Top 101+ मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया High Profit (2023) |Manufacturing Business Ideas & Plan in Hindi

भारत की इकॉनमी $3 ट्रिलियन से भी अधिक है इसलिए यहां पर Manufacturing बिज़नेस के कई सारे opportunity हैं। साल 2021 में भारत के GDP में मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री का योगदान 14.43% था इससे आप भारत में मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया का कितना बड़ा मार्किट है यह समझ सकते हैं।

बहुत सारे लोग इस महंगाई के समय में पैसों की कमी का शिकार ही गए हैं और अगर आप भी उनमे से एक हैं तो manufacturing startup ideas आपके लिए पैसे कमाने का एक बेहतरीन जरिया है।

ऐसे कई सारे लोग हैं जो की Best Manufacturing Business Ideas in Hindi 2023 के बारे में सर्च करते हैं, अगर आप भी जानना चाहते हैं की भारत में manufacturing बिज़नेस कैसे शुरू करें तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं।

अगर आपने बहुत अधिक पढाई नहीं भी किया है तो भी आपके लिए कई सारे विनिर्माण व्यवसाय आइडियाज मौजूद हैं बस आपको top manufacturing business opportunities को जानने की जरूरत है। 

भारत में ऐसे कई सारे manufacturing इंडस्ट्री हैं जो की सबसे अधिक प्रॉफिटेबल है जैसे की Pharma Chemicals, Food Chemicals, Consumer Electronics, Mobile Accessories, Renewable Energy, Solar, & Electric Vehicles. 

इस ब्लॉग पोस्ट में आप ऐसे Home Manufacturing Business Ideas in India के बारे में जानेगे जिसे आप 2 लाख रुपये में आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

अनुक्रम दिखाएं

बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया – Best Manufacturing Business Ideas in Hindi

निचे मैंने ऐसे बेस्ट Small Scale Manufacturing Business Ideas in Hindi का लिस्ट दिया है जिसे आप low investment में आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

1. अगरबत्ती बिज़नेस 

बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया - Best Manufacturing Business Ideas in Hindi

भारत जैसे देश में अगरबत्ती की मांग हमेशा रहती है खासकर त्यौहार या फिर पूजा पाठ में और इसमें प्रॉफिट मार्जिन भी काफी अच्छा है। 

कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा : 1.5 – 2 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन : 50% – 70%

कितने दिनों में पैसे कमाएंगे : 3-6 महीनें 

अगरबत्ती बनाने के लिए कौनसे Raw materials की जरूरत है :

  • अगरबत्ती बनाने वाली मशीन 
  • बांस की छड़ें
  • चारकोल पाउडर
  • सुगंधित तेल
  • पैकेजिंग सामग्री

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 1.5 – 2 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी और शुरू में आप इस बिज़नेस से महीने के 50-60 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं। 

अगर आप बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज के बारे में सर्च कर रहे हैं तो अगरबत्ती का बिज़नेस आपके लिए एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है। 

2. बाल में लगाने वाल रबरबैंड 

बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया - Best Manufacturing Business Ideas in Hindi

महिलाएं अक्सर अपने बालों में रबरबैंड को लगाती हैं इसलिए इसकी डिमांड हर साल और सीजन में रहती है। 

रबरबैंड मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को आप भारत में आसानी से शुरू कर सकते हैं और इसके लिए आपके पास  कम से कम 1 – 2 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। 

कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा : 1.5 – 2 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन : 50% – 70%

कितने दिनों में पैसे कमाएंगे : 3-6 महीनें 

रबरबैंड को बनाने के लिए निचे बताये गए materials का इस्तेमाल किया जाता है :

  • रबर बैंड बनाने की मशीन
  • लाटेकस
  • व्हाइटनर
  • चाक पाउडर
  • रबर रसायन
  • टाइटेनियम
  • पैकेजिंग सामग्री

रबरबैंड का इस्तेमाल बालों में लगाने के आलावा घरों, बाजारों, और स्टोर में सामान की पैकिंग करने के लिए भी किया जाता है। यह बेस्ट Manufacturing Business Ideas है जिसे आप Low Investment में शुरू कर सकते हैं। 

