23+ मोबाइल से Video Banane Wala App, No Watermark (2023)

आज के समय में Video कंटेंट की डिमांड तेज़ी से बढ़ी है इसलिए वीडियो बनाने वालों की सँख्या में वृद्धि हुई है, जिन्हे वीडियो बनाने का शौक हैं अक्सर उनके पास मोबाइल होता है इसलिए वे video banane wala app download करने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं। 

आज मैं इस ब्लॉग पोस्ट में सबसे अच्छा video banane ka app कौनसा है इसके बारे में आपको बताऊँगा, आप जितने भी video editing app के बारे में जानेंगे वे सब free हैं और कुछ ऍप without watermark वाला फीचर भी देते हैं। 

लोग ज्यादा करके YouTube वीडियो, YouTube Shorts Video, Instagram Video, फेसबुक वीडियो इत्यादि बनाने के लिए photo se video banane wala app का इस्तेमाल करते हैं, best video banane wale app को जानने के लिए यह ब्लॉग पोस्ट पूरा पढ़ें। 

जितने भी video banane wale app का लिस्ट दूँगा आप उन सभी ऍप को Google Play Store से अपने Android फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं इसी के साथ इन सभी video editing app का फीचर भी आपको बताऊँगा। 

23+ मोबाइल से Video Banane Wala App, No Watermark

App का नाम रेटिंग
KineMaster4.3
InShot4.8
YouCut4.6
Powerdirector4.8
Magisto4.3
Video.Guru4.8
VivaVideo4.4
Glitch4.5
Filmora4.7
Canva4.7
Movavi4.5
Action Director4.5
Videoleap4.5
VN Video Editing App4.4
GoPro Quik4.5
VLLO4.1
Splice4.2
EasyCut4.5
Picsart4.5
Super Studio Video Editor4.4
LightMV4.2
Vita Video Editor4.3
GoCut4.5

अगर आप video banane wala app का इस्तेमाल करके सिर्फ अपने smartphone से बेहतरीन वीडियो बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि सबसे अच्छा video banane wala app का features क्या है? तो चलिए सबसे पहले ज़रा यह जानते हैं कि बेहतरीन video editing app में कौनसे फीचर होते हैं। 

Video Banane Wala App में कौनसे फीचर होने चाहिए?

वैसे तो video editing app में ये सभी फीचर्स होते हैं जैसे – Frame cropping, Trimming, Re-sequencing, Contrast Adjustment, Blurring, Slideshow लेकिन एक pro लेवल का वीडियो बनाने  के लिए सिर्फ इतने फीचर से काम नहीं चलता है, इसके अलावा भी कई फीचर वीडियो एडिटंग ऍप में होना जरुरी है। 

एक Best Video Editing App में ये सभी फीचर्स होने चाहिए :

  • फोटो से वीडियो बनाने के फीचर्स 
  • Glitter Effect वीडियो को शानदार बनाने के लिए
  • Transition इफ़ेक्ट
  • Blend इफ़ेक्ट 
  • Chroma key – ग्रीन स्क्रीन के लिए
  • Slideshow फोटो से वीडियो
  • Stickers
  • Portrait Aspect Ratio (3:4, 9:6, 1:1 इत्यादि)
  • वीडियो स्पीड कम ज्यादा कर सकते हैं 
  • शानदार Templates 
  • वीडियो Trim कर सकें
  • Merge कर सकें
  • Voice चेंज करें
  • Audio स्पीड कम ज्यादा करें
  • Voiceover दे सकें
  • Music ऐड कर सकें, इत्यादि

इसी के साथ video banane wala app अलग अलग कंटेंट फॉर्मेट सपोर्ट करना चाहिए जैसे : 

  • Video: MP4, MOV, AVI, WMV
  • Audio: MP3, WAV, AICC
  • Images: JPG, PNG, HEIC

अगर आप हाई क्वालिटी वीडियो बनाना चाहते हैं तो ऊपर बताये गए फीचर्स वीडियो एडिटिंग ऍप में जरूर होना चाहिए। इस ब्लॉग पोस्ट में जितने भी वीडियो बनाने वाले ऍप हैं उनमे लगभग सभी फीचर मौजूद हैं। 

तो चलिए बिना समय गवाएँ Video Banane Wale App के बारे में जान लेते हैं। 

1) KineMaster – Best Video Banane Wala App 

आज के समय में KineMaster, नंबर 1 वीडियो एडिटिंग ऍप है क्योंकि इसमें काफी बढियाँ फीचर्स मौजूद हैं वो भी Free में। ये समझ लो की जैसे किसी कंप्यूटर वाले वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में फीचर होते हैं लगभग इसमें भी वैसे फीचर्स हैं। 

kinemaster video banane wala app

इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी प्लेटफार्म के लिए वीडियो बना सकते हैं जैसे – YouTube, Facebook, Instagram, Moj App, MX TakaTak इत्यादि। KineMaster का इस्तेमाल करके आप आसानी से photo se video भी बना सकते हैं।

KineMaster App की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आप हाई क्वालिटी वीडियो एक्सपोर्ट कर सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल करोड़ों वीडियो बनाने के लिए करते हैं।

ऐप KineMaster
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 10 करोड़+
मुख्य फीचर्स Merge Videos, Chroma Key, Add Effects, Keyframe Animation
रेटिंग 4.3
प्लेटफॉर्म Android/ios

इसका इंटरफेस भी काफी आसान और अच्छा है जिसका इस्तेमाल नए लोग आसानी से कर सकते हैं। KineMaster को मैंने खुद भी यूज किया है और मुझे इसका इस्तेमाल करके विडियो बनाने में काफी मजा आया था।

KineMaster Video Banane Wale App में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • Video Cut करें
  • दो एलिमेंट को Merge करें
  • Images जोड़ सकते हैं
  • इसमें मौजूद free म्यूजिक का इस्तेमाल करें
  • Animation बनाएं
  • Chroma इफेक्ट का इस्तेमाल करें
  • Sound effects दे सकते हैं 
  • Stickers का इस्तेमाल करें 
  • Video template से आकर्षक वीडियो बनायें 
  • Speed controller भी है 
  • Video reverse करें
  • वीडियो का बैकग्राउंड बदलें
  • Video crop करें
  • वीडियो में Zoom करें
  • Voice चेंज करें
  • HD क्वालिटी एक्सपोर्ट, और बहुत कुछ

KineMaster App की सबसे अच्छी बात यह है की आप इसमें ऑफलाइन मोड में वीडियो एडिट कर सकते हैं। एक बार जब आपका वीडियो एडिट हो जाता है तो आप उसे 4K 60FPS क्वालिटी में एक्सपोर्ट कर सकते हैं। 

Note: आगे आप Without Watermark वाले Video Editing App के बारे में भी जानेंगे इसलिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें।

KineMaster के कुछ नुकसान : 

  • Free वाले वर्शन में watermark होता है 
  • 3GB से कम RAM वाले मोबाइल में यह सही से काम नहीं करता है 

