस : 8.5 रुपया प्रति किलोग्राम, केरोसिन : 40 रुपया प्रति लीटर, पानी और रंग इन सब समाग्री की आवश्यकता होगी।
कितना पैसा कमा सकते हैं: इस बिजनेस से आप 50,000 से 1,00000 रुपए की कमाई आराम से कर सकते हैं।
इसके साथ बाजार में इसकी डिमांड कुछ ज्यादा ही है,और आगे चलकर और भी ज्यादा बढ़ सकती है। साथ में इस बिजनेस को आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है।
7) ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग बिजनेस
आज के समय में ऑनलाइन कंटेंट की बहुत अधिक डिमांड है इसलिए कंटेंट राइटिंग का बिज़नेस काफी फल फूल रहा है। Content का मतलब लेख यानि आर्टिकल (जो अभी आप पढ़ रहे हैं) है और Writing का मतलब लिखना होता है इसलिए कंटेंट राइटिंग के बिज़नेस में आपको text कंटेंट को लिखना होगा।
कंटेंट राइटर उसे बोलते हैं जो की किसी विषय पर अच्छा आर्टिकल या फिर अच्छा कंटेंट लिखना जानता हो। आप upwork और fiverr जैसे प्लेटफार्म पर जाकर कंटेंट राइटिंग का प्रोजेक्ट पा सकते हैं। शुरू में आप हजार वर्ड के कंटेंट को लिखने के लिए 300 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं।
कितना निवेश लगेगा: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ अपने समय का निवेश करना होगा बस आपके पास लैपटॉप या मोबाइल होना चाहिए।
कौनसे सामान की जरूरत होगी: कंटेंट राइटिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट होना चाहिए।
कितना कमा सकते हैं: आप अगर अभी इस फील्ड में नए हैं, तो शुरुआत में आप महीने के 20,000 रुपये कमा सकते हैं। पर जैसे-जैसे समय के साथ जब आपके Article की क्वॉलिटी में सुधार आएगा तो आप महीने के लाखों रुपये भी आसानी से कमा सकते हैं।
कंटेन्ट राइटिंग के लिए आप कंप्युटर में Wordpad (free) और MS Word (paid) का प्रयोग कर सकते हैं। इसमें आप अपना कंटेन्ट टाइप करके उसकी rtf या docx फाइल बनाकर उसे अपने क्लाइंट को भेज सकते हैं। आपके कंटेंट के क्वालिटी जितनी ज्यादा अच्छी होगी आपकी डिमांड उतनी ही बढ़ेगी और अच्छी कमाई भी होगी।
इसके अलावा स्मार्टफोन या टैबलेट के द्वारा भी आप कंटेन्ट राइटिंग कर सकते हैं और इसके लिए आप MS Word या फिर गूगल डॉक ऐप का उपयोग कर सकते हैं। कंटेन्ट राइटिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे की ढेर सारे पैसे आसानी से कमाए जा सकते हैं बशर्ते कि आपको लिखने में बहुत गहरी रुचि होनी चाहिए। और आपको लिखना एक शानदार तरीके से आना चाहिए तो आपके कंटेन्ट का रेट भी उसी रफ्तार से बढ़ेगा।
8) एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमे आप दूसरे companies के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं। प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपके पास यूट्यूब चैनल या फिर एक वेबसाइट होना चाहिए। ऐसे प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करें जिससे लोगो का कुछ फायदा होता हो न कि नुकसान।
कितने निवेश की जरूरत है: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 10,000 रूपए होना चाहिए।
कौनसे सामान की जरूरत होगी: आपके पास एक स्मार्टफोन/लैपटॉप, और इंटरनेट होना चाहिए।
कितना कमा सकते हैं: एफिलिएट मार्केटिंग से आप महीने के 20,000 रुपए से लेकर 5,00,000 या उससे भी अधिक कमा सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आप अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम से शुरुआत कर सकते हैं और हर एक प्रोडक्ट को बेचने पर कमीशन कमा सकते हैं। यह घर बैठे सबसे अच्छे बिजनेस आइडिया में से एक है।
9) फोटो एडिटिंग
अगर आप घर बैठे बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो फोटो एडिटिंग का बिजनेस आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। आज के समय में तो सभी के पास स्मार्टफोन होता है जिससे कि आप आसानी से कहीं भी फोटो क्लिक कर सकते हैं। उसके बाद आप अपने तरीके से एडिटिंग करके सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर सकते हैं। यह घर से चलने वाला बिजनेस आप आसानी से शुरू कर सकते हैं।