3. एल्युमीनियम का दरवाजा और खिड़की मैन्युफैक्चरिंग 

बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया - Best Manufacturing Business Ideas in Hindi

देश के कई करोड़ों घरों में एल्युमीनियम से बने हुए खिड़की और दरवाजा का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इसका डिमांड हमेशा रहता है। 

एल्युमीनियम का दरवाजा और खिड़की मैन्युफैक्चरिंग को आप भारत में 2 लाख रुपये से भी कम पैसे में शुरू कर सकते हैं। 

कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा : 1.7 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन : 50% – 70%

कितने दिनों में पैसे कमाएंगे : 3-6 महीनें 

एल्युमीनियम का दरवाजा और खिड़की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए निचे बताये गए materials का इस्तेमाल किया जाता है

  • दरवाजे के सामान
  • दरवाजा फास्टनरों
  • डोर व्यूअर
  • दरवाजा बंद करनेवाला यंत्र
  • दर्वाज़ी की घंटी
  • दरवाज़े का ढांचा
  • दरवाज़ा रोकने वाला
  • प्रस्तरपाद

एल्युमीनियम का दरवाजा और खिड़की मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन भी 50% से अधिक है इसलिए आप इसमें अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

4. कैंडल मैन्युफैक्चरिंग 

बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया - Best Manufacturing Business Ideas in Hindi

भारत में कई मौकों पर कैंडल का इस्तेमाल जैसे की पूजा पाठ, बर्थडे, त्यौहार इत्यादि, इसलिए इसका डिमांड भी हर साल काफी अधिक रहता है। 

कैंडल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको 2 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी और इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। 

कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा : 2 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन : 50% – 70%

कितने दिनों में पैसे कमाएंगे : 2-3 महीनें 

कैंडल्स को बनाने के लिए निचे बताये गए materials का इस्तेमाल किया जाता है :

  • मोम (पैराफिन मोम, मोम, सोया मोम, जेल आदि)
  • विक्स
  • जार, कंटेनर या टिन
  • फफूँद
  • सुगंधित तेल (सुगंधित मोमबत्तियों में प्रयुक्त)
  • मोमबत्ती रंग या रंग एजेंट
  • पैकेजिंग सामग्री

कैंडल्स कई प्रकार के होते हैं जैसे की birthday candles, tea light candles, pillar candles, taper candles, floating candles, scented candles, votive candles, jar candles और इन सभी का इस्तेमाल अलग अलग मौकों पर किया जाता है। 

5. बॉल पेन मैन्युफैक्चरिंग 

बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया - Best Manufacturing Business Ideas in Hindi

देश के लगभग सभी लोग बॉल पेन का ही इस्तेमाल करते हैं और इसका इस्तेमाल हर जगह जैसे की घर, कॉलेज, स्कूल, ऑफिस, स्टोर इत्यादि जगहों पर होता है। 

बॉल पेन का डिमांड कभी ख़त्म होने वाला नहीं है और इस बिज़नेस को आप 2 लाख रुपये से भी कम में शुरू कर सकते हैं। 

कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा : 1.5 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन : 50% – 70%

कितने दिनों में पैसे कमाएंगे : 1-2 महीनें 

बॉल पेन को बनाने के लिए निचे बताये गए materials का इस्तेमाल किया जाता है :

  • बॉल पेन बनाने की मशीन
  • बॉल पेन बैरल या बॉल पेन की प्लास्टिक बॉडी
  • बॉल पेन की नोक
  • स्याही
  • बॉल पेन कैप्स
  • पैकेजिंग सामग्री

आप अपने बॉल पेन को बनाकर अपने आसपास के स्टेशनरी दुकान या फिर लोकल मार्किट में बेच सकते हैं। 

इस बिज़नेस से आप शुरू में आसनी से 60-70 हजार रुपये कमा सकते हैं। इस बिज़नेस को भारत में शुरू करना काफी आसान है। 

