इस महंगाई भरे दौर में हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता है कोई भी खाली नहीं बैठना चाहता चाहे वह स्टूडेंट हो, महिला हो, या फिर बेरोजगार व्यक्ति हो ऐसे में सभी लोग फाइनेंशियल मजबूत होना चाहते है इसलिए लोग साइड बिजनेस आइडियाज के बारे में सर्च करते हैं।
अगर आप भी side business ideas in hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। इस ब्लॉग में आप कई सारे low investment वाले साइड बिजनेस के बारे में जानेंगे जिसे आप घर से ही शुरू कर सकते हैं।
कई लोग ऑफिस से घर आने के बाद 2 घंटे निकालकर साइड बिजनेस करते हैं और ऐसी कई सारी housewife भी हैं जो की घर काम के साथ ही साइड बिजनेस करती हैं और खुद का खर्चा निकाल लेती हैं।
साइड बिजनेस का मतलब है नौकरी के साथ ही साइड में ही कोई काम शुरू करना जिससे की आपको एक्स्ट्रा इनकम होती रहे। अगर आप अच्छे से side business करते हैं तो समय के साथ आप इस बड़े लेवल पर भी लेकर जा सकते हैं।
अगर आप महिला, स्टूडेंट या फिर वर्किंग प्रोफेशनल हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें side business ideas in hindi for ladies, student home
साइड बिज़नेस आइडियाज – Side Business Ideas Low Investment in Hindi
नीचे आप सबसे अच्छे और सस्ते साइड बिजनेस आइडियाज का लिस्ट देख सकते हैं। कुछ साइड बिजनेस ऑनलाइन किए जा सकते हैं तो कुछ को आप ऑफलाइन भी शुरू कर सकते हैं।
1) ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाएँ
आज के समय में ब्लॉग्गिंग का इस्तेमाल करके लाखों लोग रोज़ का 1000 रुपए से भी अधिक कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं बस आपके पास सही जानकारी और होनी चाहिए। यह सबसे अच्छा side business ideas in hindi में से एक है।
ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए जिसे आप 3000 रुपये के निवेश से बना सकते हैं उसके बाद उसपर आपको कंटेंट पब्लिश करना होगा और ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना होगा।
एक बार जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगे तो आप उसे कई तरीकों जैसे की Adsense, एफिलिएट मार्केटिंग, या फिर गेस्ट पोस्टिंग के जरिए मोनेटाइज करके रोज़ का 1000 रुपये से भी अधिक की कमाई कर सकते हैं।
ब्लॉग्गिंग का काम शुरू करने के लिए आपके पास कंटेंट राइटिंग, SEO, और टॉपिक रिसर्च का अच्छा खासा ज्ञान होना चाहिए। ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपके पास लैपटॉप/स्मार्टफोन, और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
2) नारियल पानी का बिज़नेस
नारियल की गिरी में मौजूद शुद्ध और पारदर्शी तरल, जिसे नारियल के पानी के रूप में जाना जाता है लोग अपने स्वास्थ को अच्छा बनाएं रखने के लिए इसे प्रतिदिन पीते हैं। आप रोज़ 20 नारियल पानी बेचकर भी प्रतिदिन का 1000 रूपये कमा सकते हैं। इस बिज़नेस को आप साइड में शुरू कर सकते हैं।
चाहे ठंडी का मौसम हो, गर्मी का या फिर बरसात का नारियल पानी की डिमांड हमेशा रहती है इसलिए यह बिज़नेस 12 महीने चलता है। सुबह के समय नारियल पानी ज्यादा बिकता है।
नारियल पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत बड़े जगह की जरूर नही है इसे आप एक ठेले पर ही शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस से आप महीने के 40 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
3) फलों के जूस बेचने का बिज़नेस
