नया बिजनेस कौन सा करें? सबसे सस्ता और टिकाऊ (2023)| New Profitable Business Ideas in Hindi

भारत दुनिया की 6th सबसे बड़ी इकॉनमी है. भारत की आबादी करीब 138 करोड़ के आसपास है। इसलिए यहां बिज़नेस शुरू करने से आपको बहुत अधिक फायदा हो सकता है।

आज के समय में भारत में लोग New Business Ideas in hindi के बारे में खूब सर्च कर रहे हैं क्यूंकि यहां बिज़नेस शुरू करना काफी आसान है। अगर आप भी जानना चाहते हैं की नया बिजनेस कौन सा करें? तो यह ब्लॉग पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। 

भारत में इकॉनमी बढ़ने के वजह से यहां बिज़नेस करने के नए नए मौके आ रहे हैं जिसे शुरू करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक निवेश की भी जरूरत नहीं है और न ही किसी बहुत बड़ी डिग्री की।

तो चलिए जानतें हैं की Best नया बिज़नेस आइडियाज कौनसा है?

अनुक्रम दिखाएं

नया बिजनेस कौन सा करें? नया बिज़नेस आईडिया – New Business Ideas in Hindi 

तो चलिए ऐसे New बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानतें हैं जिसे आप India में आसानी से शुरू कर सकते हो।  

Consultancy बिज़नेस 

अगर आप किसी टॉपिक पर एक्सपर्ट है या जिसमें आपको अच्छा ज्ञान है आप लोगों को कंसल्टेंसी का सर्विस दे सकते हैं और अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। 

आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए अलग से ऑफिस लोकेशन की जरुरत नहीं है आप इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। 

रीसाइक्लिंग बिज़नेस 

भारत में प्लास्टिक के साथ और भी ऐसे कई सारी चीज़ें हैं जिसे हम इंसान इधर उधर फैलाते रहते है और इससे प्रदुषण होता है। 

आप ऐसे कई सारे waste को रीसायकल करके कुछ नया प्रोडक्ट बना सकते हैं और इस तरह के स्माल बिज़नेस की काफी अधिक डिमांड भी है। 

 विदेशी भाषा सिखाएं 

अगर आपको विदेश के किसी भी भाषा की अच्छी समझ है तो आप इसे लोगों को सीखा सकते हैं और इसके लिए अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। 

 इंडिया में ऐसे कई लोग हैं जो की विदेश की भाषा को सीखना चाहते हैं और किसी ऐसे टीचर के तलाश में रहते हैं जो की उन्हें विदेश की भाषा सिखा सके। 

पर्सनल फिटनेस ट्रेनर 

आज के समय में भारत के लोग अपने हेल्थ को लेकर काफी जागरूक हो गए हैं इसलिए वे अपने शरीर को फिट रखने के लिए पर्सनल फिटनेस ट्रेनर की सहायता लेते हैं। 

अगर आपको फिटनेस का ज्ञान है तो आप इस New Business Idea को भारत में आसानी से शुरू कर सकते हैं और इसमें बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट की भी जरुरत नहीं है। 

डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी 

अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग के स्किल आते हैं तो भारत में शुरू करने के लिए यह आपके लिए बेस्ट नया बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है। 

डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड भारत जैसे विकासशील देश में दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रहा है और यह सबसे प्रॉफिटेबल बिज़नेस आइडियाज में से एक है। 

ऑनलाइन बुक्स बेचें 

आज के समय में लोग अपने पढाई के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं इसलिए वे ऑनलाइन बुक्स को खरीदना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। 

आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए अलग से ऑफिस लोकेशन लेने की जरूरत नहीं है बस आपके पास इन्वेंटरी स्टॉक होना चाहिए। 

ड्रॉपशिप्पिंग शुरू करें 

ड्रॉपशिप्पिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें आप अपने प्रोडक्ट को सीधे मैन्युफैक्चरर से ही अपने कस्टमर तक पहुंचा सकते हैं। 

