आज के समय में गूगल दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कम्पनीज में से एक है, Google पर प्रति सेकंड 99,000 से भी अधिक बार searches होती हैं। गूगल ने पिछले साल करीब $280 Billion (21 लाख करोड़ रुपये) के आसपास कमाया था।
गूगल की सबसे अच्छी बात यह है की इसका इस्तेमाल करके हर कोई घर बैठे ही पैसा कमा सकता है इसलिए बहुत लोग Google Se Paise Kaise Kamaye? गूगल से फ्री में पैसे कैसे कमाए इसके बारे में सर्च करते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं की गूगल से पैसे कैसे कमाए तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं।
ऐसे कई सारे लोग हैं जो की घर बैठे ही गूगल का इस्तेमाल करके महीने का लाखों रुपये कमा रहे हैं। चाहे आप महिला (ladies, housewife) हैं, स्टूडेंट हैं या फिर वर्किंग प्रोफेशनल आप सभी घर बैठे मोबाइल का इस्तेमाल करके गूगल से पैसे कमा सकते हैं।
गूगल से घर बैठे पैसे कमाने के लिए कई सारे वेबसाइट और App मौजूद हैं बस आपके पास स्मार्टफोन/लैपटॉप और फ़ास्ट इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
➡️ध्यान दें: आज के समय में गूगल से मोबाइल का इस्तेमाल करके महीने का 50,000 रुपये कमाना आसान है बस आपको सही तरीके पता होना चाहिए, जिसे हमने आगे बताया है।
ऑनलाइन घर बैठे गूगल से पैसे कमाना सीखने के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ें, गूगल से पैसा कैसे कमाए।
गूगल से पैसे कैसे कमाएं? – Google Se Paise Kaise Kamaye in Hindi
Google से पैसे कमाने का तरीका | संभावित कमाई (महीना) |
---|---|
YouTube | ₹10,000 से ₹10,00,000 तक कमा सकते हैं |
Blogging | ₹15,000 से ₹5,00000 तक कमा सकते हैं |
Google Adsense | ₹8,000 से ₹8,00000 तक कमा सकते हैं |
Playstore | ₹5,000 से ₹4,00000 तक कमा सकते हैं |
Google Task Mate | ₹4,000 से ₹20,000 तक कमा सकते हैं |
Google Pay | ₹5,000 से ₹20,000 तक कमा सकते हैं |
Google Ad | ₹10,000 से ₹2,00,000 तक कमा सकते हैं |
Google Job | ₹50,000 से ₹5,00,000 तक कमा सकते हैं |
Admob | ₹20,000 से ₹200,000 तक कमा सकते हैं |
Google Map | ₹5,000 से ₹20,000 तक कमा सकते हैं |
SEO | ₹15,000 से ₹100,000 तक कमा सकते हैं |
Google Opinion Reward | ₹5,000 से ₹20,000 तक कमा सकते हैं |
Google Meet | ₹4,000 से ₹50,000 तक कमा सकते हैं |
Google Classroom | ₹5,000 से ₹30,000 तक कमा सकते हैं |
गूगल से पैसे कमाने के लिए आपके पास 3 जरुरी चीज़ें होनी चाहिए :
गूगल से पैसे कमाने का तरीका : अगर आप घर बैठे गूगल से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन तरीका होना चाहिए जिसका इस्तेमाल करके आप गूगल से पैसे कमा सकें जिसे आप इस ब्लॉग पोस्ट में आगे जानने वाले हैं।
स्मार्टफोन/लैपटॉप: गूगल से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप होना चाहिए। अगर आपके पास स्मार्टफोन भी नहीं है तो आप अपने मम्मी पापा का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर सकते हैं।
इंटरनेट कनेक्शन: बिना इंटरनेट के आप गूगल से पैसे नहीं कमा सकते हैं इसलिए गूगल से पैसे कमाने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। आप अपने मोबाइल फ़ोन के डाटा से इंटरनेट चला सकते हैं।
चलिए जरा गूगल के बारे में जान लेते हैं उसके बाद गूगल से पैसे कैसे कमाएं? यह भी अच्छे से जानेंगे। अगर आप गूगल के बारे में नहीं जानना चाहते हैं तो आप सीधे Google से पैसे कमाने के तरीके वाले पार्ट पर जा सकते हैं।
गूगल क्या है?
