26+ Photo बनाने वाला App, Free (2023) | Photo Banane Edit Karne Wala App?

आज के समय में कंटेंट क्रिएटर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। चाहे वीडियो हो, सोशल मीडिया पोस्ट हो या फिर YouTube Thumbnail इसके लिए फोटो की जरूरत पड़ती ही है इसलिए लोग photo banane wala app सर्च करते हैं। 

इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको HD Photo Sajane Wala App, रंगीन फोटो बनाने वाला ऐप्स, दो फोटो बनाने वाला ऐप्स इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी दूँगा। आप अपने मोबाइल से ही Photo jodne wala app का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

नीचे आप जितने भी फोटो बनाने वाला ऍप का लिस्ट देखोगे उनका इस्तेमाल आप Free में कर सकते हैं और उन सभी photo edit karne wale app का इस्तेमाल करके आसानी से आकर्षक रूप में pictures को edit कर सकते हैं। कई सारी फोटो एडिट करने वाले ऍप में तो AI फीचर्स भी हैं जो आपके फोटो एडिटिंग काम को और भी आसान कर देगा। 

अगर आप अपने smartphone का इस्तेमाल करके फोटो क्लिक करते हैं और उस फोटो को रंगीन बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फोटो एडिट करने वाले ऍप का इस्तेमाल करना होगा। 

Photo banane wale apps को आप अपने Android फ़ोन में बहुत ही आसानी से download कर सकते हैं। अगर आप graphic design करते हैं तो भी आप फोटो बनाने वाले ऍप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

फोटो बनाने वाला ऍप – Photo Banane Edit Karne Wala App?

नीचे आप सबसे अच्छे फोटो बनाने वाले ऍप का लिस्ट देख सकते हैं और अपने हिसाब से किसी भी एक photo editor का इस्तेमाल करके अपने images को शानदार बना सकते हैं। 

यह आर्टिकल gharbaithejobs.com की टीम द्वारा लिखी है, यदि आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो रियल पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके अच्छी कमाई कर सकते है ।

1) Canva 

canva  photo banane wala app

Canva सबसे बढियाँ photo banane wala app है इसका इस्तेमाल करके आप कुछ ही मिनटों में pro level का फोटो बना सकते हैं चाहे YouTube thumbnail के लिए हो या फिर सोशल मीडिया पोस्ट के लिए। 

फोटो एडिट करने के लिए Canva का इस्तेमाल मैं खुद भी करता हूँ, इसका इस्तेमाल आप Free में कर सकते हैं। Canva में आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं जिसकी मदद से HD फोटो को सजा सकते हैं। 

ऍपCanva
कीमतFree
रेटिंग4.5
डाउनलोड10 करोड़

Canva के फीचर्स: 

  • Drag-and-drop editor आसान एडिटिंग के लिए 
  • 250,000+ free templates
  • 100+ design के प्रकार (social media posts, presentations, letters, and इत्यादि)
  • 10 लाख free photos and graphics
  • दूसरों को डिज़ाइन बनाने के लिए invite भेजें 
  • 5GB का cloud storage
  • Curved text generator
  • कई सारे Photo effects
  • Image enhancer
  • Photos में फ्रेम जोड़ सकते हैं 
  • Photos में text जोड़ सकते हैं 

Canva के 10 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसका रेटिंग 4.5 है। इसका इस्तेमाल student से लेकर प्रोफेशनल ग्राफ़िक डिज़ाइनर भी करते हैं। 

Canva से फोटो कैसे एडिट करें?

स्टेप 1: सबसे पहले Canva App को डाउनलोड करें 

स्टेप 2: उसके बाद इसमें आपको अपना अकाउंट खोलना है 

स्टेप 3: + वाले सिंबल पर क्लिक करें और जिस तरह का फोटो बनाना चाहते हैं उसका साइज सेलेक्ट करें (मैं YouTube वीडियो का Thumbnail साइज सेलेक्ट करूँगा)

photo banane wala app
photo banane wala app

स्टेप 4: अब आपको Template सेलेक्ट करना है आपको जो भी टेम्पलेट अच्छा लगता है उसे सेलेक्ट करें 

photo banane wala app

स्टेप 5: उसके बाद उस फोटो में आप कई सारे changes कर सकते हैं जैसे नया इमेज ऐड करें, text जोड़ें, बैकग्राउंड कलर बदलें, elements जोड़ें इत्यादि 

photo banane wala app

अंत में जब आपका फोटो पूरी तरह तैयार हो जाता है तो आप ऊपर Download वाले सिंबल पर क्लिक कर सकते हैं और आपका फोटो आपने Gallery में save हो जाएगा 

एक बार जब आप Canva की मदद से फोटो बनाते हैं तो आप इसके शेयर लिंक का इस्तेमाल करके कई लोगों को शेयर भी कर सकते हैं और लोग अपना feedback कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं। 

2) Picsart 

picsart photo banane wala app

Picsart भी कमाल का फोटो एडिट करने वाला ऍप है जिसका इस्तेमाल करके करोड़ों लोग अपने फोटो को एडिट करते हैं। इसकी मदद से आप Thumbnail, सोशल मीडिया पोस्ट, पर्सनल फोटोज को बनाने के लिए कर सकते हैं। 

Picsart में आपको sticker, font style, photo effects, sketch effect जैसे कई सारे इमेज बनाने वाले टूल्स मिलते हैं जो आपको HD photo sajane में काफी ज्यादा मदद करते हैं। 

ऍपPicsart
कीमतFree
रेटिंग4.1
डाउनलोड100 करोड़

Picsart के फीचर्स: 

  • इसमें आपको Collage maker, Sketch effect, Beauty effects, Cartoon magic effects का फीचर मिलता है 
  • 6 करोड़ से भी अधिक मुफ्त Stickers का इस्तेमाल करें 
  • अपने फोटो का background आसानी से Erase कर सकते हैं 
  • 200+ एस्थेटिक फोंट का इस्तेमाल करें 
  • इमेज में से किसी object को हटा सकते हैं 
  • Brush का इस्तेमाल कर सकते हैं 
  • Beautify tool से आकर्षक फोटो एडिटिंग करें 
  • photo का बैकग्राउंड Blur करें 
  • Double exposer edit का इस्तेमाल करें ‘

Picsart App के 100 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसका रेटिंग 4.1 है। आप इसके 40 MB फाइल अपने स्मार्टफोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Picsart से फोटो कैसे एडिट करें?

