अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और अभी तक आपके पास Gmail Account या Gmail Id नहीं है तो आप बहुत सारे फायदे नहीं ले पा रहे हैं।
अगर आपके पास Gmail Account है तो आप उसका इस्तेमाल करके फ्री में फाइल शेयर कर सकते हैं और मैसेज कर सकते हैं इसके साथ ही यह आपको स्टोरेज का सर्विस भी access कर सकते है।
तो अगर आप भी जानना चाहते हैं की New Gmail Id Kaise Banaye तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं क्यूंकि इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको मोबाइल का इस्तेमाल करके Gmail Id बनाने का तरीका बताऊंगा।
पूरी दुनिया में 130 करोड़ से भी अधिक Gmail यूजर हैं, इसका इस्तेमाल कॉलेज स्टूडेंट, ऑफिस में काम करने वाला, बिज़नेस करने वाला, या ग्रोसरी बेचने वाला ये सभी लोग कर सकते हैं।
तो चलिए बिना समय गवाएं चलिए यह जानते हैं की मोबाइल से Gmail Account या Gmail Id कैसे बनायें?
Gmail Id कैसे बनाये – Mobile Se Gmail Id Kaise Banaye
Gmail Id बनाने से पहले चलिए जरा यह भी जान लेते हैं की Gmail Account क्या होता है।
Gmail Account क्या है?
Gmail Account एक फ्री Google Account है जिसमें Gmail Id के अंत में @gmail.com होता है। Gmail Account का निर्माण 2004 में किए गया था और उस समय इसका इतना डिमांड था की लोगों को इसका इस्तेमाल करने के लिए invitation पाने की जरूरत पड़ती थी।
Gmail Id को Email Id नाम से भी जाना जाता है क्यूंकि Gmail का इस्तेमाल Email वाले सभी काम करने के लिए किया जाता है।
Gmail Account आपका गूगल प्रोफाइल होता है और आपके Gmail Account के ID को Gmail Id कहते हैं इसलिए जब आप Gmail अकाउंट खोलते हैं उस समय आपको अपना Gmail Id बनाना होता है। Gmail Id का नाम कुछ ऐसा होता है “yourname123@gmail.com”
जो लोग जीमेल का उपयोग करते हैं वे Google Docs, Sheets, Slides और Calendar का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप Google के अन्य सर्विसेज जैसे फ़ोटो, इमेजेज और YouTube का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Gmail Id कैसे बनायें – Mobile Se Gmail Id Kaise Banaye?
अगर आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके Gmail अकाउंट बनाना चाहते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को अच्छे से पूरा देखें।
स्टेप 1: मोबाइल का Setting ऑप्शन खोलें
स्टेप 2: Users & account वाला ऑप्शन खोलें
Setting ऑप्शन खोलने के बाद आपको निचे स्क्रॉल करना है और आपको Account का ऑप्शन दिखेगा उसे खोलें
स्टेप 3: Add account पर क्लिक करें
निचे आपको Add account का ऑप्शन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें
स्टेप 4: Google पर क्लिक करें
अब आपको Google पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपने फ़ोन का पासवर्ड एंटर करना है
स्टेप 5: Create account पर क्लिक करें
Create account पर क्लिक करने के बाद आपको For myself पर क्लिक करना है, नहीं तो अगर आप अपने बिज़नेस के लिए ईमेल बना रहे हैं तो To manage my business पर क्लिक करना है।
स्टेप 6: First name और Last name एंटर करें और Next पर क्लिक करें
स्टेप 7: जन्मतारीख और Gender एंटर करें फिर Next पर क्लिक करें
