Blog का SEO कैसे करें? 100% Blog का ट्रैफिक बढ़ाएं [2022] | Blog Ka SEO Kaise Kare in Hindi?

अपने Website या Blog का Search Engine Optimization (SEO) शुरू करने से पहले, एक प्रभावी SEO अभियान में शामिल प्रक्रिया को समझना महत्वपूर्ण है। इस ब्लॉग में हमने आपको आसानी से समझाया है की किस तरह से आप अपने ब्लॉग का SEO अच्छे से कर सकते हैं – Blog Ka SEO Kaise Kare in Hindi?

SEO प्रक्रिया कुछ चरणों को करने के बाद समाप्त नहीं होती है। निरंतर सफलता प्राप्त करने के लिए, परिणामों की निगरानी करना और निरंतर आधार पर सार्थक content का निर्माण करना महत्वपूर्ण है। 

SEO क्या है? 7 मिनट में सीखो

बहुत सारे लोग यह सवाल भी पूछते हैं की वेबसाइट या Blog का On-Page SEO कैसे करें? तो चिंता न करें क्यूंकि इन सभी की जानकारी आपको आगे मिलने वाला है। 

सफल Blog SEO के लिए स्टेप्स और Processes :

  • Keywords Research
  • कंटेंट निर्माण
  • On-Page Optimization 
  • Off-Page Optimization
  • Technical SEO  

ब्लॉग का SEO कैसे करें? – Blog Ka SEO Kaise Kare in Hindi?

चलिए जानतें हैं की Blog के SEO करने का सबसे पहला स्टेप क्या है। 

SEO Kaise Kare in Hindi

1) रिसर्च 

Research में आपको 2 प्रकार के रिसर्च करने होंगे 1) कीवर्ड रिसर्च 2) कॉम्पिटिटर रिसर्च 

कीवर्ड रिसर्च – Keyword Research

Blog का SEO आप इसलिए करते हैं ताकि वह Google में रैंक हो सके इसलिए सबसे पहले आपको उन सभी Keywords को पहचानना होगा जो लोग गूगल पर सर्च करते हैं इसलिए Keyword Research जरुरी process है।

Keyword Research में कीवर्ड phrases के एक समूह की पहचान करना शामिल है, Keyword वह शब्द होते हैं जिससे जुड़े सवालों का जवाब यूजर Search Engine पर सर्च करता है। यह प्रारंभिक चरण महत्वपूर्ण है, इसमें आपको Main Keyword के साथ अन्य Keyword भी रिसर्च करने होते हैं। 

कीवर्ड और Keyword रिसर्च क्या होता है?

आप Google Keyword Planner का इस्तेमाल करके कई सारे Keywords का लिस्ट निकाल सकते हैं।

अगर आपका Blog अभी नया है तो लम्बे Keyword Research करें क्यूंकि उसपर रैंक करना आसान होता है।

उदाहरण के लिए, मान लें कि आप एक ऐसे व्यवसाय के मालिक हैं, जो किसी विशेष महानगरीय क्षेत्र, “बिग सिटी” में अपार्टमेंट किराए पर देता है। आपके अपार्टमेंट केवल एक मेट्रो क्षेत्र में हैं, इसलिए ranking के लिए आप “अपार्टमेंट” जैसे सामान्य शब्दों का चयन नहीं करने जा रहे हैं। आप केवल उन खोजकर्ताओं में रुचि रखते हैं जो आपके शहर में एक अपार्टमेंट की तलाश कर रहे हैं इसलिए आप सिर्फ उन विजिटर को टारगेट करोगे जो सर्च करते हैं “बड़े शहर के अपार्टमेंट” है।

प्रतिस्पर्धी रिसर्च – Competitor Research

एक बार target कीवर्ड research करने के बाद, अब आपको आपके सबसे बड़े प्रतिस्पर्धियों (ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों प्रतियोगियों का उपयोग करके) के खिलाफ पूरी तरह से कॉम्पिटिटर Analysis करें।

SEO मेट्रिक्स की एक श्रृंखला का उपयोग करें जिसमें Indexed Content, Alexa Rating, इनबाउंड लिंक, Domain Age और सोशल मीडिया इन सभी को अपने कॉम्पिटिटर से compare करें। 

2) Quality Content बनाएं 

कंटेंट SEO का राजा है। सर्च इंजन को Text, Image, & Video पसंद है; आपके Blog & Business से संबंधित उच्च मात्रा, उच्च गुणवत्ता वाला कंटेंट बनाना सबसे जरुरी है।

Quality Content का मतलब होता है visitor को नई जानकारी देना और जो वह ढूँढना चाहता है उसका जवाब उसे आपके Blog या Website पर मिल जाना चाहिए।

अगर आपके Blog या Website पर उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट है तो आपके Blog पर विजिटर लम्बे समय तक रहते हैं और इससे आपके ब्लॉग का Dwell Time बढ़ता है और SEO improve होता है।

3) On-Page SEO 

नई, उच्च गुणवत्ता वाले कंटेंट को शामिल करने के बाद, अब आपको On Page Optimization करना होगा। 

आप अपने Website या Blog के ऑप्टिमाइजेशन के लिए जो भी सुधार अपने Blog या Website के ऊपर करता हैं उसे On-Page SEO कहा जाता है। 

On-Page SEO को improve करने से आपके Blog का रैंकिंग बढ़ता है।

अच्छे तरिके से On-Page SEO करने के लिए नीचे बताये गए बातों पर अमल करें।

Blog Title 

सुनिश्चित करें कि आपके ब्लॉग के Title में मुख्य कीवर्ड मौजूद हैं। अगर आपके ब्लॉग के मुख्य कीवर्ड ब्लॉग के टाइटल में मौजूद नहीं हैं तो रैंकिंग करना मुश्किल होगा। 