स्टेप 1: Picsart App को डाउनलोड करें 

स्टेप 2: उसके बाद इसमें आपको अपना अकाउंट खोलना है 

स्टेप 3: जिस तरह का फोटो बनाना चाहते हैं उसका साइज सेलेक्ट करें

स्टेप 4: अब आपको image सेलेक्ट करना है 

स्टेप 5: उसके बाद उस फोटो में आप कई सारे changes कर सकते हैं जैसे नया इमेज ऐड करें, text जोड़ें, बैकग्राउंड कलर बदलें, elements जोड़ें इत्यादि 

स्टेप 6: अंत में जब आपका फोटो पूरी तरह तैयार हो जाता है तो आप ऊपर Download वाले सिंबल पर क्लिक कर सकते हैं और आपका फोटो आपने Gallery में save हो जाएगा 

Picsart में ऐसे कई सारे फोटो एडिटिंग फीचर्स हैं जिसका इस्तेमाल करके आप pro level की फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक से आप Picsart को Download कर सकते हैं। 

3) PixelLab 

PixelLab photo banane wala app

अगर आप YouTube Videos का Thumbnail बनाने के लिए best photo banane wale app की तलाश में हैं तो PixelLab ऍप का इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए। 

PixelLab का इस्तेमाल करके आप आकर्षक तरीके से फोटो को एडिट कर सकते हैं, इसमें आप बहुत ही आसानी से Logo और Banner भी बना सकते हैं। 

ऍपPixelLab
कीमतFree
रेटिंग4.1
डाउनलोड10 करोड़

PixelLab के फीचर्स: 

  • 3D Text: 3डी टेक्स्ट बनाएं और उन्हें अपनी इमेज के ऊपर रखें
  • Text effect: पिक्सेललैब बहुत सारे अनुकूलन Text effect प्रदान करता है जैसे पैडिंग, रंग, स्ट्रोक, छाया, एम्बॉस, प्रतिबिंब और बहुत कुछ
  • Font: आप अपने अनुसार एक फ़ॉन्ट चुन सकते हैं और साथ ही आप अपने अनुसार फ़ॉन्ट स्थापित कर सकते हैं
  • Background हटाएं: आप Background को किसी भी रंग से बदल सकते हैं
  • Image Effect: आप आसानी से इस प्रभाव का उपयोग कर सकते हैं और अपनी तस्वीर को आकर्षक बना सकते हैं
  • Logo डिज़ाइन: पिक्सेललैब का उपयोग करके आप आसानी से 3डी Logo बना सकते हैं।
  • 3D Effect: आप आकर्षक इमेज बनाने के लिए 3D इफ़ेक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • Sticker: जितने चाहें उतने स्टिकर, इमोजी, आकार जोड़ें और कस्टमाइज़ करें…
  • Draw करें: एक कलम का आकार, एक रंग चुनें, फिर अपनी इच्छानुसार कुछ भी draw करें

PixelLab के अंदर आपको भर भर के इमेज customization के ऑप्शन मिल जाते हैं, इसमें रंगीन फोटो बनाना और दो फोटो को जोड़ना काफी ज्यादा आसान काम है। 

4) Pixlr 

Pixlr photo banane wala app

अगर आप creative इमेज बनाने के लिए फोटो बनाने वाला ऍप सर्च कर रहे हैं तो Pixlr आपके लिए बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऍप साबित हो सकता है। इसका इन्फेरफेस काफी ज्यादा आसान है। 

इसमें आपको इमेज बनाने के लिए सबसे पहले अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होती है, Pixlr में आपको कई सारे customization ऑप्शन मिलते हैं जो आपको HD और रंगीन फोटो बनाने के लिए मदद करता है।

ऍपPixlr
कीमतFree
रेटिंग4.1
डाउनलोड5 करोड़

Pixlr के फीचर्स: 

  • विभिन्न प्रकार के प्रीसेट collages, grid style, customized ratio और background के साथ आसानी से फोटो कोलाज बनाएं
  • ऑटो फिक्स का उपयोग करके एक आसान क्लिक में अपनी तस्वीर के रंग को तुरंत समायोजित करें
  • Layers और adjustable transparency के साथ इफ़ेक्ट की एक सरणी आसानी से बनाने के लिए डबल एक्सपोज़र का उपयोग करें
  • Stylize (पेंसिल स्केच, पोस्टर, वॉटरकलर और बहुत कुछ) का उपयोग करके शानदार फ़ोटो प्रभाव बनाएं
  • आसानी से दाग-धब्बों को दूर करें, आंखों को लाल करें, त्वचा को चिकना करें, या सरल उपकरणों से दांतों को सफेद करें
  • कलर स्प्लैश प्रभाव के साथ रंग को निखारें या फोकल ब्लर के साथ प्रभाव जोड़ें
  • अपनी image को मनचाहा रंगरूप देने के लिए प्रभाव पैक की श्रेणी में से चुनें
  • Overlay के साथ फोटो के टोन को समायोजित करें – टोन को बढ़ाएं, इसे ठंडा करें, या असली रंगों को जोड़ें
  • चुनने के लिए विभिन्न प्रकार के फोंट के साथ आसानी से अपनी तस्वीरों में टेक्स्ट जोड़ें
  • सही बॉर्डर के साथ अपनी एडिटिंग प्रक्रिया समाप्त करें – वह शैली चुनें जो आपको सूट करे
  • Saving से पहले images को जल्दी और आसानी से काटें और उनका आकार बदलें

