17+ Tips Successful Blogger कैसे बनें? (2023) | Blogger Kaise Bane?

क्या आप भी एक Blogger बनने की सोच रहे हैं और यह जानना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं की Successful Blogger Kaise Bane तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। 

ऐसे कई लोग होते हैं जो की अपना Blogging Career शुरू करते हैं लेकिन एक Successful Blogger नहीं बन पाते हैं और बीच में ही Blogging छोड़ देते हैं लेकिन आपको चिंता लेने की जरुरत नहीं है क्यूंकि यह ब्लॉग पोस्ट इसी बारे में है How to become a successful blogger in hindi.

एक Successful Blogger बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण चीज़ों पर ध्यान देना होता है जिसे आप इस ब्लॉग में आगे जानने वाले हो। 

Successful Blogger कैसे बनें? – Blogger Kaise Bane?

Successful Blogger बनने के लिए आपको Blogging करते समय tips जरूर पता होने चाहिए जो की हर एक Successful Blogger को पता होता है, आप निचे बताये गए tips पर अमल करके एक Successful Blogger बन सकते हैं। 

Successful Blogger कैसे बनें? - Blogger Kaise Bane?

लेकिन एक Successful Blogger कैसे बने इसका tips जानने से पहले आपको यह जानना होगा की एक Blogger का क्या मतलब है? और वह क्या काम करता है?

Blogger का क्या मतलब है?

जो व्यक्ति एक Blog बनाता है, उसपर कंटेंट Publish, Edit, Delete, Manage करता है और अपने Blog को कई तरीकों से Monetize करके पैसे कमाता है। 

Blog एक तरह का वेबसाइट होता है जिसपर कंटेंट को Text, Image, Video और Podcast के फॉर्मेट में शेयर किया जाता है। आज के समय में आप WordPress का इस्तेमाल करके आसानी से Blog बना सकते हैं। 

Blogger कौनसे काम करता है?

एक Blogger अपने Blogging Journey में कई सारे skill को सीखता है और उन सभी स्किल का इस्तेमाल करके वह एक Successful Blogger बन पाता है। 

निचे Blogger के सभी कमा को बताया गया है :

  • Content Writing
  • Content Research
  • SEO
  • Content Management
  • Blog Promotion
  • Copywriting
  • Email Marketing
  • Graphic Design
  • Video Editing

हालाँकि अगर आप एक Beginner Blogger हैं तो आपको शुरू में ऊपर बताये गए सभी काम करने की जरूरत नहीं है शुरू में आपके लिए SEO, Content Writing, Graphic Design, और Content Research पर्याप्त है। 

तो चलिए अब हम यह जानतें हैं की SuccessfulBlogger कैसे बनें?

Successful Blogger बनने के Tips

1) यह सुनिश्चित करें की आप Blog क्यों लिख रहे हैं

अगर आप एक Successful Blogger बनना चाहते हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए की जो Blog Post आप लिख रहे हैं वह क्यों लिख रहे हैं? 

क्या आप लोगों को जानकारी देने के लिए लिख रहे हैं? या लोगों को Inspire करने के लिए? या फिर किसी product को प्रमोट करने के लिए लिख रहे हैं?

जो ने Blogger होते हैं उन्हें यह ध्यान नहीं होता की वे किसलिए ब्लॉग लिख रहे हैं जिससे की वे user के असली जरुरत को समझकर ब्लॉग नहीं लिख पाते जो की कम user engagement का कारण बनता है। 

2) लोग आपका कंटेंट ही क्यों पढ़ें?