अगर आप वीडियो एडिटिंग में अभी नए हैं तो KineMaster आपके लिए best video banane wala app साबित हो सकता है और आप इसके free वर्शन का इस्तेमाल करके ही अच्छा खासा वीडियो बना सकते है। 


2) InShot Video Editor – Video Banane Ka App 

inshot video banane wala app

InShot एक सम्पूर्ण video editing ऍप है क्यूंकि इसमें आपको भर भर के फीचर्स मिलते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप बेहतरीन वीडियो अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके ही बना सकते हैं। इसमें आपको slow motion effect, background blur, Adjust speed (0.2x से 100x) जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। 

ऐप Inshot
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 50 करोड़+
मुख्य फीचर्स Mask, Merge Videos, Chroma Key, Add Effects, Keyframe Animation
रेटिंग 4.8
प्लेटफॉर्म Android/ios

इसका इंटरफ़ेस काफी सिंपल है इसलिए इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसमें आपको photo se video बनाने का फीचर भी मिलता है। आप किसी भी प्लैटफॉर्म के लिए इसपर वीडियो बना सकते है जैसे – YouTube, Instagram, WhatsApp, Facebook, इत्यादि। 

InShot के Free वर्शन में ही आपको कई सारे फीचर मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप हाई क्वालिटी वीडियो आसानी से बना सकते हैं। इसमें आपको 60 से भी अधिक transition के ऑप्शन मिलते हैं। 

InShot Video Banane Wale App में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • दो एलिमेंट को Merge करें
  • Images जोड़ सकते हैं
  • इसमें मौजूद free म्यूजिक का इस्तेमाल करें
  • Animation बनाएं
  • Chroma इफेक्ट का इस्तेमाल करें
  • वीडियो का बैकग्राउंड बदलें
  • Voice चेंज करें
  • Video reverse करें
  • AI-based body effects
  • Picture-in-Picture (PIP)
  • Blend mode का इस्तेमाल करें 
  • Sound effects से वीडियो आकर्षक बनायें 
  • 1000+ Stickers भी हैं 
  • वीडियो template का इस्तेमाल करें 
  • Speed controller 
  • HD क्वालिटी एक्सपोर्ट, और बहुत कुछ

InShot Video Editing App के अंदर AI पर आधारित body effects का इस्तेमाल हुआ है जो की body effect वाले काम को और भी आसान बना देता है। 

InShot में color picker का भी ऑप्शन है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी स्क्रीन के किसी भी कलर को चुनकर वीडियो के बैकग्राउंड में उसी कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

InShot के कुछ नुकसान : 

  • Free वाले वर्शन में watermark होता है 
  • आप एक साथ कई वीडियो और साउंडट्रैक नहीं जोड़ सकते

3) YouCut वीडियो एडिटर – Video Banane Wala App

youcut video banane wala app

YouCut video maker उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो की video editing में अभी नए हैं। क्या आप जानते हैं YouCut app का इस्तेमाल आप Free में कर सकते हैं वो भी watermark के बिना ही। 

YouCut का इस्तेमाल करीब 10 करोड़ से भी अधिक लोग करते हैं, गूगल प्लेस्टोर पर इस video banane wale app की रेटिंग 4.6 है। इसका इस्तेमाल करके आप pro lelvel का वीडियो एडिट कर सकते हैं।

ऐप YouCut
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 10 करोड़+
मुख्य फीचर्स Compressor, No Watermark, Merge Videos,Fast/slow motion, Chroma Key
रेटिंग 4.6
प्लेटफॉर्म Android/ios

YouCut का इस्तेमाल करके आप जो भी विडियो बनाएंगे उसे HD क्वालिटी में export कर सकते हैं। इसमें आपको special effect का भी ऑप्शन मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप videos को और भी अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

InShot Video Banane Wale App में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • No Watermark
  • दो एलिमेंट को Merge करें
  • Images जोड़ सकते हैं
  • इसमें मौजूद free म्यूजिक का इस्तेमाल करें
  • Animation बनाएं
  • HD क्वालिटी वीडियो एक्सपोर्ट 
  • वीडियो का स्पीड कंट्रोल करें
  • Chroma Key
  • Voice चेंज करें
  • Video reverse करें
  • Slideshow बनाएं
  • FX इफेक्ट्स
  • वीडियो का बैकग्राउंड चेंज करें
  • Aspect Ratio (1:1, 16:9, 3:2, etc.)
  • Sound effects 
  • Stickers 
  • Video template भी हैं

कई बार ऐसा होता है की HD क्वालिटी वीडियो बनाने के चक्कर में वीडियो साइज काफी बड़ा हो जाता है लेकिन YouCut में आपको विडियो compressor मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप विडियोज को साइज कम कर सकते हैं।

जितने भी फीचर एक pro video editor में होते हैं लगभग वे सभी फीचर YouCut में भी मौजूद है। आप जो भी विडियो बनाते हैं उसका स्पीड (0.2x – 100x) भी कंट्रोल कर सकते हैं।


4) Powerdirector Video Editing App – वीडियो बनाने वाला ऍप 

Powerdirector Video Editing App - वीडियो बनाने वाला ऍप 

अगर आप फ़ास्ट और user-friendly इंटरफ़ेस वाले वीडियो एडिटिंग ऍप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Powerdirector आपके लिए सबसे बेहतरीन video banane wala app साबित हो सकता है। 

इसका इस्तेमाल करके आप slideshow और photo se video भी आसानी से बना सकते हैं। Powerdirector में आप 360 वीडियो भी एडिट कर सकते हैं। 

ऐप Powerdirector
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 10 करोड़+
मुख्य फीचर्स Mask, Merge Videos, Chroma Key, Add Effects, Keyframe Animation
रेटिंग 4.8
प्लेटफॉर्म Android/ios

Powerdirector में मल्टीमीडिया (वीडियो, इमेज, GIF) का भी सपोर्ट होता है, इसमें आप वीडियो के स्पीड की गति को कम या ज्यादा कर सकते हैं और ट्रांजीशन का इस्तेमाल करके आप वीडियो में जान डाल सकते हैं। 

Powerdirector Video Banane Wale App में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • Images जोड़ सकते हैं
  • इसमें मौजूद free म्यूजिक का इस्तेमाल करें
  • Animation बनाएं
  • Chroma इफेक्ट का इस्तेमाल करें
  • 3D Video Editing
  • Voice चेंज करें
  • Video reverse करें
  • Panning
  • Zooming
  • Brand Overlay
  • Color Grading
  • Sound effects 
  • Video template भी हैं
  • Speed controller 
  • 4K एक्सपोर्ट 

Powerdirector ऍप का इस्तेमाल करके आप 4K क्वालिटी में वीडियोस एडिट करके उसे एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं। इस ऍप की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आपको कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है। 

इसके अंदर आपको कई टेम्पलेट्स भी मिलते हैं जिसका इस्तेमाल करके वीडियो एडिट करना काफी आसान होता है। Powerdirector app में ढेरों इमेज लाइब्रेरी हैं जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से वीडियो बना सकते हैं। 

Powerdirector के कुछ नुकसान : 

