Top 21+ सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस, होगी बम्पर कमाई (2023) | Sabse Jyada Kamai Wala Business?

खुद का बिज़नेस शुरू करना सभी का सपना होता है इसलिए बहुत लोग सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कोनसा है इसके बारे में जानना चाहते हैं। अगर आपका कोई बिज़नेस होता है तो किसी के अंडर में काम नहीं करना पड़ता है। 

अगर आप भी जानना चाहते हैं की कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौनसा है, कौन सा काम में ज्यादा पैसा है तो आप सही जगह पर आये हैं। इस ब्लॉग में आप sabse jyada kamai wala business के बारे में जानेंगे। 

एक बार जब आपका बिज़नेस सही से चलने लगता है तो आपको पैसों के दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है लेकिन बिज़नेस को सफल बनाने के लिए यह जरुरी है की आप सही बिज़नेस का चयन करें और मेहनत से काम करें। – Most Profitable Business Ideas in Hindi.

चाहे आपके पास निवेश के लिए कम पैसे भी हैं तो भी आप निचे बताये गए बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। धीरे धीरे आप अपने बिज़नेस को बड़ा भी बना सकते हैं, चलिए पहले सबसे ज्यादा कमाई वाले बिज़नेस आइडियाज Low Investment का लिस्ट देखते हैं।

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस – Sabse Jyada Kamai Wala Business

निचे बताए गए सभी बिज़नेस आइडियाज के लिस्ट देखें और अपने हिसाब से किसी एक बिज़नेस को चुनें। 

1) फ़्रेंचाइज़ बिज़नेस 

फ़्रेंचाइज़ बिज़नेस 

फ़्रैंचाइज़ी बिज़नेस में आप पहले से मौजूद किसी बड़े ब्रांड के नाम से उसका सामान बेच सकते हैं जिसमें आपको कुछ फीस उस ब्रांड को भी देना होगा। 

प्रॉफिट मार्जिन: 10-20%

निवेश: 1 लाख 

कमाई: 80 हजार महीना 

नोट : आपके प्रॉफिट मार्जिन, निवेश, और कमाई ब्लॉग में बताये गए डाटा से अलग हो सकते हैं।

फ़्रैंचाइज़ी बिज़नेस का फायदा यह है की इसमें आपको कोई नया ब्रांड और प्रोडक्ट बनाने की जरुरत नहीं होती है जैसे अगर आप चाहें तो डोमिनोस का फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं, आप भी कमा सकते हैं और कुछ फीस आपको उन्हें भी देना होगा। 

अगर आप किसी सफल ब्रांड का फ्रैंचाइज़ी लेंगे तो इस तरह के बिज़नेस से आप काफी अधिक पैसे कमा सकते हैं।

भारत के कुछ प्रशिद्ध फ्रेन्चाइसी :

  • Pizza Hut
  • Subway
  • Bata
  • Apollo Diagnostics
  • Dr. Lal Pathlabs
  • Thyrocare
  • Bajaj Auto
  • Hero Motocorp
  • Starbucks

2) रेस्टोरेंट का बिज़नेस  

रेस्टोरेंट का बिज़नेस 

रेस्टोरेंट का बिज़नेस भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बिज़नेस में से एक है। रेस्टोरेंट का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास अच्छा खासा पैसा होना चाहिए उसके बाद आप इससे खाफी अधिक कमाई कर सकते हैं। 

प्रॉफिट मार्जिन: 25-40% 

निवेश: 5 लाख 

कमाई: 2-3 लाख महीना 

भारत में कई प्रकार के रेस्टोरेंट होते हैं जैसे – कैफ़े, फ़ास्ट फ़ूड, फॅमिली रेस्टोरेंट इत्यादि आप अपने हिसाब से रेस्टोरेंट का प्रकार चुन सकते हैं। सबसे शाकाहारी या वीगन रेस्टोरेंट शुरू करना एक अच्छ विचार होगा। 

रेस्टोरेंट का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको इसे रजिस्टर भी करना होगा और लीगल प्रोसेस का पालन करना होगा। रेस्टोरेंट बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आपके पास बावर्ची की अच्छी खासी टीम होनी चाहिए। रेस्टोरेंट का बिज़नेस किसी ऐसे स्थान पर शुरू करें जहां लोगों की भीड़ ज्यादा हो इससे आपका बिज़नेस काफी अधिक बढ़ेगा।