ऐसा लगभग हर बार होता है की जो content आप लिखते हैं वह पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है लेकिन आपको खुद से यह पूछना होगा की आप लोगों से क्या अलग करेंगे ताकि लोग आपके कंटेंट को पढ़ें। 

वैसे पहले से मौजूद कंटेंट को दोबारा लिखने में कोई बुराई नहीं है लेकिन अगर आप user का attention सबसे अधिक अपने Blog पर लाना चाहते हैं तो आपको बाकियों से कुछ अलग करना होगा। 

अगर अब बाकि लोगों के मुकाबले थोड़ा अलग और better तरिके से लिखते हैं तो लोग आपके कंटेंट को पढ़ना ज्यादा पसंद करेंगे। 

3) सही से Keyword Research करें 

अगर आपको अच्छे से Keyword Research नहीं आता है तो आप ऐसे keywords को चुन सकते हैं जो की काफी competitive होता है तो आपको 1st पेज पर ranking पाने में सालों का समय लग सकता है इसलिए Keyword Research करना आपको अच्छे से आना चाहिए। 

क्यूंकि कई सारे Beginner Bloggers, यूट्यूब और सोशल मीडिया पर earning का वीडियो देखते हैं फिर वे भी competitive Keywords पर ब्लॉग बनाते हैं और फिर उनका Blog रैंक नहीं होता है। 

Tip : आप FREE में Keyword Research करने के लिए Google Keyword Planner टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इसलिए अगर आपको एक Successful Blogger बनना है तो Keyword Research प्रोसेस को अच्छी तरह से सीख लें। 

4) Best Blogging Platform चुनें 

किसी भी Beginner Blogger को Successful Blogger बनने के लिए एक Blogging Platform अहम भूमिका निभाता है। नए Bloggers, Blogger.com का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं जो की उन्हें Free Hosting देता है। 

लेकिन Blogger.com का नुकसान यह है की उसमें आपको customize करने के ऑप्शन बहुत कम होते हैं इसके आलावा उसमे आप best Plugins का फायदा नहीं उठा पाते हैं जिससे की आप जल्दी अपने Blog को Google के पेज पर रैंक नहीं कर पाते हैं। 

अगर आप अपने Blog का SEO अच्छे से करना चाहते हैं तो आपको WordPress का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपको एक Successful Blogger बनने में मदद करता है। 

5) अपना एक Unique स्टाइल बनायें 

यूजर को हर Blog पर same तरह का कंटेंट पढ़ना पसंद नहीं है इसलिए यह जरुरी है की आप अपने Blog Writing स्टाइल को सबसे अलग रखें इससे यूजर आपके Blog पर जानकारी पाने के लिए बार बार आना पसंद करते हैं। 

Unique Blog Writing स्टाइल का मतबल यही होता है की आपका लिखने का तरीका बाकियों से अलग होता है जिससे लोग आसानी से आपके Blog Post को समझ सकते हैं। 

ध्यान रखें जितना अधिक आपके Blog पर user engagement होगा उतना ही अधिक आपके Blog की रैंकिंग बढ़ेगा। 

6) Quality Content बनायें 

आपके पुरे Blog का जो सबसे मुख्य चीज़ होता है वह है Content जैसे की Image, Video, Text, & Podcast के फॉर्मेट में होता है, जिसका इस्तेमाल करके आप लोगों के सवालों का जवाब देते हैं। 

आपने अगर अपने Blog पर सब कुछ दही कर दिया लेकिन Quality Content नहीं बनाया है तो Google के 1st पेज पर रैंकिंग का चांस न के बराबर है क्यूंकि Google, Users को Quality Content देना चाहता है। 

Quality Content का मतलब यही होता है की आपने जो भी Content बनाया है वह बाकी लोगों के copy नहीं किया है, उसका On Page SEO अच्छे से किया है, और User को ध्यान में रखकर कंटेंट को बनाया है। 

अगर आपके Blog पर Quality Content है तो आप अपने competitors को भी आसानी से हरा सकते हो और उनसे ऊपर रैंक कर सकते हो। 

7) Consistent रहें 

अगर आप Quality Content बनाते है लेकिन लगातार Blog Post पब्लिश नहीं करते हैं तो Google आपके रैंकिंग को कम कर देगा इसलिए Consistentcy से अपने Blog को पब्लिश करते रहें। 

