क्या आप एक Blogger हैं और अपने वेबसाइट या Blog के लिए Adsense Approval लेना चाहते हैं और नहीं ले पा रहे हैं और यह जानना चाहते हैं की अपने Blog पर Google Adsense का अप्रूवल जल्दी से कैसे लें? तो यह ब्लॉग पोस्ट सिर्फ आपके लिए है इसे पढ़ने के बाद आपके सवालों का जवाब आसानी से मिल जाएगा।
अगर आपको Google Adsense में Low Value Content in Hindi का error आता है तो जो मैंने tips बताया है उसका पालन करने के बाद Google Adsense में Low Value Content का error नहीं आएगा और आपको Adsense Approval आसानी से मिल जाएगा।
आप चाहे पहली बार Adsense का अप्रूवल ले रहे हैं या फिर पहले भी ले चुके हैं और इस समय आपको भी Adsense अप्रूवल नहीं मिल रहा है चाहे आपका ब्लॉग WordPress पर है या फिर Blogger.com पर जो 15 Adsense Approval Tricks मैं बताने वाला हूँ वह सभी के लिए काम आएगा।
14+ Tips Google Adsense का अप्रूवल जल्दी से कैसे लें? – Google Adsense Approval Tips & Tricks in Hindi?
जब मैंने अपने इस ब्लॉग को गूगल Adsense के लिए अप्लाई किया था तो मेरा ब्लॉग दो बार गूगल Adsense ने रिजेक्ट किया था लेकिन तीसरी बार जब मैंने अपने ब्लॉग में निचे बताये गए 12 टिप्स के साथ 4-5 चीज़ों को बदल दिया तो मेरे इस ब्लॉग को गूगल Adsense का अप्रूवल मिल गया था।
2022 में Adsense का अप्रूवल लेना लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल हो गया है पहले लोगों को बहुत ही जल्दी Adsense का अप्रूवल मिल जाता था लेकिन अब Adsense के पालिसी थोड़ा सख्त हुए हैं इसलिए जल्दी Adsense अप्रूवल नहीं मिलता है।
चलिए सबसे पहले जानतें हैं की Adsense अप्रूवल के लिए प्रोसेस क्या है?
- अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Adsense के हिसाब से अनुकूल बनायें
- अब Adsense अकाउंट के लिए Signup करें
- Adsense अकाउंट में लॉगिन करें
- अपने वेबसाइट में Adsense कोड को शामिल करें
- अब 1-2 हफ्ते का इंतज़ार करें अप्रूवल के लिए
अगर आप ऊपर बताये गए Adsense के अप्रूवल प्रोसेस को फॉलो कर रहे हो लेकिन फिर भी अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो निचे मैंने Adsense अप्रूवल टिप्स के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल करके आप 2022 में आसानी से Adsense का अप्रूवल ले सकते हो।
Google Adsense क्या है?
Google AdSense एक Ad program है जिसका उपयोग आप Blog, वेबसाइट या YouTube वीडियो जैसे content पर पैसा कमाने के लिए कर सकते हैं।
Advertisers Adsense के माध्यम से Blog और Website पर Ad दिखाते हैं और जब कोई यूजर आपके Blog और दिख रहे Ad पर क्लिक करता है तो हर एक क्लिक के हिसाब से आपको पैसे मिलते है।
Google Adsense 68% पैसे पब्लिशर यानी जिसके ब्लॉग या वेबसाइट पर Ad दिखाई उसको देता है और 32% पैसे खुद रखता है।
Google Adsense में Free में अकाउंट बना सकते हैं और पैसे कमा सकते है।
गूगल Adsense अप्रूवल कैसे लें? टिप्स – Adsense Approval Kaise Le?