6. चप्पल मैन्युफैक्चरिंग 

दुनिया के सभी व्यक्ति चप्पल का इस्तेमाल दिन भर में कम से कम एक बार तो जरूर करते हैं और भारत जैसे आबादी वाले देश में चप्पल को मांग बहुत अधिक रहती। 

आप बड़े लोगों और बच्चों के लिए चप्पल मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस भारत में आसानी से 2 लाख रुपये या फिर उससे भी कम इन्वेस्टमेंट में कर सकते हैं। 

कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा : 1.5 – 2 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन : 30% – 35%

कितने दिनों में पैसे कमाएंगे : जैसे ही आप चप्पल बेचना शुरू करेंगे 

चप्पल को बनाने के लिए निचे बताये गए materials का इस्तेमाल किया जाता है :

  • चप्पल निर्माण मशीन
  • रबड़ की चादरें
  • पट्टियाँ
  • पैकेजिंग सामग्री

आप बड़े साइज से लेकर छोटे साइज के चप्पल को manufacture कर सकते हैं और इसे व्होलसेल मार्किट में बेच सकते हैं। 

इस बिज़नेस से आप शुरू में आसनी से 60-70 हजार रुपये कमा सकते हैं। इस बिज़नेस को भारत में शुरू करना काफी आसान है। 

7. नूडल्स  मैन्युफैक्चरिंग 

नूडल्स एक ऐसा फ़ूड है जिसे हर कोई खाना पसंद करता है और इंडिया में इसका डिमांड हमेशा रहता है। 

अगर आप बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया के बारे में सर्च कर रहे हैं तो नूडल्स मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आपके लिए एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस आईडिया हो सकता है। 

कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा : 1 – 2 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन : 30% – 35%

कितने दिनों में पैसे कमाएंगे : जैसे ही आप नूडल्स बेचना शुरू करेंगे 

नूडल्स को बनाने के लिए निचे बताये गए materials का इस्तेमाल किया जाता है :

  • गेहूं का आटा
  • Palm Oil
  • पानी
  • 2-3% के स्तर पर सोडियम क्लोराइड

ऐसे कई सारे फ़ूड शॉप, रेस्टोरेंट, और होटल्स हैं जहां आप अपने नूडल्स को बेच सकते हैं। इस बिज़नेस से आप शुरू में आसनी से 70-80 हजार रुपये कमा सकते हैं।

8. मसाला मैन्युफैक्चरिंग

भारत अपने मसालों के लिए पुरे दुनियाभर में काफी प्रशिद्ध है और यहां अलग अलग राज्य में विभिन्न प्रकार के मसालों का इस्तेमाल खाने में किया जाता है। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको अपने ब्रांड नाम को रजिस्टरड करना होगा और लीगल फॉर्मलिटीज पूरा करना होगा। 

कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा : 80 हजार – 2 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन : 60% – 70%

कितने दिनों में पैसे कमाएंगे : 2-3 महीनें 

मसाला को manufacture के लिए निचे बताये गए materials का इस्तेमाल किया जाता है :

  • मिर्च
  • धनिया
  • नालीदार गत्ते का डिब्बा
  • जीरा
  • सौंफ का बीज
  • मेथी का पत्ता
  • मिश्रित चूर्ण
  • सरसों
  • मिर्च
  • खाद्य रंग और संरक्षक
  • खसखस
  • पैकेजिंग सामग्री

शुरू में आप इस बिज़नेस को छोटे स्केल पर स्टार्ट कर सकते हैं उसके बाद इसमें और पैसे इन्वेस्ट करके आप इसे बड़े स्केल पर लेकर जा सकते हैं। 

9. फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग 

हर घर में लोग फर्नीचर का इस्तेमाल किसी न किसी रूप में करते हैं जैसे की मेज, कुर्सियाँ, सोफ़ा, बिस्तर, वार्डरोब इत्यादि। 

फर्नीचर एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका डिमांड हर साल रहता है। आप फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को भारत में 2 लाख रुपये या फिर उससे भी कम पैसे में आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा : 1 – 2 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन : 40% – 60%

