आज के समय में लोग वीडियो कंटेंट को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं इसलिए डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए वीडियो का अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है, अगर आप जानना चाहते हैं की वीडियो मार्केटिंग क्या है? इसके कितने प्रकार हैं? और इसे कैसे किया जाता है? तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं – Video Marketing Kya Hai in Hindi
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कैसे समय के साथ लोग वीडियो कंटेंट को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं और कैसे आप अपने मार्केटिंग स्ट्रेटेजी में वीडियो मार्केटिंग का सफलतापूर्वक इस्तेमाल कर सकते हैं.
वीडियो मार्केटिंग क्या है? इसे कैसे करें? – Video Marketing Kya Hai in Hindi?
जब आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को लोगों तक प्रमोट करने के लिए और सोशल मीडिया तथा अन्य डिजिटल चैनल पर लोगों के साथ इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए आप वीडियो का उपयोग करते हैं तो इसे वीडियो मार्केटिंग कहा जाता है.
आपको वीडियो मार्केटिंग पर ध्यान क्यों देना चाहिए?
आज के समय में भारत में इंटरनेट चलाना बहुत सस्ता हो गया है इसलिए भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ रही है इसलिए सस्ते और फ़ास्ट इंटरनेट के कारण लोग वीडियो देखना पसंद कर रहे हैं.
HubSpot के सर्वे के अनुसार 50% कंस्यूमर ब्रांड द्वारा अन्य कंटेंट के मुकाबले वीडियो कंटेंट देखना पसंद करते हैं जिससे डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए वीडियो का इस्तेमाल बहुत जरुरी है.
वीडियो का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं किया जाता है बल्कि इससे सीखने और जानकारी लेने के लिए भी अधिक किया जाता है.
90% कंस्यूमर का कहना है की कोई भी प्रोडक्ट खरीदने के लिए वीडियो उनकी मदद करता है.
मार्केटिंग वीडियो के प्रकार? – Types of Video Marketing in Hindi?
अगर आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह समझना होगा की किस प्रकार का वीडियो आपको बनाना चाहिए, तो चलिए यह जानते हैं की मार्केटिंग के लिए कितने प्रकार के वीडियो होते हैं.
आप निचे 12 प्रकार के मार्केटिंग वीडियो के बारे में जान सकते हो:
1) डेमो वीडियो : इस प्रकार के वीडियो में आप यह बताते हैं की आपका प्रोडक्ट काम कैसे करता है.
2) ब्रांड वीडियो : ब्रांड की जागरूकता बढ़ाने तथा अपने प्रोडक्ट और सर्विस को लोगों तक दिखाने के लिए ब्रांड वीडियो प्रकार का इस्तेमाल किया जाता है.
3) इवेंट वीडियो : अगर आप कोई इवेंट के बारे में लोगों को बताना चाहते हैं तो इस प्रकार के वीडियो का इस्तेमाल किया जाता है.
4) शिक्षा सम्बन्धी : आप लोगों तक ज्ञान पहुँचाने के लिए शिक्षा सम्बन्धी वीडियो बना सकते हैं.
5) इंटरव्यू : आप अपने इंडस्ट्री के एक्सपर्ट से इंटरव्यू लेकर इस प्रकार का वीडियो कस्टमर के लिए बना सकते हाँ.
6) एनिमेटेड वीडियो : आप किसी कठिन कांसेप्ट को समझाने के लिए एनिमेटेड (कार्टून) वीडियो का बना सकते हैं.
7) एक्सप्लेनेर वीडियो : अगर आप अपने कस्टमर को अपने प्रोडक्ट को खरीदने के लिए चीज़ों को समझाना चाहते हो तो एक्सप्लेन करने वाला वीडियो बना सकते हो.
8) केस स्टडी : अगर आपके कस्टमर यह जानते हैं की आप उनके प्रॉब्लम का सलूशन दे सकते हैं तो आपको केस स्टडी वीडियो बनाना चाहिए.
9) AR वीडियो (Augmented Reality): मान लो आप अपने एक कुर्सी खरीद रहे हो और यह जानना चाहते हो की वह आपके घर में कैसा दिखेगा तो आप AR वीडियो का इस्तेमाल अपने घर में उस कुर्सी को खरीदने से पहले रखकर देख सकते हो की वह कैसा दीखता है.
10) लाइव वीडियो : आप अपने कस्टमर के साथ QnA करने के लिए लाइव वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हो.
11) 360 डिग्री & वर्चुअल रियलिटी (VR) वीडियो : आप 360 वीडियो का उस्तेमाल करके एक ही समय में अपने चारो और देख सकते हैं और VR वीडियो का इस्तेमाल करके आप किसी भी चीज़ का एक रियल अहसास ले सकते हैं.
अब तो आप समझ गए होंगे की मार्केटिंग करने के लिए वीडियो कितने प्रकार के होते हैं तो चलिए अब जानते हैं की मार्केटिंग करने के लिए आप वीडियो कैसे बना सकते हैं?
वीडियो कैसे बनाये? – Marketing Ke Video Kaise Banaye?
वीडियो बनाने के लिए हमने निचे सभी स्टेप को बताया है जिससे आपको अपने वीडियो बनाने के लिए मदद मिलेगी.
अपने वीडियो का प्लान तैयार करें
अगर आप कोई वीडियो बना रहे हैं तो क्यों और किसके लिए बना रहे हैं इस सवाल के जवाब को जानना काफी जरुरी है.
वीडियो बनाने से पहले इन सवालों का जवाब जरूर ढूंढे:
- आपका टारगेट ऑडियंस कौन है?
- वीडियो का लक्ष्य क्या है?
- वीडियो लाइव कहाँ होगा?