चलिए जानतें हैं 12 सबसे जरुरी ट्रिक के बारे में जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Blog पर गूगल Adsense अप्रूवल ले सकते हैं।
क्वालिटी कंटेंट बनायें
अगर आप अपने Blog के कंटेंट को कहीं से कॉपी करके पेस्ट कर रहे हैं तो आपको Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिलेगा इसलिए यह जरुरी है की आप क्वालिटी कंटेंट बनायें।
क्वालिटी कंटेंट का अर्थ होता है ऐसा कंटेंट जिससे की यूजर को वैल्यू मिले और उसके सवाल का जवाब आपके ब्लॉग को पढ़कर आसानी से मिल जाए।
Contact, About, & Privacy पेज को जरूर बनायें
यह जरुरी है की आप About, Contact, और Privacy पेज को जरूर बनायें क्यूंकि Google चाहता है की आपका Blog या वेबसाइट यूजर को वैध लगे।
ऐसा करने से लोग यह जान सकते हैं की इस Blog या वेबसाइट के पीछे कौन हैं और यूजर आपसे जब चाहें संपर्क कर सकते हैं। अगर आप गूगल Adsense का अप्रूवल लेना चाहते हैं तो इन तीनों पेज को अपने ब्लॉग में जरूर रखें।
20-25 ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करें
अगर आप गूगल Adsense का अप्रूवल लेना चाहते हैं तो अपने ब्लॉग पर कम से कम 20-25 ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करें जिसमें हर एक ब्लॉग पोस्ट की लम्बाई करीब 1000-1500 वर्ड्स के बीच में हो।
अगर आपके ब्लॉग पर अधिक क्वालिटी कंटेंट रहता है तो इससे गूगल Adsense यह समझ जाता है की आप अपने ब्लॉग पर भविष्य में भी क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करते रहोगे।
Restricted कंटेंट को अपने ब्लॉग पर पब्लिश न करें
आप अपने ब्लॉग पर ऐसे कंटेंट को नहीं पब्लिश कर सकते हैं जैसे कि सेक्स, हत्या, आतंकवाद, विस्फोटक, बंदूकें, तंबाकू, मनोरंजक दवाएं, शराब की बिक्री, ऑनलाइन जुआ, नुस्खे वाली दवाएं, और अस्वीकृत फार्मास्यूटिकल्स से जुडी जानकारी।
अगर आपके ब्लॉग पर ऊपर बताये गए चीज़ों में से कोई भी एक चीज़ से जुड़ा कंटेंट है तो आपको गूगल Adsense का अप्रूवल नहीं मिलेगा इसलिए अपने ब्लॉग पर रिस्ट्रिक्टेड कंटेंट पब्लिश न करें।
Domain 3 महीने old होना चाहिए
अगर आज ही आपने कोई न्य डोमेन खरीदा है और अगर 1 महीनें के अंदर ही गूगल Adsense के लिए अप्लाई किया है तो आपको Adsense का अप्रूवल नहीं मिलेगा।
गूगल Adsense में अप्लाई करने से पहले आपके ब्लॉग या वेबसाइट के डोमेन का उम्र 3 महीनें से अधिक होना चाहिए क्यूंकि ज्यादातर मामलों में अधिक उम्र वाले डोमेन को Adsense अप्रूवल मिलने की संभावना अधिक होती है।
Copyrighted इमेज का इस्तेमाल न करें
अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Copyright यानी सीधे गूगल पर जाकर इमेज डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल करते हो तो आपको गूगल Adsense का अप्रूवल नहीं मिलेगा।
अगर आपके वेबसाइट पर Copyright इमेज हैं तो उसे अभी डिलीट करें और Freepik और Pixabay जैसे वेबसाइट का इस्तेमाल करके फ्री इमेज डाउनलोड करें और अपने ब्लॉग में लगाएं।
Sitemap सबमिट करें
Sitemap आपके ब्लॉग के स्ट्रक्चर को साफ़ रखता है ताकि गूगल के Bot आपके वेबसाइट के स्ट्रक्चर को समझ सकें।
अगर आपका Blog WordPress पर बना है तो आपको YoastSEO प्लगइन को इनस्टॉल करना है वह आटोमेटिक आपके ब्लॉग का Sitemap बना देता है।
Sitemap बनने के बाद इसे Google Search Console में सबमिट कर दें।
SSL Certificate का इस्तेमाल करें
अगर आपको अपने ब्लॉग पर Google Adsense का Approval चाहिए तो आपके Blog पर SSL Certificate enable होना चाहिये।
जब आपके Blog पर SSL Certificate enable होता है तो आपके ब्लॉग का URL में HTTPS दिखता है जिसका मतलब है आपका Blog या Website सिक्योर है।
अगर आप फ्री में अपने ब्लॉग पर SSL Certificate enable करना चाहते हैं तो उसे आप CloudFlare का इस्तेमाल करके कर सकते हैं।
Mobile Responsive डिज़ाइन होना चाहिए
आज के समय में 90% लोग Blog या Website को एक्सेस करने के लिए Mobile का इस्तेमाल करते हैं इसलिए अगर आपको अपने ब्लॉग पर Google Adsense का Approval चाहिए तो आपका Blog मोबाइल responsive होना चाहिए।
वेबसाइट का लुक सही रखें
