2023 में Mobile से वेबसाइट कैसे बनायें? Free | Website Kaise Banaye in Hindi?

आज के समय में इंटरनेट पर 200 करोड़ से भी अधिक वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके करोड़ों लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। अगर आप भी खुद की एक website बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप सही ब्लॉग पर आये हैं। 

इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानेंगे की free me professional website kaise banaye और वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं? इसलिए पूरी जानकारी के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ें। भारत में 80 करोड़ से भी अधिक लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और आने वाले समय में इनकी सँख्या और बढ़ेगी जिससे वेबसाइट पर और अधिक लोग आएंगे। 

WordPress का इस्तेमाल करके खुद की वेबसाइट बनाना आज के समय में बहुत ही आसान काम है, आप कुछ ही घंटों में अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप का इस्तेमाल करके आसानी से वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं।

भारत के गांव और शहर में रहने वाले लोग Blogger.com या WordPress का इस्तेमाल करके खुद का वेबसाइट बनाते हैं, उसपर कंटेंट पब्लिश करते हैं और जब भी विजिटर उनके वेबसाइट पर आता है तो इससे उनकी कमाई होती है। 

वेबसाइट का इस्तेमाल करके हम कई सारे काम कर सकते हैं जैसे ऑनलाइन कपडा खरीद सकते हैं, खाना आर्डर कर सकते हैं, पैसे कमा सकते हैं, नई नई जानकारीयाँ खोज सकते हैं इत्यादि।

कई तरह के होते हैं जैसे – blog, professional website, e-commerce website इत्यादि। e-commerce वेबसाइट का इस्तेमाल करके पैसे कमाना थोड़ा कठिन है लेकिन ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाना आसान है। तो चलिए जानते हैं की google par khud ki professional website kaise banaye वो भी मोबाइल का इस्तेमाल करके। 

Professional वेबसाइट कैसे बनायें? – Website Kaise Banate Hai?

वेबसाइट बनाने से पहले कुछ जरुरी बातों का आपको पता होना चाहिए तो चलिए सबसे पहले उन सभी बातों को जान लेते हैं। 

वेबसाइट क्या होता है?

एक वेबसाइट; वेब पेज, टेक्स्ट, वीडियो, और इमेज जैसे कंटेंट का एक संग्रह होता है। वेबसाइट का एक डोमेन होता है और उसी नाम से वह पहचाना जाता है जैसे onlinevikas.in मेरे इस वेबसाइट का डोमेन नाम है। वेबसाइट का सारा डाटा डाटा किसी वेब सर्वर पर स्टोर होता है, जब भी कोई यूजर इंटरनेट की मदद से डोमेन नाम का इस्तेमाल करके वेबसाइट को एक्सेस करता है तो वेब सर्वर से वेबसाइट का डाटा उस यूजर के ब्राउज़र में दिखाई देता है और इसके लिए वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ती है।

website kya hai

वेबसाइट का उपयोग आमतौर पर जानकारी प्रदान करने, उत्पादों या सेवाओं को बेचने, एक दूसरे के साथ संवाद करने के लिए, मार्केटिंग, शिक्षा, मनोरंजन और ई-कॉमर्स शॉपिंग के लिए किया जाता है। 

वेबसाइट; डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफ़ोन सहित विभिन्न उपकरणों पर देखने के लिए डिज़ाइन किया गया होता है। 

सम्पूर्ण वेबसाइट इन सभी से बना होता है : 

  • कंटेंट:  जैसे कि टेक्स्ट, चित्र, वीडियो, और लिंक
  • डोमेन नाम: जैसे onlinevikas.in मेरे इस वेबसाइट का नाम है। 
  • होस्टिंग: जहाँ इस वेबसाइट का डाटा होस्टेड यानी स्टोर है। 

कुछ वेबसाइट static होती हैं अर्थात जिनपर कंटेंट स्थिर रहता है हर समय बदलता नहीं है तो कुछ वेबसाइट dynamic होता है जिसका कंटेंट लगातार बदल सकता है। 

वेबसाइट कितने प्रकार की होती है?

