आज के समय में अगर आप अपने बिज़नेस का ब्रांडिंग, sales, वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाना चाहते हो तो सोशल मीडिया मार्केटिंग आपके लिए एक अच्छा बिकल्प हो सकता है क्यूंकि आज लोग सोशल मीडिया पर बहुत अधिक समय बिता रहे हैं – Social Media Marketing Kya Hai in Hindi?
अगर आप भी अपने बिज़नेस को ग्रो करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं की सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है? इसके प्रकार क्या है? और इसे कैसे करें तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं.
तो चलिए सबसे पहले यह जानते हैं की सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है?
सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है? – Social Media Marketing Kya Hai in Hindi?
सोशल मीडिया मार्केटिंग में आप अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे की Facebook, Instagram, यूट्यूब इत्यादि पर कंटेंट बनाते हैं और शेयर करते हैं इससे आपके बिज़नेस का ब्रांड बनता है और आप अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लेकर आते हैं.
वैसे मुख्य रूप से सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने ब्रांड की जागरूकता और प्रोडक्ट को बेचने के लिए किया जाता है. आप अलग अलग सोशल मीडिया पर advertising कैंपेन भी चला सकते हैं.
मान लो आपकी जूते की दूकान है तो आप इसे ऐसे सोशल मीडिया पर प्रमोट कर सकते हैं जहां जूते पहनने के शौकीन लोग सबसे अधिक रहते हैं जैसे की इंस्टाग्राम और फेसबुक तो अब आप अपने जूते के बारे में इन सोशल मीडिया पर शेयर करोगे.
अगर आप सही स्ट्रेटेजी और प्लानिंग से अपने कंटेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करोगे तो आपका कंटेंट वायरल भी होगा जिससे आपका बिज़नेस बढ़ेगा.
सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करें? – Social Media Marketing Kaise Kare?
अगर आप अपने ऑनलाइन बिज़नेस या वेबसाइट को प्रॉफिट में लाना चाहते हो तो आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग जरुर करना चाहिए, तो चलिए सीखते हैं की सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करें?
सोशल मीडिया मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले इसके 5 कोर पिलर के बारे में जानना होगा:
स्ट्रेटेजी प्लांनिग, पब्लिशिंग लिसनिंग, इंगेजमेंट, एनालिटिक्स & एडवरटाइजिंग
स्ट्रेटेजी
स्ट्रेटेजी बनाने का मतलब होता है आप जिस लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग कर रहे हैं उसे बड़े पिक्टर में देखना जैसे की:
आपका लक्ष्य क्या है? कई बिज़नेस अपने ब्रांड की जागरूकता बढ़ाने के लिए , वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए, और सेल्स के लिए सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाते हैं. इसलिए आपको भी अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा.
आप किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोकस करेंगे? आज के समय में फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंकडइन, यूट्यूब, और स्नैपचैट काफी प्रसिद्ध है इसलिए आपको यह समझना होगा की आपका ऑडियंस किस प्लेटफार्म पर होगा उसके हिसाब से आपको प्लेटफार्म भी चुनना होगा.
आप किस प्रकार का कंटेंट शेयर करेंगे? आप वीडियो, लिंक, इमेज, और Text फॉर्मेट में कंटेंट सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं इसलिए आपको यह जानना होगा की आपके ऑडियंस किस प्रकार के कंटेंट में रूचि रखते हैं.
अब जब आपकी स्ट्रैटजी पूरी हो जाती है तो अगला स्टेप है प्लान बनाना और कंटेंट को पब्लिश करना.
प्लांनिग और पब्लिशिंग
स्ट्रेटेजी बनाने के बाद आपको कंटेंट बनाने की प्लांनिग करनी होगी क्यूंकि सोशल मीडिया पर लगभग 3 अरब से भी अधिक लोग एक्टिव हैं और आपको अपने कंटेंट को इतना कीमती बनाना है जिससे लोगों की समस्या का हल निकलता हो.
कंटेंट प्लानिंग करने के बाद अब आपको उसे पब्लिश करना होगा ताकि लोगों तक आपका कंटेंट पहुँच पाए ध्यान रखें आपका कंटेंट जितना कीमती होगा उतना अधिक लोग आपके कंटेंट को शेयर करेंगे और आपके followers बढ़ेंगे.
लिसनिंग & इंगेजमेंट
अब जब आपने अपने कंटेंट को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है तो लोग आपके कंटेंट पर कमेंट भी करेंगे यह कमेंट पॉजिटिव या नेगेटिव दोनों हो सकता इसलिए आपको कमेंट पर नजर रखना हैं और लोगों के कमेंट का आपको रिप्लाई करना है.
