UPI Id कैसे बनायें? Bhim & Gpay (2023) | UPI Id Kaise Banaye?

UPI टेक्नोलॉजी के आने से भारत में डिजिटल पेमेंट का सिस्टम पूरी तरह से बदल गया है, एक रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2022 में UPI के जरिये पुरे भारत में 12 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का डिजिटल पेमेंट किया गया था। 

अगर आप भी जानना चाहते हैं की UPI Id Kaise Banaye और UPI के जरिये पेमेंट कैसे करें तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। 

इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको Bhim App और Gpay ऍप का इस्तेमाल करके UPI Id बनाने का तरीका बताऊंगा। 

आप UPI ऍप का इस्तेमाल करके कई तरह के डिजिटल पेमेंट को पूरा कर सकते हैं जैसे की रिचार्ज, बिजली बिल, गैस बुकिंग, मूवी टिकट, फ्लाइट बुकिंग, ट्रैन बुकिंग इत्यादि। 

तो चलिए बिना समय गवाएं यह जानते हैं की UPI Id Kaise Banate Hai वो भी मोबाइल का इस्तेमाल करके। 

UPI Id Kaise Banaye – UPI Id कैसे बनायें?

अगर आपके पास आपका स्मार्टफोन और सिम कार्ड है तो आप बहुत ही आसानी से अपना UPI Id बना सकते हैं लेकिन चलिए सबसे पहले यह जानते हैं की UPI Id क्या होता है?

UPI Id क्या होता है?

UPI Id एक डिजिटल address होता है जिसका इस्तेमाल करके आप UPI enabled ऍप से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। इसे Virtual Payment Address (VPA) भी कहा जाता है, जब आप किसी को पैसे भेजते है तो आपको reciever का UPI Id एड्रेस एंटर करना पड़ता है। 

आप अपने बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन या अन्य यूपीआई-सक्षम डिजिटल भुगतान ऐप के माध्यम से अपनी यूपीआई आईडी बना सकते हैं।

एक UPI Id कुछ इस तरह का होता है : abc@bankname;

यहां,

  • “abc”  या तो आपका पहला नाम, आपका ईमेल पता, या फ़ोन नंबर हो सकता है। 
  • “Bankname” आपके बैंक का शार्ट नाम होता है। 

यहां कुछ अन्य चीजें हैं जो आपको UPI ID के बारे में जाननी चाहिए:

  • आपके बैंक खाते से पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए एक यूपीआई आईडी होना अनिवार्य है।
  • आप अपने प्रत्येक बैंक खाते के लिए अलग-अलग यूपीआई आईडी बना सकते हैं और फिर जहां भी आप ऑनलाइन भुगतान भेजना या स्वीकार करना चाहते हैं, उनका उपयोग कर सकते हैं।

UPI Id बनाने के लिए जरुरी चीज़ें 

UPI Id बनाने के लिए आपके पास निचे बताये गए जरुरी चीज़ें अवश्य होने चाहिए। 

  • स्मार्टफोन 
  • इंटरनेट कनेक्शन 
  • Phone Number
  • Bank Account
  • ATM Card 

अगर आपके पास ऊपर बताये गए चीज़ें मौजूद है तो अब आप आसानी से UPI Id बना सकते हैं। 

जैसा की मैंने बताया है की आप किसी भी UPI enabled ऍप का इस्तेमाल करके UPI Id बना सकते हैं तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की BHIM App Me UPI Id Kaise Banaye .

BHIM App से UPI Id कैसे बनायें 

अगर आप BHIM App का इस्तेमाल करके UPI Id बनाना चाहते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें। 

स्टेप 1: सबसे पहले Play Store से BHIM App को डाउनलोड और इंन्स्टॉल कर लें। 

BHIM UPI Id kaise banaye

स्टेप 2: उसके बाद अपनी भाषा चुनें और permission को allow कर देना है। 

BHIM UPI Id kaise banaye
BHIM UPI Id kaise banaye

स्टेप 3: अब अपने उस SIM Card को चुने जो की आपके बैंक से कनेक्टेड है फिर proceed पर क्लिक करें। 

BHIM UPI Id kaise banaye
BHIM Upi id kaise banaye

स्टेप 4: अपना passcode set करें, जिसका इस्तेमाल आपको BHIM ऍप में लॉगिन करने के लिए करना होगा।

UPI ID Kise banaye

स्टेप 5: अपने Bank को सेलेक्ट करें 

BHIM UPI ID Kise banaye

स्टेप 6: अब Set UPI Pin पर क्लिक करें 

BHIM UPI ID Kise banaye

स्टेप 7: उसके बाद ATM Card का अंतिम 6 डिजिट एंटर करें और उसका valid upto यानी ATM Card का expiry date भी एंटर करें 

BHIM Upi id kaise set karen

स्टेप 8: आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे एंटर करना है उसके बाद अब अपने UPI Pin को सेट करें, जब भी आप पैसे ट्रांसफर करेंगे आपको यह 6 डिजिट UPI Pin एंटर करना होगा।

BHIM UPI ID Kise banaye

स्टेप 9: अब आपका UPI Id बन गया है जिसे आप अपने प्रोफाइल में जाकर देख सकते हैं 

bhim upi id kaise banaye

Gpay App से UPI Id कैसे बनायें 

तो चलिए अब जानते हैं की Gpay का इस्तेमाल करके UPI Id Kaise Banaye, उसके लिए आप निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं। 

स्टेप 1: सबसे पहले प्लेस्टोर से Google Pay ऍप डाउनलोड करें।

Google Pay Account में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें a1

स्टेप 2: गूगल पे ऍप को डाउनलोड करने के बाद उसे Install कर लें फिर उसे ओपन करें।

स्टेप 3: उसके बाद परमिशन को Allow करें।

स्टेप 4: अब अपना फ़ोन नंबर एंटर करें, इस बात का ध्यान रखें की आपका फ़ोन नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

