OK गूगल मेरा नाम क्या है? गूगल से सब कुछ पूछें (2023) | Google Ji Mera Naam Kya Hai Batao?

आज के समय टेक्नोलॉजी ने दुनिया को पूरी तरह से बदल दिया है खासकर Google जैसे टेक्नोलॉजी ने तो पूरी दुनिया ही बदल दिया है, गूगल पूरी दुनिया में कई सारे सर्विसेज प्रदान करता है और इसमें से ही एक है Google Assistant, जिसका इस्तेमाल गूगल को order देकर कई सारे काम कराने के लिए किया जाता है जैसे की आप पूछ सकते है की Google Ji Mera Naam Kya Hai. 

बहुत सारे लोग गूगल के इसी फीचर का इस्तेमाल करके उससे “hello google mera naam kya hai”, “ok google mera naam kya hai” ये सारे प्रश्न पूछने के साथ ही यह भी पूछते हैं की आज का मौसम कैसा है? और आज कौनसी तारीख है। 

दोस्तों अगर आप भी यह जानना चाहते हैं की गूगल से यह कैसे पूछे की “गूगल जी मेरा नाम क्या है” तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं, इस ब्लॉग पोस्ट में मैं स्क्रीनशॉट के साथ दिखाऊंगा की कैसे आप गूगल से यह बुलवा सकते हैं की “गूगल मेरा नाम बताओ”

Statista की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल 80 करोड़ से भी अधिक इंटरनेट यूजर हैं और इनमें से कई लोग Google पर Voice Assistant के जरिये कई सारे सवालों को गूगल पर सर्च भी करते हैं।

तो चलिए बिना समय गवाएं यह जानते हैं की आप गूगल से यह कैसे पूछ सकते हैं की गूगल मेरा नाम क्या है?

अनुक्रम दिखाएं

गूगल मेरा नाम क्या है बताओ? – Google Ji Mera Naam Kya Hai

गूगल असिस्टेंट ऍप का इस्तेमाल करके आप गूगल से अपना नाम पूंछ सकते हैं, इसके अलावा गूगल असिस्टेंट आपके लिए और भी कई सारे काम कर सकता है जैसे :

  • अलार्म⏰ लगा सकते हैं (गूगल अलार्म लगाओ)
  • समाचार📰 पूछ सकते हैं (गूगल मुझे न्यूज़ बताओ)
  • अपना पता🗺️ पूछ सकते हैं (गूगल मेरा पता बताओ)
  • गाने 🎵 लगाने को कह सकते हैं (गूगल गाना लगाओ)
  • फ़ोन 📱कर सकते हैं (गूगल फ़ोन लगाओ)
  • इंटरनेट सर्च 🔍कर सकते हैं
  • मैसेज ✉️ भेज सकते हैं
  • ट्रैफिक 🚥अपडेट ले सकते हैं
  • अपनी आसपास की जगह के बारे में पूछ सकते हैं
  • मौसम ☁️ का हाल जान सकते हैं

अगर आप यह जानना चाहते हैं की Google Mera Naam Kya Hai तो उसके लिए आपको बस एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है जिसे “Google Assistant” कहा जाता है। 

गूगल आपका नाम कैसे पता लगाता है?

अगर आपके पास गूगल अकाउंट है और उसमें आपने अपना खुद का नाम लिखा है जिसमें आप अपने और भी डिटेल्स देते हैं जैसे की फ़ोन नंबर, जन्मतिथि, उम्र, इत्यादि तो गूगल Assistant आपके नाम को वहीँ से पढ़कर ही बता देता है बस आपको गूगल से यह पूछना होता है की गूगल Ji मेरा नाम बताओ। 

लेकिन अगर आपने अपने गूगल अकाउंट में अपना नाम नहीं रखा है तो आप Google Assistant के जरिये अपने नाम को बता सकते हैं। 

