मोबाइल में pdf कैसे बनायें? 5 सबसे आसान तरीकें (2023) | Pdf Kaise Banaye

आज के समय में डिजिटल माध्यम से डॉक्यूमेंट को शेयर करना बहुत आसान है और pdf डॉक्यूमेंट सबसे प्रशिद्ध डॉक्यूमेंट format में से एक है लेकिन बहुत लोगों को यह नहीं पता होता है की pdf kaise banaye इसलिए मैंने यह ब्लॉग पोस्ट लिखा है। 

इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको pdf file kaise banate hain इसकी जानकारी तो देने वाला हूँ इसी के साथ मैं आपको यह भी बताऊंगा photo & image se pdf कैसे बनायें इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा अच्छे से पढ़ें। 

अगर आपके पास pdf फाइल है तो आप आसानी से किसी को भी शेयर कर सकते हो और उसमें मौजूद डाटा को एडिट भी किया जा सकता है और उसका प्रिंट भी निकाला जा सकता है। 

तो चलिए बिना समय गवाएं यह जानते हैं की मोबाइल से pdf kaise banaen?

मोबाइल से pdf कैसे बनायें? – PDF Kaise Banaye

मोबाइल का इस्तेमाल करके pdf बनाना काफी आसान प्रोसेस है उसके लिए आपके पास बस इंटरनेट और स्मार्टफोन होना चाहिए। 

लेकिन यह जानने से पहले की pdf कैसे बनायें चलिए यह जान लेते हैं की pdf क्या होता है?

PDF क्या होता है? – PDF Kya Hai

PDF (Portable Document Format) एक फ़ाइल का प्रकार है जिसमें मौजूद डॉक्यूमेंट को आप देख सकते हैं, नेविगेट कर सकते हैं, एडिट कर सकते है, प्रिंट कर सकते हैं या किसी और को शेयर कर सकते हैं। सभी pdf फाइल के अंत में .pdf  लिखा होता है जो की इसका एक्सटेंशन है। 

PDF डॉक्यूमेंट फॉर्मेट को Adobe द्वारा साल 1992 में शुरू किया गया था। PDF की सबसे ख़ास बात यह है की इसमें आप कई प्रकार के elements add कर सकते हैं जैसे की image, video, text, GIF, और इन्फोग्राफिक्स। 

जब आप किसी इमेज या डॉक्यूमेंट को pdf में कन्वर्ट करते हैं तो इसका साइज बहुत कम हो जाता है इसलिए कई लोग बड़े डॉक्यूमेंट को pdf में कन्वर्ट करके दूसरों को शेयर करते हैं। 

PDF फ़ाइलें Adobe Acrobat, Acrobat Capture या इसी तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके बनाया जाता हैं। PDF फ़ाइलों को देखने और उपयोग करने के लिए, आपको मुफ्त Acrobat Reader की आवश्यकता होती है, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार जब आप Acrobat Reader डाउनलोड कर लेते हैं, तो जब भी आप किसी पीडीएफ फाइल को खोलते हैं तो यह आटोमेटिक रूप से खुल जाता है। 

PDF फाइल का उपयोग विशेष रूप से ऐसे documents के लिए किया जाता है जिसके ग्राफ़िक्स को आप आकर्षक दिखाना चाहते हैं जैसे magazine articles, product brochures, या flyers क्यूंकि pdf के फाइल का डाटा उड़ता नहीं है। 

एक pdf फाइल में एक या एक से अधिक images होती हैं, जिनमें से प्रत्येक को आप ज़ूम इन या ज़ूम आउट कर सकते हैं। आप पेज को आगे और पीछे भी कर सकते हैं।

Photo Se PDF Kaise Banaye 

अगर आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके किसी भी Photo को pdf में या फिर किसी किसी डॉक्यूमेंट को pdf में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Cam Scanner ऍप को डाउनलोड करना होगा जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री में किसी भी डॉक्यूमेंट या फिर फोटो का pdf बना सकते हैं। 

