Vodafone VI का नंबर कैसे निकालें? 5 आसान तरीके (2023) | VI Ka Number Kaise Nikale

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की आप VI का नया SIM लेते हैं और उसका नंबर आप भूल जाते हैं और रिचार्ज करते समय या किसी को अपना नंबर देते समय आपको अपना VI नंबर याद नहीं रहता है। 

अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है और आप भी जानना चाहते हैं की vi ka number kaise nikale तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवालों का जवाब आसानी से मिल जाएगा। 

साल 2018 में Vodafone और Idea ये दोनों कंपनी आपस में मिलकर VI कंपनी बन गयी थी और आज के समय में इनके अलग अलग सिम नहीं है बल्कि एक ही सिम है VI नाम से। 

तो चलिए बिना समय गवाएं हम जानते हैं की vi sim ka number kaise check kare?

Vodafone VI का नंबर कैसे निकालें? – VI Sim Ka Number Kaise Nikale

VI Sim का नंबर निकालने के लिए 5 तरीके हैं, आप उन 5 तरीकों में से किसी एक तरीका का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से 1 मिनट के अंदर ही vi का नंबर निकाल सकते हैं। 

सबसे पहले तरीके में USSD कोड से अपने vi sim का नंबर निकाल सकते है, दूसरे तरीके में आप कस्टमर केयर को कॉल करके अपना vi sim का नंबर निकाल सकते है, तीसरे तरीके में अपने दोस्त को कॉल करके, और चौथे तरीके में मोबाइल के सेटिंग में जाकर VI Number देख सकते हैं और पांचवे तरीके में vi app का इस्तेमाल करके VI Number देख सकते हैं। 

तो चलिए vi sim ka number check karne के 5 तरीकों को अच्छे से जानते हैं। 

USSD Code से VI Ka Number Nikale 

आप USSD कोड का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से अपने Vi Sim का नंबर निकाल सकते हैं। यूएसएसडी कोड आपके सिम कार्ड में पहले से ही निश्चित प्रोग्राम (Instruction) मौजूद होते हैं। 

इस तरीके को आजमाने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके मोबाइल में VI SIM डाला गया है और आपका VI Number सक्रिय है। हर टेलीकॉम ऑपरेटर के पास अलग-अलग सेवाओं के लिए यूएसएसडी कोड के अलग-अलग सेट होते हैं। तो, अपना नंबर जानने के लिए:

1) अपने मोबाइल फोन पर Dial ऐप खोलें और डायलर पर जाएं।

2) जिस VI SIM का आप नंबर जानना चाहते हैं उस VI SIM से *199# पर डायल करें।

vi ka number kaise nikale

3) आपको एक फ़्लैश संदेश दिखाई देगा जिसमें MSISDN: XXXXXXXXXX (फ़ोन नंबर) लिखा होगा।

4) मैसेज बंद करने से पहले अपना फोन नंबर नोट कर लें

यदि आपके पास एक फीचर फोन है, तो अपना नंबर जानने के लिए बस *199# डायल करें। एक समान फ्लैश संदेश दिखाई देगा। आप वहां से अपना मोबाइल नंबर नोट कर सकते हैं।

अगर *199# पर डायल करने के बाद कोई error दिखाता है तो आप निचे बताये गए अन्य USSD कोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कई राज्य में अलग अलग USSD कोड काम करते है इसलिए अगर कोई एक code काम नहीं कर रहा है तो निचे बताये गए अन्य कोड का इस्तेमाल एक बार जरूर करें। 

  • *555#
  • *111*2#
  • *131*0#
  • *555*0#
  • *777*0#
  • *555#
  • *555*0*131*0#

कस्टमर केयर के जरिए Vi नंबर चेक करें

यूएसएसडी कोड का उपयोग करने के अलावा, आप अपना Vi Number Kaise Check Kaise Kare यह जानने के लिए सीधे कस्टमर केयर पर कॉल भी कर सकते हैं। 

  • अपने मोबाइल फोन से 199 या 198 पर फ़ोन लगाएं।
  • अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें।
  • अब विकल्प 1 का चयन करें और अब आपको विभिन्न सेवाओं का विकल्प मिलेगा उसमें से विकल्प 4 का चयन करें और कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करके अपने vi sim का नंबर पता करें।

