2023 में Instagram से पैसे कैसे कमाएं? ₹51,000 महीना | Instagram se ghar baithe paise kaise kamaye

आज के समय में भारत में इंस्टाग्राम के लगभग 23 करोड़ यूजर हैं लेकिन उनमें से बहुत ही कम लोगों को पता है की Instagram se paise kaise kamaye, अगर भी आप इसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। 

इंस्टाग्राम पर कुल मिलाकर 130 करोड़ से भी अधिक यूजर हैं, औसतन लोग महीने में लगभग 11 घंटा इंस्टाग्राम पर बिताते हैं इसलिए इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमाना काफी आसान है। 

इस ब्लॉग में मैं आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 12 तरीके बताने वाला हूँ, इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाने के लिए आपको निवेश करने की जरुरत नहीं है बस आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए उसके बाद आप घर बैठे इंस्टाग्राम से महीने का ₹50,000 तक आसानी से कमा सकते हैं। 

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको कई तरह के कंटेंट इंस्टाग्राम पर बनाने होंगे जैसे रील्स, पोस्ट्स, स्टोरीज इत्यादि उसके बाद आपको followers बढ़ाने होंगे। जैसे जैसे आपके followers बढ़ेंगे आपकी कमाई भी बढ़ेगी, इंस्टाग्राम पर जिनके 5000 असली followers हैं वे भी महीने का लाखों रूपए कमा लेते हैं। 

हालाँकि कुछ समय पहले तक इंस्टाग्राम creators को पैसे कमाने का कोई ख़ास मौका नहीं देता था लेकिन हाल ही में इंस्टाग्राम ने अपने प्लैटफॉर्म के जरिये पैसे कमाने के कई तरीकों को सभी के लिए लाया है। 

ध्यान दें → अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 0 followers भी है तो भी आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं बस आपको इस ब्लॉग में बताए गए स्टेप का पालन करना है। 

तो चलिए बिना समय गवाएं यह जानते हैं की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं? इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं, इंस्टाग्राम से कितने पैसे मिलते हैं, 5 मिनट में 1k फॉलोअर्स कैसे पाएं, इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं। 

अनुक्रम दिखाएं

Instagram से पैसे कमाने के लिए जरुरी स्टेप?

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ जरुरी कामों को पूरा करना होगा।

1) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में परिवर्तित करें 

instagram se paise kamaye

जब भी  हम इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो डिफ़ॉल्ट रूप से यह नार्मल अकाउंट बनता है लेकिन उससे अधिक पैसे कमाना मुश्किल होता है लेकिन अगर आपका Professional Account है तो आप इंस्टाग्राम की मदद से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं इसलिए जरुरी है की आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में बदल लें। 

Professional Instagram Account के फायदे : 

  • Audience की जानकारी पाएं 
  • Post की performance रिपोर्ट पाएं 
  • Story का performance चेक करें 
  • अधिक लोगों तक पहुंच
  • Follower बढ़ते हैं 
  • Contact button का ऑप्शन मिलता है
  • Links in stories का ऑप्शन मिलता है
  • पोस्ट को Schedule कर सकते हैं

जब आप नॉर्मल Instagram Account को Professional Account में बदलते हैं तो वहाँ आपको दो ऑप्शन दिखाई देता है, 1) Creator Account 2) Business Account आप अपने हिसाब से दोनों में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं। 

2) कंटेंट बनाने के लिए किसी एक टॉपिक को चुनें 

instagram se paise kamaye

अगर आप इंस्टाग्राम से अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो जरुरी है की आप इंस्टाग्राम पर किसी एक ही टॉपिक पर बढ़िया कंटेंट बनाएं। लेकिन उसी विषय पर कंटेंट बनाए जिसमें आप एक्सपर्ट हैं। 

जैसे की अगर आपको फोटो एडिटिंग का अच्छा खासा अनुभव है तो आप फोटो एडिटिंग विषय पर इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं और लोगों को फोटो एडिटिंग सिखाकर अपने followers बढ़ा सकते हैं। 

अगर आपको post बनाना पसंद है तो पोस्ट बनाएं और यदि आपको reels बनाना पसंद है तो आप reels भी बना सकते हैं। शुरुआत में किसी एक ही तरीके का इस्तेमाल करें उसके बाद आप सभी तरह के कंटेंट इंस्टाग्राम पर बना सकते हैं। 

3) अपने Instagram अकाउंट पर Followers बढ़ाएं 

instagram se paise kamaye

Instagram पर आपके जितने अधिक क्वालिटी Followers होंगे आपकी कमाई उतनी ही अधिक होगी। इंस्टाग्राम Followers बढ़ाने के लिए यह जरुरी है की आप क्वालिटी कंटेट बनाएं ताकि विजिटर आपके अकाउंट को फॉलो करें। 

अपने कंटेंट को पब्लिश करने के लिए प्रॉपर schedule की जानकारी रखें की कब और कौनसा कंटेंट पब्लिश करना है। नीचे आप इंस्टाग्राम follower बढ़ाने के टिप्स देख सकते हैं। 

  • वह कंटेंट पोस्ट करें जिसे आपके यूजर देखना चाहते हैं, जैसे poll, वीडियो और प्रतियोगिताएं
  • नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करें
  • आकर्षक images का उपयोग करें
  • ऐसे ट्रेंडिंग हैशटैग का उपयोग करें जो विषय से संबंधित हों
  • फ़ॉलो, लाइक और कमेंट के माध्यम से यूजर से जुड़ें 
  • अपने कंटेंट में इंस्टाग्राम रील्स को शामिल करें
  • अपने इंस्टाग्राम बायो को ऑप्टिमाइज़ करें
  • User generated कंटेंट पोस्ट करें
  • इंस्टाग्राम कैरोसेल के साथ शैक्षिक सामग्री शेयर करें

