SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें? 🤐 Secret Tips (2023) | SEO Friendly Par Blog Post Kaise Likhe in Hindi?

क्या आप एक Blogger हैं और आप यह जानना चाहते हैं की Blog कैसे लिखें? तो यह ब्लॉग पोस्ट सिर्फ आपके लिए है इसे पढ़ने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब आपको आसानी से मिल जाएगा। 

बहुत लोग Blog बनाकर Blogging कर रहे हैं और घर बैठे ही पैसे कमा रहे हैं और ऐसा आप भी कर सकते हैं लेकिन Blogging करने के लिए आपको Blog Writing in Hindi आना चाहिए – SEO Friendly Par Blog Post Kaise Likhe

कई लोग के मन में यह सवाल भी रहता है की Article कैसे लिखें? Blog में क्या लिखते हैं? SEO Friendly ब्लॉग post कैसे लिखें? तो इन सभी का जवाब आपको आगे मिल जाएगा। 

तो चलिए जानते हैं – How to Write Blog Post in Hindi?

Blog कैसे लिखें? – SEO Friendly Par Blog Post Kaise Likhe ?

Blog लिखने से पहले आप यह भी समझ लें की जो आप Blog लिखने वाले हो वह user के लिए होता ताकि आप उनके सवालों का जवाब Blog के जरिये दे सकें इसलिए Blog लिखते समय क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें। 

Blog कैसे लिखें? - Blog Kaise Likhe in Hindi?

Blog Post क्या है?

जब आप अपने Blog या वेबसाइट पर कोई आर्टिकल या content लिखते हैं और उसे पब्लिश करते हैं तो उसे ही Blog post कहा जाता है। 

ब्लॉग पर कई सारे ब्लॉग पोस्ट होते हैं और नए ब्लॉग पोस्ट ब्लॉग पर सबसे पहले दिखाई देते हैं। 

आप यह जो पढ़ रहे हैं इसे ही Blog पोस्ट कहते हैं और onlinevikas.in एक ब्लॉग है। 

Blog Post कितनी लंबी लिखें?

वैसे Blog post कितना लम्बा लिखना चाहिए इसका कोई रूल नहीं है लेकिन कई SEO एक्सपर्ट का कहना है की एक ब्लॉग पोस्ट की लम्बाई कम से कम 300 words होना चाहिए। 

अगर आप 1000 words का ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो आपको रैंकिंग में और भी फायदा मिल सकता है लेकिन यह ध्यान रखें की आपका ब्लॉग पोस्ट यूजर के समस्या का समाधान होना चाहिए। 

Blog लिखते समय किन बातों का ध्यान रखें 

  • आपका Blog Post के द्वारा यूजर के समस्या का समाधान होना चाहिए। 
  • यूजर को ध्यान में रखकर ब्लॉग पोस्ट लिखें 
  • Blog Post को लम्बा लिखें  (1000-1500 words)
  • छोटे पैराग्राफ लिखें (30-40 words)
  • Headlines का इस्तेमाल करें (H1, H2, H3, H4)
  • Images जोड़ें
  • अपने व्यवसाय की services या products से संबंधित कीवर्ड का उपयोग करें
  • Internal और External लिंकिंग करें
  • मुख्य बातों को highlight करें 
  • अंत में Conclusion लिखें 

Blog Post किस टॉपिक पर लिखें? Blog Writing Topics in Hindi

Blog Post लिखने के लिए ब्लॉग का टॉपिक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है क्योंकि आपकी कमाई कितनी होगी यह आपके ब्लॉग के टॉपिक पर निर्भर करता है।

यदि आप एक लाभदायक विषय चुनना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ चीजों के उत्तर होने चाहिए।

  • आपका जुनून क्या है?
  • जिस विषय में आप जुनूनी हैं, क्या मार्किट में उसका डिमांड है?
  • क्या आप उस विषय से पैसे कमा सकते हैं?

यदि ऊपर पूछे हूए प्रश्नों का उत्तर हाँ है, तो आप अपने ब्लॉग का टॉपिक अपने पैशन के आधार पर रख सकते हैं।

अगर आप FinanceShare MarketBloggingDigital MarketingReal Estate इन सभी टॉपिक पर ब्लॉग लिखेंगे तो आपका इनकम काफी ज्यादा होगा क्यूंकि इसका CPC अधिक होता है। 

चलिए कुछ ऐसे टॉपिक के बारे में जानते हैं जिसमे आप Blog शुरू कर सकते हैं।

  • Health and fitness
  • Job and career
  • News
  • Food
  • Tutorials
  • Property and real estate
  • Banking and finance
  • Tech
  • Sports
  • Love and relationship
  • Travel
  • Automobiles

तो चलिए जानतें हैं की Blog पोस्ट कैसे लिखें?

