किसी भी Phone को Update कैसे करें? सबसे आसान तरीका (2023) | Phone Update Kaise Kare?

अगर आपके पास Android का स्मार्टफोन है या IPhone का स्मार्टफोन है, उसे अपडेट करना बहुत जरुरी होता है। वैसे कई लोगों को यह पता होता है की phone update kaise kare लेकिन बहुत लोगों को मोबाइल फ़ोन अपडेट करना नहीं आता है। 

इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको phone update kaise karen इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ। अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन को अपडेट करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ें। 

सभी कम्पनीज अपने स्मार्टफोन में हर 6 महीने या 1 साल में सिक्योरिटी, बैटरी, बग और फंक्शन से जुड़े अपडेट देते रहते हैं। अगर आप भी फ़ोन हैंग हो रहा है तो आपको अपने फ़ोन को अपडेट जरूर करना चाहिए, एक बार फ़ोन को अपडेट करने के बाद आपके फ़ोन का फंक्शन काफी smooth हो जाता है। 

तो चलिए बिना समय गवाएं यह जानते हैं की Mobile फ़ोन को अपडेट कैसे करें?

फ़ोन को अपडेट कैसे करें? – Phone Update Kaise Kare?

वैसे कई सारे फ़ोन का मॉडल, कंपनी, और ऑपरेटिंग सिस्टम अलग अलग होता है लेकिन जो तरीका मैं आपको बताने वाला हूँ उसका इस्तेमाल करके लगभग सभी लोग अपने मोबाइल को अपडेट कर सकते हैं। 

Phone Update क्या होता है?

बहुत लोग अपने मोबाइल फ़ोन को अपडेट कर लेते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है की फ़ोन अपडेट क्या होता है तो चलिए इसे समझते हैं। 

जब कंपनी मोबाइल फ़ोन में होने वाले सिक्योरिटी, lagging, बैटरी, और फीचर के समस्या हो हल करने के लिए आपके मोबाइल के सिस्टम को अपडेट करते हैं तो इसे Phone Update कहा जाता है। 

अगर आपका फ़ोन का lag हो रहा है तो उसे अपडेट करने के बाद आपका मोबाइल एकदम smooth चलता है और जो बैटरी के समस्या होते हैं वो भी हल हो जाते हैं। 

कभी सिक्योरिटी अपडेट होता है, कभी फीचर अपडेट होता है तो कभी performance अपडेट होता है कभी कभी सभी अपडेट एक साथ होते हैं। 

Phone Update करने से पहले जरुरी बातें 

मोबाइल को अपडेट करने से पहले आपको कुछ जरुरी बातों को ध्यान देना होगा जिसे निचे मैंने अच्छे से बताया है।  

आपका मोबाइल WiFi से कनेक्टेड होना चाहिए (या फिर 4G नेटवर्क)

जब आप आपमें फ़ोन को अपडेट करते हैं तो उस समय आपके मोबाइल में 1 GB तक का भी डाटा डाउनलोड हो सकता है और फाइल को पूरा डाउनलोड होने के लिए फ़ास्ट इंटरनेट चाहिए होता है जो की WiFi से मिल सकता है या फिर 4G नेटवर्क से। 

लेकिन अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन का डाटा इस्तेमाल करते हैं तो अपडेट करते समय आपको यह भी ध्यान देना होगा की आपका सभी डाटा ख़त्म हो सकता है इसलिए WiFi का इस्तेमाल ही करें। 

मोबाइल को फुल चार्ज रखें 

जब आप अपने फ़ोन को अपडेट करते हैं और जब फीचर अपडेट आता है तो उस समय डाटा फाइल कई GB का भी हो सकता है इसलिए अपडेट होने में समय लग सकता है लेकिन अगर आपका फ़ोन चार्ज नहीं है और बीच में बंद हो जाए तो अपडेट नहीं हो पायेगा इसलिए मोबाइल फ़ोन को फुल चार्ज करके रखें। 

और अगर आप अपने मोबाइल के डाटा से फ़ोन को अपडेट कर रहे हैं तो आपको और भी जरुरी है की आप अपने फ़ोन को फुल चार्ज रखें। 

स्टोरेज स्पेस उपलब्ध रखें 

जैसे की मैंने बताया की अपडेट फाइल कई GB का भी हो सकता है और अगर आपके मोबाइल में स्टोरेज नहीं उपलब्ध है तो आपका फ़ोन अपडेट नहीं हो पायेगा इसलिए जरुरी है की आप अपने फ़ोन के स्टोरेज को थोड़ा खाली रखें। 

आप अपने मोबाइल के फोटोज और वीडियोस को गूगल ड्राइव पर अपलोड कर सकते हैं वो भी फ्री में। 

मोबाइल फ़ोन अपडेट कैसे करें?