आज के समय में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर हैं इसलिए वे फलों का ताजा जूस पीना काफी पसंद करते हैं। आप मात्र 25 हजार रुपये के निवेश से इस बिज़नेस को बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
आप मौसम के अनुसार अलग अलग फलों के जूस को बेच सकते हैं जैसे की सर्दी में गाजर का जूस तो गर्मीं में तरबूज का जूस इसी के साथ आप मोसम्बी का जूस हमेशा बेच सकते हैं। इसे आप अपने खाली समय में भी शुरू कर सकते हैं।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास जूस बनाने का मिक्सर या फिर मशीन होना चाहिए जिसे आप 10 हजार रुपये के बजट में आसानी से खरीद सकते हैं।
4) विडियो एडिटिंग
अगर आज के समय की सबसे प्रसिद्ध कंटेंट फॉर्मेट की बात की जाए तो वीडियो कंटेंट लोगों का सबसे पसंदीदा है। अगर आपको बेसिक वीडियो एडिटिंग आती है तो आप एक से दो वीडियो को एडिट करने के लिए 1500 रूपए तक चार्ज कर सकते हैं।
वीडियो एडिटिंग के बिज़नेस से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक लैपटॉप/स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन, और विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर होना चाहिए। यह सबसे अच्छे side business ideas in hindi में से एक है।
वीडियो एडिटिंग बिज़नेस की डिमांड 12 महीना रहती है और इसे आप दुनिया में कहीं भी रहकर कर सकते हैं क्यूंकि यह पूरी तरह से ऑनलाइन काम है। यह सबसे सस्ते बिज़नेस आइडियाज में से एक है।
विडियो एडिटिंग बिजनेस आइडिया की सबसे अच्छी बात ये है की अगर आपको विडियो एडिटिंग नही आता है तो भी आप कुछ ही महीनों में इसे यूट्यूब पर सीख सकते हैं। विडियो एडिटिंग की डिमांड आने वाले समय और भी अधिक होने वाली है।
5) वेब डिजाइनिंग का बिजनेस
आज पूरी दुनिया डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल सबसे अधिक कर रही है इसलिए छोटी से लेकर बड़ी कंपनी अपने बिजनेस को अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए वेबसाइट बनवाती है, अगर आपके पास वेब डिजाइन का अच्छा अनुभव है तो वेब डिजाइन करने के लिए कम्पनीज से अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं।
इसमें आपको अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों के लिए वेबसाइट बनाना होगा और उसके लिए आप अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। आप जितना अच्छा सर्विस प्रदान करेंगे कस्टमर आपको उतना अधिक पैसे देगा।
इस ऑनलाइन बिजनेस को आप अपने घर से ही सिर्फ लैपटॉप और इंटरनेट का इस्तेमाल करके शुरू कर सकते हैं। अगर आप रोज़ का 2 घंटे भी लगाते हैं तो भी इस बिज़नेस को शुरू किया जा सकता है।
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के तलाश में हैं तो वेबसाइट डिजाइनिंग का बिजनेस आपके लिए फायदे वाला बिजनेस साबित हो सकता है।
6) फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग का बिजनेस
अगर आप लिखने का शौख रखते हैं तो फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग के जरिए अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इस तरह के काम की डिमांड सबसे ज्यादा है।
सबसे पहले फ्रीलांस कॉन्टेंट राइटिंग क्या है इसकी पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए। कंटेंट राइटिंग मतलब text कंटेंट लिखना जैसे ब्लॉग, ब्रोचर, ईबुक, फ्लायर, न्यूज़ इत्यादि और फ्रीलांसिंग यानी घर बैठे क्लाइंट के लिए काम करना।
Freelance content writing में आपको स्वयं ही client से order लेने होते हैं और समय पर काम पूरा करके देना पड़ता है। आज हर छेत्र में कंटेन्ट राइटिंग के लिए लोगों की बहुत जरूरत है।