स्टेप 1: Play store से सबसे पहले Cam Scanner ऍप को Install करें 

pdf kaise banaye

स्टेप 2: उसके बाद इसे ओपन करें 

स्टेप 3: अब Camera वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 

pdf kaise banaye

स्टेप 4: उसके बाद pdf डॉक्यूमेंट बनाने के लिए आपके पास 2 ऑप्शन है, अगर आप अपने फ़ोन के कैमरा से फोटो खींचकर pdf बनाना चाहते हैं तो फोटो खींचे लेकिन अगर आपके पास पहले से ही कोई डॉक्यूमेंट या image है आप उसे pdf में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो import वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर photo को सेलेक्ट करें 

pdf kaise banaye
pdf kaise banaye

स्टेप 5: उसके बाद आपका photo, pdf बन जाएगा और आप उसे शेयर भी कर सकते हैं 

pdf kaise banaye

इसमें आपको कई सारे ऑप्शन भी मिलते हैं जैसे की collage बनाने का, signature add करने का इत्यादि लेकिन ये सब paid होता है। लेकिन इसके फ्री वर्शन से आप आसानी से एक बेहतरीन pdf बना सकते हैं। 

मोबाइल से Online PDF कैसे बनायें?

कई बार ऐसा होता है की लोगों के मोबाइल में इतने ऍप होते हैं की स्टोरेज स्पेस का जगह नहीं बचता है इसलिए वे ऍप के बजाये ऑनलाइन ही मोबाइल का इस्तेमाल करके pdf बनाना चाहते हैं। 

अगर आप ऑनलाइन मोबाइल का इस्तेमाल करके pdf बनाना चाहते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को पूरा अच्छे से देखें। 

स्टेप 1: सबसे पहले Chrome ब्राउज़र को ओपन करें 

photo se pdf kaise banaye

स्टेप 2: उसके बाद वहाँ टाइप करें “ilove image to pdf” उसके बाद आपको जो रिजल्ट दिखेगा उसमें से सबसे पहले वाले ilovepdf वेबसाइट पर क्लिक करे दें 

photo se pdf kaise banaye

स्टेप 3: अब Select JPG image वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और जिस image को pdf में कन्वर्ट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें 

photo se pdf kaise banaye

स्टेप 4: उसके बाद Convert to PDF पर क्लिक करें 

photo se pdf kaise banaye

स्टेप 5: अब आपका pdf फाइल बन गया है उसे डाउनलोड करने के लिए Download PDF पर क्लिक करें 

photo se pdf kaise banaye

ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल करके pdf बनाना काफी आसान होता है क्यूंकि इसमें आपको कोई ऍप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ता। 

Google Drive से pdf फाइल कैसे बनायें?

वैसे हम सभी Google Drive का इस्तेमाल अपने फाइल को क्लाउड पर रखने के लिए करते हैं और यह हमें 15 GB स्टोरेज फ्री में प्रदान करता है। लेकिन इसका इस्तेमाल करके आप फ्री में pdf फाइल भी बना सकते हैं। 

स्टेप 1: सबसे पहले Google Drive ऍप को ओपन करें 

स्टेप 2: उसके बाद + वाले सिंबल पर क्लिक करें 

image se pdf kaise banaye

स्टेप 3: फिर उस डॉक्यूमेंट को फोटो खींचे जिसे आप pdf में कन्वर्ट करना चाहते हैं 

image se pdf kaise banaye
image se pdf kaise banaye

स्टेप 4: अब अपने जिस डॉक्यूमेंट का फोटो खींचा है उसे अपने हिसाब से crop करें और अगर आप और भी फोटो खींचना चाहते हैं तो + वाले सिंबल पर क्लिक करें . उसके बाद save वाले ऑप्शन पर क्लिक करें,

image se pdf kaise banaye

स्टेप 5: अगर आप चाहे तो rename भी कर सकते हैं उसके बाद save पर क्लिक करें 

image se pdf kaise banaye

स्टेप 6: अब आपका pdf फाइल ड्राइव में ही अपलोड हो जाएगा उसके बाद आप उसे शेयर भी कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं 

image se pdf kaise banaye

अपने pdf फाइल को गूगल ड्राइव से डाउनलोड करने के लिए तीन डॉट पर क्लिक करें उसके बाद Download पर क्लिक करें अब आपका pdf फाइल डाउनलोड हो जाएगा। 

Adobe Scan से pdf कैसे बनायें?