आप अपने स्मार्टफोन में ही प्लेस्टोर के जरिए बहुत सारे फोटोशॉप के ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमें कि कई तरह के फीचर्स होते हैं जिससे कि कई तरह की एडिटिंग की जा सकती है। इस बिजनेस की डिमांड सोशल मीडिया पर बढ़ती ही जा रही है क्योंकि, हर कोई अपने फोटो को एडिट करा कर सोशल मीडिया पर अपलोड करता है, ताकि उससे उनको लाइक मिले और उनके फॉलवर्स बडे़, आजकल फोटो एडिटिंग करना एक ट्रेंड सा हो चुका है।
अगर आप फोटो एडिटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसकी आवश्यक जानकारी तो शुरू होनी चाहिए। जैसे की फोटो में कलर कैसे चेंज करते हैं, कोई नई चीज कैसे ऐड करते हैं, कोई भी फोटो या बैकग्राउंड को ब्लर करना, क्रॉप करना इत्यादि। आप यूट्यूब पर फोटो एडिटंग का स्किल सीख सकते हैं।
कितने निवेश की जरूरत होगी: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास 20,000 से 30,000 रुपए होना चाहिए।
कौनसे सामान की जरूरत होगी: फोटो एडिटिंग बिजनेस करने के लिए आपको 2 चीजों की जरूरत होगी, पहला स्मार्टफोन/कंप्यूटर और दूसरा फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर।
कितना कमा सकते हैं: शुरू में आप इस बिजनेस से महीने का 40,000 से 50,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
इस बिजनेस में आपको अपना टाइम देना होगा, जैसे जैसे आपका बिजनेस बढ़ता जाएगा वैसे ही इससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
10) ऑनलाइन टिकट बुकिंग बिजनेस
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के तलाश में हैं तो टिकट बुकिंग का बिजनेस आपके लिए फायदे वाला विकल्प शाबित हो सकता है। इस बिजनेस में आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करके लोगों के लिए ट्रेन और फ्लाइट का टिकट बुक करना होगा जिसके लिए आप उनसे कमीशन चार्ज कर सकते हैं। टिकट बुकिंग का प्रोसेस बहुत ही आसान है आप इसे यूट्यूब पर विडियोज देखकर सीख सकते हैं।
कितना निवेश लगेगा: अगर आपके पास लैपटॉप या मोबाइल पहले से ही है तो आपको इसमें निवेश करने के लिए पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कौनसे सामान की जरूरत पड़ेगी: इस ऑनलाइन घर बैठे बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लैपटॉप/स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी।
कितना कमा सकते हैं: ऑनलाइन टिकट बुकिंग से आप महीने के 30,000 से 40,000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फिर पड़ोसियों के टिकट को बुकिंग करना शुरू कर सकते हैं। ऑनलाइन ट्रेन टिकट को बुक करने के लिए आप irctc के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
11) कपड़ो का बिजनेस
आप अगर घर बैठे अच्छे बिजनेस की तलाश में है और अपना नया बिजनेस शुरू करने की तलाश में है तो कपड़ो का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि आजकल कपड़े की रिक्वायरमेंट और उसकी डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ रही है। यह एक अच्छा ghar baithe business idea for ladies है।
बहुत तरह के कपड़े बाजार में आ चुके हैं रेडीमेड, फैंसी, होलसेल, रिटेल आदि। आप होलसेल भाव में एक साथ अधिक कपडे खरीदकर रिटेल के भाव में अपने घर से ही बेच सकते हैं इसके लिए बस आपको थोड़ा अपने एरिया में मार्केटिंग करना होगा।
कितना निवेश लगेगा: अगर आप छोटे लेवल से इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसमें आपको 3 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक निवेश करना होगा, अगर आप बड़े लेवल से शुरू करना चाहते हैं तो कम से कम 5 लाख रुपए से लेकर 12 लाख या इससे अधिक निवेश करना पड़ सकता है।
कौनसे समान की जरूरत होगी: इसमें आपको नए कपड़ों की जरूरत पड़ेगी जिसे आप होलसेल भाव में खरीद सकते हैं।
कितना कमा सकते हैं: इस बिजनेस से शुरुआती समय में कम से कम 50,000 रुपए से लेकर 70,000 रुपये तक कमा सकते हैं। जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी इनकम भी बढ़ती जायेगी।