3) कैटरिंग का बिज़नेस 

कैटरिंग का बिज़नेस 

अगर आपके पास मैनेजमेंट का स्किल है और निवेश के लिए अच्छे खासे पैसे हैं तो कैटरिंग का बिज़नेस आपके लिए सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस साबित हो सकता है। 

प्रॉफिट मार्जिन: 5-10%

निवेश: 15-20 लाख 

कमाई: 8-10 लाख महीना 

कैटरर्स, शादी, जन्मदिन की पार्टी या कॉर्पोरेट इवेंट जैसे विशेष आयोजनों के दौरान भोजन तैयार करता है, वितरित करता है और परोसता है। कैटरर्स अपने क्लाइंट के साथ मिलकर कार्यक्रम की योजना बनाते हैं। यह कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों की कुल संख्या के लिए शेड्यूलिंग, मेनू और मूल्य निर्धारित करने में मदद करता है।

कैटरिंग का बिज़नेस हमेशा चलता है इसलिए इसमें ऐसा नहीं होगा की आपके पास काम ही नहीं है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक टीम भी होनी चाहिए। 

कैटरिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास जरुरी लाइसेंस भी होने चाहिए। 

4) रियल एस्टेट एजेंट 

रियल एस्टेट एजेंट 

रियल एस्टेट एजेंट का काम होता है दो लोगों के बीच प्रॉपर्टी का डील कराना। अगर आपके पास रियल एस्टेट का थोड़ा ज्ञान है तो आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं। यह सबसे ज्यादा कमाई वाले बिज़नेस में से एक है। 

प्रॉफिट मार्जिन: 15-20% 

निवेश: 1 लाख 

कमाई: 70 हजार महीना 

रियल एस्टेट व्यवसाय भारत में सबसे आकर्षक व्यवसायों में से एक है और कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा व्यवसाय है। रियल एस्टेट बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास RERA लाइसेंस भी होना चाहिये। 

आप जितने प्रॉपर्टी को बेचेंगे आपको उतना अधिक कमीशन मिलेगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की आपको किसी को फ़साना नहीं है। 

5) कंटेंट राइटिंग का बिजनेस

कंटेंट राइटिंग का बिजनेस

अगर आप ऑनलाइन सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस आइडिया के बारे में सर्च कर रहे हैं तो कंटेंट राइटिंग आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

प्रॉफिट मार्जिन: 50 – 70%

निवेश: 40 हजार 

कमाई: 1 लाह महीना

कंटेंट राइटिंग में आपको सिर्फ text कंटेंट लिखना होता है और हर एक वर्ड को लिखने के लिए आप पैसे चार्ज कर सकते हैं।

जैसे अगर किसी क्लाइंट के लिए आप 2000 वर्ड का कंटेंट लिखते हैं और 30 पैसे (0.30 रुपए) एक वर्ड के लिए लेते हैं तो 2000 वर्ड लिखने के लिए आप 2000*0.30 = 600 रुपए चार्ज कर सकते हैं ।

अगर आप रोज का 3000 वर्ड भी लिखते हैं तो महीने का 30 से 40 हजार रुपए आप आसानी से कमा सकते हैं।

क्लाइंट को कई प्रकार के कंटेंट की जरूरत होती है जैसे की ब्लॉग, स्क्रिप्ट, फ्लायर, ब्रोशर, इत्यादि। अगर आपको कंटेंट राइटिंग आता है तो आप सभी प्रकार के कंटेंट लिख सकते हैं।

6) ब्लॉग्गिंग 

ब्लॉग्गिंग का बिज़नेस 

आज अगर आप zero investment से evergreen बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो ब्लॉग्गिंग सबसे बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज में से एक है। ब्लॉग्गिंग में आपको एक ब्लॉग बनाना होता है, उसपर कंटेंट पब्लिश करना होता है उसके बाद जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ट्रैफिक आता है तो उससे आप पैसे कमा सकते हैं। 

प्रॉफिट मार्जिन:  60 – 70%

निवेश: 5 हजार 

कमाई:  1 लाख महीना 

एक बार जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता है उसके बाद आप कई तरीकों से उस ट्रैफिक को मोनेटाइज कर सकते हैं जैसे की Google Adsense, एफिलिएट मार्केटिंग, गेस्ट पोस्ट इत्यादि।  

अगर आप यह जानना चाहते हैं की कौन से धंधे में ज्यादा फायदा है? तो ब्लॉग्गिंग उन्हीं धंधो में से एक है जिसमे ज्यादा फायदा है। 

