11+ Best Video Call Karne Wala App, Free में डाउनलोड करें (2023)

आज के समय में Video call karne wala app को लोग बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं। जिसके पीछे कई कारण हैं जैसे की जब कोरोना वायरस आया था उस वायरस के चपेट से बचने के लिए लोगो का घर से बहार निकल पाना ना के बराबर हो गया था। 

उसके बाद से लोग ऑफिस के मीटिंग और बच्चों के स्कूल की पढाई जैसे कामों के लिए ऑनलाइन वीडियो कॉल एप्स और फ्री वीडियो कॉल एप्स जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल होने लगा और वो सभी काम शुरू हो गए जो online video call karne wala apps के जरिये किया जा सकता था।

वैसे तो कोरोना वायरस का इलाज आ चूका हैं, लेकिन लाइव वीडियो कॉल वाले एप्स की जरूरत अभी भी लोगों को हैं। निचे आपको ऐसे Top 11 video call karne wala app के नाम और उनसे जुड़े सभी जानकारी बताया हूँ जो आपके समस्या का समाधान कर सकता है।

वीडियो कॉल करने वाला ऍप – Video call karne wala app 

निचे मैंने जितने भी वीडियो कॉल करने वाला एप्स के बारे में बताया है वो सभी एप्स फ्री होंगे और जो पेड एप्लीकेशन होंगे उनके बारे में आपको जानकारी मिल जाएगी। Whatsapp चलाने का अलग अनुभव पाएं, whatsapp mod से।

1) Zoom App 

video call karne wala apps

ये एक पॉपुलर वीडियो कालिंग एप्स में से एक हैं जिसे मीटिंग के साथ स्कूल और कॉलेज लेक्चर के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, ये एक फ्री वीडियो कॉल करने वाला ऐप है। इस एप में आपको हाई क्वालिटी वीडियो और ऑडियो कॉल का ऑप्शन मिल जाता है। 

इस एप में कई कमाल के फीचर्स है जैसे की इसमें आप वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा मीटिंग कर सकते हैं, साथ में स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन मिल जाता है, इसमें आप वर्चुअल बैकग्राउंड लगा सकते हैं वीडियो कॉल में साथ में चैटिंग का विकल्प भी है। 

इसके अलावा रिकॉर्डिंग, मीटिंग शेडूल, होस्ट मीटिंग, रियल टाइम सहयोग, डॉक्यूमेंट शेयरिंग जैसे कई लाभ दायक फीचर्स मिल जाते हैं, इसीलिए ये एक कमाल का और बेस्ट वीडियो कॉल करने वाला ऐप के लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर रखा गया हैं। 

कुल डाउनलोड1B+
रेटिंग4.2 star
रिव्यु3 Million
साइज  95.11 MB

2) Imo – International calls & chat

video call karne wala apps

Imo app एक मैसेजिंग ऐप हैं जिसे लोग वीडियो कॉल करने वाला ऐप की तरह इस्तेमाल करते हैं और इसके जरिये आप अपने दोस्तों, फैमली मेंबर और किसी से भी वीडियो कॉल करके बात कर सकते हैं। 

इस एप को आप वीडियो कालिंग के अलावा टेक्स्ट मैसेज, वॉइस कॉल, और फोटो शेयरिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं ये सभी फीचर्स इस एक ऐप में मिल जाता है। 

Imo एप्लीकेशन को Android और IOS स्मार्ट Phones के लिए बनाया गया हैं, आप चाहे तो इसे वेब ब्राउज़र पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एंड्राइड यूजर इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं और iOS (iPhone) यूजर इसे एप्पल के App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।  

कुल डाउनलोड1B+
रेटिंग4.1 star
रिव्यु7 Million
साइज  39 MB

3) Viber  

video call karne wala apps

Viber काफी मज़ेदार ऐप है जिसे लोग वीडियो कॉल करने के लिए काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। ये भी एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप हैं, इस ऐप में वीडियो और वॉइस कालिंग जैसे फीचर हैं साथ में आपको ग्रुप चैटिंग, वीडियो और फोटो शेयरिंग और टेक्स्ट मैसेजिंग फीचर्स भी मिल जाते हैं। 

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए एंड्राइड स्मार्ट फोन यूजर इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं और IOS (iPhone) यूजर वो Apple के App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। 

कुल डाउनलोड1अरब+
रेटिंग4.0 स्टार
रिव्यु7 Million
साइज  53 MB

4) Signal Private Messenger 

Signal Private Messenger

इस ऐप की तुलना WhatsApp से किया जाता है और ये एक पॉपुलर ऐप है जिसे ज्यादातर लोग व्हाट्सप्प की तरह इस्तेमाल करते हैं, प्राइवेसी के मामले में इस एप को काफी ज्यादा सिक्योर माना जाता है। 