5) LINE Camera – Photo Editor 

Line Camera photo banane wala app

फोटो एडिटिंग ऐप “LINE Camera” आपको फोटो बनाने के लिए सब कुछ जरुरी टूल्स देता है। चाहे आप सेल्फी ले रहे हैं या फिर प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर रहे हैं ये ऍप फोटो एडिटिंग के लिए आपकी मदद आसानी से कर सकता है। 

इस ऐप में दिखाए गए शक्तिशाली एडिटिंग टूल आपको रचनात्मक फोटो एडिट करने की क्षमता देते हैं। क्वालिटी कोलाज बनाएं और लाइन कैमरा के साथ बहुत कुछ करें।

ऍपLINE Camera – Photo Editor 
कीमतFree
रेटिंग4.3 
डाउनलोड10  करोड़

LINE Camera – Photo Editor के फीचर्स: 

  • Selfies: अपने कैमरे से एक त्वरित फ़ोटो लें, लाइव फिल्टर और ब्यूटी फीचर का इस्तेमाल करें
  • Camera features: LINE कैमरा एक टाइमर, फ्लैश, मिरर मोड, लेवल, ग्रिड और अन्य सभी सुविधाओं के साथ आता है, जिनकी सही तस्वीर लेने के लिए आवश्यकता होती है
  • Filters: छायादार तस्वीरों को चमकाएं, अपनी तस्वीरों को सबसे अलग दिखाने के असंख्य फ़िल्टर में से किसी एक को चुनें
  • Add Text: अपने चित्रों में आकर्षक स्लोगन जोड़कर, पॉपी संदेशों को स्क्रिबल करके, या अपना पसंदीदा मीम जोड़कर अपने स्वयं के मूवी पोस्टर बनाएं। आप अलग अलग फ़ॉन्ट चुन सकते हैं
  • Brushes: ब्रश का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को आकर्षक लुक दे सकते हैं 
  • Stamps: अपनी तस्वीरों को 20,000 से अधिक यूनिक स्टैम्प से सजाएं 
  • Collages: एकाधिक फ़ोटो को एक में संयोजित करें, संपूर्ण कोलाज और यादों को फिर से ताज़ा करें
  • Share: अपनी एडिट किये हुए फ़ोटो को तुरंत Facebook, Instagram, या अपनी पसंद के सोशल नेटवर्क पर अपलोड करें
  • Multilingual support: LINE Camera, चीनी, अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, इंडोनेशियाई, इतालवी, पुर्तगाली, रूसी, स्पेनिश और बहुत कुछ के लिए समर्थन प्रदान करता है।

LINE Camera का फाइल 75 MB का है जिसे आप आसानी से अपने Android स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इसका कुल डाउनलोड 10 करोड़ से भी अधिक है और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 4.3 की है। 

6) Snapseed 

photo banane wala app snapseed

Snapseed सबसे बेहतरीन photo edit karne wale app में से एक है, यह ऍप Google ने बनाया है। इसमें आपको photo banane के लिए लगभग सभी टूल्स मिल जाते हैं। 

अगर आप HD क्वालिटी में रंगीन फोटो बनाना चाहते हैं या फिर किसी सोशल मीडिया के लिए पोस्ट या YouTube वीडियो के लिए Thumbnail बनाना चाहते हैं इन सभी के लिए यह all in one pack है। 

ऍपSnapseed
कीमतFree
रेटिंग4.4 
डाउनलोड10  करोड़

Snapseed के फीचर्स: 

  • RAW Develop: रॉ डीएनजी फाइलों को खोलें और ट्वीक करें; JPG के रूप में निर्यात करें
  • Tune image: सूक्ष्म, सटीक नियंत्रण के साथ स्वचालित रूप से या मैन्युअल रूप से एक्सपोज़र और रंग adjust करें
  • Details: इमेज में जादुई रूप से सतही संरचनाओं को निखारता है
  • Crop:  इमेज को स्वतंत्र रूप से क्रॉप करें
  • Rotate: 90° घुमाएँ, या तिरछे क्षितिज को सीधा करें
  • White Balance: रंगों को adjust करें ताकि इमेज अधिक प्राकृतिक दिखे
  • Brush: चुनिंदा रूप से exposure, saturation, brightness or warmth सुधारें
  • Healing: बिन बुलाए पड़ोसी को समूह चित्र से हटा दें
  • Vignette: कोनों के चारों ओर एक नरम अंधेरा जोड़ें जैसे एक सुंदर, चौड़ा एपर्चर करता है 
  • Expand: अपने कैनवास का आकार बढ़ाएँ और नई जगह को स्मार्ट तरीके से अपनी इमेज की सामग्री से भरें
  • Lens Blur: इमेज में एक सुंदर बोकेह जोड़ें (नरम बैकग्राउंड)
  •  HDR Scape: बहु-एक्सपोज़र का प्रभाव बनाकर अपनी इमेज को शानदार रूप दें
  • Grunge: मजबूत स्टाइल और टेक्सचर ओवरले के साथ एक एजी लुक
  • Vintage: 50, 60 या 70 के दशक की रंगीन फ़िल्म फ़ोटो की शैली का इस्तेमाल करें 
  • Black & White: क्लासिक ब्लैक एंड व्हाइट सीधे डार्करूम से बाहर दिखता है
  • Frames: समायोज्य आकार के साथ फ्रेम जोड़ें
  • Double Exposure: फिल्म की शूटिंग और डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग से प्रेरित ब्लेंड मोड में से दो तस्वीरों को ब्लेंड करें