गूगल, अमेरिका में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कम्पनीज में से एक है। इसके कई सारे प्रोडक्ट और सर्विस मौजूद हैं जैसे की सर्च इंजन, YouTube, Android, Play Store, Gmail, Chrome, Meet, Drive, Forms, Google Pay, Google Photos इत्यादि।
आज के समय में गूगल की मार्किट कीमत 1.5 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 123 लाख करोड़ रूपये) से भी अधिक है। 24 सितम्बर 1998 में सर्गे ब्रिन और लैरी पेज ने मिलकर गूगल को शुरु किया था। आज के समय में गूगल में 178,234 से भी अधिक एम्प्लाइज पूरी दुनिया में मौजूद हैं।
गूगल कंपनी के CEO सुंदर पिचई हैं जो की भारतीय मूल के हैं। साल 2015 में Alphabet एक नयी कंपनी बनायी गयी जिसके अंदर गूगल के सभी प्रोडक्ट और सर्विसेज को रखा गया खुद गूगल को भी।
नीचे आप 14 से भी अधिक गूगल से पैसे कमाने का तरीका देख सकते हैं जिसका इस्तेमाल करके महिलाएं, स्टूडेंट, काम करने वाला, और अनपढ़ भी पैसे कमाना शुरू कर सकता है।
1) Youtube Channel बनाकर Google से पैसे कमाए
जब भी Google से पैसे कमाने की बात आती है तो सबसे पहले यूट्यूब का नाम लिया जाता है क्योंकि YouTube, गूगल की ही कंपनी है, भारत के अंदर लाखों लोग यूट्यूब से पैसे कमा रहे हैं ऐसे में आप भी यूट्यूब वीडियो बनाकर Google से पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन जरूर होना चाहिए। यूट्यूब पर आप 2 तरह से वीडियो बना सकते हैं पहला, खुद का चेहरा दिखाकर और दूसरा Voiceover देकर।
निवेश | 1 हजार रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | वीडियोस बनाकर पब्लिश करना होगा |
कौनसे ऍप से | YouTube |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट |
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको टॉपिक का चुनाव करना होगा और उससे रिलेटेड एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा, जिसके ऊपर आपको लगातार वीडियो पब्लिश करना होगा और जब आपके चैनल पर 4000 घंटे के watch time और 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं तो आपके चैनल को मोनेटाइज कर दिया जाता है जिसके बाद आपके वीडियोस पर दिखाए जाने वाले Ad का पैसा आपको भी मिलता है।
अगर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो आपको प्रति 1000 views के लगभग $1 मिलते हैं यानी अगर आपके वीडियोस पर महीने का 5,00,000 व्यूज आता है तो इससे आप एक महीने में $500 (41,000 रुपये) कमा सकते हैं।
यूट्यूब से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जैसे की Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsorship लेकिन इसके लिए आपके वीडियोस पर अच्छे खासे व्यूज भी आने चाहिए।
YouTube से पैसे कैसे कमाएं:
- यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको टॉपिक का चुनाव करना होगा और उससे रिलेटेड एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा, जिसके ऊपर आपको लगातार वीडियो पब्लिश करना होगा और जब आपके चैनल पर 4000 घंटे के watch time और 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं तो आपके चैनल को मोनेटाइज कर दिया जाता है जिसके बाद आप पैसे कमाना शुरू कर देते हैं।
- यूट्यूब से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जैसे की Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsorship लेकिन इसके लिए आपके वीडियोस पर अच्छे खासे व्यूज भी आने चाहिए।
- अगर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो आपको प्रति 1000 views के लगभग $1 मिलते हैं यानी अगर आपके वीडियोस पर महीने का 500000 व्यूज आता है तो इससे आप एक महीने में $500 (41,000 रुपये) कमा सकते हैं। लेकिन अगर आपके videos पर इतना ही views अमेरिका और कनाडा जैसी देशो से आएगा तो आप महीने का $2000 (1,60,000 रुपये) आसानी से कमा सकते हैं।
- इसके आलावा अगर आपके चैनल पर 10000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और आपके वीडियो पर अच्छा खासा view आता है तो आप एक प्रोडक्ट को प्रमोट करने के 50,000 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं।
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें :
स्टेप 1: YouTube ऍप पर जाएँ
यूट्यूब चैनल बनाने का सबसे पहला स्टेप है यूट्यूब ऍप पर जाना, इस बात का ध्यान रखें की आप उसे Gmail से यूट्यूब में लॉगिन हों जिससे आप अपना चैनल खोलना चाहते हैं।
स्टेप 2: अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें
अब ऊपर दाहिने तरफ आपको अपना प्रोफाइल दिखेगा उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3: Your Channel पर क्लिक करें
अब आपको Your channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: चैनल का नाम रखें और चैनल क्रिएट करे