अगर आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल करके ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डोमेन नाम और होस्टिंग के लिए पैसे देने होते हैं लेकिन Blogger.com का इस्तेमाल करके आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं और ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर सकते हैं। 

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के ऐसे टॉपिक को चुनें जिसमें लोग ज्यादा सर्च करते हैं। हालांकि ऐसे कई सारे कारक हैं जो की ब्लॉगिंग में अधिक पैसे कमाने के लिए आवश्यक होते हैं जैसे देश, कंटेंट का प्रकार, भाषा इत्यादि।

शुरू में आपको एडसेंस से पैसे कमाना चाहिए क्योंकि यह तरीका थोड़ा आसान है। एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर एडसेंस क्या अप्रूवल लेना होगा।

7) किराने का शॉप 

किराने का शॉप

किराने का शॉप सबसे अच्छा 12 महीने चलने वाला बिज़नेस आईडिया है क्यूंकि लोग प्रतिदिन में इस्तेमाल होने वाले सामान को किराना से ही खरीदते है। किराना स्टोर शुरू करने के लिए आपके पास एक छोटा सा स्टोर होना चाहिए। 

प्रॉफिट मार्जिन: 12 – 18%

निवेश: 60 हजार 

कमाई: 50 हजार महीना 

शुरू में आप किराना शॉप में दाल, चावल, गेहूं, शक़्कर जैसे सामान को बेच सकते हैं उसके बाद जैसे जैसे आपको प्रॉफिट होगा आप किराना से जुड़े अन्य कई सारे सामान भी बेचना शुरू कर सकते हैं। 

किराना शॉप का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 60 हजार रुपये का निवेश करना होगा। इस बिज़नेस से आप महीने का 50 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। 

यह sabse jyada chalne wala business है इसलिए बहुत सारे लोग इसे शुरू करते हैं लेकिन आपको किराना शॉप किसी ऐसे स्थान पर शुरू करना चाहिए जहां भीड़ अधिक हो लेकिन किराना शॉप की संख्या वहाँ कम हो। 

8) YouTuber बनें 

 YouTuber

लोग वीडियो कंटेंट को देखना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए यूट्यूब पर विडियो कंटेंट की डिमांड काफी बढ़ गई है। अगर आप कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस? सर्च कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट बिज़नेस आईडिया हो सकता है। 

प्रॉफिट मार्जिन: 40 – 50%

निवेश:  5 हजार 

कमाई: 80 हजार महीना

अगर आप वीडियो बनाना पसंद करते हैं तो यूट्यूब आपके लिए सबसे अच्छा और मुनाफे वाला evergreen business ideas in hindi साबित हो सकता है।

यूट्यूब पर आप मुख्य रूप से दो तरीकों से वीडियो बना सकते हैं पहला आपका चेहरा दिखाकर और दूसरा बिना चेहरा दिखाए। विडियो बनाने के लिए आप ऐसे टॉपिक को चुन सकते हैं जिसकी लोगों को ज्यादा जरूरत है।

यूट्यूब बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है की अगर आपके पास वीडियो बनाने के लिए कैमरा नहीं है तो आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके ही वीडियो बना सकते हैं।

एक बार जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम पूरा हो जाता है उसके बाद आप अपने विडियोज पर Ads दिखा सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

9) डांस क्लास 

डांस क्लास

अगर आपके पास डांसिंग का सौक है तो आप अपने इस स्किल का इस्तेमाल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इसे आप ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं। 

प्रॉफिट मार्जिन: 30% 

निवेश: 50 हजार 

कमाई: 40 हजार महीना 

इस बिज़नेस में आप लोगों को कई प्रकार के डांस सिखा सकते हैं बच्चे से लेकर बड़ी उम्र वालों तक सभी को। इसके लिए आपके पास एक जगह होना चाहिए जहां आप डांस सिखा सकें। 

आप डांस सिखाने के लिए कस्टमर से एक फिक्स अमाउंट चार्ज कर सकते हैं या फिर हर डांस क्लास के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। 

10) ट्रेवल एजेंसी 

ट्रैवल एजेंसी

आज के समय में लोग ट्रेवल करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए ट्रेवल इंडस्ट्री की डिमांड काफी अधिक है। 