Snapseed के कुल 10 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 से भी अधिक है। अगर आप Pro level का फोटो एडिट करना चाहते हैं तो Snapseed ऍप का इस्तेमाल जरूर करें। 

7) Adobe Photoshop Lightroom 

Lightroom photo banane wala app

Adobe Photoshop Lightroom एक मुफ्त, शक्तिशाली फोटो एडिटिंग ऐप है जो आपको आश्चर्यजनक images को खींचने और edit करने में सक्षम बनाता है।

लाइटरूम आपके फोटो को सुधारने के लिए स्लाइडर्स, फोटो फिल्टर, fine-tune backgrounds, और परिवर्तनकारी प्रीसेट का उपयोग करता है। इसका इंटरफ़ेस काफी ज्यादा आसान है जिसे नए लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ऍपAdobe Photoshop Lightroom
कीमतFree
रेटिंग4.5
डाउनलोड10  करोड़

Adobe Photoshop Lightroom के फीचर्स: 

  • Crop & rotate 
  • Use curves 
  • Versions to experiment 
  • Exposure, timer, instant presets & more
  • 200+ presets 
  • AI recommends presets 
  • Video maker: trim & edit videos
  • Retouch & remove objects
  • Create masks 
  • Lightroom web galleries 
  • Share your edits 

Adobe Photoshop Lightroom का इस्तेमाल करके आप एक आकर्षक फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। Adobe Photoshop Lightroom के 10 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड और इसकी रेटिंग 4.5 की है। 

8) PhotoRoom 

photo room  photo banane wala app

PhotoRoom एक ऐसा ऑल-इन-वन ऐप है शानदार इमेज का एडिटिंग, डिज़ाइन और ऑप्टिमाइजेशन करता है। इसमें आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं जैसे फ़ोटो का बैकग्राउंड हटाएं, विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट का उपयोग करें, इत्यादि। 

PhotoRoom का इस्तेमाल करके आप सेकंड में अपनी फ़ोटो को प्रो-क्वालिटी इमेज में बदल सकते हैं। यह ऐप स्वचालित रूप से आपकी तस्वीर में वस्तुओं और लोगों को क्रॉप करता है। 

ऍपPhotoRoom 
कीमतFree
रेटिंग4.7 
डाउनलोड1  करोड़

PhotoRoom के फीचर्स: 

  • AI features
  • Portrait photography
  • Fun collages and stickers
  • 1000+ templates
  • Apply filters
  • Remove the background
  • Magic Retouch
  • Easily crop photos
  • Access to 3 Pro cutout options (Standard, Person, Object)
  • Higher resolutions export

PhotoRoom ऍप की सबसे ख़ास बात यह है की इसमें आपको AI फीचर्स मिल जाते हैं जो की आपको स्वचालित रूप से इमेज को एडिट करने में मदद करते हैं। यह AI आधारित सबसे बढियाँ photo banane wala app है। 

9) Fotor

fotor photo banane wala app

Fotor एक शक्तिशाली ऑल-इन-वन फोटो एडिटर ऐप है, जिसमें आपको फोटो एडिटिंग टूल्स, डिजाइन मेकर और फोटो कोलाज मेकर जैसे कई सारे टूल्स मिलते हैं। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक द्वारा संचालित, Fotor के कई टूल सेकंड में ही आपकी फोटो एडिटिंग जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, जैसे AI Retouch, AI Background Remove, Enhance Resolution, Effects, Filters, Design Templates, Collages, Overlay, Colorize, AI Art Effects, Stickers, Crop, HSL, Curve, Text और अन्य फीचर।

ऍपFotor
कीमतFree
रेटिंग4.4  
डाउनलोड1  करोड़

Fotor के फीचर्स: 

  • One tap enhance
  • Magic remove
  • AI retouch
  • AI cutout
  • Professional photo effects
  • Design templates
  • Poster collage
  • Art effects
  • Color balance

Fotor ऍप के 1 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 की है। इसका इस्तेमाल करके आप आकर्षक फोटो एडिटिंग आसानी से कर सकते हैं। 

10) Bazaart

Bazaart photo banane wala app

Bazaart एक यूजर फ्रेंडली AI-पावर्ड डिज़ाइन ऐप है जो आपको आसानी से सुंदर फोटो और ग्राफिक्स बनाने में मदद करता है। यह सबसे अच्छे photo edit karne wale app में से एक है। 

Bazaart का इस्तेमाल करके आप कई तरह के इमेज बना सकते हैं जैसे logos, flyers, posters, cards, collages, invitations, memes, profile pics, product photography (white background an option), stickers, avatars इत्यादि। 

ऍपBazaart
कीमतFree
रेटिंग4.7  
डाउनलोड1  करोड़

Bazaart के फीचर्स: 

  • Remove background 
  • Remove objects and people
  • Create mind-blowing AI avatars 
  • Crop and eraser tools
  • Create WhatsApp stickers
  • Enhance, adjust, and customize photos
  • Apply fabulous filters 
  • Blending effects

Bazaart का इस्तेमाल नए फोटो एडिटर भी आसानी से कर सकते हैं और इसका AI फीचर्स आपको शानदार फोटो एडिटिंग करने का मंच प्रदान करता है। 