अब आप अपने चैनल का नाम रखें, प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करें और CREATE CHANNEL पर क्लिक करें
जरूरी बात :
1) अपने चैनल का नाम थोड़ा यूनिक रखें
2) आपके चैनल का नाम थोड़ा छोटा ही रखें ताकि याद करने में आसानी हो
3) किसी दूसरे चैनल का नाम न चुराएं
प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करने के लिए आप Canva से एक Logo बना सकते हैं।
स्टेप 5: अब आपका चैनल बन चुका है
नोट: अगर आपको यूट्यूब में सफल होना है तो क्वालिटी कंटेंट बनाएं और हर हफ्ते टाइम टेबल के हिसाब से उसी समय वीडियो अपलोड करें
2) Blogging करके Online Google Se Paise Kamaye
घर बैठे गूगल से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Blogging है और आज के समय में यूट्यूब के बाद इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका भी ब्लॉगिंग ही है। ब्लॉगिंग के जरिए आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
ब्लॉग्गिंग में आपका काम होता है एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाना और उसपर जानकारी पब्लिश करना उसके बाद अगर आपने क्वालिटी कंटेंट बनाया है तो जानकारी प्राप्त करने के लिए आपके ब्लॉग पर विजिटर आते हैं और आप उन्हें Ad दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।
निवेश | 5 हजार रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | ब्लॉग बनाकर उसपर कंटेंट पब्लिश करना होगा |
कौनसे ऍप से | Adsense |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट |
ब्लॉगिंग की शुरुआत आप फ्री और Paid दोनों तरीकों से कर सकते हैं। ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक विषय का चुनाव करना होगा और उसके बाद आप गूगल के एक प्लेटफार्म blogger.com से ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं या फिर आप डोमेन नेम और होस्टिंग खरीद कर भी अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं।
Blog बनाने के बाद आपको उस Blog पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करना होता है और जब आपके ब्लॉग पर 20 से 25 क्वालिटी कंटेंट पब्लिश हो जाते हैं तो उसके बाद आप गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
एक बार जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता है उसके बाद आप कई तरीकों से उस ट्रैफिक को मोनेटाइज कर सकते हैं जैसे की Google Adsense, एफिलिएट मार्केटिंग, गेस्ट पोस्ट इत्यादि।
अगर आपका ब्लॉग Google Adsense से approve हो गया है तो 1000 pageviews के आपको लगभग $1 मिलेगें यानी अगर आपके ब्लॉग पर महीने का 500000 pageviews आता है तो इससे आप एक महीने में $500 (40,000 रुपये) कमा सकते हैं।
ब्लॉग्गिंग शुरू करने के ऐसे टॉपिक को चुनें जिसमें लोग ज्यादा सर्च करते हैं। हालांकि ऐसे कई सारे कारक हैं जो की ब्लॉगिंग में अधिक पैसे कमाने के लिए आवश्यक होते हैं जैसे देश, कंटेंट का प्रकार, भाषा इत्यादि।
शुरू में आपको एडसेंस से पैसे कमाना चाहिए क्योंकि यह तरीका थोड़ा आसान है। एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर एडसेंस क्या अप्रूवल लेना होगा।
Blogging से पैसे कैसे कमाएं:
- ब्लॉगिंग की शुरुआत आप फ्री और Paid दोनों तरीकों से कर सकते हैं। ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक विषय का चुनाव करना होगा और उसके बाद आप गूगल के एक प्लेटफार्म blogger.com से ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं या फिर आप डोमेन नेम और होस्टिंग खरीद कर भी अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं।
- Blog बनाने के बाद आपको उस Blog पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करना होता है और जब आपके ब्लॉग पर 20 से 25 क्वालिटी कंटेंट पब्लिश हो जाते हैं तो उसके बाद आप गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
- एक बार जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता है उसके बाद आप कई तरीकों से उस ट्रैफिक को मोनेटाइज कर सकते हैं जैसे की Google Adsense, एफिलिएट मार्केटिंग, गेस्ट पोस्ट इत्यादि।
- अगर आपका ब्लॉग Google Adsense से approve हो गया है तो 1000 pageviews के आपको लगभग $1 मिलेगें यानी अगर आपके ब्लॉग पर महीने का 500000 pageviews आता है तो इससे आप एक महीने में $500 (40,000 रुपये) कमा सकते हैं। लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर इतना ही pageviews अमेरिका और कनाडा जैसी देशो से आएगा तो आप महीने का $2000 (1,60,000 रुपये) आसानी से कमा सकते हैं।
ब्लॉग बनाने का तरीका आप नीचे देख सकते हैं :
ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले अपने ब्लॉग का टॉपिक चुनें उसके बाद कीवर्ड रिसर्च करें और फिर नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1: Hostinger वेबसाइट पर जाएँ