आने वाले समय में ट्रेवल की डिमांड और भी अधिक बढ़ेगी। 

प्रॉफिट मार्जिन: 30% 

निवेश: 50 हजार 

कमाई: 40 हजार महीना 

आप खुद का एक ट्रेवल एजेंसी शुरू कर सकते हैं जिसमें आप लोगों को विभिन्न ट्रेवल एडवाइस जैसे की ट्रेवल टिप्स, ट्रांसपोर्टेशन सर्विस, ट्रेवल अरेंजमेंट, डेस्टिनेशन टिप की जानकारी देना होगा। 

इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले मार्किट रिसर्च अच्छे से करें, आपको यह सुनिश्चित करना होगा की आपके एरिया में ट्रेवल का कितना डिमांड है। 

11) मेडिकल शॉप 

अगर आपके पास मेडिकल से जुड़ा कोई डिग्री है तो मेडिकल शॉप का बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है। 

प्रॉफिट मार्जिन: 10-20% 

निवेश: 4 लाख 

कमाई: 2 लाख महीना 

मेडिकल शॉप खोलने के लिए आपके पास जरुरी लाइसेंस होना चाहिए। आप कई तरह के जरुरी स्वास्थ्य सम्बंधित उत्पादों को अपने मेडिकल पर बेच सकते हैं। 

अगर आपके पास खुद का कोई शॉप खाली पड़ा है तो आप बहुत ही आसानी से मेडिकल शॉप शुरू कर सकते हैं। 

12) मोबाइल एक्सेसरीज 

भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वालों की संख्या करोड़ों में है इसके लिए मोबाइल एक्सेसरीज की डिमांड भी हमेशा ही रहती है। 

प्रॉफिट मार्जिन: 50-60% 

निवेश: 2 लाख 

कमाई: 1 लाख महीना 

आप एक छोटा सा मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास एक छोटा शॉप है तो वहीँ आप मोबाइल एक्सेसरीज बेच सकते हैं नहीं तो भाड़े पर एक शॉप भी लेना होगा। 

कई तरह के मोबाइल एक्सेसरीज हैं जिसे आप बेच सकते हैं जैसे – चार्जर, बैटरी, सेल्फी स्टिक, ट्रिपॉड, केस , स्टोरेज डिवाइस, फोटो सहायक उपकरण, इत्यादि। 

13) फर्नीचर का बिज़नेस 

हर घर में लोग फर्नीचर का इस्तेमाल किसी न किसी रूप में करते हैं जैसे की मेज, कुर्सियाँ, सोफ़ा, बिस्तर, वार्डरोब इत्यादि। फर्नीचर एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका डिमांड हर साल रहता है। 

प्रॉफिट मार्जिन: 40–60% 

निवेश: 1 – 2 लाख 

कमाई: 80 हजार महीना 

आप फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को भारत में 2 लाख रुपये या फिर उससे भी कम पैसे में आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

फर्नीचर को manufacture के लिए इन सभी materials का इस्तेमाल किया जाता है : लकड़ी, ईंट, धातु। फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन काफी अच्छा है इसलिए आप इस बिज़नेस में अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को भारत में शुरू करने के लिए कंपनी रजिस्ट्रेशन, GST Registration, No Objection Certificate जैसे जरुरी कामों को पूरा करना होगा।

14) फल का बिजनेस

आज के समय में लोग अपने स्वास्थ पर अधिक ध्यान दे रहे है इसलिए लोग फलों का सेवन करना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसलिए फलों का बिज़नेस काफी डिमांड में रहता है। 

प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 30%

निवेश:  80 हजार 

कमाई: 50 हजार महीना

आप एक छोटे से जगह पर ही फलों का एक ठेला लगा सकते हैं जिसमें आपको बहुत ही कम निवेश की जरूरत होगी। फलों की मांग 12 महीने रहता है इसलिए यह आपके लिए एक अच्छा सदाबहार बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है।

पपीता भारत में सबसे लोकप्रिय और लाभदायक फलों में से एक है इसमें कम निवेश लगता है और अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है। पपीते को बहुत कम देखभाल की आवश्यकता होती है और इसे किसी भी मिट्टी में उगाया जा सकता है।

पपीते के अलावा आप केला, सेब, संतरा, अंगूर, तरबूज जैसे अन्य फलों को भी बेच सकते हैं क्योंकि इनकी मांग भी काफी अधिक रहती है।

15) नारियल पानी का बिजनेस

नारियल की गिरी में मौजूद शुद्ध और पारदर्शी तरल, जिसे नारियल के पानी के रूप में जाना जाता है लोग अपने स्वास्थ को अच्छा बनाएं रखने के लिए इसे प्रतिदिन पीते हैं। 