बहुत सारे लोग Adobe Scan का इस्तेमाल करके photo se pdf banate हैं अगर आप भी जानना चाहते हैं की Adobe Scan से pdf कैसे बनायें तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें। 

स्टेप 1: सबसे पहले Play Store से Adobe Scan डाउनलोड करें 

photo se pdf kaise banaye

स्टेप 2: उसके बाद उसे ओपन करें और उसमें Sign Up करें और फिर Sign In कर लें 

स्टेप 3: जैसे ही ऍप को ओपन करेंगे वहां आपको 2 ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें आप कैमरा से फोटो खींच सकते हैं और अपने गैलरी से डॉक्यूमेंट या फोटो import कर सकते हैं और उसे pdf में बना सकते हैं 

photo se pdf kaise banaye

स्टेप 4: Photo सेलेक्ट करने के बाद Save PDF वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपका pdf फाइल बनकर तैयार है

photo se pdf kaise banaye
pdf kaise banaye
pdf kaise banaye

Alternate Apps कौनसे हैं जिससे Mobile से pdf banate hai

वैसे तो आप ऊपर बताये गए तरीकों और App का इस्तेमाल करके Photo Se pdf बना सकते हैं लेकिन अगर आप और भी कई सारे pdf बनाने वाले ऍप के बारे में जानना चाहते हैं तो निचे बताये गए ऍप का इस्तेमाल जरूर करें। 

1) Document Scanner – PDF Creator

2) QR & Barcode Scanner

3) PDF Scanner App: Document Scan

4) Scanner App to PDF – TapScanner

5) Simple Scan – PDF Scanner App

6) PDF Scanner App – Scan to PDF

7) vFlat Scan – PDF Scanner, OCR

8) PDF Scanner Plus – Doc Scanner

Computer/Laptop से pdf कैसे बनायें?

आप ऊपर बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल में photo se pdf file बना सकते हैं लेकिन बहुत लोग कंप्यूटर या लैपटॉप से pdf बनाना चाहते हैं और अगर आप भी कंप्यूटर से pdf बनाना चाहते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें। 

स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Chrome या कोई भी ब्राउज़र ओपन करें 

स्टेप 2: Browser के बाद सर्च बार में टाइप करें “online image to pdf free” 

image to pdf kaise kare

स्टेप 3: फिर ilovepdf वाले वेबसाइट पर जाएँ 

image to pdf kaise kare

स्टेप 4: अब Select JPG image वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और जिस image को pdf में कन्वर्ट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें 

image to pdf kaise kare
image to pdf kaise kare

स्टेप 5: उसके बाद Convert to PDF पर क्लिक करें 

image to pdf kaise kare

स्टेप 6: अब आपका pdf फाइल बन गया है उसे डाउनलोड करने के लिए Download PDF पर क्लिक करें 

image to pdf kaise kare

आप ऊपर बताये गए तरीके का इस्तेमाल करके अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से ही फोटो से पीडीऍफ़ फाइल बना सकते हैं। 

PDF फाइल कैसे खोलें?

बहुत लोग यह शिकायत करते हैं की PDF file open nahi ho raha hai इसलिए इसका भी जवाब मैंने दे दिया है। किसी भी pdf फाइल को खोलने के लिए आपके पास Adobe Reader या फिर WPS ऍप होना चाहिए तभी आप अपने मोबाइल में pdf फाइल को आसानी से खोल सकते हैं। आप Play Store से इसमें से किसी भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपके पास WPS ऍप है तो आप बहुत ही आसानी से अपने pdf फाइल में एडिटिंग भी कर सकते हैं। आप इन्हीं दोनों में से किसी एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में भी pdf फाइल को खोल सकते हैं। 

PDF फाइल एडिट कैसे करें?