11) Pixelcut

Pixelcut photo banane wala app

Pixelcut photo editor, सेकंड में आश्चर्यजनक इमेज बनाने में आपकी सहायता करता है। Pixelcut एक ऑल-इन-वन इमेज एडिटर है जो आसानी से चित्र बनाने में आपकी मदद करने के लिए AI फीचर का उपयोग करता है।

यह सबसे अच्छा AI आधारित फोटो एडिटिंग ऍप में से एक है। इसका 10 लाख से भी अधिक डाउनलोड है और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी 4.6 की रेटिंग है। 

ऍपFotor
कीमतFree
रेटिंग4.6
डाउनलोड10 लाख 

Pixelcut के फीचर्स: 

  • Background remover
  • Magic eraser
  • AI photoshoot
  • 100 AI avatar
  • Magic Writer
  • Reels Maker
  • Collages
  • 1000+ Templates 
  • Shadows

आकर्षक फोटो एडिटिंग करने के लिए आप इसके टेम्पलेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके मैजिक राइटर फीचर्स का इस्तेमाल करके आप कंटेंट भी लिख सकते हैं। 

12) PicMonkey 

PicMonkey एक फोटो एडिटिंग और डिज़ाइन ऐप है जो आपको आश्चर्यजनक इमेजेज बनाने में मदद करता है। इसकी मदद से आप banners, shop icons, & thumbnails आसानी से बना सकते हैं। 

अगर आप फोटो एडिटिंग में नए हैं तो भी इस ऍप को आप आसानी से चला सकते हैं और आकर्षक फोटो बना सकते हैं। यह ऍप Android 8 से ऊपर वाले वर्शन पर चलता है। 

ऍपPicMonkey 
कीमतFree
रेटिंग4.4
डाउनलोड10 लाख 

PicMonkey के फीचर्स: 

  • Photo editor effects like B&W, Instafilm, LightLeak, and so many more
  • Stickers 
  • Touch up portraits
  • Draw, erase, and adjust transparency 
  • Crop and resize images 
  • Share easily to social media — Instagram, Facebook, all your faves

PicMonkey के 10 लाख से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी 4.4 की रेटिंग है। इसके अंदर कई सारे फोटो एडिटिंग इफ़ेक्ट हैं जिसका इस्तेमाल करके आप आकर्षक फोटो बना सकते हैं। 

13) Adobe Express 

अगर आप social graphics, flyers, logos, posters, labels, invitations, business cards जैसे ग्राफ़िक कंटेंट बनाना चाहते हैं तो Adobe Express आपके लिए सबसे अच्छा photo banane wala app साबित हो सकता है। 

Adobe Express का इस्तेमाल आप बिलकुल मुफ्त में कर सकते हैं, अगर आपके पास क्रिएटिव स्किल है और आप फ़ास्ट तरीके से ग्राफीक बनाना चाहते हैं तो Adobe Express का इस्तेमाल जरूर करें। 

ऍपAdobe Express
कीमतFree
रेटिंग4.7 
डाउनलोड1 करोड़ 

Adobe Express के फीचर्स: 

  • Logos
  • Posters and flyers
  • Banners
  • Photo collages
  • Millions of templates
  • YouTube video thumbnails
  • Social ad campaigns across platforms
  • Resize or crop in seconds
  • Animate video posts & share to social Stories
  • One-click quick actions to remove backgrounds, convert image files, reverse & animate videos, resize or crop images for multiple platforms & more
  • Convert to GIF
  • Apply text effects
  • Thousands of effects, filters, textures & overlays for a Photoshop-quality look

अगर आप YouTube के लिए Thumbnail बनाना चाहते हैं तो इसमें मौजूद लाखों टेम्पलेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके 1 करोड़ डाउनलोड और गूगल प्लेस्टोर पर 4.7 की रेटिंग है। 

14) Collage Maker 

अगर आप सिर्फ collage बनाने के लिए सबसे best collage maker app की तलाश में हैं तो Collage Maker का इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए क्यूंकि यह कोलाज बनाने के लिए कई सारे फीचर्स प्रदान करता है। 

बस अपने गैलरी से कई तस्वीरों का चयन करें, कोलाज मेकर तुरंत उन्हें कूल फोटो कोलाज में रीमिक्स कर देता है। अपनी पसंद का लेआउट चुनें, चित्र एडिट करें और इसे फ़िल्टर, स्टिकर, टेक्स्ट और बहुत कुछ के साथ सजाएँ।

ऍपCollage Maker 
कीमतFree
रेटिंग4.9 
डाउनलोड10 करोड़ 

Collage Maker के फीचर्स: 

  • 20 photos जोड़कर collage बनाएँ .
  • 100+ Layouts of frames or grids 
  • Background, Sticker, Font, and doodle 
  • Change ratio 
  • Crop pictures and edit photo with Filter, Text.
  • Blur background 
  • Save photos in high resolution
  • Side-by-Side Photos
  • Grid Photo
  • Freestyle
  • 100+ Stylized templates
  • 1:1, 4:5, 3:2 ratios

आप Collage Maker app की प्रशिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं की इसके 10 करोड़ डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी 4.9 की रेटिंग है। 

15) Lumii

Lumii, एक शक्तिशाली फोटो एडिटर प्रो के रूप में, वे सभी सुविधाएँ प्रदान करता है जिसके इस्तेमाल से आप फोटो को एडिट करना चाहते हैं। यह ऍप आपको फ़ोटो एडिट करने के लिए 100+ स्टाइलिश प्रीसेट फोटो फ़िल्टर और फोटो प्रभाव प्रदान करता है। 

अगर आपके पास फोटो एडिट करने का बहुत अधिक अनुभव नहीं है तो भी Lumii ऍप का इस्तेमाल करके आप आकर्षक फोटो बना सकते हैं वो भी तेज़ी से। फोटो एडिट करते समय इसमें विज्ञापन नहीं दिखाई देता है। 

ऍपLumii
कीमतFree
रेटिंग4.8  
डाउनलोड5 करोड़ 

Lumii के फीचर्स: 

  • Customize Photo Filters
  • Customize Photo Effects
  • Background eraser
  • HSL Color Mode
  • Curves for Photos
  • Double Exposure Blend Editor
  • Glitch Photo Editor
  • Adjust brightness, contrast, highlights, warmth, shadows, sharpness, exposure etc.

