वैसे Blog की शुरुआत जब हुआ था तो इसपर लोग अपने बारे में बात करते थें लेकिन आज के समय ब्लॉग information पाने का एक और पैसे कमाने का एक बेहतरीन टूल है।
लेकिन कई लोगों को यह नहीं पता है की Blog कितने प्रकार के होते हैं? तो अगर आप भी जानना चाहते हैं की Blog के प्रकार क्या है? तो यह ब्लॉग पोस्ट सिर्फ आपके लिए है।
अगर आप भी Blogging की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए, Blog क्या है? Types of Blog in Hindi ताकि आप भी अपने पसंद के हिसाब से ब्लॉग बना सकें।
Blog कितने प्रकार के होते हैं?- Types of Blogs in Hindi
चलिए सबसे पहले यह जानतें हैं की Blog क्या होता है?
Blog एक प्रकार का वेबसाइट होता है जिसपर text, video, images फॉर्मेट में कंटेंट को पब्लिश किया जाता है। जो कंटेंट सबसे नया होता है वह ब्लॉग पर पहले दिखाई देता है इसे reverse chronological order कहते हैं।
ब्लॉग्गिंग क्या होता है?
जब आप एक Blog बनाते हैं, उसपर कंटेंट पब्लिश, अपडेट, डिलीट करते हैं, Blog को मैनेज करते हैं तो इस प्रोसेस को Blogging कहा जाता है।
Blogger क्या होता है?
जो व्यक्ति ऊपर बताये गए Blogging प्रोसेस को पूरा करता है उसे Blogger कहते हैं।
तो चलिए अब जानतें हैं की Blog कितने Types के होते हैं?
ब्लॉग के कितने प्रकार हैं? – Types of Blogs in Hindi?
Blog कई प्रकार के होते है निचे आप 11 सबसे प्रशिद्ध ब्लॉग के प्रकार को देख सकते हैं।
ब्लॉग के प्रकार :
- Personal blogs
- Business/corporate blogs
- Personal brand/professional blogs
- Fashion blogs
- Lifestyle blogs
- Travel blogs
- Food blogs
- Affiliate/review blogs
- Multimedia blogs
- News blogs
- Niche Blog
लोग अपने पसंद के हिसाब से ब्लॉग का टॉपिक चुनते हैं और उसपर ब्लॉग बनाते हैं। तो चलिए इन सभी ब्लॉग के प्रकार को थोड़ा अच्छे से समझते हैं की इनका क्या मतलब है।
Personal Blog in hindi
ऐसे ब्लॉग जिसपर लोग खुद के जिंदगी के बारे में कंटेंट बनाते हैं उसे Personal Blog कहते हैं। इसमें लोग अपने विचार और आइडियाज को लोगों के साथ शेयर करते हैं।
उदाहरण : JamesClear.com
जो व्यक्ति Personal Blog बनाते हैं उनका उद्देश्य उस Blog से पैसे कमाना नहीं होता है। वैसे पहले जितना अभी लोग Personal Blog नहीं बनाते हैं लेकिन कुछ Personal Blog अभी भी इंटरनेट पर मौजूद हैं।
Business Blog
Businesses अपने कस्टमर से बातचीत करने, कम्युनिटी बनाने, और नए क्लाइंट लाने के लिए करते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार 81% कम्पनीज का कहना है की एक Blog उनके बिज़नेस को बड़ा बनाने में मदद करता है।
उदाहरण : JamesClear.com
कुछ कंपनियां product launches, upcoming releases, contests आदि के बारे में घोषणा करने के लिए ब्लॉग का उपयोग करती हैं। ब्लॉग व्यवसायों को अपनी साइट ट्रैफ़िक बढ़ाने में मदद करते हैं और conversion rate बढ़ता है।
Professional Blog
इस तरिके के Blog, Personal Blog और Business Blog का मिश्रण होता है इसमें कोई Businessman अपने विचार को लोगों के साथ शेयर करता है।
उदाहरण : Forbes.com
Professional Blog में ब्लॉगर उस तरह के कंटेट लिखते हैं जिसमें उनकी रूचि होती है उसके बाद उसी ब्लॉग के मदद से एक कम्युनिटी बनाते हैं और लोगों के बीच प्रशिद्ध हो जाते हैं। Semrush के अनुसार करीब 46% इंटरनेट यूजर Blogger द्वारा सुझाये गए बातों पर अमल करते हैं।
Lifestyle Blog
इस तरह के ब्लॉग पर लोग जीने के तरिके से जुड़े अलग अलग चीज़ें जैसे की productivity, wellness, workouts, के nutrition बारे में जानकारी पब्लिश करते हैं।
उदाहरण : lovetaza.com
आज के समय में Life Style ब्लॉग बहुत पॉपुलर हैं लेकिन इस तरह के ब्लॉग में लोग महंगे चीज़ को प्रमोट करते हैं जिससे लोग अपने पैसे अच्छे lifestyle में ही लगा देते हैं।
Travel Blog