ये ऐप आपको HD वीडियो कालिंग वाले सुविधा प्रदान करता है, इसके अलावा टेक्स्ट मैसेज सेंड और रिसीव, ग्रुप मैसेज, डॉक्यूमेंट और फाइल शेयरिंग वाले सभी फीचर्स प्रदान करता है।  

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसे डाउनलोड करले और इनस्टॉल करले उसके बाद इस ऐप में अपना अकाउंट बना के उसमे लॉगिन करले फिर आप इस ऐप की मदद से हाई क्वालिटी वीडियो कॉल कर सकते हैं।    

कुल डाउनलोड100 करोड़+
रेटिंग4.4  स्टार
रिव्यु7 Million
साइज  38 MB

      

5) Google Meet 

Google Meet 

ये एक फ्री वीडियो कॉलिंग एप हैं जिसे Google कंपनी द्वारा 2016 में लॉन्च किया गया था, इस एप के जरिए आप फ्री में हाई क्वालिटी वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।

इस एप को इस्तेमाल करने के लिए बस आपके पास एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। ये एप आपको कॉन्फ्रेंस मीटिंग करने की सुविधा प्रदान करती हैं जो एक कमाल का फीचर हैं।

सबसे पहले इसे Google Play Store से डाउनलोड करके उसे इंस्टॉल कर ले और फिर ओपन कर ले अब अपना अकाउंट बना ले और लॉगिन कर ले अब आप इस एप की सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कुल डाउनलोड5 अरब+
रेटिंग4.4  स्टार
रिव्यु7 Million
साइज  17 MB

6) Skype 

Skype

ये भी एक पॉपुलर एप है जिसे आप वीडियो कॉलिंग के साथ साथ कॉन्फ्रेन कॉलिंग, इमोजी और टेक्स्ट मैसेज सेंड या रिसीव करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ में इमेज या फाइल शेयरिंग भी कर सकते हैं। 

इस एप को Google Play Store से 1 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका हैं और इसे 4 अक्टूबर 2010 में लॉन्च किया गया था। Skype एप बहुत से प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं जिसमे Windows, MacOS, Linux, Android और IOS शामिल है।

कुल डाउनलोड1 अरब+
रेटिंग4.1 स्टार
रिव्यु7 Million
साइज  50 MB

 

7) WhatsApp 

WhatsApp

ये एक फ्री मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग वाला एप हैं जिसे 18 अक्टूबर 2010 में लॉन्च किया गया था। इस एप के मालिक Mark Zuckerberg हैं। जिसे फेसबुक ने फ़रवरी 2014 में WhataApp को $19 बिलियन में खरीद लिया था। 

ये एप आपको टेक्स्ट मैसेज, फोटो और वीडियो शेयरिंग, वीडियो कॉलिंग, वॉइस कॉलिंग, लाइव लोकेशन शेयरिंग और वॉइस मैसेजिंग जैसे कमाल के फीचर्स प्रदान करता है। 

WhatsApp ऐप Android, IOS, Windows और macOS जैसे अन्य कई प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध हैं। इस एप को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास बस इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। 

कुल डाउनलोड5 अरब+
रेटिंग4.1 स्टार
रिव्यु7 Million
साइज  39 MB

8) Microsoft Teams 

Microsoft Teams 

इस एप्लीकेशन को Microsoft कंपनी द्वारा बनाया गया था ये भी एक वीडियो कॉल करने वाला एप हैं, जिसे आप किसी के भी साथ वीडियो कॉल करके बात कर सकते हैं। 

वीडियो कॉल के साथ आप वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं और ज्यादातर लोग ऑफिस या बिज़नेस में होने वाले वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग के लिए इस एप का इस्तेमाल करते हैं। 

इस एप में और भी अन्य फीचर्स हैं जैसे की आप किसी के साथ भी वॉइस कॉल कर सकते हैं और किसी से भी वीडियो, फोटो जैसे फाइल और डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते हैं, साथ में इसके जरिये आप टेक्स्ट मैसेज सेंड और रिसीव कर सकते हैं।

कुल डाउनलोड10 करोड़ +
रेटिंग4. 6 स्टार
रिव्यु7 Million
साइज  63 MB

9) Facebook Messenger 

Facebook Messenger 

दुनिया भर में लगभग हर कोई फेसबुक मैसेंजर एप के बारे में जानता हैं और इसे लोग अपने दोस्तों से टेक्स्ट मैसेज में बात करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, इसमें आपको वीडियो कॉलिंग का फीचर भी मिल जाता हैं। 