अगर आप एक सफल Blogger बनना चाहते हैं तो आपको लगातार Content बनाते रहना होगा, अगर आप हफ्ते में 1 बार Blog पब्लिश करते हैं तो इसे आपको मेन्टेन करके रखना है और इसी हिसाब से लगातार content पब्लिश करते रहना है। 

अगर आप 6 महीने भी consistent तरिके से Blogging करेंगे तो आपको SuccessfulBlogger बनने से कोई नहीं रोक सकता है। 

8) अच्छे Web Hosting को चुनें 

अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा Web Hosting नहीं है तो आपके Blog को Load होने में काफी ज्यादा समय लगता है इसके अलावा अगर आप सही Web Hosting नहीं चुनते तो आपका Blog Down होते रहता है। 

अगर आपका Blog 3 सेकंड से कम में लोड नहीं होता है तो आपके Blog से 90% से अधिक visitor वापस लौट जाते हैं जो की आपके Blog की रैंकिंग को negative तरिके से प्रभाव डलता है। 

इसलिए यह जरुरी है की आप कोई ऐसा Web Hosting चुनें जोकि काफी फ़ास्ट हो और उनके पास 24/7 सपोर्ट सिस्टम भी मौजूद हो। 

9) अपने Blog Post में Images का उपयोग करें 

आज के समय में लोग Text के साथ Images को देखना ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि Images में जानकारी काफी attractive तरिके से दिखता है जो की user को भाता है। 

आप किसी भी तरीके के facts को बताने के लिए images का इस्तेमाल कर सकते हैं जो की देखने में काफी अच्छा लगता है और information को आसानी से व्यक्त कर देता है। 

10) Proofreading करें 

Proofreading का अर्थ होता है की आपने जो content लिख लिया है उसमे grammer और spelling से जुडी गलतियों को ढूंढ़ना और सही करना। 

यह जरुरी है की आप पब्लिश करने से पहले content को proofread करें और सभी गलतियों को सुधरे दें क्यूंकि अगर user आपके Blog Post में किसी भी प्रकार का grammer & spelling मिस्टेक देखते है तो वे उस कंटेंट पढ़ना पसंद नहीं करते हैं। 

11) SEO के Expert बनें 

अगर आप चाहते हैं की आपका BlogPost, Google के पहले पेज पर रैंक हो तो आपको SEO का ज्ञान जरुर होना चाहिए। अगर आपको SEO नहीं आता है तो आप अपने Blog पर traffic नहीं ला पायंगे इसलिए अगर आपको Successful Blogger बनना है तो SEO सीखना अनिवार्य है। 

आपको मुख्य रूप से SEO के 2 types को सीखने होंगे On Page SEO और Off Page SEO, अगर आप ये दो प्रकार के SEO सही तरिके से करना सीख गए तो आपको अपने Blog पर ट्रैफिक लाने से Google भी नहीं रोक सकता। 

12) Social Media पर कंटेंट प्रोमोट करें 

अगर आप अपना एक ब्रांड बनाना चाहते हैं तो आपको अपने Blog के कंटेंट को Social Media पर भी शेयर करना होगा जो की Blog Traffic के लिए एक अच्छा स्रोत है। 

आप अपने Blog का Instagram पर प्रोफाइल बना सकते हैं और उसपर Images शेयर कर सकते हैं जिससे लोग आपके Blog को Instagram और अन्य Social Media पर भी जानने लगेंगे। 

13) अपनी एक Team बनायें 

अगर आप एक Successful Blogger बनना चाहते हैं तो आपको एक टीम भी बनाना होगा, जब एक बार आपको earning शुरू हो जाये तो आप अपना एक टीम जरूर बनायें ताकि आप ज्यादा तेज़ी से एक Successful Blogger  के रूप में Grow एक कर सकें। 

एक समय के बाद बिना टीम के आप अपने काम को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे इसलिए इस बात का ख़ास ध्यान रखें। 