प्रॉफिट मार्जिन: 10 – 20%

निवेश:  50 हजार 

कमाई: 30 हजार महीना

चाहे ठंडी का मौसम हो, गर्मी का या फिर बरसात का नारियल पानी की डिमांड हमेशा रहती है इसलिए यह एक सबसे अच्छे 365 दिन चलने वाले बिजनेस में से एक है।

नारियल पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत बड़े जगह की जरूर नही है इसे आप एक ठेले पर ही शुरू कर सकते हैं।

16) डिजिटल मार्केटिंग सर्विस 

आज के समय में भारत में करीब 70 करोड़ से भी अधिक इंटरनेट यूजर हैं जो की सबसे अधिक ऑनलाइन कंटेंट देखना पसंद करते हैं इसलिए डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड भी बहुत अधिक बढ़ रही है। 

प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 30%

निवेश:  70 हजार 

कमाई: 90 हजार महीना

डिजिटल मार्केटिंग का काम होता है जरूरत मंद लोगों सही प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताना। डिजिटल मार्केटिंग के लिए SEO, वीडियो, सोशल मीडिया, ईमेल जैसे कई अन्य चैनल का इस्तेमाल किया जाता है। 

अगर आपके पास डिजिटल मार्केटिंग का स्किल है तो आप कम्पनीज को डिजिटल मार्केटिंग का सर्विस दे सकते हैं और अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास बस एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन चाहिए इसके लिए आपको अलग से ऑफिस स्पेस नहीं चाहिए इसे आप अपने घर या कहीं से भी शुरू कर सकते हैं। 

बस इस बात का ध्यान रखने की किसी भी ऐसे प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट नहीं करें जिससे की दूसरों का नुकसान होता हो। 

17) नाश्ते की दूकान 

आज के समय में लोग सुबह सुबह ऑफिस जाने के लिए घर पर नाश्ता कम ही करते हैं वे रस्ते में ही नाश्ते की दूकान पर खाना ज्यादा पसंद करते हैं इससे वे ऑफिस भी समय पर पहुँच जाते हैं। 

प्रॉफिट मार्जिन: 10 – 20%

निवेश:  30 हजार 

कमाई: 40 हजार महीना

आप पोहे, इडली, वडा, जैसे नाश्ते बना सकते हैं और एक छोटे से स्टाल पर बेच सकते हैं। सुबह 7 बजे से लेकर सुबह के 11 बजे तक लोगों के भीड़ सबसे ज्यादा रहती है। 

नाश्ते का दूकान एक सदाबाहर बिज़नेस आईडिया है जो की 12 महीने चलता है और इसमें घाटा होने की संभावना बहुत कम होती है। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक निवेश की जरूरत नहीं है इसे आप आप 30 हजार रुपये के साथ शुरू कर सकते हैं। और महीने के 40 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

नाश्ते की दूकान किसी ऐसे जगह पर शुरु करें जहां लोग ज्यादा आते जाते रहते हैं ताकि अधिक लोग आपके दूकान पर आ सकें और आपको कमाई बढ़ सके। 

18) सूखा मेवा (ड्राई फ्रूट्स) का बिज़नेस 

काजू, बादाम, किशमिश, खजूर, प्रून, अंजीर ये सभी ड्राई फ्रूट्स या सूखे मेवे होते हैं। लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति तेजी से जागरूक हो रहे हैं इसलिए जंक फूड के बजाय सूखे मेवों को स्नैक्स के बदले खाना पसंद करते हैं। इससे पिछले कई वर्षों के दौरान सूखे मेवों के कारोबार की लोकप्रियता बढ़ी है।

प्रॉफिट मार्जिन: 10 – 20%

निवेश:  60 हजार 

कमाई: 50 हजार महीना

वर्तमान बाजार के आंकड़ों के अनुसार, सूखे मेवों का व्यापार भारत और विश्व स्तर पर तेज़ गति से बढ़ रहा है। अगर इसमें आप अपनी कमाई को बढ़ाना चाहते हैं तो सूखे मेवों की पैकेजिंग और ब्रांडिंग पर ध्यान दें। लोग डिब्बाबंद सूखे मेवों को बेहतर गुणवत्ता वाला मानते हैं।

ड्राई फ्रूट्स का बिज़नेस भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बिज़नेस आइडियाज में से एक है। आप अपने सूखे मेवे के बिज़नेस को ऑनलाइन भी प्रमोट कर सकते हैं और बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं। 