Instagram से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Instagram की मदद से आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे Reels Bonus, Branded Content, Badges और Affiliate Marketing. आज के समय ऐसे कई सारे प्रसिद्ध लोग हैं जिनके इंस्टाग्राम पर करोड़ों followers हैं और वे इंस्टाग्राम से करोड़ों में कमाई भी करते हैं। 

नीचे दिए गए आंकड़े बताते हैं कि हर स्पोंसर की गई पोस्ट के लिए कुछ सबसे लोकप्रिय इंस्टाग्रामर्स कितना पैसा कमाते हैं।

Creator का नाम एक पोस्ट से कमाई 
क्रिस्टियानो रोनाल्डो₹3,45,92,543 – ₹5,76,54,214
ड्वेन जॉनसन₹2,84,26,150 – ₹4,73,76,867
विराट कोहली₹5,04,67,560

अधिकांश छोटे क्रिएटर्स जिनके 5-10k इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं, वे हर पोस्ट के औसतन ₹6,500 कमाते हैं। 50,000 से 80,000 फॉलोअर्स वाले क्रिएटर्स आमतौर पर एक पोस्ट के लगभग ₹14,500 तक चार्ज करते हैं और जैसे-जैसे आप सीढ़ी चढ़ते जाते हैं और 250,000 से 500,000 फॉलोअर्स वाले क्रिएटर्स की गिनती में शामिल होने लगते हैं तब आप हर पोस्ट के लगभग ₹49,500 तक आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

लेकिन यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आपके कंटेंट का टॉपिक और आपकी ऑडियंस इंगेजमेंट के आधार पर ये आंकड़े बदलते रहते हैं।

इन सब बातो को ध्यान में रखते हुए आइये अब Instagram से कमाई करने के तरीको के बारे में अब एक-एक करके अच्छे से समझते हैं। 

आंखें खोलें: बेईमानी, गन्दगी और खुद को बेचकर पैसा न कमाएं। 

Instagram से पैसे कैसे कमाए? – Instagram se paise kaise kamaye

Instagram से पैसे कमाने का तरीकामहीने की संभावित कमाई
Brands को प्रमोट करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं₹10,000 – ₹2,00,000
Instagram Reels Fund Bonus से पैसे कमाएं₹5,000 – ₹15,000
Afilliate Marketing करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं₹7,000 – ₹12,000
अपने खुद के Products को बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं₹15,000 – ₹25,000
Collaboration करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं₹8,000 – ₹18,000
एफिलिएट मार्केटिंग करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं₹6,000 – ₹10,000
इंस्टाग्राम पर फोटो बेचकर पैसे कमाएं₹9,000 – ₹15,000
इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेज करके पैसे कमाएं₹12,000 – ₹22,000
Refer & Earn करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं₹4,000 – ₹8,000
Instagram पर मीशो के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाएं₹11,000 – ₹20,000
इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर पैसे कमाएं₹14,000 – ₹24,000
Instagram के Marketing Consultant बनकर पैसे कमाएं₹20,000 – ₹30,000

नीचे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 12 से भी अधिक तरीके देख सकते हैं। 

1) Brands को प्रमोट करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं 

अगर आप इंस्टाग्राम से महीने के लाखों रूपए कमाना चाहते हैं तो ब्रांड प्रमोशन इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। इसमें आपका काम होता है एक सीमित समय के लिए ब्रांड को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रमोट करना जिसके लिए वे लाखों रुपये तक देते हैं। 

आप sponsered पोस्ट के जरिये brands को प्रमोट कर सकते हैं। 5 हजार क्रिएटर्स के एक सर्वेक्षण में, लगभग 42% ने कहा कि उन्होंने एक पोस्ट के ₹15,000 से ₹35,000 तक का चार्ज लिया है। प्रति पोस्ट आप जो पैसे कमा सकते हैं वह आपके फ़ॉलोअर्स की संख्या और आप जिस ब्रांड के साथ काम कर रहे हैं उसके आधार पर भिन्न-भिन्न हो सकती है। 

प्रमोशन के लिए ब्रांड आपको मुफ्त में प्रोडक्ट्स भेजते हैं। आप उन प्रोडक्ट्स को आजमा सकते हैं और अगर आपको लगता हो की यूजर के लिए प्रोडक्ट सही है तो आप अपने instagram के फ़ीड या स्टोरीज़ के सेक्शन में प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। 

मान लो आपका फ़ूड से रिलेटेड इन्स्टाग्राम अकाउंट है और कोई रेस्टोरेंट आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने रेस्टोरेंट को प्रमोट करना चाहता है, तो वह आपसे कनेक्ट करेगा और आप उसके रेस्ट्रोरेन्ट को अपने अकाउंट पर प्रमोट करके लाखो रूपए कमा लेंगे। 

आपके इंस्टाग्राम पर कितने followers हैं इसी बात पर यह निर्भर करता है की ब्रांड्स आपको कितने पैसे देंगे प्रमोशन के लिए। जितना ज्यादा क्वालिटी followers होंगे आप उतने ही अधिक पैसे कमा सकते हैं। 