पैसे की बात करें तो इसमें आपकी पेमेंट फिक्स नही होती है पर इसमें आपको PPW के हिसाब से पेमेंट की जाएगी। जिसका मतलब होता है paisa per word एक शब्द के बदले जितनी पेमेंट लोगे उसे PPW कहेंगे। जैसे-जैसे आप का experience बढ़ेगा आपके लिखने की क्वालिटी उतनी अच्छी होगी और पेमेंट भी बढ़ती जाएगी।
7) एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस
एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी दूसरे कंपनी के प्रोडट्स या सर्विस को प्रमोट करते हैं और जब भी कोई आपके लिंक से उस प्रोडट्स को खरीदता है तो उसके हिसाब से आपको कमीशन मिलता है।
मान लो आप फ्लिपकार्ट से किसी ऐसे प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं जिसका कीमत 5000 रुपये है और जब भी कोई आपके एफिलिएट लिंक से इस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको 5% यानी 250 रुपये प्रति सेल के हिसाब से मिलता है।
अगर आप ऐसे प्रोडक्ट को 4 लोगों को भी बेचेंगे तो आप रोज़ का 1000 रूपए बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास कोई ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल होना चाहिए।
लेकिन किसी भी ऐसे प्रोडक्ट या फिर सर्विस को प्रमोट न करें जिससे की लोगों का नुक्सान होता हो। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे अच्छे देश हैं अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, और ऑस्ट्रेलिया क्यूंकि यहां कन्वर्शन ज्यादा होता है।
8) ग्राफिक डिजाइन का बिजनेस
ग्राफिक डिजाइनिंग में आप शब्दों, कलर और टूल्स की मदद से किसी भी संदेश को अट्रैक्टिव रूप दे सकते हैं जैसे सोशल मीडिया पोस्ट, बैनर, पोस्टर पैंपलेट आपने देखे होंगे जो अलग-अलग कंपनी के प्रोडक्ट और प्रचार के बारे में बताते हैं।
एक अच्छे ग्राफिक डिजाइनर को डिजाइनिंग से जुड़ी सारी जानकारी होती है ग्राफिक डिजाइनिंग करने के लिए आपको सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने पड़ेंगे, जैसे Photoshop, Adobe Illustration, Canva जिसकी हेल्प से कई डिजाइन बना के उसे 3D लुक दे सकते हैं। आप चाहे तो इन सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए कोर्स कर सकते हैं। आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों प्रकार के कोर्स करके पैसे कमा सकते हैं।
इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है फ्रीलांसर, अपवर्क जैसे वेबसाइट पर आप ग्राफिक डिजाइनिंग का काम पा सकते हैं। जहां पर आपको आकर्षक प्रोफाइल और गिग्स बनाने होंगे। अगर आपकी प्रोफाइल किसी क्लाइंट को पसंद आई तो आपको ग्राफिक डिजाइनिंग का काम ऑफर करेगा। और काम पूरे होने पर आपको आपकी पेमेंट सीधा अकाउंट में मिल जाएगी।
9) कपड़े सिलने का बिजनेस
कपड़े सिलने का बिजनेस ऐसा बिजनेस हैं जिसे आप छोटे या बड़े दोनों ही निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। क्योंकि कपड़ो का बिजनेस सदा चलने वालों में से है। ऐसे में अगर कपड़ों की मांग रहेगी तो उसकी सिलवाई भी तो जरूरी है फिर टेलरिंग की भी बहुत मांग होगी। इसलिए इस बिजनेस की डिमांड भी कभी कम नहीं होती है बल्कि और बढ़ती है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक ऐसे जगह पे कमरा लेना होगा जहां पे आपको कस्टमर को ढूढना न पड़े। फिर एक छोटा सा साइन बोर्ड जिसे कस्टमर देखें, और एक काउंटर, कई सारे रंगबिरंगे धागे, सिलाई मशीन, रफ्फू मशीनें, और कैंची। आप सामान को सेकेंड हैंड में भी खरीद सकते हैं। इस बिजनेस से आप कम निवेश में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