19) वेब डिजाइनिंग का बिजनेस

आज पूरी दुनिया डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल सबसे अधिक कर रही है इसलिए छोटी से लेकर बड़ी कंपनी अपने बिजनेस को अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए वेबसाइट बनवाती है, अगर आपके पास वेब डिजाइन का अच्छा अनुभव है तो वेब डिजाइनिंग का बिजनेस सबसे अच्छा घर बैठे बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है।

प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 50%

निवेश:  50 हजार 

कमाई: 1 लाख महीना

इसमें आपको अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों के लिए वेबसाइट बनाना होगा और उसके लिए आप अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। आप जितना अच्छा सर्विस प्रदान करेंगे कस्टमर आपको उतना अधिक पैसे देगा।

इस ऑनलाइन बिजनेस को आप अपने घर से ही सिर्फ लैपटॉप और इंटरनेट का इस्तेमाल करके शुरू कर सकते हैं।

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के तलाश में हैं तो वेबसाइट डिजाइनिंग का बिजनेस आपके लिए फायदे वाला बिजनेस साबित हो सकता है। 

20) विडियो एडिटिंग बिजनेस

अगर आज के समय की सबसे प्रसिद्ध कंटेंट फॉर्मेट की बात की जाए तो वीडियो कंटेंट लोगों का सबसे पसंदीदा है। अगर आपको बेसिक वीडियो एडिटिंग भी आती है तो भी आप इस घर बैठे बिजनेस आइडिया को आसानी से शुरू कर सकते हैं। बस आपके पास एक लैपटॉप/स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन, और विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर होना चाहिए।

प्रॉफिट मार्जिन: 20 – 50%

निवेश:  30 हजार 

कमाई: 40 हजार महीना

वीडियो एडिटिंग बिज़नेस की डिमांड 12 महीना रहती है और इसे आप दुनिया में कहीं भी रहकर कर सकते हैं क्यूंकि यह पूरी तरह से ऑनलाइन काम है।

विडियो एडिटिंग बिजनेस आइडिया की सबसे अच्छी बात ये है की अगर आपको विडियो एडिटिंग नही आता है तो भी आप कुछ ही महीनों में इसे यूट्यूब पर सीख सकते हैं। विडियो एडिटिंग की डिमांड आने वाले समय और भी अधिक होने वाली है।

यह भी पढ़ें :

25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस : मालामाल कर देंगे ये बिज़नेस

50,000 में कौन सा बिजनेस करें? मालामाल करने वाले बिज़नेस आइडियाज 

निष्कर्ष 

आज के समय में अगर आप सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको अच्छे बिज़नेस आइडियाज के बारे में पता होना चाहिए और साथ में ही आपके पास बजट भी होना चाहिए। 

ऊपर बताये गए कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस? के लिस्ट में दे आप कोई एक बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। लेकिन कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च जरुर करें। 

शुरू में आपको बिज़नेस को चलाने में दिक्कत हो सकती है लेकिन समय के साथ आपको बिज़नेस चलाना अच्छे से आ जाएगा। लोन लेकर बिज़नेस को शुरू न करें, लोन तभी लें जब आपको बहुत ज्यादा जरुरी हो। 

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल sabse jyada kamai wala business konse hain इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। 

FAQ 

Q: सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?

Ans: निचे बताये गए धंधे सबसे ज्याद चलते हैं : 
रेस्टोरेंट 
कैटरिंग 
किराने की दूकान 
ब्लॉग्गिंग 
यूट्यूब 
सब्जी की दूकान 

Q: 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

Ans: फलों का दूकान, किराना शॉप, WiFi बिज़नेस, यूट्यूब, डिजिटल मार्केटिंग, मोबाइल एक्सेसरीज, फर्नीचर का बिज़नेस ये सभी 12 महीने चलने वाले बिज़नेस हैं। 

Q: कौन से धंधे में ज्यादा फायदा है?

Ans: ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब, ग्रफिक डिज़ाइन, कंटेंट राइटिंग इन सभी धंधों में सबसे ज्यादा फायदा है। 

Q: सबसे सफल बिजनेस कौन सा है?

Ans: इलेक्ट्रॉनिक की दूकान, वीडियो एडिटिंग, किराने की दूकान, नारियल पानी बिज़नेस, ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब ये सभी सबसे सफल बिज़नेस हैं।  

Leave a Comment