ब्रांड प्रमोशन के लिए आप इंस्टाग्राम पर कई तरह के कंटेंट बना सकते हैं जैसे वीडियो, इमेज, इन्फोग्राफिक इत्यादि। अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए अपने कंटेंट में हैशटैग का भी इस्तेमाल करें। 


2) Instagram Reels Fund Bonus से पैसे कमाएं 

Instagram Reels Fund Bonus से पैसे कमाएं 

आज के समय में आप आसानी से reels से पैसे कमा सकते हैं पहले रील्स बनाने के पैसे नहीं मिलते थे लेकिन अब YouTube Shorts की तरह ही Instagram Reels से भी आप महीने के ₹4000 से लेकर ₹50,000 तक कमा सकते हैं। जितना ज्यादा आपके रील्स पर इंगेजमेंट रहेगा उतना अधिक आप पैसे कमा सकेंगे – instagram reels se paise kaise kamaye.  

Instagram Reels Fund Bonus सिर्फ उनको ही मिलता है जिनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल अकाउंट है यानी Business Account या फिर Creator Account जिसे ऊपर मैंने पहले ही बता दिया था। 

अगर आपके Instagram Reels पर 100000 views और 10000 likes आते हैं तो आपको $100 तक का Instagram Reels Bonus आसानी से मिल जाता है। 

Instagram Reels Bonus से पैसे कमाने के लिए आपको लगातार अच्छे क्वालिटी का reel बनाकर पब्लिश करते रहना होगा उसके बाद जैसे ही आप bonus के लिए eligible होंगे तो आपके instagram अकाउंट में आटोमेटिक Reels Fund Bonus का सेक्शन आ जाएगा। 

Instagram Reels Bonus को चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें : 

  • सबसे पहले Instagram खोलें और Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर Creator वाले ऑप्शन पर जाएं 
  • अब अगर आपको Bounses का ऑप्शन दिखाई देगा तो इसका मतलब आपको Instagram Reels Bonus मिल गया है 
  • अब आपको लागातर Reels अपलोड करना है ताकि आप Instagram Reels Bonus से पैसे कमा सकें

आज के समय में आप AI टूल्स का इस्तेमाल करके स्क्रिप्ट लिखवा सकते हैं और audio बना सकते हैं और फिर बड़े ही आसानी से reels का वीडियो बना सकते हैं, आप कम समय में ज्यादा वीडियो बना सकेंगे। 

जरुरी बात: जितना ज्यादा समय तक लोग आपके वीडियो को देखते हैं, उतना अधिक आपके वीडियो का वायरल होने के चांस रहता है। 


3) Afilliate Marketing करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं 

Afilliate Marketing करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं

एफिलिएट मार्केटिंग का अर्थ होता है दूसरे कम्पनीज के प्रोडक्ट को प्रमोट और जब कोई आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको प्रति प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन मिलता है। 

कई ब्रांड अपने प्रोडक्ट्स को एफिलिएट प्रोग्राम के माध्यम से बेचते हैं। जिनके पास अच्छे खासे followers हैं वे किसी प्रोडक्ट को अपने पेज पर प्रोमोट करके अपनी ऑडियंस को एक एफिलिएट लिंक प्रदान करते हैं जिससे हर बिक्री पर उन्हें तय कमीशन दिया जाता है। 

आप दो तरह से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं:

  • लिंक के माध्यम से – इसमें आप अपने followers को बताते हुए एक एफिलिएट लिंक देते हैं कि वे प्रोडक्ट्स कहाँ से खरीद सकते हैं। 
  • कूपन – दुसरे तरीके में टेक्स्ट के विवरण पर कूपन कोड जोड़ा जाता है। एक बार जब आपके followers प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए इस कूपन कोड का इस्तेमाल करते है, तो ऐसे में इसके बदले आपको कुछ परसेंट का कमीशन मिलेगा।

शुरुआत में Amazon और Flipkart जैसे eCommerce वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं और किसी अच्छे प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक अपने इंस्टाग्राम के Bio में प्रमोट कर सकते हैं, मान लो अगर आप 10,000 रुपये कीमत का प्रोडक्ट प्रमोट करते हैं और उसपर आपको 5% का कमीशन यानी 500 रुपये मिलता है तो ऐसे 5 प्रोडक्ट रोज बेचकर आप डेली का 2500 रुपये आसानी से कमा सकते हैं यानि महीने का 75,000 रुपये। 

एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाने के लिए आपके पास टारगेट ऑडियंस होने चाहिए उसी केटेगरी के जिस प्रोडक्ट का आप एफिलिएट मार्केटिंग करेंगे। 

इंस्टाग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको किसी स्पेसिफिक टॉपिक पर रिसर्च करके उसपर कंटेंट बनाना होगा और लोगों को उस प्रोडक्ट के बारे में review और जानकारी प्रदान करना होगा। 

मान लोग अगर आप किसी स्मार्टफोन का एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आपको उस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना होगा उसके बाद अगर आपको वह अच्छा लगता है तो आप उसका रिव्यु अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दे सकते हैं। 


4) अपने खुद के Products को बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं  