इस बिज़नेस के फेल होने का काफी काम चांस होता है, इन बातों का ध्यान रखना है की जहाँ भी आप अपना बिजनेस खोल रहे है वहाँ कंपटीशन लेवल कितना है।
12) चायपत्ती का बिजनेस
भारत में लगभग सभी लोग चाय पीते हैं, अगर आप घर बैठे एक अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो चायपत्ती का बिजनेस आपके लिए एक बेहतर विकल्प रहेगा। आजकल सभी घर में चायपत्ती का इस्तेमाल किया जा रहा है, आपने देखा होगा ज्यादातर लोगों की सुबह चाय से ही शुरू होती है, कुछ लोग तो ऐसे भी होते है जो शाम को भी चाय पीना पसंद करते हैं। ऐसे में आप इस बिजनेस से अच्छे खासे पैसे आसानी से कमा सकते हैं, रही बात मेहनत और समय की तो आप कोई भी बिजनेस शुरू करेंगे तो उससे आपको अपना 100% तो देना ही होगा, तभी आप एक ऊंचे स्तर तक अपने बिजनेस को ले जा सकते हैं।
अगर आप जॉब ज्वाइन करते है तो उसमे आपको बॉस के रूल्स रेगुलेशंस को लेके चलना होता है, पर यह ऐसा कुछ नही होगा आप खुद एक बॉस होंगे जो आपके रूल्स को फॉलो करेंगे, और आप कुछ ही समय में यह बिजनेस आपको लाखो की आय दे सकता है।
चाय बाजार में तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 10-15 वर्षों में चाय की बिक्री में 165% की वृद्धि हुई है। सबसे ज्यादा चायपत्ती का उत्पादन भारत के असम राज्य में ज्यादा किया जाता है, इसलिए नए व्यवसायियों के लिए चाय उत्पादन एक लाभदायक व्यवसाय है। चाय एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है यह कैंसर के उपचार के लिए लाभदायक साबित हुआ है,साथ ही यह हृदय रोग और हड्डियों के घनत्व में सुधार करता है।
कितना निवेश लगेगा: इस कारोबार को आप 5,000 से 10,000 रूपये के निवेश से शुरू किया जा सकता है।
कौनसे सामान की जरूरत होगी: वह आपके कच्चे माल पर निर्भर करता है क्या किस प्रकार का बिजनेस करना चाहते हैं चाय पत्ती में, अगर आप छोटे-छोटे पैक बनाकर या टी-बैग बनाकर उसका बिजनेस करना चाहते हैं तो, उसके लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत पड़ेगी, जैसे कि फिल्टर पेपर, टी बैग बनाने का सामान, इसके अलावा अलग-अलग तरह की वैरायटी के चायपत्ती की आवश्यकता होगी।
कितना कमा सकते हैं: इस बिजनेस से आप महीने का 25,000 से 30,000 रुपये बड़ी आसानी से कमा सकते हैं, आने वाले समय में जैसे-जैसे आपके प्रोडक्ट की मांग बढ़ती जाएगी वैसे ही आपकी इनकम भी दुगनी से 4 गुना बढ़ती ही जाएगी।
अगर आप चायपत्ती करने की सोच रहे है तो उसके लिए एक फाइनेंशियल प्लान मजबूत रखे इसके अलावा, अनुमानित ROI और ब्रेक-ईवन समय के साथ एक अनुमानित बैलेंस शीट तैयार करें। और चाय चैपाती का बिजनेस दो तरीकों से किया जाता है एक तो होलेसले और रिटेल। अगर देखा जाए तो बिजनेस शुरू करने के लिए इन सब बातों का ध्यान तो देना ही होगा।
13) बेबी सिटिंग बिजनेस
आजकल आप देख रहे हैं कि महंगाई कितनी ज्यादा बढ़ चुकी है। ऐसे में पति-पत्नी दोनों को कमाना जरूरी हो गया है। जिनके पास बेबी हो उनका तो और भी मुश्किल है क्युकी ऐसी कंडीशन में आप अपने बच्चे को अपने साथ ऑफिस नही ले जा सकते हैं बच्चों को घर में अकेला नहीं छोड़ सकते। इसलिए वे अपने बच्चों की देखभाल के लिए ऐसे लोगों को हायर करते हैं जो उनके बच्चों का ध्यान दिन भर दे सकें और ऐसे लोगों को ही बेबीसिटर कहा जाता है।
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे की आपको बहुत ही ज्यादा सतर्क रहना होगा। इसकी डिमांड बढ़ती ही जाएगी, क्युकी आप तो जानते ही है की हमारे देश की जनसंख्या कितनी है और बढ़ती ही जा रही है तो यह सवाल ही नही खड़ा होता की ये बिजनेस काम नहीं करेगा बल्कि और भी प्रोग्रेस करेगा।
कितना निवेश लगेगा: अगर निवेश की बात की जाए तो, कम से कम ₹10,000 में आप इस व्यापार को अपने घर में बड़े आराम से शुरू कर सकते है। जिस वजह से निवेश काफी हद तक कम हो जाता है।
कौनसे समाग्री की जरूरत होगी: अगर आप बहुत छोटे बच्चों को भी अपने यहाँ सिटिंग देने वाले है, तो आपको उन्हे सुलाने के लिए झूले का प्रबंध करना होगा, खिलौने, उनके टाइम पास के लिए सामान जैसे ड्राइंग बूक, अलग-अलग गेम, टीवी, पढ़ने के लिए कहानी की किताबें आदि का प्रबंध भी करना होगा.