जो लोग घूमना पसंद करते हैं वे ही Travel Blog बनाते हैं और अपने ट्रैवेलिंग से जुड़े सभी experience को लोगों के साथ शेयर करते हैं। Travel Bloggers का काम थोड़ा मुश्किल होता है क्यूंकि उन्हें कई सारे टॉपिक के बारे में रिसर्च करना पड़ता है जैसे की अलग अलग destination, best price, country के कल्चर के बारे में रिसर्च इत्यादि।
उदाहरण : abrokenbackpack.com
Food Blog
इस तरह के ब्लॉग में खाने से जुडी जानकारियों को शेयर किया जाता है जैसे की अलग प्रकार के फ़ूड कैसे बनाते हैं, healthy फ़ूड कैसे बनाते हैं, ingridients कैसे खरीदें, recipes कैसे बनायें इत्यादि।
उदाहरण : loveandlemons.com
अगर आपको भी खाना बनाना पसंद है तो आप भी एक Food Blogger बन सकते है क्यूंकि इस टॉपिक में अगर आप Blogging करते हैं तो इसमें काफी ज्यादा पैसा भी है।
Multimedia Blog
Multimedia blogs में सिर्फ Text फॉर्मेट में कंटेंट नहीं होता है बल्कि उसमें Videos, Podcast, Images जैसे कंटेंट भी होते हैं। Multimedia blogs का विकास पिछले 10 साल में काफी ज्यादा हुआ है क्यूंकि लोग विसुअल कंटेंट देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार 80% बिज़नेस अपने प्रोडक्ट का मार्केटिंग visual कंटेंट का इस्तेमाल करके कर रही हैं। आप भी Multimedia blogs की शुरुआत आज के समय में आसानी से कर सकते हैं।
News Blog
News Blogs में सिर्फ इंडस्ट्री से जुड़े खबरों के बारे में जानकारी पब्लिश किया जाता है जैसे की मार्किट में नया क्या हो रहा है? new release, प्लान और आईडिया इत्यादि इसका इस्तेमाल users updated रहने के लिए करते हैं।
उदाहरण : AajTak.in
Affiliate Blog
इस तरह के Blog का उपयोग मुख्य रूप से Affiliate Marketing करने के लिए किया जाता है। इसपर कोई specific प्रोडक्ट के बारे में विभिन्न जानकारियां दी जाती है जैसे की product overview, pros & cons, oevrall value, pricing इत्यादि।
उदाहरण : affiliatetip.com
अगर आप भी Affiliate Blog बनाना चाहते हैं तो आप Amazon के प्रोडक्ट के review अपने ब्लॉग पर लिख सकते हैं और जब भी कोई आपके लिंक से सामान खरीदेगा तो आपको उसका एफिलिएट कमीशन मिलेगा।
Niche Blog
Niche Blog का अर्थ होता है किसी specific टॉपिक पर ब्लॉग बनाना जैसे की :
- Technology Blogs
- Finanace Blogs
- Marketing Blogs
- Share Market Blogs
- Education Blogs
- Sports Blogs
- Health Blogs
- Travel Blogs
- Food Blogs
अगर आप ऊपर बातये गए किसी टॉपिक पर ब्लॉग बनाते हैं तो उसे निश ब्लॉग (niche blog) कहा जाता है।
अगर आप कोई niche Blog बनाते हैं तो उसमे काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
अब तक तो आप यह समझ गए होंगे की ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Blogs in Hindi) तो अगर आप भी Blogging शुरू करना चाहते हैं तो ऊपर बताये गए किसी एक टॉपिक को जरूर चुनें।
यह भी पढ़ें :
Blogging कैसे करते हैं? Step-by-Step Guide
Blog से पैसे कैसे कमाएं? 11+ तरीकें
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल ब्लॉग कितने प्रकार के होते है इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा।
FAQ
Ans: ब्लॉग के प्रकार :
Personal blogs
Business/corporate blogs
Personal brand/professional blogs
Fashion blogs
Lifestyle blogs
Travel blogs
Food blogs
Affiliate/review blogs
Multimedia blogs
News blogs
Niche Blog
Ans: अगर आप ऊपर बातये गए किसी टॉपिक पर ब्लॉग बनाते हैं तो उसे निश ब्लॉग (niche blog) कहा जाता है।
Ans: ऐसे ब्लॉग जिसपर लोग खुद के जिंदगी के बारे में कंटेंट बनाते हैं उसे Personal Blog कहते हैं। इसमें लोग अपने विचार और आइडियाज को लोगों के साथ शेयर करते हैं।
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।
Thank you for every other magnificent article. The place else may anyone get that
kind of info in such a perfect manner of writing? I’ve a presentation subsequent week, and I am on the look for
such information.
Also visit my web site; trcmall.itsix.kr