  • Free वाले वर्शन में watermark होता है 
  • कम RAM वाले मोबाइल में rendering थोड़ा धीमा हो जाता है

5) Magisto Video Editor 

Magisto Video Editor 

Magisto Video Editing App उनके लिए काफी बढ़िया। है जोकि photo se video banane wala app सर्च कर रहे हैं। इसका इस्तेमाल करके आप एक छोटा मूवी भी बना सकते हैं। Video banane wala app आपको गूगल प्लेस्टोर पर free में मिल जाता है।

Magisto app में AI आधारित एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो की वीडियो को बेस्ट बनाने के लिए अपने हिसाब से ग्राफिक, इफेक्ट, फिल्टर और म्यूजिक जोड़ सकता है। यह app Google Play Editors choice लिस्ट में भी है।

ऐप Powerdirector
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 5 करोड़+
मुख्य फीचर्स Filters, Merge Videos, Reorder, Add Effects, Keyframe Animation
रेटिंग 4.3
प्लेटफॉर्म Android/ios

आप अपने विडियोज को क्रिएटिव तरीके से एडिट करने के लिए font को अलग अलग कलर दे सकते हैं और इसका ओरिएंटेशन भी बदल सकते हैं।

Magisto Video Banane Wale App में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • Trim कर सकते हैं
  • Images जोड़ सकते हैं
  • इसमें मौजूद free म्यूजिक का इस्तेमाल करें
  • Reorder करें
  • Merge कर सकते हैं
  • Voice चेंज करें
  • Video reverse करें
  • Collage
  • Zooming करें
  • 100+ Stickers
  • Color Grading
  • Sound effects 
  • Video template भी हैं

इसमें आपको 100 से भी अधिक stickers मिलते हैं, Collage बना सकते हैं, दो विडियोज को आपस में merge कर सकते हैं, म्यूजिक library है जिसमे से आप म्यूजिक चुन सकते हैं, और भी बहुत कुछ।

कुलमिलाकर कहूं तो, अगर आप मिनटों के अंदर ही slideshow और collage video बनाना चाहते हैं तो Magisto app आपके लिए best video banane wala app साबित हो सकता है।

Magisto के कुछ नुकसान:

  • Free वाले वर्जन में watermark होता है
  • इसका प्रीमियम वर्जन थोड़ा महंगा है

6) Video Maker – Video.Guru

Video Maker – Video.Guru सबसे बेहतरीन वीडियो एडिटिंग apps में से एक है, इसका इस्तेमाल करके आप YouTube, YTShorts, Instagram, Reels, Facebook इत्यादि के लिए आसानी से वीडियो बना सकते हैं। 

Video Maker – Video.Guru की सबसे खास बात यह है की इसमें जब आप वीडियो एक्सपोर्ट करते हैं तो उसमें watermark नहीं होता है वो भी Free वाले वर्शन में। आप इसके 50 से भी अधिक ट्रांजीशन effect का इस्तेमाल  कर सकते हैं। 

ऐप Video Maker – Video.Guru
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 5 करोड़+
मुख्य फीचर्स No Watermark, Merge Videos, Reorder, Recorders, Keyframe Animation
रेटिंग 4.8
प्लेटफॉर्म Android/ios

Video Maker – Video.Guru में आपको दर्जनों से भी अधिक फ्री HD म्यूजिक मिलते हैं, स्पेशल इफ़ेक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, Glitch ट्रांजीशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, आप वीडियो का स्पीड कम ज्यादा (0.2x से 100x) कर सकते हैं, वीडियो के बैकग्राउंड को बदल सकते हैं इसके आलावा भी इसमें कई सारे फीचर्स हैं। 

Video Maker – Video.Guru में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • वीडियो कंप्रेस कर सकते हैं 
  • Images जोड़ सकते हैं
  • इसमें मौजूद free म्यूजिक का इस्तेमाल करें
  • वीडियो Trim कर सकते हैं
  • No Watermark 
  • Reorder
  • Merge कर सकते हैं
  • Voice चेंज करें
  • Video reverse करें
  • वीडियो क्रॉप कर सकते हैं 
  • Sound effects 
  • HD एक्सपोर्ट 

कई सारे ऍप में जब आप वीडियो में HD एक्सपोर्ट का ऑप्शन नहीं मिलता है लेकिन इसमें आप किसी भी वीडियो को HD क्वालिटी में एक्सपोर्ट कर सकते हैं। वीडियो में आप अलग अलग stickers और साउंड effects का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

Video Maker – Video.Guru के कुछ नुकसान : 

  • इसका इस्तेमाल आप Android 6 से निचले वर्शन में नहीं कर सकते हैं 

7) VivaVideo – Video Banane Wala App 

VivaVideo का इस्तेमाल कोई भी बहुत ही आसानी से कर सकता है क्यूंकि इसका इंटरफ़ेस काफी ज्यादा आसान है, इसमें आपको AI इफेक्ट्स मिलते हैं जो की आपके videoe diting काम को आसान बना देता है। 

VivaVideo में आपको वीडियो टेम्पलेट्स भी मिलते हैं, इसमें आप photo se video बना सकते हैं, इसमें GIF को बिना बैकग्राउंड के साथ एक्सपोर्ट कर सकते हैं, स्पेसल इफ़ेक्ट से वीडियो को cool बना सकते हैं। 

ऐप VivaVideo
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 50 करोड़+
मुख्य फीचर्स FX Effects, HD & 4K Export, Merge Videos, Speed Change (0.1 – 10x) , Keyframe Animation
रेटिंग 4.6
प्लेटफॉर्म Android/ios

आप वीडियो के किसी भी पार्ट को अपने हिसाब से काट सकते हैं और फिर उसे रोटेट कर सकते हैं, ऑडियो का वॉल्यूम adjust कर सकते हैं, वीडियो में साउंड इफ़ेक्ट ad कर सकते हैं। 

VivaVideo में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • Text Animation करें 
  • Images जोड़ सकते हैं
  • इसमें मौजूद free म्यूजिक का इस्तेमाल करें
  • वीडियो Trim कर सकते हैं
  • Glitch Effect 
  • Reorder
  • Merge कर सकते हैं
  • Voice चेंज करें
  • Video reverse करें
  • वीडियो क्रॉप कर सकते हैं 
  • Sound effects 
  • Full HD 1080p & 4K एक्सपोर्ट 

इसमें आप खुद के आवाज का Voiceover कर सकते हैं, Background हटा सकते हैं, Background  Blur कर सकते हैं, इमेजेज या वीडियोस में एनीमेशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

अगर आप YouTube, YouTubeShorts , InstagramReels, Instagram, या फिर Facebook के लिए फ्री में वीडियो बनाना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा video banane ka app सबित हो सकता है। 

Video Maker – VivaVideo के कुछ नुकसान : 

  • Free वाले वर्शन में Watermark होता है 
  • इसका इस्तेमाल आप Android 5 से निचले वर्शन में नहीं कर सकते हैं 