अपने खुद के Products को बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं

इंस्टाग्राम पर ऐसे कई लोग हैं जो की अपने खुद के प्रोडक्ट को प्रमोट करके महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं, अगर आपके पास भी अच्छा प्रोडक्ट है तो आप भी उसे इंस्टाग्राम पर प्रमोट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अगर इंस्टाग्राम पर आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स है, तो ऐसे में आपको Instagram se Paise Kaise Kamaye के बारे में ज्यादा परेशान होने की ज़रुरत बिल्कुल भी नहीं है बस आपको अपने प्रोडक्ट से जुड़े पोस्ट को बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर पब्लिश करना है और अपना कांटेक्ट नंबर या वेबसाइट का लिंक देना है, जब भी किसी को प्रोडक्ट खरीदना होगा तो वह आपको कॉल करेगा या फिर वेबसाइट पर जाकर प्रोडक्ट खरीद लेगा। 

अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए नीचे बताए गए बातों का ध्यान दें :

  • अपने Instagram business account को Customize करें 
  • लगातार Post पब्लिश करें 
  • Followers के साथ बात चीत करें 
  • Analytics को ट्रैक करें 
  • Hashtags का इस्तेमाल करें 
  • Photos, videos, or carousel post को टैग करें 
  • Shoppable ads चलाएं 
  • tutorials, workshops, and Q&A sessions के लिए Instagram Live करें 
  • प्रोडक्ट की जानकारी शेयर करें 

अगर आपका डिजिटल प्रोडक्ट है तो आप बहुत ही आसानी से और कम खर्चे में ही आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं लेकिन अगर आपका फिजिकल प्रोडक्ट है तो आपको डिलीवरी और मेंटेनेंस की वजह से थोड़ा ज्यादा खर्चा लग सकता है। 

मान लो अगर आपके प्रोडक्ट का कीमत 1000 रुपये है तो आप रोज का 5 प्रोडक्ट बेचकर भी डेली का 5000 रुपये और महीने का 1.5 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 


5) Collaboration करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं 

Collaboration करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं 

आज के समय में इंस्टाग्राम पर लाखों कंटेंट क्रिएटर्स हैं, बहुत सारे ऐसे भी हैं जो की नए हैं जिनका कंटेंट अच्छा होता है लेकिन उनका वीडियो वायरल नहीं हो पाता है इसलिए वे ऐसे कंटेंट creator से collaborate करते हैं जिनका इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे followers होते हैं। 

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे follower हैं तो इस तरह के नए कंटेंट creator collaboration के लिए आपको जरूर कांटेक्ट करेंगे, आप उनके साथ collaborate कर सकते हैं और अपने हिसाब से पैसे भी चार्ज कर सकते हैं।

अगर आप महीने के 10 नए कंटेंट क्रिएटर के साथ भी collaboration करते हैं और हर एक कंटेंट क्रिएटर से 5000 रुपये भी चार्ज करते हैं तो आप इस तरह से महीने का 50,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

मान लोग मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट एजुकेशन से जुड़ा है और मेरे अच्छे खासे फोल्लोवेर भी हैं, अब कोई नया कंटेंट क्रिएटर है जो की इंस्टाग्राम पर एजुकेशन टॉपिक पर अच्छा कंटेंट बनाता है लेकिन उसका वीडियो वायरल नहीं होता है तो वह मुझसे collaborate करता है और बदले में मुझे कुछ पैसे भी देता है इससे उसको अधिक लोगों तक पहुँच मिल जाता है और मैं पैसे भी कमा लेता हूँ। 

collaboration से पैसे कमाने के लिए यह जरुरी है की आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम से कम 5000 followers तो होने ही चाहिए, तभी लोग आपके साथ collaborate करेंगे। 


6) इंस्टाग्राम पर फोटो बेचकर पैसे कमाएं 

आज के समय में फोटो और अन्य क्रिएटिव का काफी ज्यादा डिमांड है इसलिए ऐसे कई सारे लोग हैं जिन्हे फोटोग्राफी का शौक है और वे लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके अपने फोटो बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं।

अगर आपके पास भी फोटोग्राफी का स्किल है तो आप एक बेहतरीन कैमरा से रोमांचक फोटो खींच सकते हैं उसके बाद आप खुद की वेबसाइट पर उस फोटो को लिस्ट कर सकते हैं और उन्हीं फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं। 

जब आप अपने फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करेंगे और यदि वह आकर्षक होगा तो लोग उसे जरूर इस्तेमाल करना चाहेंगे। आप 150 रुपये प्रति फोटो के हिसाब से बेच सकते हैं और यदि रोज का 10 लोग भी आपके फोटो को खरीदेंगे तो आप प्रतिदिन 1500 रुपये यानी महीने का 45,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

अब आप सोचते होंगे की इसके लिए वेबसाइट कैसे बनायें, तो मैं आपको बता दूँ की फोटो बेचने वाला वेबसाइट बनाना आज के समय में बहुत ही आसान है आप WordPress का इस्तेमाल करके फोटो selling वेबसाइट आसानी से बना सकते हैं। 

इसके अलावा आप Blogger का इस्तेमाल करके फ्री में फोटो बेचने वाला वेबसाइट बना सकते हैं अगर आपको coding का ज्ञान है तो आपका काम और भी आसान हो जाएगा। 

फोटो बेचने वाला खुद का वेबसाइट बनाने के लिए आप यूट्यूब पर सर्च करें की फोटो बेचने वाला वेबसाइट कैसे बनाएं उसके बाद आपको ऐसे कई सारे वीडियोस मिल जाएंगे जिससे सीखकर आप कुछ ही घंटों में फोटो बेचने वाला वेबसाइट बना सकते हैं। 