कितने दिनों में पैसे कमाएंगे : 2-3 महीनें (जैसे ही आप फर्नीचर बेचना शुरू करेंगे)

फर्नीचर को manufacture के लिए निचे बताये गए materials का इस्तेमाल किया जाता है :

  • लकड़ी
  • ईंट
  • धातु
  • लकड़ी
  • कपड़ा

फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन करीब 40% – 60% है इसलिए आप इस बिज़नेस में अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को भारत में शुरू करने के लिए कंपनी रजिस्ट्रेशन, GST Registration, No Objection Certificate जैसे जरुरी कामों को पूरा करना होगा। 

10. स्टेशनरी आइटम  मैन्युफैक्चरिंग

स्टेशनरी आइटम्स का इस्तेमाल सबसे अधिक स्कूल और कॉलेज के बच्चे करते हैं इसके साथ ही स्टेशनरी आइटम का इस्तेमाल ऑफिस में भी किया जाता है। 

आप विभिन्न प्रकार के स्टेशनरी आइटम जैसे की हाइलाइटर पेन, नोटपैड, पेंसिल शार्पनर, पेंसिल केस, इरेज़र और स्टेपलर की मैन्युफैक्चरिंग 2 लाख रुपये में शुरू कर सकते हैं। 

कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा : 2 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन : 30% – 40%

कितने दिनों में पैसे कमाएंगे : 3-5 महीनें (जैसे ही आप स्टेशनरी आइटम बेचना शुरू करेंगे)

स्टेशनरी आइटम  मैन्युफैक्चरिंग आपके लिए एक low investment बिज़नेस आईडिया है जिसे आप आसानी से भारत में शुरू कर सकते हैं। 

11. वाटर फ़िल्टर मैन्युफैक्चरिंग 

भारत में साफ़ पानी का थोड़ा दिक्कत रहता है इसलिए लोग पानी को पीने के ज्यादा करके वाटर फ़िल्टर का इस्तेमाल करते हैं। 

आप सिर्फ 2 लाख में ही वाटर फ़िल्टर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को भारत में आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा : 2 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन : 15% to 35%

कितने दिनों में पैसे कमाएंगे : 3-5 महीनें (जैसे ही आप वाटर फ़िल्टर बेचना शुरू करेंगे)

वाटर फ़िल्टर को manufacture के लिए निचे बताये गए materials का इस्तेमाल किया जाता है :

  • 1-2 खाली पानी के बोतल 
  • कौंची 
  • paper towels 
  • महीन तार की जाली
  • रबरबैंड 
  • रुई के गोले
  • रेत इत्यादि 

आपको इस बात का ध्यान रखना है की एक क्वालिटी प्रोडक्ट का निर्माण करें तभी आप इस बिज़नेस में अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। 

12. कागज़ मैन्युफैक्चरिंग 

कागज़ का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है जैसे की प्रिंटिंग, पैकेजिंग, डेकोरेटिंग, राइटिंग, क्लीनिंग, फिल्टर पेपर, वॉलपेपर, बुक एंडपेपर, कंजर्वेशन पेपर, लैमिनेटेड वर्कटॉप्स, टॉयलेट टिश्यू, करेंसी और सिक्योरिटी पेपर शामिल हैं।

आप भारत में आसानी से 2 लाख रुपये से कागज मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं। 

कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा : 2 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन : 20% to 30%

कितने दिनों में पैसे कमाएंगे : 3-5 महीनें (जैसे ही आप पेपर बेचना शुरू करेंगे)

पेपर को manufacture के लिए निचे बताये गए materials का इस्तेमाल किया जाता है :

  •  लकड़ी लुगदी
  • वेस्टपेपर पेपर पल्प
  • गैर-लकड़ी का गूदा
  • फिलर एजेंट
  • रंग एजेंट

आपको अपने पेपर के क्वालिटी पर ध्यान देना है ताकि आपके पेपर मार्किट में कम्पटीशन के आगे चल सके। 