8) Glitch Video Editor

अगर आप Glitch वीडियो बनाना चाहते हैं तो Glitch Video Editor आपके लिए सबसे बेस्ट वीडियो बनाने वाला ऍप साबित हो सकता है। इसमें आपको 100 से भी अधिक Glitch इफ़ेक्ट मिलता है जो की आपके वीडियो को काफी तेजस बना देता है। 

कुछ निम्लिखित Glitch Effect

– Retro VHS, Chrome, Shadow, RGB

– VCR, Old TV, Noise, Monitor, glitter

– HeartBeat, Soul, Vibrate, Xray, Neon

– Noise, Mirror, Wave, Droste, Negative

– Pixel, Cyber, Moire, Aesthetic Effects

ऐप Glitch Video Editor
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 50 करोड़+
मुख्य फीचर्स Glitch Effects, Camcorder, Merge Videos, Retro Filter & Transition Effect, Keyframe Animation
रेटिंग 4.5
प्लेटफॉर्म Android/ios

आप अपने स्मार्टफोन से ही म्यूजिक को इसमें एक्सपोर्ट कर सकते हैं उसके बाद अलग अलग वीडियोस को गैलरी से एक्सपोर्ट करके उसे trim & merge कर सकते हैं, transition effect दे सकते हैं, aspect ratio (1:1, 16:9, इत्यादि) के हिसाब से वीडियो बना सकते हैं। 

Glitch Video Editor में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • Glitch Effect जैसे – Retro VHS, Glitter, Neon 
  • Images जोड़ सकते हैं
  • अलग अलग वीडियो जोड़ सकते हैं 
  • Aspect Ratio (1:1, 16:9, इत्यादि)
  • वीडियो Trim कर सकते हैं
  • Reorder
  • Merge कर सकते हैं
  • Voice चेंज करें
  • Video reverse करें
  • वीडियो क्रॉप कर सकते हैं 
  • Sound effects 

Glitch Video Editor की सबसे खास बात यह है की इसमें आप Glitter, Neon जैसे ढेरों glitch इफ़ेक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने वीडियो का volume अपने हिसाब से कम या ज्यादा कर सकते हैं। जब आपका वीडियो बन जाता है तो उसे आप सोशल मीडिया जैसे – Instagram, YouTube, Facebook इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं। 

Glitch Video Editor के कुछ नुकसान : 

  • Free वाले वर्शन में Watermark होता है 
  • इसका इस्तेमाल आप Android 5 से निचले वर्शन में नहीं कर सकते हैं 

9) Filmora Video Editing App 

Filmora सबसे अच्छे video banane wale app में से एक है, इसका इस्तेमाल करके आप YouTube, Instagram, Facebook इत्यादि के लिए आसानी से वीडियो बना सकते हैं। Playstore पर इसकी रेटिंग 4.7 है।

इसमें विडियो टेम्पलेट, स्पेशल इफेक्ट, फिल्टर, Background remover, Emoji, photo se video, animation जैसे कई सारे कमाल के वीडियो एडिटिंग फीचर्स हैं।

ऐप Filmora
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 5 करोड़+
मुख्य फीचर्स Special Effects, 1000 Music, Merge Videos, Voice Enhancement & Transition Effects, Keyframe Animation
रेटिंग 4.7
प्लेटफॉर्म Android/ios

इसके keyframe animation tool का इस्तेमाल करके आप वीडियो का स्पीड, डायरेक्शन, और orientation बदल सकते हैं। अलग अलग सीन बनाने के लिए आप 200 से भी अधिक sticker और emoji का उपयोग कर सकते हैं।

Filmora Video Editor में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:।

  • Special Effect 
  • Images जोड़ सकते हैं
  • अलग अलग वीडियो जोड़ सकते हैं 
  • Aspect Ratio (1:1, 16:9, इत्यादि)
  • वीडियो Trim कर सकते हैं
  • Reorder करें
  • Merge कर सकते हैं
  • Voice चेंज करें
  • Video reverse करें
  • वीडियो क्रॉप कर सकते हैं 
  • Sound effects 
  • HD में export करें
  • Background Blur करें
  • Audio स्पीड कम ज्यादा करें
  • Glitch effect

Filmora video editing app में आप video merge, voice reverse, crop, background blur, reorder, और Glitch effect का इस्तेमाल करके अपने वीडियो को काफी आकर्षक बना सकते हैं।

Filmora App से वीडियो बनाना काफी आसान है और नए लोग इसे काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एक बार जब आपका वीडियो बन जाता है तो आप HD क्वालिटी में वीडियो एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

Filmora के कुछ नुकसान:

  • इसके Free वर्जन में Watermark होता है

10) Canva – video banane wala app

अगर आप किसी ऐसे वीडियो बनाने वाले ऐप को खोज रहे हैं जिसमें फोटो एडिटिंग भी कर सकें तो Canva आपके लिए best video editing app साबित हो सकता है। इसमें आप ग्राफिक डिजाइन, फोटो एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग आसानी से कर सकते हैं।

इसके app में आपको विडियो layout, music track, effects, transition जैसे कई फीचर्स मिलते हैं जिसे कोई beginner भी इस्तेमाल कर सकता है। इसमें आप photo se video काफी आसानी से बना सकते हैं।

ऐप Canva
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 10 करोड़+
मुख्य फीचर्स Sound Effects, Music, Merge Videos, Slideshow & Transition Effects, Audio Track
रेटिंग 4.7
प्लेटफॉर्म Android/ios

इसके अंदर आपको 20 लाख से भी अधिक royalty free music, watermark free videos, 500 fonts, illustration, photo frames इत्यादि मिलते हैं जो की आपके वीडियो एडिटिंग वाले काम को आसान बना देते हैं।

Filmora Video Editor में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • Images जोड़ सकते हैं
  • अलग अलग वीडियो जोड़ सकते हैं 
  • Aspect Ratio (1:1, 16:9, इत्यादि)
  • वीडियो Trim कर सकते हैं
  • Reorder
  • Merge कर सकते हैं
  • Voice चेंज करें
  • HD में export करें
  • Audio स्पीड कम ज्यादा करें
  • Voiceover
  • Transition
  • Layout

Google Play Store पर Canva की रेटिंग 4.5 है जिसे 1 करोड़ लोगों ने रेट किया है, आप इसी बात से Canva की प्रसिद्धि का अंदाजा लगा सकते हैं। और करीब 10 करोड़ से भी अधिक लोग इसका इस्तेमाल video editing, graphic design, और photo editing के लिए करते हैं।

Canva के कुछ नुकसान:

  • इसमें विडियो एडिट करने के लिए आपको एक्टिव इंटरनेट होना चाहिए

11) Movavi Clips

अगर आप किसी quick & fast video banane wale app कि तलाश में हैं तो Movavi Video Editing App आपके लिए बेहतर ऐप साबित हो सकता है। इसका इंटरफेस user friendly होने के साथ काफी आसान भी है।

इसमें आपको कई सारे वीडियो एडिटिंग टूल मिलते हैं जैसे – cropping, rotating, filter, transition, sticker इत्यादि जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से वीडियो बना सकते हैं। 