लिंक पर क्लिक करें और Hostinger पर जाएं उसके बाद होस्टिंग प्लान चुनें, मैं आपको 149 रुपये / माह की योजना के लिए जाने की सलाह देता हूं क्योंकि यह शुरुआती लोगों के लिए सबसे अच्छी होस्टिंग योजना है।
स्टेप 2: होस्टिंग अवधि चुनें
होस्टिंग प्लान चुनने के बाद अब एक पेज खुलेगा जिसमें आपको होस्टिंग की अवधि चुननी होगी, मेरे हिसाब से आपको 12 महीने का प्लान चुनना चाहिए।
स्टेप 3: Hostinger खाता बनाएँ
यदि आपके पास एक Hostinger खाता नहीं है तो आपको एक खाता बनाना होगा या यदि आपके पास है तो अगले स्टेप पर आगे बढ़ें।
स्टेप 4: पेमेंट मेथड चुनें
Hostinger अकाउंट बनाने के बाद, आपको भुगतान विधि का चयन करना होगा।
भुगतान विधि का चयन करने के बाद, अब आपको भुगतान प्रक्रिया पूरी करनी होगी
स्टेप 5: अपना डोमेन चुनें
जैसे ही भुगतान प्रक्रिया पूरी हो जाती है, अब आपको अपना FREE डोमेन नाम खोजना होगा और इसे रजिस्टर करना होगा।
ऊपर बताई गई प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, अब आपके पास डोमेन नाम और वेब होस्टिंग दोनों हैं, जो कोई भी Blog बनाने का पहला कदम है।
अब डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदने के बाद आपको अपना खुद का Blog बनाने के लिए वर्डप्रेस इनस्टॉल करना होगा, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: अपने Hostinger होस्टिंग का hpanel खोलें
स्टेप 2: आपके द्वारा खरीदा गया डोमेन नाम Manage बटन दिखाएगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: थोड़ा निचे स्क्रॉल करोगे तो Auto Installer का ऑप्शन दिखेगा, अब Auto Installer विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 4: उसके बाद आपको Install WordPress का बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और इंस्टालेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
स्टेप 5: Installation प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अब बटन Dashboard विकल्प पर क्लिक करें
इसके बाद Edit Website बटन पर क्लिक करें
स्टेप 6: इसके बाद आपकी वेबसाइट का वर्डप्रेस डैशबोर्ड खुल जाएगा, उसमें आपको Appearance के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Theme वाले ऑप्शन को खोलना है।
स्टेप 7: Theme ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपनी पसंद की थीम चुन सकते हैं और ऐड न्यू थीम ऑप्शन पर क्लिक करके नई थीम जोड़ सकते हैं।
स्टेप 8: थीम सेट करने के बाद, आप अपने ब्लॉग को अच्छे से कस्टमाइज कर सकते हैं और कंटेंट पब्लिश कर सकते हैं।
एक बार जब आपका ब्लॉग बन जाता है उसके बाद उसपर कंटेंट बनाकर आपको पब्लिश करना है, कंटेंट का क्वालिटी जितना अच्छा होगा उसके रैंकिंग की क्षमता उतनी अधिक होगी।
नोट : ब्लॉग्गिंग में सफल होने के लिए आपके पास SEO और कंटेंट राइटिंग का ज्ञान अच्छे से होना चाहिए।
3) Google Adsense से पैसे कमाएं
आज के समय में 4 करोड़ से भी अधिक वेबसाइट पर Google Adsense का Ad दिखाया जाता है जिससे की वे महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं। Google Adsense, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल monetization प्लेटफार्म है।
गूगल Adsense से पैसे कमाने के लिए आपके पास ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल होना चाहिए, अगर आपके पास ब्लॉग है और उसपर अच्छे खासे विजिटर आते हैं तो आप गूगल Adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर Ad दिखाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
निवेश | 5 हजार रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर कंटेंट बनाना होगा |
कौनसे ऍप से | Adsense |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट |
ब्लॉग बनाने के लिए आपको ऐसा टॉपिक रिसर्च करना होगा जिससे आप लोगों को सही जानकारी भी दे सकें और अच्छी कमाई भी कर सकें, शेयर मार्किट, टेक्नोलॉजी, बिज़नेस इत्यादि क्यूंकि इस तरह के कंटेंट पर Adsense द्वारा अच्छी खासी कमाई होती है।
Advance Tip: अगर आप USA, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों के लिए ब्लॉग बनाते हैं तो 1000 pageviews से आप $10 तक कमा सकते हैं और इतने ही pageview से इंडिया में आप $1-2 कमाते हैं।
अगर आपके पास ब्लॉग नहीं है तो आप WordPress का इस्तेमाल करके कुछ ही घंटों में एक बढ़िया सा ब्लॉग बना सकते हैं लेकिन ब्लॉग बनाने से पहले ब्लॉग का टॉपिक और कीवर्ड रिसर्च अच्छे से करें।
अगर आप Google Adsense से पैसे कमाना चाहते हैं तो जरुरी नहीं है कि आप ब्लॉग ही बनायें इसके आलावा आप यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और उसका इस्तेमाल करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
जब आपके यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटे के watch time और 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं तो आपके चैनल को Google Adsense द्वारा मोनेटाइज कर दिया जाता है जिसके बाद आप पैसे कमाना शुरू कर देते हैं।