Lumii के 5 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी 4.8 की रेटिंग है। इसका फाइल साइज भी सिर्फ 26 MB का है। 

16) LightX

LightX फोटो एडिटिंग और ग्राफिक डिजाइन वर्क के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन है, इसका इस्तेमाल करके आप वीडियो एडिट भी कर सकते हैं। LightX में आप आसानी से फोटो क्रॉप, रीसाइज, कट, और रोटेट कर सकते हैं। 

LightX में फायर क्लिपर्ट, स्मोक क्लिपर्ट, लव क्लिपर्ट, बटरफ्लाई क्लिपर्ट, बर्ड क्लिपर्ट, ट्री क्लिपर्ट, हार्ट, बर्थडे और अन्य के एनिमेटेड क्लिपर्ट सेट की बड़ी लाइब्रेरी है।

ऍपLightX
कीमतFree
रेटिंग4.5 
डाउनलोड1 करोड़ 

LightX के फीचर्स: 

  • Background eraser 
  • Merge and combine photos 
  • Color Splash Photo effect 
  • Wishes template.
  • Invitation templates
  • Flyers 
  • Posters 
  • Banners 
  • Quote maker 

LightX के 1 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी 4.5 की रेटिंग है। इसके शानदार फोटो एडिटिंग टूल की मदद से आप आकर्षक वीडियो बना सकते हैं। 

17) BeFunky 

BeFunky फोटो एडिटिंग ऍप की मदद से अपनी तस्वीरों को एडिट करें, सुंदर कोलाज बनाएं, शानदार ग्राफिक डिजाइन लेआउट डिजाइन करें, इसके अलावा भी इसमें आप बहुत कुछ कर सकते हैं। 

BeFunky ने उपयोग में आसान, एक-टैप सुविधाओं के साथ फ़ोटो एडिटिंग और ग्राफ़िक डिज़ाइन प्रक्रिया की जटिलता को दूर कर दिया है। इनके AI-पावर्ड फोटो एडिटिंग टूल्स, इंटेलिजेंट ऑटो-कोलाज फीचर की वजह से यह एक पावरफुल फोटो एडिटिंग टूल है। 

ऍपBeFunky 
कीमतFree
रेटिंग4.4 
डाउनलोड1 करोड़ 

BeFunky के फीचर्स: 

  • Remove Backgrounds
  • Photos Into Paintings, Cartoons, Sketches, and More
  • Enhance Image Appearance With A.I.
  • Natural Beauty in Your Portraits
  • Create Photo Collages with a Single Tap
  • Free Templates For Quick and Easy Graphic Design
  • Give Your Photos a Unique Look
  • Access Hundreds of Premium Features with BeFunky Plus

BeFunky के 1 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी 4.4 की रेटिंग है। इसका फाइल साइज सिर्फ 366 kb है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यह सबसे अच्छा photo banane wala app है। 

18) Prisma 

Prisma एक फोटो एडिटिंग ऐप है जो आपकी images को चित्रों में बदलने के लिए अद्भुत फोटो प्रभाव बनाता है। प्रिज्मा के कला फ़िल्टर का उपयोग करके आप अपनी तस्वीर को ऐसा बना सकते हैं जैसे कि पिकासो, मुंच, या सल्वाडोर डाली ने खुद इसे आपके लिए चित्रित किया हो। 

ऍपPrisma
कीमतFree
रेटिंग4.5
डाउनलोड5 करोड़ 

Prisma के फीचर्स: 

  • 500 filters and effects
  • Apply funny effects 
  • Image enhancement tools
  • Apply color effects
  • Blemish remover
  • Photo background changer

यह सबसे बेहतरीन photo banane wale app में से एक है। Prisma फोटो एडिटिंग ऐप्प के 5 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड और 4.5 की रेटिंग है। 

19) LD Photo Editor

LD Photo Editor सिनेमैटिक इमेजरी बनाने के लिए सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग टूल है। इसकी सिंपल लेआउट का इस्तेमाल करके नए लोग भी आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं। 

Image को एडिट करने के लिए सुंदर प्रकाश, प्राकृतिक तत्वों और सुरुचिपूर्ण ओवरले की शक्ति का उपयोग करें। रंग और प्रभाव के लिए इनके परत-आधारित दृष्टिकोण के साथ, आप हर तत्व के विवरण को ठीक कर सकते हैं और अपनी तस्वीरों को इमर्सिव की आर्ट कंपोज़िशन में बदल सकते हैं।

ऍपLD Photo Editor
कीमतFree
रेटिंग4.6
डाउनलोड10 लाख 

LD Photo Editor के फीचर्स: 

  • Color Layers
  • Erase/Mask tool
  • 400 photo effects 
  • Ultimate effect library 
  • Adjustment Layers
  • Signature Overlays
  • Natural Elements 

