आज के समय में भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 80 करोड़ से भी अधिक है इसलिए App का इस्तेमाल काफी अधिक बढ़ गया है और किसी भी ऍप को डाउनलोड करने के लिए आपके पास Google Play Store का अकाउंट और ID होनी चाहिए।
बहुत सारे लोग पूछते हैं की Play Store ki Id Kaise Banaye अगर आप भी इसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं।
अगर आपके पास Play Store ki Id नहीं है तो आप Play Store से कोई भी ऍप डाउनलोड नहीं कर पाएंगे इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने यह बताया है की Play Store ki Id Kaise Banaen.
तो चलिये बिना समय गवाएं यह जानते हैं की Play Store ki Id Banane Ka Tarika क्या है?
Play Store ki Id Kaise Banaye – Google Play Store ki Id कैसे बनायें
Play Store ki Id बनाने का तरीका बहुत ही आसान है उसे आप 5 मिनट में ही बना सकते हैं लेकिन उससे पहले चलिए ज़रा यह समझ लेते हैं की Play Store क्या है?
Play Store क्या है?
Play Store, गूगल का प्रोडक्ट है, Play Store ऍप मार्किट है जहां से आप कई तरीके के विभिन्न ऍप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, इसमें आपको कुछ प्रीमियम ऍप भी मिलते हैं जिसे डाउनलोड करने के लिए आपको पैसे देने होते हैं।
इसे साल 2008 में Android Market के नाम से लॉन्च किया गया था उसके बाद साल 2012 में इसका नाम Google Play रखा गया जिसे आज हम Play Store के नाम से जानते हैं। आज के समय में Play Store पर 34 लाख से भी अधिक Apps मौजूद हैं।
Google Play Store के टॉप 5 सबसे प्रशिद्ध apps : TikTok, Instagram, Facebook, WhatsApp, Telegram
Play Store ki Id कैसे बनायें?
Play Store ki Id बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको बस एक Gmail Id बनाना होता है, जो आपका Gmail Id होगा वही आपका Play Store ki Id भी है।
तो चलिए बिना समय गवाएं यह जानते हैं की मोबाइल से Google Play Store ki Id Kaise banti hai?
स्टेप 1: मोबाइल का Setting ऑप्शन खोलें
स्टेप 2: Users & account वाला ऑप्शन खोलें
Setting ऑप्शन खोलने के बाद आपको निचे स्क्रॉल करना है और आपको Account का ऑप्शन दिखेगा उसे खोलें
स्टेप 3: Add account पर क्लिक करें
निचे आपको Add account का ऑप्शन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें
स्टेप 4: Google पर क्लिक करें
अब आपको Google पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपने फ़ोन का पासवर्ड एंटर करना है
स्टेप 5: Create account पर क्लिक करें
Create account पर क्लिक करने के बाद आपको For myself पर क्लिक करना है, नहीं तो अगर आप अपने बिज़नेस के लिए ईमेल बना रहे हैं तो To manage my business पर क्लिक करना है।
स्टेप 6: First name और Last name एंटर करें और Next पर क्लिक करें
स्टेप 7: जन्मतारीख और Gender एंटर करें फिर Next पर क्लिक करें
स्टेप 8: Gmail Id बनायें
अब आपको अपना Gmail Id बनाना है (यही आपका Play Store Id भी होगा) उसके लिए आपको जिस तरिके का नाम पसंद हैं आप एंटर कर सकते हैं, एक बार जब Gmail address कन्फर्म हो जाए तो Next पर क्लिक करें
Note: Gmail Id बनाते ऐसा हो सकता है की वहाँ username taken का मैसेज दिखाए इसका मतलब जो आप Gmail Id बनाना चाहते हैं उसे पहले से किसी ने बनाया है इसलिए नए Gmail Id को दोबारा एंटर करें जब तक वह मैसेज न चला जाए।
स्टेप 9: Password सेट करें
Note: Password सेट करते समय इस बात का ध्यान रखें की पासवर्ड कम से कम 8 letter का हो और एक letter Capital अक्षर में हो।
स्टेप 10: Yes, I’m in पर क्लिक करें
स्टेप 11: Next पर क्लिक करें फिर I agree पर क्लिक करें
स्टेप 12: अब कुछ नहीं करना है क्यूंकि अब आपका Play Store Id बन गया है
अब गूगल के किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस में Login करने के लिए आपको उसी Gmail Id का इस्तेमाल करना है जो आपने बनाया है।
एक बार जब आपका Play Store ki Id बन जाता है उसके बाद आपको उस Play Store Id (Gmail Id) और Password का इस्तेमाल करके Play Store में लॉगिन करना है।
यह भी पढ़ें :
Hello Google Mera Naam Kya Hai?
Google Pay पर अकाउंट कैसे बनायें? Step-by-Step तरीका
अगर आप Play Store से ऍप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके पास Play Store ki Id होनी चाहिए और उसके लिए आपको यह पता होना चाहिए की Play Store ki Id Kaise Banaye इसलिए आपको ऊपर बताये गए स्टेप को ध्यान से पढ़ना है।
आप Play Store पर जाकर कई प्रकार के ऍप्स को बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं चाहे गेमिंग ऍप हो, messaging app हो, या फिर न्यूज़ ऍप हो।
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवाल Play Store ki Id Kaise Banaen इसका जवाब आपको आसानी से समझ में आ गया होगा।
FAQ
Ans: हाँ, आप Play Store पर कई सारे ऍप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
Ans: अगर आप Play Store का Id और पासवर्ड भूल जाते तो Id पाने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर का उपयोग Play Store की Id के जगह एंटर करके पता कर सकते हैं और भूले हुए पासवर्ड को रिसेट करने के लिए Forgotpassword वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Ans: नया Play Store Id बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर, इंटरनेट, और फ़ोन होना चहिये।
Ans: अगर आप Play Store से ऍप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो Play Store ki Id बनाना जरुरी है।
Ans: क्यूंकि यहां फ्री में और secured ऍप मिलते हैं।
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।