ऐप Movavi
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 1 करोड़+
मुख्य फीचर्स Smooth Transition, Fade Effect, Merge Videos, Voiceover & Transition Effect, Audio Track
रेटिंग 4.5
प्लेटफॉर्म Android/ios

Movavi video editing app के 1 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसका रेटिंग 4.5 है। अगर आपके पास Android स्मार्टफोन है तो इसके 53 MB फाइल को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं। 

Movavi में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • Images जोड़ सकते हैं
  • Slideshow 
  • Stickers 
  • वीडियो Trim कर सकते हैं
  • Color Filter 
  • Merge कर सकते हैं
  • Slow Motion 
  • Voice चेंज करें
  • HD में export करें
  • Audio स्पीड कम ज्यादा करें
  • Voiceover
  • Transition
  • Layout

Movavi app में आपको कई सारे शानदार फीचर्स मिलते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप आकर्षक वीडियो बना सकते हैं, इसमें slideshow, slowmotion, audio speed, voiceover, इत्यादि शामिल हैं। 

Movavi के कुछ नुकसान:

  • इसके Free वर्शन में Watermark होता है 
  • Android 7 के से कम वाले डिवाइस पर यह नहीं चलता है 

12) Action Director – Video Making App

Action Director आपके वीडियो एडिटिंग काम को काफी आसान बना देता है, इसमें आप वीडियो रिकॉर्डिंग, एडिटिंग, और एक्सपोर्ट काफी आसानी से कर सकते हैं। 

इसमें आप video editing टुटोरिअल देखकर वीडियो एडिटिंग सीख सकते हैं। इसमें आपको कई सारे टूल्स मिलते हैं जैसे – crop, trim, music, animation इत्यादि जो की आपके वीडियो एडिटिंग काम को आसान कर देते हैं। 

ऐप Action Director 
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 1 करोड़+
मुख्य फीचर्स Transition, Slow Motion, Merge Videos, Animated Sticker, 4K Export, Audio Track
रेटिंग 4.5
प्लेटफॉर्म Android/ios

Action Director App को करीब 1 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है और गूगल प्लेस्टोर पर इसको 4.5 की रेटिंग भी मिली है इससे आप यह समझ सकते हैं की इसको लोग कितना पसंद करते हैं। 

Action Director में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • वीडियो Speed मैनेज करें 
  • Repeat & Rewind करें 
  • Animated Stickers 
  • वीडियो Trim कर सकते हैं
  • Color Filter 
  • Merge कर सकते हैं
  • Slow Motion 
  • Voice चेंज करें
  • Audio स्पीड कम ज्यादा करें
  • Voiceover
  • Transition
  • 4K एक्सपोर्ट क्वालिटी 

वीडियो को बढ़िया लुक देने के लिए आप Animated Stickers का इस्तेमाल कर सकते हैं, वीडियो को Repeat & Rewind कर सकते हैं, Slow Motion इफ़ेक्ट से वीडियो को आकर्षक बना सकते हैं। वीडियो को आप 4K क्वालिटी में एक्सपोर्ट कर सकते हैं। 

Action Director के कुछ नुकसान:

  • Android 6 के से कम वाले डिवाइस पर यह नहीं चलता है 

13) Videoleap – Video Banane Wala App 

अगर आप best video maker app सर्च कर रहे हैं तो Videoleap का इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए, इसका इस्तेमाल करके आप मिनटों के अंदर बेहतरीन वीडियो बनाकर उसे शेयर कर सकते हैं। 

इसके अंदर आपको कमाल के वीडियो एडटिंग टूल मिलते हैं जैसे – chroma key जो की आपको ग्रीन स्क्रीन वीडियो एडिट करने में मदद करता है, Slideshow मेकर, कई सारे वीडियो टेम्पलेट, इत्यादि। 

ऐप Videoleap
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 50 लाख 
मुख्य फीचर्स Special Effects, Chroma Key, Merge Videos, Masking, Blending, Audio Track
रेटिंग 4.5
प्लेटफॉर्म Android/ios

Videoleap को करीब 50 लाख से भी अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 है। इसका इस्तेमाल जो वीडियो एडिटंग में नए लोग होते हैं वे भी आसानी से कर सकते हैं। 

Videoleap में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • Aspect Ratio
  • No Watermark 
  • Cinematic Transitions 
  • वीडियो Trim कर सकते हैं
  • Chroma Key 
  • Merge कर सकते हैं
  • Slow Motion 
  • Voice चेंज करें
  • Audio स्पीड कम ज्यादा करें
  • Voiceover
  • Special Effects 

इसमें ऐसे कई सारे फीचर हैं जो की आपके वीडियो को काफी आकर्षक लुक दे सकते हैं जैसे – slow motion, special effects, voiceover, cinematic transition इत्यादि। 

Videoleap के कुछ नुकसान:

  • Android 8 वर्शन से कम वाले डिवाइस पर यह नहीं चलता है 

14) VN Video Editing App

अगर आप without watermark वाले वीडियो एडिटिंग ऐप की तलाश में हैं तो VN App आपके लिए बेस्ट चॉइस साबित हो सकता है। यह एक डाउनलोड फ्रेंडली विडियो बनाने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल कोई नया डाउनलोड  भी आसानी से कर सकता है।

इसमें आपको कई सारे वीडियो एडिटिंग टूल्स मिलते हैं जैसे – quick rough cut, reorder, save drafts, music, trending effects, speed, transitions इत्यादि जो की आपके वीडियो एडिटिंग काम को आसान बना देते हैं।

ऐप VN Video Editing App
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 10 करोड़ 
मुख्य फीचर्स Rich Filter, Keyframe Animation, Freeze Frame, Merge Videos, Protection Mode, Audio Track
रेटिंग 4.4
प्लेटफॉर्म Android/ios

VN Video Editing App के करीब 10 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर 4.4 की इसकी रेटिंग है। सबसे अच्छी बात यह है की इसके free version में watermark नही होता है।

VN Video Editing App में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • No Watermark 
  • Stickers
  • शानदार Templates
  • वीडियो Trim कर सकते हैं
  • Merge कर सकते हैं
  • Voice चेंज करें
  • Audio स्पीड कम ज्यादा करें
  • Voiceover
  • Special Effects 
  • Reverse & Zoom
  • Font Library

VN Video Editing App में आपको Reverse & Zoom, Voiceover, Font Library, Freeze Frame, Creative Template, keyframe animation जैसे कई फीचर्स मिलते हैं जो की आपको आकर्षक वीडियो बनाने में मदद करते हैं।

VN Video Editing App के कुछ नुकसान:

  • Android 5 वर्शन से कम वाले डिवाइस पर यह नहीं चलता है 

15) GoPro Quik Video Editing App

GoPro Quik एक और No Watermark video banane wala app है जिसका इस्तेमाल करके आप शानदार विडियोज बना सकते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इसकी मदद से आप photo se video भी आसानी से बना सकते हैं।