यह जरुरी है की जब तक कोई आपके फोटो को ख़रीदे न तब तक सभी फोटो पर आपका वॉटरमार्क होना चाहिए। इसके अलावा आप shutterstock जैसे वेबसाइट पर भी अपना फोटो बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 


7) इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेज करके पैसे कमाएं 

आज के समय में करोड़ों लोग इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए छोटी से लेकर बड़ी सभी कम्पनीज अपना प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाती हैं लेकिन उन्हें इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेज करने में काफी दिक्कत होता है इसलिए वे बाहर से हायर करती हैं। 

आप इंस्टाग्राम पर जाकर ऐसे कम्पनीज का लिस्ट ढूंढ सकते हैं जिनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल अच्छे से ऑप्टिमाइज़ नहीं है उसके बाद उन्हें या बता सकते हैं की आप उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करने के साथ अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं। शुरुआत में आप एक इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेज करने के लिए महीने का 20,000 रुपये तक कमा सकते हैं। 

इंस्टाग्राम मैनेजर बनकर पैसे कमाने के लिए कुछ जरुरी बातें:

  • इंस्टाग्राम मैनेज करना सीखें: सबसे पहले इंस्टाग्राम के सभी पहलुओं को समझें साथ ही आपको इंस्टाग्राम के बारे में सभी ट्रेंड्स पर नजर रखनी चाहिए ताकि आप अपने क्लाइंट्स के लिए उपयुक्त स्ट्रैटेजी तैयार कर सकें।
  • पोर्टफोलियो बनायें: आपको क्लाइंट्स को अपनी मैनेजमेंट सेवाओं की ओर आकर्षित करना होगा। आपके पास अच्छे पोर्टफोलियो और अच्छे प्रमोशनल स्किल्स होने चाहिए।
  • मार्केटिंग करने का तरीका आपको पता होना चाहिए: अगर आपको इंस्टाग्राम पर मार्केटिंग करने का तरीका पता है तो आप अपने क्लाइंट का मार्केटिंग करके और भी अधिक पैसे कमा सकते हैं। 

अगर कोई कंपनी आपको उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल मैनेज करने के लिए देती है तो आप उनसे महीने के हिसाब पैसे चार्ज कर सकते हैं। लेकिन कमपनीज़ का इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेज करने से पहले आपके पास आपके पास इंस्टाग्राम को मैनेज करने का थोड़ा एक्सपीरियंस होना ही चाहिए। 

नोट: किसी भी ऐसे कंपनी का इंस्टाग्राम मैनेज न करें जो की कस्टमर के साथ फ्रॉड और मन गंदा करते हों। 


8) इंस्टाग्राम पर Refer & Earn करके पैसे कमाएं 

ऐसे कई सारे ऍप हैं जो की अपने ऍप को अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए रेफर & अर्न तरीके के इस्तेमाल करती हैं Upstox भी उन्हीं में से एक कम्पनी है, Upstox का इस्तेमाल लोग शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड जैसे इन्वेस्टिंग के लिए करते हैं। आप Upstox app के रेफरल लिंक को अन्य लोगों को तक शेयर करके लोगों का Upstox में अकाउंट खुलवा सकते हैं जिसका आपको कमीशन मिलता है। 

आप इन्वेस्टिंग पर आधारित एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर लोगों को इन्वेस्टिंग के बारे में बता सकते हैं और साथ में ही Upstox के रेफरल लिंक को शेयर कर सकते हैं। 

अगर आपके रेफेरल लिंक से कोई भी Upstox ऍप को इनस्टॉल करेगा तो आपको प्रति रेफरल 150 रुपए मिलता है। अगर रोज़ का 10 लोग भी आपके लिंक से Upstox ऍप डाउनलोड करेंगे तो आप रोज़ का ₹1500 रुपये यानी महीने का 45,000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं। 

इंस्टाग्राम पर Upstox से रेफर & अर्न करके पैसे कमाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को पूरा करें : 

  • सबसे पहले Upstox ऍप को डाउनलोड करें 
  • उसके बाद उसमें Signup करें  & KYC पूरा करें 
  • अकाउंट बनाने के बाद Refer & Earn वाले ऑप्शन पर जाएँ 
  • उसके बाद रेफेर वाले लिंक को अपने दोस्तों को शेयर करें 
  • जब भी कोई आपके लिंक से Upstox डाउनलोड करेगा आप 150 रुपए तक प्रति रेफेर कमा सकते हैं 

Upstox से अधिक पैसा कमाने के लिए आप Whatsapp ग्रुप बना सकते हैं और वहाँ पर Upstox ऍप का रेफेरल लिंक शेयर कर सकते हैं। अगर आप Upstox से महीने का 1 लाख रूपए तक आसानी से कमाना चाहते हैं तो आपको करीब 670 लोगों से Upstox ऍप डाउनलोड कराना होगा और यदि 670 लोग आपके लिंक से Upstox डाउनलोड करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से (670 x 150) 100500 रुपये मिलेगा। 


9) Instagram पर मीशो के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाएं 

Meesho एक reselling प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको कई तरह के प्रोडक्ट मिल जाते हैं। आप मीशो के किसी भी  प्रोडक्ट को उसके असली प्राइस में अपना प्रॉफिट मार्जिन जोड़कर इंस्टाग्राम पर बेच सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। 

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके मीशो से पैसे कमाने के लिए सरल कदम:

  • इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाएं: सबसे पहले, एक आकर्षक और सुंदर इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाएं। यहां अपनी फोटोग्राफ़ियां और व्यक्तिगत जानकारी जोड़ें।
  • मीशो प्रोडक्ट का प्रमोशन करें: आप मीशो के उत्पादों और सेवाओं के प्रमोशन करने के लिए मीशो से सही प्रोडक्ट चुनें, उसमें अपना प्रॉफिट मार्जिन जोड़ें और अपना प्रोडक्ट लिंक इंस्टाग्राम के Bio सेक्शन में जोड़ें और उस प्रोडक्ट से जुड़ा पोस्ट बनाकर इंस्टाग्राम पर पब्लिश करें। 
  • हैशटैग का इस्तेमाल करें: अपने पोस्ट्स में जरुरी हैशटैग्स का इस्तेमाल करें साथ में ही मीशो को टैग करें। यह आपके पोस्ट्स को ज्यादा लोगों तक पहुँचाने में मदद करेगा।
  • आपके फॉलोवर्स के साथ बातचीत करते रहें: आपके फॉलोवर्स के साथ बातचीत करें और प्रोडक्ट से जुड़े उनके सवालों का उत्तर दें। इससे लोग आपके पोस्ट्स को ध्यान से देखेंगे।
  • उसके बाद जिनको आपके पोस्ट को देखकर मीशो के प्रोडक्ट को खरीदना होगा वे आपके लिंक द्वारा मीशो पर जाकर प्रोडक्ट खरीद लेंगे और आपको आपका प्रॉफिट मार्जिन भी मिल जाएगा। 

मान लो आप मीशो से कोई टी शर्ट जिसकी कीमत 500 रुपये है वह बेचना चाहते हैं उसके बाद आप उसमें 200 रुपये अपना प्रॉफिट मार्जिन लगाकर उसका लिंक इंस्टाग्राम के bio सेक्शन में जोड़ते हैं और तो शर्ट से जुड़ा पोस्ट बनाते हैं। उसके बाद जिसको वह टी शर्ट पसंद आएगा वह आपके लिंक से खरीद लेगा और आपको प्रति टी शर्ट 200 रुपये मिल जाएंगे। 

ऐसे अगर आपके रोज के 10 टी शर्ट भी बिकते हैं तो आप रोजाना 2000 रुपये यानी की महीने का 60,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

नोट: लोगों को डराकर, लालच देकर कोई भी प्रोडक्ट प्रमोट न करें। 


10) इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर पैसे कमाएं 

ऐसे कई लोग हैं जो की इंस्टाग्राम अकाउंट खोलते हैं, उसे ग्रो करते है उसके बाद लाखों रुपये में उसे बेच देते हैं। अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10k followers हैं तो आप उसे 1 लाख रुपये में भी बेच सकते हैं। 

सबसे पहले आपको यह निश्चित करना है की आप किस टॉपिक पर इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएंगे उसके बाद एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है फिर इंस्टाग्राम अकाउंट को ऑप्टिमाइज़ करना होगा। 

अब आपको हाई क्वालिटी कंटेंट बनाना होगा जैसे पोस्ट, रील्स, स्टोरी इत्यादि अब  आपको उस पोस्ट को पब्लिश करने का आपको समय निर्धारित करना होगा उसके बाद 2-3 महीने तक लगातार पोस्ट करना है ताकि आपके followers बढ़ सकें। 

एक बार जब आपके 5 हजार से 10 हजार के बीच में followers बढ़ जाते हैं उसके बाद आप उसे अच्छी खासी कीमत पर बेच सकते हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट बेचने के लिए आप पोस्ट बनाकर इंस्टाग्राम पर ही पब्लिश कर सकते हैं। 

इसके अलावा flippa वेबसाइट पर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं। वहाँ आपको प्राइस से लेकर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से जुडी सभी जानकारी शेयर करना होगा। 


11) Instagram Marketing Consultant बनकर पैसे कमाएं 

ज़्यादातर बिज़नस सोचते हैं कि सोशल मीडिया पेजों को संभालना एक आसान काम है। लेकिन एक बार जब वे इस काम में कदम रखते हैं और कोशिश करते हैं, तो उनकी यह मानसिकता बदल जाती है।

अगर आपके पास Instagram को संभालने का सालो का अनुभव है, तो आप Instagram पर एक सलाहकार के रूप में भी पैसा कमा सकते हैं। 

यह अनुमान लगाया गया है कि 75% business अपने ब्रांड के प्रचार के लिए Instagram का इस्तेमाल करेंगे। इसलिए आज ही Fiverr और Freelancer जैसी उन सभी Freelance Websites में एक Portfolio बनाएं और जिनको भी अपने Instagram पेज को संभालने के लिए एक सलाहकार की ज़रुरत हो उसके लिए आप अपनी सेवाएं देना शुरू कर सकते हैं।

Instagram पर 1 Million Followers कैसे बढ़ाएं?