छोटे स्तर से इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का लाइसेंस और पंजीकरण की जरूरत नहीं होती। एक दिन में अगर आपके अच्छे से दो कपड़े सिलकर भी 1500 रुपये यानी महीने के 45,000 रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।
10) ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस
आप अगर ऐसे बिज़नेस की खोज में है जिसमें आपका ज्ञान भी बढे और साथ ही साथ आप पैसे भी कमा सकें तो घर से ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। हर जगह पे ऐसे लोग की जरूरत होती है जो बच्चों को पढ़ा सके।
पढ़ाई से जुड़े इस बिजनेस को कम निवेश के साथ या निवेश के बिना भी शुरू किया जा सकता है। जिसे आप अपने घर के चटाई या बेड पे ही बच्चों को पढ़ा शुरू कर सकते हैं बस आपको उन विषय की पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिनके बारे में आप बच्चों को पढ़ाएंगे। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यूट्यूब की मदद ले सकते हैं।
अगर आपके ट्यूशन क्लास में 10 बच्चे भी आते हैं तो आप महीने में ₹3000 तक बिना किसी रोक के कमा सकते हैं। यही अगर बड़े क्लास के बच्चे को पढ़ना चाहते हैं तो आप 3000 से ज्यादा कमा सकते हैं फिर वो उनकी क्लास पे निर्भर करता है की आप कितने बच्चे पढ़ाकर कितना कमाते हैं।
11) फल बेचने का बिजनेस
फल का बिजनेस एक ऐसा है जिसे कहीं से भी शुरू किया जा सकता है। फिर चाहे गांव हो या शहर, आप अपने घर के आस-पास या ऐसे जगह पे जहा लोगों की भीड़ हो ऐसे स्थान पर ठेले लगा कर फल को बेचकर अच्छी कमाई की जा सकती है।
इसका डिमांड पहले भी था बल्कि अब और भी ज्यादा बढ़ गया है क्युकी सभी अपना स्वस्थ चाहते है अगर ऐसे ही चलता रहा तो ऐसे बिजनेस में मंडी का कोई सवाल ही नहीं है। इसे आप साइड बिज़नेस के रूप में शुरू कर सकते हैं।
अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू कर रहे हैं तो आपको उतने ही फल रखें जितना की बिक जाए और खराब न हो, ताजा भी रहे, तभी ग्राहक आकर्षित होंगे और लेंगे। और उन फलों को ज्यादा रखें जो सीजनल हो तभी सब सही दाम के साथ बिकेंगे और फलों को थोक बाजार मतलब की होलेसेल मार्केट से खरीदें यहाँ से आपको फल कम रेट में मिल जाएंगे।
शुरुआत में आप कम से कम 20 से 30 हजार तक इन्वेस्ट कर फलों की दूकान खोल सकते है। इस तरह आप छोटे से फल की टुकान से अच्छा पैसा कमाकर अपने बिजनेस को और भी बड़ा कर सकते हैं। और अगर बात की जाए इसके कमाई की तो वो आप पे निर्भर करता है की आप इस बिजनेस को लेकर कितनी मेहनत करते हैं।
12) कार्ड का बिजनेस
टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में लोग एक से एक डिज़ाइनर कार्ड की मांग करन लगें हैं। ऐसे में ये एक मुनाफे वाला बिजनेस साबित हो सकता ही। कोई भी फंक्शन बिना कार्ड के नहीं होता। ऐसे में शादी के कार्ड से लेकर बर्थडे की पार्टी अब तो लोग रिटायरमेंट पर भी कार्ड छपवाते हैं।
इस बिजनेस को आप अपने घर के एक छोटे कमरे में भी शुरू करके कम लागत के साथ कार्ड छपाई का बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसमें केवल एक कंप्यूटर और साथ ही साथ प्रिंटिंग मशीन का यूज करके डॉक्यूमेंट प्रिंटिंग करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।