वेबसाइट की काम के आधार पर वे कई प्रकार की होती हैं, जैसे की:

व्यक्तिगत वेबसाइटें (Personal Websites): व्यक्तिगत जानकारी और रुचियों को शेयर करने के लिए जब किसी वेबसाइट को बनाया जाता है तो उसे पर्सनल वेबसाइट कहते हैं। उदाहरण: किसी स्टूडेंट का वेबसाइट जो अपनी बाते लोगों से शेयर करता है। 

व्यावसायिक वेबसाइटें (Business Websites): कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देने और बिक्री उत्पन्न करने के लिए जब किसी वेबसाइट को बनाया जाता है तो उसे बिज़नेस वेबसाइट कहते हैं। उदाहरण: Indiamart, Sulekha इत्यादि। 

ई-कॉमर्स वेबसाइटें (E-commerce Websites): उत्पादों या सेवाओं को ऑनलाइन बेचने के लिए व्यवसायों द्वारा जब किसी वेबसाइट को बनाया जाता है तो उसे ई-कॉमर्स वेबसाइट कहते हैं। उदाहरण: Amazon, Flipkart इत्यादि। 

शैक्षिक वेबसाइटें (Educational Websites): छात्रों और शिक्षकों को जानकारी और संसाधन प्रदान करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों द्वारा बनाई गई  वेबसाइट को एजुकेशनल वेबसाइट कहते हैं। उदाहरण: Byjus, Toppr इत्यादि। 

सरकारी वेबसाइटें (Government Websites): नागरिकों को सूचना और सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकारी एजेंसियों द्वारा बनाई गई वेबसाइट को सरकारी वेबसाइट कहते हैं। उदाहरण: Irctc, mygov इत्यादि। 

गैर-लाभकारी वेबसाइटें (Non-profit Websites): गैर-लाभकारी संगठनों द्वारा उनके मिशन को बढ़ावा देने और दान उत्पन्न करने के लिए बनाई गई वेबसाइट को गैर-लाभकारी वेबसाइट कहते हैं। उदाहरण: Smile Foundation, Care India इत्यादि। 

ब्लॉग वेबसाइटें (Blog Websites): किसी विशिष्ट विषय पर जानकारी, विचार और समाचार साझा करने के लिए व्यक्तियों या संगठनों द्वारा बनाई गई वेबसाइट को ब्लॉग वेबसाइट कहते हैं। उदाहरण: खुद मेरा वेबसाइट onlinevikas इत्यादि। 

सोशल मीडिया वेबसाइट्स (Social Media Websites): सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को दूसरों से जुड़ने और बातचीत करने के लिए बनाई गयी वेबसाइट को सोशल मीडिया वेबसाइट कहते हैं। उदाहरण: Instagram, Facebook इत्यादि। 

फ़ोरम वेबसाइटें (Forum Websites): किसी विशेष विषय पर चर्चा करने और जानकारी साझा करने के लिए उपयोगकर्ताओं के लिए बनाई गई वेबसाइट को फोरम वेबसाइट कहते हैं। उदाहरण: Quora, Medium इत्यादि। 

समाचार और मीडिया वेबसाइटें (News and Media Websites): उपयोगकर्ताओं को समाचार और मीडिया कंटेंट प्रदान करने के लिए बनाई गई वेबसाइट को समाचार और मीडिया वेबसाइट कहते हैं। उदाहरण: Dainik Bhaskar, Lallantop इत्यादि।

डायरेक्टरी और लिस्टिंग वेबसाइट (Directory and Listings Websites): उपयोगकर्ताओं को विभिन्न व्यवसायों या सेवाओं की लिस्टिंग और निर्देशिका प्रदान करने के लिए बनाई गई वेबसाइट को डायरेक्टरी और लिस्टिंग वेबसाइट कहते हैं। उदाहरण: yalwa, asklaila इत्यादि। 

पोर्टफोलियो वेबसाइट (Portfolio Websites): संभावित ग्राहकों या नौकरी देने वालों को अपने काम और कौशल को दिखाने के लिए प्रोफेशनल द्वारा बनाई गई वेबसाइट को पोर्टफोलियो वेबसाइट कहते हैं। उदाहरण: Behance, Dribbble इत्यादि। 

विकी वेबसाइटें (Wiki Websites): उपयोगकर्ताओं के लिए एक विशिष्ट विषय पर कंटेंट बनाने और एडिट करने के लिए बनाई गई वेबसाइट को विकी वेबसाइट कहते हैं। उदाहरण: Wikipedia, WikiHow इत्यादि। 

प्रत्येक प्रकार की वेबसाइट का अपना विशिष्ट उद्देश्य और विशेषताएं होती हैं, और अपने इच्छित दर्शकों और इसी हिसाब से इन सभी वेबसाइट को बनाने का तरीका भी अलग अलग होता है। 

आज हम ब्लॉग वेबसाइट को बनाने का तरीका जानेंगे और इसी के साथ इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं इस बात को भी समझेंगे। 

वेबसाइट बनाने के लिए क्या चाहिए?

वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास दो तरीके हैं पहला है Free तरीका (Blogger.com & WordPress.com) और दूसरा Paid (WordPress.org) तरीका है।

एक ब्लॉग वेबसाइट को बनाने के लिए आपको निम्नलिखित चीज़ों की आवश्यकता होगी:

डोमेन नाम: डोमेन वह नाम है जिसे उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट तक पहुँचने के लिए अपने वेब ब्राउज़र में टाइप करेंगे जैसे मेरे वेबसाइट का डोमेन नाम है onlinevikas.in, आपका डोमेन नाम यूनिक होना चाहिए इंटरनेट पर मौजूद किसी अन्य वेबसाइट के डोमेन नाम से मेल न खाता हो। 

वेब होस्टिंग: आपको अपनी वेबसाइट की फाइलों को स्टोर करने और उन्हें ऑनलाइन यूजर तक उपलब्ध कराने के लिए एक वेब होस्टिंग सेवा की आवश्यकता होगी। 

वेबसाइट निर्माता या CMS: अपनी वेबसाइट के लुक को बदलने, कंटेंट को पब्लिश, एडिट, अपडेट, और डिलीट करने के लिए आपको एक वेबसाइट निर्माता या कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) की आवश्यकता होगी जैसे कि WordPress (सबसे बेस्ट है), Wix, Squarespace, इत्यादि। 

डिज़ाइन: आपको एक ऐसी वेबसाइट डिज़ाइन बनाने की आवश्यकता होगी जो देखने में आकर्षक और उपयोगकर्ता के अनुकूल हो। आप WordPress का इस्तेमाल करके कुछ ही मिनटों में बेहतरीन वेबसाइट बना सकते हैं अगर आपको कोडिंग स्किल नहीं आता फिर भी। 

कंटेंट बनाना होगा: आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कंटेंट बनाने बनाना होगा, जैसे ब्लॉग पोस्ट जिसमें टेक्स्ट, इमेज, वीडियो और अन्य मल्टीमीडिया शामिल हो सकते हैं। फिर उस कंटेंट को SEO के जरिये सर्च इंजन जैसे की Google पर रैंक कराना होगा। 

वेबसाइट सुरक्षा (https): आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता होगी कि आपकी वेबसाइट और इसके उपयोगकर्ताओं की जानकारी की सुरक्षा के लिए SSL प्रमाणपत्र, फायरवॉल और अन्य सुरक्षा उपायों को लागू करके आपकी वेबसाइट सुरक्षित है (Hostinger की होस्टिंग सर्विस में ये सभी सुविधा आपको फ्री में मिलती है)।

SEO करना होगा विज़िटर लाने के लिए: अपनी वेबसाइट पर विजिटर को लाने के लिए आपको सर्च इंजनों के लिए अपनी वेबसाइट को अनुकूलित करना होगा।

वैसे तो आप मुफ्त में Blogger.com का इस्तेमाल करके खुद का एक वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन Free वेबसाइट की तुलना में पैसे निवेश करके बनाये गए वेबसाइट के कई लाभ हैं। 

Free वेबसाइट में आपको पैसा नहीं देना पड़ता है लेकिन उसमें सुविधाएँ सिमित होती हैं, डोमेन नाम में उस वेबसाइट का नाम होता है जिसकी मदद से आपने वेबसाइट बनाया है, सीमित स्टोरेज होता है, और वेबसाइट पर पूरी तरह से आपका कोई मालकियत नहीं होता है। 

पैसे निवेश करके बनाए गए वेबसाइट (WordPress) के लाभ :

प्रोफेशनल दिखता है: जब आप अपने ब्लॉग में निवेश करते हैं, तो आप कस्टम डिज़ाइन और सुविधाओं के साथ अधिक प्रोफेशनल दिखने वाली वेबसाइट बना सकते हैं। 