कितना कमा सकते हैं: इस बिजनेस से आप महीने का 50,000 से 1,00,000 रुपए आप आराम से कमा सकते हैं, अगर आप फेमस है तो आप इससे भी ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते हैं।
इसमें आपको कुछ स्किल्स की भी जरूरत पड़ेगी, आपको बच्चों का बहुत ध्यान देना होगा, उन्हें अपने बच्चे जैसा ट्रीट करना होगा क्युकी बच्चे पूरे दिन आपके पास होंगे तो उनका खाना, पीना, खेलना, उन्हें कब कैसे संभालना है, उनके नखरे, उन्हें रिझाना है आपको ये सभी चीजें आनी चाहिए।
14) मसालों का बिजनेस
अगर आप घर बैठे किसी अच्छे बिजनेस की तलाश में हैं तो मसालों का बिजनेस आपके लिए एक सही और शानदार आइडिया हो सकता है, याद रखे इस बिजनेस को शुरू करने से पहले जरूरी बातों का ध्यान रखे जैसे की मसालों की क्वॉलिटी, इसलिए हमेशा अच्छी क्वॉलिटी के ही साबुत मसाले खरीदे नई तो आपका बिजनेस ठप भी हो सकता है। और मसालों को धुलना उनको सुखाना धूप दिखाना, उन्हें सही आंच में भुनना बाद में इनको पिसना इन सब बातों का जरूर ख्याल रखे।
मसालों के बिना किचन अधूरा है और यह रोज इस्तेमाल में आने वाली चीज है। बाजार में मसालों की डिमांड काफी ज्यादा है और इस तरह से देखा जाए तो इसके बढ़ोतरी की काफी अच्छी संभावना है। इस व्यापार में मांग को देखते हुए लाभ की भी काफी संभावना है। ऐसा करके आप एक समय एक बाद अपना खुद का बिजनेस भी कर सकती हैं एक ब्रांड और अच्छी कम्पनी के साथ।
कितना निवेश लगेगा: आमतौर पर अगर देखा जाए तो इस व्यापार को शुरू करने के लिए 20,000 से 50,000 रूपए तक का खर्चा आ सकता है। और अगर इसको बड़े स्तर से शुरू करना चाहते है तो कम से कम 4 से 5 लाख तक का फंड तो होना ही चाहिए आपके पास।
कौनसे सामान की जरूरत होगी: आपको कुछ चीजों की ज़रूरत होती है जैसे, लाल मिर्च, धनिया, हल्दी, काली मिर्च, गरम मसाला, दाल चीनी, लौंग, सुखी मिर्च, जीरा, इन सभी कच्चे माल की आवश्यकता पड़ती है।
कितना कमा सकते हैं: घर के मसाले को आप प्रति पैकेट 40 से 50 रूपये में बेच सकते हैं, जिससे आपको प्रति पैकेट में 20 से 30 रूपये तक की कमाई होगी। यदि यह आप थोक में बेचेंगे तो इससे कम से कम 50,000 से 70,000 रूपये तक प्रतिमाह कमा सकते हैं।
अगर आप घर बैठे किसी अच्छे से बिजनेस की तलाश में हैं तो मसालों का बिजनेस आपके लिए काफी अच्छा और शानदार साबित हो सकता है और आप इससे काफी हद तक पैसे भी कमा सकते हैं अगर आप अपना बिजनेस मशीन के जरिए करना चाहते है तो इन मशीनों की आवश्यकता होगी, क्लीनर, ड्रायर, ग्राइंडिंग, पॉवर ग्रेडर, बैग सीलिंग मशीन आदि।
15) मेंहदी लगाने का बिजनेस
अगर बात करें महिलाओं के लिए घर बैठे बिजनेस idea के बारे में तो मेहंदी का बिजनेस भी ऐसा बिजनेस है जिसमें आपका घाटा होने की संभावना बहुत कम है, मेहंदी लगाने का प्रचलन तो सदियों से चलता आ रहा है इसलिए इसका डिमांड हमेशा रहता है।
कितना निवेश लगेगा: अगर आप इसे छोटे लेवल से शुरू करना चाहते है तो 20,000 से 30,000 तक का निवेश करना होगा। और अगर आप इसे बड़े लेवल से शुरू करना चाहते हैं तो इसे आप 5 से 6 लाख रुपये में भी शुरू कर सकते हैं।
कौनसे सामान की जरूरत होगी: आपको मेहंदी का बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ निम्नलिखित समाग्री की जरूरत पड़ सकती है, जैसे मेहंदी के पत्ते या पाउडर, हार्ब एवम् शुगर, पैकेजिंग सामग्री जैसे रैपर इत्यादि। मेहंदी का पाउडर आजकल मार्केट में दो तरह के उपलब्ध हैं एक नॉर्मल पाउडर एंड दूसरा हर्बल पाउडर तो आप चाहो तो दोनों प्रकार के मेंहदी का उत्पादन कर सकते हैं, एक नॉर्मल मेहंदी और एक प्रीमियम मेहंदी बना कर।
कितना पैसा कमा सकते हैं: इससे आप महीने में आराम से 20,000 से 30,000 तक की कमाई कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकती हैं। वहीं आप आगे खुद का पार्लर खोल कर बड़े स्तर पर इसे पांच से 6 लाख की लागत में शुरू कर सकते हैं।