Google Assistant क्या है? – What Google Assistant in Hindi

गूगल असिस्टेंट एक वॉयस-एक्टिवेटेड सॉफ्टवेयर है जो स्मार्टफोन, कंप्यूटर या डिवाइस से संबंधित कार्यों को सीधे कमांड (जब आप बोलते हैं), प्री-सेट शेड्यूल के जवाब में या user की पिछली क्रियाओं के आधार पर user से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देता है। 

इसे पहली बार 2016 में पेश किया गया था और आज अन्य “वर्चुअल असिस्टेंट” जैसे कि Microsoft Cortana, Apple Siri और Amazon Alexa जैसे प्लेटफार्म भी मौजूद है।

तो चलिए अब जानते हैं की Google Assistant ऍप को कैसे डाउनलोड करें और उससे कैसे पूछे की Google Mera Naam Kya Hai?

गूगल से अपना नाम कैसे पूछें? – गूगल मेरा नाम क्या है?

गूगल से अपना नाम पूछने के लिए सबसे पहले गूगल असिस्टेंट ऍप आपको डाउनलोड करना होगा। तो चलिए अब जानते हैं की गूगल असिस्टेंट ऍप को Download & सेटप कैसे करें और गूगल असिस्टेंट से अपना नाम कैसे पता करें?

Step 1: Assistant App डाउनलोड करें

google mera naam app

अगर आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट ऍप है तभी आप गूगल से पूछ सकते हैं की गूगल मेरा नाम क्या है। वैसे तो सभी एंड्राइड मोबाइल में पहले से ही गूगल असिस्टेंट इंस्टाल रहता है लेकिन अगर आपके फ़ोन में अगर इनस्टॉल नहीं है तो सबसे पहले इसे प्लेस्टोर से इसे इनस्टॉल कर लें। 

Step 2: मोबाइल के Setting में Assistant App सर्च करें

google assistant

अब आपको अपने स्मार्टफोन के सेटिंग में जाना है और Assistant सर्च करना है और उस ओपन करना है। 

Step 3: Hey Google & Voice Match के Setting खोलें 

google assistant

अब आपको Voice Match का सेटिंग दिख रहा होगा उसे खोलना है। 

Step 4: Hey Google वाले ऑप्शन को ऑन करें 

google assistant

अब आपको Hey Google वाले ऑप्शन को ऑन कर देना है और वो 2 बार आपके आवाज को रिकॉर्ड करेगा उसे आपका आवाज रिकॉर्ड करने देना है और उसके बाद आपका आवाज उसमें रिकॉर्ड हो जाएगा। 

google assistant
google assistant

Step 5: अब आप पूछे गूगल मेरा नाम क्या है

google assistant

सभी सेटिंग हो जाने के बाद आप गूगल से पूछ सकते हैं की गूगल मेरा नाम क्या है उसी के साथ अगर आपको अपने नाम को चेंज करना है तो आप “change my name” वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना नाम चेंज कर सकते हैं। 

New गूगल अकाउंट कैसे बनायें? पूरी जानकारी 

असिस्टेंट चालू हुआ की नहीं कैसे पता करे?

तो चलिए अब यह जानते हैं की गूगल असिस्टेंट चालू हुआ की नहीं यह कैसे पता करें, इसे पता करने के लिए आपको बोलना है Hi Google या फिर आप Ok Google भी कह सकते हैं अगर आपका असिस्टेंट सही से चालू है तो फिर आपके जवाब में कहेगा “Hi, How Can I Help You” उसके बाद आप इससे अपना नाम पूछ सकते हैं की गूगल मेरा नाम क्या है। 

गूगल असिस्टेंट ऐप के विशेषताएं

1. Assistant से आप गूगल मेरा नाम क्या है इसके अलावा और भी कई सारे सवाल पूछ सकते हैं जैसे की :

  • मेरी अगली अपॉइंटमेंट कब है?
  • मुझे मंगलवार दोपहर के लिए मेरे अपॉइंटमेंट दिखाओ
  • अगले सोमवार के लिए मेरे कैलेंडर में क्या है?
  • मेरा अगला कार्यक्रम क्या/कब/कहाँ है?
  • कल मेरा पहला कार्यक्रम क्या है?
  • मेरा अगला हेयरकट अपॉइंटमेंट कब है?

