आज के समय में भारत में 80 करोड़ से भी अधिक इंटरनेट यूजर हैं जिसके वजह से भारत के पेमेंट सिस्टम लगभग पूरी तरह से डिजिटल हो गया है और इसमें गूगल पे जैसे ऍप का इस्तेमाल सबसे अधिक होता है।
बहुत सारे लोग पूछते हैं की google pay account kaise banaye और गूगल पे को बैंक अकाउंट से कैसे जोड़े और अगर आप भी इसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं।
भारत में डिजिटल पेमेंट इंडस्ट्री में आज के समय Google Pay का मार्किट शेयर 34.44% के आसपास है जो की फोनपे के बाद दूसरा सबसे बड़ा है।
गूगल पे जैसे ऑनलाइन पेमेंट ऍप के आने के बाद भारत में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेजना पहले से काफी ज्यादा आसान हो गया है।
लोग गूगल पे का इस्तेमाल कई तरह के पेमेंट को करने के लिए करते हैं जैसे की रिचार्ज, बिजली बिल, ग्रोसरी स्टोर, मूवी टिकट, कार राइडिंग, बस टिकट, रेलवे टिकट, एयरोप्लेन टिकट, इत्यादि।
तो चलिए बिना समय गवाएं यह जानते हैं की गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनायें?
Google Pay Account Kaise Banaye? – गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनायें?
Google Pay का अकाउंट बनाना बहुत ही आसान काम है जिसे हम आगे देखेंगे लेकिन सबसे पहले चलिए यह जानते हैं की गूगल पे क्या है और यह कैसे काम करता है लेकिन अगर आप सीधे यह जानना चाहते हैं की गूगल पे कैसे बनाये तो आप निचे बताये गए स्टेप पर जा सकते हैं।
गूगल पे क्या है? – Google Pay Kya Hai?
Google Pay, Google का एक डिजिटल वॉलेट और पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म है। यह उपयोगकर्ताओं को एंड्रॉइड डिवाइस के साथ इन-स्टोर और समर्थित वेबसाइटों, मोबाइल ऐप और Google सेवाओं जैसे Google Play Store पर लेनदेन के लिए पेमेंट की सुविधा देता है।
साल 2017 में गूगल ने Google Tez नामक पेमेंट ऍप लांच किया था उसके बाद साल 2018 में उसका नाम बदलकर Google Pay कर दिया था।
User, क्रेडिट या डेबिट कार्ड को अपने Google पे खाते से लिंक करते हैं, जिसका उपयोग ऑनलाइन या स्टोर पर खरीदारी के payment को पूरा करने के लिए किया जाता है। Android उपकरणों पर, Google Pay भुगतान टर्मिनलों के साथ इंटरैक्ट करने के लिए नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) का उपयोग करता है।
आप क्रोम ब्राउज़र में अपने Google खाते में साइन इन होकर, Google Pay का इस्तेमाल करके उन साइटों पर पेमेंट कर सकते हैं जो की accept करते हैं।
Google Pay ऐप Details
स्थापना | 2018 |
मालिक | Google LLC. |
कुल यूजर | 22+ करोड़ |
कुल डाउनलोड | 50+ करोड़ |
भारत में मार्किट शेयर | 34.44% |
गूगल पे ऐप Supported On | Android & ios |
Google Pay एकाउंट बनाने के लिए कौनसे Documents की जरूरत है?