14) Specific यूजर को टारगेट करें 

जब तक आपको यह नहीं पता है की आप किसके लिए कंटेंट बना रहे हैं तब तक आप Quality Content नहीं बना सकते हैं इसलिए अपने यूजर के बारे में जरुरी बातें जैसे की उनका उम्र, लोकेशन, इंटरेस्ट, इत्यादि बातों का डाटा अपने पास रखें। 

15) Contact Form का इस्तेमाल करें 

अगर आपके Blog में Contact us पेज है तो कोई भी यूजर आपसे आसानी से कांटेक्ट कर सकता है। कई बार आपके Blog पर लोग Guest Posting करने के लिए भी कांटेक्ट करते हैं। 

आप फ्री में Contact Form बनाने के लिए Google Form का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने Contact Page में एम्बेड कर सकते हैं। 

16) Blog का loading स्पीड बढ़ाये 

एक रिपोर्ट के अनुसार अगर आपका Blog लोड होने के लिए 4 सेकंड का समय लगता है तो 90% यूजर आपके Blog पर लैंड होने से पहले ही वापस चले जाते हैं इसलिए अपने Blog का Loading Speed 3 सेकंड से कम रखें। 

आप GTMetrix वेबसाइट पर जाकर अपने Blog का लोडिंग स्पीड चेक कर सकते हो और उनके द्वारा बताये गए suggesion के अनुसार लोडिंग स्पीड को सुधार सकते हो। 

17) सबर रखें 

दोस्तों Blogging कोई ऐसा फील्ड नहीं है जिसमें आप आज Blog बनाएंगे तो कल Rank हो जायेगा, Blog को रैंक होने में समय लगता है और एक बार जब आपका Blog रैंक हो जाता है तो भर भर के traffic आता है। 

आपको Blogging में सफल बनने के लिए कितना भी समय लग सकता है 6 महीने भी और 2 साल भी, यह आपके efforts पर निर्भर करता है। 

18) लोगों के Blog Post को पढ़ें 

अगर आप एक बेहतरीन Blog Post लिखना चाहते हैं तो आपको बेहतरीन Blog Posts को पढ़ना भी होगा ताकि आपको नई नई जानकारियों के बारे में पता चलता रहे और आप उसे अपने Blog में लिख सकें। 

Blogger कैसे बनें?

अगर आप एक Blogger बनना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए स्टेप का पालन करना होगा :

  • Topic चुने 
  • Keyword Research करें 
  • Domain Name & Web Hosting खरीदें 
  • Blog डिज़ाइन करें 
  • कंटेंट बनाये 
  • कंटेंट पब्लिश करें 
  • Blog का SEO करें 

Hindi Blogger Kaise Bane

अगर आप यह जानना चाहते हैं की हिंदी Blogger कैसे बने तो आपको ऊपर बताये गए स्टेप का पालन करना है और Keyword Research हिंदी में करना है। 

यह भी पढ़ें :

Blogging से कितना पैसा मिलता है? 1000 Pageviews पर 

9+ Types of Blogs in Hindi

हमें आशा है की यह Blog पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल Successfull Blogger Kaise Bane? इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। 

FAQ

Q: हिंदी ब्लॉगर कैसे बनें?

Ans: अगर आप Hindi Blogger बनना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए स्टेप का पालन करना होगा :
Topic चुने 
Keyword Research करें 
Domain Name & Web Hosting खरीदें 
Blog डिज़ाइन करें 
कंटेंट बनाये 
कंटेंट पब्लिश करें 
Blog का SEO करें 

Q: Blogging में सफल होने के लिए कितना समय लगेगा?

Ans: आपको Blogging में सफल बनने के लिए कितना भी समय लग सकता है 6 महीने भी और 2 साल भी, यह आपके efforts पर निर्भर करता है। 

1 thought on “17+ Tips Successful Blogger कैसे बनें? (2023) | Blogger Kaise Bane?”

Leave a Comment