यह युग इंटरनेट का युग है और हम सभी अपना आधे से ज्यादा समय इंटरनेट पर बिताते है इसी के साथ बिज़नेस भी ऑनलाइन आते जा रहे हैं और खासकर भारत में तो इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या और भी अधिक है।
अगर आप भी जानना चाहते हैं की ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें? How To Start Online Business in Hindi तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानेंगे की घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस कैसे शुरू करे और Online Business Ideas in Hindi कौनसे हैं?
आज के समय में भारत में 85 करोड़ से भी अधिक लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं इसलिए अगर आप भी Online Business शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही सही समय है।
मैं खुद भी ऑनलाइन पैसे कमाता हूँ और इसमें आपको किसी बॉस के निचे काम नहीं करना होता है और इसमें पैसे कमाने का भी कोई लिमिट नहीं है आप जितना चाहे कमा सकते हैं।
अगर आप पढ़ें लिखे भी नहीं है तो भी आप आसानी से ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। तो चलिए बिना समय गवाएं यह जानते हैं की ऑनलाइन बिज़नेस कैसे शुरू करें।
ऑनलाइन बिज़नेस कैसे शुरू करें – Online Business Kaise Kare?
ऑनलाइन बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी सामान अवश्य होना चाहिए जैसे की:
- इंटरनेट कनेक्शन
- मोबाइल
चलिए सबसे पहले यह जानते हैं की ऑनलाइन बिज़नेस क्या होता है?
ऑनलाइन बिज़नेस क्या होता है?
जब कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट, सर्विस, और कंटेंट को इंटरनेट के माध्यम से अपने कस्टमर तक पहुंचाता है तो इसे ऑनलाइन बिज़नेस कहा जाता है जैसे की Amazon ऑनलाइन सामान बेचने का प्लेटफार्म है, Google सर्च इंजन प्रदान करता है, Facebook सोशल मीडिया प्रदान करता है।
आप भी बहुत ही आसानी से ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते हैं अगर आपके पास प्रोडक्ट या सर्विस नहीं है तो भी जी हाँ आप सिर्फ कंटेंट बनाकर ही ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है और महीने के लाखों रुपये क माँ सकते हैं जिसे आप आगे जानने वाले हैं।
आप खुद का एक ब्लॉग बना सकते हैं और लोगों को जानकारी प्रदान कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं इसी तरह आप खुद का एक यूट्यूब चैनल बना सकते है और महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं।
ऑनलाइन बिज़नेस के प्रकार
इंटरनेट के माध्यम से होने वाले किसी भी बिज़नेस को ऑनलाइन बिज़नेस या ई बिज़नेस कहा जाता है। खरीदने, बेचने से लेकर सेवा प्रदान करने तक – वह सब कुछ जो इंटरनेट के माध्यम से दुनिया भर में ऑनलाइन व्यवसाय चलाने में शामिल है।
निचे मैंने ऑनलाइन बिज़नेस के प्रकार के बारे में बताया है ताकि आप खुद के ऑनलाइन बिज़नेस के प्रकार को चुन सको।
ई-कॉमर्स वेबसाइटें: जो इंटरनेट पर प्रोडक्ट या सेवाएं बेचती है उसे इ कॉमर्स बिज़नेस कहा जाता है जैसे की Apple, Nike इत्यादि।
ऑनलाइन दुकानें या मार्केटप्लेस: Google शॉपिंग, अमेज़ॅन, ईबे… कुछ “वैश्विक इंटरनेट” दुकानें हैं जहाँ आप अपनी ज़रूरत की कोई भी चीज़ खरीद सकते हैं किसी भी ऐसे ब्रांड से जो आप सोच सकते हैं।
ब्लॉग: ब्लॉग एक तरह का वेबसाइट होता है जिसपर जानकारी शेयर किया जाता है। लोग खुद का ब्लॉग बनाते हैं उसपर कंटेंट पब्लिश करते हैं और कई तरीकों से उसे मोनेटाइज करके पैसे कमाते हैं।
सोशल मीडिया अकाउंट्स: बेचने के सबसे लोकप्रिय और आकर्षक तरीकों में से एक सोशल मीडिया अकाउंट्स का उपयोग करना है। इंस्टाग्राम या फेसबुक दोनों ही वर्ल्ड वाइड ऐप हैं और लगभग हर कोई इसका इस्तेमाल करता है। चूंकि वे विज्ञापन देखने के बदले लोगों को मुफ्त में उपयोग करने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं, आप उसी समय उत्पादों को बेच सकते हैं, विज्ञापन द्वारा अधिक पैसा कमाते हुए सेवाओं की पेशकश कर सकते हैं।
इसके अलावा आप कई सारे ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज के बारे में भी जानेगे लेकिन सबसे पहले चालिये जानते हैं की ऑनलाइन बिज़नेस कैसे शुरू करें?