आज के इस आर्टिकल इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं में हमने यह तो जान लिया की यहाँ पैसा कमाने के लिए हमारे पास अच्छी खासी ऑडियंस होनी काफी जरूरी है इसीलिए अब हम आप सभी को Instagram पर 1 Million Followers बढाने के तरीके बताने जा रहे हैं, जिसके लिए आप नीचे बताई गयी बातो को पढ़ सकते हैं और इन्हें अपना भी सकते हैं:

अपनी एक Niche चुनें: सबसे पहली बात जिसे आप सभी को ध्यान में रखना है वो ये की आपको अपने लिए एक niche या category चुन लेनी होगी जिस पर की आप अपना सारा कंटेंट बनाएँगे, ध्यान रखें उस एक category के अलावा आपको किसी अन्य category के अन्दर कंटेंट पोस्ट नहीं करना है, तभी आप एक जैसी ऑडियंस को अपने पेज पर ला कर उन्हें long term तक बनाये रख पाएँगे।

अपने पेज को एक Professional Look दे: इसके बाद अब आपको अपने instagram पेज को एक प्रोफेशनल लुक देना होगा, जिससे की आपके पेज पर जब भी कोई नयी ऑडियंस आये तो वो आते ही आपको फॉलो करने से खुद को रोक ही न पाए, इसके लिए आपको कुछ चीजो का ध्यान रखना होगा जैसे की आपके पेज की प्रोफाइल फोटो पर एक अच्छा सा Logo या आपकी बढ़िया सी फोटो लगी हो, Bio में आपके बारे में सारी जानकारी बिल्कुल ठीक ढंग से मेंशन हो और इसके अलावा आप अपने पेज पर Highlights भी add कर सकते हैं जिससे की आपका पेज और ज्यादा attractive लगे।

रेगुलर पोस्ट डालना शुरू कर दे: अब जब आपने एक प्रोफेशनल पेज बना ही लिया है तो अब आप उस पर रेगुलर पोस्टिंग करना शुरू कर दे, रोज़ कुछ न कुछ पोस्ट करने से आपके पेज पर ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस engage करना शुरू कर देगी, और साथ ही उन्हें भी ये लगेगा की आपका पेज रोजाना कुछ न कुछ पोस्ट करता रहता है जिससे की उनके आपको फॉलो करने के chances भी बढ़ जाएँगे।

Reels ज्यादा मात्रा में पोस्ट करे: आप सभी को पता ही होगा की आज कल instagram पर reels कितनी तेज़ी से बढती जा रही हैं और भारत के अन्दर तो हर रोज़ 6 मिलियन से भी ज्यादा लोग reels अपलोड कर रहे हैं और अच्छी बात तो ये है की instagram खुद reels को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट कर रहा है, तो आप भी इस मौके का फायदा उठा कर ज्यादा से ज्यादा reels बना कर पोस्ट करना शुरू कर दे।

सही Hashtags का इस्तेमाल करे: instagram पर एक मिलियन followers बढ़ाने के लिए आपको हमारे इस आखिरी तरीके को भी ज़रूर से अपनाना चाहिए जो की सही Hashtags का इस्तेमाल करने का है, आप अपनी पोस्ट से रिलेटेड hashtags को add करके उसे एक अच्छा खासा बूस्ट दे सकते है, जिससे की आपके द्वारा अपलोड की गयी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सके और वे सभी लोग उन सभी पोस्ट से engage करके आपको फॉलो भी करें। 

5 मिनट में 1k फॉलोअर्स कैसे पाएं

5 मिनट में 1,000 फॉलोअर्स पाना किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसान नहीं है और यह सच है क्योंकि अच्छे और वास्तविक फॉलोअर्स पाने के लिए समय और मेहनत की आवश्यकता होती है। यह कुछ साधारण टिप्स हैं जिन्हें आपको अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल के लिए फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद मिल सकती है:

  • पहचान बनाएं: आपके पास एक दिन में 1,000 फॉलोअर्स बढ़ाने के कॉन्टेंट का होना चाहिए जिसे लोग पसंद करें और शेयर करें। अच्छा कंटेंट बनाकर अपनी पहचान बनायें। 
  • नियमित रूप से अपडेट करें: अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल को नियमित रूप से अपडेट करें ताकि लोग आपके साथ जुड़े रहें।
  • हैशटैग्स का उपयोग करें: अपने पोस्ट्स में लोकप्रिय हैशटैग्स का उपयोग करें जो आपके कॉन्टेंट से मेल खाते हैं, ताकि आपके पोस्ट्स को ज्यादा लोग देख सकें।
  • शेयर करें: अपने कॉन्टेंट को दूसरों के साथ साझा करें ताकि वे भी आपके साथ जुड़ सकें।
  • कमेंट में शामिल हों: अपने फॉलोअर्स के साथ बातचीत में शामिल हों, उनके प्रश्नों का उत्तर दें और उनसे बातचीत करने का समय निकालें।
  • रेगुलर पोस्ट करें: एक ही समय पर नियमित रूप से पोस्ट करें ताकि लोग जानें कि आपका प्रोफ़ाइल अपडेट होता है।
  • फॉलोअर्स को समझें: आपके फॉलोअर्स को समझने का प्रयास करें, उनकी पसंद और रुचियों का संज्ञान रखें और उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करें।

ध्यान दें कि सोशल मीडिया पर सही फॉलोअर्स पाने में समय और मेहनत की आवश्यकता होती है, और लोग आपके कंटेंट को समझें और एंगेज करें इसके लिए आपको समय देना होगा। 

इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फ़ोल्लोवेर हैं तो जब आपके पास ब्रांड आएंगे और आप उनके बिज़नेस को प्रमोट करेंगे तभी आपको पैसे मिलेंगे। या फिर जब आप इस ब्लॉग में बताए तरीकों को सही से पालन करेंगे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। 

आफिलिएट मार्केटिंग: आप इंस्टाग्राम पर आफिलिएट मार्केटिंग करके और अन्य कंपनियों के उत्पादों का प्रचार करके पैसे कमा सकते हैं। जब आपके विशिष्ट लिंक के माध्यम से कोई व्यक्ति कोई उत्पाद खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलता है।