अपने हिसाब से ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं: वेबसाइट के डिज़ाइन, लेआउट और कार्यक्षमता को अपने हिसाब से ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं। 

सभी चीज़ें आपके नियंत्रण में होती है: जब आप अपने वेबसाइट में निवेश करते हैं, तो आपका अपनी वेबसाइट के कंटेंट, डेटा और सुविधाओं पर पूरा नियंत्रण होता है। इसका मतलब यह है कि आप किसी तीसरे पक्ष के प्लेटफॉर्म पर निर्भर हुए बिना किसी भी समय अपनी वेबसाइट में बदलाव कर सकते हैं।

24/7 समर्थन: Paid website बनाने वाले प्लेटफॉर्म आमतौर पर आपको ग्राहक सहायता भी प्रदान करते हैं जिससे आप अपनी वेबसाइट की तकनीकी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। 

पैसे कमाने के कई सारे जरिये: अगर आप अपने वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते हैं तो ऐसे वेबसाइट से पैसे कमाना आसान होता जिसको कस्टमाइज करना आसान है और जिसका सारा नियंत्रण आपके हाथ में है।

Free वेबसाइट उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो website kaise banaye और वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं यह जानने की अभी शुरुआत कर रहे हैं और जिनके पास अपने ब्लॉग में निवेश करने के लिए संसाधन नहीं हैं। 

क्यूँ लोग Websites विजिट करते है?

लोग कई कारणों से वेबसाइटों पर जाते हैं जैसे की:

जानकारी पाने के लिए: वेबसाइट पर लोग सामान्यतः किसी भी विषय की जानकारी प्राप्त करने के लिए जाते हैं। जैसे की यह जानने के लिए की mobile se website kaise banaye? ब्लॉग कैसे बनायें? इत्यादि। 

मनोरंजन: कई वेबसाइटें मनोरंजन का कंटेंट प्रदान करती हैं, जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, स्ट्रीमिंग सेवाएं और मूवी वेबसाइटें। लोग मौज-मस्ती करने और आराम करने के लिए इन वेबसाइटों पर जाते हैं।

बातचीत: वेबसाइटें लोगों को एक दूसरे के साथ बात करने के लिए एक मंच प्रदान करती हैं, चाहे वह सोशल मीडिया, ईमेल या मैसेजिंग सेवाओं के माध्यम से हो।

खरीदारी: लोग ई-कॉमर्स वेबसाइट का इस्तेमाल करके घर बैठे ही जरूरत की चीजों को ऑर्डर करके मंगा सकते हैं। 

शिक्षा: शैक्षिक वेबसाइट सीखने के संसाधन प्रदान करती हैं, जैसे ऑनलाइन पाठ्यक्रम, ट्यूटोरियल और संदर्भ सामग्री। लोग अपने ज्ञान और कौशल को बेहतर बनाने के लिए इन वेबसाइटों पर जाते हैं।

नेटवर्किंग: वेबसाइटें लोगों को एक दूसरे के साथ नेटवर्क बनाने के लिए एक मंच प्रदान करती हैं, चाहे पेशेवर उद्देश्य हो या सामाजिक उद्देश्य हो। 

कुल मिलाकर, लोग सूचना, मनोरंजन, बातचीत, खरीदारी, शिक्षा और नेटवर्किंग के लिए वेबसाइटों पर जाते हैं। इंटरनेट दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है, और वेबसाइटें लोगों को आवश्यक संसाधन और कनेक्शन प्रदान करने में जरूरी भूमिका निभाती हैं।

तो चलिए अब वेबसाइट बनाने के Free और Paid दोनों तरीकों को जानते हैं। 

मोबाइल का इस्तेमाल करके WordPress पर Website कैसे बनाएं?