अगर आप अपने pdf फाइल को एडिट करना चाहते हैं तो आपके मोबाइल में Adobe Reader या फिर WPS ऍप होना चाहिए, इन दोनों में से किसी भी एक ऍप का इस्तेमाल करके आप आसानी से pdf फाइल को एडिट कर सकते हैं। 

अगर आप online ही अपने pdf फाइल में एडिट करना चाहते है तो Sjeda वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ही pdf को फ्री में एडिट कर सकते हैं। 

pdf kaise banaye
Step 1
pdf kaise banaye
Step 2
pdf kaise banaye
Step 3
pdf kaise banaye
Step 4

PDF फाइल का साइज कम कैसे करें?

बहुत बार ऐसा होता है की pdf फाइल का साइज काफी ज्यादा होता है इसलिए उसे शेयर करने के लिए उसके साइज को कम करने की जरूरत पड़ती है। 

अगर आप ऑनलाइन अपने pdf फाइल का साइज कम करना चाहते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें। 

स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्राउज़र में टाइप करें “free online pdf compressor ”, उसके बाद ilovepdf वाले वेबसाइट को ओपन करें 

pdf kaise banaye

स्टेप 2: फिर Select PDF file पर क्लिक करें उसके बाद अपने pdf फाइल को सेलेक्ट करें 

pdf kaise banaye

स्टेप 3: अब Compress PDF पर क्लिक करें 

pdf kaise banaye

स्टेप 4: आपका pdf फाइल compress जो चुका है अब उसे डाउनलोड करने के लिए Download Compressed PDF पर क्लिक करें 

pdf kaise banaye

यह भी पढ़ें :

नया आधार कार्ड Mobile से कैसे बनाएं? पूरा प्रोसेस

किसी भी SIM का Call History कैसे निकालें? Jio, Airtel, Vodafone मिनटों में

निष्कर्ष 

Pdf फाइल का इस्तेमाल डॉक्यूमेंट को शेयर करने के लिए सबसे अधिक किया जाता है क्यूंकि इस फॉर्मॅट में मौजूद डॉक्यूमेंट का क्वालिटी loss नहीं होता है और बाद में इसे कोई भी एडिट भी कर सकता है। 

इसके आलावा आप अपने pdf फाइल पर पासवर्ड भी लगा सकते हैं जिससे आपका डॉक्यूमेंट बिना पासवर्ड के कोई नहीं खोल पायेगा। आप ऊपर बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करके आसानी से pdf फाइल बना सकते हैं।

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल pdf kaise banaye इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। 

FAQ 

Q: Photo से pdf कैसे बनायें?

Ans: फोटो से pdf बनाने के लिए CamScanner ऍप डाउनलोड करें उसके बाद उसे ओपन करें फिर कैमरा वाले सिंबल पर क्लिक करें उसके बाद अपने फोटो को import करें या कैमरा से फोटो खींचे उसके बाद उसे save करें, अब आपको फोटो pdf में कन्वर्ट हो गया है। 

Q: PDF फाइल का साइज कम कैसे करें?

Ans: PDF फाइल का साइज कम करने के लिए अपने ब्राउज़र में ilovepdf compressor वेबसाइट को ओपन करें फिर अपने फाइल को अपलोड करें और कंप्रेस करें इसके बाद आपके pdf फाइल का साइज कम हो जाएगा। 

Q: PDF फाइल ओपन नहीं हो रहा है?

Ans: बहुत लोग यह शिकायत करते हैं की PDF file open nahi ho raha hai इसलिए इसका भी जवाब मैंने दे दिया है। किसी भी pdf फाइल को खोलने के लिए आपके पास Adobe Reader या फिर WPS ऍप होना चाहिए तभी आप अपने मोबाइल में pdf फाइल को आसानी से खोल सकते हैं। 

Q: PDF फाइल को किसने शुरू किया था?

Ans: Adobe कंपनी ने pdf फाइल को सबसे पहले शुरू किया था। 

Q: PDF का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: PDF का फुल फॉर्म है (Portable Document Format)

Leave a Comment