2. आप कोई इवेंट को अपने कैलेंडर में ऐड करना चाहते हैं तो आप Assistant को “add to my calendar” बोलकर ईवेंट का नाम, दिनांक, समय और वैकल्पिक रूप से यहां तक ​​कि स्थान भी बताकर तुरंत नए कैलेंडर ईवेंट बना सकते हैं।

3. इसी के साथ आप Assistant से आपके वर्तमान क्षेत्र के मौसम की जानकारी भी ले सकते हैं। यहां तक ​​कि आप असिस्टेंट से अपने फोन को साइलेंट रूप से हटा भी सकते हैं, अपने फोन के मीडिया वॉल्यूम को एक विशिष्ट स्तर पर सेट कर सकते हैं, और प्रक्रिया के हिस्से के रूप में अपने घर या कार्यालय में किसी भी कनेक्टेड डिवाइस को एडजस्ट कर सकते हैं।

सभी विकल्पों को कॉन्फ़िगर करने के लिए, असिस्टेंट को फायर करें और असिस्टेंट रूटीन कहें, फिर “रूटीन” शब्द के आगे गियर के आकार के आइकन पर टैप करें और “गुड मॉर्निंग” लेबल वाली लाइन पर टैप करें।

4. आप इसका इस्तेमाल करके कई सारे रिमाइंडर सेट कर सकते हैं जैसे की “4 बजे शाम को मुझे खेलने जाना है

5. असिस्टेंट का इस्तेमाल करके आप अपने कॉन्टेक्ट्स को message भेज सकते हैं और इसी के साथ कॉल भी लगा सकते हैं। 

6. इसका इस्तेमाल करके आप स्क्रीनशॉट भी आसानी से ले सकते हैं। 

7. असिस्टेंट का इस्तेमाल करके आप Do Not Disturb को on और off कर सकते हैं। 

8. आप असिस्टेंट से अपने स्मार्टफोन का बैटरी लेवेल भी पता कर सकते हैं। 

9. असिस्टेंट को बताकर आप कोई भी ऍप खोल सकते हैं। 

10. गूगल असिस्टेंट की मदद से आप Wi-Fi, Bluetooth, flashlight, airplane mode, battery saver mode को  को on या off कर सकते है। 

11. इसे आप अपने गूगल सर्च इतिहास को भी दिखाने के लिए कह सकते है। 

12. इसका इस्तेमाल करके आप यह भी पूछ सकते हैं की मैं कहाँ हूँ और अपना लोकेशन जान सकते हैं। 

13. आप अपना लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं असिस्टेंट की मदद से 

14. अगर आपको कोई कार बुक करना है तो आप इसका इस्तेमाल करके कार भी बुक कर सकते हैं 

15. आप यह भी पूछ सकते हैं की आपको किसी लोकेशन तक जाने में कितना समय लगेगा। 

Google Assistant कौन से डिवाइस में चलता है?

Google Assistant मूल रूप से Google पिक्सेल स्मार्टफोन और Google होम पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब यह लगभग सभी आधुनिक एंड्रॉइड डिवाइसों के लिए उपलब्ध है, जिसमें वेयर ओएस डिवाइस, एंड्रॉइड टीवी और एनवीडिया शील्ड के साथ-साथ एंड्रॉइड ऑटो और अन्य डिवाइस का समर्थन करने वाली कोई भी कार शामिल है। 