जैसे की मैंने ऊपर बताया की वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास डोमेन नाम और होस्टिंग होना चाहिए, आपको TLD डोमेन (टॉप लेवल डोमेन) जैसे की .in या .com एक्सटेंशन वाला डोमेन नाम लेना चाहिये क्यूंकि डोमेन नाम के लिए इनका इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है, अगर आप इंडियन यूजर के लिए वेबसाइट या ब्लॉग बना रहे हैं तो .in एक्सटेंशन वाला ही डोमेन लें। 

वैसे तो TLD डोमेन खरीदने के पैसे लगते हैं लेकिन यदि आप Hostinger का होस्टिंग प्लान लेते हैं तो साथ में एक फ्री डोमेन नाम पा सकते हो। 

वेब होस्टिंग खरीदने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है Hostinger क्यूंकि अन्य होस्टिंग के मुकाबले यह सस्ता है और वेबसाइट की लोडिंग स्पीड फ़ास्ट रहती है।

Hostinger वेब होस्टिंग के फायदे :

  • 99% अपटाइम
  • तेज लोडिंग स्पीड 
  • मनी बैक गारंटी
  • लाइव सपोर्ट 
  • FREE डोमेन और वेबसाइट बिल्डर
  • इंटरफ़ेस सरल है

मोबाइल से वेबसाइट बनाने के लिए आपको नीचे बताए गए चरणों को पूरा करना होगा :

  • सबसे पहले होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदें, डोमेन नाम वहाँ फ्री में मिलेगा 
  • उसके बाद वर्डप्रेस को इनस्टॉल करें 
  • अब अपने ब्लॉग में Theme एक्टिवेट करें और वेबसाइट को कस्टमाइज करें 

Step by step तरीका 

स्टेप 1: Hostinger वेबसाइट पर जाएँ 

लिंक पर क्लिक करें और Hostinger पर जाएं उसके बाद होस्टिंग प्लान चुनें, अगर आपके पास बजट कम है तो आपको 149 रुपये / माह की योजना वाली होस्टिंग लेनी चाहिए।

Mobile se website kaise banaye

स्टेप 2: होस्टिंग समय चुनें

होस्टिंग प्लान चुनने के बाद अब एक पेज खुलेगा जिसमें आपको होस्टिंग की अवधि चुननी होगी, मेरे हिसाब से आपको 12 महीने का प्लान चुनना चाहिए। यानी हर 12 महीने में आपको अपनी होस्टिंग renew करना होगा।

स्टेप 3: Hostinger खाता बनाएँ (अगर नही है)

यदि आपके पास एक Hostinger खाता नहीं है तो आपको एक खाता बनाना होगा या यदि आपके पास hostinger खाता है तो अगले चरण पर आगे बढ़ें।

Mobile se website kaise banaye

स्टेप 4: पेमेंट मेथड चुनें

Hostinger अकाउंट बनाने के बाद, आपको पेमेंट मेथड का चयन करना होगा।

पेमेंट मेथड का चयन करने के बाद, अब आपको भुगतान प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

Mobile se website kaise banaye

स्टेप 5: अपना डोमेन चुनें

जैसे ही पेमेंट प्रक्रिया पूरी हो जाती है, अब आपको अपना FREE डोमेन नाम लेना होगा और इसे रजिस्टर करना होगा।

ऊपर बताई गई प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, अब आपके पास डोमेन नाम और वेब होस्टिंग दोनों हैं, जो वेबसाइट बनाने का पहला कदम है।

अब डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदने के बाद आपको अपना खुद का वेबसाइट बनाने के लिए वर्डप्रेस इनस्टॉल करना होगा, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: अपने Hostinger होस्टिंग का hpanel खोलें

स्टेप 2: आपके द्वारा खरीदे गए डोमेन नाम के आगे Manage बटन दिखाएगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।

Mobile se website kaise banaye

स्टेप 3: थोड़ा निचे स्क्रॉल करोगे तो Auto Installer का ऑप्शन दिखेगा, अब Auto Installer विकल्प पर क्लिक करें

Mobile se website kaise banaye

स्टेप 4: उसके बाद आपको Install WordPress का बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और इंस्टालेशन प्रक्रिया को पूरा करें।

Mobile se website kaise banaye

स्टेप 5: Installation प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अब बटन Dashboard विकल्प पर क्लिक करें इसके बाद Edit Website बटन पर क्लिक करें

Mobile se blog kaise banaye

स्टेप 6: इसके बाद आपकी वेबसाइट का वर्डप्रेस डैशबोर्ड खुल जाएगा, उसमें आपको Appearance के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Theme वाले ऑप्शन को खोलना है।

Mobile se website kaise banaye

स्टेप 7: Theme ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वेबसाइट बनाने के लिए आप अपनी पसंद की थीम चुन सकते हैं और Add new theme ऑप्शन पर क्लिक करके नई थीम जोड़ सकते हैं।