4) गूगल प्लेस्टोर से पैसे कमाएं
आप जितने भी ऍप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करते हैं उसके लिए आपको गूगल प्लेस्टोर ऍप पर जाना पड़ता है और इसी प्लेस्टोर का इस्तेमाल करके आप पैसे भी कमा सकते हैं।
अगर आप गूगल प्लेस्टोर का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको एंड्राइड ऍप बनाने आना चाहिए लेकिन अगर आपके पास coding का स्किल नहीं है तो आप 15-20 हजार रुपये खर्च करके किसी प्रोग्रामर से सिंपल ऍप बनवा सकते हैं।
निवेश | 30 हजार रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | ऍप बनाना होगा |
कौनसे ऍप से | Admob |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट |
ऍप का इस्तेमाल करके गूगल प्लेस्टोर से पैसे कमाने के लिए आपके पास 2 तरीके हैं पहला है सब्सक्रिप्शन देकर और दूसरा है Ad दिखाकर।
अगर आप सब्सक्रिप्शन वाले तरीके का इस्तेमाल करके गूगल प्लेस्टोर से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपने ऍप का एक्सेस देने के लिए यूजर से पैसे चार्ज कर सकते हैं।
यदि आप Ad के द्वारा गूगल प्लेस्टोर से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने ऍप को Admob द्वारा मोनेटाइज करना होगा और यूजर को अपना ऍप मुफ्त में उपलब्ध कराना होगा।
गूगल प्लेस्टोर से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक टॉपिक रिसर्च करें जिसके हिसाब से आप ऍप बनाना चाहते हैं उसके बाद earning मॉडल चुनें जैसे – सब्सक्रिप्शन या Ad उसके बाद अगर आपके पास coding स्किल है तो खुद ही ऍप बना सकते हैं नहीं तो किसी प्रोग्रामर से बनवा सकते हैं और अंत में आप गूगल प्लेस्टोर पर उसे पब्लिश कर सकते हैं। पब्लिश करने के बाद आप ऍप के जरिये महीने का 50 हजार रूपए तक आसानी से कमा सकते हैं।
नोट: गूगल प्लेस्टोर पर पहली बार ऍप पब्लिश करने के लिए आपको $25 (2000 रुपये) गूगल प्लेस्टोर को देना होता है।
5) Google Task Mate ऍप से पैसे कमाएं
आप Google Task Mate ऍप पर छोटे मोटे काम जैसे रेस्तरां की तस्वीर लेना, सर्वेक्षण के सवालों का जवाब देना, या अंग्रेजी से अपनी स्थानीय भाषा में वाक्यों का अनुवाद करने में मदद करना इत्यादि काम करके करके पैसे कमा सकते हैं।
आप अपने हिसाब से Google Task Mate ऍप में टास्क चुन सकते हैं और एक बार जब टास्क पूरा हो जाता है तो उसके हिसाब से आपको भुगतान किया जाता है। भुगतान पाने के लिए आपको अपना वॉलेट ऐड करना होता है।
Google Task Mate ऍप से पैसे कमाने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें :
- स्टेप 1: सबसे पहले प्लेस्टोर से Google Task Mate ऍप को डाउनलोड करें
- स्टेप 2: अपना ईमेल id उसमें add करें और Get Started पर क्लिक करें उसके बाद अपने लोकेशन का परमिशन दें
- स्टेप 3: अगर आपके पास GSTIN नंबर है तो उसे Add करें और अपनी भाषा चुनें
- स्टेप 4: अपने हिसाब से टास्क को चुनें और उसे पूरा करें
- स्टेप 5: अपने बैंक अकाउंट को add करें
- स्टेप 6: एक बार जब आप टास्क पूरा कर लेते हैं तो अपने पैसे सीधे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | टास्क पूरा करना होगा |
कौनसे ऍप से | Task Mate App |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 10 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन और इंटरनेट |
अगर आप गूगल से पैसे कमाना चाहते हैं तो Google Task Mate ऍप आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। हालाँकि इसमें आप अधिक पैसे नहीं कमा सकते हैं।
6) Google Pay से पैसे कमाएं
Google पे Google का एक डिजिटल वॉलेट और भुगतान प्लेटफ़ॉर्म है। यह उपयोगकर्ताओं को Android उपकरणों के इन-स्टोर और समर्थित वेबसाइटों, मोबाइल ऐप्स और Google सेवाओं जैसे Google Play Store पर लेनदेन के लिए भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है।
आप गूगल पे का इस्तेमाल करके कमाई भी कर सकते हैं। जब भी आप गूगल पे का इस्तेमाल करके पेमेंट करते हैं तो गूगल पे आपको रिवॉर्ड पॉइंट देता है जिसे आप ऑनलाइन खरीदारी करते समय भुना सकते हैं।
इसके अलावा आप रेफर & अर्न का इस्तेमाल करके भी गूगल पे से पैसे कमा सकते हैं। जब भी कोई आपके लिंक द्वारा गूगल पे को डाउनलोड करके अपना पहला पेमेंट करता है तो आपको 201 रुपये और उसको 21 रुपये मिलता है।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | रेफेरल लिंक शेयर करना होगा |
कौनसे ऍप से | Google Pay |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 10 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन और इंटरनेट |
गूगल पे से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें :
- इस लिंक का उपयोग करके ऐप डाउनलोड करें