- बजट कितना है?
- वीडियो पब्लिश करने का अंतिम दिन?
- आपको किन क्रिएटिव की जरुरत पड़ेगी?
वीडियो का स्क्रिप्ट तैयार करें
अगर आप कम समय में सही इनफार्मेशन देना चाहते हैं तो आपको अपने वीडियो का एक स्क्रिप्ट तैयार करना होगा जिससे आप उपलब्ध समय में वैल्युएबल वीडियो कंटेंट बना सकते हैं.
अपने कैमरा को अच्छी तरह समझें
अगर आपके पास अच्छा कैमरा वाला स्मार्टफोन है तो आप अपने मोबाइल से ही वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास बजट है मैं आपको DSLR लेने की सलाह इससे आप 4k वीडियोस भी बना सकते हैं जो की आपके कस्टमर को काफी engage रखता है.
अपना स्टूडियो सेटअप करें
मैं बड़े स्टूडियो की बात नहीं कर रहा हूँ आपको अपना वीडियो बनाने के लिए कुछ बेसिक स्टूडियो सेटअप की आवश्यकता होगी जैसे की:
- कैमरा
- tripod
- रौशनी
- माइक्रोफोन
- ग्रीन स्क्रीन
- एक छोटा और शांत कमरा
एक बार जब आपके पास ऊपर बताये गए सभी चीज़ें होंगी तो आपका एक छोटा स्टूडियो तैयार हो जाएगा जहां आप अपने वीडियो को अच्छे से बना सकते हैं.
वीडियो कंटेंट बनाये
अब जब आपके पास वीडियो की प्लानिंग, स्क्रिप्ट, कैमरा, और स्टूडियो मौजूद हो गया है तो वीडियो बनाना शुरू करें.
वीडियो बनाते समय ध्यान रखें की क्या आप जिसके लिए वीडियो बनाना चाहते हैं उस हिसाब से बन रहा है की नहीं क्यूंकि एक वीडियो बनाने में काफी समय और पैसा लगता है इसलिए वीडियो बनाते समय क्वालिटी कंटेंट का ध्यान रखें.
अब जब आपका वीडियो बन कर तैयार हो गया है तो उसे Adobe Premier Pro जैसे अच्छे वीडियो एडिटर से एडिट और voice ओवर करके वीडियो कम्पलीट करें उसके बाद आपको मार्केटिंग वीडियो कंटेंट लोगों तक पहुंचने के लिए तैयार है.
अपने वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करें
अब जब आपका वीडियो पूरी तरह से तैयार है अपने ऑडियंस तक पहुँचाने के लिए आपको यूट्यूब प्लेटफॉर्म का सहारा लेना पड़ेगा क्यूंकि वीडियो देखने के लिए 80% से भी अधिक लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं.
आपको यूट्यूब पर सफल होने के लिए:
- अपना अकाउंट बनाना होगा और फिर चैनल
- उसके बाद आपको वीडियो अपलोड करना होगा
- अब जैसे जैसे आप वीडियो अपलोड करोगे आपके Subscriber बढ़ेंगे
वैसे तो आप यूट्यूब के आलावा भी vimeo, फैसबुक, और इंस्टाग्रां जैसे वीडियो प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन सबसे अधिक वीडियो ऑडियंस आपको यूट्यूब पर ही मिलेंगे.
यूट्यूब पर हर दिन 5 करोड़ से भी अधिक वीडियो देखे जाते हैं जिससे आप इसके यूजर बेस का अंदाजा लगा सकते हैं.
यूट्यूब आपके वीडियो को फ्री में लोगों तक पहुंचाता है और अगर आपके वीडियो में क्वालिटी और वैल्यू होता है तो लोग आपके वीडियो से engage करते हैं और शेयर भी करते हैं.
इनबाउंड मार्केटिंग से अपने कस्टमर को अट्रैक्ट करें
अब आपके पास वीडियो कंटेंट भी है और आपने उसे अलग अलग वीडियो प्लेटफार्म पर पब्लिश भी कर दिया है लेकिन सिर्फ इतना करने से आपके टारगेट कस्टमर आपके प्रोडक्ट को नहीं खरीदेंगे इसके लिए आपको इनबाउंड मार्केटिंग के 4 स्टेप को फॉलो करना होगा.
1) आकर्षित करो : जब किसी कस्टमर को किसी समस्या का हल ढूँढना होगा तो वो आपके वीडियो तक पहुँच सकते हैं. आपके वीडियो में समस्या का हल होने से लोग आप पर विश्वास करेंगे.
2) कन्वर्ट करो: अब जो भी कस्टमर आपके वीडियो देख रहे हैं उन्हें आपको लीड में परिवर्तित करना होगा अर्थात आपको फॉर्म का इस्तेमाल उनका फ़ोन नंबर या ईमेल लेना होगा ताकि आप उनसे कांटेक्ट कर सके.
3) क्लोज : क्लोज का मतलब है जो कस्टमर आपके लीड हैं उनको अपने प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कहना होगा क्यूंकि वह प्रोडक्ट आपके कस्टमर के समस्या का हल है.
4) डिलाइट: डिलाइट मतलब जब कोई कस्टमर आपका कोई एक वीडियो देखकर एक प्रोडक्ट खरीदता है तो आप अपने अन्य प्रोडक्ट भी उनको बेच सकता हैं.
जब आप ऊपर बताये गए सभी 4 स्टेप को अच्छी तरह से पूरा करेंगे तो आपका वीडियो मार्केटिंग सफल हो जायेगा.
हमें आशा है की यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको समझ में आया होगा की वीडियो मार्केटिंग क्या है? (Video Marketing Kya Hai), इसके कितने प्रकार हैं और इसे कैसे कर सकते हैं.
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।