Mobile se website kaise banaye

स्टेप 8: थीम सेट करने के बाद, आप अपने वेबसाइट को अच्छे से कस्टमाइज कर सकते हैं और कंटेंट पब्लिश कर सकते हैं। 

स्टेप 9: जरूरी Plugins को इंस्टाल करें जैसे:

  • Jetpack: वेबसाइट का stats देखने के लिए
  • Yoast SEO: वेबसाइट का SEO करने के लिए
  • Ad Inserter: Ad लगाने के लिए
  • Header & Footer: वेबसाइट में कोड लगाने के लिए

WordPress के जरूरी फीचर्स:

  • Post: इस ऑप्शन पर जाकर आप पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं।
  • Appearance: इस ऑप्शन में जाकर आप अपने वेबसाइट स्ट्रक्चर को कस्टमाइज कर सकते हैं।
  • Plugins: इस ऑप्शन में जाकर आप Plugins Add कर सकते हैं।
  • Settings: इस ऑप्शन में जाकर आप जरूरी सेटिंग कर सकते हैं।

WordPress को इनस्टॉल करने के बाद अब बारी है है website को डिज़ाइन करने की, website को डिज़ाइन करने के लिए आपको Theme Install करना होगा जो की lightweight होना चाहिये। 

आपको GeneratePress थीम का इस्तेमाल करना चाहिए क्यूंकि यह बहुत जल्दी लोड होता है और इसी के साथ इसका डिज़ाइन बहुत साफ़ और सिंपल है। 

वेबसाइट को डिज़ाइन करने के लिए निचे बताये गए स्टेप का पालन करें :

स्टेप 1 : सबसे पहले GeneratePress थीम को इनस्टॉल & Activate करें 

स्टेप 2 :  वेबसाइट डिज़ाइन करते समय कुछ महत्वपूर्ण पेज को जरूर बनायें जैसे की :

  • About us
  • Contact us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer

क्यूंकि अगर आप अपने वेबसाइट पर Adsense का इस्तेमाल करके पैसे कमाने को सोच रहे हैं तो ये चारो पेज आपके वेबसाइट पर जरूर होना चाहिए। 

ऊपर बताये गए तरिके का इस्तेमाल करके आप आसानी से होस्टिंगर से होस्टिंग खरीद सकते हैं खुद का वेबसाइट बना सकते हैं।

Free में Website कैसे बनाएँ?

Blogger.com पर Free वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। इसपर वेबसाइट बनाने के लिए आपको डोमेन और होस्टिंग के लिए पैसे नहीं देने होते हैं। 

जिनके पास वेबसाइट बनाने के लिए पैसा नहीं है वे लोग Blogger.com का इस्तेमाल करके एक बेसिक वेबसाइट बना सकते हैं बस इसमें आपको सीमित चीज़ें मिलेगी। 

Blogger.com पर मुफ़्त वेबसाइट बनाने के लिए नीचे बताए गए चरणों का पालन करें:

स्टेप 1: सबसे पहले www.blogger.com पर जाएं।

स्टेप 2: Create Your Blog” बटन पर क्लिक करें।

blogger se blog kaise banaye

स्टेप 3: अपने Google खाते में साइन इन करें। यदि आपके पास Google Account नहीं है, तो संकेतों का पालन करके गूगल अकाउंट बनाएं।

blogger se blog kaise banaye

स्टेप 4: अपने वेबसाइट के लिए एक नाम और URL (जैसे name.blogger.com) चुनें।

blogger se blog kaise banaye
blogger se blog kaise banaye

स्टेप 5: लेफ्ट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करें और वेबसाइट का Theme बदलने के लिए Theme वाले ऑप्शन पर जाएँ, अपने वेबसाइट के लिए एक टेम्प्लेट चुनें। आप कई पूर्व-डिज़ाइन किए गए टेम्प्लेट में से चुन सकते हैं।

blogger se blog kaise banaye
bloggger se blog kaise banaye

स्टेप 6: लेआउट, फ़ॉन्ट और रंग बदलकर अपने वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करें। 

स्टेप 7: New Post” बटन पर क्लिक करके अपनी पहली पोस्ट बनाएँ।

blogger se blog kaise banaye

स्टेप 8: खुद का पोस्ट लिखें, चित्र या वीडियो जोड़ें और इसे इच्छानुसार फॉर्मेट करें।

स्टेप 9: अपनी पोस्ट का preview देखें और आवश्यक एडिट करें।

स्टेप 10: Publish” बटन पर क्लिक करके अपनी पोस्ट पब्लिश करें।

blogger se blog kaise banaye

स्टेप 11: अपने वेबसाइट या ब्लॉग में अधिक पोस्ट add के लिए स्टेप 8-11 दोहराएं।

बधाई हो, अब आपने Blogger.com पर एक मुफ़्त वेबसाइट बना ली है!

वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कंटेंट कैसे बनायें?

वेबसाइट को पूरी तरीके से बनाने के बाद अब बारी है कंटेंट बनाने की क्यूंकि जब तक आप कटेंट नहीं बनाएंगे आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आएगा और बिना ट्रैफिक के कोई Earning नहीं होगी। 

लेकिन कंटेंट बनाने से पहले आपको Keyword Research करना होगा क्यूंकि बिना सही Keyword के अगर आप ब्लॉग लिखेंगे तो ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा इसलिए कीवर्ड रिसर्च जरूर करें। 

SEO के optimized content लिखने के लिए यहां कुछ और सुझाव दिए गए हैं: –

  • छोटे पैराग्राफ लिखें
  • आकर्षक और related images शामिल करें
  • Images के लिए ALT टेक्स्ट जोड़ें
  • लंबे लेख लिखने का प्रयास करें, 2000 से अधिक शब्द 
  • dofollow और nofollow दोनों तरह का बैकलिंक बनायें 
  • अपने पिछले लेखों को आपस में लिंक करें
  • सरल भाषा में लिखें

अब आपको अपने वेबसाइट को इंडेक्स करने के लिए Google Search Console में वेबसाइट का लिंक सबमिट करना होगा ताकि गूगल आपके वेबसाइट या Blog को इंडेक्स कर सके। 

वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं?

एक बार अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता है उसके बाद आप उससे कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 

वेबसाइट से पैसे कमाने के सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाले तरीकों को नीचे मैंने बताया है : 

विज्ञापन

वेबसाइट से पैसे कमाने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक विज्ञापन है। आप Google AdSense जैसे विज्ञापन नेटवर्क के साथ साइन अप कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखा कर पैसे कमा सकते हैं। हर बार जब कोई किसी विज्ञापन पर क्लिक करेगा या उसे देखेगा तो आप पैसे कमाएँगे।

अगर आपका वेबसाइट या ब्लॉग Google Adsense से approve हो गया है तो 1000 pageviews के आपको लगभग $1 मिलेगें यानी अगर आपके वेबसाइट पर महीने का 500000 pageviews आता है तो इससे आप एक महीने में $500 (40,000 रुपये) कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग

जब आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करते हैं तो प्रति विक्री पर आपको कमीशन मिलता है इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। अमेज़ॅन पर मौजूद प्रोडक्ट को प्रमोट करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। 

यदि आप ऐसे प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं जिसकी प्रत्येक बिक्री पर आपको 5% कमीशन मिलता है तो आप ₹10000 कीमत वाले 3 प्रोडक्ट को बेचकर (₹500 * 3) भी आप रोज का ₹1500 और महीने का ₹45000 आसानी से कमा सकते हैं। 

स्पोंसरशिप

कई लोग खुद का प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिएआपके वेबसाइट पर ब्लॉग पब्लिश कराते हैं और इसके लिए वे आपको पैसे भी देते हैं। अगर आपके वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक है तो आप एक स्पोंसर पोस्ट के लिए ₹10,000 भी चार्ज सकते हैं। 

परामर्श या कोचिंग

यदि आपके पास किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता है, तो आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से उस विषय पर परामर्श या कोचिंग सेवाएं प्रदान करके भी पैसे कमा सकते हैं।

eCommerce 

अगर आपके पास eCommerce वेबसाइट हैं तो आप अपने वेबसाइट से प्रोडक्ट बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। अगर आपके पास खुद का प्रोडक्ट है तो आप उसे ही अपने वेबसाइट पर बेच सकते हैं और यदि आपके पास खुद का प्रोडक्ट नहीं है तो आप व्होलसेल मार्किट से कम दाम में सामान खरीदकर थोड़े अधिक दाम में अपने eCommerce वेबसाइट पर बेच सकते हैं। 

यदि अभी आप वेबसाइट से पैसे कमाने के बारे में नए हैं तो आपको वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Google Adsense का इस्तेमाल करना चाहिए उसके बाद आप अन्य तरीकों का इस्तेमाल करके भी अपने वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं। 

Website बनाने के लिए कौनसी Programming का इस्तेमाल करते हैं?

