आज के समय में गूगल, इंटरनेट का बादशाह है, सर्च इंजन के मार्किट में गूगल का शेयर 90% से भी अधिक है। यह कई सारे सर्विसेज प्रदान करता है जैसे की Gmail, Chrome, Play Store, Map, YouTube इत्यादि लेकिन इन सभी सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए Google Account होना चाहिए।
अगर आप भी जानना चाहते हैं Mobile Se Google Account Kaise Banaye तो आप सही जगह पर आये हैं। इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद new google account बनाना आसानी से सीख जाएंगे।
तो चलिए बिना समय गवाएं यह जानते हैं की google account kaise banaen?
गूगल अकाउंट कैसे बनायें? – New Google Account Kaise Banaye
यह जानने से पहले की गूगल अकाउंट बनाने का तरीका क्या है चलिए यह भी जानते हैं की Google Account क्या है और इसके कितने प्रकार हैं?
गूगल अकाउंट क्या है? – Mobile Se Google Account Kaise Banaye
गूगल अकाउंट एक यूजर id होता है जिसका इस्तेमाल करके आप गूगल के कई सारे प्रोडक्ट या सर्विसेज का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं जैसे की Gmail, Google Search, Chrome, PlayStore, Map, YouTube इत्यादि।
जब आप गूगल अकाउंट बनाते हैं तो उसे बनाने के लिए आप एक Gmail एड्रेस का इस्तेमाल करते हैं जो की आपके गूगल अकाउंट का एड्रेस होता है।
अगर आपके पास गूगल अकाउंट है तो आप यूट्यूब पर वीडियोस देख सकते हैं, किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं, Chrome का इस्तेमाल करके सर्च कर सकते हैं, Google Doc का इस्तेमाल कर सकते हैं, और अपने रास्ते को खोजने के लिए Map का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गूगल अकाउंट कैसे बनायें – Mobile Se Google Account Kaise Banaye
अपने स्मार्टफोन/mobile का इस्तेमाल करके गूगल अकाउंट बनाने के लिए निचे बताये गए स्टेप को अच्छे से पूरा देखें।
स्टेप 1: मोबाइल का Setting ऑप्शन खोलें
स्टेप 2: Users & account वाला ऑप्शन खोलें
Setting ऑप्शन खोलने के बाद आपको निचे स्क्रॉल करना है और आपको Account का ऑप्शन दिखेगा उसे खोलें
स्टेप 3: Add account पर क्लिक करें
निचे आपको Add account का ऑप्शन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें
स्टेप 4: Google पर क्लिक करें
अब आपको Google पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपने फ़ोन का पासवर्ड एंटर करना है
स्टेप 5: Create account पर क्लिक करें
Create account पर क्लिक करने के बाद आपको For myself पर क्लिक करना है, नहीं तो अगर आप अपने बिज़नेस के लिए ईमेल बना रहे हैं तो To manage my business पर क्लिक करना है।
स्टेप 6: First name और Last name एंटर करें और Next पर क्लिक करें
स्टेप 7: जन्मतारीख और Gender एंटर करें फिर Next पर क्लिक करें
स्टेप 8: Gmail Id बनायें
अब आपको अपना Gmail Id बनाना है उसके लिए आपको जिस तरिके का नाम पसंद हैं आप एंटर कर सकते हैं, एक बार जब Gmail address कन्फर्म हो जाए तो Next पर क्लिक करें
स्टेप 9: Password सेट करें
स्टेप 10: Yes, I’m in पर क्लिक करें
स्टेप 11: Next पर क्लिक करें फिर I agree पर क्लिक करें
स्टेप 12: अब कुछ नहीं करना है क्यूंकि अब आपका Google Account बन गया है
अब गूगल के किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस में login करने के लिए आपको उसी Gmail का इस्तेमाल करना है जो आपने अभी बनाया है।
गूगल अकाउंट के प्रकार – Types of Google Account in Hindi
दोस्तों अगर आप Google के अलग अलग सर्विसेज और प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की Google Account के कितने प्रकार है। नीचे मैंने गूगल अकॉउंट के अलग अलग प्रकार के बारे में बताया है।
1. Google Account
Google Account सबसे मुख्य खाता प्रकारों में से एक है जिसे आप Google के माध्यम से बना सकते हैं। इस मुफ्त खाते को बनाने के बाद आप Google के सभी प्रोडक्ट और सर्विसेज को एक्सेस कर सकते हैं जैसे की Gmail, Google Drive, Calendar, Photo, Google Docs इत्यादि।
जब आप Google Account बनाते हैं तो आपको उसमे अपना नाम, जन्मतिथि, और पासवर्ड एंटर करना पड़ता है जिसका इस्तेमाल करके आप गूगल के सभी सर्विसेस में अकाउंट बना सकते हैं।
चाहे आपका बिज़नेस है या आप ऑफिस में काम करते हैं गूगल के सभी सर्विसेज आपके लिए बहुत जरुरी हैं और आप गूगल के सर्विसेज को कंप्यूटर और अपने स्मार्टफोन से एक्सेस कर सकते हैं।
2. Gmail
Gmail दुनिया का सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाला ईमेल सर्विस है जिसे गूगल हम सभी को फ्री में प्रदान करता है। आपके Gmail के अंत में @gmail.coom हमेशा रहता है।