- ओटीपी के साथ अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें और फिर अपने जीमेल खाते से लॉग इन करें
- अपना Google पिन बनाएं
- UPI Id बनायें
- ऐप खोलें और एक प्रोफाइल बनाएं
- रेफ़रल कोड का उपयोग करें: s50280a
- उसके बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ प्रोफाइल पर क्लिक करें और अपने रेफेरल लिंक शेयर करें
अगर एक दिन में 10 लोग भी आपके रेफेरल लिंक से गूगल पे ऍप डाउनलोड करके अपना पहला पेमेंट करेंगे तो आप 2000 रुपये से भी अधिक कमा सकते हैं।
7) Google Ad का इस्तेमाल करके पैसे कमाएं
Google Ad का इस्तेमाल विभिन्न वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर Ad दिखाने के लिए किया जाता हैं। इसका इस्तेमाल करके आप भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
कई लोग Google Ad का इस्तेमाल करके एफिलिएट प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करते हैं और जब भी कोई उनके लिंक से एफिलिएट प्रोडक्ट को खरीदता है तो उन्हें इसका एफिलिएट कमीशन मिलता है।
निवेश | 3000 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | Ad चलाना होगा |
कौनसे ऍप से | Google Ad |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 30 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | लैपटॉप/स्मार्टफोन और इंटरनेट |
Google Ad से एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करके पैसे कमाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले एफिलिएट प्रोडक्ट चुनें जिसे आप प्रमोट करना चाहते हैं
स्टेप 2: उसके बाद Google Ad वेबसाइट पर जाएँ और अपना अकाउंट बनायें
स्टेप 3: अब एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनायें जहां आप प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानकारी देंगे
स्टेप 4: उसके बाद Google Ad पर एक Ad बनायें और उसमें पैसे Add करें
स्टेप 5: अब अपना Ad चलाएं और पैसे कमाएं
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए यह जरुरी है की आप सही प्रोडक्ट का चुनाव करें, किसी भी ऐसे प्रोडक्ट को प्रमोट न करें जिससे दूसरों का नुकसान होता हो।
नोट: Google Ad चलाने के लिए आपको खुद के पैसे लगाने होते हैं इसलिए शुरू में 2000 हजार रुपये से ज्यादा न लगाएँ
8) गूगल में जॉब करके पैसे कमाएं
अगर आप गूगल से पैसे कमाना चाहते हैं तो ऊपर बताये गए किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर ऊपर बताये गए तरीके आपको सही नहीं लगते हैं तो आप गूगल में जॉब करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
सिर्फ कमाने के मकसद से Google में जॉब न करें अगर आपको वहाँ जॉब करना नहीं जमेगा तो आप जॉब छोड़ भी सकते हैं। गूगल में जॉब करने के लिए आपके पास जरुरी स्किल पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
अगर 0 से 9 साल के एक्सपीरियंस वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी की बात करें तो 1 लाख प्रति महीना से 5 लाख प्रति महीना के बीच में होती है।
निवेश | 100000 रुपये (पढाई के लिए) |
क्या करना होगा कमाने के लिए | नौकरी |
कौनसे कंपनी में | |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 5 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | लैपटॉप और इंटरनेट |
वैसे अगर आप गूगल में काम करना चाहते हैं तो आपके पास कोई डिग्री होना जरुरी नहीं है बस आपके पास जरुरी टैलंट होना चाहिए। अगर आप गूगल में किसी छोटे स्तर पर काम करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 10th और 12th में PCM से पास होना चाहिए।
अगर आप गूगल में किसी टेक्नोलॉजी फील्ड जैसे की Engineer, Developer, Programmer या Product Manager में जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास कंप्यूटर साइंस या IT में Bachelors की डिग्री होगी तो आपका काम आसान होगा लेकिन टैलेंट होना सबसे ज्यादा जरुरी है।
इसी के साथ आपके पास रीजनिंग की क्षमता होनी चाहिए और गणित के बारे में अच्छा खासा ज्ञान होना चाहिए। लेकिन अंत में बात वहीँ पर आती है की आपके पास जरुरी टैलंट होना चाहिए।
9) Admob का इस्तेमाल करके गूगल से पैसे कमाएं
अगर आपके पास App बनाने का स्किल है या फिर किसी ऍप को बनवा कर पैसे कमाना चाहते हैं तो Admob आपके लिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
निवेश | 30,000 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | ऍप बनाना होगा |
कौनसे ऍप से | Admob |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 50 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | लैपटॉप/स्मार्टफोन और इंटरनेट |
आप अपने किसी भी ऍप को Admob द्वारा मोनेटाइज कर सकते हैं उसके बाद अपने ऍप पर Ad दिखाकर उससे पैसे कमा सकते हैं।