आप इस एप को डाउनलोड करके फ्री वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप को Google Play Store से 5 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका हैं। 

इस एप के जरिये आप ऑनलाइन नए नए दोस्त बना सकते हैं और उनसे भी वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं साथ में वीडियो और फोटो शेयर कर सकते हैं। 

कुल डाउनलोड5 अरब +
रेटिंग4. 2 स्टार
रिव्यु7 Million
साइज  60 MB

10) Face Time 

Face Time 

इस एप्लीकेशन को Apple कंपनी द्वारा बनाया गया हैं और ये सिर्फ Apple के सभी स्मार्ट डिवाइस के लिए उपलब्ध हैं इसे एंड्राइड या कोई अन्य डिवाइस वाला यूजर इस्तेमाल नहीं कर सकता है। 

अगर आप iphone यूजर हैं और आपको फ्री iOS वीडियो कॉल करने वाला एप या Iphone के लिए वीडियो कालिंग एप की तलाश है तो आप Face Time को Apple के App Store से डाउनलोड कर के इसे वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

कुल डाउनलोड5 अरब +
रेटिंग3+स्टार
रिव्यु9 Million
साइज  60 MB

11) JioChat 

JioChat

JioChat एक फ्री वीडियो कालिंग और मैसेजिंग एप है इसे भारतीय लोगो के लिए Jio कंपनी द्वारा बनाया गया हैं ताकि भारत के सभी लोग इस एप की सहायता से फ्री में वीडियो कॉल कर सके और साथ में टेक्स्ट मैसेज का लाभ ले सकें। 

आप इस एप के जरिये चैटिंग के साथ कोई भी फोटो या वीडियो शेयरिंग कर सकते हों इतना ही नहीं इसमें आप ग्रुप बना के टेक्स्ट मैसेज के जरिये चैटिंग कर सकते हैं साथ में ग्रुप वीडियो कॉल या वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग भी कर सकते हैं।

कुल डाउनलोड5 करोड़ +
रेटिंग4. 1 स्टार
रिव्यु7 Million
साइज  13 MB

यह भी पढ़ें :

19+ Free MP3 और Video गाना डाउनलोड करने वाला ऍप

26+ Photo बनाने वाला App, Free 

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने Top 11 free video calling apps के बारे में जाना की कैसे इन वीडियो कॉल करने वाला एप्स को डाउनलोड करें और किसी से भी वीडियो कॉल पर बात कर सके वो भी बिलकुल फ्री में।

इसके अलावा हमने iphone और iOS के जितने भी यूजर हैं उनके लिए भी HD video call karne wala app के बारे में जाना की कहाँ से एप डाउनलोड करें और कैसे इस्तेमाल करें। 

और हमने ये भी जाना की कैसे इन एप्स को वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ में ग्रुप बना के उसमे टेक्स्ट मैसेज के जरिये बात कर सकते हैं। 

आशा करता हूँ की इस ब्लॉग को पूरा पढ़ने के बाद आपको अपना मन पसंद video call karne wala app मिल गया होगा जिसे आप वीडियो कॉल करने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हो। 

इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपके मन में कोई भी सवाल आता होगा तो निचे कमेंट करके अपने प्रॉब्लम के बारे में बात कर सकते हैं। उसे सॉल्व करने की मैं पूरा प्रयास करूँगा और आपको जरूर से रेस्पॉन्स करूँगा। 

FAQ’s 

Q: क्या इंटरनेट के बिना वीडियो कॉल संभव हैं?

Ans: बिना इंटरनेट कनेक्शन के वीडियो कॉल कर पाना संभव नहीं हैं। 

Q: क्या iphone से फ्री वीडियो कॉल किया जा सकता हैं ?

Ans: Face Time एप का इस्तेमाल कर के आप फ्री वीडियो कॉल कर सकते हैं। 

Q: क्या भारत से विदेश में वीडियो कॉल कर सकते हैं ?

ans:जी हा दोस्तों आप भारत से दुनिया में कही भी वीडियो कॉल कर सकते हैं बस आपके पास एक अच्छा स्मार्ट फोन और बेहतरीन इंटनेट कनेक्शन चाहिए फिर वीडियो कॉल करने वाला एप के इस्तेमाल से कही भी वीडियो कॉल कर सकते हैं। 

Q: वीडियो कॉल करने के लिए किन किन चीजों का होना जरुरी हैं ?

ans:अगर आपके पास ये 3 चीज नहीं है तो आप वीडियो कॉल नहीं कर सकते और वो ये हैं 1) एक स्मार्ट फोन, 2) इंटरनेट और 3)एक वीडियो कॉल करने वाला एप।    

Leave a Comment