LD Photo Editor के 10 लाख से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 4.6 की है। इसका फाइल साइज 86 MB है जिसे आप आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। 

20) Lensa

Lensa ऐप में तस्वीरों के लिए कई फोटो एडिटिंग फिल्टर और तकनीकें हैं, जिससे एक प्यारी सेल्फी ली जा सकती है, किसी भी ब्लर बैकग्राउंड को हटा सकते हैं या कोई अन्य आवश्यक एडिटिंग कर सकते हैं। 

Lensa की सरल एडिटिंग सुविधाओं और कैमरा एडिटिंग इफेक्ट्स के साथ, आप प्रत्येक फ़ोटो को शानदार बना सकते हैं। अगर आप नए फोटो एडिटर हैं तो भी इसे आप आसानी से चला सकते हैं। 

ऍपLensa
कीमतFree
रेटिंग4.1
डाउनलोड1 करोड़ 

Lensa के फीचर्स: 

  • Color intensity 
  • Camera filters
  • Lens correction
  • Portrait mode as a photo enhancer
  • Selfie editor
  • Temperature tool 
  • Fade effect editing
  • Sharpness tool 
  • Tints 

Lensa ऍप के 1 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी 4.1 की रेटिंग है। Lensa ऍप का फाइल साइज करीब 86 MB का है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

21) AirBrush

AirBrush सबसे बेस्ट फोटो बनाने वाले ऍप में से एक है, एयरब्रश को उपयोगकर्ता के अनुकूल रीटच टूल्स, कूल फिल्टर विकल्पों और प्राकृतिक, सुंदर परिणामों के साथ सर्वश्रेष्ठ फोटो एडिटर के रूप में डिजाइन किया गया है!

अगर आप फ़ास्ट तरीके से शानदार images को बनाना चाहते हैं तो AirBrush photo editing टूल आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यह Android 5 से ऊपर वाले डिवाइस पर आसानी से चलता है। 

ऍपAirBrush
कीमतFree
रेटिंग4.2
डाउनलोड5 करोड़ 

AirBrush के फीचर्स: 

  • Blemish and Pimple Remover
  • Slim, Reshape and Lengthen Your Selfie or Photo
  • Artistic Retouching Features
  • Add Depth and Style to Your Photos
  • Natural, Radiant Filters
  • Whiten Teeth and Brighten Eyes

AirBrush के 5 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी 4.2 की रेटिंग है। इस ऍप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके 213 MB फाइल को डाउनलोड करना होगा। 

22) B612

B612 एक ऑल-इन-वन कैमरा और फोटो/वीडियो एडिटिंग ऐप है, इसमें आपको कई तरह की मुफ्त सुविधाएं और टूल मिल जाते हैं। ट्रेंडी इफ़ेक्ट, फिल्टर और स्टिकर आपको आकर्षक फोटो बनाने मे मदद करते हैं। 

अगर आप HD क्वालिटी में इमेज बनाना चाहते हैं तो B612 का इस्तेमाल जरूर करें, इसका स्मार्ट कैमरा फीचर आपके फोटो एडिटिंग स्किल को और अधिक निखारते हैं। 

ऍपB612
कीमतFree
रेटिंग4.3
डाउनलोड50 करोड़ 

B612 के फीचर्स: 

  • Smarter camera 
  • More natural portrait edit
  • Borders and Crop
  • Decoration Stickers & Texts
  • Gif Bounce feature
  • Various Filters & Effects

B612 के 50 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी 4.3 की रेटिंग है। इस ऍप का इस्तेमाल करने के लिए 145 MB फाइल को डाउनलोड करना होगा। 

23) EPIK

अगर आप कूल फोटो एडिटिंग करना चाहते हैं तो EPIK का इस्तेमाल जरूर करें, यह ऍप आपको ऐसे कई सारे फीचर्स देता है जिसकी मदद से आप आकर्षक फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। 

ऍपEPIK
कीमतFree
रेटिंग4.5
डाउनलोड1 करोड़ 

EPIK  के फीचर्स: 

  • HSL, Curves, Split tone, Lux, Grain, Vignette
  • Crop, Rotate, Mirror, Flip, Perspective
  • Relight, Mosaic, AI Skin, AI Hairstyle, Reflection
  • Customizable templates
  • Create stickers using Cutout
  • Background, Color frame, Border, AI filter, AI Expression
  • Brushes
  • Cutout, Remove, Selective, Patch, Relight, Mosaic
  • Layout, Batch Edit, Collage, Enhance

EPIK के 1 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी 4.5 की रेटिंग है। इस ऍप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके 103 MB फाइल को डाउनलोड करना होगा। 

24) Lightroom Presets Koloro

Lightroom Presets Koloro सबसे बेहतरीन कलर फिल्टर्स वाला फोटो एडिटर है। इसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटोज को बेहद आकर्षक लुक दे सकते हैं। 

अगर आप एक नए फोटो एडिटर हैं तो भी आप इसका इस्तेमाल करके बड़े ही आसानी से अपने पसंद के हिसाब से फोटो को एडिट कर सकते हैं। 

ऍपLightroom Presets Koloro
कीमतFree
रेटिंग4.6
डाउनलोड1 करोड़ 

Lightroom Presets Koloro के फीचर्स: 

  • 1000+ lightroom Presets and Overlays
  • One-click share or import recipe 
  • 20+ premiere editing tools
  • LOMO retro
  • Cyberpunk presets for sci-fi color tone
  • Perfect Overlay
  • 3D photo and glitch sparkle effects
  • Basic adjustment

Lightroom Presets Koloro के 1 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी 4.6 की रेटिंग है। इस ऍप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके 67 MB फाइल को डाउनलोड करना होगा। 