Google Assistant, Google Nest (पूर्व में Google होम) स्मार्ट स्पीकर असिस्टेंट का ही एक पार्ट है, लेकिन यह सोनी, सोनोस, एलजी और पैनासोनिक सहित तीसरे पक्ष के निर्माताओं के अन्य स्मार्ट स्पीकर पर भी व्यापक रूप से उपलब्ध है। इसी तरह, यह हेडफ़ोन में भी मौजूद है (जब एक एंड्रॉइड फोन से कनेक्ट होता है)।

उदाहरण के लिए, फिलिप्स ह्यू और आइकिया की होम स्मार्ट रेंज जैसे स्मार्ट घरेलू उपकरणों को Google Assistant द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है और न केवल Google Nest के माध्यम से, बल्कि जहां भी आप Assistantके साथ बातचीत करते हैं।

गूगल असिस्टेंट vs अमेज़न Alexa

यह हमेशा बड़ा सवाल है: कौन सा बेहतर है – Assistant या Amazon Alexa?

ये दोनों प्लेटफॉर्म समान उपकरणों के साथ-साथ समान काम करते हैं। जब एंड्रॉइड की बात आती है तो Google को एक स्पष्ट लाभ होता है: यह जानता है कि आप कौन हैं, आप क्या खोजते हैं, आपके मित्र, ब्राउज़िंग की आदतें, आपके कैलेंडर की सामग्री और आप कहां जाते हैं, एंड्रॉइड में रहने वाले डेटा के वजह से।

दूसरी ओर, एलेक्सा जानता है कि आप अमेज़न पर क्या खरीदते हैं।

Google Assistant कई फोन (iPhone उपयोगकर्ता नहीं) के OS में मौजूद है, इसलिए आपके पास हर समय Google Assistant है। अमेज़ॅन एलेक्सा के पास स्मार्टफोन ऐप है, लेकिन यह फोन में एकीकृत नहीं है।

Google Assistant फोन पर घर जैसा महसूस करता है, फोन के आसपास और अधिक कार्यों तक पहुंच के साथ – जैसे ऐप्स लॉन्च करना, रिमाइंडर सेट करना, मौसम का पूछना।

Google बुनियादी कार्यों से निपटने में होशियार है: एलेक्सा को यह जानने की जरूरत होती है कि किस प्रकाश को चालू और बंद करना है, जबकि Google उपकरणों के नाम की आवश्यकता के बिना सब कुछ चालू या बंद कर सकता है।

Google Assistant बेहतर तरीके से आपको लोकेशन की जानकारी भी देता है। लेकिन अलेक्सा आपको लोकेशन का रिजल्ट अच्छे से नहीं बता सकती है।

फिर से, स्मार्टफोन का फायदा Google को यहां बढ़त देता है।

लेकिन जब घरेलू कार्यों की बात आती है, जैसे संगीत बजाना या उन संगत उपकरणों के साथ काम करना। अमेज़ॅन के पास उपकरणों के साथ बढ़त है और एलेक्सा से बात करना Google से बात करने की तुलना में अच्छा लगता है।

Google Assistant क्या क्या कर सकता है? – गूगल से हम क्या-क्या बुलवा सकते है

बहुत सारे लोग पूछते हैं की ओके गूगल तुम मेरे लिए क्या-क्या कर सकते हो इसलिए चलिए जानते हैं की गूगल से हम क्या-क्या बुलवा सकते है। 

स्थानीय जानकारी प्राप्त करें

  • मौसम: आज मौसम कैसा है?
  • भोजन: पास में पिज़्ज़ा रेस्तरां खोजें।
  • व्यावसायिक घंटे: क्या Jio Center अभी भी खुला है?
  • नेविगेशन: घर पर नेविगेट करें।

अपने दिन की योजना बनाएं

  • ट्रैफ़िक: काम करने के लिए ट्रैफ़िक कैसा है?
  • रिमाइंडर: मुझे आज शाम कपड़े धोने की याद दिलाएं।
  • कैलेंडर इवेंट: आज मेरी पहली मुलाकात कब है? मेरे कैलेंडर में एक मीटिंग जोड़ें।
  • उड़ानें: क्या यूनाइटेड फ्लाइट समय पर है?