आप Gmail अकाउंट का इस्तेमाल करके लोगों से बात कर सकते हैं और फाइल शेयर कर सकते हैं। जीमेल ,इ आपको बेहतर स्पैम फ़िल्टरिंग और 15GB तक स्टोरेज के लाभ भी मिलते हैं।
3. G Suite
G Suite को विशेष रूप से उन व्यवसायों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एक पारंपरिक Google खाते का नहीं करना चाहते हैं। आपके द्वारा चलाए जाने वाले व्यवसाय के प्रकार के आधार पर, आप कई G Suite स्तरों में से चुन सकते हैं।
G Suite Business का इस्तेमाल करने के साथ आपको कई सारे फायदे मिलते हैं जैसे की unlimited storage, और कई सारे cost-saving features, जिनके लिए आपको अतिरिक्त रूप से पेमेंट करना होगा।
4. Google Ads
अगर आपका कोई बिज़नेस ऑफलाइन या ऑनलाइन, Google Ads आपके लिए सबसे अच्छे Google Account में से एक है। इसका इस्तेमाल करके आप अपने बिज़नेस को आसानी से प्रोमोट कर सकते हैं।
Google Ads में आप कई तरह के कैंपेन बना सकते हैं, उसके बाद उसमें पैसे ऐड करके अपने वेबसाइट को प्रोमोट कर सकते हैं और जब चाहे कैंपेन को बंद कर सकते हैं।
इसका इस्तेमाल करके आप तेजी से और सटीक रूप से ट्रेंड की पहचान कर सकते हैं, आप जो सही (या गलत) कर रहे हैं, उसकी बेहतर समझ हासिल कर सकते हैं, और यहां तक कि आपके लक्षित ग्राहक कौन हैं, इसका एक बेहतर आईडिया पा सकते हैं।
5. Google My Business
अगर आपका बिज़नेस ऑफलाइन है तो Google My Business आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
जब आप खुद का Google My Business अकाउंट बनाते हैं तो लोग आपके कंपनी को ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं, रेटिंग दे सकते हैं और आपसे कांटेक्ट कर सकते हैं।
अगर आपके पास Google My Business का अकाउंट है तो लोग आपसे प्रश्न पूछ सकते हैं, अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और आपसे सीधे कॉल पर बात कर सकते हैं।
गूगल अकॉउंट के क्या फायदे हैं ?
चाहे आपका कोई बिज़नेस है या फिर आप ऑफिस में काम करते हैं गूगल अकाउंट आपके लिए बहुत ही जरुरी है, चाहे आप आपसे में फाइल भेजना चाहते हैं, कोई जरुरी डॉक्यूमेंट शेयर करना चाहते हैं, या फिर स्टोरेज चाहते हैं गूगल अकाउंट आपके इन सभी समस्या का हल प्रदान करता है।
अगर आपके पास एक गूगल अकाउंट है तो आपको निचे बताये गए फायदे हो सकते हैं जिसकी जरूरत आपको हमेशा पड़ती है।
Email चलाएं
अगर आपका बिज़नेस है या फिर ऑफिस में काम करते हैं या स्टूडेंट है आपको ईमेल से फाइल भेजने की जरूरत हमेशा ही पड़ती है इसलिए यह एक सबसे बड़े फायदों में से एक है। इसी के साथ यह आपको स्टोरेज का भी सिस्टम प्रदान करता है।
Storage की सुविधा
Gmail में आपको 15GB का फ्री स्टोरेज सर्विस प्रदान करता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फाइल को स्टोर कर सकते हैं और बड़े साइज के मैसेज भी भेज सकते हैं।
Security पाएं
अगर आपके पास Gmail अकाउंट है तो आपको सिक्योरिटी की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि यह आपके Gmail अकाउंट को secured SSL-encrypted connection के द्वारा फुल सिक्योरिटी प्रदान करता है।
Drive का इस्तेमाल करे
आप अपने Gmail का इस्तेमाल करके Google Drive का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें भी आपको फ्री में 15GB तक का फ्री स्टोरेज सर्विस मिलता है।
Google Doc, Sheet, और Presentation एक्सेस करें
अगर आप ऑफिस में काम करते हैं तो आपको Google Doc, Sheet और Presentation जैसे टूल की आवश्यकता हमेशा ही पड़ती है और इसे एक्सेस करने के लिए आपके पास गूगल अकाउंट होना चाहिए।
दोस्तों आज के समय में बिना गूगल के इंटरनेट को एक्सेस करना बहुत मुश्किल है क्यूंकि इंटरनेट के मुख्य पार्ट में गूगल के सर्विस मौजूद है चाहे गूगल सर्च हो, Gmail हो, या फिर Android डिवाइस हो हर जगह गूगल का ही राज है।
यह भी पढ़ें :
3 मिनट में मोबाइल से YouTube Channel कैसे बनायें?
Google Pay पर अकाउंट कैसे बनायें? Step-by-Step तरीका
इसलिए गूगल के बहुत सारे सर्विस को एक्सेस करने के लिए आपके पास Google Account होना चाहिए, इसलिए मैंने ऊपर आपको अच्छे से बताया है की Mobile Se New Google Account Kaise Banaye? जिसे आप अच्छे से पढ़कर समझ सकते हैं।
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवाल google account kaise banaen (Google Id Kaise Banaye) इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा।
FAQ
Ans: जी हाँ, गूगल अकाउंट बनान एकदम फ्री है
Ans: गूगल अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक फ़ोन, इंटरनेट, और मोबाइल नंबर होना चाहिए
Ans: गूगल की स्थापना 4 September 1998 को कैलिफ़ोर्निया में हुई थी
Ans: गूगल पर हर महीने 90 बिलियन से भी अधिक सर्च होते हैं.
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।