वीडियो और स्टोरीज़ पोस्ट्स: अगर आपके पोस्ट्स वीडियो या स्टोरीज़ हैं, तो आप इंस्टाग्राम के IGTV और स्टोरीज़ एड्स के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं।

पैसे मिलने की सबसे बड़ी बात यह है कि आपके फॉलोवर्स की संख्या और आपके पोस्ट्स की पॉप्युलैरिटी पर निर्भर करेगा। जितना अधिक आपका प्रोफ़ाइल प्रसिद्ध होगा, उतना ही अधिक पैसा कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान दें कि पैसे कमाने के लिए आपको अच्छा कंटेंट बनाना और अपने फॉलोवर्स के साथ अच्छा बहतर सम्बन्ध बनाना होगा।

इंस्टाग्राम से कितने पैसे मिलते हैं? – इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं

इंस्टाग्राम पर कितने भी follower हों, इंस्टाग्राम आपको पैसे नहीं देता है लेकिन अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे  followers हैं तो आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10k follower हैं तो आप महीने के 20-30 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं और अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 500k follower हैं तो आप महीने के 2-3 लाख रुपये महीना कमा सकते हैं  

अन्य तरीकों से पैसे कमाएं:

मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं? (₹52,000 महीना) 

Online Paise Kaise Kamaye, रोज ₹2150 कमाएँ 

निष्कर्ष

अभी तक तो आप यह समझ गए होंगे की मोबाइल का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? आप ऊपर बताये गए किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं बस आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। 

बहुत सारे student लोग होते हैं जो की इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो वे लोग भी किसी अच्छे विषय पर इंस्टाग्राम का प्रोफाइल बनाकर उसपर कंटेंट पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं। अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को सदैव ऑप्टिमाइज़ रखें। 

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए, आपको उच्च गुणवत्ता के कंटेंट तैयार करने की जरुरत होती है, और फिर अपने फॉलोअर्स और स्पॉन्सरों के साथ कांटेक्ट में रहना होगा। इसके अलावा, आपको इंस्टाग्राम के नियमों और विधियों का पालन करना भी बेहद महत्वपूर्ण है।

आप को इस बात का ध्यान रखना है की आपका कंटेंट ऐसा हो जिसे लोग पसंद करें क्यूंकि जब तक आपका कंटेंट बढ़िया नहीं होगा तब तक आपके पोस्ट पर like और comment कम ही आएंगे। हैशटैग का इस्तेमाल अच्छे से करें ताकि आपका पोस्ट अधिक लोगों तक पहुँच सके। 

मुझे आशा है की यह ब्लॉग पढ़ने के बाद आपके सवाल Instagram se Paise Kaise Kamaye इसका जवाब आपको मिल गया होगा। इस ब्लॉग में बताये गए ये इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके अपने दोस्तों को भी शेयर करें। ऊपर बताए गए सभी तरीके सिद्ध और काम करने वाले तरीके हैं जो की आपको  इंस्टाग्राम से पैसे कमाने में काफी मदद कर सकते हैं, अगर आप Instagram से पैसे कमाने के किसी अन्य तरीके के बारे में जानते हैं तो उन्हें भी आप हमें कमेंट करके ज़रूर से बताएं। 

FAQ 

Q: Instagram से पैसे कब मिलते हैं?

Ans: आपकी कमाई आपके कंटेंट और फॉलोअर्स की संख्या पर निर्भर करती है। आमतौर पर, जब आपके पास पर्याप्त फॉलोअर्स होते हैं, तब आप प्रमोटेड पोस्ट्स के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Q: Instagram से कितने पैसे मिलते हैं?

Ans: शुरू के 3 महीने आपको कोई कमाई नहीं होगी लेकिन अगर आपने अच्छे से इंस्टाग्राम पर काम किया है तो आप शुरुआत में sponsered post के माध्यम से महीने के 20000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। आपकी कमाई कितनी होती है, यह आपके संख्याओं और स्पॉन्सरशिप के साथ संबंधित है। कुछ लोग हर महीने लाखों रुपये कमा लेते हैं, जबकि अन्य छोटे खातों के मालिक हर महीने कुछ हजार रुपये कमा सकते हैं।

Q: 5 मिनट में 1k फॉलोअर्स कैसे पाएं?

Ans: फॉलोअर्स बढ़ाना आसान नहीं होता है, लेकिन आप अच्छे कंटेंट और ट्रेंडिंग हैशटैग्स का उपयोग करके अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं।

Q: Instagram पर 1000 फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

Ans: आमतौर पर 1000 फॉलोअर्स होने पर आपको प्रमोशन पोस्ट के लिए कुछ सैकड़ों से लाखों रुपये मिल सकते हैं।

Q: Instagram से पैसे कमाने के लिए कितने followers चाहिए?

Ans: कमाई के लिए जितने अधिक followers हों, उतना ही अधिक पैसा कमाया जा सकता है। हालांकि अगर आपके पास 1k followers हैं तो आप कमाई शुरू कर सकते हैं। 

Q: Instagram से पैसे कमाने के लिए कौन-कौन से तरीके हैं?

Ans: इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए कई तरीके हैं, जैसे कि स्पॉन्सरशिप, आफिलिएट मार्केटिंग, और अपने खुद के उत्पादों की प्रमोशन। आपके इंटरेस्ट्स और ज्ञान के आधार पर आप इनमें से किसी का चयन कर सकते हैं।

Leave a Comment