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें?

आप Blog पोस्ट को लिखने के लिए GoogleDoc सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसमें हिंदी और english दोनों ही भाषाओँ में ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं। 

स्टेप 1 : Topic निश्चित करें 

Blog या Article लिखने से पहले आपको उसका टॉपिक decide करना होगा बिना टॉपिक के आप ब्लॉग कैसे लिखेंगे इसलिए सबसे पहले अपने Blog का टॉपिक decide करें। 

मान लो अगर आपको Digital Marketing पसंद है तो आप इसी को अपना टॉपिक decide कर सकते हैं या फिर Digital Marketing के अंदर और भी चीज़ें आती है जैसे की Email MarketingBloggingContent Writing इत्यादि आप अपने हिसाब से Blog का टॉपिक decide कर लें। 

अगर आप Trending टॉपिक पर Blog बनाना चाहते हैं तो आप Google Trends का इस्तेमाल करके टॉपिक ढूंढ सकते हैं। 

स्टेप 2 : Keyword Research करें 

अब टॉपिक decide करने के बाद आपको उस keyword को ढूँढना होगा जिसके ऊपर आप Blog लिखने वाले हो मान लो आपने Blogging topic को decide किया है तो अब आपको उसके ऐसे Keywords को ढूँढना होगा जिसपर Blog को रैंक कराना आसान है। 

उसके लिए आपको Keyword Research Process को अच्छे से करना होगा। Keyword चुनते समय long-tail keywords को ही चुनें इससे आप specific ऑडियंस को टारगेट कर सकते हो और आपको रैंक करना भी आसान होगा। 

आपको इस तरह से long-tail keywords को चुनना चाहिये जैसे की “Blogging करने के लिए बेस्ट Tool” अब इस कीवर्ड पर बहुत कम लोगों ने कंटेंट बनाया होगा इसलिए आप आसानी से रैंक कर सकते हैं। 

मान लो आपका मुख्य कीवर्ड आपने इसे “Blogging करने के लिए बेस्ट Tool”decide क्या है तो अब आपको इससे जुड़े 3-4 और कीवर्ड्स भी decide करने होंगे। 

शुरुआत में ऐसे keywords ढूंढें जिसका महीनें का सर्च वॉल्यूम करीब 100-1000 के बीच है। 

स्टेप 3 : अपने Audience पहचानें 

अब आपके पास टॉपिक और Keyword दोनों है तो अब आपको यह decide करना होगा की आपके audience कौन हैं आप किसे टारगेट करना चाहते हैं। 

जैसे आपका टॉपिक Blogging है और कीवर्ड “Blogging करने के लिए बेस्ट Tool” यह decide किया है तो वैसे ही आपको यह decide करना होगा की आपके ऑडियंस Digtial Marketer हैं, Content Writer हैं, या फिर Blogger हैं और उनका Location, Age, और Interest क्या है। 

जब आप यह समझते हो की किसके लिए लिख रहे हो तो आप उनके जरुरत के हिसाब से आप Blog अच्छे से लिख सकते हैं। 

स्टेप 4 : Blog का स्ट्रक्चर decide करें 

अब आपके पास अपने Keywords मौजूद हैं जिसका  इस्तेमाल करके आप कंटेंट लिखेंगे लेकिन Blog लिखने से पहले आपको यह decide करना होगा की आप Blog में क्या क्या लिखेंगे जैसे की : Heading क्या होंगे ? Sub Headings क्या होंगे?

एक बार जब आप ऊपर बताये गए चीज़ों को निश्चित कर लेते हैं तो अब आप Blog लिखने के लिए तैयार हैं, तो चलिए अब जानतें हैं की ब्लॉग कैसे लिखें? Blog Writing Tips & Example in Hindi?