अगर आपको मेहंदी लगाना पसंद है तो आप उससे अपना एक खुद का बड़ा बिजनेस घर बैठे शुरू कर सकते हैं। आप इस बिजनेस के जरिए एक प्रोफेशनल लेवल तक भी पहुंच सकती है। पर हां, इससे एक योजना के साथ को शुरू करें।
अगर आप घर बैठे बिजनेस करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर home business ideas in hindi साबित होने वाला है क्यूंकि इसकी डिमांड हमेशा रहती है।
16) अचार पापड का बिज़नेस
अचार-पापड़ बनाना सबसे अच्छे घर-आधारित व्यवसायिक विचारों में से एक है जिसे महिलाएं सबसे अधिक करती हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार इस बिजनेस को पार्ट टाइम या फुल टाइम शुरू कर सकते हैं।
बस आपको अचार पापड़ बनाने का विधि आना चाहिए उसके बाद आप बहुत ही आसानी से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
निवेश: 50 हजार
कमाई: 35 हजार रुपये महीना
अचार पापड़ का बिज़नेस आप 50 हजार रूपए के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं और महीने के 35 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। आप अपने अचार पापड के बिज़नेस को ऑनलाइन भी लेकर जा सकते हैं।
17) कपडे धोने (लांड्री) का बिज़नेस
आज के समय में लोग पैसे तो कमा रहे हैं लेकिन उन्हें कपडे धोने का समय नहीं मिलता है इसलिए वे कपडे धोने का सर्विस लेना पसंद करते हैं । आप ऐसे लोगों को कपड़े धोने की सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 10,000 रुपये की आवश्यकता है। आप 10 हजार रुपये में एक वाशिंग मशीन खरीद सकते हैं और कपडे धोने के बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
निवेश: 10 हजार
कमाई: 40 हजार महीना
इस बिज़नेस को आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं और इसमें आपको पहले ही दिन से कमाई शुरू हो जायेगी क्यूंकि जैसे ही लोग आपको कपडे देंगे आप उनके कपडे धोकर उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।
अगर आप गांव जैसे इलाके में रहते हैं तो आपको वाशिंग मशीन भी खरीदने की जरूरत नहीं है आप किसी खाली जगह पर कपडा धोने का चबूतरा बना सकते हैं।
18) पेपर बैग का बिज़नेस
आज के समय में प्लास्टिक के बैग की वजह से पर्यावरण पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है इसलिए सरकार प्लास्टिक के बैग की जगह पर पेपर बैग को इस्तेमाल करने का सलाह दे रही है।
पेपर बैग विभिन्न प्रकार के कागजों से बने होते हैं जो उनकी गुणवत्ता, बनावट, रंग और प्रिंट अलग अलग होते हैं। पेपर बैग आमतौर पर पैकेजिंग में, या शॉपिंग बैग के रूप में उपयोग किए जाते हैं।
निवेश: 10 हजार
कमाई: 35 हजार महीना
पेपर बैग पर्यावरण के लिए दुष्प्रभाव नहीं पैदा करते हैं इसलिए अधिकांश कंपनियां अपने उत्पादों को पैक करने के लिए पेपर बैग चाहती हैं। आप 10 हजार रुपये में इस बिज़नेस को बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
19) सफाई का बिज़नेस
आज के समय में सफाई सर्विस की बहुत मांग है चाहे घर, ऑफिस, या फिर स्कूल हो हर जगह सफाई जरुरी होता है इसलिए लोग प्रोफेशनल सफाई सर्विस को लेना पसंद करते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं की घर से कौनसा बिज़नेस करें? तो सफाई का बिज़नेस आपके लिए काफी अच्छा बिज़नेस ऑप्शन साबित हो सकता है।
निवेश: 10 हजार
कमाई: 30 हजार महीना
सफाई का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास साफ़ सफाई करने वाला सामान होना चाहिए। इस बिज़नेस को आप सिर्फ 10,000 रुपये में आसानी से शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
20) कंटेंट बनाने का बिज़नेस
आज के समय में करोड़ों अरबों लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं इसलिए वीडियो, टेक्स्ट, इमेज जैसे कंटेंट की डिमांड बहुत बढ़ गयी है इसलिए सबसे सस्ता और टिकाऊ बिज़नेस शुरू करने का यह अच्छा विकल्प है। यह आपके लिए बेस्ट ghar baithe home business ideas में से एक साबित हो सकता है।