अपने मोबाइल फ़ोन को अपडेट करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा। 

स्टेप 1: अपने मोबाइल फ़ोन के setting वाले icon पर क्लिक करें 

phone update kaise kare

स्टेप 2: उसके बाद आपको स्क्रॉल करके पूरा निचे जाना है 

स्टेप 3: अब यहाँ आपको Software Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है 

phone update kaise kare

स्टेप 4: उसके बाद Download Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है 

स्टेप 5: Download पूरा हो जाने के बाद Reboot वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 

स्टेप 6: अब आपका फ़ोन रिबूट हो जाएगा और Update भी पूरा हो चुका है 

phone update kaise kare

अगर आपने फ़ोन को रुट किया है तो आपका फ़ोन अपडेट नहीं होगा इसलिए फ़ोन अपडेट करने के लिए यह जरुरी है की आपका फ़ोन रुट नहीं होना चाहिए। 

मेरा फ़ोन अपडेट हो गया है यह कैसे जानें?

बहुत सारे लोगों का फ़ोन ऑटो अपडेट में सेट हुआ रहता है इसलिए वह आटोमेटिक ही अपडेट हो जाता है और जन वे अपडेट करने जाते हैं तो अपडेट का ऑप्शन नहीं दिखता है। 

अगर आप यह चेक करना चाहते हैं की आपका फ़ोन अपडेट हुआ है की नहीं तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें। 

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फ़ोन के setting में जाएँ 

स्टेप 2: उसके बाद निचे की तरफ स्क्रॉल करें 

स्टेप 3: अब Software Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, अगर वहां आपको Version up to date लिखा हुआ दिखाता है तो इसका मतलब आपका फ़ोन अपडेट हो चुका है 

स्टेप 4: और अगर वहां Update का ऑप्शन दिखाता है तो Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करके phone update कर लें 

मोबाइल फ़ोन को अपडेट रखना क्यों जरुरी है?

आज के समय में अपने एंड्राइड के स्मार्टफोन को अपडेट रखना बहुत ही जरुरी है क्यूंकि अगर आप अपने मोबाइल को अपडेट नहीं रखते हैं तो आपके फ़ोन में कई सारे सिक्योरिटी issue हो सकते हैं लेकिन जब आप मोबाइल को अपडेट करते हैं तो आपका मोबाइल सिक्योर हो जाता है। 

अगर आपका मोबाइल बहुत हैंग भी करता है तो भी आपको अपने फ़ोन को अपडेट करना चाहिए इससे आपके हैंग वाले समस्या दूर हो जाता है और आपके मोबाइल का performance बढ़िया हो जाता है। 

जब आप Phone Update करते हैं तो उसमें कई सारे नए फीचर भी आते हैं जो की आपके काम को और भी आसान कर देते हैं। 

निचे मैंने मोबाइल को अपडेट करने के कुछ जरुरी कारण जो बताया है की आपको क्यों अपने मोबाइल को अपडेट करना चाहिए। 

  • मोबाइल के performance में सुधार: इसका मतलब है आपका मोबाइल एक तेज और अधिक प्रतिक्रियाशील हो जाता है। 
  • बेहतर बिजली का उपयोग:  आपके फ़ोन की बैटरी लाइफ लम्बा हो जाता है।
  • कंप्यूटर प्रोग्राम या प्रणाली में बग को दूर करना: कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे हैं, इसमें हमेशा कुछ बग और गड़बड़ियां होती हैं। प्रमुख अपडेट उन्हें ढेर में हटा देते हैं, हालांकि आमतौर पर कुछ बने रहते हैं या कुछ नए पॉप अप होते हैं।
  • प्रमुख सिक्योरिटी सुधार: यह आपके मोबाइल के सिक्योरिटी को बढ़ाता है। 
  • नए फीचर: अगर आप अपने मोबाइल को अपडेट करते हैं तो आपके मोबाइल में कई सारे नए फीचर आते हैं। 

यह भी पढ़ें :

Jio SIM ka Number Kaise Nikale? 7 सबसे आसान तरीके

Airtel SIM Ka Number Kaise Nikale? 7 सबसे आसान तरीकें

निष्कर्ष 

अगर आप अपने फ़ोन के performance, बैटरी लाइफ, और सिक्योरिटी को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने फ़ोन को जरूर अपडेट करना चाहिए। 

Phone Update करने के लिए मैंने step-by-step प्रोसेस को ऊपर बताया है। एक बार जब आप अपने फ़ोन को अपडेट कर लेते हैं उसके बाद कई सारे Bug वाले समस्या भी हल हो जाते हैं। 

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवाल phone update kaise kare इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। 

FAQ 

Q: अपने फ़ोन को अपडेट कैसे करें?

Ans: फ़ोन को अपडेट करने के लिए Setting ने जाए फिर निचे स्क्रॉल करें और SoftwareUpdate वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर अपडेट को डाउनलोड करें उसके बाद आपका फ़ोन अपडेट हो जाएगा। 

Q: सॉफ्टवेयर अपडेट क्या है?

Ans: जब मोबाइल बनाने वाली कंपनी अपने फ़ोन में सिक्योरिटी, बैटरी, Bug issue को हल करने और नए फीचर को जोड़ने के लिए सिस्टम अपडेट करते हैं तो इसी प्रोसेस को सॉफ्टवेयर अपडेट कहा जाता है। 

Q: क्या फ़ोन अपडेट करना जरुरी है?

Ans: अगर आप अपने फ़ोन के बैटरी, सिक्योरिटी और performance को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको फ़ोन अपडेट जरूर करना चाहिए। 

Leave a Comment