Google Pay Account में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें  a2

स्टेप 5: उसके बाद आपको अपना गूगल अकाउंट सेलेक्ट करना है और Next पर क्लिक करें और आपका फ़ोन नंबर वेरीफाई हो जाएगा ।

google pay khole
google pay khole

स्टेप 6: Add Bank Account पर टैप करें।

Google Pay Account में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें  1

स्टेप 7: Send money Bank account पर टैप करें।

Google Pay Account में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें  2

स्टेप 8: अब बैंक का लिस्ट आएगा उसमें से अपना बैंक चुनें। 

Google Pay Account में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें  3

स्टेप 9: दिखाई देने वाले खातों की सूची से उस bank का चयन करें जिसे आप add करना चाहते हैं।

स्टेप 10: अब आपको अपना वह SIM Card चुनना है जिससे आपका बैंक अकाउंट लिंक है उसके बाद आपका बैंक  सफलतापूर्वक ऐड हो जाएगा।

Google Pay Account में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें  4

स्टेप 11: अब आपको अपना UPI पिन सेट करना होगा और उसके लिए अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना है उसके बाद आपके बैंक अकाउंट पर क्लिक करना है  बनाने के लिए।

स्टेप 12: अब आपको forget pin वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

स्टेप 13: उसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड या ATM कार्ड डिटेल एंटर करना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।

स्टेप 14: OTP से वेरीफाई करने के बाद आपको अपना UPI Pin सेट करना है, जब भी आप पैसे ट्रांसफर करेंगे आपको यह 6 डिजिट UPI Pin एंटर करना होगा।। 

स्टेप 15: अब आपका UPI Id बन जाएगा, उसे देखने के लिए आप अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें फिर Bank account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें वहाँ आपको UPI Id दिखेगा। 

आप मोबाइल फ़ोन का उपयोग करके परिवार और दोस्तों से पैसे भेजने या अनुरोध करने के लिए Google Pay का उपयोग कर सकते हैं। आप अपने बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं और Google पे का उपयोग करके अपने प्रीपेड फोन को रिचार्ज कर सकते हैं।

Gpay से पेमेंट कैसे करें?

गूगल पे से पेमेंट करने के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें 

स्टेप 1: सबसे पहले गूगल पे ऍप को open करें

स्टेप 2: QR कोड को स्कैन करके पेमेंट करने के लिए ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में QR कोड से स्कैन करके पेमेंट करें 

स्टेप 3: अगर आप फ़ोन नंबर पर पेमेंट भेजना चाहते हैं तो New Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद फ़ोन नंबर चुनें, अमाउंट एंटर करें और पेमेंट करें 

UPI के फायदे 

चलिए यह भी जान लेते हैं की UPI के कौनसे फायदे हैं जो की इसे बाकी पेमेंट मेथड से थोड़ा अलग बनाता है। 

Free पैसे ट्रांसफर 

आप अपने UPI enabled ऍप से लगभग फ्री में डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं इसके लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं है। 

छोटे ट्रांसक्शन आसानी से  पूरा करें 

पहले आप क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से छोटे पेमेंट जैसे की 10 या 20 रुपये के ट्रांसक्शन नहीं  कर सकते थे लेकिन UPI का इस्तेमाल करके आप छोटे ट्रांसक्शन भी कर सकते हैं। 

अधिक सिक्योर 

आपका डाटा UPI के साथ पूरी तरह सुरक्षित रहता है इसलिय आप बिना टेंशन के पैसे सेंड और रेसीव कर सकते हैं। 

तुरंत ट्रांसफर करें 

जब पहले आप NEFT से पैसे ट्रांसफर करते थें तो पैसे ट्रांसफर होने में थोड़ा समय लगता था लेकिन UPI के जरिये आप तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। 

एक ऍप, कई अकाउंट 

आप अपने UPI ऍप में कई सारे बैंक अकाउंट को ऐड कर सकते हैं जिससे की आप अलग अलग बैंक को एक्सेस करने के लिए एक ही ऍप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें :

Play Store ki Id Kaise Banaye?

Gmail Id कैसे बनाये? Step-by-Step 3 मिनट में 

अगर आप अपने डिजिटल पेमेंट को आसान और फ़ास्ट बनाना चाहते हैं तो आपके पास UPI Id जरुर होना चाहिए और आपको यह पता होना चाहिए की UPI Id Kaise Banaye जिसे मैंने ऊपर अच्छे से समझाया है। 

आप अपने  UPI enabled ऍप का इस्तेमाल करके QR कोड स्कैन करके या फ़ोन नंबर एंटर करके पैसे ट्रांसफर और recieve कर सकते हैं। 

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल UPI Id कैसे बनायें इसका जवाब आपको आसानी से हो गया होगा। 

FAQ 

Q: यूपीआई पिन कोड क्या है?

Ans: यूपीआई पिन कोड एक सिक्योरिटी कोड होता जो की पेमेंट करते समय आपको हर बार एंटर करना होता है। 

Q: क्या UPI ऍप से पैसे ट्रांसफर करना फ्री है?

Ans: हाँ UPI ऍप से पैसे ट्रांसफर करना फ्री है.

Q: UPI Id किस प्रकार का होता है?

Ans: एक UPI Id कुछ इस तरह का होता है : abc@bankname;
यहां,
“abc”  या तो आपका पहला नाम, आपका ईमेल पता, या फ़ोन नंबर हो सकता है। 
“Bankname” आपके बैंक का शार्ट नाम होता है।

Leave a Comment