भारत में ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस की डिमांड काफी अधिक है और इसे आप आसानी से कम बजट के साथ भी शुरू कर सकते हैं। 

ब्लॉग्गिंग 

Blogging एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप सिर्फ अपने लैपटॉप से शुरू कर सकते हैं और इसमें पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है। 

बस आपके पास ब्लॉग्गिंग के जरुरी स्किल जैसे की SEO और Content Writing का ज्ञान होना चाहिए उसके बाद आप इस बिज़नेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। 

ब्लॉग्गिंग में आपको एक ब्लॉग बनाना होता है, उसपर कंटेंट पब्लिश करना होता है उसके बाद आप उसे कई तरीकों से मोनेटाइज करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 

ऑनलाइन स्टोर 

आज के समय में लोग groceries, होम प्रोडक्ट, electronics जैसे सामानों को ऑनलाइन ही आर्डर करके अपने घर पर लाना पसंद करते हैं। 

अगर आपका कोई स्टोर है तो अब समय आ गया है उसे ऑनलाइन ले जाने के लिए खासकर भारत जैसे देश में जहां लोग ऑनलाइन ही सामान को खरीदना काफी पसंद करते हैं। 

चाय प्रोडक्शन 

दार्जीलिंग चाय दुनिया की सबसे प्रशिद्ध चाय में से एक है और कोलकाता दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चाय उत्पादक है इसलिए भारत में चाय का बिज़नेस शुरू करने के लिए एक अच्छा मौका है। 

अगर आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो चाय का बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

क्लाउड किचन शुरू करें 

आज के समय में कोई भी लोग अधिक पैसा खर्च करके रेस्टोरेंट का बिज़नेस जल्दी नहीं शुरू करना चाहते हैं इसलिए क्लाउड किचन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। 

आपको बस अपने फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस को फेमस क्लाउड किचन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करना है उसके बाद वही से कस्टमर्स के लिए आर्डर लेना और देना है। 

क्लाउड किचन शुरू करना cost efficient है जिसे आप कम पैसों में भी शुरू कर सकते हैं। 

Leather प्रोडक्शन 

आज के समय में भारत में लैदर से बने प्रोडक्ट की डिमांड काफी अधिक है और वेस्ट बंगाल दुनिया की सबसे बड़ी लेदर निर्माताओं में से एक है। 

इस बिज़नेस में काफी अधिक पोटेंशियल है जिसे आप कम पैसों में भी शुरू कर सकते हैं उसके बाद आप इसे बड़े पैमाने पर भी लेकर जा सकते हैं। 

Biotechnology यूनिट 

आज के समय में Biotechnology यूनिट की काफी अधिक मांग है जिसे आप छोटे स्केल पर शुरू कर सकते है। 

IIT खरगपुर जैसे एजुकेशनल इंस्टिट्यूट ने ऐसे मन पावर दिए हैं की आसानी से Biotechnology यूनिट को बना सकते हैं। 

Instrument स्टोर खोलें 

India में एजुकेशन के साथ लोग अन्य चीज़ों जैसे की म्यूजिक, खेल, और डांस में भी काफी अधिक उत्सुक रहते हैं इसलिए यह आपके लिए एक अच्छा नया बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है। 

इंट्रूमेंट जैसे की गिटार, पियानो, और फ्लूट की काफी अधिक डिमांड रहती है जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

क्रिकेट किट्स  

आपको तो पता ही है की भारत में क्रिकेट कितना प्रशिद्ध है यह पर क्रिकेट के करोड़ों फैन हैं जो की क्रिकेट को देखना और खेलना पसंद करते हैं। 

आप अलग अलग क्रिकेट किट जैसे की बट्स, बॉल, हेलमेट, और ग्लव्स को ऑनलाइन ही बेच सकते हैं इसके लिए आपको अलग से ऑफिस स्पेस लेने की जरूरत नहीं है। 

रियल एस्टेट एजेन्सी 

आज के समय में भारत में ऐसे कई सारे लोग हैं जो की रियल एस्टेट बिज़नेस से ही करोड़पति बन गए हैं। 