अगर आप गूगल पे ऍप के जरिये अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी जिसे निचे बताया गया है।
1. ATM (Debit Card/Credit Card)
2. Bank Account
3. Email Id
4. Bank Account से linked Mobile Number
अगर आपके पास ऊपर बताये गए डाक्यूमेंट्स हैं तो आप आसानी से गूगल पे अकाउंट अपने मोबाइल पर खोल सकते हैं।
Google Pay Account Kaise Banaye 2022 – गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं हिंदी में
तो चलिए अब जानते हैं की अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके Google Pay Accoount Kaise Banaye, उसके लिए आप निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले प्लेस्टोर से Google Pay ऍप डाउनलोड करें
स्टेप 2: गूगल पे ऍप को डाउनलोड करने के बाद उसे Install कर लें फिर उसे ओपन करें
स्टेप 3: उसके बाद परमिशन को Allow करें
स्टेप 4: अब अपना फ़ोन नंबर एंटर करें, इस बात का ध्यान रखें की आपका फ़ोन नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए
स्टेप 5: उसके बाद आपको अपना गूगल अकाउंट सेलेक्ट करना है और Next पर क्लिक करें और आपका फ़ोन नंबर वेरीफाई हो जाएगा
स्टेप 6: अब आपका गूगल पे अकाउंट सफलतापूर्वक बन चूका है।
लेकिन अभी आपको गूगल पे अकाउंट को अपने बैंक अकाउंट से भी लिंक करना होगा, चलिए उस स्टेप को भी जानते हैं।
Google Pay Account में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें
एक बार जब आप गूगल पे का अकाउंट खोल लेते हैं तो अब बारी है गूगल पे अकाउंट को बैंक अकाउंट से लिंक करने का, क्यूंकि बिना बैंक अकाउंट को ऐड किये आप पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाओगे।
स्टेप 1: गूगल पे ओपन करें।
स्टेप 2: Add Bank Account पर टैप करें।
स्टेप 3: Send money Bank Account पर टैप करें।
स्टेप 4: अब बैंक का लिस्ट आएगा उसमें से अपना बैंक चुनें।
स्टेप 5: दिखाई देने वाले Bank की सूची से उस Bank का चयन करें जिसे आप add करना चाहते हैं।
स्टेप 6: अब आपको अपना वह SIM Card चुनना है जिससे आपका बैंक अकाउंट लिंक है उसके बाद आपका बैंक सफलतापूर्वक ऐड हो जाएगा
स्टेप 7: अब आपको अपना UPI पिन भी set करना होगा और उसके लिए अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना है उसके बाद आपके Bank Account पर क्लिक करना है
स्टेप 8: अब आपको forget pin वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
स्टेप 9: उसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड या ATM कार्ड डिटेल एंटर करना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
स्टेप 10: OTP से वेरीफाई करने के बाद आपको अपना UPI Pin सेट करना है, जब भी आप पैसे ट्रांसफर करेंगे आपको यह 6 डिजिट UPI Pin एंटर करना होगा।
उसे देखने के लिए आप अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें फिर Bank account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें वहाँ आपको UPI Id दिखेगा, Google Pay में आप पैसे ऐड कर सकते हैं और पेमेंट भी कर सकते हैं।
Google Pay कैसे काम करता है?
जब भी आप कोई सामान खरीदते हैं तो उसके पेमेंट के लिए आप गूगल पे का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं बस आपके पास गूगल पे का खाता होना चाहिए। तो चलिए जानते हैं की गूगल पे कैसे काम करता है।
Google Pay के साथ पेमेंट करने के लिए, इन चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले आपको QR स्कैन करना होता है अगर QR नहीं है तो मोबाइल नंबर सेलेक्ट करें
- उसके बाद आपको जितना पे करना है उतना अमाउंट ऐड करना होता है
- और पेमेंट वाले बटन पर क्लिक करना होता है और सफल पेमेंट के बाद success का मैसेज दिखाई देता है
Google Pay पैसे कैसे कमाता है?
Google Pay, सेवा प्रदाताओं से लेनदेन के लिए मिलने वाले कमीशन और बिल भुगतान के माध्यम से पैसा कमाता है। जब भी आप कोई पेमेंट गूगल पे ऍप का इस्तेमाल करके करते हैं तो इससे गूगल पे को कमिशन मिलता है और वो यहीं से पैसे कमाता है।
Google Pay इस्तेमाल करने के फायदे
Google Pay का उपयोग करने वालों के लिए 4 मुख्य लाभ हैं निचे बताया गया है:
- बिना किसी शुल्क के सीधे आपके बैंक खाते में भेजा जाता है
- उच्च कोटि की सिक्योरिटी देता है
- आप फोन नंबर और QR कोड का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं
- आप अपने सभी ट्रांसक्शन को देख सकते हैं
UPI Id क्या होता है?
यूपीआई आईडी प्रत्येक ग्राहक के लिए यूनिक होते हैं और ग्राहकों और व्यापारियों के बीच भुगतान की सुविधा के लिए उपयोग किए जाते हैं। यह आपके खाते में पैसे ट्रांसफर करते समय सेन्डर को Virtual Payments Address प्रदान करता है।
अपना खुद का वीपीए या यूपीआई आईडी बनाने के लिए, आप गूगल पे का इस्तेमाल करके खुद का UPI Id बना सकते हैं।
उदाहरण के लिए,
abcdof@ybl
908765@okicici
“abcdef” आपका नाम, ईमेल पता या मोबाइल नंबर हो सकता है और ‘@ybl और @okicici’ आपके बैंक के शुरुआती अक्षर हैं।
यूपीआई कोड कैसे पता करें?