दूसरों को कॉल करके अपना VI नंबर चेक करें

आप अपने दोस्तों का फोन डायल करके आसानी से अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं। बस अपना डायलर ऐप खोलें और अपने दोस्तों का मोबाइल नंबर डायल करें। 

यह ट्रिक तभी काम करेगा अगर आपके vi sim में बैलेंस मौजूद है इसलिए पहले यह चेक कर लें की आपके vi sim में बैलेंस है या नहीं। 

अगर बैलेंस है तो अपने किसी भी पडोसी या घर वालों या फिर दोस्त के मोबाइल पर अपने vi sim से फ़ोन करें उसके बाद उनके फ़ोन पर आपका vi number दिखाई देगा उसे नोट कर लें। 

मोबाइल के सेटिंग से VI Ka Number Kaise Nikale 

अगर आपके लिए ऊपर बताये गए तरीके काम नहीं कर रहे हैं और आपको यह जानना ही है की Vi Ka Number Kaise Pata Kare तो जो तरीका बताने वाला हूँ वह आपके लिए काफी कारगर साबित होगा। 

आप अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर आसानी से VI का नंबर निकाल सकते है। 

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन का सेटिंग खोलें।

vi ka number kaise nikale

 

स्टेप 2: उसके बाद SIM card & mobile data वाले ऑप्शन पर जाएँ। 

vi ka number kaise nikale

स्टेप 3: फिर उस SIM पर क्लिक करें जिसका नंबर आपको पता करना है। 

vi ka number kaise nikale

स्टेप 4: उसके बाद वहां अपने VI Sim का नंबर देख सकते हैं। 

vi ka number kaise nikale

VI ऐप का उपयोग करके VI (वोडाफोन आइडिया) नंबर को चेक करें

एयरटेल और जियो की तरह, VI का भी एक ऍप मौजूद है। इस ऍप का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से अपना वोडाफोन आइडिया नंबर पा सकते हैं। 

अगर आपने पहले ही vi ऍप को डाउनलोड कर लिया है तो आप उसी ऍप में जाकर अपने VI नंबर को देख सकते हैं लेकिन अगर आपने पहले से यानी जब आपको अपना vi नंबर पता था उसी समय आपने VI ऍप को डाउनलोड नहीं किया था तो इस समय आप बिना मोबाइल नंबर के VI App में लॉगिन नहीं हो पाएंगे। लेकिन निचे मैं VI ऍप को इनस्टॉल करने और लॉगिन करने के बारे में बता दिया है। 

vi ka number kaise nikale
  • गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से VI ऐप डाउनलोड करें।
  • एक बार इंस्टॉल हो जाने पर, ऐप खोलें और आपको पहली बार अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
  • अपना नंबर दर्ज करने के बाद, आपको अपने मोबाइल पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा।
  • ओटीपी दर्ज करें और आप ऐप में लॉग इन हो जाएंगे।
  • एक बार लॉग इन करने के बाद, आप कभी भी अपना मोबाइल नंबर देख पाएंगे।

यह भी पढ़ें :

किसी भी SIM का Call History कैसे निकालें? Jio, Airtel, Vodafone मिनटों में 

मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें? 2 मिनट में

अब तक आपको अपना VI Sim Ka Number पता ही चल गया होगा और पता भी क्यों नहीं चलेगा 5 तरीके जो ऊपर मैंने बताया है, उसमें से कोई एक तो जरूर ही आपकी मदद कर दिया होगा।

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल vi ka number kaise nikale इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। 

FAQ 

Q: VI का नंबर कैसे पता करे?

Ans: अपने फ़ोन के डायल पर *199# को डायल करके अपने vi सिम का नंबर पता कर सकते हैं। 

Q: VI किसकी कंपनी है?

Ans: VI, वोडाफोन और आईडिया दोनों की कंपनी है। 

Q: VI कब लांच हुआ था?

Ans: VI साल 2018 में लांच हुआ था।

Leave a Comment