ऑनलाइन बिज़नेस कैसे शुरू करें?
अगर आप आसानी से ऑनलाइन बिज़नेस करके पैसे कमाना चाहते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें।
1. एक बिज़नेस आईडिया चुने
किसी भी ऑनलाइन बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको एक बेहतरीन बिज़नेस आईडिया चुनना होगा जिससे आप लोगों के समस्या को हल कर सकें और पैसे भी कमा सकें।
बिज़नेस आईडिया चुनने के लिए आप ऊपर बताये गए ऑनलाइन बिज़नेस के प्रकार या फिर निचे बताये गए ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया के लिस्ट को अच्छे से देख सकते हैं इससे आपको कोई आईडिया आ सकता है।
किसी भी ऑनलाइन बिज़नेस को चुनने के लिए यह जरुरी है एक बार मार्किट रिसर्च अच्छे से कर लें और सुनिश्चित कर लें की आने वाले समय में उस बिज़नेस का डिमांड काफी अधिक हो।
आज के हिसाब से अगर देखा जाए तो ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब यह दो सबसे प्रशिद्ध ऑनलाइन बिज़नेस करने के तरीके हैं जिसका इस्तेमाल करके लोग महीने के लाखो रुपये कमा रहे हैं।
Blogging : ब्लॉग्गिंग में आपको एक ब्लॉग बनाना होता है उसके बाद उसपर कंटेंट पब्लिश करना होता है और ट्रैफिक लाना होता है उसके बाद जितना अधिक क्वालिटी ट्रैफिक होगा आप उतना ही अधिक पैसे कमा सकते हैं लेकिन आप सबसे पहला लक्ष्य होना चाहिए विजिटर को सही जानकारी देना।
YouTube : यूट्यूब में आप फ्री में खुद का यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और लोगों को उस टॉपिक पर ज्ञान दे सकते हैं जिसमें आप एक्सपर्ट हैं।
2. Domain रजिस्टर करें
अब एक बार जब आप अपने बिज़नेस आईडिया को चुन लेते हैं तो अब जरुरी है की आप उस बिज़नेस के नाम से एक डोमेन भी रजिस्टर कर लें।
डोमेन नाम आपके वेबसाइट का एड्रेस होता है जिसे लोग गूगल पर टाइप करके आपके वेबसाइट पर आ सकते हैं। इसलिए डोमेन नाम रजिस्टर करना जरुरी होता है।
जैसे मेरे इस ब्लॉग का नाम है OnlineVikas.in उसी तरह से आपको भी खुद के online business के लिए एक डोमेन को चुनना है।
एक डोमेन नाम रजिस्टर करने के लिए आपके पास 500 रुपया होना चाहिए, निचे मैंने डोमेन नाम को रजिस्टर करने के स्टेप को अच्छे से बताया है।
- सबसे पहले डोमेन नाम सोचे
- उसके बाद Hostinger वेबसाइट पर जाएँ
- अब होस्टिंगर के डोमेन वाले सेक्शन में जाए और अपने डोमेन नाम को सर्च बॉक्स में टाइप करें
- टाइप करने के बाद चेक करें की क्या वह डोमेन नाम मौजूद है अगर नहीं है तो दूसरा डोमेन नाम सोचें
- अगर आपका डोमेन नाम मौजूद है तो उसे Add to Cart वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- उसके बाद डोमेन नाम रजिस्टर करने के लिए पेमेंट करें
- अब आपका डोमेन नाम रजिस्टर हो चूका है
3. Web Hosting खरीदें
डोमेन नाम को खरीदने के बाद अब समय है वेब होस्टिंग को खरीदने का। वेब होस्टिंग एक तरह का सर्वर है जहां आपके वेबसाइट का सारा डाटा स्टोर रहता है और आपका वेबसाइट इंटरनेट पर एक्सेस किया जा सकता है।
अगर आप एक बढियाँ वेब होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 2000 रूपए का बजट होना चाहिए। वेब होस्टिंग कई सारी कम्पनीज प्रोवाइड करती हैं लेकिन इनमे से सबसे सस्ता और अच्छा है Hostinger कंपनी का वेब होस्टिंग।
Hostinger के वेब होस्टिंग के क्या फायदे है?