Admob से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले खुद का कोई ऍप बनायें उसके बाद Admob में अपना एक अकाउंट ओपन करें और फिर Admob में जाकर खुद का Ad यूनिट बनाकर अपने App में लगाएं और Ad दिखाकर पैसे कमाएं।
10) Google Map से पैसे कमाएं
गूगल मैप से पैसे कमाने के बहुत कम तरीके हैं लेकिन अगर आप इसे अच्छे से करेंगे तो आप आराम से लाखों रुपये कमा पाएंगे। हम आपको नीचे Google Map के जरिए पैसे कमाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप पैसे कमा सकते हैं:
1. Google Map पर लोगों को जोड़ें
आप Google Map पर महत्वपूर्ण स्थानों जैसे: दुकान, मेडिकल स्टोर, कैफे आदि को Add करके पैसे कमा सकते हैं। छोटी से लेकर बड़ी कम्पनीज अपने बिज़नेस को गूगल मैप पर लिस्ट करने के लिए लोगों को हायर करती हैं और ₹500 से ₹2000 तक पे करती हैं।
2. गूगल मैप से पैसे कमाने के लिए लोकल गाइड बनें
अगर आप गूगल मैप की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अपना फीडबैक देते हैं तो गूगल आपको कई रिडीम प्वाइंट्स देता है जो बहुत ही जरूरी होते हैं जिनका इस्तेमाल आप कहीं भी बिल पेमेंट के लिए कर सकते हैं।
3. गूगल मैप से पैसे कमाने के लिए टूरिस्ट गाइड बनें
गूगल मैप में हर फेमस प्लेस मेंशन होता है जिसके बारे में आप गूगल सर्च करके अच्छे से पढ़ सकते हैं। जिसके बाद आप आसानी से किसी लोकल ट्रैवल एजेंसी में टूरिस्ट गाइड बन सकते हैं, आजकल टूरिस्ट गाइड को ₹15000 से ₹20,000 तक मंथली मिलता है और अनुभव के साथ सैलरी और बढ़ती जाती है।
निवेश | 3000 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | गूगल मैप का इस्तेमाल |
कौनसे ऍप से | Google Map |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 40 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | लैपटॉप/स्मार्टफोन और इंटरनेट |
11) SEO Consulting करके गूगल से पैसे कमाएं
आज के समय में सर्च इंजन मार्किट में 90% मार्किट शेयर अकेले गूगल का ही है इसीलिए छोटी से लेकर बड़ी कम्पनीज अपने वेबसाइट को गूगल पर रैंक कराने के लिए SEO एक्सपर्ट को हायर करती हैं।
निवेश | 5000 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | SEO Consulting |
कौनसे ऍप से | |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 70 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | लैपटॉप और इंटरनेट |
अगर आपके पास SEO का अच्छा खासा ज्ञान है तो आप SEO का सर्विस देकर महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं बस आपके पास स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
आप USA, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों में इंडिया से घर बैठे ही online SEO कंसल्टिंग कर सकते हैं और महीने का लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
12) Google Opinion Reward से पैसे कमाएं
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स जल्दी पैसा कमाने के सबसे सरल और आसान तरीकों में से एक है। आपको बस Google Play क्रेडिट के बदले सर्वेक्षणों का उत्तर देना है।
आप सर्वे पूरा करके Google Opinion Rewards से आसानी से पैसे कमा सकते हैं बस आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
निवेश | 0 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | सर्वे पूरा करना होगा |
कौनसे ऍप से | Google Opinion Rewards |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 10 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट |
Google Opinion Rewards से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें :
स्टेप 1: Google Play Store से Google Opinion Rewards डाउनलोड करें
स्टेप 2: डाउनलोड हो जाने के बाद, ऐप लॉन्च करें और अपना Google खाता चुनें
स्टेप 3: इसके अलावा, ऐप के बेहतर तरीके से काम करने के तरीके को समझने में आपकी मदद करने के लिए आपको एक प्रारंभिक परीक्षण सर्वेक्षण प्राप्त होता है
स्टेप 4: इस सर्वेक्षण को भरें लेकिन याद रखें, यह केवल एक परीक्षण सर्वेक्षण है और इसके लिए आपको भुगतान नहीं किया जाएगा। ऐप ही आपको इसकी जानकारी पहले ही दे देता है। यह परीक्षण सर्वेक्षण आपके लिए ऐप पर आगे बढ़ने और कमाई करने का आधार तैयार करता है।
स्टेप 5: गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स सर्वेक्षण प्रमुख रूप से हाल के खरीदारी अनुभवों पर आधारित हैं। इसके अलावा, यदि आप अक्सर खरीदारी करने जाते हैं, तो आपको उत्तर देने के लिए अधिक सर्वेक्षण मिलते हैं।
स्टेप 6: अधिकांश भाग के लिए सर्वेक्षण बहुत संक्षिप्त होते हैं और मुश्किल से कुछ सेकंड लगते हैं। सप्ताह के अंत तक, आप Play Store के माध्यम से कुछ खरीदने के लिए पर्याप्त क्रेडिट जमा कर सकते हैं।
स्टेप 7: जब आप तैयार हों, तो भुगतान विधि या स्रोत के रूप में अपनी Google Play शेष राशि चुनें
13) Google Play Book का इस्तेमाल करके गूगल से पैसे कमाएं