यदि आपको वीडियो कंटेंट बनाना पसंद है तो आप यूट्यूब वीडियो बना सकते हैं, अगर आपको टेक्स्ट कंटेंट पसंद है तो ब्लॉग लिख सकते हैं और अगर इमेज कंटेंट पसंद है तो इंस्टाग्राम पर कंटेंट बना सकते हैं।
जब आप कंटेंट बनाते हैं उसके बाद जैसे जैसे लोग आपके कंटेंट को देखते हैं और देखने वालों की संख्या बढ़ती है आप उतना ही अधिक पैसा अपने कंटेंट से कमा सकते हैं। कंटेंट से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग, Adsense, और स्पॉन्सरशिप सबसे ज्यादा कारगर तरीका है।
प्रॉफिट मार्जिन: 40-50%
निवेश: 10 हजार
कमाई: 20-80 हजार रुपये महीना
अगर आप यूट्यूब वीडियो शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए उसी तरह अगर आप खुद का ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपके पास होस्टिंग, डोमेन नाम, स्मार्टफोन/लैपटॉप, और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
शुरू में इससे पैसे कमाने में समय लग सकता है लेकिन एक बार जब आप कुछ महीनों तक बहुत मेहनत और पूरी जानकारी के साथ काम करते हैं तो आप काफी अधिक पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
21) डिजिटल मार्केटिंग सर्विस
आज के समय में भारत में करीब 70 करोड़ से भी अधिक इंटरनेट यूजर हैं जो की सबसे अधिक ऑनलाइन कंटेंट देखना पसंद करते हैं इसलिए डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड भी बहुत अधिक बढ़ रही है। यह सबसे अच्छे घर से शुरू होने वाले बिज़नेस आइडियाज में से एक है।
डिजिटल मार्केटिंग का काम होता है जरूरत मंद लोगों सही प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताना। डिजिटल मार्केटिंग के लिए SEO, वीडियो, सोशल मीडिया, ईमेल जैसे कई अन्य चैनल का इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आपके पास डिजिटल मार्केटिंग का स्किल है तो आप कम्पनीज को डिजिटल मार्केटिंग का सर्विस दे सकते हैं और अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।
प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 30%
निवेश: 70 हजार
कमाई: 90 हजार महीना
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास बस एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन चाहिए इसके लिए आपको अलग से ऑफिस स्पेस नहीं चाहिए इसे आप अपने घर या कहीं से भी शुरू कर सकते हैं।
बस इस बात का ध्यान रखें की किसी भी ऐसे प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट नहीं करें जिससे की दूसरों का नुकसान होता हो।
22) कंसल्टिंग का सर्विस
आज के समय में कंसल्टिंग का बिज़नेस भी सबसे अच्छा ghar baithe business ideas में से एक है जिसे आप अपने online घर से ही शुरू कर सकते हैं और महीने के लाखो रुपये तक कमा सकते हैं।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास कोई स्किल होना चाहिए जिसका इस्तेमाल करके आप लोगों को परामर्श दे सकें जैसे की डिजिटल मार्केटिंग, SEO, बिज़नेस स्ट्रेटेजी इत्यादि।
प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 45%
निवेश: 30 हजार
कमाई: 50 हजार महीना
कंसल्टिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास बात चीत करने का कौशल होना चाहिए क्यूंकि आप जितने अच्छी तरह और आसानी से क्लाइंट को परामर्श देंगे उतना ही लोग दोबारा आपसे सर्विस लेना पसंद करेंगे।
23) नाश्ते की दूकान
आज के समय में लोग सुबह सुबह ऑफिस जाने के लिए घर पर नाश्ता कम ही करते हैं वे रस्ते में ही नाश्ते की दूकान पर खाना ज्यादा पसंद करते हैं इससे वे ऑफिस भी समय पर पहुँच जाते हैं।