स्टेप 8: Gmail Id बनायें
अब आपको अपना Gmail Id बनाना है उसके लिए आपको जिस तरिके का नाम पसंद हैं आप एंटर कर सकते हैं, एक बार जब Gmail address कन्फर्म हो जाए तो Next पर क्लिक करें
Note: Gmail Id बनाते ऐसा हो सकता है की वहाँ username taken का मैसेज दिखाए इसका मतलब जो आप Gmail Id बनाना चाहते हैं उसे पहले से किसी ने बनाया है इसलिए नए Gmail Id को दोबारा एंटर करें जब तक वह मैसेज न चला जाए।
स्टेप 9: Password सेट करें
Note: Password सेट करते समय इस बात का ध्यान रखें की पासवर्ड कम से कम 8 letter का हो और एक letter Capital अक्षर में हो।
स्टेप 10: Yes, I’m in पर क्लिक करें
स्टेप 11: Next पर क्लिक करें फिर I agree पर क्लिक करें
स्टेप 12: अब कुछ नहीं करना है क्यूंकि अब आपका Gmail Id बन गया है
अब गूगल के किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस में Login करने के लिए आपको उसी Gmail Id का इस्तेमाल करना है जो आपने बनाया है।
Gmail के उपयोग क्या है – Uses of Gmail in Hindi
Gmail के कई सारे उपयोग है जिसे निचे आप देख सकते हैं।
फ्री में Email सर्विस का इस्तेमाल करें
अगर आपके पास Gmail खाता है तो आप फ्री में Email सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं, Email सर्विस का इस्तेमाल करके आप मैसेज भेज सकते हैं और फाइल शेयर कर सकते हैं।
YouTube का इस्तेमाल करें
अगर आपके पास Gmail Account है तो आप उसका इस्तेमाल करके यूट्यूब में लॉगिन हो सकते हैं और वीडियोस को दखने के साथ वीडियोस को Like, Share, Subscribe कर सकते हैं।
Drive का इस्तेमाल करें
आप अपने Gmail Account का इस्तेमाल करके Drive में लॉगिन हो सकते हैं और 15GB स्टोरेज के साथ अपने फाइल्स को वहाँ अपलोड कर सकते हैं।
Google Meet का इस्तेमाल करें
Google Meet का इस्तेमाल आप अपने ऑनलाइन मीटिंग को करने के लिए फ्री में कर सकते हैं बस आपके पास एक Gmail Account होना चाहिए।
Photos का इस्तेमाल करे
Google Photos एक बहुत ही बढीया फीचर है जिसमें आप अपने सभी फोटोज को अपलोड कर सकते हैं बस इसके लिए आपके पास Gmail Account होना चाहिए।
Play Store का इस्तेमाल करें
Play Store का इस्तेमाल करके आप कई सारे ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं बस उसके लिए आपके पास एक Gmail Account होना चाहिए।
Gmail का फुल फॉर्म क्या है – Gmail full form in hindi
बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता है की जीमेल फुल फॉर्म क्या है इसलिए निचे मैंने Gmail का फुल फॉर्म बताया है।
जीमेल फुल फॉर्म है “Google Mail” यानी Gmail
Email का फुल फॉर्म क्या है – Email full Form In Hindi
अगर आप Email ला फुल फॉर्म नहीं जानते हैं तो चलिए यह भी जान लेते हैं की ईमेल फुल फॉर्म क्या है।
ईमेल फुल फॉर्म है “Electronics Mail” यानी Email
Email और Gmail में क्या अंतर् है?
Email एक टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल करके मेल यानी जानकारी को इंटरनेट के मदद से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भेजा जाता है।
अब क्यूंकि Google इसी Email टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अपने Gmail सिस्टम को बनाया है इसलिए इसे Gmail कहते हैं यानी Google Mail
Gmail के क्या क्या फीचर हैं?