अगर आप गूगल पे में अपना UPI Id पता करना चाहते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को फोलो करें :
- गूगल पे ओपन करें
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें
- Bank Account पर टैप करें
- उस बैंक खाते पर टैप करें जिसका यूपीआई आईडी आप देखना चाहते हैं
- अब आप अपना UPI ID देख सकते हैं
गूगल पे से पेमेंट कैसे करें?
आप मोबाइल फ़ोन का उपयोग करके परिवार और दोस्तों से पैसे भेजने या अनुरोध करने के लिए Google Pay का उपयोग कर सकते हैं। आप अपने बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं और Google पे का उपयोग करके अपने प्रीपेड फोन को रिचार्ज कर सकते हैं।
गूगल पे से पेमेंट करने के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें
स्टेप 1: सबसे पहले गूगल पे ऍप को ओपन करें
स्टेप 2: QR कोड को स्कैन करके पेमेंट करने के लिए ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में QR कोड से स्कैन करके पेमेंट करें
स्टेप 3: अगर आप फ़ोन नंबर पर पेमेंट भेजना चाहते हैं तो New Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद फ़ोन नंबर चुनें, अमाउंट एंटर करें और पेमेंट करें
Google Pay से पैसे कैसे कमाए?
आप गूगल पे का इस्तेमाल करके इसके रेफरल प्रोग्राम से पैसे भी कमा सकते हैं, इसके लिए आपको गूगल पे ऍप को अपने दोस्तों को शेयर करना है और जब भी कोई आपके लिंक से ऍप इनस्टॉल करेगा और पेमेंट करेगा तो आपको कई तरह के रिवार्ड्स मिलते हैं जिसे आप भुना सकते हैं।
अगर आप रेफरल से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको गूगल पे ऍप में जाकर अपने रेफरल लिंक को दोस्तों को शेयर करना होगा।
Google Pay Customer Care Ka Number Kya Hai
बहुत सारे लोगों को गूगल पे ऍप में कई सारे दिक्कत आते हैं जिसके लिए वे उनके कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए गूगल पे का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते हैं, तो चलिए जानते हैं की गूगल पे का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Customer Care number toll free at: 1-800-419-0157.
Google Pay Referral Code 2022 क्या है?
रेफेरल कोड एक कोड होता है जिसका इस्तेमाल करके अगर आप अपना गूगल पे का कॉउंट बनाते हैं तो आपको कई सारे रिवार्ड्स भी मिलते हैं।
आप s50280a इस रेफेरल कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :
Google Mera Naam Kya Hai? तुरंत कैसे जानें
आप ऊपर बताये गए तरीके का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से गूगल पे का अकाउंट बना सकते हैं। और अपने हर प्रकार के पेमेंट जैसे की रिचार्ज, टिकट बुकिंग, बिजली बिल, गैस बिल, किराना बिल इत्यादि का पेमेंट बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवाल गूगल पे अकाउंट कैसे बनायें (Google Pay Account Kaise Banaye) इसका जवाब आपको बहुत ही आसानी से मिल गया होगा।
FAQ
Ans: यूपीआई आईडी प्रत्येक ग्राहक के लिए यूनिक होते हैं और ग्राहकों और व्यापारियों के बीच भुगतान की सुविधा के लिए उपयोग किए जाते हैं। यह आपके खाते में पैसे ट्रांसफर करते समय सेन्डर को Virtual Payments Address प्रदान करता है।
Ans: अगर आप गूगल पे ऍप के जरिये अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी जिसे निचे बताया गया है।
1. ATM (Debit Card/Credit Card)
2. Bank Account
3. Email Id
4. Bank Account से लिंक Mobile Number
Ans: रेफेरल कोड एक कोड होता है जिसका इस्तेमाल करके अगर आप अपना गूगल पे का कॉउंट बनाते हैं तो आपको कई सारे रिवार्ड्स भी मिलते हैं।
आप s50280a इस रेफेरल कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Ans: आप गूगल पे का इस्तेमाल करके इसके रेफरल प्रोग्राम से पैसे भी कमा सकते हैं, इसके लिए आपको गूगल पे ऍप को अपने दोस्तों को शेयर करना है और जब भी कोई आपके लिंक से ऍप इनस्टॉल करेगा और पेमेंट करेगा तो आपको कई तरह के रिवार्ड्स मिलते हैं जिसे आप भुना सकते हैं।
Ans: UPI का फुल फॉर्म है Unified Payment Interface
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।