इसकी सबसे खास बात यह है की ये आपके वीडियो को automatic भी एडिट कर सकता है यानी आपके वीडियो में ट्रांजिशन, एनीमेशन, जैसे कई सारे इफेक्ट को खुद से ही add कर सकता है। जो beginner लोग होते हैं वे भी आसानी से इस वीडियो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐप GoPro Quik
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 1 करोड़ 
मुख्य फीचर्स Automatic Edit, Unlimited Backup, Sync Clips, Merge Videos, Protection Mode, Audio Track
रेटिंग 4.5
प्लेटफॉर्म Android/ios

GoPro Quik video banane wale app के 1 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसका 4.5 रेटिंग है। अगर आपके पास Android device है तो इसके 122 MB फाइल को डाउनलोड करके आसानी से विडियोज एडिट कर सकते हैं।

GoPro Quik Video Editing App में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • No Watermark 
  • Transition
  • Music
  • Stickers
  • शानदार Templates
  • वीडियो Trim कर सकते हैं
  • Merge कर सकते हैं
  • Voice चेंज करें
  • Audio स्पीड कम ज्यादा करें
  • Voiceover
  • Reverse & Zoom
  • Font Library
  • Filters

GoPro Quik video banane wale app में आपको filters, font library, voiceover, transition, templates, stickers जैसे कई फीचर्स मिलते हैं जो को आकर्षक वीडियो बनाने में काम आते हैं।

GoPro Quik App के कुछ नुकसान:

  • Android 9 वर्शन से कम वाले डिवाइस पर यह नहीं चलता है

16) VLLO Video Editor

VLLO सबसे शानदार वीडियो बनाने वाले ऐप में से एक है, इसका इस्तेमाल करके आप quickly video बना सकते हैं। इस ऐप की सबसे खास बात यह है की इसमें आप जब आप विडियो एक्सपोर्ट करते हैं तो watermark नही होता है।

VLLO video editing app में आपको ऐसे कई सारे टूल मिलते हैं जो कि आपके काम को आसान बना देते हैं जैसे – split, transition, chroma key (ग्रीन स्क्रीन के लिए), PIP, mosaic इत्यादि।

ऐप VLLO
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 1 करोड़ 
मुख्य फीचर्स Chroma Key, PIP, Keyframe Animation, Merge Videos, Audio Track
रेटिंग 4.1
प्लेटफॉर्म Android/ios

VLLO app के 1 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग करीब 4.1 है। अगर आपके पास Android स्मार्टफोन है तो आप इसके 101 MB file को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं।

VLLO App में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • No Watermark 
  • Transition
  • Reverse
  • 2200+ Stickers
  • शानदार Templates
  • वीडियो Trim कर सकते हैं
  • Merge कर सकते हैं
  • Voice चेंज करें
  • Audio स्पीड कम ज्यादा करें
  • Voiceover
  • 4K video export
  • 200+ Music
  • Brightness
  • Hue
  • Saturation

VLLO app से आप किसी भी प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो बना सकते हैं चाहे YouTube, Instagram, Facebook, या Reels हो। इसमें आप 4K क्वालिटी में वीडियो एक्सपोर्ट कर सकते हैं। इसके अंदर आपको 2200 से भी अधिक sticker मिलते हैं जिससे आप विडियो को आकर्षक लुक दे सकते हैं।

VLLO App के कुछ नुकसान:

  • Android 6 वर्जन से कम वाले डिवाइस पर यह सपोर्ट नहीं करता है

17) Splice Video Maker – Video Banane Wala App

अगर आप desktop लेवल का वीडियो एडिटिंग अपने स्मार्टफोन पर करना चाहते हैं तो Splice video banane wala app आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इसका इंटरफेस काफी ज्यादा सिंपल है जिसे beginner भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अंदर आपको कई सारे वीडियो editing tool मिलते हैं जैसे – trim, music, adjust speed, merge, join, aspect ratio, slow motion effect, transition इत्यादि।

ऐप Splice
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 10 लाख
मुख्य फीचर्स Transition, Keyframe Animation, Merge Videos, Slow Motion, Audio Track
रेटिंग 4.2
प्लेटफॉर्म Android/ios

Splice video making app सबसे पॉपुलर वीडियो एडिटिंग ऐप में से एक है। इसके करीब 10 लाख डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर Splice app की रेटिंग 4.2 है। इसकी डाउनलोड फाइल साइज करीब 90 MB है।

Splice App में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • No Watermark 
  • Transition
  • Reverse
  • Stickers
  • शानदार Templates
  • वीडियो Trim कर सकते हैं
  • Merge कर सकते हैं
  • Voice चेंज करें
  • Audio स्पीड कम ज्यादा करें
  • Voiceover
  • Music
  • HD export

Splice App की सबसे खास बात यह है की इसमें जब आप वीडियो एक्सपोर्ट करते हैं तो वीडियो में watermark नही होता है। इसमें मौजूद कई सारे sticker, transition, music, effect से आप आकर्षक वीडियो बना सकते हैं।

Splice App के कुछ नुकसान:

  • Android 8 वर्जन से कम वाले डिवाइस पर यह सपोर्ट नहीं करता है

18) EasyCut Video Editing App – Video Banane Wala App 

अगर आप कोई powerfull वीडियो एडिटिंग ऍप के बारे में सर्च कर रहे हैं तो EasyCut App का इस्तेमाल एक बार आपको जरूर करना चाहिए। इसका डाउनलोड  इंटरफ़ेस काफी बढ़िया हैं जिसे नए लोग आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसके अंदर कई सारे video editing tools हैं जैसे – music, effects, filters, stickers, motion, subtitles इत्यादि जो की आपके वीडियो एडिटिंग काम को काफी आसान बना देते हैं। 

ऐप EasyCut
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 10 लाख
मुख्य फीचर्स Compress Video, Effects, Filters, Stickers, Slow Motion, Audio Track
रेटिंग 4.5
प्लेटफॉर्म Android/ios

EasyCut App के कुल 1 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं, गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 है और इसका फाइल साइज 48 MB है। इसकी सबसे अच्छा बात यह है की इसमें Watermark नहीं होता है। 

EasyCut App में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • Watermark नहीं है 
  • वीडियो Compress करें 
  • Transition इफ़ेक्ट अच्छा है 
  • वीडियो Reverse करें 
  • वीडियो स्पीड कम ज्यादा कर सकते हैं 
  • Stickers का इस्तेमाल करें 
  • शानदार Templates 
  • वीडियो Trim कर सकते हैं
  • Merge कर सकते हैं
  • Voice चेंज करें
  • Audio स्पीड कम ज्यादा करें
  • Voiceover दे सकते हैं 
  • Music ऐड कर सकते हैं 
  • HD क्वालिटी में एक्सपोर्ट करें 

EasyCut App में एक आकर्षक वीडियो बनाने के लिए आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं जैसे – compress, transition, video speed, HD क्वालिटी एक्सपोर्ट, reverse, इत्यादि। 

EasyCut App के कुछ नुकसान:

  • Android 6 वर्जन से कम वाले डिवाइस पर यह सपोर्ट नहीं करता है

19) Picsart Video & Photo Editor 

अगर आप किसी ऐसे video banane wale app की तलाश में हैं जिसमे आप photo भी एडिट कर सकें तो Picsart Video & Photo Editor आपके लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऍप साबित हो सकता है। 

इसमें easy-to-use इंटरफेस और म्यूजिक का इस्तेमाल करके बेहतरीन वीडियो बना सकते हैं, वीडियो को आप सही डायमेंशन में क्रॉप कर सकते हैं, वीडियो में glitch effect दे सकते हैं और भी बहुत कुछ। 

ऐप Picsart
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 100 करोड़
मुख्य फीचर्स Compress Video, Effects, Filters, Stickers, Slow Motion, Audio Track
रेटिंग 4.5
प्लेटफॉर्म Android/ios

Picsart ऍप के popularity का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की इसके 100 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 है। 

Picsart App में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • Glitch Effect का इस्तेमाल करें 
  • Transition इफ़ेक्ट अच्छा है 
  • वीडियो Blend करें 
  • Slideshow बनाएँ 
  • Meme जनरेटर
  • 6 करोड़+ stickers का इस्तेमाल करें 
  • वीडियो स्पीड कम ज्यादा कर सकते हैं 
  • शानदार Templates 
  • वीडियो Trim कर सकते हैं
  • Merge कर सकते हैं
  • Voice चेंज करें
  • Audio स्पीड कम ज्यादा करें
  • Voiceover दे सकते हैं 
  • Music ऐड कर सकते हैं 
  • HD क्वालिटी में एक्सपोर्ट करें 

Picsart का इस्तेमाल करके आप आसानी से photo se video भी बना सकते हैं। इसके अंदर आपको sketcheffect, 6 करोड़ स्टीकर, meme जनरेटर, और AI Avatar भी मिलते हैं। 

Picsart App के कुछ नुकसान:

  • Android 6 वर्जन से कम वाले डिवाइस पर यह सपोर्ट नहीं करता है

20) Super Studio Video Editor 

अगर आप No Watermark वाला वीडियो एडिटिंग ऍप सर्च कर रहे हैं तो Super Studio Video Editor ऍप आपके लिए अच्छा वीडियो एडिटिंग ऍप साबित हो सकता है। 

अगर आप YouTube, Facebook, Instagram के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं तो इस ऍप का इस्तेमाल करके आप आसानी से वीडियो बना सकते हैं। 

ऐप Super Studio Video Editor
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 10 लाख 
मुख्य फीचर्स No Watermark, Music, Filters, Stickers, Filter, Reverse Video 
रेटिंग 4.4
प्लेटफॉर्म Android/ios

Super Studio Video Editor के 10 लाख से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 से भी अधिक है। वीडियो को आप HD क्वालिटी में export कर सकते हैं। 

Super Studio Video Editor App में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • No Watermark 
  • Glitch Effect का इस्तेमाल करें 
  • Transition इफ़ेक्ट अच्छा है 
  • वीडियो स्पेशल इफ़ेक्ट 
  • Slideshow बनाएँ 
  • Stickers का इस्तेमाल करें 
  • वीडियो स्पीड कम ज्यादा कर सकते हैं 
  • Aspect Ratio में वीडियो बनायें 
  • PIP का इस्तेमाल करें 
  • शानदार Templates 
  • वीडियो Trim कर सकते हैं
  • Merge कर सकते हैं
  • Voice चेंज करें
  • Audio स्पीड कम ज्यादा करें
  • Voiceover दे सकते हैं 
  • Music ऐड कर सकते हैं 

Super Studio Video Editor में आपको pro level के वीडियो एडिटिंग फीचर जैसे – PIP, Glitch Effect, Transition, Aspect Ratio, Stickers इत्यादि मिल जाते हैं। 

Super Studio Video Editor App के कुछ नुकसान:

  • Android 6 वर्जन से कम वाले डिवाइस पर यह सपोर्ट नहीं करता है

21) LightMV Video Maker – Video Banane Wala App

LightMV का इस्तेमाल सबसे अधिक intro videos, animations, promotional videos, slideshow बनाने के लिए किया जाता है। इसमें कई सारे templates हैं जो की आपके वीडियो को कूल लुक देते हैं। 

आप YouTube, Facebook, Instagram के लिए इसका इस्तेमाल करके वीडियो बना सकते हैं और फिर शेयर भी कर सकते हैं। इसके Royalty-free Music Library से आप बेहतरीन वीडियो बना सकते हैं। 

ऐप LightMV
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 5 लाख 
मुख्य फीचर्स Aspect Ratio, Video Effects, Filters, Stickers, Filter, 2D & 3D Animation
रेटिंग 4.2
प्लेटफॉर्म Android/ios

LightMV वीडियो एडिटिंग ऍप के 5 लाख से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 4.2 से भी अधिक है। इसका इस्तेमाल करके आप  2D & 3D Animation भी बना सकते हैं। 

LightMV Video Editor App में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • Video Effect का इस्तेमाल करें 
  • Transition इफ़ेक्ट अच्छा है 
  • वीडियो स्पेशल इफ़ेक्ट 
  • Slideshow बनाएँ 
  • Stickers का इस्तेमाल करें 
  • वीडियो स्पीड कम ज्यादा कर सकते हैं 
  • Aspect Ratio में वीडियो बनायें 
  • शानदार Templates 
  • वीडियो Trim कर सकते हैं
  • Merge कर सकते हैं
  • Voice चेंज करें
  • Audio स्पीड कम ज्यादा करें
  • Voiceover दे सकते हैं 
  • Music ऐड कर सकते हैं 

अगर इसका इस्तेमाल करके आप वीडियो बनाना चाहते हैं तो पहले इसके 72 MB फाइल को डाउनलोड करना होगा। इसके वीडियो effects का इस्तेमाल करके आप वीडियो को काफी आकर्षक बना सकते हैं। 

LightMV App के कुछ नुकसान:

  • Android 7 वर्जन से कम वाले डिवाइस पर यह सपोर्ट नहीं करता है

22) Vita Video Editor – Video Banane Wala App 

अगर आप कोई trendy वीडियो बनाना चाहते हैं तो Vita आपके लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऍप साबित हो सकता है। इसका इंटरफ़ेस काफी आसान है जिसे नए डाउनलोड  लोग भी इस्तेमाल कर सकते है। 

ऐप Vita
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 10 करोड़ 
मुख्य फीचर्स Aspect Ratio, Video Effects, Filters, Stickers, Filter, 2D & 3D Animation
रेटिंग 4.3
प्लेटफॉर्म Android/ios

Vita Video Editor ऍप के 10 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 4.3 की है। इसमें आप YouTube, Facebook, Instagram के लिए आसानी से वीडियो बना सकते हैं। 