आप लोगों के कमेंट पर जितना अच्छे से रिप्लाई करोगे आपके ब्रांड की पहचान उतनी ही अच्छी बनेगी इसलिए आपको अपने ऑडियंस के आवाज को सुनना है और उनके समस्या को हल करना है.
एनालिटिक्स
जब आपके सोशल मीडिया पेज पर ट्रैफिक और इंगेजमेंट आना शुरू हो जाता है तब आपको हर निश्चित समय में आपको एनालिटिक्स अर्थात कितने लोग आपके सोशल मीडिया पेज पर आते हैं और कितना समय बिताते हैं यह सब देखना और समझना होगा.
आपको यह देखना होगा की आपके सोशल मीडिया पेज पर पिछले महीने के मुकाबले कितने लोग नए आ रहे हैं और कितना समय वे आपके पोस्ट कोक देखते हैं.
जब आप अपने सोशल मीडिया पेज के एनालिटिक्स को सही तरीके समझते हैं तो आप अपने प्लान और स्ट्रेटेजी में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं.
एडवरटाइजिंग
अगर आप नए ऑडियंस तक पहुंचना चाहते हैं तो आपको एडवरटाइजिंग प्लेटफार्म का सहारा लेना पड़ेगा जैसे की फेसबुक एड्स, इंस्टाग्राम Ads, और यूट्यूब Ads इत्यादि.
अगर आप Ads दिखाकर अपने सोशल मीडिया पेज को प्रमोट करना चाहते हो तो आपके पास अच्छा बजट होना चाहिए. Ads का इस्तेमाल करके आप जिन लोगों को जानते हैं उन्हें भी टारगेट कर सकते हैं.
सोशल मीडिया मार्केटिंग के प्रकार? – Social Media Marketing Ke Prakar?
सोशल मीडिया मार्केटिंग कई प्रकार हैं यह निर्भर करता है की आप किस प्रकार के सोशल मीडिया पर मार्केटिंग कर रहे हैं:
सोशल नेटवर्किंग लिए : facebook, LinkedIn सबसे अच्छा है
मिक्रोब्लॉग्गिंग के लिए : Twitter, Tumblr
फोटो शेयर करने के लिए : इंस्टाग्राम, Pinterest
वीडियो शेयर करने के लिए : यूट्यूब, फेसबुक लाइव
सोशल मीडिया मार्केटिंग के फायदे? – Social Media Marketing ke Fayade?
आज के समय में जब लोग अपना अधिक समय सोशल मीडिया पर बिता रहा रहे हैं तो सभी बिज़नेस के लिए यह जरुरी है की वे सोशल मीडिया मार्केटिंग का इस्तेमाल करे क्यूंकि इसके बहुत अधिक फायदे हैं:
सोशल मीडिया मार्केटिंग के फायदे: आप अपना सेल्स और ऑडियंस की संख्या बढ़ा सकते हैं आप अच्छी तरह से टारगेट ऑडियंस को Ad दिखा सकते हो आप 2 अलग अलग Ads कम्पैन को चेक करने के लिए A/B टेस्टिंग भी कर सकते हैं आप विज़िटर को आसानी से ट्रैक और फ़िल्टर कर सकते हैं
B2B और B2C सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करें?
B2B बिज़नेस उसे कहा जाता है जब एक बिज़नेस दूसरे बिज़नेस को प्रोडक्ट या सर्विस बेचता है. इसलिए जब आप B2B बिज़नेस के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग करेंगे तो आपको सबसे पहले यह जानना होगा की आपका कस्टमर क्या करता है और उसे क्या पसंद है उसके बाद उसी चीज़ से जुड़ा हुआ ऐसा सोशल मीडिया पोस्ट बनाना होगा जो की बिज़नेस Executives को चाहिए.
B2B मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा सोशल मीडिया : LinkedIn, Twitter, यूट्यूब और फेसबुक
B2C में बिज़नेस कंस्यूमर को सीधे ही प्रोडक्ट बेचता है जैसे की जब आप colgate का टूथपेस्ट खरीदते हो तो colgate कंपनी आपको सीधे प्रोडक्ट बेचती है.
B2C मार्केटिंग करने के लिए आपको लोगों के इमोशन के हिसाब से कैंपेन बनाना होगा जिससे लोग आसानी से कन्वर्ट हो जाते हैं.
B2C मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा सोशल मीडिया : इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक, और Twitter
हमें आशा है की यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा की सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है? (Social Media Marketing Kya Hai?), इसके प्रकार कितने हैं, और इसे कैसे करें?
यह भी पढ़ें:
डिजिटल मार्केटिंग क्या है? कैसे सीखे, इसके प्रकार
अगर आप अच्छे से सोशल मीडिया मार्केटिंग सीखना चाहते हैं तो आपको खुद से प्रैक्टिकल करके देखना होगा तभी आप असली में सोशल मीडिया मार्केटिंग सीख सकते हैं.
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।