Google से पूछें

  • गेम अपडेट: वॉरियर्स गेम किसने जीता?
  • गणना: 80 का 20% क्या है?
  • शब्दकोश: “ग्रेगरियस” का क्या अर्थ है?
  • अनुवाद: मैं फ्रेंच में “आपसे मिलकर अच्छा लगा” कैसे कहूँ?
  • वित्त: S&P 500 कैसा कर रहा है?
  • इकाई रूपांतरण: एक मील में कितने किलोमीटर?
  • खोजें: गर्मी की छुट्टियों के विचारों की खोज करें।
  • इमेज खोज: बिल्ली के बच्चे की तस्वीरें खोजें।
  • वेब उत्तर: आप गलीचे से शराब के दाग कैसे हटाते हैं?

मीडिया चलाएं

  • संगीत: कुछ जैज़ संगीत चलाएँ।
  • पॉडकास्ट: दिस अमेरिकन लाइफ का नवीनतम एपिसोड चलाएँ।
  • समाचार: समाचार चलाएं। बीबीसी की ताजा खबर क्या है?

मस्ती करो

  • अपनी Assistant को जानें: क्या आप सपने देखते हैं? आपका पसंदीदा रंग क्या है?
  • खेल: चलो एक खेल खेलते हैं। मुझे एक सामान्य ज्ञान प्रश्न दें।
  • मनोरंजन: मुझे एक चुटकुला बताओ। मुझे कुछ दिलचस्प बताओ।
  • पशु तथ्य: मुझे जिराफ के बारे में बताएं। दिन का जानवर क्या है?

कम्युनिकेशन करें 

  • कॉल: माँ को बुलाओ। बॉब को स्पीकर फोन पर कॉल करें। वीडियो कॉल करें।
  • एसएमएस: टेक्स्ट माइक “5 बजे मिलते हैं।”
  • ईमेल: एक ईमेल भेजें।
  • व्हाट्सएप: रम को व्हाट्सएप संदेश भेजें।

अपने स्मार्ट घर को नियंत्रित करें

  • रोशनी: लिविंग रूम की रोशनी कम करें।
  • थर्मोस्टैट्स: गर्मी को 60 पर सेट करें। तापमान 2 डिग्री कम करें

अपने फ़ोन की सेटिंग मैनेज करें

  • टॉर्च चालू करें”
  • “कोई स्क्रीनशॉट लें”
  • “परेशान न करें चालू करें”
  • ब्लूटूथ चालू करें”

ऐप्स खोलें

  • यूट्यूब पर योग कक्षाएं खोजें।” फिर कहें “इसे माँ के साथ शेयर करें”
  • नक्शे पर सैन डिएगो में होटल खोजें”
  • “[कलाकार का नाम] YouTube संगीत पर”
  • “मुझे Gmail पर मिशेल के ईमेल दिखाएं”

क्रोम में वेबसाइटें खोलें

  • Google Assistant को Chrome ऐप्लिकेशन में किसी साइट पर जाने के लिए कहें।
  • “[साइट का नाम] पर जाएं”
  • “खोलें [साइट का नाम]”

गूगल असिस्टेंट के Phone & Calls Commands क्या है?

बहुत सारे लोग गूगल असिस्टेंट का ही इस्तेमाल करके अपने घर वालों और दोस्तों रिश्तेदारों को फ़ोन करते हैं लेकिन बहुत लोगों को गूगल असिस्टेंट के फ़ोन कॉल के कमांड्स लोगों को नहीं पता है इसलिए मैंने उन सभी कमांड्स का लिस्ट निचे दिया है जिसके मदद से आप कॉल कर सकते हैं। 

कॉल शुरू करने के लिए, “Ok Google” कहें, फिर एक आदेश कहें:

  • “कॉल [संपर्क नाम]।” जैसे की कॉल रोहित 
  • “कॉल [व्यवसाय का नाम]।” जैसे की ऑफिस 
  • “कॉल [फोन नंबर]।” जैसे की 984738202
  • “रीडायल।”

Pixel 4 और इसके बाद के वर्शन पर, आप “जवाब दें” और “अस्वीकार करें” जैसे आदेशों के साथ कॉल को स्वीकार या अस्वीकार भी कर सकते हैं।

गूगल आज की न्यूज़ सुनाओ?