आप घर बैठे ही नाश्ते की दूकान शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको बहुत बड़े स्टाल की जरूरत नहीं है। आप पोहे, इडली, वडा, जैसे नाश्ते बना सकते हैं और एक छोटे से स्टाल पर बेच सकते हैं। सुबह 7 बजे से लेकर सुबह के 11 बजे तक लोगों के भीड़ सबसे ज्यादा रहती है।
प्रॉफिट मार्जिन: 15 – 25%
निवेश: 30 हजार
कमाई: 25 हजार महीना
नाश्ते का दूकान शुरू करके आप बहुत ही आसानी से प्रतिदिन ₹700-₹800 कमा सकते हैं। नाश्ते का दूकान 365 दिन चलता है और इसमें घाटा होने की संभावना बहुत कम होती है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक निवेश की जरूरत नहीं है इसे आप आप 10 हजार रुपये के साथ शुरू कर सकते हैं और महीने के 15 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
नाश्ते की दूकान किसी ऐसे जगह पर शुरु करें जहां लोग ज्यादा आते जाते रहते हैं ताकि अधिक लोग आपके दूकान पर आ सकें और आपको कमाई बढ़ सके।
24) घर बैठे वॉइसओवर का बिज़नेस
विडियोज में जो आप इंसान की आवाज सुनते हो लेकिन उसका चेहरा नहीं दिखाई देता है इसी आवाज को voice over कहते हैं, आज के समय में इस तरह के काम की भी काफी ज्यादा डिमांड है।
अगर आपकी आवाज अच्छी है और आपको voice over करना पसंद है तो आप लोगों को voice over को सर्विस देकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
वाइस ओवर का काम करने के लिए आपके पास एक ऐसा रूम होना चाहिए जहां आप अपने आवाज को रिकॉर्ड कर सकें, आप पर प्रति वाइस ओवर के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।
वाइस ओवर काम की सबसे अच्छी बात यह है की इसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं, यह सबसे अच्छे ghar baithe business में से एक है।। आप freelancing website से वाइस ओवर का काम सर्च कर सकते हैं।
25) नमकीन बनाने का बिजनेस
भारत में करोड़ों लोग नमकीन खाना पसंद करते है इसलिए नमकीन कि डिमांड हमेशा रहती है। अगर आपको नमकीन बनाने का तरीका पता है (नहीं पता है तो ऑनलाइन सीख सकते हैं) तो यह आपके लिए गांव में सबसे अच्छा ghar baithe business साबित हो सकता है।
कई तरह के नमकीन हैं जिसे आप अपने घर पर ही बनाकर बेच सकते हैं जैसे – गठिया, रतलामी सेव, चिवड़ा नमकीन, चना दाल भुजिया, काबुली चना नमकीन, बीकानेरी भुजिया इत्यादि।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास नमकीन बनाने का कच्चा माल होना चाहिए और पैकिंग का सामान। आप नमकीन बनाकर उसे ऑनलाइन भी बेच सकते हैं।
लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस – Ghar baithe business for ladies
घर पर रहकर किसी छोटे से व्यवसाय को शुरू करना, खासकर लेडीज के लिए बहुत जरुरी है ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। नीचे आप house wife ke liye ghar baithe business, हाउसवाइफ को कौन सा बिजनेस करना चाहिए? देख सकते हैं।
केटरिंग सेवाएँ: अगर आपको खाना बनाने का शौक है, तो आप केटरिंग सेवाएँ प्रदान कर सकती हैं। घर पर तैयार किया गया खाना, पार्टीयों और खास अवसरों के लिए हमेशा इस्तेमाल किया जाता है।
कपड़ा डिज़ाइनिंग और सिलाई: अगर आपके पास कपड़ा डिज़ाइनिंग और सिलाई कौशल है, तो आप कस्टम ड्रेसेस और आवश्यकता के कपड़े बना सकती हैं।
घरेलु सामान का निर्माण: आप घर पर बैठे ही साबुन, शैम्पू, और अन्य गृह उपयोगिता आइटम्स का निर्माण कर सकती हैं।
स्वादिष्ट नाश्ते: आप घर पर स्वादिष्ट नाश्ता बना कर सकती हैं और उन्हें बेच सकती हैं, जैसे की नमकीन, बिस्किट्स, और केक्स।
संगीत और कला शिक्षा: आप घर पर संगीत और कला की शिक्षा देकर छात्रों को सिखा सकती हैं और उनसे होने वाले लघु नाटकों और गीतों के लिए प्रशिक्षण प्रदान कर सकती हैं।
ये सभी ghar baithe business for ladies घर पर ही शुरू किए जा सकते हैं और जो लोग घर पर ही अपने व्यवसाय की शुरुआत करते हैं, उन्हें स्वतंत्रता और व्यक्तिगत समय का मौका मिलता है। इन आइडियाज के साथ, आपकी खुद की पहचान और आत्म-रोजगार का अवसर भी बढ़ सकता है। धीरे-धीरे, ये घर पर बने व्यवसाय बड़े हो सकते हैं और आपको सार्थक कमाई प्रदान कर सकते हैं।