13. बेकरी आइटम  मैन्युफैक्चरिंग 

अगर आप बिस्कुट, केक, कूकीज, और मफिन को बनाना पसंद करते हैं तो बेकरी आइटम मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आपके लिए प्रॉफिटेबल बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है। 

बेकरी आइटम की मांग भारत के लगभग सभी घरों में रहता है और इसका डिमांड हर साल काफी अधिक रहता है। 

कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा : 50 हजार – 2 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन : 30% – 35%

कितने दिनों में पैसे कमाएंगे : जैसे ही आप बेकरी आइटम बेचना शुरू करेंगे 

बेकरी आइटम को बनाने के लिए निचे बताये गए materials का इस्तेमाल किया जाता है :

  • आटा
  • चीनी
  • खमीर
  • नमक
  • मिश्रित फल
  • बेकिंग पाउडर
  • कारमेल रंग
  • वेनिला

आप बेकरी आइटम की मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट के साथ आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

14. क्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग 

भारत में क्रिएटिव क्राफ्ट की काफी अधिक मांग रहती है जैसे की लकड़ी पर नक्काशी, पत्थर की चिनाई, चित्र, मिट्टी के बर्तनों, कालीन बुनाई इत्यादि। 

अगर आपके अंदर क्रिएटिव स्किल है तो आप आसानी से 2 लाख रुपये से भी कम इन्वेस्टमेंट में क्रिएटिव क्राफ्ट के मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। 

कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा : 1 – 2 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन : 50% – 60%

कितने दिनों में पैसे कमाएंगे : जैसे ही आप क्राफ्ट बेचना शुरू करेंगे 

आपको काफी यूनिक क्राफ्ट आर्ट बनाने होंगे जिससे की आप अपने कॉम्पिटिटर से ज्यादा प्रोडक्ट बेच सकते हैं। 

15. कारपेट मैन्युफैक्चरिंग 

कारपेट का इस्तेमाल घरों, ऑफिस, और होटल्स में काफी अधिक किया जाता है और इसकी डिमांड हमेशा रहती है। 

आप 2 लाख रुपये में आसानी से कारपेट मैन्युफैक्चरिंग के बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। 

कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा : 2 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन : 20% – 30%

कितने दिनों में पैसे कमाएंगे : जैसे ही आप कारपेट बेचना शुरू करेंगे 

कारपेट को बनाने के लिए निचे बताये गए materials का इस्तेमाल किया जाता है :

  • नायलॉन
  • एक्रिलिक्स
  • पॉलिएस्टर
  • polypropylene

कारपेट को हाथों और मशीन दोनों तरीकों से बनाया जा सकता है आप अपने बजट के हिसाब से दोनों में से कोई एक तरिका चुन सकते हैं। 

16. किचन के सामान की मैन्युफैक्चरिंग 

किचन के सामानों का इस्तेमाल तो सभी घरों में होता है जैसे की कढ़ाई, झारा, चिमटा, कुकर, ग्लास, कटोरी इत्यादि। 

आप किचन के समान की मैन्युफैक्चरिंग को आसानी से 2 लाख रुपये में शुरू कर सकते हैं। 

कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा : 2 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन : 20% – 30%

कितने दिनों में पैसे कमाएंगे : जैसे ही आप किचन के सामान बेचना शुरू करेंगे

17. टिश्यू पेपर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

टिश्यू पेपर एक ऐसा चीज़ है जिसका डिमांड विभिन्न जगहों पर हमेशा रहता है जैसे की घर, होटल, रेस्टोरेंट, चाय का स्टाल इत्यादि।

कितने इन्वेस्टमेंट की जरूरत है : 1.5 – 2 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन : 50% – 70%

कमाई कब शुरू होगी : 3-6 महीनें

टिश्यू पेपर का मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के लिए जरुरी रॉ मैटेरियल्स :

  • टिश्यू पल्प

आप इस बिज़नेस को 6-7 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट के साथ आसानी से शुरू कर सकते हैं और इसमें आप 10-15% का प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं।