अगर आप आज का न्यूज़ जानना चाहते हैं तो आप गूगल असिस्टेंट की मदद से वह भी जान सकते हैं बस आपको कहना है गूगल आज का न्यूज़ सुनाओ। 

एक बार जब आप अपने गूगल अस्सिटेंट को सही तरीके से सेट कर लेते हैं उसके बाद आप किसी भी देश के न्यूज़ को भी जान सकते हैं बस आपको कहना है “Ok, Google भारत में आज का क्या न्यूज़ है“। 

इसी के साथ आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके अपने लोकल न्यूज़ की भी  जानकारी पूछकर ले सकते हो। 

गूगल असिस्टेंट में अपना नाम कैसे बदले?

अगर आप गूगल असिस्टेंट में अपना नाम बदलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सही तरीके से गूगल असिस्टेंट को सेटअप करना होगा जैसा की मैंने ऊपर स्टेप में बताया है। 

उसके बाद आपको कहना है “Ok, Googleमेरा नाम क्या है फिर वह आपका नाम बताएगा लेकिन अगर अपने नाम को बदलना चाहते हैं तो आप निचे “Change my name” वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना नाम बदल सकते हैं। 

गूगल से अपना नाम कैसे बुलवाए बाकियों भाषाओं में

भारत में बहुत सारे लोग हिंदी के अलावा और भी कई भाषाएँ बोलते हैं लेकिन यह अभी के लिए हिंदी के अलावा अन्य भारतीय भाषा को सपोर्ट नहीं करता है लेकिन गूगल असिस्टेंट दुनिया के 14 से भी अधिक भाषा को सपोर्ट करता है जैसे की 

  • अंग्रेज़ी 
  • फ़्रेंच 
  • जर्मन 
  • स्पैनिश 
  • इटैलियन 
  • जापानी 
  • हिंदी 
  • चीनी (पारंपरिक)
  • कोरियाई 
  • पुर्तगाली (ब्राज़ील)
  • डच 
  • नॉर्वेजियन 
  • स्वीडिश 
  • डेनिश 

इन सभी भाषाओँ में उपलब्ध है। आने वाले समय में हो सकता है की गूगल असिस्टेंट भारत के लोकल भाषाओँ को भी सपोर्ट करना शुरू कर सकता है। 

गूगल वॉइस असिस्टेंट ऐप के फायदे

गूगल असिस्टेंट सिर्फ कुछ लोगों के लिए नहीं है बल्कि यह सभी के लिए है चाहे आपने बहुत पढ़ाई की है या आपने पढ़ाई नहीं किया है फिर भी इसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं। 

अगर इसके फायदे की बात करें तो इसके कई सारे फायदे हैं जिसे निचे बताया गया है। 

  • अपने उपकरणों और अपने स्मार्ट होम को नियंत्रित करें
  • आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं 
  • अपने कैलेंडर से जानकारी एक्सेस करें
  • रेस्तरां बुकिंग से लेकर दिशा-निर्देश, मौसम और समाचार तक ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करें
  • अपने संगीत को नियंत्रित करें
  • अपने Chromecast या अन्य संगत उपकरणों पर सामग्री चलाएं
  • टाइमर और रिमाइंडर चलाएं
  • अपॉइंटमेंट लें और संदेश भेजें
  • अपने फ़ोन पर ऐप्स खोलें
  • नोटिफिकेशन पढ़ें
  • रीयल-टाइम बोले जाने वाले अनुवाद करें 