जिसे आप कम बजट में ख़रीद सकते हैं इस तरह से कम निवेश के साथ इस बिजनेस को शुरू करके आप महीने के लगभग 20,000 से ज्यादा रुपए कमा सकते है।
13) साइबर कैफे का बिजनेस:
इस बिजनेस की बात करें तो इससे भी तगड़ी कमाई की जा सकती हैं। साइबर कैफे एक इस बिजनेस है जहाँ आप लोगों को इंटरनेट की सुविधा देके उनसे पैसे चार्ज करतें हैं। क्योंकि इंटरनेट का क्रेज लोगों में काफी ज्यादा है और बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सभी के फोन में इंटरनेट की सुविधा होती है और सारी चीजे ऑनलाइन भी हो रही हैं। फिर भी साइबर कैफे की भी जरूरत कही ज्यादा होती है। यही कारण है की इसकी डिमांड्स भी बढ़ती ही जा रही है।
सबसे पहले आपको किसी ऐसे जगह पे कमरा लेना होगा, जहां लोगों का आना जाना लगा हो, जैसे कि स्कूल, सरकारी office, कॉलेज, प्राइवेट ऑफिस या किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके के आस पास जहा से आपका बिजनेस चल सके साथ ही अच्छा मुनाफा भी हो सके। फिर आपको कंप्यूटर्स, इलेक्ट्रिसिटी और बेहतर कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी। और आपको साइबर कैफे शुरू करने के लिए लाइसेंस की आवश्कता हो सकती है।
यह काफी चलने वाला बिजनेस है। अगर आप अपने इंटरनेट साइबर कैफे को सही ढंग से चलाएंगे तो महीने में कम से कम 30 से 35 हजार तक की कमाई बिना किसी परेशानी के कर सकते है।
यह भी पढ़ें :
Top 17+ घरेलु महिलाओं के लिए घर बैठे बिज़नेस आईडिया
शहर में चलने वाला बिजनेस? होगी मोटी कमाई
निष्कर्ष
आज के समय में साइड बिजनेस शुरू करना बहुत ही आसान काम है बस आपके पास जरूरी स्किल और समय होना चाहिए। हो सकता है की साइड बिजनेस से पैसे कमाने में आपको समय लगे लेकिन अगर एक बार आपकी कमाई शुरू हो जाती है तो आप उसे फुल टाइम इनकम भी बना सकते हैं।
आप ऊपर बताए गए किसी भी एक best side business ideas in hindi को शुरू कर सकते हैं। किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसके मार्केट डिमांड और कितनी कमाई कर सकते हैं इसके बारे में रिसर्च जरूर करें।
अगर आपको साइड बिजनेस करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता है तो आप थोड़ा निवेश करके एक व्यक्ति को अपने टीम में शामिल कर सकते हैं।
हमे आशा है की इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवाल Side Business Ideas in hindi from home ladies, students की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी। इस लेख में मैने आपको उस बिजनेस आइडियाज के बारे में जानकारी दे दी है जिसे आप कम निवेश के साथ शुरू करके साइड बाय साइड बढ़िया पैसे कमा सकते हैं।
FAQ’s
Ans: अपनी नौकरी के साथ ही बचे हुए समय में कोई भी दूसरा काम या बिजनेस करना जिससे की आपको एक्स्ट्रा इनकम हो वही साइड बिजनेस आइडिया कहलाता है।
Ans: क्योंकि इसमें आपको एक्स्ट्रा इनकम प्राप्त होती हैं साथ ही नई स्किल डेवलपमेंट होने में मदद मिलती है जो की आपको काफी ज्यादा क्रिएटिव बना देता हैं। जिससे की आप इंडिपेंडेंट होके अपने लाइफ को बेहतर बना सकते हैं।
Ans: कुछ साइड बिजनेस सप्ताह में, साल में और कुछ ही महीनों में चल सकता है। जिसमे आपको अपने बिजनेस की पुरी जानकारी होनी चाहिए, आपको अपना समय भी देना होगा।
Ans: हां बिल्कुल! कई सफल बिजनेस साइड बिजनेस के तौर पर शुरू हुए और बाद में फुलटाइम बिजनेस में बदल गए। आपकी कड़ी मेहनत,और एक मजबूत और ठोस बिजनेस योजना के साथ, आपका साइड बिजनेस आपकी आय का एक अच्छा स्रोत बन सकता है।
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।