अगर आप बेस्ट नए बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस आईडिया हो सकता है। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास शुरू में कुछ इन्वेस्टमेंट जरूर होना चाहिए। 

वेब डिजाइनिंग 

भारत में ऐसी कई सारी कम्पनीज हैं जो की जिनके पास खुद का वेबसाइट नहीं है और वे वेब डिज़ाइन के लिए बाहर से एजेंसी को hire करती हैं। 

अगर आपके पास वेब डिज़ाइन का स्किल है तो आप इस बिज़नेस को आप काम पैसों में आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

वेब डिज़ाइन की डिमांड दिन प्रति दिन काफी अधिक बढ़ रही है और यह एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस आईडिया भी है। 

सोशल मीडिया कंसल्टिंग 

आज के समय में छोटे से लेकर बड़े सभी कम्पनीज सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाना चाहैत है इसलिए उन्हें सोशल मीडिया कंसल्टिंग की जरूरत पड़ती है। 

अगर आपको सोशल मीडिया के बारे में अच्छा ज्ञान है तो आप छोटी कम्पनीज को सोशल मीडिया कंसल्टिंग का सर्विस दे सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

कोचिंग सेंटर 

भारत जैसे country में लोग पढाई को लेकर काफी गंभीर है इसलिए वे कोचिंग सेंटर को ज्वाइन करना पसंद करते हैं। 

अगर आपको किसी विषय का अच्छा ज्ञान है तो आप उससे रिलेटेड एक कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं वो भी कम इन्वेस्टमेंट के साथ। 

कंटेंट राइटिंग सर्विस 

आज का युग इंटरनेट का युग है इसलिए कंटेंट की डिमांड काफी अधिक है चाहे वो वीडियो कंटेंट को या टेक्स्ट कंटेंट। 

ऐसे कई सारी छोटी कम्पनीज है जो की कंटेंट राइटर को hire करने के बजाये एजेंसी से ही कंटेंट राइटिंग का सर्विस लेती है। 

अगर आप बेस्ट बिज़नेस आईडिया के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। 

केला वेफर्स मैन्युफैक्चरिंग 

आज के समय में केला वेफर्स की डिमांड काफी अधिक है और यह एक एवरग्रीन बिज़नेस है जिसकी डिमांड कभी ख़त्म नहीं होती है। 

आपको एक केला slicing मशीन, एक जगह, और कर्मचारियों की जरुरत पड़ेगी उसके बाद आपको बस केला का वेफर बनाकर बेचना है। 

यह एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस आइडियाज है जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

बिस्कुट मैन्युफैक्चरिंग 

बिस्कुट एक ऐसा प्रोड्कट है जिसका डिमांड कभी ख़त्म नहीं होने वाला है और इसे आप कम इन्वेस्टमेंट से भी शुरू कर सकते हैं। 

आप एक स्पेसिफिक प्रकार के बिस्कुट को बनाना शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको बहुत ज्यादा लाइसेंसिंग की जरुरत नहीं पड़ती है। 

कैंडल मैन्युफैक्चरिंग 

कैंडल एक ऐसा चीज़ है जो की हर घर में हमेशा इस्तेमाल किया जाता है और इसे शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक सामान की जरूरत भी नहीं है। 

अगर आप नया मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया को शुरू करना चाहते हैं तो यह बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

डिस्पोजल पेपर प्लेट 

डिस्पोजल पेपर का इस्तेमाल ज्यादा करके स्वीट्स, स्नैक्स, और फ़ूड को खाने के लिए किया जाता है जिसकी डिमांड हमेशा रहती है। 

डिस्पोजल पेपर को बनाने के लिए polyethylene sheets का इस्तेमाल किया जाता है। इसके मैन्युफैक्चरिंग को आप आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

अदरक के तेल का मैन्युफैक्चरिंग 

अदरक एक ऐसा पदार्थ है जिसका इस्तेमाल हर घर में खाने के लिए किया जाता है और इस बिज़नेस को भारत में शुरू करना काफी आसान है। 

अगर आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो जिंजर आयल का बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है। 