- आपके वेबसाइट का स्पीड फ़ास्ट रहता है
- यह 99% Uptime प्रदान करता है
- इसका होस्टिंग काफी सस्ता है
- Money-Back गारंटी देता है
- Live सपोर्ट देता है
- इसका इंटरफ़ेस काफी आसान है
वैसे आप Blogger.com जैसे प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल करके फ्री में वेबसाइट बना सकते है लेकिन अगर आप अपने बिज़नेस को लेकर गंभीर हैं तो आपको पैसे देकर ही होस्टिंग खरीदना चाहिए क्यूंकि Blogger.com में वेबसाइट को ग्रो करना काफी मुश्किल है।
4. खुद का वेबसाइट बनायें
अब जब आपके पास डोमेन नाम और होस्टिंग मौजूद है तो अब यह जरुरी है की आप खुद का एक वेबसाइट भी बनायें क्यूंकि बिना वेबसाइट के आप लोगों को अपने कंटेंट के बारे में नहीं बता पायेनेग और लोग आपके वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
आज के समय में वेबसाइट को बनाना बहुत ही आसान काम है आप खुद से 30 मिनट में एक अच्छा खासा वेबसाइट बना सकते हैं बस आपके पास WordPress थोड़ा ज्ञान होना चाहिए।
वेबसाइट को बनाते समय इस बात का ध्यान रखें की आपका वेबसाइट SEO फ्रेंडली है की नहीं क्यूंकि अगर आपका वेबसाइट SEO फ्रेंडली नहीं है तो आपके लिए गूगल पर रैंक करना काफी मुश्किल है।
लेकिन अगर आप WordPress का इस्तेमाल करके अपने वेबसाइट को बनाएंगे तो आपका वेबसाइट काफी हद तक SEO फ्रेंडली होगा।
WordPress से वेबसाइट को बनाने के लिए निचे बताये गए स्टेप को ध्यान से देखें
- सबसे पहले जो आपने Hosting खरीदा है वहा जाएँ
- अब अपने डोमेन नाम पर Website वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- उसके बाद Install WordPress ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपके वेबसाइट पर WordPress इनस्टॉल होगा
- WordPress इनस्टॉल होने के बाद Edit Website पर क्लिक करें
- अब आप WordPress डैशबोर्ड खुलेगा उसमें आपको Appearence वाले ऑप्शन में जाना है
- और Generatepress इनस्टॉल करना है और Activate करना है
ऊपर बताये गए तरीके से आप खुद का WordPress वेबसाइट आसानी से डिज़ाइन कर सकते हैं और यूट्यूब पर इसके टुटोरिअल भी देख सकते हैं।
5. आर्गेनिक ट्रैफिक लाएं
एक बार जब आपका वेबसाइट बन जाता है तो अब बारी है वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने की क्यूंकि बिना ट्रैफिक के आपके वेबसाइट पर कोई विजिटर नहीं आएगा।
इसके सबसे पहले आपको अपने वेबसाइट पर विजिटर के समस्या को हल करने के लिए कंटेंट लिखना होगा ताकि लोग सर्च करते हुए आपके वेबसाइट पर आएं।
वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक को लाने के लिए आपको अपने वेबसाइट का SEO (Search Engine Optimization) करना होगा, SEO का अर्थ होता है वेबसाइट को सर्च इंजन के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करना।
अगर आप यह जानना चाहते हैं की SEO क्या है और इसे कैसे करते हैं? तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें :
SEO क्या है? कैसे करें & पैसे कमाएं
अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO सही तरिके से करने के लिए आपको Google Algorithm को अच्छे से समझना होगा। गूगल अपने अल्गोरिथम का इस्तेमाल करके ही वेबसाइट को रैंक करता है।
6. अपने बिज़नेस की डिजिटल मार्केटिंग करें
अब जब आप एक वेबसाइट बना लेते हैं और इसके साथ ही उसका SEO करते हैं तो SEO से वेबसाइट पर ट्रैफिक आने में काफी समय लग सकता है इसलिए बिज़नेस का डिजिटल मार्केटिंग करना काफी जरुरी है।
डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करके आप अपने बिज़नेस को कई लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं वो भी बहुत ही कम पैसों में।
डिजिटल मार्केटिंग करने के कई सारे तरीके हैं जैसे की :
- Google Ads
- Facebook Marketing
- Video Marketing
- Email Marketing
शुरू में आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है Google Ads का, इसमें आप 1000 रुपये लगाकर कई हज़ारों लोगों तक अपने वेबसाइट को प्रमोट कर सकते हैं।
Google Ads से अपने वेबसाइट को प्रोमोट करने के लिए सबसे पहले खुद का Google Ads अकाउंट बना लें उसके बाद अपने Ad Campaign को शुरू करके उसे आसानी से प्रोमोट कर सकते हैं।
7. सोशल मीडिया पर शेयर करें
आज के समय में भारत में लोग इंटरनेट पर सबसे अधिक सोशल मीडिया का ही इस्तेमाल करते हैं इसलिए आपके बिज़नेस को भी सोशल मीडिया पर प्रोमोट करना काफी जरुरी है।
सबसे पहले अपने बिज़नेस का सोशल मीडिया जैसे की इंस्टाग्राम, फेसबुक, और LinkedIn पर एक प्रोफाइल बना लें और उसपर अपने बिज़नेस से जुड़े कंटेंट को शेयर करें।
आप इंस्टाग्राम पर रील्स को शेयर करके काफी अधिक रीच पा सकते हैं बस आपके कंटेंट में दम होना चाहिए।
अब तक तो आप यह समझ गए होंगे की Online Business Kaise Shuru Kare तो चलिए अब जानते हैं ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज के बारे में।
ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज – Online Business Ideas in Hindi
निचे आप ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए आइडियाज के लिस्ट को देख सकते हैं।
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing भारत में ऑनलाइन और पार्ट-टाइम ऑनलाइन बिजनेस आइडिया चलाने वाला सबसे अच्छा कमीशन-आधारित बिजनेस मॉडल है। इसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या फिर सर्विस को बेचकर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।
ब्लॉगिंग
ब्लॉग्गिंग में एक वेबसाइट बनाते हैं, उसपर कंटेंट पब्लिश करते हैं, ट्रैफिक लाते हैं और फिर उसपर Ad लगाकर पैसे कमा सकते हैं। एक ब्लॉग यात्रा, व्यवसाय, खाना पकाने की तकनीक आदि के बारे में हो सकता है।
ब्लॉग बनाने के बाद आपको उसे Adsense के लिए अप्लाई कर देना है और जब Adsense का अप्रूवल आपको मिल जायेगा तो इससे आप अच्छे खासे पैसा कमा सकते हैं।
कंटेट राइटर
यदि कोई व्यक्ति शब्दों और वाक्यों के साथ अच्छा है और लोगों को एक विशेष कार्य करने के लिए प्रेरित कर सकता है, तो कंटेंट लेखन का विकल्प चुनें। यह पेशेवर लेखकों के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन व्यवसायों में से एक है। एक ई-बुक एक विकल्प है जिसे आप एक लेखक के रूप में चुन सकते हैं।
एक ईकामर्स व्यवसाय शुरू करें
ऑनलाइन व्यापार शुरू करने के लिए ई-कॉमर्स एक आकर्षक क्षेत्र है। यह आपको अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक भी पहुंचने की अनुमति देता है। उन उत्पादों की सूची बनाएं जिन्हें आप Wix या Woo कॉमर्स के साथ ऑनलाइन बेचना चाहते हैं और एक अच्छा ऑनलाइन स्टोर बनाएं।
तस्वीरें बेचना
स्टॉक फोटोग्राफी दुनिया भर में बढ़ते ऑनलाइन व्यवसायों में से एक है। अगर आप फोटोग्राफी के विशेषज्ञ हैं और पोस्ट-प्रोसेसिंग तस्वीरों को जानते हैं, तो आप उन तस्वीरों को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी
व्यवसाय को लाभदायक बनाने के लिए सोशल मीडिया और एसईओ सबसे अच्छे उपकरण हैं। एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी ऑनलाइन अच्छी आय अर्जित करने में मदद कर सकती है। यदि आप किसी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करना जानते हैं, तो अपनी एक SEO एजेंसी बनाएं।
वेब डेवलपर
वेबसाइट किसी भी व्यवसाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण डिजिटल संपत्ति है। वेबसाइटें आपके ब्रांड का ऑनलाइन प्रतिनिधित्व करती हैं। वेब डेवलपमेंट एक बेहतरीन विकल्प है जिसकी आजकल इस डिजिटल युग में भारी मांग है।
एक यूट्यूबर बनें
चित्रों की तुलना में वीडियो के अधिक फायदे हैं और रचनात्मक कहानी कहने की क्षमता है। आप अपनी दिनचर्या को रिकॉर्ड करने की कोशिश कर सकते हैं और फिर इसे Youtube चैनल पर अपलोड कर सकते हैं। कुछ बेहतरीन सामग्री बनाएं और, आप अगले वायरल व्यक्ति बन सकते हैं।
ऑनलाइन बिज़नेस के फायदे
कम लागत
अपने व्यवसाय को ऑनलाइन स्थानांतरित करने के लिए किसी भी प्रकार के वेयरहाउस, इन्वेंट्री, परिवहन वाहनों या कर्मचारियों की आवश्यकता नहीं होती है। अगर आप ब्लॉग पर कंटेंट लिखते हैं तो इसमें आपको और भी कम लागत लगती है इसमें आपको कोई सामान खरीदने और बेचने की जरूरत नहीं होती।
24/7 उपलब्धता
इंटरनेट के बिना, आपके व्यवसाय के लिए 24 घंटे अपनी सेवाएं देना लगभग असंभव है। एक ऑनलाइन वेबसाइट की सहायता से, आप अपने ग्राहकों को दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी समय अपनी सेवाओं के बारे में जानने और आने दे सकते हैं। ऑफ़लाइन व्यवसाय के साथ यह संभव नहीं हो सकता है।
बेहतर ग्राहक सहायता प्रदान करें
इंटरनेट व्यापार के लिए बनाया गया था और यदि आप एक अवसरवादी हैं तो आपको ऑनलाइन दुनिया का लाभ उठाना चाहिए। एक ऑनलाइन व्यवसाय होने का लाभ यह भी है कि यह आपको अपने ग्राहकों के प्रश्नों का उत्तर देने और आपका अधिक समय बर्बाद किए बिना उनकी समस्याओं को हल करने में सक्षम बनाता है।
कहीं से भी बिज़नेस संचालित करें
एक ऑनलाइन व्यवसाय होने से आप इसे दुनिया के किसी भी कोने से संचालित और संभाल सकते हैं। एक ऑनलाइन व्यवसाय होने का यह महान लाभ आपको न केवल एक भौतिक स्थान पर अटके रहकर अपने व्यवसाय को कहीं से भी संचालित करने की स्वतंत्रता देता है।
यह भी पढ़ें :
कपडे का बिज़नेस कैसे शुरू करें? कम लागत & अधिक मुनाफा
ट्रांसपोर्ट बिज़नेस कैसे शुरू करें? लाखों कमाएं
अगर आप आज के समय में घर बैठे बिज़नेस करना चाहते हैं तो ऑनलाइन बिज़नेस आपके लिए सबसे बेहतरीन मौका हो सकता है। सबसे पहले online business को कैसे शुरू करें इस बात को समझें और फिर किसी एक online business ideas को चुनें और फिर उसे लॉन्च करें।
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवाल ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें? (Online Business Kaise Kare) इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा।
FAQ
Ans: ऑनलाइन बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल अवश्य होना चाहिए?
Ans: जब कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट, सर्विस, और कंटेंट को इंटरनेट के माध्यम से अपने कस्टमर तक पहुंचाता है तो इसे ऑनलाइन बिज़नेस कहा जाता है जैसे की Amazon ऑनलाइन सामान बेचने का प्लेटफार्म है, Google सर्च इंजन प्रदान करता है, Facebook सोशल मीडिया प्रदान करता है।
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।