स्टेप 5 : Blog Writing शुरू करें 

Blog लिखने से पहले आपको Blog लिखने का structure पता होना चाहिए जैसे की :

  • सबसे पहले Blog का Title आता है 
  • उसके बाद Blog का Introduction आता है 
  • फिर Main Content आता है 
  • और अंत में Conclusion लिखें 

Title 

टाइटल में आपको अपने ब्लॉग का मुख्य Keyword लिखना होगा जैसे की “Blogging करने के लिए बेस्ट Tool”

Introduction

Introduction में आपको ऐसे वाक्यों को लिखना होगा जो की आपके रीडर का ध्यान खींचे उसी के साथ अपने मुख्य कीवर्ड को Introduction में शामिल करें। 

कुछ ऐसे Facts भी Introduction सेक्शन में शामिल करें जो की आपके यूजर का ध्यान आकर्षित करता हो इससे यूजर कंटेंट को पढ़ने में इंटरेस्ट दिखाते हैं। 

Main Content 

इस सेक्शन में आपको अपने मुख्य कंटेंट को लिखना होगा और कंटेंट को लिखने से पहले टॉपिक के बारे में अच्छे से रिसर्च करें और उन्हें deep insight प्रदान करें। 

इस सेक्शन में आपको Heading (H1, H2, H3, H4) का इस्तेमाल करना होता है ताकि आप अपने कंटेंट को सही ढंग से लिख सकें। 

Conclusion 

Conclusion लिखना हमेशा compulsory नहीं होता है लेकिन अगर आप चाहें तो 100 words का Conclusion पार्ट भी लिख सकते हैं। 

Conclusion पार्ट में आप पुरे blog के मुख्य बातों को bullet फॉर्मेट में बता सकते हैं इससे यूजर experience अच्छा रहता है। 

Tips : अगर आपका ब्लॉग 1000 words से ज्यादा का है तो उसके रैंकिंग का chance काफी बढ़ जाता है। 

स्टेप 6: Title Attractive रखें 

जब कंटेट लिखकर हो जाए उसके बाद अपने Title को देखें और अगर आपको वह attractive नहीं लग रहा है तो उसे attractive बनायें। 

क्यूंकि जब आपका Blog गूगल पर रैंक होता है तो आपके Title को देखकर यूजर आपके Blog लिंक  करते हैं इसलिए अपने टाइटल को attractive रखें। 

Title लिखते समय इन चीज़ों का ध्यान रखें जैसे की :

Clarity: टाइटल पढ़कर यूजर को टॉपिक तुरंत समझ में आ जाये। 

Specificity: आपका टाइटल बाकियों से कैसे अलग है। 

Offer Solution: टाइटल में दिखना चाहिए आप समस्या का समाधान दे रहे हैं। 

स्टेप 7: Blog Post को डिज़ाइन करें 

एक बार जब आप ब्लॉग लिख लेते हैं आपका आधा कम तो हो गया लेकिन अभी और भी काम आपको अपने Blog पर करना होगा उन्हीं में से एक है Blog Post का डिज़ाइन। 

आपने कितना भी अच्छा कंटेंट लिखा है अगर आपके ब्लॉग पोस्ट का डिज़ाइन अच्छा नहीं है तो User Experience बढियाँ नहीं होगा जो की आपके ब्लॉग के SEO पर इफ़ेक्ट करेगा। 

ब्लॉग पोस्ट को डिज़ाइन करते समय उसके कलर कॉम्बिनेशन पर ध्यान दें आपके लोगो का जो कलर है वही आपके थीम का कलर होना चाहिए। 

स्टेप 8: सही Images का इस्तेमाल करें 

जब आप Blog लिख लेते हैं और उसे अच्छे से डिज़ाइन कर लेते हैं तो अब बारी है images add करने की, लोगों को images का इस्तेमाल करके knowledge लेने में अट्रैक्टिव लगता है। 

आप जितने अच्छे क्वालिटी का इमेज इस्तेमाल करेंगे लोग आपके ब्लॉग पर उतना ही अधिक समय बिताएंगे इससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग भी बढ़ेगी। 

इमेजेज का इस्तेमाल करके समस्या का समाधान देने की कोशिश करें। 

स्टेप 9: Blog का SEO करें  

एक बार जब आपका Blog पूरी तरह से तैयार हो जाता है तो अब बारी है Blog का SEO करने की क्यूंकि बिना SEO के आपका ब्लॉग गूगल पर रैंक नहीं होगा। 

Blog का SEO करने के लिए नीचे बताये गए नियमों का पालन करें :