ऐसी कई प्रोग्रामिंग भाषाएं हैं जिनका उपयोग वेबसाइट बनाने के लिए किया जा सकता है, लेकिन वेब डेवलपमेंट के लिए सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली भाषाएं ये हैं:

HTML (हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज): वेब पेजों की संरचना और सामग्री बनाने के लिए उपयोग किया जाता है।

CSS (कैस्केडिंग स्टाइल शीट्स): वेब पेज के लेआउट और डिज़ाइन को स्टाइल और फ़ॉर्मेट करने के लिए उपयोग किया जाता है।

Javascript (जावास्क्रिप्ट): वेब पेजों में अन्तरक्रियाशीलता और गतिशील कार्यक्षमता जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है।

अन्य प्रोग्रामिंग भाषाएँ जो आमतौर पर वेबसाइट बनाने के लिए उपयोग की जाती हैं उनमें PHP, Python, Ruby और Java शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, वेब डेवलपर अक्सर डेवलपमेंट प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए विभिन्न frameworks, libraries और टूल्स का उपयोग करते हैं, जैसे कि React, Angular, Vue.js, and Node.js इत्यादि।

आज के समय में वेबसाइट बनाने के लिए इन सभी भाषाओँ को सीखना जरूरी नहीं है आप CMS जैसे की WordPress का इस्तेमाल करके घंटे भर में ही बेहतरीन वेबसाइट बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

5 दिनों में Blogging कैसे सीखें और पैसे कमाएं?

Blogger का क्या मतलब है? इससे पैसे कैसे कमाएं 

निष्कर्ष

ऊपर मैंने website kaise banaye free me इसके बारे में आसान तरीके से समझाया, अगर आप blogging करना चाहते हैं और इसके लिए वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप Blogger.com से फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं बस इसमें आप लिमिटेड चीजे ही कर पाएंगे।

अगर आपके पास थोड़ा बजट है तो आपको WordPress पर वेबसाइट बनाना चाहिए क्योंकि इसमें भर भर के फीचर्स, थीम, और plugins मिलते हैं जिसकी मदद से आप SEO ऑप्टिमाइज्ड वेबसाइट बना सकते हैं। वेबसाइट को रैंक करने के लिए उसका SEO करना जरूरी है।

अगर आपके पास सिर्फ मोबाइल है तो भी आप आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं यहां तक कि सिर्फ स्मार्टफोन और इंटरनेट की मदद से ही आप blogging भी शुरू कर सकते हैं।

चाहे आप यह जानना चाहते हैं की google par professional website kaise banaye या business website kaise banaye, ऊपर बताए गए तरीकों से आप सभी प्रकार के वेबसाइट बना सकते हैं।

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल वेबसाइट कैसे बनाएं और इससे पैसे कैसे कमाएं इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

FAQ

Q: वेबसाइट बनाने के लिए जरूरी चीजें

Ans: वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास डोमेन नाम, वेब होस्टिंग, लैपटॉप/स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए

Q: क्या वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं?

Ans: हां, आप वेबसाइट बनाकर Adsense, एफिलिएट मार्केटिंग जैसे कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं

Q: वेबसाइट बनाने के लिए प्रोग्रामिंग आना जरूरी है?

Ans: नहीं, वेबसाइट बनाने के लिए आपको प्रोग्रामिंग आना जरूरी नहीं है।

Q: WordPress पर वेबसाइट बनाने के क्या फायदे हैं?

Ans: अगर आप WordPress पर वेबसाइट बनाते हैं तो आपको कई सारे फायदे मिलते हैं जैसे: कस्टमाइजेशन, थीम, प्लगिन, जरूरी सेटिंग इत्यादि।

Q: क्या हम मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?

Ans: हां, आप सिर्फ अपने मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल करके ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

Q: ब्लॉगिंग से हम कितना पैसा कमा सकते हैं?

Ans: शुरुआत में ब्लॉगिंग करके आप महीने का ₹30,000 आसानी से कमा सकते हैं।

Leave a Comment