कंटेंट क्रिएशन 

कंटेंट क्रिएशन एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते हैं। टेक्स्ट बेस्ड, इमेज और वीडियो बेस्ड कंटेंट की इस समय सबसे अधिक डिमांड है। 

आपको बस बेसिक वीडियो क्रिएशन स्किल और कंटेंट राइटिंग स्किल के बारे में  जानकारी होना चाहिए उसके बाद आप कंटेंट क्रिएशन के बिज़नेस से काफी अधिक पैसा कमा सकते हैं। 

ट्रांसलेशन सर्विस 

अगर आपको इंग्लिश का भाषा आता है तो आप अंग्रेजी के कंटेंट को हिंदी भाषा में कन्वर्ट कर सकते हो और उसके लिए अधिक पैसे चार्ज कर सकते हैं। 

इसके अलावा आपको जो भी भाषा आता है आप उसके हिसाब से ट्रांसलेशन का सर्विस दे सकते हो। 

ट्रांसलेशन का इस्तेमाल सबसे अधिक यूट्यूब के वीडियो में कैप्शन डालने के लिए किया जाता है। 

सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग 

अगर आप भारत में कम इन्वेस्टमेंट के साथ बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग आपके लिए बेस्ट बिज़नेस आइडिया साबित हो सकता है। 

अगर आपको सॉफ्टवेयर से जुड़े चीज़ों का ज्ञान है तो आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

एफिलिएट मार्केटिंग 

एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को बेचते हैं उसके बाद वह कंपनी आपको कमीशन देती है। 

एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपके पास एक ब्लॉग और यूट्यूब चैनल होना चाहिए उसके बाद आपको बस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना है। 

रेस्टोरेंट बिज़नेस 

भारत अपने खाने के विविधता के लिए काफी प्रशिद्ध जगह है इसलिए भारत में यह नया बिज़नेस आईडिया आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

इसमें बस आपको एक बेस्ट लोकेशन को चुनना होगा उसके बाद आप रेस्टोरेंट के बिज़नेस को बड़े स्केल पर ले जा सकते हैं।

ग्राफ़िक डिज़ाइन सर्विस  

आज के समय में इमेज बेस्ड कंटेंट की डिमांड काफी अधिक है इसलिए यह आपके लिए बेस्ट नया बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है। 

ग्राफ़िक डिज़ाइन में मुख्य रूप से आपको निचे बातये गए कंटेंट को बनाना होगा। 

  • Logos
  • Display ads
  • Brochures
  • T-shirt graphics
  • Flyers
  • Hero images
  • Infographics
  • Instagram graphics

अगर आप नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा समय है। 

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको मार्किट डिमांड और और बिज़नेस मॉडल को रिसर्च करना काफी जरुरी है। 

आज के समय में भारत में बिज़नेस के कई सारे औसर है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। 

आप ऊपर बताये गए किसी भी एक बेस्ट बिज़नेस आइडियाज को चुन सकते हो उसके बाद उसे आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

जरुरी लेख:

51+ Profitable Small Business Ideas in Hindi

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवाल नया बिजनेस कौन सा करें? New Business Ideas in Hindi का जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। 

FAQ 

Q: भारत में बेस्ट बिज़नेस कौनसा है?

Ans: भारत में बेस्ट बिज़नेस आइडियाज का लिस्ट निचे दिया गया है :
1) Recycling Business
2) Foreign Language Services
3) Personal Fitness Trainer
4) Sell ​​Books Online
5) Start Dropshipping
6) Online Stores
7) Tea Production

Q:  बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस कौनसा है?

Ans: निचे बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज का लिस्ट दिया गया है 
1) Digital Marketing Agency
2) Sell ​​Books Online
3) Start Dropshipping
4) Affiliate Marketing
5) Blogging

Q:  ऑनलाइन बेचने के लिए सबसे अच्छा आइटम कौनसा है?

Ans: 1) Consumer electronics and accessories.
2) Baby and child care.
3) Pets and animal care.
4) Travel accessories.
5) Health and beauty.
6) Smartphone accessories.

Leave a Comment