25) YouCam 

YouCam सबसे अच्छा ब्यूटी कैमरा और सेल्फी फोटो एडिटिंग ऐप है! YouCam को सभी सेल्फी और फोटो एडिटिंग टूल के हिसाब से बनाया गया है – फेस टच अप, फोटो इफ़ेक्ट, कैमरा फिल्टर, कोलाज, फोंट, स्टिकर और बहुत कुछ। 

फ़ोटो को अपने क्लाउड बैकअप में save करें और उन्हें एक से अधिक डिवाइस पर एक्सेस करें। अगर आप नए फोटो एडिटर हैं तो भी इसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं। 

ऍपYouCam
कीमतFree
रेटिंग4.3
डाउनलोड10 करोड़ 

YouCam के फीचर्स: 

  • 1000+ exclusive effects, frames, filters, stickers, and beautifying tools
  • Save photos in HD
  • Beautify selfies
  • Collages, Frames & Effects
  • Magic Brush & Layers
  • Photo Backgrounds & Object Remover
  • Highlight or Hide Object with Blur

YouCam के 10 करोड़ से  भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 4.3 की है। इस ऍप का इस्तेमाल करने के लिए इसके 90 MB फाइल को डाउनलोड करना होगा। 

26) Photo Studio 

Photo Studio एक photo banane wala app ऍप है जो आपको फोटो इफ़ेक्ट और अन्य फोटो फिल्टर की मदद से बेहतरीन फोटो एडिटिंग टूल प्रदान करता है। 

यह फोटो एडिटर एंड्रॉइड के लिए आसान और स्मार्ट फोटो एडिटिंग ऐप है: इसमें Color Splash, Red Eyes Remover, Clone stamp, Shapes editor, Photoshop, Vignette, Lens boost, PiP app or Glitch Effects जैसे कई सारे टूल्स का इस्तेमाल आसानी से करें। 

ऍपPhoto Studio 
कीमतFree
रेटिंग4.4
डाउनलोड5 करोड़

Photo Studio के फीचर्स: 

  • Manual rectification
  • Possibility to enhance images
  • Picture-in-picture effect 
  • Photo templates
  • Amazing collage
  • Text on photo
  • Edit a photo with Blender app
  • Photo filters for pictures

Photo Studio का 5 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड है और गूगल प्लेस्टोर पर 4.4 की इसकी रेटिंग है। इस ऍप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके 73 MB फाइल को डाउनलोड करना होगा। 

यह भी पढ़ें :

13+ Video Download करने वाला ऐप

23+ मोबाइल से Video Banane Wala App, No Watermark 

निष्कर्ष 

कंटेंट बनाने वालों की डिमांड काफी ज्यादा है इसलिए लोग अपने ग्राफ़िक कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए photo banane wala app सर्च करते रहते हैं लेकिन लोगों को अच्छा ऍप नहीं मिल पाता है इसलिए मैंने ऊपर best HD photo sajane wale app का लिस्ट दे दिया है। 

आप ऊपर बताये गए किसी भी ऍप को अपनी सुविधा अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं और आकर्षक फोटो बना सकते हैं। जितने भी ऍप को मैंने लिस्ट किया है वे सभी FREE हैं लेकिन एक्स्ट्रा फीचर के लिए कुछ ऍप पैसे भी चार्ज करते हैं। 

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल photo edit karne wala app, रंगीन फोटो बनाने वाला ऐप्स, photo jodne wala apps इन सभी का जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। 

अगर आपको फोटो बनाने वाले ऍप का लिस्ट जानकर अच्छा लगा है तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी शेयर करें। 

FAQ 

Q: मोबाइल डिवाइस के लिए सबसे अच्छे फोटो एडिटिंग ऐप कौन से हैं?

Ans: मोबाइल उपकरणों के लिए कई बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप उपलब्ध हैं, जिनमें Adobe Lightroom, VSCO, Snapseed, PicsArt, और Canva शामिल हैं।

Q: क्या कोई निःशुल्क फोटो एडिटिंग ऍप हैं?

Ans: हां, एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस दोनों के लिए कई फ्री फोटो एडिटिंग ऐप उपलब्ध हैं। कुछ सबसे लोकप्रिय मुफ्त विकल्पों में Snapseed, VSCO और Canva शामिल हैं।

Q: क्या फोटो एडिटिंग ऐप्स किसी फोटो की क्वालिटी को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं?

Ans: हां, फोटो एडिटिंग ऐप्स ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, शार्पनेस, कलर सेचुरेशन और अन्य इमेज एट्रिब्यूट्स को एडजस्ट करके फोटो की क्वालिटी को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।

Q: क्या मैं फ़ोटो से ऑब्जेक्ट या लोगों को निकालने के लिए फ़ोटो संपादन ऐप्स का उपयोग कर सकता हूँ?

Ans: हां, कई फोटो एडिटिंग ऐप्स में ऐसी सुविधा होती है जो आपको अवांछित वस्तुओं या लोगों को फोटो से हटाने की अनुमति देती है, जैसे कि Adobe Photoshop में हीलिंग ब्रश या PicsArt में ऑब्जेक्ट रिमूवल टूल।

Q: क्या मैं किसी फोटो में टेक्स्ट या अन्य डिज़ाइन तत्व जोड़ने के लिए फोटो एडिटिंग ऐप्स का उपयोग कर सकता हूँ?

Ans: हां, कई फोटो एडिटिंग ऐप आपको फोटो में टेक्स्ट, स्टिकर और अन्य डिजाइन तत्व जोड़ने की अनुमति देते हैं, जैसे कि Canva या PicMonkey।

Leave a Comment