घर से बिजनेस कैसे शुरू करें – घर बैठे बिजनेस कैसे शुरू करें
यदि आप घर से व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं और जानना चाहते हैं की gharelu business, business ideas from home, दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना या घर से बिजनेस कैसे शुरू करें? तो निम्नलिखित चरणों का पालन जरूर करें:
1) एक घरेलु बिज़नेस आईडिया चुनें:
वह व्यवसाय चुनें जिसमें आपकी रुचि होती है।
2) व्यवसाय योजना बनाएं:
व्यवसाय योजना तैयार करें, जिसमें व्यवसाय के उद्देश्य, लक्ष्य, वित्तीय योजना, और मार्केटिंग योजना शामिल हो।
3) अपने व्यवसाय के लिए आवश्यक संसाधनों का विश्लेषण करें:
आपके व्यवसाय के लिए आवश्यक धन, सामग्री, उपकरण, और मानव संसाधनों का विश्लेषण करें और इन्हें प्राप्त करने की योजना बनाएं।
4) इंटरनेट का उपयोग करके अपने व्यवसाय का प्रचार करें:
व्यवसाय की वेबसाइट तैयार करें, जिसमें उत्पाद और सेवाओं की जानकारी, संपर्क जानकारी, और आर्डर करने के तरीके शामिल हो।
5) अपना बिज़नेस स्थान तय करें:
व्यवसाय के लिए सही स्थान का चयन करें, जैसे कि घर के पास का कमरा, एक क्षेत्रीय बाजार, या ऑनलाइन माध्यम के जरिए।
6) व्यवसाय पंजीकरण :
अपने व्यवसाय को स्थानीय और सरकारी नियमों के अनुसार पंजीकृत करें।
यह योजना आपके व्यवसाय को सफलता की ओर ले जाने में मदद कर सकती है। ध्यान दें कि आपके व्यवसाय के प्रकार और स्केल के आधार पर कुछ चरण बदल सकते हैं, और यह संभावना है कि आपको और भी चरणों की आवश्यकता हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें :
Online बिज़नेस कैसे शुरू करें? 1 लाख/महीना कमाएं
कपडे का बिज़नेस कैसे शुरू करें? कम लागत & अधिक मुनाफा
निष्कर्ष
अगर आप घर बैठे बिज़नेस को कम पैसों में शुरू करना चाहते हैं तो ऊपर बताये गए किसी एक बिज़नेस आईडिया को चुनें और उसके मार्किट डिमांड को रिसर्च करें उसके बाद उस बिज़नेस को शुरू करें। ghar baithe business kaise kare, घर से बिजनेस कैसे शुरू करें? ghar baithe business karne ka tarika, ladies ghar baithe business kaise kare, घर बैठे बिजनेस कैसे शुरू करें? इसकी जानकारी होना आपको बहुत जरुरी है।
बहुत सारे लोगों को पता भी नहीं होता है की घर से कौनसा बिज़नेस शुरू करें? और कितना कमा सकते हैं? लेकिन इस ब्लॉग पोस्ट में इन सभी सवालों के जवाब मौजूद हैं। किसी भी Ghar Baithe Busines Ideas in Hindi को शुरू करने से पहले अपने बजट का इंतेज़ाम जरूर कर लें।
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सभी सवाल नया बिजनेस कौन सा करें, घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें, ghar baithe konsa business kare, kam paise me konsa business kare, housewife ke liye ghar baithe business, gav me konsa business kare का जवाब आपको मिल गया होगा, अगर आपको यह ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
FAQ
Ans: अगर आपके पास जरुरी स्किल है तो घर बैठे बिज़नेस करना आपके लिए आसान काम हो सकता है।
Q: घर बैठे ऑनलाइन का सबसे अच्छा बिज़नेस कौनसा है?
Ans: ब्लॉग्गिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, और Youtube वीडियो बनाना ये सभी ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके हैं।
Ans: घर से आप ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग, ग्राफ़िक डिज़ाइन, और कंटेंट राइटिंग का स्टार्टअप कर सकते हैं।
Ans: हाँ, महिलायें भी घर बैठे बिज़नेस आसानी से कर सकती हैं।
Paper bag banane ka detail bata sakte hai. Raw material, machine etc. kaha se arrange kar sakte hai?