यह सुनिश्चित रखें की आपका वेबसाइट या फिर ब्लॉग देखने में काफी अच्छा दिखता हो क्यूंकि अगर आपका ब्लॉग सही से नहीं दिखेगा तो गूगल Adsense का अप्रूवल आपको नहीं मिलेगा।
अगर आपके वेबसाइट का लुक अच्छा नहीं है तो यूजर आपके वेबसाइट पर दुबारा नहीं आते हैं। अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लुक बहुत सजावटी भी न रखें और हर चीज़ खली भी न रखें बल्कि एक साधारण लुक रखें।
यह सुनिश्चित रखें की आपका वेबसाइट बैन न किया गया हो
अगर आप किसी दूसरे से वेबसाइट या ब्लॉग खरीद कर Adsense के लिए अप्लाई करते हैं तो ऐसा भी हो सकता है की वह डोमेन बैन हो और अगर ऐसा है तो आपको Adsense का अप्रूवल नहीं मिलेगा।
लेकिन अगर आपने खुद से नया डोमेन खरीदकर वेबसाइट बनाया है तो आपको इस चीज़ की चिंता करने की जरुरत नहीं है। लेकिन अगर आप कोई वेबसाइट खरीदते हैं तो उससे पहले यह जांच लें की कहीं डोमेन बैन तो नहीं है।
वेबसाइट का नेविगेशन साफ़ रखें
अगर आप अपने वेबसाइट का नेविगेशन साफ़ सुथरा नहीं रखतें हैं तो इससे यूजर को काफी ज्यादा दिक्कत होती है इसलिए गूगल Adsense अप्रूवल नहीं देता है इसलिए यह जरुरी है की आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के नेविगेशन को ऐसा रखें जिसे यूजर आसानी से इस्तेमाल कर सकता हो।
अन्य एड्स को अपने वेबसाइट से हटा दें
जब आप गूगल Adsense के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो अन्य Ads को अपने वेबसाइट से जरूर हटा दें नहीं तो आपको गूगल Adsense का अप्रूवल नहीं मिलेगा।
अप्लाई करने के बाद लगातार ब्लॉग पब्लिश करें
एक बार जब आपने गूगल Adsense के लिए अप्लाई कर दिया है तो जब तक उनका कोई रिस्पांस नहीं आता तब तक हर 2 दिन में कम से कम एक ब्लॉग जरूर पब्लिश करें ऐसा करने से गूगल Adsense को लगता है की आप रेगुलर कंटेंट पब्लिश करते हैं।
गूगल Adsense में 18 से कम उम्र वाले लोग अप्लाई नहीं कर सकते हैं इसलिए अगर आपका उम्र 18 साल से कम है तो आप किसी ऐसे के ईमेल और पैनकार्ड से Adsense के लिए अप्लाई करें जिसका उम्र 18 साल से अधिक हो।
अगर आपने ऊपर बताये गए सभी चीज़ों को सही से किया है तो आपको Adsense का अप्रूवल जरूर मिलेगा इसलिए ऊपर बताये गए चीज़ों का पालन जरूर करें।
Google Adsense Policy in Hindi
Google अपनी policy को गंभीरता से लेने के लिए जाना जाता है। अधिक कमाई करने वाले अनेक publisers के खाते ban कर दिए गए हैं और उल्लंघनों के कारण उन्हें हटा दिया गया है।
वेब प्रकाशकों के साथ कुछ चर्चाओं में, हमने पाया कि वे Google policies को तब तक गंभीरता से नहीं लेते जब तक कि Google उन्हें दंडित करना शुरू नहीं कर देता। और कुछ मामलों में, Google दंड का सही कारण साझा नहीं करता है (जैसे दो-क्लिक दंड) और प्रकाशकों को revenue का नुकसान होता है।
- वेबसाइट ट्रैफ़िक में अचानक उछाल
- Ad पर Invaild clicks
- Pornographic & adult content allowed नही है
- उत्पीड़न से मिलती-जुलती कोई भी सामग्री सख्त वर्जित है।
- यदि आप अपनी सामग्री के कॉपीराइट के owner नहीं हैं, तो इसे अपनी साइट पर न डालें.
- शराब, तंबाकू, अवैध ड्रग्स आदि सामग्री का प्रचार करने की अनुमति नहीं है।
- हैकिंग या गेम/सॉफ़्टवेयर क्रैकिंग allowed नही है।
- visitors को क्वालिटी कंटेंट उपलब्ध कराएं .
- सुनिश्चित करें कि आपकी साइट इंडेक्स करने योग्य है और इसमें क्रॉल करने की कोई समस्या नहीं है।
- सुनिश्चित करें आपका कंटेंट इंसानों ने लिखा हो.
- Pages को बिना किसी रीडायरेक्ट के एक्सेस और नेविगेट करना आसान होना चाहिए
- Cookies Policy होना चाहिए
- Privacy Policy होना चाहिए
यह भी पढ़ें:
कीवर्ड और Keyword रिसर्च क्या होता है?
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल गूगल Adsense का अप्रूवल टिप क्या है? (Google Adsense Approval Tips & Tricks in Hindi) इस सवाल का जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा।
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।
Your writing skills is very clear. New blogger needs to read, it’s help them lot for adsense approval tips…
Thanks