गूगल वॉइस असिस्टेंट ऐप के नुकसान

वैसे गूगल असिस्टेंट का कोई नुक्सान तो नहीं है लेकिन अगर आपका फ़ोन किसी के हाथ में लग जाता है तो इसका इस्तेमाल करके वह आपके फ़ोन से कई सारे काम करा सकता है। 

यह भी पढ़ें :

Google Pay पर अकाउंट कैसे बनायें? Step-by-Step तरीका

अभी तक तो आप यह समझ गए होंगे की गूगल से यह कैसे पूछना है की Hello गूगल मेरा नाम क्या है बताओ और गूगल तुम्हारा नाम क्या है। गूगल असिस्टेंट एक बहुत ही कमाल का सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कई सारे काम करा सकते हैं जैसा की आपने ऊपर देखा। 

गूगल ने अपना AI चैटबॉट Google Bard को भी लॉन्च कर दिया है जो की आपके सवालों का जवाब गूगल सर्च पेज पर ही दे देगा आपको किसी वेबसाइट में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

गूगल मेरा नाम क्या है?” यह पूछने के साथ ही आप गूगल असिस्टेंट से और भी कई सवालों का जवाब पूछ सकते हैं।

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवाल Google Ji Mera Naam Kya Hai Batao इसका जवाब आपको बहुत ही आसानी से मिल गया होगा। 

FAQ – गूगल मेरा नाम क्या है? अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

Q: क्या गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल करने के लिए मुफ़्त है?

Ans : जी हाँ, आप फ्री में गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके कोई पैसे नहीं लगते हैं। 

Q: क्या गूगल असिस्टेंट हमेशा सुनता है?

Ans: जी नहीं, जब आप “Ok Google” या फिर “Hey Google” कमांड देते हैं तभी वह सुनता है नहीं तो deactivate रहता है। 

Q: क्या Google Assistant सुरक्षित है?

Ans: हाँ, गूगल असिस्टेंट एक सुरक्षित ऍप है इससे आपको कोई खतरा नहीं है क्यूंकि यह गूगल का ही प्रोडक्ट है। 

Q: आपका नाम क्या है? 

Ans: जब आप गूगल से पूछते हैं आपका नाम क्या है तो यह बोलता है “मेरा नाम गूगल असिस्टेंट है और मुझे मेरा नाम बहुत पसंद है। 

Q: गूगल मेरा नाम क्या है? 

Ans: अगर आपने ऊपर बताये गए तरीके से अपने गूगल अस्सिटेंट को एक्टिवेट किया है तो जब आप इससे कहेंगे गूगल मेरा नाम क्या है तो यह आपका नाम बताएगा। 

Q: गूगल मेरे भाई का नाम क्या है?

Ans: अगर आपने अपने भाई का नाम इसमें सेट किया है तो यह आपके भाई का भी नाम आपको बताएगा बस आपको कहना है की गूगल मेरे भाई का नाम क्या है। 

Q: गूगल मेरे पापा का नाम क्या है?

Ans: आप गूगल असिस्टेंट में अपने पापा का नाम सेट कर सकते हैं और जब आप पूछेंगे गूगल मेरे पापा का नाम क्या है तो यह आपके पापा का नाम बताएगा। 

Q: गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है?

Ans: आप अपने दोस्त का भी नाम सेट कर सकते हैं और गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है पूछने पर यह आपके दोस्त का नाम बताएगा। 

Q: मेरा जन्मदिन कब है?

Ans: अगर आपके गूगल अकाउंट में आपने सही तारीख डाला है तो मेरा जन्मदिन कब है यह पूछने पर यह आपके जन्मदिन का तारीख बताएगा। 

Q: मेरे घर का पता बताओ?

Ans: अगर आपने अपने घर का पता इसमें सेट किया है तो यह आपके घर का पता भी बताएगा

Leave a Comment