Jio का Recharge कैसे चेक करें? सबसे आसान तरीका (2023) | Jio Ka Recharge Balance Kaise Check Kare?

आज के समय में Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कम्पनीज में से एक है और इसके 41 करोड़ से भी अधिक ग्राहक हैं। बहुत लोग ऐसे भी हैं जिन्हें Jio Sim का Recharge चेक करने नहीं आता है। 

अगर आप भी Jio का रिचार्ज चेक करना नहीं जानते हैं तो चिंता न करें क्यूंकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ की jio ka recharge kaise check kare वो भी एक नहीं बल्कि 4 सबसे आसान तरीके।  

अगर आपको यह नहीं पता चलेगा की आपके Jio Sim में कितना balance है तो आप रिचार्ज कैसे करवाओगे इसलिए यह जानने जरुरी है की आपके जिओ अकाउंट में कितना data है। 

तो चलिए बिना समय गवाएं यह जानते हैं की jio ka recharge kaise check karte hain वो भी अपने फ़ोन का इस्तेमाल करके। 

Jio का Recharge कैसे चेक करें? – Jio Ka Recharge Kaise Check Kare

पहले लोगों को Jio का रिचार्ज चेक करने में काफी दिक्कत होता था लेकिन आज आप कई तरीकों से Jio Ka Balance चेक कर सकते हैं जैसे की USSD Code का इस्तेमाल करके, 1299 पर कॉल करके, Jio App से, और वेबसाइट से। 

निचे मैंने उन सभी तरीकों को एक एक करके बताया है जिसका इस्तेमाल करके आप jio ka plan kaise check kare यह जान सकते हैं। 

1299 पर कॉल करके Jio Recharge चेक करें 

अगर आप कॉल करके Jio का रिचार्ज चेक करना चाहते हैं तो बस आपको 1299 पर कॉल करना है उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके Jio Sim का Balance दिखाई देगा। 

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फ़ोन के डायल ऍप को खोलें 

स्टेप 2: उसके बाद 1299 पर कॉल लगाएं 

jio balance kaise check kare

स्टेप 3: अब कॉल अपने आप कट जाएगा उसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका Data Balance दिखाई देगा 

jio balance kaise check kare

यह सबसे आसान तरीकों में से एक है जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने Jio Sim Ka Recharge Check कर सकते हैं। 

SMS भेजकर Jio का Recharge चेक करें 

अगर ऊपर बताये गए तरिके से आप अपने Jio Sim का बैलेंस नहीं चेक कर पा रहे हैं तो आप SMS भेजकर बहुत ही आसानी से अपना Jio का रिचार्ज चेक कर सकते हैं। 

SMS का इस्तेमाल करके Jio का बैलेंस जानने के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें। 

स्टेप 1: सबसे पहले अपने messaging ऍप को ओपन करें। 

स्टेप 2: उसके बाद मैसेज में BAL लिखकर 199 पर भेज दें। 

jio balance kaise check kare

स्टेप 3: फिर रिप्लाई में आपके मोबाइल पर आपके Jio Sim से जुड़े बैलेंस की जानकारी आ जायेगी। 

jio balance kaise check kare

इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए आपके Jio Sim में कम से कम 1 रूपया होना चाहिए तभी वह मैसेज send हो पायेगा। 

My Jio App का इस्तेमाल करके Jio Data चेक करें 

अगर किसी वजह से ऊपर बताये गए दोनों तरीकों से आप अपने Jio Sim Ka Data नहीं चेक पा रहे हैं तो Jio App का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने Jio का बैलेंस जान जाओगे। 

Jio App का इस्तेमाल करके अपने Jio Sim का डाटा जानने के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें। 

स्टेप 1: सबसे पहले Google Play Store से Jio App को डाउनलोड करें। 

स्टेप 2: उसके बाद अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके ऍप में लॉगिन कर लें। 

jio balance kaise check kare

स्टेप 3: जैसे ही आप Jio ऍप को ओपन करोगे वहा आप अपना Balance चेक कर सकते हैं। 

Jio App का इस्तेमाल आप Jio Recharge चेक करने के साथ ही अपने Jio नंबर का रिचार्ज करने के लिए या किसी और के Jio नंबर पर रिचार्ज करने के लिए कर सकते है। 

Jio के वेबसाइट से अपना Jio का रिचार्ज चेक करें 

अगर ऊपर बताये गए तरीकों से आप अपना Jio का Data चेक नहीं कर पा रहे हैं तो आप Jio के वेबसाइट पर जाकर बहुत ही आसानी से अपना Jio का रिचार्ज चेक कर सकते हैं। 

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन करें। 

स्टेप 2: उसके बाद Jio.com पर जाएँ। 

स्टेप 3: फिर ऊपर राइट साइड में अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें। 

jio balance kaise check kare

स्टेप 4: उसके बाद अपना नंबर एंटर करके लॉगिन करें, अब आप अपना Jio का रिचार्ज देख सकते हैं। 

Jio फ़ोन से रिचार्ज कैसे चेक करें?

अगर आप अपने Jio फ़ोन का इस्तेमाल करके Jio का Data चेक करना चाहते हैं तो आपको बस 1299 पर कॉल करना है उसके बाद कॉल आटोमेटिक कट जाएगा और आपके फ़ोन स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा जिसमें आपके Jio Sim का डाटा दिखाई देगा। 

Jio का Data कब ख़त्म होगा कैसे चेक करें?

अगर आप यह चेक करना चाहते हैं की आपका Jio का balance कब खत्म होगा तो आप ऊपर बताये गए किसी बह तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

अगर सबसे आसान तरीका बताऊँ तो आपको 1299 पर कॉल करना चाहिए उसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा जिसमें आपके Jio Sim का डाटा कब ख़त्म होगा यह दिखाई देगा। 

अब तक आपको अपने Jio नंबर का बैलेंस पता चल ही गया होगा और पता भी क्यों नहीं चलेगा इतने सारे तरीके जो बताया है मैंने। 

यह भी पढ़ें :

Jio SIM ka Number Kaise Nikale? 7 सबसे आसान तरीके

Airtel SIM Ka Number Kaise Nikale? 7 सबसे आसान तरीकें

निष्कर्ष 

आज के समय में Jio सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है इसलिए भारत में इसके सबसे अधिक SIM यूजर हैं और काफी लोगों को यह नहीं पता होता है की jio ka recharge kaise check kare इसलिए ऊपर मैंने उन सभी तरीकों के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Jio का बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल Jio Ka Balance Kaise check Kare इसका जवाब आपको बहुत ही आसानी से मिल गया होगा। 

FAQ

Q: Jio का रिचार्ज चेक करने का सबसे आसान तरीका क्या है?

Ans: 1299 से अपने Jio नंबर से डायल करें और कॉल लगाए उसके बाद आपके फ़ोन पर एक मैसेज आएगा जिसमें आप अपने Jio का रिचार्ज चेक कर सकते हैं। 

Q: Jio का मालिक कौन है?

Ans: मुकेश अम्बानी Jio के मालिक हैं।

Leave a Comment