Vita Video Editor App में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • Glitter Effect का इस्तेमाल करें 
  • Transition इफ़ेक्ट अच्छा है 
  • Blend इफ़ेक्ट 
  • Slideshow बनाएँ 
  • Stickers का इस्तेमाल करें 
  • वीडियो स्पीड कम ज्यादा कर सकते हैं 
  • Aspect Ratio में वीडियो बनायें 
  • शानदार Templates 
  • वीडियो Trim कर सकते हैं
  • Merge कर सकते हैं
  • Voice चेंज करें
  • Audio स्पीड कम ज्यादा करें
  • Voiceover दे सकते हैं 
  • Music ऐड कर सकते हैं 

Vita Video Editor का इस्तेमाल करके वीडियो बनाने के लिए आपको इसके 114 MB फाइल को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा। इसके वीडियो इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करके आप आकर्षक वीडियो बना सकते हैं। 

Vita Video Editor App के कुछ नुकसान:

  • Android 8 वर्जन से कम वाले डिवाइस पर यह सपोर्ट नहीं करता है

23) GoCut Video Editing App 

अगर आप effect देने वाले video editing को सर्च कर रहे हैं तो GoCut Video Editing App आपके लिए सबसे बेहतरीन video banane wala app साबित हो सकता है। इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। 

इसके अंदर आपको कई सारे velocity templates और video effects जैसे – Glowing Line, velocity, Helix, VHS, Echo, Kira, Wave, Glitch, Rainbow, Dynamic इत्यादि मिलते हैं। 

ऐप GoCut
कीमत Free & Premium
डाउनलोड 1 करोड़ 
मुख्य फीचर्स Neon Brush, Video Effects, Filters, Stickers, Multilayer Editing 
रेटिंग 4.5
प्लेटफॉर्म Android/ios

GoCut के 1 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 की है। GoCut वीडियो एडिटिंग ऍप का इस्तेमाल करने के लिए इसके 85 MB फाइल को डाउनलोड करना होगा। 

GoCut App में मौजूद फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं:

  • Neon Brush का इस्तेमाल करें 
  • वीडियो इफ़ेक्ट 
  • Transition इफ़ेक्ट अच्छा है 
  • Blend इफ़ेक्ट 
  • Stickers का इस्तेमाल करें 
  • वीडियो स्पीड कम ज्यादा कर सकते हैं 
  • Aspect Ratio में वीडियो बनायें 
  • शानदार 1000+ Velocity Templates 
  • वीडियो Trim कर सकते हैं
  • Merge कर सकते हैं
  • Voice चेंज करें
  • Audio स्पीड कम ज्यादा करें
  • Voiceover दे सकते हैं 
  • Music ऐड कर सकते हैं 

GoCut में आपको Neon Effect मिलता है जिसका इस्तेमाल करके वीडियो में ट्रांजीशन दे सकते हैं और अपने वीडियो को काफी ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं। 

GoCut App के कुछ नुकसान:

  • Android 5 वर्जन से कम वाले डिवाइस पर यह सपोर्ट नहीं करता है

यह भी पढ़ें :

2023 के 53+ Best Paisa Kamane Wala App, रोज़ ₹1450

निष्कर्ष 

आज के समय में video banane wale app की डिमांड काफी ज्यादा है और video editing app की संख्या भी अधिक है लेकिन सबसे अच्छे वीडियो बनाने वाले ऍप को चुनना कठिन होता है इसलिए मैंने ऊपर आपके सुविधा के लिए best video making app का लिस्ट दिया है जिसे आप Google Playstore से Download कर सकते हैं। 

जितने भी वीडियो एडिटिंग ऍप का लिस्ट मैंने दिया है उसमे आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं जैसे : 

  • Video Effect का इस्तेमाल करें 
  • Transition इफ़ेक्ट अच्छा है 
  • वीडियो स्पेशल इफ़ेक्ट 
  • Slideshow बनाएँ 
  • Stickers का इस्तेमाल करें 
  • वीडियो स्पीड कम ज्यादा कर सकते हैं 
  • Aspect Ratio में वीडियो बनायें 
  • शानदार Templates 
  • वीडियो Trim कर सकते हैं
  • Merge कर सकते हैं
  • Voice चेंज करें
  • Audio स्पीड कम ज्यादा करें
  • Voiceover दे सकते हैं 
  • Music ऐड कर सकते हैं 

अगर आपके वीडियो बनाने वाले ऍप में ये सभी फीचर हैं तो आप आकर्षक वीडियो काफी आसानी से बना सकते हैं बस आपके पास Android का स्मार्टफोन होना चाहिए। 

मुझे आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल video banane wala app कौनसा है बताएँ? इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। 

अगर आपको यह ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा है तो इसे आप अन्य लोगों तक भी शेयर करके पहुंचा सकते हैं। 

FAQ 

Q: वीडियो एडिटिंग ऐप क्या है?

Ans: वीडियो एडिटिंग ऐप एक सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन है जो उपयोगकर्ताओं को वीडियो सामग्री बनाने, एडिट करने और एक्सपोर्ट करने की अनुमति देता है। ये ऐप्स आमतौर पर ट्रिमिंग, कटिंग, इफेक्ट्स और ट्रांज़िशन जोड़ने, और बहुत कुछ जैसी कई सुविधाएँ प्रदान करते हैं।

Q: लोकप्रिय वीडियो एडिटिंग ऐप्स कौन से हैं?

Ans: कुछ लोकप्रिय वीडियो एडिटिंग ऐप्स में Kinemaster, Filmora, Action Director, Powerdirector, InShot और YouCut फ्री वीडियो एडिटर शामिल हैं।

Q: क्या मैं अपने स्मार्टफोन पर वीडियो Editing कर सकता हूं?

Ans: हां, स्मार्टफोन के लिए कई वीडियो एडिटिंग ऐप उपलब्ध हैं जिसे मैंने ऊपर बताया है। 

Q: वीडियो एडिटिंग ऐप में मुझे किन विशेषताओं को देखना चाहिए?

Ans: वीडियो एडिटिंग ऐप में आपको जिन सुविधाओं की तलाश करनी चाहिए, वे आपकी आवश्यकताओं और अनुभव के स्तर पर निर्भर करती हैं। कुछ बुनियादी विशेषताओं में ट्रिमिंग और कटिंग, टेक्स्ट, Title, Music, Effect, Color, Transition और 3D एनिमेशन शामिल हो सकते हैं।

Q: क्या वीडियो एडिटिंग ऐप्स निःशुल्क हैं?

Ans: मुफ्त और सशुल्क दोनों तरह के वीडियो एडिटिंग ऐप उपलब्ध हैं। निःशुल्क ऐप्स में सीमित सुविधाएँ हो सकती हैं या उनमें विज्ञापन शामिल हो सकते हैं, जबकि सशुल्क ऐप्स आमतौर पर अधिक उन्नत सुविधाएँ प्रदान करते हैं और विज्ञापन-मुक्त होते हैं।

Q:  क्या मैं अपने Edited वीडियो को विभिन्न स्वरूपों में export कर सकता हूं?

Ans: हां, अधिकांश वीडियो editing ऐप्स वीडियो को MP4, MOV, AVI और अन्य सहित विभिन्न स्वरूपों में export करने की अनुमति देते हैं।

Leave a Comment