  • Title में मुख्य कीवर्ड को add करें 
  • Description में अपने कंटेंट के बारे में बताये और कीवर्ड भी add करें 
  • URL को छोटा रखें और उसमें भी कीवर्ड को add करें 
  • Images में alt text जोड़ें 
  • अपने ब्लॉग में Video को भी add करें 
  • Internal और External Linking करें 

स्टेप 10: ब्लॉग को Edit और Publish करें 

अब तक आपका ब्लॉग पोस्ट 90% कम्पलीट हो गया होगा लेकिन अभी आपको अपने ब्लॉग को Edit करना बाकी है जैसे की Grammer mistake, Spelling mistake, repetition इन सभी चीज़ों को ध्यान में रखकर अपने ब्लॉग को edit करें। 

कई बार ऐसा होता है की आपके ब्लॉग में कई सारे ऐसे words होते हैं जिसे आप लिखना नहीं चाहते थें इसलिए अपने ब्लॉग को proofread करें और mistake को सही करें। 

खुद से एक बारे पूरा ब्लॉग पढ़ें और समझें जो आप बताना चाहते हैं क्या वैसा ही आपने ब्लॉग लिखा है। 

एक बार जब आप ऊपर बताये गए सभी चीज़ों को सही से कर लेते हैं तो अब आपका Blog पब्लिश करने के लिए ready है, अब आप अपने ब्लॉग को पब्लिश कर सकते हैं। 

Blog Post लिखने के बाद क्या करें?

एक बार जब आप अपने BlogPost को लिख लेते हैं और पब्लिश कर देते हैं तो अब बारी है आपके ब्लॉग को प्रमोट करने की, ब्लॉग लिखने के बाद नीचे बताये गए चीज़ों को पूरा करें :

  • अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर करें जैसे की InstagramFacebookYouTube इत्यादि। 
  • अपने उस ब्लॉग के लिए Backlink बनायें 
  • अपने Blog को Quora और Medium जैसे प्लेटफार्म पर शेयर करें 
  • अपने ब्लॉग को अपने दोस्तों को whatsapp पर शेयर करें 

Blog Writing क्या होता है?

जब कोई व्यक्ति किसी ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखता है तो उस प्रोसेस को Blog Writing कहा जाता है और जो व्यक्ति Blog Writing करता है उसे Content Writer कहा जाता है। 

अगर आप खुद अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखते हैं और उसे मैनेज करते हैं तो आप एक Blogger कहलायेंगे इसलिए ब्लॉगर भी Blog Writing करता है। 

हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें?

आप हिंदी में भी ब्लॉग लिख सकते हैं उसके लिए आप Blogger.com और GoogleDoc दोनों पर ही हिंदी में ब्लॉग लिख सकते हैं। 

Blog आर्टिकल लिखते समय निचे बताये गए चीज़ो का ध्यान रखें। 

  • Title में मुख्य कीवर्ड को add करें 
  • Description में अपने कंटेंट के बारे में बताये और कीवर्ड भी add करें 
  • URL को छोटा रखें और उसमें भी कीवर्ड को add करें 
  • Images में alt text जोड़ें 
  • अपने ब्लॉग में Video को भी add करें 
  • Internal और External Linking करें 

यह भी पढ़ें :

Content Marketing क्या है? कैसे करें & पैसे कमाएं

Copywriting क्या होता है? कैसे करते हैं?

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल SEO Friendly Blog Post या Article कैसे लिखें? (SEO Friendly Par Blog Post Kaise Likhe ) इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। 

FAQ 

Q: Blog Post लिखने के बाद क्या करें?

Ans: अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर करें जैसे की InstagramFacebookYouTube इत्यादि

Q: Blog Post किस टॉपिक पर लिखें?

Ans: अगर आप FinanceShare MarketBloggingDigital MarketingReal Estate इन सभी टॉपिक पर ब्लॉग लिखेंगे तो आपका इनकम काफी ज्यादा होगा क्यूंकि इसका CPC अधिक होता है। 

Q: Blog Post क्या होती है 

Ans: जब आप अपने Blog या वेबसाइट पर कोई आर्टिकल या content लिखते हैं और उसे पब्लिश करते हैं तो उसे ही Blog post कहा जाता है। ब्लॉग पर कई सारे ब्लॉग पोस्ट होते हैं और नए ब्लॉग पोस्ट ब्लॉग पर सबसे पहले दिखाई देते हैं।

Leave a Comment