इस बिज़नेस को शुरूकरने के लिए आपको बहुत बड़े मशीन की भी जरूरत नहीं है।

18. पैक्ड पिने का पानी

जब भी लोग घर से बाहर रहते हैं या फिर किसी फ़ूड स्टाल पर जाते हैं तो वे पैक्ड & साफ़ पानी को पीना ज्यादा पसंद करते हैं।

कितने इन्वेस्टमेंट की जरूरत है : 5 – 6 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन : 20% – 35%

कमाई कब शुरू होगी : 3-6 महीनें

पैक्ड पिने का पानी का बनाने के लिए जरुरी रॉ मैटेरियल्स :

  • polyethylene
  • साफ़ पानी

आप पैक्ड पानी के बिज़नेस की शुरुआत 5-6 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट की साथ कर सकते हैं और महीने के 1-2 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

पैक्ड पानी बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ वाटर बोतल और साफ़ पानी की जरूरत है।

19. कार्टन मानुफैक्टरिंग बिज़नेस

कार्टन एक ऐसा वस्तु है जिसका इस्तेमाल किसी भी सामान को एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाने के लिए किया जाता है।

कार्टन की डिमांड हमेशा रहती है क्यूंकि इसके बिना सामान को ट्रांसपोर्ट कमा काफी मुश्किल है।

कितने इन्वेस्टमेंट की जरूरत है : 4 – 6 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन : 15% – 25%

कमाई कब शुरू होगी : 3 महीने

कार्टन को बनाने के लिए जरुरी रॉ मैटेरियल्स :

  • देवदार की लकड़ी का गूदा
  • क्राफ्ट पेपर

आप कार्टन बनाने के बिज़नेस को आसानी से 4 – 6 लाख रुपये में शुरू कर सकते हैं और हर एक कार्टन पर 15 – 25% का प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं।

अगर आप मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज अंडर 10 लाख के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आपके लिए एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है।

20. कस्टमाइज्ड टी शर्ट प्रिंटिंग

आज के समय में लोग कस्टमाइज टी शर्ट का डिमांड काफी अधिक है और अगर आपके पास क्रिएटिव स्किल है तो इस बिज़नेस को आप आसानी से शुरू कर सकते हैं।

लोग टी शर्ट पर कोई विशेष चित्र या फिर अपना नाम लिखाना पसंद करते हैं।

कितने इन्वेस्टमेंट की जरूरत है : 4 – 5 लाख रुपये

प्रॉफिट मार्जिन: 50%

कमाई कब शुरू होगी : 2-3 महीने (जैसे ही आप टी शर्ट बेचना शुरू करेंगे)

टी शर्ट को बनाने के लिए जरुरी रॉ मैटेरियल्स :

  • कपास
  • पॉलिएस्टर

आप इस बिज़नेस को 4 – 5 लाख रुपये में शरू कर सकते हैं और महीने के 1-2 लाख रुपये कमा सकते हैं।

नीचे आप अधिक Best Manufacturing Business Ideas की सूची देख सकते हैं जिन्हें आप 2 लाख से कम के निवेश से शुरू कर सकते हैं।