Google Play Books एक ऐसा ऐप है जहां आप ई-बुक्स, ऑडियोबुक्स, कॉमिक्स जैसे अन्य किताबों को ईबुक के माध्यम से पढ़ सकते हैं। और इससे पैसे कमाने के लिए खुद का ईबुक भी पब्लिश कर सकते हैं।
निवेश | 3000 रुपये |
क्या करना होगा कमाने के लिए | ईबुक पब्लिश करना होगा |
कौनसे ऍप से | Google Play Books |
कितना कमा सकते हैं | महीने का 50 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
किस चीज की जरूरत पड़ेगी | स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट |
यदि आप अपना कोई ईबुक यहाँ पब्लिश करते हैं और जब भी कोई उसे डाउनलोड करता है तो जिस कीमत पर अपने बेचा है उसमें से 70% रूपए आपको मिलता है बाकी गूगल खुद रखता है।
अगर आप Google Play Store पर किताबें बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भी खुद का एक ईबुक बनाना होगा। ईबुक बनाने के लिए सबसे पहले कोई टॉपिक चुनें उसके बाद Google Doc के माध्यम से ईबुक का pdf फाइल बनायें और उसे ईबुक में कन्वर्ट करके उसे पब्लिश करें।
14) Google Meet का इस्तेमाल करके गूगल से पैसे कमाएं
Google मीट एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवा है जो आपको बिना किसी समय सीमा के 100 लोगों के साथ ऑडियो, वीडियो, चैट और स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग में शामिल होने में सक्षम बनाता है।
वैसे आप Google Meet से सीधे तौर पे पैसा नहीं कमा सकते हैं लेकिन अलग तरीकों से पैसा कमाने के लिए इसका इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं जैसे – क्लाइंट मीटिंग, टीचिंग, वेबिनार इत्यादि।
अगर आप किसी विषय में एक्सपर्ट हैं तो आ गूगल मीट का इस्तेमाल करके उस विषय के बारे में लोगों को ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं और पैसे चार्ज कर सकते हैं।
इसी की साथ आप गूगल मीट का इस्तेमाल करके लोगों को कंसल्टिंग प्रदान कर सकते हैं और इसके लिए लोगों से अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं।
15) Google Classroom का इस्तेमाल करके गूगल से पैसे कमाएं
अगर आप गूगल से पैसे कमाना चाहते हैं तो गूगल क्लासरूम आपकी मदद कर सकता है। इस ऍप के इस्तेमाल से आप कक्षाएं, असाइनमेंट और ग्रेड ऑनलाइन ही बना सकते हैं।
इसी के साथ असाइनमेंट में कंटेंट जोड़ सकते हैं जैसे YouTube वीडियो, Google फ़ॉर्म सर्वेक्षण और Google ड्राइव से अन्य आइटम। प्रत्यक्ष, रीयल-टाइम फ़ीडबैक दें, घोषणाएं पोस्ट करने और छात्रों को प्रश्न आधारित चर्चाओं में शामिल करने के लिए कक्षा स्ट्रीम का उपयोग करें।
आप Google Classroom का इस्तेमाल करके बच्चों को टूशन पढ़ा सकते हैं और उसके हिसाब से फीस चार्ज कर सकते हैं। Google Classroom से डायरेक्ट पैसे कमाने का तरीका नहीं है।
यह भी पढ़ें:
2023 में Online Paise Kaise Kamaye, 53+ सबसे आसान तरीके
₹1000 रोज कैसे कमाए? 19 आसान & सही तरीकें
गूगल से पैसे कैसे कमाएं वीडियो गाइड – Google Se Paise Kaise Kamaye Video Guide in Hindi
निष्कर्ष
आज के समय में गूगल से पैसे कमाना बहुत ही आसान काम है बस आपको 2023 me Google Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पता होना चाहिए। गूगल से पैसे कैसे कमाएं यह जानने के लिए ऊपर बताये गए तरीको को अच्छे से पढ़ें।
ऊपर बताये गए तरीकों में से आप किसी भी एक तरीकों को आजमा सकते हैं, अगर बात करें गूगल से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके के बारे में तो ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब गूगल से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।
गूगल से ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप अपने घर पर बैठकर ही ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट का इस्तेमाल करके ही पैसे कमा सकते हैं।
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल google se paise kaise kamaye इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। अगर आपको यह ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा तो इसे शेयर जरूर करें।
गूगल से पैसे कैसे कमाएं – FAQ
Ans: गूगल से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
Ans: हां, अनपढ़ लोग भी गूगल ऍप जैसे – Task Mate, Opinion Reward, Adsense का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।
Ans: यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग गूगल से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।
Ans: गूगल से पैसे कमाने के लिए इस ब्लॉग पोस्ट में बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करें।
Ans: यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग का इस्तेमाल करके 1 सालों में आप महीने का 50 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।