फाइल शेयरिंग और messaging के दुनिया में Gmail का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है इसके कई सारे फीचर हैं जिसे आप निचे देख सकते हैं।
Email भेजें
आप Gmail का इस्तेमाल करके Email फ्री में भेज सकते हैं, आप किसी भी प्रकार के फाइल को Gmail का इस्तेमाल करके सेंड कर सकते हैं जैसे की मैसेज, वीडियो, फोटो, pdf, zip इत्यादि।
ईमेल शेड्यूल करें
आप जब भी आप चाहें, ईमेल भेजने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं, अगर आप कल ईमेल को सेंड करना चाहते हैं तो उसे कल के लिए शेड्यूल कर सकते हैं।
भेजे गए ईमेल में चेंज करें
कई बार ऐसा होता है की ईमेल भेजने के बाद आपको कोई error दिखाई देता है लेकिन भेजने के बाद आप उसमें चेंज नहीं कर पाते हैं लेकिन इसमें एक सेटिंग है जिसमें आप 5-30 सेकंड के लिए ईमेल डिले सेट कर सकते हैं इससे ईमेल भेजने के बाद इसमें चेंज करने के लिए आपके पास 30 सेकंड का समय होगा क्यूंकि उस बीच में ईमेल सेंड नहीं हुआ होता है।
ऑफलाइन मोड
अगर आपके मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट नहीं है तो भी आप अपने क्रोम में यह “mail.google.com” टाइप करके ऑफलाइन मोड में ईमेल को एक्सेस कर सकते हैं।
Gmail में कौनसे ऑप्शन हैं?
चलिए जानते हैं की Gmail में कौनसे ऑप्शन हैं जिसे आपको जानना काफी जरुरी है।
Compose
अगर आप किसी को ईमेल भेजना चाहते हैं तो आप Compose वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ईमेल को टाइप कर सकते हैं और फिर सेंड कर सकते हैं।
Inbox
आपके सभी लेटेस्ट ईमेल को देखने के लिए आप inbox वाले ऑप्शन में जाकर देख सकते हैं।
Sent Email
आपने जितने भी ईमेल को पहले भेजा है उसे देखने के लिए Sent Email वाले ऑप्शन में देख सकते हैं।
Draft
Draft वाले ऑप्शन में जाकर आप अपने Draft ईमेल को चेक कर सकते हैं।
Trash
अगर आप अपने डिलीट किये हुए ईमेल को देखना चाहते हैं तो Trash वाले ऑप्शन में जा सकते है।
All Mail
हर gmail अकाउंट के सभी ईमेल Social के हों या Promotions इनको को देखने के लिए आप All Mail वाले ऑप्शन में जा सकते हैं।
Email कैसे भेजें – Email Kaise Bheje
एक बार जब आपका ईमेल अकाउंट बन जाता है तो अब बारी है ईमेल भेजने की, अगर आप भी जानना चाहते हैं की ईमेल कैसे भेजें तो चलिए जानते हैं ईमेल भेजने के स्टेप को।
स्टेप 1: सबसे पहले Gmail खोलें
स्टेप 2: Compose पर क्लिक करें
स्टेप 3: Subject, Recepient, और Email Message एंटर करें
स्टेप 4: ईमेल सेंड करें
अगर आप Gmail का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऊपर बताये गए सभी बातों को ध्यान से पढ़ें। अपने काम के प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए आपको यह पता होना चाहिए की Gmail कैसे भेजें और उससे पहले आपको यह पता होना चाहिए की Gmail Id Kaise Banaye जिसे ऊपर मैंने अच्छे से बताया हैं।
यह भी पढ़ें :
मोबाइल से New गूगल अकाउंट कैसे बनायें? पूरी जानकारी
3 मिनट में मोबाइल से YouTube Channel कैसे बनायें?
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सभी सवाल जैसे की मोबाइल से Gmail Id कैसे बनाये इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा।
FAQ
Ans: हाँ, आप फ्री में जीमेल अकाउंट बना सकते हैं
Ans: Gmail फुल फॉर्म है “Google Mail” यानी Gmail
Ans: अगर आप Email ला फुल फॉर्म नहीं जानते हैं तो चलिए यह भी जान लेते हैं की ईमेल फुल फॉर्म क्या है। ईमेल फुल फॉर्म है “Electronics Mail” यानी Email
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।