21) खिलौने निर्माण इकाई।

22) आइसक्रीम कोन निर्माण

23) चॉकलेट निर्माण

24) ब्रेड उत्पाद बनाने की इकाई

25) जैम निर्माण इकाई

26) जैविक उत्पाद निर्माण

27) काजू प्रसंस्करण इकाई

28) वस्त्र निर्माण

29) अचार बनाना

30) बायो-डीजल उत्पादन

31) चाय व्यवसाय

32) फूड पार्क

33) सीमेंट प्लांट

34) जैव-डीजल उत्पादन

35) चावल मिल

36) डिटर्जेंट पाउडर निर्माण

37) टूथपेस्ट उत्पादन

38) चीनी निर्माण

39) शैम्पू और बॉडी वॉश निर्माण

40) सेनेटरी नैपकिन उत्पादन

41) दाल मिलिंग

42) लकड़ी का काम

43) खिलौने बनाना

44) टमाटर

45) टिशू पेपर बनाना

46) सूरजमुखी तेल

47) चीनी कैंडी निर्माण

48) स्टेपल पिन बनाना

49) सोया चंक्स

50) साबुन निर्माण व्यवसाय

51) रबड़ स्टाम्प व्यवसाय बनाना

52) रबड़ तल मैट विनिर्माण

53) आलू पाउडर बनाना

54) आलू के चिप्स विनिर्माण व्यवसाय बनाना

55) प्रदूषण मास्क निर्माण

56) प्लास्टिक उत्पाद निर्माण

57) पास्ता बनाना

58) पेपर कप बनाना

59) पेपर बैग बनाना

60) पापड़ बनाना

61) ताड़ का तेल

62) डिब्बाबंद पेयजल उत्पादन

63) मिलिंग व्यवसाय

64) तरल साबुन बनाना

65) नींबू पानी बनाना

66) बैग बनाना

67) लेटेक्स रबर धागा

68) जूट बैग बनाना

69) जैम जेली बनाना

70) आयोडीन युक्त नमक उत्पादन

71) निमंत्रण कार्ड बनाना

72) आइस ब्लॉक निर्माण

73) हिंग बनाना

74) स्वास्थ्य अनुपूरक

75) हाथ से बने कागज बनाना

76) हैंड सैनिटाइज़र निर्माण

77) मूंगफली का तेल

78) ग्रीन शेड नेट मेकिंग

79) अदरक का तेल

80) अदरक लहसुन का पेस्ट

81) रत्न क्लिप बनाना

82) परिधान निर्माण

83) फलों का रस उत्पादन

84) फ्लाई ऐश ब्रिक मेकिंग

85) फ़ाइल निर्माण

86) व्यायाम पुस्तक निर्माण

87) रबड़ बनाना

88) लिफाफा बनाना

89) ऊर्जा पेय

90) पीने का स्ट्रॉ

91) डिजाइनर फीता

92) दलिया

93) कस्टर्ड पाउडर उत्पादन

94) कॉटन बड्स मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

95) कन्वेयर बेल्ट निर्माण

96) कंक्रीट ब्लॉक निर्माण

97) नारियल तेल निर्माण

98) नारियल का दूध पाउडर उत्पादन

99) चाक-निर्माण निर्माण व्यवसाय

100) कार्टन क्रेट्स मैन्युफैक्चरिंग

101) बिंदी निर्माण व्यवसाय बनाना

102) काजू प्रसंस्करण व्यवसाय

वैसे भारत में Profitable मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को Low Investment में शुरू करना आसान है बस आपके पास जरुरी स्किल और बिज़नेस प्लान होना चाहिए। 

जरुरी लेख:

Top 31+ Best Startup Ideas in Hindi

Top 51+ New Business Ideas in Hindi: Profitable

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले यह जरुरी है की आप उसके मार्किट डिमांड के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें। 

अगर आप अपने पैसे के दिक्क्त को दूर करना चाहते हैं तो आप ऊपर बताये गए मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज में से किसी एक आईडिया को चुन सकते हैं और लखों रुपया कमा सकते हैं।

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवालों Best Manufacturing Business Ideas in Hindi का जवाब आसानी से मिल गया होगा। 

FAQ 

Q: कौनसा मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस सबसे प्रॉफिटेबल है ?

Ans: निचे बताये गए मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल हैं। 
1) किचन के सामान की मैन्युफैक्चरिंग 
2) कारपेट मैन्युफैक्चरिंग 
3) बेकरी आइटम  मैन्युफैक्चरिंग 
4) क्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग

Q: कौनसे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को घर से शुरू कर सकता हूँ?

Ans: आप अगरबत्ती के मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को घर से ही शुरू कर सकते हैं। 

Q: मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस क्यों करें?

Ans: क्यूंकि चीज़ों का डिमांड बढ़ रहा है और मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को इससे काफी अधिक मुनाफा हो सकता है।

Q: मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू करने में कितनी लागत लगती है?

Ans: मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को शुरू करने में कम से कम 1 लाख तक की लागत आएगी ही।

Leave a Comment