कंटेंट में Keyword का इस्तेमाल करें 

Main Keywords को ब्लॉग के पहले पैराग्राफ के बीच में लिखने से रैंकिंग की संभावना बढ़ जाती है क्यूंकि इससे गूगल को यह समझ में आता है की आपका ब्लॉग किस बारे में है।

साथ ही, बड़े फ़ॉन्ट आकारों का उपयोग करना और text को बोल्ड करना इसके महत्व पर जोर दे सकता है और उस keyword के लिए page की रैंकिंग को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है।

Sitemap का इस्तेमाल करें 

Sitemap बनायें जिसमें आपकी साइट के सभी महत्वपूर्ण पेज के लिंक एक सुव्यवस्थित सूची में शामिल हो और आपके होम पेज पर साइट मैप के लिए एक टेक्स्ट लिंक शामिल हो। 

Sitemap आपके ब्लॉग या वेबसाइट के स्ट्रक्चर को सही ढंग से बनाता है जिससे गूगल का bot आपके ब्लॉग के स्ट्रक्चर को अच्छे से समझ सकता है।

अगर आपका ब्लॉग WordPress में है तो आपको बस Yoast SEO plugin इनस्टॉल करना होगा वह आपके ब्लॉग का Sitemap आटोमेटिक बना देता है।

मेटा डिस्क्रिप्शन लिखें 

अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट में Yoast SEO plugin है तो उसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग या आर्टिकल में 160 करैक्टर तक डिस्क्रिप्शन Add कर सकते हैं जो की SERP में दिखाई देता है और यह बताता है की आपका ब्लॉग किस बारे मे है। 

Internal और External लिंकिंग करें 

Internal Linking का अर्थ है अपने किसी ब्लॉग में अपने ही दूसरे ब्लॉग का लिंक देना और External Linking का अर्थ है अपने ब्लॉग में किसी बाहरी वेबसाइट का लिंक देना।

अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO स्कोर बढ़ाना चाहते है और गूगल पर रैंक करना चाहते हैं तो अपने ब्लॉग में Internal और External लिंक का इस्तेमाल जरूर करें। 

URL ऑप्टिमाइजेशन करें 

ऊपर डोमेन के साथ जो आपके ब्लॉग का address (https://onlinevikas/seo-kya-hai) होता है उसे ही URL कहते हैं, गूगल को बहुत बड़े URL नहीं पसंद है इसलिए URL को छोटा रखें और उसमें ब्लॉग के मुख्य कीवर्ड शामिल करें। 

Images को ऑप्टिमाइज़ करें 

अपने ब्लॉग में Images का इस्तेमाल करें और ध्यान रखें की इमेज का साइज 100kb से कम हो नहीं तो लोडिंग स्पीड बढ़ जाता है और इमेज में Alt text का इस्तेमाल जरुर करें। 

4) Technical SEO 

जब आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के टेक्निकल पार्ट को सर्च इंजन के रैंकिंग फैक्टर के अनुसार ऑप्टिमाइज़ करते हैं तो उसे टेक्निकल SEO कहा जाता है। 

Technical SEO के मुख्य पार्ट :

  • सुनिंश्चित करें आपका वेबसाइट मोबाइल Friendly है 
  • वेबसाइट की लोडिंग स्पीड 3 सेकंड से कम होना चाहिए 
  • वेबसाइट में SSL सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करें 
  • डुप्लीकेट कंटेंट हटा दें 
  • Structured डाटा markup का इस्तेमाल करें 

5) Off-Page SEO 

जब आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का SEO अपने वेबसाइट से बाहर करते हैं तो उसे ही Off-Page SEO कहते हैं। 

Off -Page SEO में मुख्य रूप से आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग का बैकलिंक बनाना होता है और सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है। 

बैकलिंक बनाने से आपके ब्लॉग का Authority या हैसियत गूगल या किसी भी सर्च इंजन के नज़रों में बढ़ जाता है। 

आइए जानतें हैं बैकलिंक बनाने के कौन-कौन से तरिके हैं। 

Guest पोस्ट लिखें : आप दूसरों के वेबसाइट पर अपने आर्टिकल को पब्लिश कर सकते हैं और अपने वेबसाइट का लिंक उसी आर्टिकल में दे सकते हैं। 

Press रिलीज़ बैकलिंक : अगर आपके बिज़नेस के बारे में आप कोई न्यूज़ छापना चाहते हैं तो आप प्रेस रिलीज़ कराकर न्यूज़ वेबसाइट से बैकलिंक ले सकते हैं। 

Directory सबमिशन : हज़ारों डायरेक्टरी वेबसाइट में आप अपने वेबसाइट का लिंक सबमिट कर सकते हैं।

फोरम बैकलिंक : Medium और Quora जैसे फोरम वेबसाइट से भी आप लिंक बना सकते हैं।  

वैसे तो बैकलिंक बनाने के और भी कई सारे तरीकें हैं लेकिन नेचुरल बैकलिंक सबसे सही होता है जब धीरे धीरे आपका वेबसाइट या ब्लॉग रैंक होता है तो लोग खुद ही आपके रैंकिंग वेबसाइट को बैकलिंक देते हैं। 

एक बार जब आप ऊपर बताये गए सभी स्टेप को सही से करते हैं तो आप आसानी से ब्लॉग का SEO कर सकते हैं और उसे गूगल पर रैंक करा सकते हैं। 

SEO Friendly ब्लॉग कैसे लिखें? 5 मिनट में सीखें 

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल ब्लॉग या वेबसाइट का SEO कैसे करें? (Blog Ka SEO Kaise Kare in Hindi?) On-Page और Off-Page SEO कैसे करें? इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। 

Leave a Comment